भारत की प्रथम महिला आईपीएस एवं पुडुचेरी की पूर्व उपराज्यपाल सुश्री किरण बेदी ने पंचकूला में आयोजित कार्यक्रम के दौरान स्थानीय निर्भय डांस अकेडमी को सम्मानित किया।
रोटरी इंटरनेशनल द्वारा आयोजित डिस्ट्रिक्ट कांफ़्रेस कल्पना के समापन समारोह के दौरान आयोजित कार्यक्रम में देश के कई राज्यों से आये हुए प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। निर्भय डांस अकेडमी की निदेशक शिवांगी बंसल ने बताया कि अकेडमी के कलाकारों द्वारा इस कार्यक्रम के दौरान हरियाणवी नृत्य पेश किया गया। उन्होंने बताया कि अकेडमी के माध्यम से अब तक करीब 2000 बच्चों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है।
रोटरी के कार्यक्रम के दौरान किरण बेदी ने प्रोत्साहन स्वरूप स्मृति चिन्ह व नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/04/PHOTO2-1.jpg556804Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-04-10 12:23:472023-04-10 12:24:07पंचकूला की निर्भय डांस अकेडमी को किरण बेदी ने किया सम्मानित
ढकोली रेलवे क्रासिंग फाटक के नीचे भूमिगत रास्ते के जल्दी निर्माण कार्य शुरू करवाने के उद्देश्य से आज लोकहित सेवा समिति के संरक्षक मुकेश गाँधी एवं यूनिफाइड रेसिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन ढकोली के प्रधान के. आर. शर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पटियाला लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र की सांसद महारानी परनीत कौर से भेंट करके एक ज्ञापन सौंपा.
लोकहित सेवा समिति की प्रधान महासचिव डॉक्टर राशि अय्यर ने बताया है कि महारानी परनीत कौर ने हमारी समस्या को गौर से सुनकर जल्दी ही रेल मंत्री से सम्पर्क करके ढकोली फाटक के नीचे भूमिगत रास्ते का निर्माण कार्य प्राथमिकता के आधार पर शुरू करवाने का आश्वाशन दिया है. दसमेश कालोनी के प्रधान श्री राजेश पठानिया ने बताया है कि सांसद महोदया ने पंजाब के हिस्से की धनराशि भूमिगत रास्ते हेतु उपलब्ध करवाने हेतु केंद्र सरकार के माध्यम से भी पंजाब सरकार से बातचीत द्वारा मामला सुलझाने का आश्वाशन देते हुये कर्नाटक विधानसभा चुनाव के बाद उपरोक्त समिति एवं एसोसिएशन के प्रतिनिधियों की रेल मंत्री से भी भेंट करवाने को कहा है.
महारानी परनीत कौर को सौंपे गये मांग पत्र में कहा गया है कि ढकोली फाटक के समीप जीरकपुर का सिविल हस्पताल है, आपातकालीन स्थिति में मरीज को चंडीगढ़ एवं मोहाली के हस्पतालों में शिफ्ट करते वक्त जाम मिलने के कारण कई बार मरीज रास्ते में ही दम तोड़ जाता है. ढकोली फाटक के रास्ते से ही सुबह एवं दोपहर के समय सैंकड़ो स्कूल बस स्कूली बच्चों को लेकर जाम में फँसी रहती हैँ, जिसके कारण पढ़ने वाले बच्चे समय से स्कूल एवं घर नहीं पहुंच पाते हैँ. इसके अलावा हज़ारों वाहनों से नौकरी पेशा एवं कारोबारी व्यापारी इसी रास्ते से बद्दी, बरोटिवाला, पंचकुला, परवानू, काला आम्ब, नालागढ़ आदि शहरों के लिये आते-जाते वक्त घंटों जाम की परेशानी झेलने के साथ -साथ दुर्घटना का भय भी झेलते रहते हैँ, इसलिये मरीजों की जान की सुरक्षा एवं आम नागरिकों को जाम से मुक्ति दिलाने हेतु ढकोली रेलवे क्रासिंग फाटक के नीचे से अविलम्ब भूमिगत रास्ते का निर्माण कार्य शुरू करवाने की आवश्यकता है.
ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधि मण्डल में लोकहित सेवा समिति के अध्यक्ष सतीश भारद्वाज, कोषाध्यक्ष रेशमा मखलोगा मियाँ, वरिष्ठ उपप्रधान निर्मल सिंह निम्मा, महासचिव राजेश राणा, सदस्य विमल गुप्ता तथा यूनिफाइड रेसिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से रमेश धीमान, ओमवीर सिंह एवं अनिल राणा भी शामिल हुये.इस मौके पर सांसद श्रीमती परनीत कौर के साथ डेराबस्सी हल्के के वरिष्ठ भाजपा नेता एस. एम. एस संधू भी मौजूद थे.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/04/WhatsApp-Image-2023-04-10-at-17.07.24.jpeg16001600Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-04-10 12:11:062023-04-10 12:11:17ढकोली रेलवे क्रासिंग फाटक के नीचे भूमिगत रास्ते के जल्दी निर्माण कार्य शुरू करवाने हेतू सौंपा ज्ञापन
शांडिल्य बोले,केंद्र सरकार अमृतपाल सिंह को पाकिस्तानी आतंकवादी घोषित करे, नारायणगढ़ रोड पर शांडिल्य का जोरदार स्वागत
डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, अम्बाला – 10 अप्रैल :
प्रधानमंत्री मोदी व गृह मंत्री अमित शाह हिंदुस्तान के लिए एक अवतार व संकटमोचक हैं और मोदी व शाह के नेतृत्व में भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाना ही मेरा मुख्य उद्देश्य है उपरोक्त शब्द एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने नारायणगढ़ रोड पर सैंकड़ो लोगो को संबोधित करते हुए कहे। शांडिल्य आज नारायणगढ़ रोड पर कवरदीप सिंह बन्नी व राजू बग्गन के ऑफिस में आएँ जहां उनका सैकड़ो युवाओं ने गर्म जोशी से स्वागत किया। इस मौके पर पूर्व पार्षद गुलशन सोनू, अमरनाथ बग्गन, राजेश कुमार सौदा, विपिन बादल, पप्पू सिंह, हरपाल सिंघल, अरुण मिड्ढा, रवि कुमार, साहिल सचदेवा जलबेडा, विकास, दीपक सोनी, शिवम चौधरी, प्रीतम सिंह, राम सरूप, करण ,अभिषेक प्रदीप करणवीर सिंह, हरप्रीत सिंह, प्रशांत शर्मा, प्रीतपाल सिंह , मनीष वैश सहित सैंकड़ो लोग मौजूद थे । वीरेश शांडिल्य ने कहा कि इस वक़्त इस देश मे मोदी शाह की जोड़ी है जो देश को सोने की चिड़िया नही सोने का शेर बंनाने की मुहिम में है और 2024 तक देश मे राम राज होगा देश मे देशद्रोही ताकतों का अंत होगा।
एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने केंद्र सरकार से मांग की है कि वह खालिस्तानी अमृतपाल सिंह को पाकिस्तानी आतंकवादी घोषित करें और जितने भी भारतीय जेलों में आतकवादी बंद है उन्हें जिंदा रखना अब राष्ट्र हित मे नही । शांडिल्य ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में आतंकवाद खत्म करना है तो हम हिन्दुस्तनियो को भगत सिंह ,राजगुरु, सुखदेव, उधम सिंह, असफाक उल्ला खान, सहित चंद्रसेखर आजाद,सुबाष चंद्र बोस व लाला लाजपतराय को जरूरत पड़ने पर इन शहीदों की तरह कुर्बानी देने के लिए तैयार रहना चाहिए। उन्होंने कहा उनका फ्रंट खून के अंतिम कतरे व शरीर मे चल रही अंतिम सांस तक खलिस्तानी, बब्बर खालसा,पाकिस्तानी आतंकवाद, व बेअंत सिंह के हत्यारे जगतार सिंह हवारा सहित भिंडरावाला की मुहिम के खिलाफ फ्रंट की जारी रहेगी। वहीं उन्होंने कहा तिरंगे व संविधान का विरोध करने वालो को देशद्रोही धारा में जेलों में भेजा जाए ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/04/WhatsApp-Image-2023-04-09-at-18.09.09.jpeg7601600Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-04-10 11:35:312023-04-10 11:35:56मोदी व अमित शाह के नेतृत्व में देश को हिन्दु राष्ट्र बनाना ही मेरा उद्देश्य : वीरेश शांडिल्य
