अमन अरोड़ा द्वारा डिप्टी कमिश्नरों को सेवा केन्द्रों के ज़रिये समयबद्ध तरीके से सेवाएं यकीनी बनाने के आदेश

सेवाओं में देरी, अनावश्यक दस्तावेज़ मांगने और अनुचित ऐतराज़ लगाने पर होगी सख़्त कार्यवाही: प्रशासनिक सुधार मंत्री की चेतावनी

प्रशासकीय सुधार विभाग के अधिकारियों को समूह आफ़लाईन सेवाएं ऑनलाइन मुहैया करवाने के निर्देश

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : राज्य के सेवा केन्द्रों में लोगों को निर्धारित समय-सीमा में निर्विघ्न सेवाएं यकीनी बनाने के मकसद के साथ पंजाब के प्रशासनिक सुधार और जन शिकायत निवारण मंत्री अमन अरोड़ा ने समूह डिप्टी कमिश्नरों को हिदायत की कि वे सेवा केन्द्रों के द्वारा मुहैया करवाई जा रहीं सेवाएं में हो रही देरी की निरंतर निगरानी करें और लोगों को निश्चित समय के अंदर सेवाएं प्रदान करवाना यकीनी बनाएं।

यहाँ मैगसीपा में वीडीयो कान्फ़्रेंस के द्वारा मीटिंग की अध्यक्षता करते हुये  अमन अरोड़ा ने डिप्टी कमिश्नरों को सेवाएं मुहैया करवाने में देरी करने के आदी, अनावश्यक दस्तावेज़ों की माँग करने और फाइलों पर अनुचित ऐतराज़ लगाने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों की शिनाख़्त करने के लिए भी कहा। उन्होंने आम लोगों के लिए सेवाओं में विघ्न डालने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ सख़्त कार्यवाही करने की चेतावनी भी दी।

प्रशासकीय सुधार विभाग के अधिकारियों को सभी ऑफ़लाईन सेवाओं को कम से कम समय में ऑनलाइन करने के लिए कहते हुये कैबिनेट मंत्री ने कहा कि ऑनलाइन सेवाएं व्यवस्था में पारदर्शिता लाकर आम आदमी को सशक्त बना रही हैं और इससे समाज के कमज़ोर वर्ग सरकार की विभिन्न जन कल्याण नीतियों और स्कीमों का समयबद्ध तरीके से लाभ लेते हैं।

 अमन अरोड़ा ने समूह डिप्टी कमिश्नरों को कहा कि वे सेवा केन्द्रों में लोगों के लिए पीने वाले साफ़ पानी, एयर कंडीशनर, पंखे, कुर्सियों आदि समेत अन्य ज़रूरी सहूलतों की माँग भेजें जिससे उनको बनते फंड मुहैया करवाए जा सकें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार लोगों को उनके घर के नज़दीक निर्विघ्न सेवाएं यकीनी बनाने के लिए वचनबद्ध है जिससे लोगों को सरकारी स्कीमों और सेवाओं का लाभ लेने में किसी भी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े।

अच्छी कारगुज़ारी वाले जिलों गुरदासपुर, जालंधर और मानसा के डिप्टी कमिश्नरों की सराहना करते हुये अमन अरोड़ा ने कहा कि बाकी ज़िलों को भी इनकी तरह जन सेवाओं सम्बन्धी लम्बित पड़े मामलों को घटाने और कंट्रोल करने के लिए उचित प्रयास करने चाहिएं। उन्होंने सेवा केन्द्रों में सेवाओं में देरी को बिल्कुल ख़त्म करने के लिए ज़रुरी यत्न करने के सुझाव भी दिए।

सेवा केन्द्रों के बारे पेशकारी देते हुये प्रशासकीय सुधार विभाग के प्रमुख सचिव तेजवीर सिंह और डायरैक्टर गिरिश दियालन ने सेवा केन्द्रों के स्टाफ को हिदायत की कि सभी ज़रुरी दस्तावेज़ मुकम्मल होने और चैकलिस्ट सही ढंग के साथ भरने के उपरांत ही फाइल मंज़ूर की जाये।  तेजवीर सिंह ने स्पष्ट किया कि जानबुझ कर काम को लटकाने और कोताही करने वाले अमले के साथ सख़्ती से निपटा जायेगा क्योंकि ऐसे व्यवहार के कारण लोगों की होने वाली अनावश्यक परेशानी को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।

6 अप्रैल से शुरु होगा ‘एलेंजर्स गली क्रिकेट टूर्नामेंट 2023

शहर में नशा मुक्ति अभियान को मजबूती देगा टूर्नामेंट: संजय टंडन 

आयोजन के माध्यम से युवाओं को मिलेगी नई राह, अपराधिक गतिविधियों पर लगेगा अंकुश: एसएसपी कंवरदीप कौर 

