राष्ट्रीय खेलों/खेलो इंडिया गेमज़ की मेज़बानी पंजाब को दी जाये : मीत हेयर

  • राज्यों के खेल मंत्रियों की राष्ट्रीय कान्फ़्रेंस में मीत हेयर ने खेल मैदानों के लिए गैप फडिंग में सहयोग की माँग की
  • खिलाड़ियों के लिए इंजरी सैंटर और नेशनल चैंपियन खिलाड़ियों के लिए बड़ा मंच मुहैया करने की वकालत की

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

पंजाब के खेल और युवा सेवाओं संबंधी मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने इंफाल में केंद्रीय खेल मंत्रालय द्वारा राज्यों के खेल मंत्रियों की करवाई जा रही राष्ट्रीय कान्फ़्रेंस (चिंतन कैंप) में बोलते हुये राष्ट्रीय खेलों/खेलो इंडिया गेमज़ की मेज़बानी पंजाब को देने की माँग रखी। इस सैशन की अध्यक्षता केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने की।

मीत हेयर ने कहा कि पंजाब ने 2001 में राष्ट्रीय खेलों के बाद कोई भी राष्ट्रीय खेल या खेलो इंडिया गेमज़ की मेज़बानी नहीं की। उन्होंने कहा कि किसी समय पर पंजाब खेल में देश का नंबर एक राज्य था और धीरे-धीरे पिछड़ता गया। मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार पंजाब को फिर खेल में अग्रणी बनाने के लिए प्रयास कर रही है। यदि पंजाब को राष्ट्रीय स्तर का बड़ा खेल मुकाबला करवाने का मौका मिले तो राज्य में खेल संस्कृति पैदा करने की कोशिशों को और बल मिलेगा।

मीत हेयर ने आगे कहा कि पंजाब सरकार मगनरेगा के अधीन गाँवों में खेल पार्क बना रही है और गैप फंडिंग की राशि खेल विभाग दे रहा है। केंद्र सरकार खेलो इंडिया की स्कीमों या अन्य किसी स्कीम के अंतर्गत इस गैप फंडिंग में राज्यों की मदद करें।

पंजाब के खेल मंत्री ने चोटों के कारण खिलाड़ियों के खेल जीवन में आती मुश्किलों का जिक्र करते हुये कहा कि अग्रिम राशि के सैंटर ऑफ ऐक्सीलैंसज़ में खिलाड़ियों के लिए इंजरी और रिहैबलीटेशन सैंटर स्थापित किया जाये जिससे खिलाड़ियों चोटों से उभर सकें। उन्होंने ओलम्पिक चैंपियन एथलीट नीरज चोपड़ा की उदाहरण दी जिसको विदेशों में ऐसे सैंटरों से मिली मदद के कारण चोट से उभरने में मदद मिली।

मीत हेयर ने कहा कि खेलो इंडिया गेमज़ के विजेता खिलाड़ियों का पुल बना कर उनको अच्छे केन्द्रों में भेज कर भविष्य के लिए तैयार करना चाहिए। ओलम्पिक, राष्ट्रमंडल, एशियाई खेलों जैसे बड़े मंच के लिए देश के चुनिंदा खिलाड़ियों की तैयारी पर ज़ोर देना लाज़िमी है।

पार्षद ने जन्मदिन पर लगाए रुद्राक्ष और तुलसी के पौधे

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 24   अप्रैल :

चंडीगढ़ नगर निगम के वार्ड नंबर 24 के पार्षद जसबीर सिंह बंटी ने अपना जन्मदिन कुछ अलग अंदाज में मनाते हुए सेक्टर 42 में सनातन धर्म मन्दिर के पास रुद्राक्ष और तुलसी के  पौधे लगाए।  उन्होंने इस मौके पर रेजिडेंशियल वेलफेयर सोसाइटी के लोगों ने केक काटकर पार्षद जसबीर सिंह बंटी को जन्मदिन की मुबारकबाद दी और स्वस्थ और लंबी उम्र की शुभकामनाएं दी। वहीं आज सेक्टर 43 बस स्टैंड के सामने ऑटो यूनियन ने लँगर भी लगाया।

यूनियन के प्रधान ने लंगर में जसबीर सिंह बंटी को आमंत्रित कर उन्हें पुष्पगुच्छ देकर  सम्मानित किया और उन्हें जन्मदिन की मुबारकबाद दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य और लंबी उम्र की शुभकामनाएं दी। यूनियन ने उनके शुभ हाथों से लंगर का भी  वितरण करवाया।

हरियाणा केंद्रीय खाद्यान्न भंडार में दूसरा सबसे बड़ा योगदान देने वाला राज्य : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु

  • राष्ट्रपति ने की चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के 25 वें दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता, विद्यार्थियों को प्रदान की डिग्रियां
  • डिग्री प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में से आधे से अधिक बेटियां, यह गर्व का विषय है कि हमारी बेटियां अनेक क्षेत्रों में आगे बढ़ रही हैं- राष्ट्रपति
  • चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय भारत के कृषि विश्वविद्यालयों में पांचवें  रैंक पर- राज्यपाल
  • युवा वैज्ञानिक अपनी उपलब्धियों से कृषि विश्वविद्यालय के साथ-साथ हरियाणा का नाम देश-विदेश में करेंगे रोशन- मुख्यमंत्री