डी ए वी गर्ल्स कॉलेज के राजनीति शास्त्र विभाग, लीगल लिटरेसी सेल व मानवाधिकार सोसाइटी की ओर से वैधानिक परिप्रेक्ष्य में औरतों के अधिकार विषय पर एक्सटेंशन लेक्चर का आयोजन किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की एडवोकेट दीक्षा खेड़ा मुख्य वक्ता रही। कॉलेज प्रिंसिपल डॉ मीनू जैन व राजनीति शास्त्र विभाग अध्यक्ष डॉ शिखा सैनी ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
एडवोकेट दीक्षा खेड़ा में छात्राओं को संविधान में औरतों को दिए 19 मानवाधिकारों के बारे में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने ने बताया कि धारा 44 के तहत किसी भी महिला को सूर्यास्त के बाद गिरफ्तार नहीं किया जा सकता। वर्ष 2005 के कानून के मुताबिक पूर्वजों की संपत्ति पर महिलाओं का बराबर का अधिकार होता है। सी आर पी सी के 160 सेक्शन के तहत किसी भी महिला को पूछताछ के लिए पुलिस थाने में नहीं बुलाया जा सकता। हालांकि महिला पुलिस घर जा कर पूछताछ कर सकती है। धारा 354 सी के तहत किसी महिला को घूरना भी अपराध की श्रेणी में आता है।
उन्होंने बताया कि कानून के मुताबिक महिला शादी के बिना भी बच्चे को गोद ले सकती है। कार्यक्षेत्र में महिलाओं को सुरक्षा का प्रावधान कानून में दिया गया है। घरेलू हिंसा की श्रेणी में शारीरिक, मानसिक व मौखिक प्रताड़ना को भी शामिल किया गया है। समान काम, समान वेतन का अधिकार भी महिलाओं को दिया गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि औरतों को अधिकारों के साथ ही कर्तव्यों की भी जानकारी होनी चाहिए। डॉ मीनू जैन ने कहा कि कानून ने महिलाओं को बहुत सारे अधिकार दिए हैं। जिनके बारे में उन्हें जागरूक होना बेहद जरुरी है।
छात्राओं को अधिकार व कर्तव्य संबंधी जानकारी देने के लिहाज से लेक्चर का आयोजन किया । डॉ शिखा सैनी ने एडवोकेट दीक्षा खेड़ा का आभार व्यक्त किया और कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार के लेक्चर आयोजित किए जाएंगे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/04/DSC_9991-scaled.jpg25601696Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-04-10 11:29:452023-04-10 11:29:58कानून के मुताबिक महिला को घूरना भी अपराध : एडवोकेट दीक्षा खेड़ा
गीत संगीत के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाने के उद्देश्य और अपनी मधुर आवाज से सभी को दीवाना बना देने की सोच से चण्डीगढ़ के एक उभरते युवा गायक साहिब कश्यप ने पर्दापण किया है। उनका पहला ही गीत “लेटस बिगिन” रिलीज हो गया है और गाने ने आते ही श्रोताओं खासकर युवाओं में अपनी छाप छोड़ दी है।
चंडीगढ़ के जन्मे पले साहिब कश्यप मात्र 23 साल के है और अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी कर रहे हैं।
