भारत विकास परिषद नार्थ 5 द्वारा एक जरूरत मंद कन्या का हुआ विवाह

अजय सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 17  अप्रैल :

भारत विकास परिषद नार्थ 5 द्वारा दिनांक 16 अप्रैल 2023 दिन रविवार को दीपक मित्तल की अध्यक्षता में एकजरूरत मंद कन्या की शादी कि गई। वर वधु को आशीर्वाद देने के लिए चंडीगढ़ के मेयर श्री अनूप गुप्ता जी, नेशनल सेवा ट्रस्ट श्री अजय दत्ता जी, प्रांतीय अध्यक्ष श्री पीके शर्मा जी, प्रांतीय सेक्रेटरी श्री भूपेंद्र जी, कैशियर श्रीमती जसविंदर सुरी जी ने आशीर्वाद दिया। शादी में कन्या को जरूरत का सभी समान दिया गया सभी मेंबरों ने तन मन धन से शादी में सहयोग दिया। आए हुए सभी मेहमानों के लिए ब्रेकफास्ट, स्नैक्स, एवं लंच का पूरा प्रबंध किया। शादी में आए हुए सभी मेहमानों का तहेदिल दिल से धन्यवाद करते हैं।

अम्बाला के लोगो के सहयोग से बनी देश मे पहचान : वीरेश शांडिल्य

  • अब सक्रिय राजनीति करूँगा वो भी अनिल विज जैसी सोच की: वीरेश
  • शांडिल्य ने कहा कि अंबाला की जनता को शरीर में दौड़ रही खून की अंतिम बून्द भी समर्पित, 24 घंटे जनता के लिए मेरे दरवाजे खुले

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, अम्बाला – 17  अप्रैल :

आज जो मेरी देश मे पहचान है ओर मेरे अंदर राष्ट्र भक्ति है और आतंकवाद के खिलाफ लड़ने की भावना पैदा हुई सके पीछे मेरे पिता डॉ राम मूर्ति के क्रांतिकारी विचार व उनके द्वारा दिए ज्ञान के साथ अंबाला की जनता के दिन-रात के सहयोग से 33 वर्ष में देश मे पहचान बनाई । उपरोक्त शब्द एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने राम नगर के सैंकड़ो लोगो को संबोधित करते हुए कहे। शांडिल्य समाज सेवी आशु बजाज व अजय कुमार अज्जू के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे। इस मौके पर पंडित मुकेश शर्मा,मोहन लाल सहगल, श्री राम सहगल, सुरेश शर्मा, कृष्ण लाल, भगत राम, दीपक सहगल, लक्ष्मण, भारत, संजय, श्याम सुंदर, वसीम, लक्की,बसंत सहगल, गणपत सहगल,गोपाल कृष्ण, सौरव, हरबंस लाल,गोमशी सहगल, दीपक, साहिल, शिव रंजन, जितेंद्र कुमार, बलदेव सहगल सहित भारी तादाद में लोग माजूद थे।

एटीएफआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि वो अब सक्रिय राजनीति करेंगे वह भी गृह मंत्री अनिल विज की सोच जैसी बेदाग राजनीति । शांडिल्य ने कहा 33 साल में उन्होंने कभी राजनीति ताकत का फायदा उठा अपना या अपने परिवार का फायदा नही किया और न भविष्य में ऐसी सोच रख कर राजनीति वह करेंगे। उन्होंने कहा कि आलोचक पीठ पर क्या बोलते हैं नही पता लेकिन शांडिल्य अग्नि का गोत्र है और सौगंध अग्नि देवता की सिर्फ राजनीति में आने का उद्देश्य पैसा कमाना या जमीन,पेट्रोल पंप या स्कूल बनाना नही बलिक सक्रिय राजनीति में आने का उद्देश्य जनसेवा,24 घंटे अनिल विज की तरह जनता को समर्पित रहना होगा।

