टीटीई प्रदीप ने यात्री का लेपटॉप लौटा रेलवे की शान बढ़ाई

करणीदानसिंह राजपूत, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,सूरतगढ़ – 28अप्रैल :

उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर रेल मंडल के टीटीई प्रदीप कुमार ने अपनी ईमानदारी की मिशाल पेश करते हुए ट्रेन में यात्री द्वारा भूलवश छोड़े गए बैग को सुरक्षित लौटाकर  अपनी ईमानदारी का परिचय दिया और  रेलवे की शान भी बढ़ाई है।

 अपनी ड्यूटी पर सजग रहने वाले प्रदीप कुमार की ड्यूटी विगत 23 अप्रैल को गाड़ी संख्या 14727 श्री गंगानगर तिलकब्रीज में थी। ट्रेन के कोच नम्बर एस 2 की बर्थ नम्बर 8 के यात्री ने लुहारु स्टेशन पर अपना बैग भूलवश ट्रेन में ही छोड़ दिया व उतर कर चले गए। इस पर टीटीई प्रदीप ने बैग के बारे में पूछताछ की तो ट्रेन के यात्रियों ने अनभिज्ञता जाहिर की।
प्रदीप ने बीकानेर कंट्रोल को मैसेज किया व अपने इंचार्ज सीटीआई रोहतास को फोन पर इसकी सूचना दी।

इसके बाद प्रदीप ने 25 अप्रैल की सुबह श्रीगंगानगर पहुंचने के बाद आरपीएफ की मदद से बैग के मालिक का पता लगवा कर हनुमानगढ़ निवासी श्री रघुनंदन सोनी को बैग पूरे सामान सहित उन तक पहुंचाकर अपने कर्तव्य का पालन किया।

       गौरतलब है कि विगत दिनों इसी ट्रेन में दिल्ली से आते हुए एक यात्री की तबियत बिगड़ने पर प्रदीप ने अधिकारियों से संपर्क कर रेवाड़ी स्टेशन पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाकर यात्री की जान बचाने का कार्य किया था।

इंस्पेक्टर रजनीश व सब इंस्पेक्टर गुरदर्शन ने शांडिल्य से खेद व्यक्त किया, एसपी रंधावा बोले : माफ करने वाला बड़ा

  • एसपी जशनदीप सिंह रंधावा ने कहा माफ करने वाला बड़ा, शांडिल्य ने एसपी रंधावा की मौजूदगी में दी दोनों अधिकारियों को माफी

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, अम्बाला – 28   अप्रैल :

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य का आरोप था कि पुलिस इंस्पेक्टर रजनीश यादव व सब इंस्पेक्टर ने उन पर 2011 में झूठा मामला दर्ज किया था जिसमे 2015 में एडिशनल सेशन जज उन्हें बरी कर चुके हैं लेकिन वीरेश शांडिल्य ने बताया कि इन दोनों पुलिस अधिकारियों पर सेशन अदालत में उन्होंने अपने वकील सुमित शर्मा के माध्यम से सीआरपीसी की धारा 340 के तहत इन दोनों अधिकारियों के खिलाफ केस दायर किया । जिस पर सेशन अदालत ने इन दोनों अधिकारियों के खिलाफ गंभीर टिप्पणी की थी और कहा था कि वीरेश शांडिल्य को लेकर जो सबूत उन्हें स्पष्ट तौर पर निर्दोष साबित कर रहे थे वह सबूत इंस्पेक्टर रजनीश यादव व गुरदर्शन सिंह ने शांडिल्य को सजा करवाने की नीयत से अदालत से छुपा लिए गए और शांडिल्य पर दर्ज केस में निष्पक्ष जांच नही हुई और जांच अविश्वशनीय थी। जिस पर एडीजे यशविन्दर पाल की कोर्ट ने इन दोनों पुलिस अधिकारियों के खिलाफ पुलिस के उच्च अधिकारियों को विभागिय कार्रवाई के आदेश दिए थे।