साहिब कश्यप के अनुसार उन्हें लिखने का बहुत शौक है और वो अब तक लगभग 100 गीत लिख चुके हैं। जोकि उनकी अपनी कलेक्शन है। ऐसे ही एक दिन गीत लिखते लिखते मन में ख्याल आया की क्यों न खुद ही गाय भी जाए। तो अपने पेरेंट्स, यार दोस्त और सहयोगियों से सलाह मशवरा करने के बाद उन्हें अपने पहले गाना गाया। चूंकि यह उनका पहला ही गाना था, म्यूजिक की दुनिया मे उनकी शुरुआत थी, तो इस गाने को उन्होंने नाम दिया “लेटस बिगिन”। गाने के बोल यहाँ उनके खुद के है तो म्यूजिक भी कुछ हद तक उनका ही कंपोज किया हुआ है। गाना स्पीड रिकार्ड्स कंपनी द्वारा पेश किया गया है। यह एक बीट सांग है और इसका वीडियो चंडीगढ़, रोपड़ और जालंधर में शूट हुआ है।
साहिब कश्यप ने बताया कि गाने का शौक उन्हें सिद्धू मुससेवाला के गाने सुनकर ज्यादा जगा। हालांकि वो गुरदास मान साहिब, सरदूल सिकंदर जी, और सूफी सम्राट पूरन चंद वडाली साहिब को अपना आदर्श मानते हैं। लेकिन वो बीट और रोमांटिक गाना गाने को ज्यादा प्रेफर करेंगे।
उन्होंने बताया कि नशे और हथियार कल्चर को बातों से ही खत्म नही किया जा सकता, बल्कि इसके लिए सभी को एकजुटता से आगे आना होगा। इसके लिए सभी को दृढ़ता से प्रण लेना होगा।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/04/IMG-20230410-WA0357.jpg5771233Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-04-10 11:25:222023-04-10 11:25:33उभरते युवा गायक साहिब कश्यप ने गायन की दुनिया मे रखा कदम
शहरी विकास मंत्री और एमसीडी के मनोनीत सदस्य आम आदमी पार्टी (आआपा) के सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मेरा अनुरोध है कि सही व्यक्ति को प्रोटेम मेयर बनाया जाए। हो सकता है कि डिप्टी मेयर को प्रोटेम मेयर बनाया जाए और वे मेयर का चुनाव करा सकें, फिर नया मेयर किसका चुनाव करा सकता है। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि डिप्टी मेयर को प्रोटेम पीठासीन अधिकारी बनाया जा सकता है, जो मेयर का चुनाव करा सके। भारद्वाज ने हालांकि मेयर पद के लिए पार्टी के उम्मीदवार के नाम पर टिप्पणी करने से परहेज किया। जब तक नए मेयर का चुनाव नहीं हो जाता, तब तक शेली ओबेरॉय शीर्ष पद पर बने रहेंगे।
विशेष संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, नई दिल्ली – 10 अप्रैल :
दिल्ली सरकार के शहरी विकास मंत्री और एमसीडी के मनोनीत सदस्य आम आदमी पार्टी (आआपा) केसौरभ भारद्वाज ने कहा है कि नए मेयर के चुनाव के लिए 26 अप्रैल की तारीख तय की गई है और चुनाव उसी दिन कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि नियमों के अनुसार हर हाल में 30 अप्रैल से पहले नए मेयर का चुनाव कराना जरूरी है। वर्तमान मेयर ने चुनाव के लिए 26 अप्रैल की तारीख तय की है। अगर तय नियमों व प्रक्रियाओं के अनुसार काम करने दिया गया और किसी प्रकार की कोई अड़चन नहीं डाली गई, तो उसी दिन चुनाव संपन्न हो जाएगा।
भारद्वाज ने कहा कि चूंकि अब नए पार्षद शपथ ले चुके हैं, सदन का गठन हो चुका है और एक बार मेयर का चुनाव भी हो चुका है, इसलिए अगले चुनाव के लिए एलजी ऑफिस के हस्तक्षेप की आवश्यकता नहीं है। मेयर के चुनाव के लिए अन्य औपचारिकताएं एमसीडी प्रशासन के माध्यम से अब वर्तमान मेयर के द्वारा ही पूरी कराई जा सकती हैं। डिप्टी मेयर को भी प्रोटेम स्पीकर बनाकर चुनाव संपन्न कराया जा सकता है।