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,  हिसार  24   अप्रैल :

भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने कृषि ‌वैज्ञानिकों का आह्वान करते हुए कहा कि आज कृषि के समक्ष बढ़ती जनसंख्या, सिकुड़ती कृषि भूमि, गिरते भूजल-स्तर, मिट्टी की घटती उर्वरता, जलवायु परिवर्तन जैसी अनेक चिंताएं हैं, जिनका समाधान खोजना कृषि पेशेवरों, वैज्ञानिकों का दायित्व है। आज ऐसे प्रयास करने होंगे जिससे हमारी विशाल जनसंख्या को पर्यावरण और जैव-विविधता को कम से कम नुकसान पहुंचाते हुए पोषणयुक्त भोजन उपलब्ध कराया जा सके। यह एक चुनौती भी है और अवसर भी। मुझे पूरा विश्वास है कि कृषि पेशेवर अपनी शिक्षा के बल पर इस चुनौती को अवसर में बदल देंगे।  

राष्ट्रपति ने आज चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार के 25वें दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और विद्यार्थियों को डिग्रियां व गोल्ड मेडल प्रदान किये। समारोह में हरियाणा के राज्यपाल और विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री बंडारू दत्तात्रेय, मुख्यमंत्री  मनोहर लाल, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री  जेपी दलाल और विधानसभा उपाध्यक्ष रणबीर ‌गंगवा, राज्यसभा सांसद लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) डी.पी. वत्स, मुख्य सचिव  संजीव कौशल, पुलिस महानिदेशक  पीके अग्रवाल, विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो बीआर कंबोज सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

डिग्री प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में आधे से अधिक बेटियों की संख्या से गौरवान्वित हुई राष्ट्रपति ने कहा कि आज गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में भी 70 प्रतिशत से अधिक छात्राएं हैं। यह संतोष और गर्व का विषय है कि हमारी बेटियां कृषि एवं संबंद्ध विज्ञान सहित अनेक क्षेत्रों में आगे बढ़ रही हैं।

आज चुनौतियों को स्वीकार करने और अपने सपनों को साकार करने का संकल्प लेने का अवसर

इस अवसर पर राष्ट्रपति ने विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह दीक्षांत समारोह केवल डिग्री, पुरस्कार या पदक प्रदान करने का ही अवसर नहीं है, बल्कि अर्जित क्षमताओं के माध्यम से चुनौतियों को स्वीकार करना तथा अपने सपनों को साकार करने का संकल्प लेने का अवसर है।

उन्होंने कहा कि आज का दिन विद्यार्थियों के शैक्षणिक जीवन का एक महत्वपूर्ण क्षण है, लेकिन आज शिक्षा संपूर्ण नहीं हुई है, केवल एक हिस्सा पूरा हुआ है। कृषि विज्ञान के विद्यार्थी के रूप में आप सभी ने जो भी सीखा है, उसका व्यावहारिक रूप से उपयोग करने का अवसर जीवन में आएगा। अब आप अन्नदाता किसान के साथ मिलकर कृषि के विकास में अपना योगदान देंगे और कृषि जगत की सेवा करते रहेंगे।

श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने विद्यार्थियों को कहा कि आपको अपने ज्ञान और क्षमताओं के विस्तार के लिए दुनिया भर के नवीनतम नवाचारों से अवगत रहना होगा। आपका यह प्रयास देश को वैभवशाली राष्ट्र बनाने में सार्थक होगा। बड़ी जनसंख्या के बावजूद, आज भारत खाद्यान्न संकटग्रस्त देश से खाद्यान्न निर्यातक देश बन गया है। इसमें हमारे नीति-निर्माताओं, कृषि-वैज्ञानिकों और किसान भाइयों-बहनों का महत्वपूर्ण योगदान है।

हरियाणा केंद्रीय खाद्यान्न भंडार में दूसरा सबसे बड़ा योगदान देने वाला राज्य

राष्ट्रपति ने कहा कि आज हरियाणा केंद्रीय खाद्यान्न भंडार में दूसरा सबसे बड़ा योगदान देने वाला राज्य है। इस उल्लेखनीय उपलब्धि का श्रेय केंद्र और राज्य सरकारों की किसान-हितैषी नीतियों, हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय की तकनीकी पहल और सबसे बढ़कर यहां के किसानों की नवीनतम कृषि तकनीकों को अपनाने की इच्छा-शक्ति को जाता है। मुझे पूरा विश्वास है कि यहां के मेहनती निवासियों की कुशाग्रता और सामर्थ्य के बल पर हरियाणा का भविष्य और भी उज्ज्वल होगा।

उन्होंने कहा कि चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय अपने स्थापना के समय से ही कृषि शिक्षा, अनुसंधान और विस्तार में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। हरित क्रांति और श्वेत क्रांति की सफलता में भी इस विश्वविद्यालय ने उल्लेखनीय भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय ने अब तक फसलों की कई किस्मों का विकास किया है। यहां पर विभिन्न प्रकार की फसलों के लिए प्रतिवर्ष लगभग 18000 क्विंटल उच्च गुणवत्ता वाले बीजों का उत्पादन होता है। आज जब पूरा विश्व एक-दुसरे से जुड़ा हुआ है और पूरी मानवता ग्लोबल वार्मिंग और क्लाइमेट चेंज जैसी चुनौतियों का सामना कर रही है तो ऐसे में अंतर्राष्ट्रीय सहयोग अत्यंत महत्वपूर्ण हो जाता है। यह विश्वविद्यालय कई देशों की संस्थाओं के साथ कृषि से जुड़े विषयों पर सहयोग कर रहा है।