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने बताया कि कोर्ट के आदेश के बाद वह इस मामले में हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज से मिले ।और गृह मंत्री अनिल विज ने डीजीपी हरियाणा पीके अग्रवाल को इन दोनों पुलिस अधिकारियों को सस्पेंड कर एडीजीपी लेवल के अधिकारी के नेतृत्व में एसआईटी बनाने के आदेश दिए थे लेकिन आज अंबाला के पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह रंधावा ने इस मामले को लेकर अपने कार्यालय में वीरेश शांडिल्य के साथ बातचीत के बाद व तमाम केस की जानकारी लेने के बाद इंस्पेक्टर रजनीश यादव व सब इंस्पेक्टर गुरदर्शन सिंह को तलब किया व उनकी बात सुन कर कहा कि कही न कही दोनों अधिकारियों से चूक हुई है और वीरेश शांडिल्य के केस में जांच ठीक नही हुई ।लेकिन एसपी अंबाला ने वीरेश शांडिल्य को रजनीश यादव व गुरदर्शन सिंह की मौजूदगी में कहा कि माफ करने वाला बड़ा होता है और वह तो खुलेआम राष्ट्र की एकता के लिए लड़ रहे हैं और पुलिस विभाग को उन पर गर्व है। इस पर वीरेश शांडिल्य ने तुरंत एसपी रंधावा की बात पर अमल किया और दोनों अधिकारियों के खेद करने से पूर्व दोनों पुलिस अधिकारियों के खिलाफ दायर केस वापिस लेने की बात कही । वीरेश शांडिल्य ने कहा कि एसपी जशनदीप सिंह रंधावा अंबाला जिला से नशा मुक्त अपराध मुक्त, गैंगस्टर मुक्त करने की दिन रात मुहिम चला रहे हैं और बहुत हद तक अंबाला नशा मुक्त,अपराध मुक्त हुआ है और उनका संगठन एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया भी एसपी की ईमानदारी व कानून व्यवस्था का लोहा मानता है इसलिए इन्स्पेक्टर रजनीश यादव व सब इंस्पेक्टर गुरदर्शन सिंह को यह कहते हुए माफ किया कि भले ही उनके हाथ से कोई अपराधी बच जाए पर किसी निर्दोष को सजा नही मिलनी चाहिए जिस पर दोनों पुलिस अधिकारियों ने एसपी जशनदीप सिंह रंधावा की मौजूदगी में इस बात का विश्वास दिलाया कि भविष्य में वह हर कदम फूँक फूँक कर रखेंगे।

एसपी अंबाला ने अहम बात दोनों अधिकारियों को कही की हम शपथ लेकर ये वर्दी डालते हैं हर पुलिस अधिकारी व कर्मी का दायित्व है कि वर्दी की गरिमा को खंडित न होने दें और ईमानदारी से अपनी ड्यूटी करें और ईमानदारी से केसों की जांच करें और जांच बिना दबाब के निष्पक्ष हो इससे खाकी की छवि लोगो मे मजबूत होगी। एसपी अंबाला ने कहा वीरेश शांडिल्य एक अच्छे व सुलझे हुए पंचायती हैं। इस मौके पर शांडिल्य के परिजन भी मौजूद थे। शांडिल्य ने कहा इस मामले में एसपी ने जो अपने कार्यालय बुलाकर उनके जख्मो पर मरहम लगाया वही शांडिल्य ने गृह मंत्री अनिल विज का भी आभार व्यक्त किया जो उन्होंने एसपी अम्बाला को शांडिल्य को इंसांफ देने व संतुष्ट करने के आदेश दिए और शांडिल्य ने रजनीश यादव व गुरदर्शन सिंह को पुलिस विभाग में अच्छे काम व समाज से अपराध व एंटी सोशल व एंटी नेशनल तत्वों को खत्म करने का संदेश दिया। गौरतलब है कि वर्तमान में रजनीश यादव सीएम फलाइंग व गुरदर्शन सिंह अम्बाला सदर में तैनात हैं ।

मुख्यमंत्री की संवेदनशीलता : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में क्रमोन्नत हुआ उप स्वास्थ्य केंद्र मुकलावा

  • ग्रामीणों ने आज सुबह मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंप की थी मांग

करणीदानसिंह राजपूत, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,सूरतगढ़ – 28अप्रैल :

माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की संवेदनशीलता से रायसिंहनगर क्षेत्र के गांव मुकलावा को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की सौगात मिली है।

 शुक्रवार सुबह सर्किट हाउस में जनसुनवाई के दौरान ग्रामीणों द्वारा ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि श्री इंद्रदेव गोदारा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंप उप स्वास्थ्य केंद्र मुकलावा को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में क्रमोन्नत करने की मांग की गई थी।

ग्रामीणों ने बताया कि मुकलावा उप स्वास्थ्य केंद्र से नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की दूरी अधिक होने से ग्रामीणों को उपचार सुविधा में परेशानी आ रही है, जबकि मुकलावा गांव में ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए जगह उपलब्ध है।

      इस पर मुख्यमंत्री गहलोत ने संवेदनशीलता दिखाते हुए स्वास्थ विभाग के अधिकारियों को इस संबंध में तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा उप स्वास्थ्य केंद्र मुकलावा 17 टीके (ग्राम पंचायत मुकलावा) पंचायत समिति रायसिंहनगर को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के रूप में क्रमोन्नत करने की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई है।

मुकलावा उप स्वास्थ्य केंद्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के रूप में क्रमोन्नत करने पर ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त किया है।०0०

हरियाणा की सांस्कृतिक विरासत को सहेज को रखने के उद्देश्य से कार्य कर रही है सरकार:सुधा