चंडीगढ़, युवाओं में क्रिकेट के प्रति लगाव बढ़ाने और उन्हें नशे तथा अपराधिक गतिविधियों से दूरी बनाये रखने की दिशा में यूटी क्रिकेट ऐसोसियेशन (यूटीसीए) और चंडीगढ़ पुलिस ‘एलेंजर्स गली क्रिकेट टूर्नामेंट 2023’ का आयोजन करने जा रहा है। हनुमान जयंती की पावन बेला 6 अप्रैल से शुरु होने जा रहे इस टूर्नामेंट में कुल 238 टीमें भाग ले रही है। पंजाब के राज्यपाल और यूटी प्रशासक महामहिम बनवारी लाल पुरोहित भाग ले रहे टीमों की उपस्थिति में क्रिकेट स्टेडियम, सेक्टर 16 में टूर्नामेंट का उद्घाटन करेंगें। इन टीमों का रजिस्ट्रेशन चंडीगढ़ पुलिस की शहर भर की समस्त 110 पुलिस बीट बाॅक्स के माध्यम से हुआ है। इस टूर्नामेंट में शहर के 14 से 18 आयु वर्ष के लगभग 2800 युवा प्लेयर्स भाग ले रहें हैं। टूर्नामेंट को चंडीगढ़ प्रशासन के खेल विभाग, शिक्षा विभाग और समाजिक कल्याण विभाग तथा चंडीगढ़ नगर निगम का समर्थन प्राप्त है। आयोजकों इस टूर्नामेंट को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड और लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज करवायेंगें। इस टूर्नामेंट के प्रयोजन एलेंजर्स, टायनोर,आईसीआईसीआई बैंक और मनोहर इंफ्रास्ट्रक्चर हैं।
चंडीगढ़ प्रेस कल्ब में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुये यूटीसीए अध्यक्ष संजय टंडन ने टूर्नामेंट के आयोजन पर विस्तृत प्रकाश डालते हुये बताया कि यह अनूठी पहल सभी के हित में है। सबसे पहले उन गली, कालोनियों और सेक्टरों के बच्चों के लिये जिन्हें अपनी क्रिकेटिंग प्रतिभा दिखाने को बेहतरीन मौका मिल रहा है। यूटीसीए की भी नजर ऐसी प्रतिभाओं को तराशने में रहेगी जिससे की वे बीसीसीआई के राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट में चंडीगढ़ का प्रतिनिधित्व कर सकेंगें। संजय टंडन ने बताया कि यूटीसीए के चयनकर्ताओं का समूचा पैनल हर मैच को देखेगा और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को टूर्नामेंट के बाद मेंटोर करेगा। उन्होंनें बताया कि यह पहल शहर को नशा मुक्त अभियान के अंतर्गत की गई है जिसमें यूटीसीए और चंडीगढ़ पुलिस व प्रशासन का प्रयास रहेगा कि नशे के चंगुल में आ रहे युवाओं को खेल के माध्यम से एक नई दिशा प्रदान की जाये।  उन्होंनें बताया कि इस टूर्नामेंट को वार्षिक आयोजन बनाया जायेगा और इन उभरते हुये खिलाड़ियों को क्रिकेट से जुड़े रहने के लिये क्रिकेट किट भेंट स्वरुप दे जा रही है। टूर्नामेंट में भाग ले रहे प्रत्येक खिलाड़ी को टी शर्ट, कैप, लोअर के साथ साथ क्रिकेट बेट, जूते, गिल्लियां और गेंदें निशुल्क दी जा रही है जिससे की वे टूर्नामेंट के बाद भी अपनी प्रेक्टिस जारी रखें। 
इस अवसर चंडीगढ़ पुलिस के डीजीपी प्रवीर रंजन का प्रतिनिधित्व कर रही एसएसपी कंवरदीप कौर ने कहा कि युवा समाज में बदलाव लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहे हैं इसलिये चंडीगढ़ पुलिस ने भी 14 से 18 वर्ष के युवाओं को लक्षित कर उनको खेल के प्रति सजग करने का प्रयास किया है। उन्होनें बताया कि यकिनन ही यह प्रयास शहर की छोटी छोटी अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने में सार्थक सिद्ध होगा।  
टूर्नामेंट नाॅक आउट आधार पर खेला जायेगा जिसमें प्रत्येक पारी में दस-दस ओवर्स होंगे ।  फाइनल 23 अप्रैल को सेक्टर 16 स्थित क्रिकेट स्टेडियम में होगा। शहर के दस विभिन्न प्लेग्राउंड – पंजाब यूनिवर्सिटी, पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज (पेक), डीएवी स्कूल, सेक्टर 8, आर्किटेक्ट कॉलेज, जीएमएसएसएस सेक्टर 32, 40, 19,  35, 26, पुलिस लाइन, सेक्टर 26, में खेले जायेंगें। प्रत्येक दिन चार मैच आयोजित होगें जिसमें दो मैच सुबह छह बजे से और दो शाम को तीन बजे से शुरु होंगें। चंडीगढ़ पुलिस के सब डिविजन सेंट्रल के अंतर्गत 40, सब डिविजन ईस्ट से 44, सब डिविजन नार्थ ईस्ट से 31, सब डिविजन साउथ से 50 और सब डिविजन साउथ वेस्ट के अधीन 73 टीमें भाग ले रही हैं जिनका कुल योग 238 टीमों का है।
कोई चोटिल न हो इसके लिये मैच टेनिस गेंद से खेला जायेगा। हर मैच में मैन ऑफ दी मैच घोषित किया जायेगा। टूर्नामेंट चैम्पियंस को 51 हजार रुपये जबकि उपविजेता टीम को 31 हजार रुपये की नगद राशि से नवाजा जायेगा। दोनो सेमीफाईनलिस्ट टीमों को 11-11 हजार रुपये से सम्मानित किया जायेगा।  टूर्नामेंट में खेल भावना को बढ़ावा देने के लिये शहर के तमाम बुद्धिजीवी वर्ग भी एग्जीबिशन मैचों के द्वारा गली क्रिकेट टूर्नामेंट को मजबूती प्रदान करेंगें। टूर्नामेंट की अवधि के दौरान वीकएंड्स पर पंजाब विधान सभा स्पीकर्स, हरियाणा विधान सभा स्पीकर्स, पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट न्यायधीश, बार कौंसिल, चंडीगढ़ प्रशासन, नगर निगम, पीजीआई, प्रेस कल्ब, आईएमए, चंडीगढ़ पुलिस और यूटीसीए की टीमें फ्रेंडली मैच खेलेंगें।  
प्रेस कांफ्रेंस में चंडीगढ़ पुलिस के उच्चाधिकारियों डी.एस.पी. राम गोपाल सहित यूटीसीए की कोर कमेटी के सदस्य देवेन्द्र शर्मा, आलोक कृष्ण, युवराज महाजन, रविन्द्र सिंह बिल्ला, डेनियल बैनर्जी, रुपेश के सिंह, शरणजीत सिंह, मंजीत सिंह और सुदीप रावत भी शामिल हुये।  

अखिल भारतीय सेवा संघ के सेवा कार्य सराहनीय : अशोक गोयल

  • इस वर्ष को भीख उन्मूलन वर्ष के रूप में कार्य चलाएगा सेवा संघ : इन्द्र गोयल
  • प्रांतीय अधिवेशन में पहुंची प्रदेशभर की शाखाएं, दिया सेवा कार्यों का ब्यौरा

मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, हिसार  –  03 अप्रैल :

समाजसेवी अशोक गोयल मंगाली वाला ने अखिल भारतीय सेवा संघ की ओर से किए जा रहे सेवा कार्यों की प्रशंसा की है। उन्होंने कहा कि व्यस्तता के बावजूद सेवा संघ के पदाधिकारी सेवा कार्यों के लिए जो समय निकाल रहे हैं, वह प्रशंसनीय है और इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए।