वीरेश शांडिल्य ने कहा कि वह 25 साल से आतंकवाद के खिलाफ़ लड़ रहे हैं और अब जनसेवा व जनता के लिए कुछ करना चाहते हैं। जल्द ही इस बारे बड़ा फैसला लेंगे। उन्होंने कहा वह एक सामान्य परिवार से आते है और जो देश मे उनका नाम व पहचान बनी उसका कारण उनके दोस्त व अंबाला वासी हैं जिन्होंने तन मन धन से उनका सदैव सहयोग कर मुझे इस मंजिल तक ला खड़ा किया।

वीरेश शांडिल्य कहा कि उनके एक बुलावे पर आज भी हजारों लोग अंबाला के एक पैर पर खड़े हो जाते हैं । शांडिल्य ने भावुक मन से कहा कि इन 32 सालों के राजनीति व समाज सेवी जीवन मे उन्होंने बहुत उतार – चढ़ाव देखे और पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल उनके बेटे चंद्रमोहन, पूर्व उप प्रधानमंत्री देवी लाल को लोकसभा चुनाव हरवाने वाले पूर्व सांसद धर्मपाल मालिक,पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह, दिल्ली की सीएम शीला दीक्षित, हिमाचल के पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल व वीरभद्र सिंह सहित हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज सहित कई राष्ट्रीय हस्तियों पूर्व केंद्रीय मंत्री अमेठी के राजा सांसद संजय सिंह, पूर्व सांसद ठाकुर अमर सिंह ,पूर्व सुपरकॉप केपीएस गिल, पूर्व डीजीपी पंजाब राजेंदर सिंह,पूर्व मुख्य सचिव हरियाणा बीएस ओझा व एडवोकेट अतुल लखनपाल, पंजाब के पूर्व एजी डॉ अनमोल रतन अग्रवाल , सीनियर एडवोकेट एसके गर्ग नरवाना सहित बड़ी हस्तियों ने उन्हें राजनीति व सामाजिक पहचान दी ।

वीरेश शांडिल्य ने कहा शुरुआती दिनों से ही अंबाला के लोग मेरे साथ थे जिन्होंने मुझे राजनीतिक बल दिया क्योंकि अंबाला की जनता की बदौलत ही वह बड़े बड़े मंचो पर अग्रणी पंक्ति में होते हैं । एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि उनके ऊपर कई तरह की साजिशें रची , हमले हुए और जिंदगी के अनेकों बुरे वक्त देखे लेकिन अंबाला के मेरे सहयोगियों ने मेरे को उस वक़्त भी नही छोड़ा क्योंकि अंबाला नही देश की जनता जानती है वीरेश शांडिल्य हनुमान मित्र हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान गृह मंत्री अनिल विज 1990 से उनके साथ बड़े भाई व चट्टान की तरह उनके साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा कि अम्बाला मेरा परिवार नही मेरे सिर का ताज व स्वाभिमान है और मेरे शरीर के खून की अंतिम बून्द जनता को समर्पित है। और जनता के लिए मेरे घर के दरवाजे 24 घंटे खुले हैं ।

कांग्रेस डूबता हुआ जहाज इसमें कोई सवार नहीं रहना नहीं चाहता       

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकुला – 17  अप्रैल :

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने पेहोवा से आये सरपंचों सहित दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भाजपा में शामिल करवाया। पंच-कमल प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष के समक्ष सुभाष सरपंच मैसीमाजरा व परमिंदर सरपंच मुकिमपुर ने अपने साथियों के साथ बडी संख्या में भाजपा का दामन थामा। 

प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस पार्टी के सरपंच व अन्य कार्यकर्ताओं को भाजपा में शामिल करते हुए पार्टी का पटका पहना स्वागत किया। धनखड़ ने इस अवसर पर कहा कि आज अन्य राजनीतिक पार्टियों के ग्रामीण क्षेत्रों में सक्रिय कार्यकत्र्ताओं को अब यह आभास हो चुका है कि भारतीय जनता पार्टी ही एक मात्र ऐसी पार्टी है जो कि सबका साथ, सबका विकास के लिए कार्य कर रही है। यही कारण है कि आज अन्य पार्टी को छोड़ लोग भाजपा में शामिल हो रहे हैं। कांग्रेस तो एक डूबता हुआ जहाज है उसको छोड़ कर उसके कार्यकर्ता जा रहे हैं भाजपा बीते लगभग 9 सालों से देश व प्रदेश में विकास के कार्यो में लगी है और भविष्य में भी में विकास के कार्यो को ही त्वजौ देगी।