जल का मितव्ययता के साथ उपयोग किया जाना समय की मांग

राष्ट्रपति ने कहा कि खेती की लागत को कम करने, उत्पादकता बढ़ाने, उसे पर्यावरण अनुकूल बनाने तथा उसको और अधिक लाभकारी बनाने में तकनीक की अहम भूमिका है। उन्होंने कहा कि पानी कृषि का एक अहम घटक है जो सीमित मात्रा में उपलब्ध है। इसलिए यह अत्यंत आवश्यक है कि जल का मितव्ययता के साथ उपयोग किया जाए। सिंचाई में तकनीक का अधिकतम प्रयोग होना चाहिए जिससे जल-संसाधन का दोहन न्यूनतम हो सके। उन्होंने कहा कि पराली जलाने से प्रतिवर्ष पंजाब, हरियाणा और दिल्ली क्षेत्र में वायु प्रदूषण की समस्या उत्पन्न होती है। हमें प्रदूषण की समस्या का समाधान न सिर्फ अपने स्वास्थ्य के लिए बल्कि आने वाली पीढ़ी के सुरक्षित भविष्य के लिए भी ढूँढना है।

युवा जॉब सीकर की बजाये बने जॉब प्रोवाइडर

श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने कहा कि भारत एक स्टार्ट-अप हब के रूप में उभरा है। दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्ट-अप इको सिस्टम आज भारत में है। कृषि और इससे जुड़े कई क्षेत्रों में स्टार्ट-अप की प्रचुर संभावनाएं हैं। इसलिए युवाओं को जॉब सीकर की बजाये जॉब प्रोवाइडर बनना चाहिए।

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय भारत के कृषि विश्वविद्यालयों में पांचवें रैंक पर- राज्यपाल

दीक्षांत समारोह में हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने मेडल और पुरस्कार प्राप्त छात्रों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय भारत के कृषि विश्वविद्यालयों में पांचवें रैंक पर आता है। पिछले कुछ समय में ही चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय ने समय की मांग के अनुसार कार्य करते हुए मेन कैम्पस में मत्स्य विज्ञान और बायोटेक्नोलॉजी के दो नए कॉलेजों की स्थापना की है। विश्वविद्यालय ने गुरूग्राम में कृषि उद्यमिता एवं व्यापार प्रबंधन संस्थान की भी स्थापना की है। इसी तरह से प्राकृतिक एवं जैविक कृषि को बढ़ावा देने के लिए विश्वविद्यालय ने दीन दयाल उपाध्याय उत्कृष्टता केन्द्र के नाम से 123 एकड़ में जैविक कृषि फार्म की स्थापना की है। गेहूं और चावल के अतिरिक्त अन्य मोटे अनाजों के अनुसंधान के लिए विश्वविद्यालय द्वारा पोषक अनाज अनुसंधान केन्द्र को भिवानी के गोकुलपुरा में स्थापित किया गया है। जल संरक्षण नीति के तहत विश्वविद्यालय ने चावल की खेती में पानी को बचाने के लिए प्रत्यक्ष प्रत्यारोपण तकनीक का विकास किया है।

राज्यपाल ने कहा कि चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय ने एक इलैक्ट्रिक ट्रैक्टर विकसित करने में कामयाबी हासिल की है। बैटरी द्वारा संचालित यह इस ट्रैक्टर को चलाने की लागत डीजल की तुलना में बहुत सस्ती है। विश्वविद्यालय ने युवाओं के बीच कृषि उद्यमों को बढ़ावा देने के लिए इन्‍क्यूबेशन सेंटर स्थापित किए हैं, जिसके तहत 90 से अधिक स्टार्टअप शुरू हुए हैं।

युवा वैज्ञानिक अपनी उपलब्धियों से कृषि विश्वविद्यालय के साथ-साथ हरियाणा का नाम देश-विदेश में करेंगे रोशन- मुख्यमंत्री

इस अवसर पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि युवा वैज्ञानिक अपनी उपलब्धियों से कृषि विश्वविद्यालय के साथ-साथ हरियाणा का नाम देश-विदेश में रोशन करेंगे। उन्होंने कहा कि शिक्षार्थ आईए सेवार्थ जाइये वाली कहावत को चरितार्थ करने के लिए विद्यार्थियों को शिक्षा से प्राप्त ज्ञान को समाज सेवा में लगाकर बेहतर प्रमाण देंगे।

मुख्यमंत्री ने उपाधि प्राप्त करने वाले सभी युवा वैज्ञानिकों को बधाई देता हुए कहा कि किसानों के लिए फसल विविधिकरण के साथ-साथ डेयरी, मत्स्य पालन, मुर्गी पालन, मधुमक्खी पालन, वृक्षारोपण, बायोगैस, वर्मी कम्पोस्ट, जैविक कीटनाशक व जल संरक्षण पद्धतियों को भी बड़े पैमाने पर अपनाया जा रहा है। उन्होंने इस विश्वविद्यालय ने कृषि अनुसंधान के क्षेत्र में देश-विदेश में बड़ा नाम कमाया है। यही नहीं, हरियाणा प्रदेश आज जिस समृद्धि और खुशहाली के मुकाम पर पहुंचा है, उसमें इस विश्वविद्यालय का उल्लेखनीय योगदान है।