उन्होंने कहा, “मुझे उम्मीद है कि अगर एलजी कार्यालय द्वारा सभी नियमों और विनियमों का पालन किया जाता है तो चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से होंगे।” भारद्वाज ने दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना पर भी हमला किया और कहा, “यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण था कि एलजी ने महापौर चुनाव के लिए एक पीठासीन अधिकारी को नामित किया जिसने चुनाव के सुचारू संचालन में बाधा उत्पन्न की।”
भारद्वाज ने आगे आरोप लगाया, “उन्होंने मनोनीत सदस्यों (एल्डरमैन) को संविधान के खिलाफ मतदान करने की अनुमति देने की भी कोशिश की, जिसके लिए सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें फटकार लगाई। अदालत ने कहा कि यह गलत था। इसलिए वह अनुरोध करना चाहती है कि मेयर का चुनाव कराने के लिए केवल सही व्यक्ति को चुना जाना चाहिए।”
उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि डिप्टी मेयर को प्रोटेम पीठासीन अधिकारी बनाया जा सकता है, जो मेयर का चुनाव करा सके। उन्होंने कहा,”स्थायी समिति के सदस्यों के चुनाव से संबंधित मामला अदालत में लंबित है। मुझे महापौर पद के लिए पार्टी के उम्मीदवार के बारे में कोई जानकारी नहीं है और इस पर अंतिम फैसला पार्टी आलाकमान द्वारा लिया जाएगा।”
आपको बता दें कि पिछले साल दिल्ली नगर निगम चुनावों के नतीजे आने के बाद भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच काफी तकरार के बाद चौथे प्रयास में शैली ओबेरॉय को दिल्ली का मेयर चुना गया था। आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच राजनीतिक उठापटक के कारण महापौर चुनने के पिछले तीन प्रयास विफल रहे। वे पहली बार 6 जनवरी को, दूसरी 24 जनवरी को और आखिरी बार 6 फरवरी को मिले थे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/04/3_1681034703.jpg548730Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-04-10 10:39:152023-04-10 10:40:0326 अप्रैल को होगा MCD मेयर चुनाव
हेल्पिंग हैंड्स ग्रुप संस्था की ओर से सिविल अस्पताल के थैलेसीमिया वार्ड में इनडोर हवा को शुद्ध करने के लिए एरिका पाम के पौधे वितरित किए गए। गौरतलब है कि संस्था द्वारा यह अभियान पिछले 3 वर्षों से चलाया जा रहा है।
इस बारे में जानकारी देते हुए हेल्पिंग हैंड ग्रुप संस्था के संस्थापक डॉक्टर साही ने बताया कि संस्था के द्वारा इनडोर हवा को शुद्ध करने के उद्देश्य से पिछले 3 वर्षों से एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत संस्था द्वारा स्नेक प्लांट, मनी प्लांट, एरिका पाम प्लांट विभिन्न संस्थानों, कार्यालयों एवं व्यक्ति विशेष को भेंट किए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में बढ़ते प्रदूषण के कारण बीमारियों का खतरा भी बढ़ रहा है क्योंकि प्रदूषण का सीधा असर हमारे फेफड़ों पर पड़ता है जिसके चलते रोग से ग्रसित होने की संभावनाएं बनती है। डॉ साही ने बताया कि इसके अलावा संस्था द्वारा अनेकों मानव कल्याण के कार्य किए जा रहे हैं जिनमें विशेष रूप से स्वास्थ्य जांच शिविर, गरीब बच्चों की शिक्षा हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करना, गरीब कन्याओं के विवाह हेतु आर्थिक मदद करना एवं अन्य सामाजिक कार्य संस्था की ओर से किया जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों कमरों के अंदर की हवा को शुद्ध करने के लिए डीएवी गर्ल्स कॉलेज, वुमन सेल यमुनानगर, विधायक कार्यालय एवं अन्य कई जगहों पर यह पौधे वितरित किए गए हैं।