अशोक गोयल मंगालीवाला आज सेक्टर 14 स्थित पंजाबी भवन में अखिल भारतीय सेवा संघ के प्रांतीय अधिवेशन को मुख्य अतिथि के तौर पर संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि संरक्षक डा.योगेश बिदानी के मार्गदर्शन में जिन उद्देश्यों को लेकर सेवा संघ का गठन किया गया था, उन उद्देश्यों पर संगठन खरा उतर रहा है। उन्हें खुशी है कि हिसार सहित देशभर में अखिल भारतीय सेवा संघ सेवा कार्यों के माध्यम से जरूरतमंदों व गरीबों के लिए लाभदायक साबित हो रहा है। उन्होंने आश्वासन दिया कि वे सेवा संघ के सेवा कार्यों को आगे बढ़ाने में अपना पूर्ण सहयोग देंगे।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अखिल भारतीय सेवा संघ के प्रांतीय अध्यक्ष इन्द्र गोयल ने मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों को सेवा कार्यों का ब्यौरा दिया।

उन्होंने कहा कि सेवा संघ समय के साथ-साथ अपने सेवा कार्यों का दायरा लगातार बढ़ा रहा है और हमारे लिए खुशी की बात है कि हमारे सदस्यों की संख्या लगातार बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष हमने तय किया है कि 10 वर्ष या इससे कम उम्र के बच्चे, जो विभिन्न स्थानों पर भीख मांगते हैं, उनको ऐसा करने से रोककर उनकी शिक्षा का बीड़ा उठाएं। हमारा प्रयास रहेगा कि इस वर्ष कम से कम ऐसे 100 बच्चों को गोद लेकर उनको शिक्षा की ओर अग्रसर किया जाए। इसके अलावा अन्य सेवा कार्य भी पूर्व की भांति चलते रहेंगे।

प्रांतीय महासचिव विनोद धवन ने सम्मेलन में वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की और सेवा कार्यों का ब्यौरा रखा। उन्होंने संघ पदाधिकारियों व सदस्यों के समक्ष आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा भी रखी ताकि इन पर विचार करके इन्हें अमलीजामा पहनाया जा सके।

प्रांतीय मीडिया सलाहकार राजेन्द्र सपड़ा ने बताया कि प्रांतीय अधिवेशन में पूरे हरियाणा की शाखाओं के पदाधिकारी शामिल हुए और अपने-अपने शहरों में किये गए सेवा कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत की।  श्रेष्ठ सेवा कार्य करने वालों को वार्षिक अधिवेशन में सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में भाजपा नेता पीयूष महता व तरूण जैन अति विशिष्ट अतिथि, प्रवीण सिंघल, नरेंद्र मदान व पुनीत मानी विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम के संयोजक शाखा अध्यक्ष विनोद गोयल व मीडिया सलाहकारकार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अखिल भारतीय सेवा संघ के प्रांतीय अध्यक्ष इन्द्र गोयल ने मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों को सेवा कार्यों का ब्यौरा दिया। उन्होंने कहा कि सेवा संघ समय के साथ-साथ अपने सेवा कार्यों का दायरा लगातार बढ़ा रहा है और हमारे लिए खुशी की बात है कि हमारे सदस्यों की संख्या लगातार बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष हमने तय किया है कि 10 वर्ष या इससे कम उम्र के बच्चे, जो विभिन्न स्थानों पर भीख मांगते हैं, उनको ऐसा करने से रोककर उनकी शिक्षा का बीड़ा उठाएं। हमारा प्रयास रहेगा कि इस वर्ष कम से कम ऐसे 100 बच्चों को गोद लेकर उनको शिक्षा की ओर अग्रसर किया जाए। इसके अलावा अन्य सेवा कार्य भी पूर्व की भांति चलते रहेंगे।

प्रांतीय महासचिव विनोद धवन ने सम्मेलन में वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की और सेवा कार्यों का ब्यौरा रखा। उन्होंने संघ पदाधिकारियों व सदस्यों के समक्ष आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा भी रखी ताकि इन पर विचार करके इन्हें अमलीजामा पहनाया जा सके।

प्रांतीय मीडिया सलाहकार राजेन्द्र सपड़ा ने बताया कि प्रांतीय अधिवेशन में पूरे हरियाणा की शाखाओं के पदाधिकारी शामिल हुए और अपने-अपने शहरों में किये गए सेवा कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत की। 

श्रेष्ठ सेवा कार्य करने वालों को वार्षिक अधिवेशन में सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में भाजपा नेता पीयूष महता व तरूण जैन अति विशिष्ट अतिथि, प्रवीण सिंघल, नरेंद्र मदान व पुनीत मानी विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के संयोजक शाखा अध्यक्ष विनोद गोयल व मीडिया सलाहकारराजेन्द्र सपड़ा रहे जबकि सहयोगी के रूप में सचिव संजीव राजपाल व कोषाध्यक्ष सुमित मित्तल उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में पहुंची भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री गायत्री यादव ने भी सेवा संघ के कार्यों की प्रशंसा की।

पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय को मिला नया जज

विनोद कुमार तुषावर, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 03 अप्रैल :

एडवोकेट हरप्रीत सिंह बराङ को पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में जज नियुक्त किया गया है, 47 वर्षीय हरप्रीत सिंह बराङ पंजाब के मुक्तसर शहर के गाँव फूलेवाला से सम्बन्धित है,उनके पिता मरहूम गुरबचन सिंह बराङ एडिशनल एडवोकेट जरनल आफ पंजाब की सेवाएं निभा चुके है ।

पार्षद प्रेम लता ने भाजपा मेयर पर साधा निशाना

विनोद कुमार तुषावर, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,  चंडीगढ़  03 अप्रैल :

 जैसे जैसे लोकसभा चुनावों का समय नजदीक आ रहा है, वैसे वैसे शहर की राजनीति गर्माने लगीं हैं, एक दूसरें के ऊपर छींटा कशी का दौर शुरू हो चुका हैं, वहीं भाजपा भी उद्घाटन करनें पर आमदा है।