खाद्यान्न उत्पादन बढ़कर 183 लाख टन पर पहुंचा

मुख्यमंत्री ने कहा कि कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना के समय खाद्यान्न उत्पादन 26 लाख टन था, जो अनुसंधान पद्वतियों और कृषकों की जागरूकता और नए बीजों के उत्पादन से अब बढ़कर 183 लाख टन पर पहुंच गया है। इस विश्वविद्यालय द्वारा विकसित किये गये बीजों, खेती की आधुनिक तकनीकों आदि को अपनाकर हरियाणा के किसान ने देश के अन्न भण्डार को भरा है। आज अनाज भण्डारण में आत्मनिर्भर  होने के साथ दूसरे देशों में भी निर्यात किया जा रहा है।

कृषि उत्पादन बढ़ाने, उत्पादन लागत कम करने व किसानों की आय बढ़ाने के लिए एकीकृत कृषि मॉडल अपनाने पर‌ दिया जा रहा है बल

मनोहर लाल ने कहा कि वर्तमान में पूरा संसार जब खाद्यान्न संकट का सामना कर रहा है, तो इस विश्वविद्यालय जैसे संस्थानों के बल पर ही भारत खाद्यान्न निर्यात करने की स्थिति में है। इस समय जब हम जल संकट का सामना कर रहे हैं, तो कम पानी से उगने वाली फसलों के अधिक पैदावार वाले बीज विकसित करके यह संस्थान हमें इस संकट से उबरने में भी मदद कर रहा है। इसके अलावा कृषि उत्पादन बढ़ाने, उत्पादन लागत कम करने व किसानों को अतिरिक्त आय उपलब्ध करवाने के लिए एकीकृत कृषि मॉडल अपनाने पर बल दिया जा रहा हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कृषि विश्वविद्यालय का नाम किसानों के मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी के नाम पर रखा गया। वे देश की खुशहाली के लिए कृषि में आधुनिक तकनीकों के उपयोग के पक्षधर थे। उन्होंने ही वर्ष 1979 में देश के उप-प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री के रूप में राष्ट्रीय कृषि व ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) की स्थापना की थी, जो आज ग्रामीण विकास की धुरी बन चुका है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरित क्रांति से आत्मनिर्भर होने के साथ साथ कई चुनौतियों का भी सामना करना पड़ा जिसमें परम्परागत खेती में विविधिकरण से अन्न की गुणवता और पानी की भी कमी हुई। पानी का अधिक दोहन हुआ जिसके कारण कई क्षेत्र डार्क जोन भी हो गए। इसलिए ऐसी चुनौतियों पर काबू पाने के लिए अध्ययन करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि खेती करने वाले किसानों की फसलों को बचाव, कम या ज्यादा पानी का उपयोग, मिट्टी की गुणवत्ता पर भी अध्ययन करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान, जय अनुसंधान के साथ जय पहलवान कहें और देश की प्रगति के लिए आगे बढ़ें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविद्यालय की स्थापना के साथ ही नए एक्सीलेंट सेंटर खोलने का कार्य किया है। इसके अलावा हरियाणा में धान जैसी ज्यादा पानी से उगने वाली फसल के स्थान पर कम पानी से उगने वाली फसलों की खेती को प्रोत्साहित करने के लिए ‘मेरा पानी-मेरी विरासत योजना‘ चलाई।

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 24 April, 2023

नशे की रोकथाम हेतु, चलाया सर्च अभियान

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पचंकूला – 24 अप्रैल :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में जिला में नशे की रोकथाम हेतु लोगो को नशे से बचनें हेतु जागरुक किया जा रहा है इसके साथ ही नशीले पदार्थो की तस्करी करनें वालो के खिलाफ कडी कार्रवाई भी की जा रही है और इस अभियान के तहत जिला में विशेष सर्च अभियान चलाया जा रहा है जिस अभियान के तहत सग्दिंध स्थानों व सग्दिंध व्यकितयों की तलाशी की जा रही है ।

इसके साथ ही इस अभियान के तहत असामाजिक गतिविधियो पर रोकथाम लगानें हेतु जिला में गस्त पडताल बढाई गई है जिस गस्त के तहत दिन व रात के समय पुलिस द्वारा उपस्थिति होकर कडी निगरानी की जा रही है इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त नें आमजन से अपील की है पंचकूला पुलिस नें ड्र्ग इन्फो व्टसअप नम्बर 708-708-1100 की शुरुआत की हुई है जिस नम्बर पर कोई भी आमजन जिसके पास कोई नशे से संबधित किसी भी प्रकार की सुचना है चाहे कोई व्यकित नशे की तस्करी करता हो या नशे इत्यादि का सेवन करता है तो उस बारे सुचना व्टसअप नम्बर 708-708-100 पर व्टसअप के माध्यम से शेयर करें सूचना देनें वाले व्यकित का नाम पता गुप्त रखा जायेगा ।

