भाजपा के नए जिला कार्यालय का 22 अप्रैल को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ करेंगे उद्घाटन 

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,  यमुनानगर  20  अप्रैल :

भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा ने बताया कि जगाधरी के हुड्डा सेक्टर 17 में भाजपा जिला कार्यालय का अपना भवन बनकर तैयार हो गया है,भाजपा कार्यालय यमुना कमल का उद्घाटन भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ करेंगे साथ में विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर, सांसद रत्नलाल कटारिया, विधायक घनश्यामदास अरोड़ा,मेयर मदन चौहान सहित  भाजपा के बहुत से गणमान्य नेतागण व कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे

 भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा ने कहा कि पहले भाजपा का जिला कार्यालय जगाधरी में पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस के सामने वाली कालोनी में भारत विकास परिषद के भवन में चल रहा था परन्तु अब भाजपा ने हुड्डा सेक्टर 17 में अपना नया कार्यालय बना लिया है ,अब भाजपा की सभी गतिविधियां नए हुड्डा कार्यालय से ही संचालित होगी।

इस दौरान भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी, भाजपा जिला महामंत्री सुरेंद्र बनकट, जिला महामंत्री कृष्ण सिंगला, जिला आईटी प्रमुख आदित्य चावला,मंडल अध्यक्ष विपुल गर्ग, भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग,जिला सोशल मीडिया प्रमुख विपिन साहनी, प्रियंक शर्मा, पीयूष, वरुण बतरा,सीमा गुलाटी, शुभम दत्ता आदि साथ रहे।

व्यापारियों व आम जनता के साथ दिन प्रति दिन ऑनलाइन फ्रॉड बढ़ता जा रहा है : राहुल गर्ग

देश की जीडीपी में 30 प्रतिशत हिस्सा होने के बावजूद भी एमएसएमई को देश व प्रदेश सरकार की तरह से कोई राहत नहीं  : राहुल गर्ग

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,  यमुनानगर  20  अप्रैल :

हरियाणा प्रदेश व्यापर मंडल युवा इकाई के प्रतिनिधियों की मीटिंग युवा व्यापार मंडल के प्रदेश प्रभारी राहुल गर्ग की अध्यक्षता में सैक्टर 20 में हुई। इस मीटिंग में व्यापारी व उद्योगपतियों की समस्याओं पर गंभीरता से विचार किया गया।

प्रदेश प्रभारी राहुल गर्ग ने उपस्थित प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश की जीडीपी में 30 प्रतिशत हिस्सा होने के बावजूद भी एमएसएमई की हालत देश व प्रदेश में बहुत खस्ता है, जो देश की अर्थव्यवस्था के लिए बहुत बड़ा खतरा है। इसके कारण देश व प्रदेश में छोटे, मध्यम व लघु उद्योग भारी तादाद में बंद हुए है और प्रदेश में काफी ऐेसे छोटे-छोटे उद्योग है जो रूक रूक के सॉस ले रहे है और वह भी बंद होने के कगार पर है। यहां तक की हरियाणा सरकार की गलत नीतियों से तो प्रदेश में व्यापार व उद्योग बंद हो चुके है और काफी लघु उद्योग नो प्रॉफिट-नो लास में काम कर रहे है। लघु उद्योगों को बंद होने का मुख्य बिंदु जीएसटी की दरें ज्यादा होना, बैंक ब्याज की दरें ज्यादा होना, बैंक लोन ना मिलना, रॉ मटीरीअल के दामों में बेहताशा वृ़िद्ध होना आदि है।

सरकार को एमएसएमई के नियमों को सरल करते हुए ज्यादा से ज्यादा रियायतें देने की जरूरत है। ताकि देश व प्रदेश में छोटे व मध्यम उद्योगों को बढ़ावा मिल सके। लघु उद्योग बंद होने के कारण लाखों लोग बेरोजगार हुए है। लघु उद्योगों को बढ़ावा देने से करोड़ों बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा। राहुल गर्ग यह भी कहा कि व्यापारियों व आम जनता के साथ दिन प्रति दिन ऑनलाइन फ्रॉड बढ़ता जा रहा है आरबीआई की रिपोर्ट के मुताबिक देश व प्रदेश मंे हर रोज कम से कम 100 करोड़ रूपए का फ्रॉड हो रहा है। मगर सरकार हर रोज हो रहे इतने बड़े फ्रॉड को रोकन के लिए कोई भी कारगर कदम नहीं उठा रही है।

इस अवसर पर युवा व्यापार मंडल के प्रदेश सचिव कृष्ण कुमार, प्रदेश प्रवक्ता अखिल गर्ग, प्रचार मंत्री विक्रांत गुप्ता, आशु सिंगला, संगठन मंत्री अनिल कुमार, आशु सिंगला, रोहित शर्मा, कार्यकारी सदस्य पंकज बिंदल, सुशील मित्तल, विवेक सिंगला, हैपी गुप्ता आदि प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखे।

rashifal

राशिफल, 20 अप्रैल 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 20 अप्रैल 2023 :

aries
मेष/aries

20 अप्रैल 2023 :