आप के पार्षद प्रेम लता ने भाजपा मेयर अनूप गुप्ता को आङे हाथ लेते हुए कहा कि  भाजपा मेयर को उदघाटन करनें की कितनी भूख है कि उन्होंने चंडीगढ़ में किसी भी वार्ड में होने वाले कार्यक्रम के शिलान्यास के लिए मेयर कार्यालय को सूचित किए जाने का फरमान जारी कर दिया गया है।   यानि कि अब कोई भी पार्षद अपने वार्ड में किसी भी कार्यक्रम का कोई उद्घाटन के लिए पहले मेयर कार्यालय में सूचना भेजेगा

आम आदमी पार्टी ( आपा) पार्षद ने कङी निंदा करतें हुए कहा कि भाजपा के मेयर आ रहें लोकसभा चुनावों को देखतें हुए उद्घाटनों को प्राथमिकता दे रहें हैं, शहर के लोग किन किन समस्याओं से जूझ रहे हैं,इससे इनका कोई लेना देना नहीं । साथ ही उन्होंने भाजपा मेयर को पूछा हैं कि जब भी उद्घाटन करना हो तो वह उन्हे बता दे कि उन्हे कितने नारियल चाहिए हैं।

सेक्टर-17 बी चंडीगढ़ में किया 30 युवायों ने रक्तदान

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़   03 अप्रैल :

विश्वास फाउंडेशन ने गुरुदेव श्री स्वामी विश्वास जी के आशीर्वाद से व इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी यूटी चंडीगढ़ के सहयोग से एमओएच के सामने सेक्टर 17बी चंडीगढ़ में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर सुबह 10 बजे शुरू हुआ और दोपहर 3 बजे तक चला।

विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि ब्लड बैंक रोटरी एण्ड ब्लड बैंक सोसाइटी रिसोर्स सेंटर सेक्टर-37 चंडीगढ़ की टीम ने डॉक्टर मनीष राय की देखरेख में 30 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया। शिविर में रेडक्रॉस यूटी चंडीगढ़ से सुशील कुमार टाँक द्वारा रक्तदाताओं को बैज लगाकर उनका हौंसला भी बढ़ाया गया। 

डॉक्टर डॉक्टर मनीष राय ने बताया कि लोगों में यह भ्रम है कि रक्तदान करने से शरीर में कमजोरी आती है। रक्तदान के कारण कोई कमजोरी नहीं आती, बल्कि सभी को 90 दिन में एक बार अवश्य ही रक्तदान करना चाहिए। इससे जरूरतमंदों को मदद मिलती है साथ ही शरीर स्वस्थ रहता है।

सुशील कुमार टाँक ने बताया कि रक्तदान जैसा पुनीत काम सबसे बड़ी सेवा में आता है। रक्त ही एकमात्र ऐसा पदार्थ है जिसका निर्माण किसी फैक्ट्री में नहीं किया जा सकता। केवल स्वयं अपनी मर्जी से रक्तदाताओं द्वारा रक्तदान करने से ही रक्त की कमी पूरी की जा सकती है।

शिविर में रक्तदान करने आए सभी रक्तदाताओं को प्रशंसा पत्र व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर विश्वास फाउंडेशन से ऋषि मोहित विश्वास, रमेश सुमन, वरीन्द्र कुमार गांधी, विकास कुँवर,   कमलेश देवी रेडक्रॉस का स्टाफ व अन्य गणमान्य अतिथि भी मौजूद रहे। 

जनता से वास्तविक स्थिति छिपाने के लिए लोन और बजट के भ्रामक आंकड़े पेश करती है सरकार- हुड्डा

  •         प्रदेश पर कुल लोन और देनादारियां मिलाकर 4 लाख करोड़ से ज्यादा का कर्ज, श्वेत पत्र जारी करे सरकार- हुड्डा
  •         लोन की विकास दर प्रदेश की आर्थिक विकास दर से कहीं ज्यादा- हुड्डा
  •         सरकार द्वारा पेश किया गया प्रति व्यक्ति आय का आंकड़ा भ्रामक, जिलावार ब्यौरा जुटाए सरकार- हुड्डा

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 03 अप्रैल :

बजट और कर्ज को लेकर सरकार जानबूझकर गोलमोल और भ्रामक आंकड़े पेश कर रही है ताकि जनता को असली स्थिति का पता ना चल पाए। यह कहना है पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का। हुड्डा ने आज पत्रकार वार्ता में आंकड़ों के जरिए सरकार के दावों को चुनौती दी। उन्होंने कहा कि खुद सरकार द्वारा पेश किए गए आंकड़ों में बड़ा विरोधाभास देखने को मिलता है। 

उदाहरण के तौर पर 2020-21 में सरकार ने 1,55,645 करोड़ रुपये का अनुमानित बजट पेश किया। बाद में इसे संशोधित करके 1,53,384 करोड़ कर दिया गया। वास्तविक बजट को और घटकर 1,35,909 करोड़ कर दिया गया। इसी तरह 2022-23 में अनुमानित बजट 1,77,235 करोड़ था, जो संशोधित होकर 1,64,807 करोड़ रह गया। 

लोन की बात की जाए तो 2020-21 में सरकार ने बताया कि प्रदेश पर 2,27,697 करोड़ रुपये का कर्ज है। जबकि सीएजी रिपोर्ट में 2,79,967 करोड़ कर्ज बताया गया और आरबीआई के मुताबिक यह कर्ज 2,62,331 करोड़ था। इसी तरह 2022-23 में सरकार ने प्रदेशभर 2,43,701 करोड़ रुपए का कर्ज दिखाया जबकि आरबीआई के मुताबिक यह कर्ज 2,87,266 करोड़ था। यानी कि सरकारी आंकड़ों में ही 44,513 करोड़ का अंतर देखने को मिला। इसी तरह जब सीएजी की रिपोर्ट आएगी तो उसमें और अंतर देखने को मिल सकता है। ऐसे में यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि मुख्यमंत्री विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष पर लोन के भिन्न-भिन्न आंकड़े पेश करने का आरोप लगाते हैं। जबकि सरकार जानबूझकर खुद भिन्न-भिन्न आंकड़ों के फेर में उलझी हुई नजर आती है।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि आज भी अपनी बात पर कायम हैं। प्रदेश पर आंतरिक कर्ज और तमाम दिनदारियां मिलाकर 4 लाख करोड़ से ज्यादा का कर्जा है। क्योंकि सरकार ने खुद 2023-24 के बजट में बताया कि प्रदेश पर 2,85,885 करोड़ का कर्ज है। सीएजी की रिपोर्ट में 36,809 करोड़ रुपए (पब्लिक अकाउंड डिपोजिट, स्माल सेविंग्स, मार्च 2022 तक) बताई गई जोकि हर साल 3000 से 4000 करोड बढ़ जाती है। इसलिए जो बढ़कर 31 मार्च 2024 तक करीब 44,000 करोड़ हो जाएगी।

