बाल कल्याण परिषद में पल 166 बच्चे विदेशों में रह रहे-रंजीता मेहता
डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकुला – 10 अप्रैल :
शिशु गृह सेक्टर 15 पंचकूला में दत्तक ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के रमाकांत भारद्वाज मुख्यातिथि रहे। उन्होंने गुरुग्राम के परिवार को बच्चा गोद दिया। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव रंजीता मेहता ने रमाकांत भारद्वाज का स्वागत किया और परिषद की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। रमाकांत भारद्वाज ने कहा कि परिषद द्वारा बेसहारा बच्चों के लिए सराहनीय कार्य किया जा रहा है। रंजीता मेहता ने बताया कि हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की ओर से संचालित सेंटरों में बेसहारा छोड़े गए 166 बच्चे विदेशों में पल रहे हैं। विदेशों एवं देश के विभिन्न राज्यों में 616 बच्चों को गोद दिया जा चुका है।
चार सेंटर पंचकूला, झज्जर, हिसार और सिरसा में बने हैं, जहां से बच्चों को गोद दिया जाता है। पंचकूला में आयोजित दत्तक ग्रहण समारोह के दौरान कई परिवारों ने दूसरा बच्चा गोद लेने की भी इच्छा जताई। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव रंजीता मेहता ने बताया कि 417 बच्चियों और 199 बेटों को गोद दिया जा चुका है। 166 से बच्चे विदेशों में गए हैं। शिशु गृह सेक्टर 15 से 157 लडक़े और 250 लड़कियां, हिसार से 5 लडक़े, 13 लड़कियां, रेवाड़ी से 5 लडक़े और 10 लड़कियां एवं झज्जर से 4 लडक़े और 6 लड़कियां विभिन्न राज्यों में गोद दिए हैं। इसके अलावा शिशु गृह सेक्टर 15 से 26 लडक़े और 134 लड़कियां, हिसार से 4 लड़कियां विदेश में गोद दिए हैं।
उन्होंने बताया कि दिव्यांग बच्चों को लोग गोद नहीं लेते, उनके लिए मुख्यमंत्री से आग्रह किया गया है कि जल्द से जल्द 6 वर्ष से अधिक आयु के बच्चों के लिए होम सेंटर बनाया जाए, ताकि उनके रुकने की सुविधा हो। 6 वर्ष से अधिक आयु के 74 दिव्यांग बच्चे झज्जर और 55 सोनीपत में रजिस्टर्ड हैं, जोकि सेवाएं ले रहे हैं। गोद लेने की प्रक्रिया लंबी जरुरी है, लेकिन आसान है। एक बच्चा गोद देने से पहले उसकी पूरी होम स्टडी होती है, वित्तीय हालत देखी जाती है, क्राइम रिकार्ड तो नहीं है, यह विषय जांचने के बाद ही बच्चा गोद देते हैं। हम भी कारा को अपील कर रहे हैं कि इस प्रोसेस का आसान बनाया जाए।
रंजीता मेहता ने बताया कि आनलाइन प्रोसेस है, जिस तरह कोरियर आता है, उसी प्रकार आप अपनी गोद लेने के लिए किए गए आवेदन को भी ट्रैक कर सकते हैं। फाइल किस जगह है, होम स्टडी हो चुकी है या नहीं, यदि नहीं हुई, तो बार-बार आवेदन करके उसे करवा सकते हैं। उस प्रोसेस से बच्चे जल्दी गोद मिल जाता है। सबसे अच्छी बात है कि अब कई परिवार जो पहले बच्चा गोद ले चुके हैं, वह दूसरा बच्चा गोद लेना चाहते हैं।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/04/1ad0fb60-69ba-44e1-879e-4e3960cedea5.jpg9601280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-04-10 14:21:232023-04-10 14:22:02शिशु गृह पंचकूला के बच्चे को गुरुग्राम के परिवार ने लिया गोद
एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्टÑीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य की शिकायत पर हुडा के अस्टेट ऑफिसर दर्शन कुमार ने सेक्टर 1 की हुडा पार्किंग में माइंड ट्री की बसों को अवैध ढंग से खड़ा करने पर लिया संज्ञान, माइंड ट्री स्कूल की बसों के ड्राइवर पार्किंग की दीवारों पर करते थे पेशाब
डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, अम्बाला – 10 अप्रैल :