क़ुदरत ने आपको आत्मविश्वास और तेज़ दिमाग़ से नवाज़ा है- इसलिए इनका भरपूर इस्तेमाल कीजिए। जिन लोगों नेे अतीत में अपना धन निवेश किया था आज उस धन से लाभ होने की संभावना बन रही है। कुछ लोग जितना कर सकते हैं, उससे कई ज़्यादा करने का वादा कर देते हैं। ऐसे लोगों को भूल जाएँ जो सिर्फ़ गाल बजाना जानते हैं और कोई परिणाम नहीं देते। बहुत ख़ूबसूरत और प्यारे इंसान से मिलने की प्रबल संभावना है। कुछ सहकर्मी कई अहम मुद्दों पर आपकी कार्यशैली से नाख़ुश होंगे, लेकिन यह वे आपको बताएंगे नहीं। अगर आपको लगता है कि परिणाम आपकी उम्मीद के मुताबिक़ नहीं आ रहे हैं, तो अपनी योजनाओं का फिर से विश्लेषण कर उनमें सुधार लाना बेहतर रहेगा। आज आपको अचानक किसी अनचाही यात्रा पर जाना पड़ सकता है जिसकी वजह से घरवालों के साथ समय बिताने का आपका प्लान खराब हो सकता है। यह दिन आपके सामान्य वैवाहिक जीवन से कुछ हटकर होने वाला है। आपको अपने जीवनसाथी की ओर से कुछ ख़ास देखने को मिल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

20 अप्रैल 2023 :

ऊर्जा के अपने ऊँचे स्तर को आज अच्छे काम में लगाएँ। भागीदारी वाले व्यवसायों और चालाकी भरी आर्थिक योजनाओं में निवेश न करें। दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ शाम के आयोजन में शिरकत करें। प्रेम का आह्लाद महसूस करने के लिए आप किसी नए व्यक्ति से मिल सकते हैं। आज आपने जो नई जानकारी हासिल की है, वह आपको अपने प्रतिस्पर्धियों पर बढ़त दिलाएगी। भरपूर रचनात्मकता और उत्साह आपको एक और फ़ायदेमंद दिन की ओर ले जाएंगे। काफ़ी वक़्त बाद आप और आपका जीवनसाथी एक शान्त दिन साथ बिता सकते हैं, जब कोई लड़ाई-झगड़ा न हो – सिर्फ़ प्यार हो।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

20 अप्रैल 2023 :

बच्चे आपकी शाम को ख़ुशी की चमक लाएंगे। थकाऊ और उबाऊ दिन को अलविदा कहने के लिए एक बढ़िया डिनर की योजना बनाएँ। उनका साथ आपके शरीर में फिर से ऊर्जा भर देगा। जल्दबाज़ी में फ़ैसले न लें- ख़ासतौर पर अहम आर्थिक सौदों में मोलभाव करते वक़्त। आपका मज़ाकिया स्वभाव सामाजिक मेल-जोल की जगहों पर आपकी लोकप्रियता में इज़ाफ़ा करेगा। अपने प्रिय की बातों के प्रति आप ज़रूरत से ज़्यादा संवेदनशील रहेंगे- आपको अपने जज़्बात पर क़ाबू रखने की ज़रूरत है और ऐसा कुछ करने से बचें जो मामले को और भी बिगाड़ दे। किसी ऐसे नए उद्योग से जुड़ने से बचें जिसमें कई भगीदार हों- और अगर ज़रूर पड़े तो उन लोगों की राय लेने से न कतराएँ, जो आपके क़रीबी है। वक्त की नाजाकत को समझते हुए आज आप सब लोगों से दूरी बनाकर एकांत में वक्त बिताना पसंद करेंगे। ऐसा करना आपके लिए हितकर भी होगा। आपके जीवनसाथी की मांगें तनाव का कारण बन सकती हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

20 अप्रैल 2023 :

आज का दिन ऐसे काम करने के लिए बेहतरीन है, जिन्हें करके आप ख़ुद के बारे में अच्छा महसूस करते हैं। जो लोग शादीशुदा हैं उन्हें आज अपने बच्चों की पढ़ाई पर अच्छा खासा धन खर्च करना पड़ सकता है। एक मज़ेदार शाम के लिए दोस्त आपको अपने घर पर बुलाएंगे। आपको प्यार में ग़म का सामना करना पड़ सकता है। मशहूर लोगों से मेलजोल आपको नई योजनाएँ और आइडिया सुझाएगा। अगर आप अपनी चीज़ों का ध्यान नहीं रखेंगे, तो उनके खोने या चोरी होने की संभावना है। जीवनसाथी के साथ कुछ तनातनी मुमकिन है, लेकिन शाम के खाने के साथ चीज़ें भी सुलझ जाएंगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

20 अप्रैल 2023 :

आपका तेज़ काम आपको प्रेरित करेगा। सफलता हासिल करने के लिए समय के साथ अपने विचारों में बदलाव लाएँ। इससे आपका दृष्टिकोण व्यापक होगा, समझ का दायरा बढ़ेगा, व्यक्तित्व में निखार आएगा और दिमाग़ विकसित होगा। दीर्घावधि निवेश से बचिए और अपने दोस्तों के साथ बाहर जाकर कुछ ख़ुशी के पल बिताएँ। अपने क़रीबी लोगों के सामने ऐसी बातें उठाने से बचें, जो उन्हें उदास कर सकती हैं। आप इस दिन को अपनी ज़िन्दगी में कभी नहीं भूलेंगे, अगर आप प्यार में डूबने के मौक़े को आज यूँ ही न गवाएँ तो। दफ़्तर में शांत और संतुष्ट सोच आपके मन को उत्साहित रखेगी। भविष्य की योजनाओं के लिए आपको नए संपर्क बनाने की ज़रूरत है। वे करिअर की तरक़्क़ी में बहुत मददगार रहेंगे। जो चीजें आपके लिए आवश्यक नहीं हैं उनपर आज अपना अधिकतर समय आप जाया कर सकते हैं। बढ़िया खाना, रोमानी पल और जीवनसाथी का साथ – यही ख़ास है आज।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