पुलिस नें स्नैंचिग मामलें में फरार आरोपी को किया काबू, भेजा जेल

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पचंकूला – 24 अप्रैल :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार, थाना प्रभारी पिन्जोर हरविन्द्र सिंह के नेतृत्व में पीएसआई प्रीतम सिंह नें स्नैंचिग मामलें मे फरार आरोपी को 24 घण्टे में गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान आरोपी विशाल शर्मा पुत्र जय प्रकाश वासी विश्वकर्मा कालोनी पिंजौर थाना पिंजौर के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

जानकारी के मुताबिक उप निरिक्षक प्रीतम सिंह नें बताया कि उपरोक्त आरोपी विशाल शर्मा वासी विश्वकर्मा कालौनी पिन्जोर को दिनांक 22.04.20223 को स्नैचिंग के मामलें में आरोपी को अभियोग सख्या 199 दिनांक 21.04.2023 धारा 379-ए, 204 भा.द.स में गिरफ्तार किया गया था जो आरोपी चकमा देकर बाथरुम जानें का बहाना लगाकर छत की तरफ से छलांग लगाकर भाग गया था जिस पुलिस नें ततपर्ता से कार्रवाई करेत हुए  आरोपी के खिलाफ अलग से थाना पिन्जोर में भा.द.स. की धारा 223/224 तहत अलग से मामला दर्ज करके आरोपी छानबीन शुरु कर दी पुलिस नें मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए फरार आरोपी को आज पिन्जोर से गिरफ्तार कर लिया गया । जिस आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत अम्बाला भेजा गया ।

पुलिस नें सदिंध व्यकित को 10.30 ग्राम हेरोइन सहित किया काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पचंकूला – 24 अप्रैल :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरक्षा कानून एंवम व्यवस्था निकिता खट्टर के दिशा-निर्देशानुसार जिला में नशे की तस्करी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई करते हुए डिटेक्टिव स्टाफ इन्चार्ज निर्मल सिंह के नेतृत्व में उसकी टीम नें अवैध नशीला पदार्थ 10.30 ग्राम हेरोइन सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान जगदीप सिंह पुत्र अच्छर सिंह वासी गाँव सुरजपुर पिन्जोर जिला पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 23.04.2023 को डिटेक्टिव स्टाफ पंचकूला की टीम गस्त पडताल करते हुए गाँव सुरजपुर की तरफ मौजूद थी तभी गाँव सुरजपुर की तरफ से एक व्यकित पैदल आता दिखाई दिया जो पुलिस की गाडी व पुलिस की टीम को देखकर वापिस पीछे की तरफ मुडकर भागनें लगा जिसको पुलिस की टीम नें कुछ दूरी पर जाकर काबू किया । जिस व्यकित नें अपनी पहचान जगदीप सिहँ उर्फ लवली पुत्र अच्छर सिहँ वासी गाँव सुरजपुर पिंजौर जिला पंचकुला बतलाया । जिस व्यकित को देखनें से लगा कि वह नशे का आदि है जिस व्यकित की शक की बुनाह पर एनडीपीएस के नोडल अधिकारी को मौका पर बुलाकर कर तलाशी लनें पर व्यकित के पास से अवैध नशीला पदार्थ 10.30 ग्राम हेरोइन बरामद किया गया । पुलिस नें नशीले पदार्थ को कब्जा में लेकर नशीले पदार्थ रखनें हेतु लाईसेंस बारे पुछा गया जो व्यकित कोई लाईसेंस पेश ना कर सका जिस व्यकित के खिलाफ थाना पिन्जोर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार करके 24 घण्टे में पेश करके अदालत से 2 दिन का पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया । 

आप्रेशन स्माईल अभियान के तहत गुम हुई नाबालिक लडकी को ढुँढकर परिजनों के किया हवाले

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पचंकूला – 24 अप्रैल :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में जिला में गुमशुदा बच्चो, बाल मजदूरी में फसे बच्चो को छुडवानें हेतु आप्रेशन स्माईल अभियान चलाया जा रहा है जिस अभियान के तहत गुम हुए बच्चो को ढुँढकर उनके परिजनों के हवाले किया जा रहा है इस अभियान के तहत पुलिस चौकी रामगढ इन्चार्ज मनदीप सिंह नें गुम हुई नाबालिक लडकी को ढुँढकर उसके परिजन के हवाले किया गया ।

पुलिस चौकी इन्चार्ज रामगढ मन्दीप सिंह नें बताया कि पुलिस चौकी रामगढ में सूचना मिली की एक नाबालिक लडकी जो कि घर से गुम हो गई है जिसको उसके माता-पिता द्वारा तलाशनें पर नही मिली है जिस बारे पुलिस चौकी इन्चार्ज नें सूचना प्राप्त करके कार्रवाई करते हुए नाबालिक लडकी को तलाश करके परिजनों के हवाले किया गया है इसके साथ ही पुलिस चौकी इन्चार्ज रामगढ नें कहा कि जिला में पुलिस उपायुक्त के निर्देशानुसार आप्रेशन स्माईल के विशेष अभियान के तहत गुमशुदा बच्चो को ढुँढकर उनके परिजनों के हवाले किया जा रहा है जो अभियान 30 अप्रैल तक जारी रहेगा ।