  • युवा पीढ़ी को सक्षम व कुशल बनाने के साथ-साथ खेलों के प्रति भी दिया जा रहा है बढ़ावा
  • विधायक सुभाष सुधा व मानद सचिव रंजीता मेहता ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को किया सम्मानित

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकुला – 28   अप्रैल :

कुरुक्षेत्र 28 अप्रैल विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि हरियाणा प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत एक अदभुत विरासत है। इस विरासत को सहेज को रखने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल लगातार प्रयास कर रहे है। इसी उद्देश्य को लेकर जहां कुरुक्षेत्र के एक छोटे से गीता जंयती समारोह को अंतर्राष्टï्रीय गीता महोत्सव का दर्जा दिया, वहीं अंबाला में 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में हरियाणा की अहम भूमिका को लेकर एक अंबाला में एक अदभुत और विशाल संग्राहलय का निर्माण किया जा रहा है, यह तमाम प्रयास प्रदेश की भावी पीढी को हरियाणा की संस्कृति से रूबरू करवाने के लिए किए जा रहे है।

विधायक सुभाष सुधा शुक्रवार को स्थानीय पंचायत भवन के सभागार में हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के तत्वाधान में जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा आयोजित पुरस्कार वितरण समरोह में विद्यार्थियों को सम्बोधित कर रहे थे। इससे पहले विधायक सुभाष सुधा, हरियाणा बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव रंजीता मेहता, नगराधीश चंद्रकांत कटारिया ने दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का विधिवत रूप से शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार युवा पीढी को सक्षम, कुशल बनाने के साथ-साथ खेलों के प्रति बढ़ावा देने का काम कर रही है,इसके लिए सरकार ने उदार नीतियां भी लागू की है। अभी हाल में ही सरकार ने गु्रप सी की भर्ती के लिए खेल विभाग के साथ-साथ जेल, वन और ऊर्जा विभाग में भी खेल कोटे के तहत नौकरियां देने का निर्णय लिया है। प्रदेश सरकार ने नई खेल नीति के तहत पदक जीतने वाले खिलाडी को करोड़ो रुपए की राशि व सरकारी पदों पर सीधे भर्ती करने का काम किया है। इस सरकार ने विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा देने के लिए सरकारी स्कूलों में निजि स्कूलों की तर्ज पर तमाम सुविधाएं मुहैया करवाई है। इन राजकीय स्कूलों में विद्यार्थियों को इनरनेट सुविधा के साथ टेबलेट भी मुहैया करवाएं है।

हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव रंजीता मेहता ने कहा कि बाल भवनों में बच्चों को अच्छी शिक्षा देकर अच्छा इंसान बनाने का काम किया जा रहा है। प्रदेश के बाल भवनों में स्वीमिंग पूल बनाने की योजना पर काम किया जा रहा है, इससे भवनों की आय भी अर्जित होगी और बाल भवन में रहने वाले बच्चों को नि:शुल्क स्वीमिंग सीखने का अवसर भी प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि बाल भवन में स्लम बस्ती के विद्यार्थियों को गणित, साईस और ओलोम्पियाड की शिक्षा भी दी जा रही है। प्रदेश में 47 बाल भवन है जहां पर 0 से 18 वर्ष तक के अनाथ व बेसहारा बच्चों का पालन पोषण किया जा रहा है। बाल भवन की तरफ से बच्चों के स्वास्थ्य की नि:शुल्क जांच समय-समय पर की जाती है तथा हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की पूरी कोशिश है कि नए-नए प्रोजैक्टों को बाल कल्याण परिषद के तत्वाधान में शुरू किया जाए इस पर कार्य किया जा रहा है।

कार्यक्रम में नगराधीश चंद्रकांत कटारिया ने कहा कि हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद जो प्रतियोगिताएं आयोजित करता है,ऐसी प्रतियोगिताओं में बच्चों में छिपी प्रतिभा दिखाई देती है। उन्होंने सभी विजेताओं को बधाई दी। जिला बाल कल्याण अधिकारी नीलम ने बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं 18 अक्टूबर 2022 से 21 अक्टॅूबर 2022 तक आयोजित की गई थी। इन प्रतियोगिताओं में 19 तरह की प्रतियोगिता जिनमें गु्रप डांस, कार्ड मेकिंग, दीया कैंडल डैकोरेशन, थाली पूजन, कलश डैकोरेशन,रंगोली, राष्टï्रीय पेटिंग प्रतियोगिता, सोलो डांस, स्कैचिंग ऑन दॉ स्पॉट, पोस्टर मेकिंग, क्ले मॉडलिंग, बेस्ट ड्रामाबाज, पैट्रोटिक गु्रप सांग, क्वीज प्रतियोगिता, सोलो सांग, वाद विवाद प्रतियोगिता, फैंसी ड्रेस, फन गेम्स, सोलो क्लासिक डांस प्रतियोगिताएं शामिल है। उन्होंने बताया कि इन प्रतियोगिताओं के विजेता बच्चों को आज कार्यक्रम में पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर विधायक सुभाष सुधा, हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव ने विजेता बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। परिषद द्वारा सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में एआईपीआरओ बलराम शर्मा को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर दयानंद,पंकज धीमान, भारती धीमान, आशा मलिक, स्वाति पाहवा, मीना कुमारी, अनिता, शशी कुमारी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