आज शामिल होने वालों में मैसीमाजरा से सुभाष सरपंच बलवंत, रन सिंह, मोहन सिंह, करण जोत, विकास, संदीप, वेद प्रकाश शर्मा । इनके साथ मुकिमपुरा पेहोवा से परविंदर सरपंच गुलाब सिंह, शमशेर सिंह सत्यवान, करण सिंह, इशाम सिंह इत्यादि ने भाजपा जॉइन की।

धन्ना भगत जयंती समारोह की तैयारियो के लिए निकाय मंत्री डॉ. गुप्ता ने ली बैठक

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,  हिसार – 17  अप्रैल :

विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख कार्यकर्ताओंं की बैठक निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता की अध्यक्षता में हुई। बैठक का संयोजन प्रोफसर मनदीप मलिक ने किया।

बैठक का आयोजन 23 अप्रैल को कैथल जिले के गांव धनोरी में भगत सिरोमणी धन्ना जाट की राज्य स्तरीय जयंती मनाए जाने को लेकर इसकी व्यापक तैयारियों के लिए कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियों लगाई गई। मंत्री डॉ कमल गुप्ता ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा महापुरुषों संतो की राज्य स्तरीय जयंतिया मनाने की परंपरा शुरू की है। भारतीय संस्कृति में संत महात्मा मानव जाति के हमेशा से पथ प्रदर्शक रहे है । हम उनके द्वारा दिये गए उपदेशों को अपने जीवन में धारण कर उत्तम जीवन

-जीने की कला विकसित कर सकते हैं।  इस अवसर पर मनदीप मालिक , प्रवीण पोपली, सुरेश गोयल धूपवाला, रामचन्द्र गुप्ता, सुशील बुडाकिया, विकास जैन, प्रोमिला पुनिया, राजेश सूरा, सतीश सुरलिया, सुनील वर्मा, लोकेश असीजा, कप्तान नरेंद्र शर्मा, सेहरा,राम चन्द्र गुप्ता, भूप सिंह रोहिल्ला, राजकुमार शर्मा, प्रवीण जैन , शंकर गोस्वामो, पुनीत कत्याल, पिंकी शर्मा पार्षद, महावीर जांगड़ा, संजय सेहरा,  प्रकाश अग्रवाल उपस्थित थे। 

मांगों को लेकर यूनियन ने किया प्रदर्शन

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,  हिसार – 17  अप्रैल :

हरियाणा संयुक्त कर्मचारी मंच से संबंधित हुड्डा जन स्वास्थ्य कर्मचारी यूनियन ने प्रदेश अध्यक्ष आरके नागर की अध्यक्षता में अपनी लंबित मांगों को लेकर अधीक्षक अभियंता एचएसवीपी सर्कल कार्यालय पर धरना दिया।  

धरने प्रदर्शन का संचालन यूनियन के चेयरमैन रणवीर सिंह ने किया।

उन्होंने कहा कि एचएसवीपी के अधीक्षक अभियंता और उनके डिप्टी सुपरीटेंडेंट उनकी मांगों को जानबूझकर वर्षों से लटकाते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि सर्कल में कितने फील्ड कर्मचारियों की पोस्ट खाली हैं, वह बताई जाए और उन पर वरिष्ठ कर्मचारियों की तुरंत प्रभाव से प्रमोशन की जाए, कर्मचारियों की रिटायरमेंट से पहले उनके सभी कागजात तैयार किए जाएं और रिटायरमेंट के दिन सभी देनदारियों का भुगतान किया जाए  तथा तुरंत प्रभाव से पेंशन बनाई जाए।