मोबाइल स्नैचिंग वारदात में आरोपी गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पचंकूला – 24 अप्रैल :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार थाना प्रभारी पिन्जोर हरविन्द्र सिंह के नेतृत्व में मोबाइल स्नैचिंग वारदात में शामिल आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सतविन्द्र उर्फ बिन्दा उर्फ सन्नी पत्र अमरीक सिंह वासी बिटना कालौनी पिन्जोर के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक 21.04.2023 को पीडित व्यकित हरिओम वासी गांव ऐपुरा बिसौली बदाँयु उतर प्रदेश हाल किरायेदार मानकपुर पिन्जोर नें शिकायत दर्ज करवाई कि 21.04.2023 को दोपहर के समय पिन्जोर गार्डन में घुमनें के लिए चला गया और कुछ समय बाद जल महल के पास पहुँचा तो तीन लडके आए और जिनमें से एक व्यकित नें पीडित व्यकित को कहा कि उसे कही फोन करना है और उसके मोबाइल में पैसे नही है जब शिकायतकर्ता नें मना किया तो उन्होने जबरदस्ती शिकायतकर्ता से मोबाइल मार्का ओपो सिम सहित छिनकर ले गये  और फोन के कवर में आधार कार्ड, 700 रुपये कैश मौजूद था जिस बारे थाना पिन्जोर में शिकायत दर्ज करवाई गई जिसकी शिकायत पर थाना पिन्जोर में भा.द.स. की धारा 379-ए के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी कार्रवाई करते हुए उपरोक्त मामलें में स्नैचिंग वारदात को अन्जाम देनें वालें मुख्य आरोपी को कल दिनांक 23.04.2023 को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ताकि आरोपी से छिना हुआ मोबाइल बरामद किया जा सके औऱ मामलें में अन्य सलिप्तं आरोपियो को गिरफ्तार किया जा सके ।

कनिष्ठ और वरिष्ठ वर्ग में टैगोर सदन ने मारी बाजी

  • हर विद्यार्थी किसी ना किसी खेल से जुड़े शरीर को बनाए सुढोल : कृष्ण चंद शर्मा

जगदीश असीजा, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, उकलाना – 24   अप्रैल :

आर. डी. एम. सरस्वती पब्लिक स्कूल उकलाना मंडी में साप्ताहिक गतिविधियों के मद्देनज़र अंर्तसदनीय वॉलीवॉल प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया। चारों सदनों की टीमों ने भाग लिया। यह वरिष्ठ वर्ग और कनिष्ठ वर्ग में हुई। 

संस्था के चेयरमैन डॉ० के. सी शर्मा ने टॉस जीतकर  टैगोर और नेहरू सदन की टीमों को पहले खेलने का अवसर लिया तत्पश्चात नेता सदन और गांधी सदन का सेमीफाइनल हुआ। जिसमें टैगोर सदन और नेता सदन की टीम विजेता रह कर फाइनल में पहुँची, डी.पी. ई.  जितेन्द्र  के नेतृत्व में खेलती हुई इन टीमों में जमकर प्रतिस्पर्धा हुई जिसमें से टैगोर सदन विजेता बना। 

वहीं कनिष्ठ वर्ग में सेमीफाइनल में गांधी सदन और टैगोर सदन विजेता रहे और फाइनल में टैगोर सदन की टीम सभी को पछाड़ते हुए विजेता बनी। 

इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या  शालू सुवीन कटारिया , अध्यापक गण और कक्षा छठीं से बारहवीं तक के सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे। संस्था के चेयरमैन डॉ०के. सी. शर्मा  ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए खेलों के महत्व के बारे में बताया कि प्रत्येक विद्यार्थी को किसी न किसी खेल से आवश्यक रूप से जुड़ना चाहिए, खेलों से शरीर स्वस्थ, स्वस्थ मस्तिष्क और एक स्वस्थ समाज का निर्माण होता है। उन्होने विजेता टीम को बधाई दी और सभी विद्यार्थियों को खेलों में बढ़-चढ़ कर भाग लेने की प्रेरणा दी।

संधू फुटबॉल एसोसिएशन ने अंडर 15 में सेंट स्टीफन को हराया  

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकुला – 24   अप्रैल :

चण्डीगढ़ फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा ऑल इंडिया 6-ए साइड फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे संस्करण का आयोजन कराया गया जिसमें अंडर 15 में  संधू फुटबॉल एसोसिएशन ने सेंट स्टीफन को 1-0 से हराया जबकि अंडर 13 में दून वैली स्कूल, नालागढ़ ने संधू फुटबॉल एसोसिएशन पर 2-1 से जीत हासिल की।

जॉयलैंड मोंटेसरी स्कूल, सेक्टर 38 में हुए इस  टूर्नामेंट में उत्तर क्षेत्र की 32 टीमों ने भाग लिया। संधू फुटबॉल एसोसिएशन के सहयोग से आयोजित इस टूर्नामेंट में फुटबाल प्रेमी राज्य पश्चिम बंगाल की चण्डीगढ़ में प्रतिनिधि संस्था बंगिया सांस्कृतिक सम्मिलनी के अध्यक्ष अनिन्दु दास व चण्डीगढ़ फुटबॉल अकादमी के सचिव राकेश बक्शी ने विजेताओं को ट्राफियां वितरित कीं। 