मन की बात का राजनैतिक खेल

  • भाजपा सता का कर रही दुरुपयोग
  • कंम्यूनिटी सेंटर्स में मन की बात का लाइव प्रसारण खेदजनक

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 28   अप्रैल :

चंडीगढ़ नगर निगम में आम आदमी पार्टी के पार्षद व नेता प्रतिपक्ष दमनप्रीत सिंह ने कहा है कि भाजपा सता का दुरूपयोग कर रही है। कंम्यूनिटी सेन्टर में यहाँ किसी भी तरह के राजनैतिक कार्यक्रम किये जाने पर पूर्णत पाबंदी है। वहीं भाजपा अपने सता में होने का लाभ लेते हुए 30 अप्रैल रविवार को शहर के लगभग सभी कंम्यूनिटी सेंटर्स में इसका लाइव प्रसारण करने जा रहा है। यह वाकई निंदनीय और खेदजनक है। अगर भाजपा ऐसा करती है तो बाकी पार्टियों को भी कंम्यूनिटी सेंटर्स में कार्यक्रम करने की इजाजत मिलनी चाहिए।

दमनप्रीत सिंह ने कहा कि कम्युनिटी सेंटर का राजनीतिक इस्तेमाल करके बीजेपी ने सभी राजनीति पार्टियों के लिए रास्ता खोल दिया है अब हम भी कम्युनिटी सेंटर में राजनीतिक प्रोग्राम करेंगे।

राजकीय उच्च विद्यालय कजहेड़ी में कला मेले का आयोजन

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 28   अप्रैल :

 राजकीय उच्च विद्यालय कजहेड़ी में कला मेला गर्ल्स इंडिया प्रोजेक्ट के अंतर्गत कल्पना चावला ग्रुप में आने वाले सभी सदस्य स्कूलों के विद्यार्थियों और शिक्षकों के सहयोग के द्वारा और प्रधानाध्यापिका श्रीमती गुरमीत कौर गोल्डी के मार्गदर्शन में इस कला मेले का आयोजन राजकीय उच्च विद्यालय कजहेड़ी में हुआ  इस अवसर शिक्षा विभाग चंडीगढ़ की ओर से डिप्टी डीएससी श्रीमती रविंद्र कौर जी और सीसी पीसीआर अध्यक्ष बीबी हरजिंदर कौर मुख्य अतिथि के रुप में सम्मिलित हुए।

इस कला मेले में सभी सम्मिलित विद्यालयों द्वारा उनके शिक्षार्थियों द्वारा बनाए गए विभिन्न कला सामग्रियों को पेश किया गया जिसमें बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट, विभिन्न प्रकार के पोट्स, विभिन्न प्रकार के फूल, क्रोशिए तथा उन से बनाए गए विभिन्न वस्तुएं, क्लॉथ पेंटिंगऔर अन्य कई प्रकार की कलाएं शामिल रही कला मेले के आयोजन का मुख्य उद्देश्य बच्चों में छुपी हुई क्षमताओं को उजागर करना था ताकि बच्चे स्किल डेवलपमेंट के अंतर्गत अपनी प्रतिभाओं को निखार सकें और अपनी कलाओं को सबके सामने पेश कर सकें।

मुख्य अतिथि बीबी हरजिंदर कौर जी ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए यह कहा कि उन्हें इस तरह से पढ़ाई के साथ साथ ही अपनी क्षमताओं को भी बढ़ाते रहना चाहिए और इसे इतनी अच्छी तरह से निखारना चाहिए ताकि वह इन क्षमताओं को आगे चलकर व्यवसाय के रूप में अपना सकें। इसी तरह मुख्य अतिथि श्रीमती रविंद्र कौर जी ने भी बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए आगे बढ़ने की प्रेरणा दी  इस अवसर पर गुरमीत कौर गोल्डी  ने मुख्य अतिथि महोदया जी को पौधे देकर उनका आभार जताया तथा सभी सम्मिलित विद्यालयों के बच्चों को भी पुरस्कार प्रदान किए।

प्रधानाध्यापिका जी ने  बच्चों का उत्साह बढ़ाते हुए उन्हें इसी तरह आगे बढ़ते रहने के लिए शुभकामनाएं दीं तथा उन्हें पढ़ाई के साथ-साथ अपने छुपी हुई क्षमताओं को उजागर करने के लिए प्रोत्साहित किया।

मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री सीधे लोगों से जुड़े पूरी दुनिया में ऐसा द्वितीय उदाहरण नहीं : अरुण सूद