सेक्टर 1 में स्थित माइंड ट्री स्कूल की मुश्किलें आने वाले दिनों में बढ़ सकती है। एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने माइंड ट्री स्कूल द्वारा सेक्टर 1 हुडा कॉम्प्लेक्स की पार्किंग में अवैध ढंग से माइंड ट्री स्कूल की बसें खड़ा करने को लेकर हुडा के एस्टेट ऑफ़िसर एवं एसडीएम अम्बाला को शिकायत दी थी जिसके बाद अम्बाला के एसडीएम दर्शन कुमार ने वीरेश शांडिल्य की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए सेक्टर 1 में स्थित माइंड ट्री स्कूल के मालिक को नोटिस देते हुए 7 दिन में लिखित जवाब मांगा है। माइंड ट्री स्कूल के खिलाफ वीरेश शांडिल्य ने एसडीएम अम्बाला को शिकायत दी थी कि माइंड ट्री स्कूल मैनेजमेंट अपने स्कूल की बसों को स्कूल परिसर में खड़ा करने की बजाय हुडा कॅम्प्लैक्स की पार्किंग में माइंड ट्री स्कूल की बसों को अवैध ढंग से खड़ा कर रहे हैं जिस कारण सेक्टर 1 के निवासी परेशान हैं। वीरेश शांडिल्य जो सेक्टर 1 के निवासी है, उन्होंने कहा कि इस बारे में स्कूल मैनेजमेंट को कई बार मौखिक तौर पर कहा गया लेकिन उनके कान पर जूं नहीं रेंगती, जिसके बाद उन्हें स्कूल मैनेजमेंट के खिलाफ हुडा के एस्टेट ऑफ़िसर को शिकायत देनी पड़ी।
वीरेश शांडिल्य ने शिकायत में कहा कि न केवल माइंड ट्री स्कूल हुडा की पार्किंग में अवैध ढंग से स्कूल की बसें खड़ी कर रहा है बल्कि हुडा पार्किंग की दीवारों पर माइंड ट्री स्कूल की बसों के ड्राइवर पेशाब करते देखे गए। उन्हें मना करें तो वह लड़ने पर उतारू होते हैं। वीरेश शांडिल्य की शिकायत पर माइंड ट्री स्कूल की दिक्कतें बढ़नी तय है। शांडिल्य ने आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि जब स्कूल के पास पार्किंग नहीं है तो स्कूल चलाने की इजाजत माइंड ट्री मैनेजमेंट को कैसे मिली? शांडिल्य ने कहा कि उन्होंने सेक्टर 1 में किसी किस्म की न्यू सेंस व गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं करेंगे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/04/WhatsApp-Image-2023-04-10-at-19.04.29.jpeg9551024Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-04-10 14:01:152023-04-10 14:01:55वीरेश शांडिल्य की शिकायत पर एसडीएम ने अवैध पार्किंग को लेकर माइंड ट्री स्कूल को दिया नोटिस, 7 दिन में मांगा जवाब
अंतरराष्ट्रीय संस्था आॅफ फॉर चिल्ड्रन ने सिक्स सिगमा कंपनी के साथ मिलकर महावीर कॉलोनी स्थित शिव शक्ति धर्मशाला में माता-पिता दिवस पर एक भ्समारोह का आयोजन किया।
इस समारोह में राजकीय महाविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. रमेश आर्य को मुख्य अतिथि जबकि सिक्स सिगमा कंपनी से जगत भटनागर को विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया। सेंटर की संचालिका सुनीता ने इस अवसर पर मुख्य अतिथि तथा बाहर से आए गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत और अभिनंदन किया। डॉ. रमेश आर्य ने कहा कि जीवन में छोटी-छोटी महत्वपूर्ण बातों को अपनाकर अभूतपूर्व सफलता हासिल की जा सकती है।
उन्होंने वहां मौजूद विद्यार्थियों तथा उनके अभिभावकों को नई शिक्षा नीति पर चर्चा करते हुए सेंटर पर ईच वन टीच वन अभियान शुरू करने के लिए प्रेरित किया।