इसी तरह हरियाणा सरकार के विभिन्न विभागों को 40,193 करोड़ रुपए डिस्कॉम्स को बिजली बिल और अनपेड सब्सिडी का देना है। यह देश में तमाम राज्यों से ज्यादा देनदारी है। स्टेट पब्लिक एंटरप्राइजेज पर 47,211 करोड़ रुपए का कर्ज है। यानी हरियाणा पर तमाम तरह की देनदारियों को मिलाकर कुल 4,23,229 करोड़ रुपए लोन बनता है।

इसलिए कांग्रेस बार-बार सरकार से श्वेत पत्र की मांग कर रही है। इसमें 31 मार्च 2023 तक प्रदेश पर कुल आंतरिक कर्ज, पब्लिक अकाउंट डिपॉजिट (स्मॉल सेविंग्स), पब्लिक एंटरप्राइजेज द्वारा लिया गया कर्ज, एडिशनल लायबिलिटीज (सरकार द्वारा सभी सर्विस प्रोवाइडर्स और सप्लायर्स को देय) का जिक्र हो। 

प्रदेश पर कर्ज के आंकड़े इसलिए भी चिंताजनक है क्योंकि 2014-15 से लेकर 2022-23 तक राज्य पर कर्ज का बोझ 4 गुना तक बढ़ गया है। जबकि इस दौरान एसजीडीपी में सिर्फ 2.1 गुना की ही बढ़ोतरी हुई है। यानी लोन की विकास दर प्रदेश की आर्थिक विकास दर से कहीं ज्यादा है। 

प्रदेश का राजकोषीय घाटा भी लगातार बढ़ता जा रहा है। 2013-14 में यह एसजीडीपी का 2.07% था जो 2022-23 में बढ़कर 3.29% हो गया। वास्तविक खर्च में यह बढ़कर 3.35% तक हो सकता है। इसी तरह कर्ज और जीएसडीपी का अनुपात भी चिंताजनक है। 2013-14 में जो 15.1% था, वह 2022-23 तक बढ़कर 25.78% हो गया। अगर संशोधित राज्य कर्ज, पब्लिक अकाउंट डिपॉजिट(स्माल सेविंग्स) और स्टेट गारंटीड लोन भी जोड़ दिया जाए तो यह बढ़कर 32.47% हो जाता है।

खुद सरकारी आंकड़े बताते हैं कि सरकार के पास दैनिक खर्च चलाने लायक भी बजट नहीं है। क्योंकि 2023-24 के बजट से पता चलता है कि सरकार के पास कुल 1,09,122 करोड़ रुपए कि आय है। जबकि खर्च ₹1,26,071 करोड़ रुपये है। यानी 16,949 करोड़ रुपए का रिवेन्यू डिफिसिट है। आंतरिक कर्ज के भुगतान पर होने वाला खर्च भी लगातार बढ़ता जा रहा है। 2023-24 में सरकार द्वारा 64,840 करोड़ रुपए का लेना अनुमानित है। जबकि पहले से लिए गए कर्ज और उसके ब्याज के भुगतान पर 56,470 करोड़ रुपए (मूल- 35,220 करोड़ + ब्याज- 21,250 करोड़) खर्च होना है। यानी सरकार के पास कुल लोन में से खर्च के लिए महज 8,370 करोड़ रुपए ही बचते हैं।

बजट में सरकार ने पूंजीगत आय के आंकड़े भी बढ़ा-चढ़ाकर दिखाए हैं। उदहारण के तौर पर 2019-20 में पूंजीगत आय 1778 करोड़ रुपये दिखाई थी, जबकि सरकार को सिर्फ 54 करोड़ रुपये ही प्राप्त हुए। इसी तरह 2020-21 में सरकार ने अनुमानित आय 3750 करोड़ रुपये दिखाई लेकिन सरकार को सिर्फ 63 करोड़ रुपये ही प्राप्त हुए। 2021-22 में अनुमानित आय 5000 करोड़ रुपये दिखाई लेकिन सरकार को सिर्फ 67.5 करोड़ रुपये ही प्राप्त हुए। सरकार ने 2022-23 में 5394 और 2023-24 में 5200 करोड़ रुपये की अनुमानित पूंजीगत आय दिखाई है। लेकिन पिछले रिकॉर्ड को देखते हुए अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह मुश्किल से 50-60 करोड़ ही होगी। इससे स्पष्ट है कि सरकार के पास पूंजीगत विकास के लिए कोई पैसा नहीं है।

मुख्यमंत्री ने अपने बजट भाषण में कहा कि सरकार 57,879 करोड रुपए जोकि कुल बजट का 31.5% है, उसे पूंजीगत संपत्ति निर्माण पर खर्च करेगी। जबकि सरकार के ही मुताबिक लोन के भुगतान में 35,220 करोड़ और लोन और एडवांसिस के भुगतान में 4,198 करोड़ रुपए खर्च हो जाएंगे। यानी सरकार के पास सिर्फ 18,460 करोड़ रुपया ही पूंजीगत संपत्ति निर्माण के लिए बचेगा। जोकि बजट का महज 10% है। ऐसे में 31.5% का दावा सिर्फ हवाहवाई साबित होता है।

जनता को बरगलाने के लिए सरकार हर बार बजट के आंकड़ों को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करती है, जो बाद में संशोधित और वास्तविक बजट में घट जाता है। उदाहरण के तौर पर 2022-23 में सरकार ने 1,77,256 करोड रुपए का अनुमानित बजट पेश किया, जिसे बाद में संशोधित करके 1,64,807 करोड कर दिया गया। वास्तविक आंकड़े आते-आते यह और कम हो जाएगा। लेकिन सरकार हर बार लोन के आंकड़ों को कमतर दिखाने की कोशिश करती है। 2022-23 में सरकार ने आंतरिक कर्ज 2,43,779 करोड़ रुपए दिखाया था, जो संशोधित बजट में बढ़कर 2,56,265 करोड रुपए हो गया यानी इसमें 12,486 करोड रुपए की बढ़ोतरी हो गई। इस प्रकार बजट 24,932 करोड़ रुपये ज्यादा दिखाया गया, जो कि 14 प्रतिशत है।