इस अवसर पर एसएमओ डॉ संजना, डॉक्टर निशा सेवानिवृत्त स्कूल प्रिंसिपल डॉक्टर सरिता व संस्था के सदस्य उपस्थित रहे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/04/IMG-20230410-WA0032.jpg7681024Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-04-10 10:04:242023-04-10 10:04:44हेल्पिंग हैंड्स ग्रुप द्वारा थैलेसीमिया वार्ड में एरिका पाम के पौधे भेंट किए गए : डॉ साही
वर्ल्ड पार्किंसंस डे पर सिल्वी पार्क, मोहाली से पार्किंसंस जागरूकता वॉकथॉन का आयोजन किया गया। जो कि सुबह 6 बजे शुरू हुई। यह वॉकाथॉन 5 किलोमीटर की थी जिसमें पार्किंसंस रोग के रोगियों के परिवार और देखभाल करने वालों, कई धावकों – दीप शेरगिल – स्पोर्टस एक्टिविस्ट, श्री अमर चौहान, जिन्होंने भारत और विदेशों में कई स्वर्ण पदक जीते हैं, ने तथा सर्व ह्यूमैनिटी सर्व गॉड आर्गेनाईजेशन के व्हीलचेयर रनर ने भाग लिया। अप्रैल महीने को पूरा विश्व में पार्किंसंस जागरूकता माह के रूप में मनाया जाता है।
वॉकथॉन की आयोजक डॉ जसलवलीन कौर सिद्धू, जो कि न्यूरोलॉजिस्ट और पंजाब की पहली पार्किंसंस रोग और मूवमेंट डिसऑर्डर एक्सपर्ट हैं, ने इस अवसर पर कहा कि पार्किंसंस रोग मस्तिष्क में तंत्रिका कोशिकाओं के नुकसान के साथ एक न्यूरोडीजेनेरेटिव बीमारी है, जो डोपामाइन नामक एक रसायन का उत्पादन के लिए जिम्मेदार हैं।
गतिविधियों का धीमा होना, शरीर में अकड़न, हाथ या पैर कांपना और चलते समय संतुलन खो देना इसका सबसे महत्वपूर्ण लक्षण है। स्मॉल हैंडराइटिंग, सूंघने की क्षमता में कमी, मूड में बदलाव, नींद में गड़बड़ी और कब्ज इसके कुछ अन्य लक्षण हैं।
डॉ जसलवलीन ने इस बात पर बल देकर कहा कि इस पर जागरूकता बढ़ाना हमारी पीढ़ी की जिम्मेदारी है क्योंकि पार्किंसंस रोग का अक्सर उम्र बढ़ने की प्रक्रिया के साथ गलत निदान किया जाता है और इसलिए उपचार अक्सर छूट जाता है या देरी हो जाती है। जागरूकता बढ़ाकर हम इसका जल्द पता लगा सकते हैं और सही उपचार की पेशकश कर जीवन की बेहतर गुणवत्ता का ला सकते हैं।
वॉकथॉन के आयोजकों को आप स्टूडेंट विंग के प्रेसिडेंट परमिंदर सिंह जायसवाल द्वारा भी प्रोत्साहित किया गया। वॉकथॉन सुबह 9 बजे सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। डॉ. जसलवलीन सिद्धू ने इस मौके पर कहा कि पार्किंसंस रोग के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए इसे प्रत्येक वार्षिक कार्यक्रम बनाया जायेगा।
डॉ जसलवलीन सिद्धू एनएचएनएन, लंदन, यूके और नेशनल न्यूरोसाइंस इंस्टीट्यूट, सिंगापुर से पार्किंसंस रोग और मूवमेंट डिस्आर्डर में स्पेशल ट्रेनिंग के साथ एक न्यूरोलॉजिस्ट हैं। वह मोहाली में प्रैक्टिसिंग हैं और पार्किंसंस रोग में उपलब्ध सबसे उन्नत उपचार विकल्पों की पेशकश कर रही हैं।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/04/15-scaled.jpg17072560Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-04-10 09:59:442023-04-10 10:00:24वर्ल्ड पार्किंसंस डे पर आयोजित हुई वॉकाथॉन
आज पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन जी ने गांव नलास में शिव मन्दिर में जल चडाया व पुजा अर्चना की व इस मन्दिर के महंत श्री लाल गिरी जी महाराज जी से आशीर्वाद लिया