डॉ. आर्य ने अभिभावकों को बताया कि उन्हें कभी भी अपने बच्चों की तुलना दूसरे बच्चों से नहीं करनी चाहिए क्योंकि एक छोटा बच्चा कच्ची मिट्टी के समान होता है उसके निर्माण में हमने बहुत अधिक सावधानियां बरतने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि अपने बच्चे के सामने कभी भी किसी की आलोचना या बुराई न करें बल्कि किसी व्यक्ति विशेष की अच्छाइयों के बारे में ही चर्चा करें। उन्होंने अभिभावकों को संदेश दिया कि वे अपने बच्चों के मित्र बनकर रहें, उन्हें पर्याप्त समय दें, उनके अध्यापकों से मिलें, उनकी समस्याओं को समझें और दूर करने का प्रयास करें। अभिभावक जैसा आचार-व्यवहार करते हैं, जैसी भाषा का प्रयोग करते हैं, ठीक उसी प्रकार का व्यक्तित्व उनके बच्चे का विकसित होता है। हमने अपने बच्चे की प्रतिभा को पहचाना है, उसे संभालना है, उसे उभारना है, उसे निखारना है क्योंकि प्रतिभा तो उसके अंदर पहले से ही विद्यमान है। उन्हें बेटियों के लिए आत्मरक्षा तथा आत्मनिर्भर होने के उपाय बताएं।
नशे की बुराई पर चोट करते हुए उन्होंने कहा कि यदि हम अभी नहीं जागे तो बहुत देर हो जाएगी और फिर कहेंगे कि अब पछताए होत क्या जब चिड़िया चुग गई खेत।
डॉ. आर्य ने कहा कि हमें हमेशा प्रकृति को धन्यवाद के भाव में रहना चाहिए इसके साथ साथ उन्होंने स्वास्थ्य बीमा, चिकित्सा बीमा और सामान्य बीमा के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि विकसित देशों में प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवन के साथ-साथ अपनी प्रत्येक कीमती वस्तु का बीमा करवाता है। उन्होंने बीमे के संबंध में सभी उपलब्ध विभिन्न विकल्पों पर चर्चा की। इसी के साथ वहां आए एएमसी सिक्स सिगमा कंपनी से जगत भटनागर ने स्वास्थ्य बीमा जागरूकता पर अपने विचार रखे और कहा कि जब भी होप फॉर चिल्ड्रन संस्था को जरूरत होगी वे जरूर सहयोग करूंगा।
समारोह के अंत में सेंटर की संचालिका सुनीता ने कहा कि आगे भी हम इस प्रकार के कार्यक्रम करते रहेंगे। समारोह के दौरान छात्र-छात्राओं ने रंगारंग प्रोग्राम भी किए।
इस अवसर पर अध्यापिका दीपा भटनागर, पूनम, सीमा, राजबाला, विनोद, राकेश ढाका, अजय दुग्गल, कुलदीप, सुमन, इशिका, विनय,अजय, विवेक, नरेंद्र तथा विद्यार्थी उपस्थित थे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/04/arya.jpg12001600Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-04-10 13:34:272023-04-10 13:34:42जीवन में छोटी-छोटी महत्वपूर्ण बातों को अपनाकर हासिल की जा सकती सफलता : डॉ. आर्य
आज के युवा आर्किटेक्ट की पढ़ाई तो विदेश से करते हैं लेकिन फिर बनाते हैं सस्टेनेबल बिल्डिंग जो कि भारत में वर्षों पहले से बन रही हैं – दीपिका गांधी
डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 10 अप्रैल :
सेक्टर-19 स्थित ली कार्बूजिए सेंटर की पूर्व अध्यक्ष दीपिका गांधी ने बताया की हेरिटेज बिल्डिंग हमारी धरोहर ,सँजो कर रखना चाहिए । दीपिका एसआरएस फाउंडेशन द्वारा आयोजित सस्टेनेबल कंस्ट्रक्शन के कान्क्लेव पर अपने विचार रख रही थीं । आयोजक डॉ साजन शर्मा , अनमोल लूथरा व वीना ने बताया कि ग्रीन अथवा इकोफ्रेंडली होम की संरचना निर्माण एवं ऑपरेशन इस तरह से होते हैं कि वह पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन पर होने वाले नकारात्मक प्रभाव को कम कर सकते हैं। इस विषय पर हुआ मंथन – पंजाब व चंडीगढ़ के सब्जेक्ट एक्सपर्ट जिनमें संगीत शर्मा , डॉक्टर दीपिका गांधी, कनर्ल शेख पाठक, प्रोफेसर जीत कुमार गुप्ता शामिल रहे ।संगीत शर्मा ने कहा कि पर्यावरण का संरक्षण व ग्रीन बिल्डिंग व इको फ्रेंडली कंस्ट्रक्शन समय की मांग है ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/04/IMG-20230410-WA0090.jpg6831024Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-04-10 13:29:452023-04-10 13:29:57ईको फ्रेंडली ग्रीन बिल्डिंग व सस्टेनेबल कंस्ट्रक्शन पर एसेस आफ पंजाब मेगा कांक्लेव
स्पेशल एथलीटों ने जीते मेडल्स को लेकर अपने अभिभावकों संग चंडीगढ़ में मनाया जश्न
चंडीगढ़, 10 अप्रैल