20 अप्रैल 2023 :

आपके पति/पत्नि की सेहत तनाव और फ़िक्र की वजह बन सकती है। जेवर और एंटीक में निवेश फ़ायदेमंद रहेगा और समृद्धि लेकर आएगा। दोस्त आपके निजी जीवन में ज़रूरत से ज़्यादा दख़लअंदाज़ी करेंगे। आपकी आँखें चमकने लगेंगी और धड़कनें तेज़ हो जाएंगी, आज जब आप अपनी सपनों की राजकुमारी से मिलेंगे। अपने चारों ओर होने वाली गतिविधियों का ध्यान रखें, क्योंकि आपके काम का श्रेय कोई दूसरा ले सकता है। अगर आप ख़रीदारी पर जाएँ तो ज़रूरत से ज़्यादा जेब ढीली करने से बचें। आपको और आपके जीवनसाथी को कोई बहुत सुखद ख़बर सुनने को मिल सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

20 अप्रैल 2023 :

दूसरों के साथ ख़ुशी बांटने से सेहत और खिलेगी। धन की आवाजाही आज दिन भर होती रहेगी और दिन ढलने के बाद आप बचत करने में भी सक्षम हो पाएंगे। बच्चों की उनसे जुड़े मामलों में मदद करना आवश्यक है। कई लोगों के लिए आज की रोमांटिक शाम ख़ूबसूरत तोहफ़ों और फूलों से भरपूर रहेगी। कामकाज के मोर्चे पर आज का दिन काफ़ी अच्छा रहने वाला है। आज के दिन शुरू किया गया निर्माण का कार्य संतोषजनक रूप से पूरा होगा। आपको और आपके जीवनसाथी को कोई बहुत सुखद ख़बर सुनने को मिल सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

20 अप्रैल 2023 :

आपको अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता है। माता या पिता की सेहत पर आपको आज बहुत धन खर्च करना पड़ सकता है। इससे आपकी आर्थिक स्थिति बिगड़ेगी लेकिन साथ ही रिश्तों में मजबूती आएगी। रिश्तेदारों और दोस्तों से अचानक उपहार मिलेगा। आज रुमानियत का मौसम ज़रा ख़राब लगता है, क्योंकि आपका साथी आपसे आज कुछ ज़्यादा ही अपेक्षा करेगा। दफ़्तर में आपके दुश्मन भी आज आपके दोस्त बन जाएंगे – आपके सिर्फ़ एक छोटे-से अच्छे काम की बदौलत। आप खुद को समय देना जानते हैं और आज तो आपको काफी खाली समय मिलने की संभावना है। खाली समय में आज आप कोई खेल-खेल सकते हैं या जिम जा सकते हैं। पड़ोसियों का दख़ल शादीशुदा ज़िन्दगी में दिक़्क़त पैदा करने की कोशिश कर सकता है, लेकिन आप व आपके जीवनसाथी के बीच का बंधन बहुत मज़बूत है और इसे तोड़ना आसान नहीं है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

20 अप्रैल 2023 :

अपनी सेहत को ध्यान में रखकर चीखने-चिल्लाने से बचें। आपने बीते समय में बहुत पैसा खर्च किया है जिसका खामियाजा आज आपको भुगतना पड़ सकता है। आज आपको पैसों की जरुरत होगी लेकिन वो आपको मिल नहीं पाएगा। रिश्तेदारों के यहाँ छोटी यात्रा आपके भागदौड़ भरे दिन में आराम और सुकून देने वाली साबित होगी। प्रेम-संबंध में ग़ुलाम की तरह व्यवहार न करें। रचनात्मक काम में लगे लोगों के लिए सफलता से भरा दिन है, उन्हें वह शौहरत और पहचान मिलेगी जिसकी उन्हें एक अरसे से तलाश थी। बेवजह की उलझनों से दूर होकर आज आप किसी मंदिर, गुरुद्वारे या किसी भी धार्मिक स्थल पर अपना खाली समय बिता सकते हैं। पड़ोसियों का दख़ल शादीशुदा ज़िन्दगी में दिक़्क़त पैदा करने की कोशिश कर सकता है, लेकिन आप व आपके जीवनसाथी के बीच का बंधन बहुत मज़बूत है और इसे तोड़ना आसान नहीं है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

20 अप्रैल 2023 :

गर्दन/कमर में लगातार दर्द परेशान कर सकता है। इसे नज़रअंदाज़ न करें, ख़ास तौर पर जब इसके साथ कमज़ोरी भी महसूस हो रही हो। आज के दिन आराम करना बहुत अहम है। माता-पिता की मदद से आप आर्थिक तंगी से बाहर निकलने में क़ामयाब रहेंगे। घरेलू मामलों और काफ़ी समय से लंबित घर के काम-काज के हिसाब से अच्छा दिन है। याद रखिए कि आँखें कभी झूठ नहीं बोलतीं। आज आपके प्रिय की आँखें आपको वाक़ई कुछ ख़ास बताएंगी। आज ऑफिस में आपको अच्छे परिणाम नहीं मिलेंगे। आपका कोई खास ही आज आपके साथ विश्वासघात कर सकता है। जिसकी वजह से आप दिनभर परेशान रह सकते हैं। आप चाहें तो परेशानियों को मुस्कुराकर दरकिनार कर सकते हैं या उनमें फँसकर परेशान हो सकते हैं। चुनाव आपको करना है। यह आपके पूरे वैवाहिक जीवन के सबसे ज़्यादा स्नेहपूर्ण दिनों में से एक हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