  • रेडियो पर प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम के 100वें  एपिसोड को सुनने हेतु भाजपा द्वारा पूरे शहर में सभी शक्ति केंद्रों पर आयोजित किए जाएंगे कार्यक्रम
  • 30 अप्रैल को विश्व रिकॉर्ड बनने जा रहा है
  • शहर में  राजभवन,  सेंट्रल जेल सहित ढाई सौ जगहो पर किए जाएंगे सार्वजनिक कार्यक्रम

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ 28  अप्रैल :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम मन की बात के 100वें एपिसोड का प्रसारण रविवार 30 अप्रैल को होगा।  इस अवसर  को ऐतिहासिक रूप देने के लिए भाजपा ही नहीं बल्कि अन्य संस्थाओ ने  भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है । चंडीगढ़ में भी भाजपा द्वारा ऐतिहासिक रूप दिया जाएगा,  पार्टी द्वारा  शहर के सभी शक्ति केंद्रों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे तथा लगभग 250 सार्वजनिक जगहों पर इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण होगा जिनमें पंजाब राज भवन,  हरियाणा राज भवन,  बुड़ैल सेंट्रल जेल,  रॉक गार्डन , अलांते माल,  सुखना लेक आदि प्रमुख है, इसके अलावा हजारों लाखों की संख्या में लोग घरों से प्रधानमंत्री के मन की बात सुनेंगे ।

उक्त जानकारी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद  ने आज यहां भाजपा प्रदेश कार्यालय कमलम में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान दी।  प्रेस वार्ता में उनके साथ प्रदेश महामंत्री व कार्यक्रम संयोजक रामवीर भट्टी , प्रदेश प्रवक्ता कैलाश चंद जैन, कार्यक्रम सह संयोजक मनीष कुमार  भी उपस्थित थे।

 इस अवसर पर अरुण सूद ने कहा कि पूरी दुनिया में यह पहला उदाहरण है जहां किसी देश के राष्ट्रीय अध्यक्ष  हर महीने लोगों से सीधा संवाद करते हैं। पूरी दुनिया मे ऐसा कोई द्वितीय उदहारण नही मिलता। प्रधानमंत्री के मन की बात से लोगों में उत्साह बढ़ता है तथा राष्ट्रभक्ति की भावना आती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम एक जन आंदोलन है। इस माध्यम से वे  देश के लोगों के साथ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर बात करते हैं। प्रधानमंत्री मोदी इस कार्यक्रम के जरिए देश के लोगों के साथ कनेक्ट होते हैं और उनकी समस्याओं पर बात करते हैं, देश के लीडर होने के नाते उनका काम काबिल-ए -तारीफ है। मोदी ने दिखाया कि संचार के माध्यम से लोगों का मार्गदर्शन कैसे किया जाता है  कम्युनिकेशन से लोगों को रास्ता कैसे दिखाया जा सकता है। वे लोगों को बताते हैं कि आपका नजरिया क्या है। फ्यूचर में लोगों का सपोर्ट कैसे हासिल करना है। मन की बात में ऐसे ही अनेक महत्वपूर्ण पहलुओं पर बात होती है। अरुण सूद ने कहा कि प्रधानमंत्री के मन की बात से लोग देश की प्रोग्रेस और सरकार की वर्किंग को लेकर ऑप्टिमिस्टिक हैं। उन्हें लगता है कि देश सही दिशा में जा रहा है। 60 प्रतिशत लोगों में राष्‍ट्रनिर्माण के कार्यों में योगदान देने का जज्बा पैदा हुआ। सरकार के प्रति आम भावना का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि एक  सर्वे के अनुसार 63 फीसदी लोगों का रवैया सरकार के प्रति पॉजिटिव हुआ है, 59 फीसदी लोगों को लगता है कि ‌उनका भरोसा सरकार पर बढ़ा है। 55% लोगों ने कहा कि वे देश के जिम्मेदार नागरिक बनेंगे। 58% श्रोताओं ने कहा कि उनकी लिविंग कंडीशंस में सुधार हुआ है।

सूद ने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ को देश के 100 करोड़ नागरिकों ने कम से कम एक बार सुना है। वहीं, 23 करोड़ लोग इस कार्यक्रम के नियमित श्रोता हैं।

इस खास उपलब्धि पर सरकार की ओर से 100 रुपए का सिक्का जारी किया जाएगा. इस सिक्के पर माइक्रोफोन के साथ ‘मन की बात 100’ लिखा होगा और यह चार धातुओं से बना होगा।

मन की बात कार्यक्रम के अब तक के संस्करणों में  प्रधानमंत्री ने लगभग 500 साधारण व्यक्तियों तथा  250 संस्थाओं का जिक्र किया जिनमें लगभग 100 व्यक्तियों को दिल्ली के मुख्य कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा तथा शेष को जिला स्तर पर सम्मानित किया जाएगा । 