स्पेशल ओलंपिक भारत -चंडीगढ़ चैप्टर के एथलीटों ने 28 मार्च से 31 मार्च 2023 तक गुड़गांव में आयोजित हुई नेशनल सत्र के स्पेशल ओलंपिक भारत तहत आयोजित बैडमिंटन, साइकिलिंग और रोलर स्केटिंग मुकाबलों में अपनी प्रतिभा का डंका बजाया।
ट्राइसिटी चंडीगढ़ पंचकूला और मोहाली के 10 बच्चों ने इन खेल स्पर्धाओं के मुकाबलों में भाग लिया और शानदार प्रदर्शन करते हुए 20 के लगभग पदक जीते। आज यहां सेक्टर 27 में इस सफलता को लेकर एथलीट बच्चों ने अपने अभिवावकों के साथ साथ अपने कोच और एसोसिएशन के पदाधिकारियोंके साथ जश्न मनाया।
स्पेशल ओलम्पिक भारत चंडीगढ़ चैप्टर की एरिया डायरेक्टर नीलू सरीन ने गुडगाँव में पिछले महीने आयोजित इस राष्ट्रीय सत्र के आयोजन ‘स्पेशल ओलंपिक भारत’ में देश भर के 19 राज्यों के बच्चों ने भाग लिया था। इन चेलों में ट्राइसिटी के बच्चों उम्दा प्रदर्शन किया ट्राइसिटी के स्पेशल एथलीट बच्चों के साथ कोच शीतल नेगी, केशव, कुणाल पांडे (बैडमिंटन और रोलर स्केटिंग), सपना और सैंडी ठाकुर (साइक्लिंग) ने नेतृत्व किया।
जानकारी देते हुए स्पेशल ओलम्पिक भारत चंडीगढ़ चैप्टर की एरिया डायरेक्टर नीलू सरीन ने बताया कि उनकी एसोसिएशन की ओर स्पेशल बच्चों की प्रतिभा को निखारने के साथ साथ उनके खेल भावनाओं को उजागर करने के प्रयास किये जाते है। उन्होंने बताया कि यहां से एक बच्ची प्रार्थना भाटिया ‘अंतराष्ट्रीय स्पेशल ओलंपिक समर गेम्ज’ खेलों के भी चयनित हुई है, जो 17 से 25 जून तक बर्लिन में आयोजित हो रही है। प्रार्थना भाटिया के साथ कोच शीतल नेगी बर्लिन जाएंगे। उन्होंने बताया कि चंडीगढ़ ट्राइसिटी से गुडगाँव में आयोजित खेल प्रतियोगिता में गए एथलीटों के दल में बुलबुल ढींगरा, जतिन बंगा, नितिन, विक्की, हरसिमरन कौर , आदित्य चौहान, प्रार्थना भाटिया, मिलन, योगेश और हरलीन बच्चों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया और चंडीगढ़ ट्राइसिटी सहित अपने माता पिता का नाम रोशन किया।
आज यहां सेक्टर 27 स्थित भवन विद्यालय परिसर में इन बच्चो संग जश्न मनाया गया और इसके साथ ही नीलू सरीन ने ग्रिड स्कूल सेक्टर 31 चंडीगढ़, भवन विद्यालय स्कूल सेक्टर 27 चंडीगढ़, आशा स्कूल चंडीमंदिर और सोरेम स्कूल सेक्टर 36 चंडीगढ़ के सभी एथलीटों, कोचों, अभिभावकों और स्कूल प्रमुखों को बधाई दी।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/04/IMG20230410152919-scaled.jpg11822560Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-04-10 13:25:182023-04-10 13:25:38‘स्पेशल ओलंपिक भारत’ नैशनल खेलों में ट्राइसिटी के स्पेशल एथलीटों का शानदार प्रदर्शन
प्रदेश सरकार में बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह खंड के गांव चमार खेड़ा में सामाजिक कार्यक्रम में पहुंचे।
गांव की ओर से सरपंच कांता देवी मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमैन सत्यपाल शर्मा तथा सरपंच प्रतिनिधि हरियाणा केसरी धर्मपाल पहलवान ने उनको सम्मानित किया वहीं बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने परीक्षा में अव्वल आने वाली छात्रा ममता तथा गांव के लाइनमैन सत्यपाल कुंडू को भी सम्मान देने का काम किया। इस उपरांत बिजली मंत्री रणजीत सिंह मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमैन सत्यपाल शर्मा के आवास पर गए जहां उनका फूल मालाओं के साथ स्वागत किया वही उनको सम्मान स्वरूप पगड़ी भी सत्यपाल शर्मा, चंद्रभान शर्मा, सरपंच कांता देवी व अन्य लोगों ने पहनाई।