20 अप्रैल 2023 :

खाते-पीते वक़्त सावधान रहें। लापरवाही बीमारी की वजह बन सकती है। जिन लोगों ने अपना पैसा सट्टेबाजी में लगा रखा था आज उन्हें नुक्सान होने की संभावना है। सट्टेबाजी से दूर रहने की आपको सलाह दी जाती है। पारिवारिक सदस्य या जीवन-साथी तनाव की वजह बन सकते हैं। आपको पहली नज़र में किसी से प्यार हो सकता है। काम में धीमी प्रगति हल्का-सा मानसिक तनाव दे सकती है। जीवनसंगी के साथ वक्त बिताने के लिए आज आप ऑफिस से जल्दी निकल सकते हैं लेकिन रास्ते में अत्यधिक जाम की वजह से आप ऐसा करने में समर्थ नहीं हो पाएंगे। आपका जीवनसाथी आज आपके लिए कुछ बहुत ख़ास करने वाला है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

20 अप्रैल 2023 :

झगड़ालू स्वभाव को क़ाबू में रखें, नहीं तो रिश्तों में कभी न मिटने वाली खटास पैदा हो सकती है। इससे बचने के लिए अपने नज़रिए में खुलापन अपनाएँ और पूर्वाग्रहों को छोड़ें। अगर आप यात्रा पर जाने वाले हैं तो अपने कीमती सामान का ध्यान रखें उसके चोरी होने की संभावना है। खासकर अपने पर्स को आज बहुत संभालकर रखें। घरेलू काम थका देने वाला होगा और इसलिए मानसिक तनाव की वजह भी बन सकता है। प्यार के सकारात्मक संकेत आपको मिलेंगे। आज आराम के लिए बहुत कम समय है- क्योंकि पहले के टाले हुए काम आपको व्यस्त रखेंगे। खाली समय का पुरा आनंद उठाने के लिए आपको लोगों से दूर होकर अपने पसंदीदा काम करने चाहिए। ऐसा करके आपमें सकारात्मक बदलाव भी आएंगे। वैवाहिक जीवन को अधिक सुखमय बनाने के आपके प्रयास उम्मीद से ज़्यादा रंग लाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

पंचांग, 20 अप्रैल 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 20 अप्रैल 2023 :

Vaishakh Amavasya 2023: वैशाख अमावस्या पर करें ये खास उपाय महादोषों समेत  परेशानियों से मिलेगी मुक्ति - Vaishakh Amavasya 2023 Do this special remedy  on Vaishakh Amavasya you will get rid ...
वैशाख अमावस्या

नोटः आज वैशाख अमावस (स्नानादि)। हिंदू कैलेंडर की पहली अमावस्या 20 अप्रैल 2023 को है, ये वैशाख अमावस्या होगी. वैशाख अमावस्या पर स्नान-दान समय, पूजा मुहूर्त और दान।  पंचांग के अनुसार वैशाख अमावस्या तिथि की शुरुआत 19 अप्रैल 2023 को सुबह 11 बजकर 23 मिनट पर शुरू होगी और 20 अप्रैल 2023 को सुबह 09 बजकर 41 मिनट पर इसकी समाप्ति होगी। 

विक्रमी संवत्ः 2080, 

शक संवत्ः 1945, मासः वैशाख, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः अमावस प्रातः काल 09.43 तक है, 

वारः गुरूवार। 

विशेषः आज दक्षिण दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर गुरूवार को दही पूरी खाकर और माथे में पीला चंदन केसर के साथ लगाये और इन्हीं वस्तुओं का दान योग्य ब्रह्मण को देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः अश्विन रात्रि कालः 11.11 तक है, 

योगः विष्कुम्भक़ दोपहर काल 01.00 तक, 

करणः नाग, 

सूर्य राशिः मीन, चंद्र राशिः मेष, 

राहु कालः दोपहर 1.30 से 3.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.55, सूर्यास्तः 06.46 बजे। 

आज रामदरबार कम्युनिटी सेंटर‌‌ में अपने नए वार्ड आफिस का उद्घाटन किया

विनोद कुमार तुषावर/मीना राणा, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,  चंडीगढ़  19  अप्रैल :

 आज वार्ड नः 19 की पार्षद नेहा मुसावत ने स्वर्गीय दलीप कुमार को  याद करते हुए उनके पुत्र को अपनी कुर्सी पर बैठाया , इस मौके पर उन्होंने डेमोक्रेटिक फ्रंट से विशेष बातचीत करते हुए बताया कि पिछले डेढ़ साल से अपने घर से वार्ड वासियों का सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ अब वार्ड के आधिकारिक कार्यलय से भी सेवा जारी रहेगी , इस खुशी के मौके पर वार्ड के सम्मानित गणमान्य एवं साथीगण मौजूद रहे जिन्होंने नए पार्षद आफिस के उद्घाटन पर अपनी शुभकामनाओं के साथ साथ अपना आशीर्वाद दिया, इस शुभ अवसर पर एक ज़रूरतमंद परिवार की राशन  देकर मदद की गई हैं,नेहा मुसावत सदैव आपके अपने वार्ड में हमेशा सक्रिय रहतीं है, जिस किसी मेरे बहन ,भाई को किसी भी प्रकार की हेल्प चाहिए तो वह मुझे आकर मिल सकता है ।