अरुण सूद ने यह भी दावा किया कि 30 अप्रैल को मन की बात का 100 वां एपिसोड रिकॉर्ड बनाने वाला है तथा इसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया जाएगा।

इस अवसर पर राजनीति के पुरोधा पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री सरदार प्रकाश सिंह बादल के निधन पर उनको श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई।

अरुण सूद ने शहरवासियों से इस ऐतिहासिक पल का हिस्सा बनने का अनुरोध किया है।

फसल पालने के लिए खून-पसीना बहाकर काम करने वाले मजदूर वर्ग को होगा लाभ

  • मुख्यमंत्री के नेतृत्व में मंत्रिमंडल द्वारा मजदूर वर्ग को मजदूर दिवस की सौगात,प्राकृतिक आपदाओं से नुक्सानी फसलों से प्रभावित कृषि श्रमिकों को 10 प्रतिशत मुआवजे की घोषणा

 राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

मजदूर दिवस (1 मई) पर श्रमिक वर्ग को तोहफा देते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब मंत्रिमंडल ने प्राकृतिक आपदाओं से खराब हुई फसलों के कुल मुआवजे पर 10 प्रतिशत मुआवजा कृषि श्रमिकों को देने की घोषणा की है।


यह निर्णय आज यहां सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमण्डल की बैठक में लिया गया।
 कैबिनेट की बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने विस्तार से बताया कि इस प्रमुख उद्देश्य उन खेत मजदूरों की मदद करना है जो प्राकृतिक आपदाओं का सामना करते हुए इस तरह के मुआवजे से वंचित रह जाते है। उन्होंने कहा कि किसानों के साथ-साथ खेत मजदूरों को भी प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान की भरपाई की जाएगी।भगवंत मान ने कहा कि 1 मई मजदूर दिवस के अवसर पर राज्य सरकार की यह सौगात पूरे मजदूर वर्ग के लिए है जो फसल उगाने के लिए खेतों में अपना खून-पसीना बहाते है।
मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि राज्य सरकार बड़े पैमाने पर श्रमिकों का रजिस्ट्रेशन शुरू करेगी ताकि उन्हें केंद्र और राज्य की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ मिल सके।

उन्होंने कहा कि ठीक ढंग से रजिस्ट्रेशन ना होने के कारण अधिकतर योजनाओं का लाभ ही नहीं मिल पाता है लेकिन अब यह सुनिश्चित किया जाएगा कि प्रत्येक योजना का लाभ श्रमिक वर्ग तक पहुंचाया जाए। भगवंत मान ने कहा कि पिछली सरकारों ने इस नेक काम को लगन से लागू करने की दिशा में गंभीरता से काम नहीं किया।
पंजाब सिविल सचिवालय के बाहर -सरकार तुहाडे द्वार- कार्यक्रम शुरू


मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि राज्य सरकार ने आज स्थानीय सर्किट हाउस में कैबिनेट बैठक कर अपना प्रमुख कार्यक्रम ‘सरकार तुहाडे द्वार- शुरू किया है और इस कदम का उद्देश्य लोगों के कल्याण और राज्य के समग्र विकास को सुनिश्चित करना है।  उन्होंने कहा कि अब मंत्रिमंडल केवल सचिवालय के कमरों तक ही सीमित नहीं रहेगी, बल्कि राज्य भर के गांवों, कस्बों और शहरों में बैठकें की जाएंगी ताकि लोगों को आसानी हो।भगवंत मान ने कहा कि इससे जहां एक ओर प्रदेश के विकास को गति मिलेगी, वहीं दैनिक प्रशासनिक कार्यों में लोगों को सुविधा होगी।


मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि उन्होंने अधिकारियों विशेषकर डिप्टी कमिश्नरों और सीनियर पुलिस कप्तान को अपने-अपने क्षेत्रों में दौरे बढ़ाने के निर्देश पहले ही दे दिए है।उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य यह है कि लोगों को अपना दैनिक प्रशासनिक कार्य करने के लिए इधर-उधर न भागना पड़े। भगवंत मान ने कहा कि सरकार ऐसी योजनाओं के माध्यम से लोगों को उनके घर तक सुविधाएं उपलब्ध कराएगी।


लोकल आडिट विंग के 87 विभिन्न केडर पदों पर भर्ती की स्वीकृति


मंत्रिमंडल ने स्थानीय लेखापरीक्षा विंग के विभिन्न केडरों में सीधी भर्ती के 87 पदों को भरने को भी मंजूरी दी।


मुख्यमंत्री कार्यालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि इससे जूनीयिर लेखाकार की 60 , एक सैक्शन अधिकारी, एक जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर, तीन स्टेनो टाइपिस्ट और 22 क्लर्कों की भर्ती का मार्ग साफ होगा।  इससे पंचायती राज संस्थाओं (पीआरआई), शहरी स्थानीय सरकारों (यूएलबी), बच्चों के लिए फंड और विश्वविद्यालयों के पूर्व-आडिट/पोस्ट-आडिट कार्य में सुविधा होगी। इससे राज्य सरकार भारत सरकार के वित्त आयोग से अनुदान आसानी से प्राप्त कर सकेगी।