बिजली मंत्री रणजीत सिंह भैरी अकबरपुर में अपने पुराने कार्यकर्ता रामजीलाल ढाका के निधन पर परिवार को सांत्वना देने के लिए भी पहुंचे।बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने चमार खेड़ा में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा काफी समय से उनका मन यहां आने का था लेकिन समय आप लोगों का बुलावे को टाल नहीं सके और आज पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि देश में नरेंद्र मोदी की लहर है 1984 के बाद देश में नरेंद्र मोदी को एकतरफा देश ने चुना है।
उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि आने वाला समय भी मोदी का है और समय के साथ बदलाव जरूरी है इसलिए भाजपा के साथ जुड़े। कभी चौधरी देवीलाल, जयप्रकाश नारायण तथा कांग्रेस की आंधी होती थी अब वह दोर चला गया भाजपा में मोदी युग है समय के साथ ही जुड़ कर चले वहीं उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि कभी भी उनके लायक कोई काम हो तो निसंकोच उनसे मिले और काम संभवत करवाने का काम करेंगे।
इस मौके पर मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमैन सत्यपाल शर्मा, सरपंच कांता देवी, सरपंच प्रतिनिधि हरियाणा केसरी धर्मपाल पहलवान, सुरेंद्र जोशी, राजेश कुंडू, संजय कुंडू, सतपाल कुंडू चंद्रभान शर्मा, डॉक्टर राम प्रताप, बनवारीलाल जांगड़ा, ओम प्रकाश वर्मा, जयवीर सेन, ओम प्रकाश शर्मा, हरि सिंह शर्मा, आनंद जैन ,वासुदेव शर्मा, जसवीर श्योराण, योगेंद्र शर्मा, मनोज चंद्रवंशी सदस्य बाल कल्याण समिति, सतनारायण बंसल , राजेंद्र नारंग ,पवन शर्मा ,मुरलीधर शर्मा ,नरेश शर्मा, घनश्याम शर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/04/IMG_20230409_191552-scaled.jpg11672560Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-04-10 12:52:302023-04-10 12:53:17देश में मोदी की लहर समय के साथ लहर में जुड़े : रणजीत सिंह
पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज सेक्टर 46 के शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा आज वार्षिक खेल पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आभा सुदर्शन ने मुख्य अतिथि के रूप में समारोह में भाग लिया और विभिन्न खेलों में अच्छे प्रदर्शन के लिए छात्रों को सम्मानित किया और प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को पदक और प्रमाण पत्र प्रदान किए।
प्राचार्य डॉ. आभा सुदर्शन ने अपने संबोधन में कहा कि स्वस्थ मन और स्वस्थ शरीर के विकास में खेलों की अहम भूमिका होती है। उन्होंने खेलों के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को अपने व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास के लिए खेलों में भाग लेना चाहिए। इस अवसर पर डाॅ. बलजीत सिंह (वाइस प्रिंसिपल) के अलावा डॉ. विश्व गौरव और कुमारी सुनीता, डॉ. जीसी सेठी, डॉ. प्रशांत गौरव, डॉ. सिद्धार्थ कुमार, डॉ. प्रीत इंदर सिंह, डॉ. अरविंदर सिंह व छात्र-छात्राओं के साथ-साथ गैर शिक्षण व शिक्षण स्टाफ के सदस्य उपस्थित थे।
शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष डॉ. राजिंदर कौरा ने अतिथियों, समस्त स्टाफ व विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/04/IMG-20230410-WA0041.jpg10661600Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-04-10 12:47:112023-04-10 12:47:41स्वस्थ मन और स्वस्थ शरीर के विकास में खेलों की अहम भूमिका होती है : डॉ. आभा सुदर्शन
तिवारी ने कहा की भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का सपना है की भारत देश में सभी बच्चे शिक्षित हो उसमे चंडीगढ़ शिक्षा विभाग ग्रहण लगा रहा है
अगर बच्चो को पहले ही दाखिला मिल गई होती तो आज विरोध न करना पड़ता