महाराजा दलीप सिंह की बादशाह के तौर पर आखिरी रात को याद कराती बस्सियां कोठी को

  • सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र बनाऐगी पंजाब सरकार – अनमोल गगन मान
  • सांसद संजीव अरोड़ा द्वारा बस्सियां कोठी के विकास के लिए 20 लाख रुपए देने का ऐलान


राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ 19 अप्रैल :

विश्व विरासत दिवस के मौके पर बीती शाम ज़िला प्रशासन, लुधियाना और महाराजा दलीप सिंह मेमोरियल ट्रस्ट रायकोट बस्सियां (लुधियाना) की तरफ से सांझे तौर पर बस्सियां (रायकोट) में करवाए समागम की अध्यक्षता करते हुये पंजाब के पर्यटन और सांस्कृतिक मामले संबंधी मंत्री अनमोल गगन मान ने कहा है कि 200 साल पुरानी इस अनमोल विरासती इमारत और इसके कैंपस को राज्य सरकार सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र बनाऐगी। उन्होंने कहा कि इस जगह पर सिख राज के आखिरी महाराजा दलीप सिंह की तरफ से आखिरी रात बिताने के कारण इस जगह का पंजाब के लिए ऐतिहासिक महत्व बहुत ज़्यादा है। उन्होंने कहा कि बस्सियां कोठी के विकास के लिए ज़िला प्रशासन की तरफ से दिए अनुमान मुताबिक सब कार्य पूरे किये जाएंगे। पंजाब में पर्यटन विकास के लिए जल स्त्रोतों, धार्मिक यात्रा, कला महत्व वाले स्थानों सम्बन्धी योजना बनाई जा रही है।

इस मौके पर उन्होंने पंजाब से राज्य सभा सदस्य संजीव अरोड़ा का बस्सियां कोठी के विकास कामों के लिए 20 लाख रुपए देने संबंधी किये ऐलान के लिए धन्यवाद किया।

पंजाब से राज्य सभा सदस्य संजीव अरोड़ा ने इस मौके पर बोलते हुये कहा कि लुधियाना में लालन-पोषण होने के बावजूद मैं इस स्थान के महत्व से वाकिफ नहीं था परन्तु आज के बाद मैं पूरे हक के साथ देश के लोगों को इस स्थान के दर्शनों के लिए लेकर आऊँगा।

अरोड़ा ने इस मौके पर ज़िला प्रशासन को इस स्थान के विकास के लिए 20 लाख रुपए जारी करने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि इस जगह के विकास के लिए भविष्य में और साधन भी उपलब्ध करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि विश्व विरासत दिवस पर मेरा परिवार समेत बस्सियां कोठी आना हमारे लिए शुभ दिन है।

इस मौके पर पंजाब के पर्यटन और सांस्कृतिक मामले के मंत्री अनमोल गगन मान, सांसद संजीव अरोड़ा, पंजाब आर्टस कौंसिल के चेयरमैन डा सुरजीत पातर, पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी लुधियाना के वाइस चांसलर डा. सतिबीर सिंह गोसल, पंजाब पुलिस के आई जी डॉ. कौसतुभ शर्मा, पंजाब फार्मरज़ कमीशन के पूर्व चेयरमैन स. अवतार सिंह ढींडसा, लुधियाना के पुलिस कमिश्नर स. मनदीप सिंह सिद्धू, कंवरदीप सिंह सोनू नीलीबार, महाराजा दलीप सिंह मेमोरियल ट्रस्ट के ट्रस्टी पिरथीपाल सिंह, परमिन्दर सिंह जट्टपुरी और सिख चिंतक डा. अनुराग सिंह ने बस्सियां कोठी के बारे हरप्रीत सिंह संधू द्वारा तैयार की दस्तावेज़ी फ़िल्म भी लोकार्पण की गई।

इससे पहले इस स्थान पर स. हरप्रीत सिंह संधू की तरफ से विकसित सैल्फी प्वाइंट का भी मेहमानों की तरफ से उद्घाटन किया गया।

इस मौके पर स्वागती शब्द बोलते हुये महाराजा दलीप सिंह मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट बस्सियां-रायकोट के चेयरमैन प्रो. गुरभजन सिंह गिल ने कहा कि यह कोठी वह जगह है जहाँ शेर- ए- पंजाब महाराजा रणजीत सिंह के सबसे छोटे पुत्र महाराजा दलीप सिंह ने अपनी आखिरी रात (31 दिसंबर, 1849) को पंजाब में प्रभु सत्ता सम्पन्न बादशाह के तौर पर बिताई थी।

उन्होंने कहा कि महाराजा दलीप सिंह को 21 दिसंबर, 1849 को लाहौर से काबू करने के बाद में काहना-काछा, लल्यानी, फ़िरोज़पुर, मुद्दकी, बाघा पुराना, बद्धनी, लोपों, मल्लहा, माणूके संधूआं और जट्टपुरा के द्वारा बस्सियां कोठी लाया गया।

पंजाब आर्टस कौंसिल के चेयरमैन डा. सुरजीत पातर ने संबोधन करते हुये महाराजा रणजीत सिंह के सिख राज के हवाले के साथ मूल्यवान बातें की और अपनी नयी कविता ताजपोशी भी श्रोताओं के साथ सांझा की।