भोलेनाथ के इस मंदिर में स्वयं प्रकट हुआ था शिवलिंग, मान्यता ऐसी कि खाली नहीं जाती मुराद—- चन्द्रमोहन
राजपुरा से करीब आठ किलोमीटर दूर बसे गांव नलास में 550 वर्ष पुराना प्राचीन शिव मंदिर है। इसमें हर चौदस, महाशिवरात्रि व श्रावण माह में विशेष मेले का आयोजन किया जाता है। ऐसी मान्यता है कि शिव मंदिर नलास में किसी भी श्रद्धालु द्वारा शिवलिग स्थापित नही किया गया बल्कि स्वयं शिवलिग प्रकट हुआ था।
भगवान भोलेनाथ का 550 साल पुराना मंदिर देखिए, यहां शिवलिंग खुद प्रकट हुआ था और मान्यता ऐसी है कि भक्तों की कोई मुराद खाली नहीं जाती।
ऐसी मान्यता है कि यहां स्वयं शिवलिंग प्रकट हुआ था। किवंदती है कि गांव नलास में एक गुज्जर के पास कपिला गाय( नंदनी )थी। जब वह जंगल में चरने जाती और घर वापस आने से पहले एक झाड़ी के पीछे जाने से उसका दूध अपने आप बहना शुरू हो जाता था। वह थन खाली होने के बाद ही वापस घर आती। एक दिन गाय के मालिक गुज्जर ने क्रोध में आकर उस झाड़ी की खुदाई आरंभ कर दी।
खुदाई करते समय वहां निकले शिवलिंग पर कस्सी के प्रहार से खून की धार बह निकली। कहा जाता है कि उस समय वट वृक्ष के नीचे स्वामी कर्मगिरी तपस्या कर रहे थे। उनकी तपस्या भंग हो गई
क्रम गिरी की समाधि खुल गई उन्होंने भगवान शंकर के दर्शन किये उन्होंने ग्वालों व गाँव वालो को बताया यहाँ पर स्वयं भू महादेव शिवलिंग प्रकट हुए हैं ओर उसी महाराजा दिराज को पटियाला को आकाशवाणी से आज्ञा हुई उस स्थान पर भगवान शंकर का मन्दिर बनाया जाए महाराजा पटियाला जी के पुछने पर आकाशवाणी ने उतर दिया हे राजन आप कल सुबह अपना हाथी छोड़े जिस जगह पर हाथी जा कर रुकेगा वहाँ पर मन्दिर का निर्माण किया जाए
खुदाई करवाई तो शिवलिंग प्रकट हुआ। संवत 1592 में महाराजा पटियाला ने मंदिर बनवाया व कर्मगिरी को मंदिर का महंत नियुक्त किया गया।
प्रथम महतं श्री कर्म गिरी जी महाराज जिस वाड वृक्ष के निचले तपस्या किया करते थे
भोलेनाथ का ऐसा चमत्कारी मंदिर जहां मौली बांधने से हर मन्नत होती है पूरी, यहां खुद प्रकट हुआ था शिवलिंग मंदिर में स्थापिक है 140 फुट उंचा त्रिशूल मंदिर के प्रांगण में 140 फुट ऊंचा त्रिशूल स्थापित किया गया है। इसी स्थान पर भगवान शिवजी की 108 फुट ऊंची स्थापित है। मंदिर में मौजूद श्रृद्धालुओं ने बताया कि मंदिर प्रांगण में लगे 500 वर्ष पुराने बोहड़ के वृक्ष पर जो भी शिव भक्त लाल धागा यानी मौली बांधकर मन्नत मानता है। उसकी मन्नत भगवान शिव जरुर पूरी करते हैं
प्रथम महतं श्री कर्म गिरी जी महाराज ने 120 वर्ष तक तपस्या की एवं मन्दिर की महंती की उसके पश्चात महंत श्री गणेश गिरी जी ने 90 वर्ष तपस्या की ओर महंत श्री शील गिरी जी 75 वर्ष ओर महंत जयराम गिरी जी ने 50 वर्ष ओर श्री महंत मंगल गिरी जी ने 55 साल ओर महंत श्री बसंत गिरी जी ने 70 साल ओर महंत श्री इन्द्र गिरी जी ने 65 वर्ष ओर अब इस मन्दिर में महंत श्री लाल गिरी जी भगवान शंकर की तपस्या व महंती कर रहे है
