- हर विद्यार्थी किसी ना किसी खेल से जुड़े शरीर को बनाए सुढोल : कृष्ण चंद शर्मा
जगदीश असीजा, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, उकलाना – 24 अप्रैल :
आर. डी. एम. सरस्वती पब्लिक स्कूल उकलाना मंडी में साप्ताहिक गतिविधियों के मद्देनज़र अंर्तसदनीय वॉलीवॉल प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया। चारों सदनों की टीमों ने भाग लिया। यह वरिष्ठ वर्ग और कनिष्ठ वर्ग में हुई।
संस्था के चेयरमैन डॉ० के. सी शर्मा ने टॉस जीतकर टैगोर और नेहरू सदन की टीमों को पहले खेलने का अवसर लिया तत्पश्चात नेता सदन और गांधी सदन का सेमीफाइनल हुआ। जिसमें टैगोर सदन और नेता सदन की टीम विजेता रह कर फाइनल में पहुँची, डी.पी. ई. जितेन्द्र के नेतृत्व में खेलती हुई इन टीमों में जमकर प्रतिस्पर्धा हुई जिसमें से टैगोर सदन विजेता बना।
वहीं कनिष्ठ वर्ग में सेमीफाइनल में गांधी सदन और टैगोर सदन विजेता रहे और फाइनल में टैगोर सदन की टीम सभी को पछाड़ते हुए विजेता बनी।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या शालू सुवीन कटारिया , अध्यापक गण और कक्षा छठीं से बारहवीं तक के सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे। संस्था के चेयरमैन डॉ०के. सी. शर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए खेलों के महत्व के बारे में बताया कि प्रत्येक विद्यार्थी को किसी न किसी खेल से आवश्यक रूप से जुड़ना चाहिए, खेलों से शरीर स्वस्थ, स्वस्थ मस्तिष्क और एक स्वस्थ समाज का निर्माण होता है। उन्होने विजेता टीम को बधाई दी और सभी विद्यार्थियों को खेलों में बढ़-चढ़ कर भाग लेने की प्रेरणा दी।