इस स्थान पर महाराजा दलीप सिंह मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा विशाल पंजाबी लोक कला मेला करवाया गया जिसका उद्घाटन डिप्टी कमिश्नर, लुधियाना सुरभी मलिक ने किया। रायकोट हलके के विधायक स. हाकम सिंह ठेकेदार ने उद्घाटन समागम की अध्यक्षता भी की।

एसडीएम स. गुरबीर सिंह कोहली और ट्रस्ट के सचिव परमिन्दर सिंह जट्टपुरी ने समागम की रूप रेखा को संपूर्ण करने में दिन-रात एक कर दिया।

हलका विधायक हाकम सिंह ठेकेदार के इलावा इस समागम में विधायक राजिन्दरपाल कौर छीना, अशोक पराशर, डी एम सी लुधियाना के डा. विश्व मोहन, उद्योग संस्थाओं के प्रमुख स. उपकार सिंह आहूजा, स. गुरमीत सिंह कुलार, अमरीका में खालसा यूनिवर्सिटी बैलहिंगम और अपने गाँव चौकीमान में दस एकड़ क्षेत्रफल में दीवान टोडर मल्ल अस्पताल स्थापित करने वाले स. मनजीत सिंह धालीवाल, प्रसिद्ध ट्रांसपोर्टर स. करमजीत सिंह ग्रेवाल, प्रसिद्ध लेखक बूटा सिंह चौहान, रिटायर्ड कमिश्नर पुलिस, गुरप्रीत सिंह तूर, सवरनजीत सवी, राजदीप तूर, प्रभजोत सोही, बलबीर कौर रायकोटी भी शामिल हुए।
 
स. नवजोत सिंह मंडेर (जरग) चेयरमैन जैनको के नेतृत्व अधीन लोक संगीत पेशकारियां, अहमदढ़ मंडी के निवासी और प्रसिद्ध कवि और लोक फ़नकार अमृतपाल सिंह पाली ख़ादिम के नेतृत्व अधीन लोग साज़ वादन और मलवई से संबंधित गिद्दा पेश किया गया जबकि स. हरजीत सिंह ग्रेवाल चेयरमैन, इंटरनेशनल सिख मार्शल आर्ट कौंसिल की तरफ से मार्शल आर्ट गत्तका के जौहर दिखाऐ। सुरजीत मेमोरियल फाउंडेशन बटाला की तरफ से प्रो. बलवीर सिंह कोयला के नेतृत्व में लोक नाच भंगड़ा रिवायती सियालकोटी पेशकारी को मुख्य मेहमान संजीव अरोड़ा मैंबर राज्य सभा और कैबिनेट मंत्री अनमोल गगन मान ने बहुत सराहा। इस मौके पर महाराजा दलीप सिंह मैमोरियल ट्रस्ट के अधिकारियों की तरफ से कैबिनेट मंत्री अनमोल गगन मान, सांसद संजीव अरोड़ा, हाकम सिंह ठेकेदार विधायक, डी सी लुधियाना सुरभी मलिक और फोटो कलाकार हरप्रीत सिंह संधू को सम्मानित किया गया।

विश्व पंजाबी सभा ट्रांटो के चेयरमैन स. दलबीर सिंह कथूरिया की तरफ से बलबीर कौर रायकोटी कलाकारों और मेहमानों को पगड़ियां भेंट की गई।

इस मौके पर विरसासत संभाल सीरदारी लहर पंजाब के सहयोग स्वरूप पगड़ी मुकाबले भी करवाए गए जिसके विजेताओं को साहिल अमरीका की तरफ से नगद इनाम बाँटे गए।

ज़िला प्रशासन की तरफ से पंजाब के प्रसिद्ध उद्योगपतियों के साथ कला की सरप्रस्ती सम्बन्धी मिलनी भी की गई। डिप्टी कमिश्नर सुरभी मलिक ने समूचे लोक उत्सव में हिस्सा लेने वाले कलाकारों, प्रबंधकों और मेहमानों का धन्यवाद किया जिन्होंने इस समागम में शामिल होकर विश्व विरासत दिवस की पेशकारियों को देखा और आनंद लिया।

नॉर्थ ज़ोन कल्चरल सैंटर पटियाला की तरफ से प्रसिद्ध सूफ़ी गायक मुहम्मद इरशाद ने इस मौके पर सुरमयी सूफ़ी और लोक संगीत नमूने पेश किये।

प्रसिद्ध फोटो आर्टिस्ट स. हरप्रीत सिंह संधू द्वारा महाराजा दलीप सिंह यादगारी कोठी संबंधी बनाई दस्तावेज़ी फ़िल्म को दर्शकों के सामने प्रदर्शित किया गया।

सात हज़ार रुपए की रिश्वत लेने के दोष अधीन राजस्व पटवारी और उसके साथी के खि़लाफ़ विजीलैंस द्वारा केस दर्ज

दोषी पहली किश्त के तौर पर 5000 रुपए रिश्वत कर चुके थे वसूल

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ 19 अप्रैल :

पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने भ्रष्टाचार के विरुद्ध शुरु की मुहिम के अंतर्गत बुधवार को ज़िला लुधियाना की तहसील साहनेवाल के गाँव धरौड़ में तैनात राजस्व पटवारी अमनप्रीत सिंह और उसके निजी साथी इन्द्रजीत सिंह के विरुद्ध 7000 रुपए की रिश्वत लेने के दोष अधीन मुकदमा दर्ज किया है। इस केस में इन्द्रजीत सिंह को रंगे हाथों काबू कर लिया है।

इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि गाँव नन्दपुर, तहसील साहनेवाल के निवासी सरबजीत भाटिया की शिकायत पर उक्त दोनों दोषियों के खि़लाफ़ यह केस दर्ज किया गया है। प्रवक्ता ने आगे बताया कि शिकायतकर्ता ने विजीलैंस ब्यूरो के पास पहुँच करके दोष लगाया कि उक्त पटवारी और उसका निजी साथी उसकी नयी कालोनी से सम्बन्धित रिपोर्ट देने के एवज में 20,000 रुपए की माँग रहे हैं जिससे ज़मीन का प्रयोग सम्बन्धित तबादला और एतराज़हीणता सर्टिफिकेट हासिल किया जा सके। प्रवक्ता ने आगे बताया कि सौदा 12,000 रुपए में तय हुआ। मुलजिमों ने शिकायतकर्ता से रिश्वत की पहली किश्त के तौर पर 5000 रुपए पहले ही ले लिए हैं और दोषियों की तरफ से बकाया रकम की माँग की जा रही है।

प्राप्त सूचना की बारीकी से जांच करने के उपरांत लुधियाना रेंज की विजीलैंस टीम ने उक्त पटवारी के साथी इन्द्रजीत सिंह को दो सरकारी गवाहों की हाज़िरी में शिकायतकर्ता से दूसरी किश्त के तौर पर 7000 रुपए की रिश्वत लेते हुये मौके पर ही काबू कर लिया। दोषी पटवारी अपने दफ़्तर में मौजूद नहीं था और उसको जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु टीमें बनाईं गई हैं।


प्रवक्ता ने बताया कि दोनों दोषियों के खि़लाफ़ भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की धारा 7 और 7ए और आई. पी. सी की धारा 120बी के अंतर्गत विजीलैंस ब्यूरो के थाना लुधियाना रेंज में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। गिरफ्तार किये गए मुलजिम को कल अदालत में पेश किया जायेगा और इस मुकदमे की आगामी पूछताछ जारी है।

रंजीत मिश्रा का कर्मचारियों से रैली को सफल बनाने का आहवान 

विनोद कुमार तुषावर/ मीना राणा, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,  चंडीगढ़  19  अप्रैल :

यूटी चंडीगढ़ सबोर्डिनेट सर्विसेज फेडरेशन द्वारा 3 मई को 21% डीसी रेट बढ़ोतरी की मांग को लेकर होने वाली रैली की तैयारियां जोरों पर, आज भी फेडरेशन से संबंधित अलग-अलग विभाग की यूनियन के साथ हुई बैठक।

यूटी चंडीगढ़ सबोर्डिनेट सर्विसेज फेडरेशन द्वारा चंडीगढ़ में कार्यरत आउट सोर्स एवं डीसी रेट वर्करों के वर्ष 2023-24 के लिए बढ़ाएं जाने वाले डीसी रेट बढ़ोतरी की मांग को लेकर फेडरेशन द्वारा 3 मई 2023 को एक महा रैली का आयोजन सेक्टर 17  डीसी कार्यालय के बाहर किया जाएगा इसी संबंध में फेडरेशन द्वारा आज पंजाब यूनिवर्सिटी में कार्यरत मेंटेनेंस के वर्करों एवं मलेरिया कांटेक्ट वर्कर यूनियन के सैकड़ों वर्करों के साथ बैठक हुई और सभी वर्करों ने इस रैली में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने पर अपनी सहमति जताई,

फेडरेशन के प्रधान रणजीत मिश्रा ने बताया चंडीगढ़ में 18 से 20 हजार के करीब outsource एवं डीसी रेट के तहत वर्कर अलग-अलग विभागों में कार्यरत है और इन वर्करों को 1 अप्रैल 2023 से महंगाई को ध्यान में रखकर जो डीसी रेट बढ़ाया जाना है वह डीसी रेट 21% की दर से बढ़ाया जाए, चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा पिछले वर्ष जो इन गरीब वर्करों के साथ जो भेदभाव किया वह भेदभाव इस बार ना किया जाए इसलिए सभी वर्करों का एक सम्मान 21% प्रतिशत की दर से डीसी रेट बढ़ाया जाए, और अगर इन वर्करों का जल्दी डीसी नहीं बढ़ाया गया तो आने वाली 3 मई 2023 को फेडरेशन एवं फेडरेशन से संबंधित सभी यूनियन के हजारों वर्कर डीसी कार्यालय के बाहर एक रोष रैली करके अपना रोष व्यक्त करेंगे और संघर्ष को और तेज किया जाएगा।

पंचकूला के मेयर कुलभूषण गोयल 21 अप्रैल को जनता दरबार में सुनेंगे समस्याएं

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकुला – 19  अप्रैल :