मौजूदा सरकार द्वारा हर बार लगभग 15-18% इन्फ्लेटेड बजट पेश किया जाता है। 2015-16 में पेश किया गया बजट वास्तविक बजट अनुमानित बजट का 85% था। 2016-17 का वास्तविक बजट अनुमानित का सिर्फ 83%, 2017-18 का सिर्फ 82%, 2018-19 का 86%, 2019-20 का 83%, 2020-21 का 81.4% और 2021-22 का 86.63% ही था।

राज्यपाल ने अपने अभिभाषण में बताया कि 2022-23 में जीएसटी संग्रह में 26.53 प्रतिशत और एक्साइज में 22.47 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। इसके विपरीत बजट में टैक्स से आय को संशोधित करके 82,653 करोड़ से घटाकर 75,714 करोड़ कर दिया गया। ऐसे में यह समझ से परे है कि राज्य की आय में बढ़ोत्तरी हो रही है तो जीएसडीपी के अनुपात में कर संग्रह कैसे कम हो रहा है? जो कर संग्रह 2020-21 में जीएसडीपी का 8.1 प्रतिशत था, वह 2022-23 में घटकर 7.6 प्रतिशत कैसे रह गया? ऐसा प्रतीत होता है कि सरकार के कर संग्रह में हेराफेरी हो रही है या सरकार द्वारा दिए गए जीडीपी के आकड़ों में गड़बड़ है।

हुड्डा ने बताया कि सरकार ने शिक्षा पर 20,340 करोड़ रुपए खर्च करने का ऐलान किया है जो कि जीडीपी का महज 2% है। जबकि नई शिक्षा नीति 6% खर्च करने की सिफारिश करती है। ऐसे में सरकार द्वारा 11 नए मेडिकल कॉलेज खोलने का ऐलान सिर्फ कागजी नजर आता है। इसी तरह सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं पर 9,647 करोड़ रुपए खर्च करने का ऐलान किया है जोकि बजट का सिर्फ 5.2% है। जबकि राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति 2017 में साल 2020 तक ही स्वास्थ्य सेवाओं पर 8% खर्च की सिफारिश की गई थी।

कृषि क्षेत्र की बात की जाए तो सरकार ने इसपर 7342 करोड़ रुपए खर्चने का ऐलान किया है। यह कुल बजट का सिर्फ 3.9% है जबकि हरियाणा की 60% आबादी कृषि पर निर्भर है। इतनी बड़ी आबादी के लिए 4% से भी कम खर्च करना उसके साथ अन्याय है।

प्रति व्यक्ति आय को लेकर सरकार ने हवा हवाई दावे किए हैं। क्योंकि सरकार ने प्रति व्यक्ति आय 2,96,685 रुपये बताई है। इस हिसाब से प्रत्येक परिवार की सालाना आय 14,83,425 रुपए बनती है। प्रदेश के 30 लाख ऐसे परिवार हैं, जो सीधे तौर पर कृषि पर निर्भर करते हैं। एनएसएसओ की रिपोर्ट बताती है कि किसान परिवारों की कुल आय 22,841 रुपये महीना यानी 2,75,000 रुपये सालाना से ज्यादा नहीं है। वहीं दूसरी तरफ सरकार दावा करती है कि प्रदेश में 30 लाख परिवार (जिनकी आय 2.50 लाख से कम है) आयुषमान योजना के लाभार्थी हैं। ऐसे में 2,96,685 रुपये प्रति व्यक्ति आय का दावा धरातल पर सही नहीं बैठता। अगर सरकार वास्तविक आय का आंकड़ा जुटाना चाहती है तो उसे जिलावार प्रति व्यक्ति आय का ब्यौरा जुटाना चाहिए।

 वृद्धों का दिया गया आशीर्वाद हमेशा फलता है : ओ पी सिहाग 

संदीप सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 03 अप्रैल :

आज जननायक जनता पार्टी पंचकूला  ने प्रदेश के युवा,यशस्वी,ऊर्जावान उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का जन्म दिन बड़े ही हर्षोल्लास व सादगी के साथ मनाया। जजपा पंचकूला के  पदाधिकारियों  व कार्यकर्ताओं ने शहरी जिला अध्यक्ष ओ पी सिहाग व प्रदेश कार्यालय सचिव रणधीर सिंह के नेतृत्व में पंचकूला सेक्टर 12 स्थित कम्युनिटी सेंटर वृद्धआश्रम में बुजुर्गो को फल वितरित किए तथा उनसे युवा उपमुख्यमंत्री की स्वस्थ व लंबी आयु के लिए आशीर्वाद देने के लिए प्रार्थना की।

सभी बुजुर्गों ने दुष्यंत की लंबी उम्र की कामना की तथा उनको और आगे बढ़ने के लिए आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर  सेक्टर 12 में सफाई का काम  करने वाले सफाई मित्रों को भी फल वितरित  किए गए। इसके बाद सभी जजपा  कार्यकर्ताओं द्वारा माता मनसा देवी प्रांगण में  स्थित गोशाला में गौमाता को हरा चारा डाल कर  व केक काटकर  दुष्यंत चौटाला का जन्म दिन मनाया । 

    जजपा जिला अध्यक्ष ओ पी सिहाग ने कहा कि दुष्यंत चौटाला ने इतनी छोटी उम्र होने के बावजूद देश में अपनी एक अलग पहचान बनाई है तथा आज वो अपनी पीढ़ी के युवा नेताओ से कोसों आगे हैं।उनकी कार्यशैली आधुनिक सोच व विनम्र स्वभाव का प्रदेश का हर एक बाशिंदा कायल है। उन्होंने कहा कि  पंचकुला की सारी जजपा की इकाई  उनके जन्मदिन पर  परम पिता परमात्मा से  प्रार्थना  करती है कि वो राजनीति  के  और शिखर  पर पहुंच  कर  प्रदेश व देश की  सेवा करे  ।