कर्मचारियों के मेडिकल बिल लंबित पड़े रहते हैं उनका तुरंत भुगतान किया जाए।

आज के धरने में सतवीर सिंह, दारा सिंह, जगदीश शर्मा, शमशेर सिंह, दीपचंद, दर्शन सिंह, मदनलाल, महावीर नागर, रमेश कुमार, सुमेश कुमार, सुरेश रोहिल्ला आदि मौजूद थे। 

Abhay Sharma elected president of Chandigarh Tax Bar Association

Demokratic Front, Chandigarh – April 17  :

Elections of Chandigarh Tax Bar Association, Chandigarh were held. Following officer bearers were elected unanimously 

PRESIDENT.  Abhay Sharma 

Sr. VICE PRESIDENT  Vikas Puri 

VICE PRESIDENT –  Anil Verma and Vipin Sharma

GENERAL SECRETARY-  Suresh Bhuriya 

SECRETARY- Mohit Basral 

CASHIER -Ankit Dhiman 

JOINT SECRETARY – Harminder Singh

हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने इंद्रजीत सिंह को  अवार्ड ऑफ ऑनर से नवाजा 

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकुला – 17  अप्रैल :

हरियाणा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज और इंडिया दिनभर द्वारा आयोजित बिज़नेस आइकॉन अवार्ड समारोह में  इंद्रजीत सिंह बराड़ को अवार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया। उनको यह सम्मान रेमंड पंचकूला सेक्टर 14 की बेहतरीन सेवाओं के लिए दिया गया। उनको यह सम्मान हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता और वैन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव विनीत गर्ग ने उनको यह सम्मान प्रदान किया।

नगर निगम में सराहनीय कार्य करने वाले कर्मियों का सम्मान

  • महापौर कुलभूषण गोयल ने 8 महीने का मानदेय वितरित किया
  • कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र और चेक सौंपे

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकुला – 17  अप्रैल :

पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल ने नगर निगम पंचकूला के100 कर्मचारियों को अपना 8 महीने का मानदेय वितरित कर दिया। एक समारोह में इन कर्मचारियों को हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता के हाथों सम्मानित करवाया गया। महापौर कुलभूषण गोयल ने बेहतर कार्यों करने वालों प्रशस्ति पत्र भी दिए। महापौर कुलभूषण गोयल ने कार्यभार संभालने के बाद अब तक का सारा अपना मानदेय कर्मचारियों में वितरित कर दिया है। मेयर कुलभूषण गोयल ने बताया कि मैंने सरकारी मानदेय अपने पास ना रखने का फैसला किया था और जितना भी वेतन मुझे मिलता है, वह मैं अच्छा काम करने वाले कर्मचारियों को वितरित कर देता हूं। अब 8 महीने बाद मानदेय वितरित करुंगा।

कुलभूषण गोयल ने बताया कि कर्मचारियों के सहयोग से ही शहर में विकास कार्य संभव हैं और इनका प्रोत्साहन करना बहुत जरूरी है। गोयल ने बताया कि इस बार 100 कर्मचारियों को सम्मानित करने का फैसला लिया है। उल्लेखनीय है कि मेयर बनने के बाद कुलभूषण गोयल किसी भी प्रकार की सरकारी सुविधाएं नहीं ले रहे हैं। यहां तक कि वह सरकारी गाड़ी भी प्रयोग नहीं करते और अपनी निजी गाड़ी के लिए कोई खर्च नहीं लेते और ना ही सरकारी ड्राइवर ले रखा है।