तिवारी ने कहा की चंडीगढ़ के सभी झुग्गी झोपड़ी, कबाड़ी मार्केट एवम मजदूर बस्तियों में सर्वे करवाकर जिन बच्चो के मां बाप पढ़ाने में असमर्थ है , उन बच्चो को भी सरकार की तरफ से शिक्षा दी जाए
विनोद कुमार तुषावर, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 10 अप्रैल :
भाजपा नेता एवम पूर्वांचल विकास महासंघ ट्राइसिटी चंडीगढ़ के अध्यक्ष,शशि शंकर तिवारी ने बताया की, मखनमाजरा कबाड़ी मार्केट चंडीगढ में सैकड़ों बच्चो का मखनमाजरा स्कूल में इसीलिए दाखिला नहीं हो रहा था की, उन बच्चो के पास जन्मपत्री व अन्य प्रमाण पत्र नहीं थे।
जो बच्चे व उनके मां बाप स्कूल के चक्कर लगाकर निराश हो चुके थे की हमारा बच्चा नहीं पढ़ पाएगा।
जो इन सब बातों को लेकर बच्चो के परिजन शशि शंकर तिवारी से मिले जिन्होंने खुद जाकर बच्चो से बात की ,जो तिवारी ने कहा की हर हाल में बच्चों का दाखिला करवाया जाएगा।
10,अप्रैल,2023 को सैकड़ों की तादाद में बच्चे एवम उनके परिजन स्कूल के गेट के पास इक्कठे होकर एस. एस तिवारी के नेतृत्व में दाखिला के लिए विरोध किया जो, स्कूल के प्रिंसिपल श्री कमल किशोर शर्मा ने मौके पर आकर बहुत ही प्रेम पूर्वक अपने कार्यालय में बुलाकर ले गए, और सभी बच्चो को आश्वासन दिया की, सभी बच्चो को दाखिला स्कूल में लिया जाएगा।
प्रिंसिपल की इस बात को सुनकर सभी बच्चे एवम उनके परिजन को खुशी हुई की हमारा बच्चा अनपढ़ नही रहेगा।
इसके लिए सभी बच्चो के परिजनों ने भाजपा नेता शशि शंकर तिवारी को धन्यवाद देते हुए कहा कि, हम सभी स्कूल के चक्कर लगाकर दुखी हो चुके थे की ,बिना प्रमाण पत्र एवम जन्मपत्री के हमारे बच्चे का दाखिला नहीं होगा, लेकिन अब हमारी उम्मीद हो गई की हमारा भी बच्चा पढ़ लिखकर समाज के मुख्य धाराओं में जुड़ेगा।
इस मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित भाजपा नेता बलबीर सिंह, सतेंद्र राय,सुनील कुमार साहनी इत्यादि लोग उपस्थित थे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/04/IMG-20230410-WA0050.jpg7201600Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-04-10 12:43:112023-04-10 12:44:03भाजपा नेता शशि शंकर तिवारी के संघर्ष के बाद मिला बच्चो को स्कूलों में दाखिला
प्रसिद्ध समाजसेवी स्व. लाला अमरनाथ अग्रवाल जी की पुण्यतिथि पर निशुल्क आंखों की जांच के बाद 37 महिला एवं पुरुषों के सफल आपरेशन किए गए। आपरेशन के बाद बुजुर्ग महिला एवं पुरुषों ने अमरावती अस्पताल राधी देवी अमरावती पोलिक्लिनिक (मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल) के डॉक्टरों एवं प्रबंधकों का आभार व्यक्त किया और कहा कि उन्हें फिर दुनिया को देखने का मौका मिला है।
राधी देवी अमरावती पोलिक्लिनिक मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में 37 लोगों के सफल ऑपरेशन किए हैं। एएनए ग्रुप के चेयरमैन एवं पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल ने बताया कि हर साल अस्पताल में मल्टी स्पेशलिटी मेडिकल चैकअप कैंप और रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है, जिसमें विभिन्न रोगों के डॉक्टर मरीजों की जांच की जाती है। इस साल लगभग 350 मरीजों की जांच की गई थी। इस दौरान 37 मरीजों को ऑपरेशन के लिए चुना गया। आंखों के डॉक्टर बख्शी गुप्ता ने बताया कि अस्पताल द्वारा अच्छी क्वालिटी के चश्में एवं दवाइयां लोगों को बिल्कुल फ्री दी गई है। इस दौरान लोगों ने स्वास्थ्य सेवाओं की सराहना करते हुए लाला अमरनाथ अग्रवाल के आदर्शों पर चलते हुए समाज उत्थान के लिए काम कर रहे कुलभूषण गोयल एवं उनके परिवार का आभार व्यक्त किया। पिछले 17 वर्षों में चेरीटेबल दरों पर यहां पर टेस्ट, दवाइयां एवं उपचार मिल रहा है। प्रसिद्ध विशेषज्ञों द्वारा मरीजों की जांच के बाद उन्हें सही इलाज एवं सलाह दी जा रही है।