   इस अवसर पर पंचकूला जजपा  के सभी वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे जिनमे विशेष रूप से पार्टी के तीनों पार्षद सुशील गर्ग,राजेश निषाद, अरविंद जाखड़,  माता मनसा देवी बोर्ड के सदस्य  हरबस सिंगला, वरिष्ठ नेता के सी भारद्वाज, रामफल  यादव, रायसिंह प्यारेवाला ,सुरिन्दर चड्डा, डॉ आर के रंगा,भीम गोड, ईश्वर सिंहमार ,अजय गौतम,  संदीप राणा, दीपक चौधरी, राजेन्द्र  मेहरा, विकास मलिक, हनी सिंह,उपेन्द्र दुबे, जयपाल नंदल, मनीष गुजर, आजाद सिंह, हीरामन वर्मा, नसीब सिंह,अशोक गुप्ता, सोहन लाल गुजर,

जगदीश तंवर, राम मेहर वाल्मीकि, राजेश वाल्मीकि, मंजू सिंह,अवतार सिंह सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 03 April, 2023

लापता बच्चो को ढूँढनें हेतु पुलिस नें चलाया विशेष अभियान आप्रेशन स्माईल

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 03 अप्रैल :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ओ पी सिंह के मार्गदर्शन में प्रदेशभर मे लापता, लावारिश, माँ- बाप से बिछुडे बच्चों को ढूंढकर उनके परिजनों से मिलानें हेतु एक विशेष अभियान ऑपरेशन स्माईल चलाया गया है जिस अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री सुमेर प्रताप सिंह नें सभी पुलिस अधिकारियों व थाना प्रभारियो निर्देश दिए कि इस मिशन अभियान का मुख्य लक्ष्य लापता हुए बच्चो को ढुँढना और उसके परिजनों तक पहुँचाना है । कार्रवाई करेगी और अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित करके लोगो को जागरुक करेगी । इसके अलावा पुलिस महानिदेशक के आदेसानुसार पुलिस मानव तस्करी के खिलाफ जागरुकता अभियान चलाकर लोगो को जागरुक करेंगी । इसके अलावा पुलिस उपायुक्त पंचकूला नें आमजन से अपील की है कि मानव तस्करी सबंधित किसी भी प्रकार की सदिंग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को आपातकालीन हेल्मलाईन नबंर डॉयल 112 दें । सूचना देनें वालें व्यकित का नाम पता गुप्त रखा जायेगा ।

डिटेक्टिव स्टाफ नें चोरी की कार खरीदनें वालें सलिप्त आरोपी को किया गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 03 अप्रैल :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में डिटेक्टिव स्टाफ इन्चार्ज सतबीर सिंह के नेतृत्व में चोरी की कार के मामलें में सलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सजंय मिश्रा पुत्र ललन मिश्रा वासी गाँव नवतोल बेहट जिला मधुबनी बिहार के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 01.12.2022 को शिकायतकर्ता शिव दयाल वासी सेक्टर 16 पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह सेक्टर 12-ए पंचकूला में अपनें परिवार के साथ रहता है और दिनांक 01.12.2022 जब उसनें घर के सामनें पार्किंग में देखा तो वहा पर उसनें बीती रात को अपनी सैन्टरो कार को खडा किया था जो अब वहा पर नही मिली है जिसको किसी अन्जान व्यकित नें चोरी कर लिया है जिस बारे थाना सेक्टर 14 में प्राप्त शिकायत पर भा.द.स. की धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी तफतीश डिटेक्टिव स्टाफ पंचकूला के द्वारा अमल में लाई गई । जिस मामलें में कार चोरी करनें वाले मुख्य आरोपी आकाश बाबू को गिरफ्तार किया गया था । जिस आरोपी नें आगे कार उपरोक्त आरोपी संजय मिश्रा को बेच दी थी । जिस आरोपी को कल दिनांक 02 अप्रैल को रामबाग चोरी रोड मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार किया गया । जिस आरोपी का पेश अदालत 3 दिन का पुलिस रिमांड लिया गया है ताकि आरोपी से चोरी की हुई कार को बरामद किया जा सके ।

घर में घुसकर तेजधार हथियार हमला करनें के मामलें में 1 काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 03 अप्रैल :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मन्सा देवी उप.नि. सुशील कुमार के नेतृत्व में घर में घुसकर तेज हथियार चाकू से जानलेवा हमला मारपिटाई करनें के मामलें में मुख्य आरोपी को गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान संजीव पुत्र राम प्रकाश वासी गाँव खुरतारा मीरंगज बरैली उतर प्रदेश हाल खडक मगोलीं पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक पीडित व्यकित सतीश पुत्र महेन्द्र वासी झुग्गी, गाँधी कालोनी मनसा देवी पंचकूला ने थाना में शिकायत दर्ज करवाई कि वह अपनी  ऑटो में सब्जी बेचनें का काम करता है और दिनांक 20.01.2023 को शाम करीब 7.30 पी.एंम पर 8 से 10 लडको चाकू व तलवारों व डडों के साथ घर के अन्दर जबरदस्ती घुसकर पीडित शिकायतकर्ता के व उसके परिवार पर हमला किया जिनमें से एक व्यकित गौरव नें शिकायतकर्ता के पेट में साईड में चाकू मारा जो शिकायतकर्ता का खून बहनें लग गया इसके अलावा अन्य लडको नें हाथ में लिये लोहे के हथियार व उसकी पत्नी व बच्चो पर कातिलाना हमला करके शिकायतकर्ता व उसके परिवार के साथ मारपिटाई की है फिर लडके अपना हथियार सहित भाग गये । जिस बारे थाना मन्सा देवी में प्राप्त शिकायत पर भा.द.स. की धारा 148, 149, 324, 452, 506 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में पुलिस नें कल दिनांक 02 अप्रैल 2023 को आरोपी को गिऱफ्तार करके पेश अदालत कार्रवाई की गई ।