संत निरंकारी मिशन द्वारा देशभर में आयोजित मेगा रक्तदान शिविर

  • रक्तदान से रक्त संबंध – निरंकारी  सतगुरु  माता सुदीक्षा जी महाराज

  डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकुला – 24   अप्रैल :

’रक्तदान सामाजिक कारक न होकर मानवीयता का एक ऐसा दिव्य गुण है जो योगदान की भावना को दर्शाता है।’ उक्त् उद्गार निरंकारी सतगुरू माता सुदीक्षा जी द्वारा आज ग्राउंड नं0 2 निरंकारी चौक, दिल्ली में आयोजित हुए ‘मानव एकता दिवस’ के अवसर पर विशाल जनसमूह को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किये गये।

संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के सचिव आदरणीय जोगिन्दर सुखीजा जी ने जानकारी देते हुए बताया कि मानव एकता दिवस के अवसर पर दिल्ली एवं एन. सी. आर में लगभग 1,200 युनिट रक्त संग्रहित हुए। इसके अतिरिक्त संपूर्ण भारतवर्ष में भी 50,000 से अधिक युनिट रक्त संग्रहित किया गया।

सतगुरू माता जी ने मानव परिवार को सम्बोधित करते हुए फरमाया कि रक्तदान निष्काम सेवा का एक ऐसा सुंदर भाव होता है जिसमें केवल सर्वत्र के भले की कामना ही मन में होती है। फिर हृदय में यह भावना उत्पन्न नहीं होती कि केवल हमारे सगे संबंधी या हमारा परिवार ही महत्वपूर्ण है अपितु समस्त संसार ही हमारा परिवार बन जाता है।

जैसा कि सर्वविदित ही है कि निरंकारी जगत में ‘मानव एकता दिवस’ का दिन युगप्रवर्तक बाबा गुरबचन सिंह जी की प्रेरणादायी सिखलाईयों को समर्पित है। इसके साथ ही सेवा के पुंज, पूर्ण समर्पित गुरु भक्त चाचा प्रताप सिंह एवं अन्य महान बलिदानी संतों को भी इस दिन स्मरण किया जाता है।

 ‘मानव एकता दिवस’ के अवसर पर समूचे देश के विभिन्न स्थानों पर सत्संग कार्यक्रमों के साथ विशाल रूप में रक्तदान शिविरों की श्रृंखलाओं का आरम्भ हो जाता है जो वर्ष भर चलता है।

रक्तदान के महत्व को बताते हुए  सतगुरू माता जी ने फरमाया कि  ‘रक्त नाड़ियों में बहे, न कि नालियों में’  कि रक्त देते हुए हम यह विचार नहीं करते कि हमारा रक्त किसके शरीर में जा रहा है यह तो एक सामाजिक कार्य है जो मानवीय मूल्यों को दर्शाता है जिसका एक जीवन्त उदाहरण निरंकारी राजपिता जी ने स्वयं रक्तदान करके दिया।

इसी श्रृंखला के अंतर्गत यह महाअभियान समूचे भारतवर्ष में स्थापित संत निरंकारी मिशन की लगभग सभी ब्रांचों सहित भारत की राजधानी दिल्ली में भी बड़े स्तर पर  सतगुरू माता सुदीक्षा जी महाराज एवं निरंकारी राजपिता जी के पावन सान्निध्य में आयोजित किया गया जिसमें सभी भक्तों ने इस सत्संग समारोह का भरपूर आनंद लिया और सभी रक्तदाताओं ने स्वैच्छापूर्वक सम्मिलित होकर पूरे जोश एवं उत्साह से रक्तदान किया।

 रक्त संग्रहित करने वाले अस्पतालों के डॉक्टरों एवं आंगतुको ने मिशन की निःस्वार्थ भाव से की जा रही सभी सेवाओ हेतु भूरी भूरी प्रंशसा की।

लोक कल्याण की भावना से युक्त इस महाअभियान में रक्त संग्रहित करने हेतु इंडियन रेड क्राॅस सोसायटी के अतिरिक्त एम्स, एम्स सी.एन.सी., डॉक्टर राम मनोहर लोहिया, गुरू तेग बहादुर, लोक नायक जय प्रकाश नारायरण, हिन्दू राव, जी.बी.पंत, सफदरजंग, दीन दयाल उपाध्याय, सुचेता कृपलाणी (लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज) एवं डॉक्टर हेडगेवार इत्यादि अस्पतालो से योग्य डॉक्टर एवं उनकी प्रशिक्षित टीम ने वहां पहुंचकर सभी रक्तदाताओं की जाँच की और उसके उपरांत ही रक्त संग्रहित किया।

कनाडा का पीआर लड़का शादी के बाद पैसे – गहने बटोर कर विदेश भागा

  • एफआईआर के बाद मां-बाप भी फरार : बाप-बेटा दोनों पेशे से वकील हैं

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 24   अप्रैल :