पंचकूला के मेयर कुलभूषण गोयल जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनेंगे। इस जनता दरबार में नगर निगम के सभी अधिकारी और पार्षदगण मौजूद रहेंगे। मौके पर ही लोगों की समस्याएं सुनकर उनका निपटान करवाने का प्रयास किया जाएगा। नगर निगम वार्ड नंबर 1 और 2 के लोगों की समस्याओं के निपटान हेतु 21 अप्रैल सुबह 11 बजे सामुदायिक केंद्र मनसा देवी कंपलेक्स सेक्टर 5 में जनता दरबार लगाया जा रहा है। इस जनता दरबार में लोग अपने ही नगर निगम से संबंधित किसी भी समस्या जैसे प्रापर्टी टैक्स, प्रापर्टी आइडी, गली, नाली, सडक़, स्ट्रोम वाटर, स्ट्रीट लाइट, आवारा पशु से संबंधित समस्याएं लेकर पहुंच सकते हैं। नगर निगम बनने के बाद यह पहला मौका होगा, जब कोई मेयर जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनेगा। अब तक किसी भी महापौर ने लोगों की समस्याएं हल करने के लिए जनता दरबार नहीं लगाया। पंचकूला में वरिष्ठ नागरिकों की संख्या अधिक है, इसलिए वह बार-बार नगर निगम कार्यालयों के चक्कर नहीं लगा सकते। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आदेश पर फैसला लिया गया है कि हर सप्ताह जनता दरबार लगाकर लोगों के बीच में जाकर उनकी समस्याओं का निदान किया जाए।

कुलभूषण गोयल ने कहा कि वह हमेशा जनता की समस्याओं को हल करने के लिए प्रयासरत हैं। लोगों द्वारा जो भी समस्याएं मौके पर बताई जाएं, उन्हें हल करने के लिए अधिकारियों को तुरंत एक्शन लेने को कहा जाएगा। कुलभूषण गोयल ने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता के सहयोग से पंचकूला में करोड़ों रुपए की विकास योजनाएं चल रही हैं। नगर निगम द्वारा भी पिछले 2 साल में 100 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्य करवाए गए हैं। कई प्रोजेक्ट अभी शुरू होने वाले हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह जनता दरबार में समस्याएं लेकर पहुंचे और हम उन्हें कराने का प्रयास करेंगे।

चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने लोक संपर्क अधिकारियों को मान सरकार की नयी जन हितैषी पहलकदमियों का दृढ़ता से प्रचार करने के लिए कहा

लोक संपर्क विभाग के अधिकारियों के साथ मीटिंग की अध्यक्षता की, प्रचार मुहिमों के लिए लक्ष्य किये निर्धारित

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

केवल एक साल के दौरान मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने आम आदमी की भलाई के उद्देश्य से कई नयी पहलकदमियों को लागू करके एक नया रिकार्ड कायम किया है। मुख्यमंत्री ने राज्य में एक बड़ी प्रगतिशील तबदीली का आधार बांधा है, जिसके अंतर्गत 23 जिलों में 117 स्कूल आफ एमिनेंस, 500 आम आदमी क्लीनिक, हरेक परिवार के लिए 300 यूनिट प्रति महीना मुफ़्त बिजली जैसे नवीन प्रयासों ने लोगों के जीवन स्तर में सुधार लाने शुरू कर दिए हैं, इसको ज़मीनी स्तर पर भी देखने की जरूरत है।

चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने सूचना एवं लोक संपर्क मंत्री का पद संभालने के बाद पहली मीटिंग की अध्यक्षता करते हुये इस बात पर ज़ोर दिया कि पंजाब सरकार की प्राप्तियों को ख़ास तौर पर ज़मीनी स्तर पर लोगों तक पहुँचाने की ज़रूरत है जिससे राज्य के दूर-दूराज वाले इलाकों तक भी सूचना का प्रसार उचित ढंग से किया जा सके।

विभाग को और भी जोश और सक्रियता के साथ काम करने की ताकिद करते हुए मंत्री ने अधिकारियों को गेहूँ के चल रहे सीजन के दौरान भगवंत मान सरकार की तरफ से पंजाब भर में उपलब्ध कराए किसान अनुकूल बुनियादी ढांचे के इलावा कुछ और अहम पहलूओं पर केंद्रित एक सकारात्मक प्रचार मुहिम को लागू करने की अपील की। इसके इलावा आम आदमी क्लीनिकों में किये गए टैस्टों की संख्या, बाग़बानी और पूर्व सैनिक भलाई के क्षेत्रों में अन्य भलाई स्कीमों का प्रचार-प्रसार भी शामिल है।

उन्होंने लोक संपर्क अधिकारियों को कहा कि वे सभी सोशल मीडिया हैंडलज़ की एक मज़बूत साधन के तौर पर प्रयोग करें और लोगों को ज़मीनी स्तर पर राज्य सरकार की अलग-अलग पहलकदमियों और अन्य विकास कामों के बारे पहले की अपेक्षा भी तेज़ी से जानकारी प्रसारित करने को यकीनी बनाएं।

इससे पहले विभाग के सचिव स. मालविन्दर सिंह जग्गी ने विभाग के प्रैस सैक्शन, सोशल मीडिया, प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया आदि के कामकाज के बारे मंत्री को अवगत करवाया और भरोसा दिया कि मंत्री द्वारा दिए गये दिशा-निर्देशों की पूरी ईमानदारी के साथ यथावत पालना की जायेगी।

इस मौके पर दूसरों के इलावा डायरैक्टर सूचना एवं लोक संपर्क विभाग श्री सन्दीप सिंह गढ़ा, अलग-अलग शाखाओं के मीडिया प्रमुख और मुख्यालय के लोक संपर्क अधिकारी/सहायक लोक संपर्क अधिकारी और जिलों के लोक संपर्क अधिकारी/ सहायक लोक संपर्क अधिकारी भी उपस्थित थे।