सफाई मित्र – सनी , देवेंद्र , कुलदीप, विकास, राहुल, विक्की, सोनिया, पतासो, बबीता, मुकेश, राजू, मुकेश कुमार, सुनील कुमार, सनी, संजय, सुमित कुमार, छोटू, कृष्ण, मनोज कुमार, सतीश, सोमपाल, सुशीला, पिंकी, दीपक, टिंकू, भानमती, अश्वीर, चंद्रभान, विनोद कुमार, अशोक कुमार, राहुल, ममता, राजेश कुमार, संजीव कुमार, अनिल कुमार, अक्षय, सत्यवान, जयकिशन, कुलदीप, प्रदीप, शैलेंद्र डोगरा, अमित, विपिन कुमार, प्रवीण, अभिमन्यु, चंद्रपाल, गुरप्रीत, राजेंद्र सिंह, हरीश कुमार, अशोक कुमार, विपिन कुमार, ओमपाल, राजेश कुमार, रवि कुमार, अंकित कुमार, बेलदार- हरदयाल, हरमन, इंदरजीत सिंह, ओम सिंह, एहसास, कालूराम, त्रिवेणी लाल, सुरेंदर, हरप्रीत, माली – अमन कुमार लोवीश कुमार, गरजा राम, सोनू, मेनपाल छोटेलाल, सुरेंद्र पाल, संजीव कुमार, मनोज कुमार, सरवजीत सिंह, सुपरवाइजर – राजेश, अजय, सुनील कुमार, जसवंत सिंह, डाटा एंट्री ऑपरेटर – अनिल धामी, पियुन – प्रदुमन कुमार, प्रदीप कुमार, ड्राइवर – परमजीत सिंह, रविंद्र सिंह, नरेंद्र कुमार, विकास कुमार, देवेंद्र सिंह, होमगार्ड – अर्जुन, चंपा रानी, इलेक्ट्रिशियन – खुशीराम, हेल्पर – कुलदीप चंद , विकास कुमार, अनिल, इंद्रपाल सिंह को सम्मानित किया गया।

मॉडर्न हाऊसिंग कांप्लेक्स, केटेगरी 4 की सड़कों की कारपेटिंग का काम शुरू

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 17  अप्रैल :

मॉडर्न हाऊसिंग कांप्लेक्स, केटेगरी 4, मनीमाजरा की सड़कों की हालत कई दिनों से खराब थी।

स्थानीय  रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष तलविंदर सिंह के काफी प्रयास के बाद तथा सम्बन्धित कार्यालय के कई चक्कर लगाने के बाद आखिरकार मस्जिद के सामने वाली, मार्केट के पीछे वाली और अन्य सड़कों की कारपेटिंग का काम जो आज तक नहीं हुआ था, वो भी शुरू हो गया।

तलविंदर सिंह ने सभी निवासियों को बधाई दी और अधिकारियों का आभार जताया। इस मौके पर रोड विंग के अधिकारी और एसोसिएशन के मेंबर मौजूद रहे।

Miss & Mrs India Classic Queen 2023 held in Zirakpur

  • Akshita, Shivani declared Miss & Mrs India Classic Queen 2023

‘DF’, Zirakpur – April 17 :

Miss Akshita Sharma and Mrs Shivani Kaushal were declared Miss & Mrs India Classic Queen 2023 respectively. The beauty pageants was held here last night under the aegis of MS Entertainment.  The first runner up were Miss Neelima and Mrs Komal Tandon, while the second runner up were Miss Heena and Mrs Manjeet Kaur in both the categories. Dancing Dentist Dr Varun Khanna gave a performance of Bharatnatyam on the occasion.

Meet Sandhu, Director of MS Entertainment said that the Pushpanjali Nanda,  Pravesh Rawat, Bahnishikha kar, Alpa Shah, Mrs Nisha Pradhan, and Pallvi Chopra were in the celebrity jury. The celebrity guests included Nayana Thigale, singer Shahzada, Mrs Kajal Pathania, Namrita Malik Dishi Bhatnagar, and Alta Sharma.
The special guests who attended the function were: Punjab Singh Cheema, Alisha Mann, Mrs Garima Khungar, Vipul Khungar, Mrs Upasana Kalra and  Mrs Gayithri, while Archana Schafer joined the event as the Brand Ambassador.

The Show Opener was Mrs Anjali Bargoti and Show Stoppers were Miss Sonali and Mrs Shweta Choubey. The show was directed by Simon Kamboj. The celebrity makeup artists were Kashish Chourasiya, Meenakshi Sharma, Gurleen Kaur chauhan and Zia Ur Rehman.

The event was be supported by Sandeep Saini, Lovish Rana, Monty Rana, Gurmeet Chawla (Celebrity Anchor), Heena Gosain (Celebrity Groomer), Adnaaz Raziya, and Monika Singh (Celebrity Designer).