आजकल के आधुनिक सोच के वक्त में भी कई लोग अब भी दहेज जैसी कुप्रथा से चिपके हुए हैं, हालांकि तरीके कुछ बदल गए हैं। ऐसा ही मामला चण्डीगढ़ के सेक्टर 20 के निवासी शिवराज सिंह के साथ पेश आया है, जो मूल रूप से बठिंडा के रहने वाले हैं। उन्होंने अपनी बेटी अंजली का ब्याह चंडीगढ़ के ही सेक्टर 38 वेस्ट (मकान नंबर 5274) निवासी सुकेशिंदर से अप्रैल 2021 में किया था। पहले तो लड़के वाले कहते रहे कि उन्हें कुछ नहीं चाहिए, बस अपने कैनेडियन पीआर बेटे के सिंपल सी पढ़ी-लिखी लड़की चाहिए, पर रिंग सेरेमनी के दौरान ही उन्होंने अपने रंग दिखाने शुरू कर दिए व तब से लेकर शादी के बाद भी उनकी मांगे बढ़ती गई व खूब प्रताड़ित करते रहे।

शिवराज जस-तस अपनी बेटी की खुशी की खातिर सब मांग मानते गए पर उसी साल अक्तूबर में उनका दामाद अंजली को बहाने से बठिंडा बस स्टैंड पर उसके पहने गहने उतरवा कर वहीं छोड़ कर चला गया। बहुत संपर्क करने पर भी जब ससुरालियों ने कोई आई गई नहीं दी तो आखिरकार उन्होंने मोहाली स्थित एनआरआई थाने में एफआईआर दर्ज करवा दी जिस पर पुलिस करवाई कर रही है। उधर लड़के  के माता-पिता भी एफआईआर दर्ज होने बाद घर पर ताला जड़ कर फरार हो गए हैं।

पुलिस ने धारा 498ए, 406 व 120बी के अंतर्गत मामला दर्ज किया है। उल्लेखनीय है कि बाप (पलविंदर सिंह एडवोकेट) व बेटा दोनों पेशे से वकील हैं।

बच्चों को रिड्यूस, रीयूज और रीसाईकल की आदत डालने के लिए प्रेरित किया

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 24   अप्रैल :

पर्यावरण के बारे में जागरूकता फैलाने और मदर अर्थ के उपहारों का जश्न मनाने के लिए वीजा लॉ फर्म की सीएसआर विंग मुग्धा की इनिशिएटिव विद इनर व्हील क्लब ऑफ चंडीगढ़ हार्मनी ने वृद्धि एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी जगतपुरा के बच्चों के सहयोग से एवं प्रणिता बिस्वास संचालिका की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।

इस अर्थ दिवस पर एडवोकेट मुग्धा ने पर्यावरण प्रदूषण और संरक्षण की अवधारणा को समझाने के लिए छोटे बच्चों के लिए एक सत्र और धरती पर बेहतर और उज्जवल भविष्य के लिए परिवर्तनकारी बनने का संकल्प दिलवाया। इस अवसर पर बच्चों को रिड्यूस, रियूज और रीसायकल की आदत डालने के लिए प्रेरित करने के लिए कुछ गतिविधियां और खेल खेले गए। इनर व्हील क्लब की अध्यक्ष श्रीमती इंदिरा सेनघोष व सदस्य ऋषि यादव के साथ प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजेता को पुरस्कार प्रदान किए।

इनर व्हील क्लब के सदस्यों द्वारा एक कार्ड और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता भी आयोजित की गई और पुरस्कार वितरण किया गया। इस अवसर पर माइंडक्राफ्टर्स के आदित्य और सुश्री आकांक्षा ने सत्र में भाग लिया और बुलबुले के विज्ञान और एक ही स्थान पर एक भार और लैंडिंग के साथ  एक टॉय हवाई जहाज उड़ाने का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर वृद्धि एजुकेशन एंड सोशल वेलफेयर सोसायटी की ओर से उपस्थित सभी का धन्यवाद किया गया।

इनर व्हील क्लब मोहाली सिम्फनी द्वारा फ्री डेंटल चैकअप कैंप लगाया

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, मोहाली– 24   अप्रैल :

इन्नर व्हील कल्ब मोहाली सिम्फनी डिस्ट्रिक 308 मोहाली द्वारा सीनियर सेकेंडरी स्कूल मटौर मोहाली में हेल्थ केयर एंड मेडिकल ऐड एवम सरकारी डाक्टरों के सहयोग से फ्री डेंटल चैकअप कैंप लगाया गया।

इस अवसर पर डॉक्टर नवनीत कोमल एमओ डेंटल पीएचसी घरुआं ओर डॉक्टर रितु भाटिया एमओ डेंटल और मेडिकल स्टाफ द्वारा लगभग 100 स्टूडेंट्स के  डेंटल चैकअप किया गया और सभी स्टूडेंट्स को  टूट ब्रश और टूथ पेस्ट भी विरित किया गया।

इस अवसर पर डाक्टरों  द्वारा स्कूल के सभी बच्चो को दांतों को स्वस्थ रख रखाव  और देखभाल करने  के लिए लेक्चर दिया इस अवसर पर स्कूल प्रिंसिपल नरपिंदर कोर टीचर वंदना और स्टाफ कर्मचारी भी उपस्थित रहे।  

इस अवसर पर क्लब की प्रेसिडेंट आशा सूद ने बताया कि इनर व्हील क्लब इंटरनेशनल वुमन संस्थान हे जो की समाजिक कार्य करती रहतीं हैं कार्यक्रम उपरांत क्लब के प्रेसीडेंट आशा सूद ने उपस्थिति सभी का धन्यवाद किया