पंजाब राज्य खेल सेवा नियमावली, 2023 के पुन: गठन को हरी झंडी


कैबिनेट ने राज्य में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए पंजाब राज्य खेल (ग्रुप-ए, ग्रुप-बी और ग्रुप सी) सेवा नियम, 2023 में संशोधन को मंजूरी दी। खेल विभाग में विभिन्न केडर (ग्रुप ए, ग्रुप बी और ग्रुप सी) में नई भर्ती इन नई अधिसूचित नियमों के अनुसार होगी। इसी प्रकार खेल विभाग में विभिन्न केडर में कार्यरत अधिकारियों/कर्मचारियों को सेवाकाल में पदोन्नति के अवसर प्राप्त होंगे।

अमृतसर जिले के रामदास को नया ब्लॉक बनाने की मंजूरी


पंजाब मंत्रिमंडल ने अमृतसर जिले के अजनाला ब्लॉक की 75 पंचायतों को एक नया ब्लॉक रामदास बनाने के लिए मंजूरी दे दी है। रामदास ब्लार बनाकर इन 75 गांवों में विकास गतिविधियों को गति दी जाएगी।  इसी तरह कैबिनेट ने इस नवसृजित ब्लाक के कामकाज को प्रभावी ढंग से चलाने के लिए यहां ब्लाक विकास एवं पंचायत अधिकारी (बीडीपीओ) का पद सृजित करने को भी मंजूरी दी।


पी.ए.यू में शिक्षकों के पे-स्केल में संशोधन को हरी झंडी


एक अन्य जनसमर्थक फैसले में कैबिनेट ने पंजाब कृषि विश्वविद्यालय में 1 जनवरी, 2016 से शिक्षकों के पे-स्केल में संशोधन को मंजूरी दे दी है।  इन शिक्षकों के वेतन व पेंशन का भुगतान अप्रैल, 2023 से किया जाएगा। इससे पंजाब कृषि विश्वविद्यालय के शिक्षकों की लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी होने से उन्हें काफी लाभ होगा।

दा पंजाब एडवोकेट जनरल (ग्रुप-ए) सर्विस रूल्स-2023′ को मंज़ूरी


कैबिनेट ने ‘दा पंजाब एडवोकेट जनरल (ग्रुप-ए) सर्विस रूल्स-2023’ के निर्माण को मंजूरी दे दी है। इन सेवा नियमों के बनने से एडवोकेट जनरल के दफ्तर में कार्यरत ग्रुप-ए के अधिकारियों की सेवाएं नियमित की जा सकेंगी। इस निर्णय से व्यापक जनहित में इस प्रतिष्ठित कार्यालय में कार्यालय का कार्य अधिक प्रभावी एवं सुगम हो जाएगा।


रक्षा सेवाएं कल्याण विभाग के वार्षिक प्रशासनिक रिपार्ट को मंजूरी


कैबिनेट ने रक्षा बल कल्याण विभाग, पंजाब की साल 2021-22 की सालाना प्रशासनिक रिपोर्ट को मंज़ूरी दे दी है।


कैदियों की अग्रिम रिहाई के मामले भेजने की अनुमति


कैबिनेट ने प्रदेश की जेलों में आजीवन कारावास की सजा काट रहे छह बंदियों की जल्द रिहाई के लिए केस भेजने को मंजूरी दे दी है। भारत के संविधान के अनुच्छेद 163 के तहत कैबिनेट की मंजूरी के बाद, विशेष माफी/जल्दी रिहाई के मामलों को भारत के संविधान के अनुच्छेद 161 के तहत विचार/स्वीकृति के लिए पंजाब के राज्यपाल को भेजा जाएगा।


इसी प्रकार, भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे ‘आजादी का महोत्सव’ के दूसरे चरण के रूप में कैबिनेट ने राज्य की जेलों में आजीवन कारावास की सजा काट रहे कैदियों की शीघ्र रिहाई को मंजूरी दे दी है। श्रेणी-6 के अंतर्गत आने वाले 14 बंदियों को भेजने की अनुमति दी गई है। भारत के संविधान के अनुच्छेद 163 के तहत कैबिनेट की मंजूरी के बाद, विशेष माफी/जल्दी रिहाई के मामलों को भारत के संविधान के अनुच्छेद 161 के तहत विचार/स्वीकृति के लिए पंजाब के राज्यपाल को भेजा जाएगा।