भाई चन्द्रमोहन ने कहा की राजपुर से क़रीब आठ किलोमीटर दूर बसे गाँव नलास में 550 वर्ष पुराना प्राचीन शिव मंदिर के बारे सरकार बेख़बर है ( National high way crossing -1 ) राजपुरा से सिधा नलास मन्दिर जाने के लिए रास्ता पुल के नीचे से होना चाहिए अभी बहुत घुम कर आना पड़ता है बहुत पुरानी लोगों की माँग है 2,एक गुरु नानक नगर नलास रोड को चोडा करना चाहिए 3, नलास से थर्मल प्लाट तक रोड चोडी करने के लिए 26 लाख का एस्टीमेट पास हुआ था पर अभी तक काम नहीं हुआ शुरु उसको जल्दी काम शुरु होना चाहिए साथ में वरिष्ठ कांग्रेस नेता व एडवोकेट नवीन बंसल,वरिष्ठ कांग्रेस नेता संदीप जलौली व अन्य भी साथ थे
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/04/image-2.png9601280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-04-10 09:54:302023-04-10 09:55:11पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने गांव नलास में शिव मन्दिर में जल चढ़ाया व पुजा अर्चना की
भारतीय रेड क्रॉस चंडीगढ़ शाखा व विश्वास फाउंडेशन पंचकूला द्वारा गुरुदेव श्री स्वामी विश्वास जी के आशीर्वाद से मानवता की भावना को केंद्रित करके युवाओं को प्रेरित करते हुए आज अर्बन पार्क के सामने रेन बसेरा सेक्टर-17 चंडीगढ़ में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। यह रक्तदान शिविर इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी यूटी चंडीगढ़ के सहयोग से ट्रैनिंग सूपर्वाइज़र सुशील कुमार टाँक ने लगवाया। इस मौके पर रेड क्रॉस के नोडल अधिकारी के के राणा, वॉलंटियर सरिता भारद्वाज, परवीन व अन्य मौजूद रहे। शिविर सुबह 10 बजे शुरू हुआ और दोपहर 2 बजे तक चला।
विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि शिविर में ब्लड बैंक जीएमएसएच सेक्टर 16 चंडीगढ़ की टीम ने डॉक्टर सिमरजीत कौर गिल की देखरेख में 39 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया। उन्होंने बताया कि केवल स्वयं अपनी मर्जी से रक्तदाताओं द्वारा रक्तदान करने से ही रक्त की कमी पूरी की जा सकती है। पहले रक्तदान जब जरूरत होती थी तब किया जाता था। अब तो कई लोग ऐसे भी हैं, जो जन्मदिन और शादी की सालगिरह पर भी रक्तदान करते हैं। रक्तदान जीवन का सबसे बड़ा दान है, जिससे मनुष्य ना जाति देखता है ना धर्म देखता। यह मनुष्य के लिए जीवन का सबसे पुनीत कार्य है। रक्तदान करके ही हम जरूरतमंदों की जान बचा सकते हैं।
सुशील कुमार टाँक ने कहा कि रक्तदान महादान है। किसी जरुरतमन्द व्यक्ति को रक्त देकर उसकी जान बचाई जा सकती है। आमतौर पर लोगों की मानसिकता है कि रक्तदान करने से शरीर में कमजोरी आती है। ये भ्रामक जानकारी है।
रक्तदान से कोई कमजोरी नहीं आती और सप्ताहभर में दिए गए खून कि आपूर्ति हो जाती है और नया खून शरीर में संचार हो जाता है। उन्होंने युवायों से अपील की है कि वो रक्तदान का संकल्प लें और जीवन में जरूर रक्तदान करें।
इस रक्तदान शिविर में आये सभी रक्तदाताओं को प्रशंसा पत्र व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर विश्वास फाउंडेशन से ऋषि मोहित विश्वास, वरीन्द्र कुमार गांधी, जनक मुंजाल, विकास कुमार व अन्य गणमान्य अतिथि भी मौजूद रहे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/04/20230410_103712-scaled.jpg19202560Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-04-10 09:50:102023-04-10 09:50:24रेन बसेरा सेक्टर 17 चंडीगढ़ में किया 39 युवायों ने रक्तदान
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.