ट्रैफिक पुलिस नें 275 वाहन चालको के काटे चालान : ट्रैफिक इन्सपेक्टर जगपाल सिंह

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 03 अप्रैल :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में जिला पंचकूला में ट्रैफिक नियमों की पालना करनें हेतु समय-समय पर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित करके लोगो को जागरुक किया जा रहा है इसके अलावा पुलिस उपायुक्त के मार्गदर्शन में ट्रैफिक नियमों के प्रति लापरवाही करनें वाले वाहन चालको पर सीसीटीवी कैमरो की निगरानी तथा नाकंबदी करते हुए जुर्माना किया जा रहा है ट्रैफिक पुलिस की टीम नें कल दिनांक 02 अप्रैल 2023 को कुल 275 वाहन चालको पर जुर्माना किया गया जो सीसीटीवी की निगरानी में 74 तथा नाकांबदी चेकिंग करके 201 वाहन चालको पर जुर्माना किया गया ।  ट्रैफिक इन्सपेक्टर जगपाल सिंह नें कहा कि ट्रैफिक में वाहन चलाते समय एक छोटी सी अचूक से काफी बडा नुक्सान हो जाता है इसलिए ट्रैफिक नियमों की पालना करके ट्रैफिक पुलिस का सहयोग करें औऱ वाहन चलाते समय कभी जल्दबाजी ना करे ना ही गल्त दिशा में वाहन चलाए क्योकि खासकर शार्टकट रास्तो या गल्त दिशा में वाहन चलानें के कारण सडक दुर्घटनाओं की ज्यादा सम्भावनाएं होती है ट्रैफिक में वाहन चलाते समय अपनी जिन्दगी और दूसरो की जिन्दगी को सुरक्षित रखें ।

इन्सपेक्टर ट्रैफिक नें कहा कि वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग ना करें ना ही हेड फोन लगाकर म्युजिक सुनें । यातायात करते समय सबसे खतरनाक है मोबाइल का प्रयोग करना अगर किसी के पास कोई कॉल आती है तो अपने वाहन का सही जगह पार्क करके मोबाइल का उपयोग करें परन्तु ट्रैफिक में वाहन चलाते समय बिल्कूल भी मोबाइल का प्रयोग ना करें । दो पहिया वाहन चालक हेल्मेट, चार पहिया वाहन चालक सीट बेल्ट का प्रयोग करें सभी ट्रैफिक नियमों की पालना करें । 

घर में घुसकर तोडफोड व चोरी मामलें तीसरा आरोपी गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 03 अप्रैल :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार पुलिस चौकी सेक्टर 16 इन्चार्ज गुरपाल सिंह के नेतृत्व में घर में घुसकर तोडफोड, समान चोरी करनें तथा लडाई- झगडा मारपिटाई के मामलें में सलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया  । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान मुस्कान पाण्डे पुत्र उमेश पाण्डे वासी इन्द्रिरा कालौनी सेक्टर 17 पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक पीडिता अकुंश वासी राजीव कालौनी सेक्टर 16 पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 28.12.2022 की शाम को उसके घर में महिला व पुरुषो नें घुसकर घर के समान के साथ तोडफोड की है और घर से सिलेण्डर तथा पैसे इत्यादि चोरी कर लिये है औऱ जाते धमकी भी दी है एक बार घर पर आकर तो दिखाओ जबरदस्ती घर के समान को साथ नाले में फैंक दिया है जिस बारें पुलिस चौकी सेक्टर 16 में प्राप्त शिकायत पर भा.द.स. की धारा 148,149,380,454,427,506,34 के तहत थाना सेक्टर 14 मे मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें आगामी कार्रवाई करते हुए चोथे आरोपी को कल दिनांक 02 अप्रैल 2022 को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया । 

आधुनिक संदर्भों से टकराकर निकली अमिट छाप छोड़ती रचनाएं

  • मोटी खाल बनाइए कलयुग के संसार में…..

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकुला  03 अप्रैल :

शिवालिक पहाड़ियों की तलहटी बसे मनसा देवी कॉम्प्लेक्स में धीरा खंडेलवाल की मेज़बानी में अभिव्यक्ति की अप्रैल माह की सफल गोष्ठी का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का संयोजन और संचालन साहित्यकार ओर रंगकर्मी विजय कपूर ने किया। दो सत्रों में बंटे इस कार्यक्रम में ट्राइसिटी के जाने माने 25 साहित्यकारों ने शिरकत की।

पहला सत्र कवियों के नाम रहा जिसमें. बबिता कपूर ने खबरों के बहाने से, मोनिका कटारिया ने तुम्हारे शहर में, धीरा खंडेलवाल ने कुंडलियां, मोटी खाल बनाइए कलयुग के संसार में और अम्मा का बक्सा, खुली खुली रह गई आंख, विजय कपूर ने रहस्यलोक के द्वार, ज़हरीली और घातक, डॉक्टर सत्यभामा ने बेआवाज़ टूटन, वीना सेठी ने अंतर्मन की आवाज़, डॉक्टर निर्मल सूद ने, पल दो पल, राजिंदर सराओ ने अनकही, सुरेंद्र बंसल ने घर से  निकले थे, गणेश दत्त ने आया नव वर्ष, डॉक्टर कैलाश आहलूवालिया ने वक्त से छीनी हुईं तीन लघु कविताएं, अमरजीत अमर ने टप्पे.. इक सांस चुराई है/ उसको बचाने में/ सारी उम्र बिताई है, डॉक्टर सपना मल्होत्रा ने व्यक्तिगत आजादी

डॉक्टर प्रसून प्रसाद ने अनुभूतियां नहीं घटनाएं लौटती हैं, दीक्षित ने शायद वक्त सीखा देगा, डॉक्टर सुनीत मदान ने उमड़ते हैं इनसे  कितने,रीना मदान ने सब यहीं रह जाना है,अन्नूरानी शर्मा ने गुरुवर, अनुभूति ब्यौहार शर्मा ने रफ्तार और एक घर था और डॉक्टर विमल कालिया ने तलाश और मां नाम की विभिन्न रंगों से ओत प्रोत कविताओं का पाठ किया।

दूसरा सत्र कहानीकारों के नाम रहा जिसमें…विजय कपूर ने कुमुदिनी, डॉक्टर विमल कालिया ने प्रवासी,डॉक्टर अशोक वढेरा ने क्या मैं भी रिटायर हो जाऊंगा, सारिका धूपड़ ने बड़ा सवाल,रेखा मित्तल ने सौदा नाम की सुंदर कहानियों कहानियों का पाठ किया।

इन गोष्ठियों में हर बार साहित्यकार नए दृष्टिकोण को लेकर रचनाएं प्रस्तुत करते  हैं। आधुनिक संदर्भों से टकराकर निकली यह रचनाएं अपनी अमिट छाप छोड़ने में पूर्णतय सक्षम हैं।