इस अवसर पर जीवन अग्रवाल, हरगोबिंद गोयल, मयंक गोयल, अनीश गोयल, अंजू गोयल, मेडिसिन के मेडिसिन स्पेशलिस्ट डा. रामेश्वर चंद्र, आंखों के स्पेशलिस्ट डा. बख्शी गुप्ता, गाइनेकोलॉजिस्ट डा. सुरभी गुप्ता, ऑर्थोपेडिशियन विवेक भाटिया, पेडिट्रीशियन डा. डेजी बंसल, स्किन डा. रजत मेहता, डेंटल सर्जन डा. अमृता आहूजा, डा. स्नेहलता शंकर, फिजियोथेरेपी डा. किरण, डा. दीपक, रेडियोलॉजिस्ट लवकेश मित्तल, रेजिडेंट मेडिकल आफिसर डा. लक्षदीप सिंह भी उपस्थित थे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/04/3d93d408-4da5-49c5-ac35-263855c92386.jpg7201280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-04-10 12:37:412023-04-10 12:38:16राधी देवी अस्पताल में 37 लोगों की आंखों का निशुल्क सफल ऑपरेशन किया
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार जिला में अपराधो की रोकथाम व शरारती तत्वो के मन में भय बनानें के लिए पुलिस उपस्थिति दिवस के उपलक्ष पर आज सुबह 9 बजे से शाम 3 बजे तक पैदल गस्त पडताल चेकिंग करके पुलिस उपस्थिति दर्ज की गई । पुलिस उपायुक्त नें कहा कि अपराधियो के मन में भय पैदा करनें हेतु थाना व चौकी स्तर पर पुलिस की टीमों द्वारा सुबह 9 बजे से शाम 3 बजे तक सडको, नाकों, मार्किट, गलियों इत्यादि में पैदल गश्त करके उपनी उपस्थिति दर्ज करवाई गई है और कहा कि पुलिस उपस्थिति दिवस मनाने का मकसद पुलिस के सेवा, सुरक्षा और सहयोग के नारे को चरितार्थ करना है । जनता को विश्वास दिलाना है कि पुलिस सदैव जनता की सेवा में तत्पर है । उपस्थिति दिवस के दौरान नाकाबंदी व पेट्रोलिंग के माध्यम से संदिग्ध लोगों पर निगरानी रखना, नशा तस्करी पर रोक लगाना, अवैध असला रखने वाले अपराधियों को पकड़ना, वाहन चोरी को रोकना सहित वाहनों की जांच करना मुख्य लक्ष्य है । इसके अलावा अवैध अतिक्रमण व अवैध पार्किंग रोकना, स्थानीय अपराधियों की जांच करना व यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करना शामिल है ।
इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त नें कहा कि अपराधियो से लोगो को सुरक्षित रखा जा सके औऱ उनके बीच सुरक्षा का भाव पैदा हो सके, इसके लिए जिला पंचकूला में विभिन्न स्थानों पर जिले में पुलिसकर्मियों द्वारा पैदल गश्त कर आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर निगरानी रखी गई । समाज में आपराधिक घटनाओं को रोकने में पुलिस के साथ-साथ समाज के लोगों का भी अहम योगदान होता है । यदि लोगों द्वारा सही समय पर पुलिस को अपराधियों की सूचना पहुंचाई जाए तो समाज में अपराधियों पर लगाम कसकर शांति व्यवस्था को कायम रखा जा सकता है। इसलिए लोगों से अनुरोध है कि सतर्क रहकर अपने आसपास के क्षेत्र में रहने वाले किसी भी प्रकार के संदिग्ध व्यक्ति की सूचना पुलिस को देकर समाज में शांति व्यवस्था बनाए रखने में अपना सहयोग दें । इस दौरान पुलिस टीमों ने आमजन को शरारती असामाजिक तत्वों से सजग रहने व महामारी संक्रमण से बचाव के लिए आवश्यक सावधानियां रखने के बारे में प्रोत्साहित व जागरूक किया । आमजन को इमरजेंसी में त्वरित पुलिस सहायता के लिए डायल 112 हेल्पलाइन नंबर डायल करने हेतु अपील की ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार, थाना प्रभारी सेक्टर 14 योगविन्द्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस चौकी इन्चार्ज सेक्टर 16 गुरपाल सिंह व उसकी टीम नें नकली करंसी के मामलें में आरोपी को गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान मुस्तकीम सालमनी पुत्र यामिन वासी मौली जाँगरा काम्पलेक्श चण्डीगढ के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक मुख्य प्रबंधक बैंक ऑफ इंडिया शाखा सेक्टर 16 पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि उपरोक्त आरोपी मुस्तकीम नें दिनांक 17.01.2023 को बैंक ऑफ इंडिया की कैश डिपोजिट मशीन में पैसे जमा करवाये थे । । जिन पैसो के बीच में उपरोक्त आरोपी नें नकली करंसी के 500 -500 नोट भी साथ लगा दिये थे जो मशीन में जमा हो गये जिसके बाद पता चला कि पैसों में कुछ नोट नकली है जिस नकली करंसी बारे थाना में प्राप्त सूचना पर भा.द.स. की धारा 489-बी के तहत थाना सेक्टर 14 में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी कार्रवाई करते हुए उपरोक्त मुख्य आरोपी को आज दिनांक 10.04.2023 को गिरफ्तार करके पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।
इन्चार्ज पुलिस चौकी सेक्टर 16 गुरपाल सिंह नें बताया कि उपरोक्त आरोपी मुस्तकीम सालमनी अपनें साथी के साथ दिनांक 16.02.2023 को टोल प्लाजा जगाधरी के पास से अवैध जाली करंसी 500/500 तथा 100/100 सहित कुल 8.5 लाख रुपये की करंसी के साथ पकडा गया था जिस आरोपी के खिलाफ थाना छप्पर यमुनानगर में अभियोग सख्या 55 दिनांक 16.02.2023 धारा भा.द.स. 489-ए,बी,सी,120 बी थाना छप्पर दर्ज किया गया है जिस आरोपी को आज माननीय अदालत से प्रांडक्शन वांरट पर लिया गया है जो आरोपी अपनें साथ के साथ मिलकर मशीन से नकली नोट बनाकर सप्लाई करते है जिस आरोपी को पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया । ताकि आरोपी के अन्य सह आरोपी को गिरफ्तार किया जा सके औऱ आरोपी से नकली नोट बनानी वाली मशीन को बरामद किया जा सके ।
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त लॉ एंड आर्डर निकिता खट्टर आईपीएस के निर्देशानुसार क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 इन्सपेक्टर कर्मबीर सिंह के नेतृत्व में जान से मारनें की कोशिश करनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान पंकज वासी सेक्टर 30 चण्डीगड के रुप में हुई
जानकारी के मुताबिक दिनांक 21.03.2023 को पीडित व्यकित अमरेन्द्र सिंह वासी गांव जडियाला जालंधर नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह 18.03.2022 को अपनें दोस्त जतिन, दोस्त के साथ स्वीस लोंग में गये जहा से 20 से 30 मिन्ट के बाद वह जतिन घर के लिए तैयार हुए । तभी वहां पर मौजूद उपरोक्त व्यकित पंकज नें शिकायतकर्ता को गालियां देने लगा और उसके दोस्त जतिन को मारना पीटना शुरु कर दिया उसके बाद पंकज ने 5/6 लडको को बुलाया और जिनमें से एक व्यकित नें लोहे रॉड निकालकर शिकायतकर्ता के मुँह पर मारी और मारपिटाई की औऱ गाडी चढानें की कोशिश की इसके बाद पंकज ने बोतल तोडकर शिकायतकर्ता को गर्दन पर बोतल मारी जो शिकायतकर्ता खुन से लथपथ हो गया और जाते-जाते जान से मारनें की धमकी दी कि आज तो बच गया आगे से मिला तो जान से मार देंगा जिस बारे थाना में प्राप्त शिकायत पर भा.द.स की धारा 148, 149, 323, 324, 307, 506 के तहत मामला दर्ज किया गया जिस मामलें में आगामी तफतीश क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 पंचकूला के द्वारा अमल में लाई गई । जिस मामलें में पुलिस नें मुख्य आरोपी को कल दिनांक 09 अप्रैल 2023 को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत अम्बाला भेजा गया ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/04/Police-3.jpg9601280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-04-10 12:31:112023-04-10 12:56:52Police Files, Panchkula – 10 April 2023
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.