पंचकूला के मेयर कुलभूषण गोयल ने खोली कांग्रेस पार्षदों की पोल

  • बोले, दो साल में कांग्रेस के वार्डों में करवाए 85 करोड़ रुपये के कार्य
  • कांग्रेस पार्षद सलीम खान के वार्ड में सर्वाधिक 13.55 करोड़ रुपये के काम करवाए
  • वार्ड नंबर 18 में 6 करोड़ 90 लाख रुपये, वार्ड नंबर 17 में 6 करोड़ 57 लाख रुपये खर्च हो रहे
  • वार्ड नंबर 15 में 3.20 करोड़ रुपये, वार्ड नंबर 10 में 7.50 करोड़ रुपये खर्च हो रहे
  • वार्ड नंबर 7 में 2.14 करोड़ रुपये के विकास कार्य प्रगति पर

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकुला –  28   अप्रैल :

पंचकूला के मेयर कुलभूषण गोयल ने कहा कि कांग्रेस के पार्षदों की पोल खोल दी। भेदभाव का आरोप लगाने वाले कांग्रेस पार्षदों के वार्डों में पिछले 2 साल 4 महीने में करवाए विकास कार्यों की सूची मेयर ने सार्वजनिक करते हुए उनके आरोपों को पूरी तरह निराधार बताया।

कुलभूषण गोयल ने कांग्रेस के सभी पार्षद अपने वार्डों के काम लेकर मेरे पास आते हैं और मैं सभी के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर करवाता हूं। कांग्रेस पार्षद दल के नेता सलीम खान के वार्ड में सर्वाधिक 34 कार्यों पर 13.55 करोड़ रुपये की राशि खर्च की गई। प्रेस वार्ता में मेयर कुलभूषण गोयल ने बताया कि सलीम खान के वार्ड नंबर 20 में 34 में से 16 कार्य पूरे किए जा चुके हैं, बाकी कार्य चल रहे हैं। इनमें कुछ वह कार्य शामिल नहीं है, जोकि मेरे मेयर बनने से पहले चल रहे थे, वह कार्य भी अलग से करवाए गए हैं। वार्ड नंबर 20 में अमरूट, पानी और सीवरेज के बड़े प्रोजेक्ट भाजपा सरकार द्वारा अलाट किए गए थे, जिसमें गांवों में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट भी शामिल थे, जोकि 48 करोड़ रुपये का कार्य था। इसमें 70 प्रतिशत कार्य अकेले वार्ड 20 का था। वार्ड के सभी गांवों में सीवरेज डाला गया है। पानी की कमी पूरी करने के लिए टेंडर 35 करोड़ रुपए का था, उसमें भी जो पंचकूला विधानसभा क्षेत्र का कार्य का 25 प्रतिशत कार्य होना था, उसमें से 20 प्रतिशत कार्य अकेले वार्ड नंबर 20 में हुआ। वार्ड नंबर 20 में मिश्रों की धर्मशाला रामगढ़, गांव बेहड़, नग्गल, खटोली के तालाबों का कार्य, सुदर्शनपुर का नाला, इंटरलोकिंग टाइल्स के कार्य करवाए गए। जलोली में खेड़े वाली गली का काम, 5 एसटीपी प्लांट के इलेक्ट्रिक कनेक्शन, कैनल हाउस की सडक़ बनवाने, कैप्टन रोहित कौशल के पब्लिक पार्क, बूंगा रोड से लेकर डबकोरी तक सडक़ बनवाने, सुखदर्शनपुर में शिव मंदिर के रास्ते का कार्य पूरा करवाया। खटोली की सडक़ें बनवाने, जलोली में सामुदायिक केंद्र का काम पूरा करवाया। गांव कोट में नंदीशाला के एक शैड का कार्य करवाया। आरसीसी बेंच रखवाए, दबकोरी में 30 लाख रुपये की लागत से पार्क बनवाया, श्मशान घाटों की मेंटेनेंस पर 1 करोड़ रुपए की राशि अवार्ड की गई। नंदीशाला के बकाया दो शैड बनाने, भारत माता मंदिर के लिए 2 करोड़ 40 लाख रुपये, गांव मट्टांवाला और खटोली में एंट्री गेट बनवाने, अलीपुर में सामुदायिक केंद्र के लिए लगभग 50 लाख रुपये की राशि जारी की गई।


कुलभूषण गोयल ने बताया कि कांग्रेस पार्षद संदीप सोही के वार्ड नंबर 18 में सेक्टर 26 नगर निगम एरिया में है, जबकि 27 और 28 हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के पास है। सेक्टर 26 में भी 18 कार्य करवाए हैं। वार्ड नंबर 18 में 18 कार्यों पर 6 करोड़ 90 लाख रुपये खर्च किए जा रहे हैं। वर्किंग वूमेन हास्टल का कार्य करवाया, वार्षिक रिपेयर पर 23 लाख रूपये, सेक्टर 25 और 26 की डिवाइडिंग रोड पर कर्व चैनल बदले गए, पार्क नंबर 17 के पास मेंटेनेंस, आरसीसी बेंच रखवाए, स्पेशल रिपेयर के तहत सेक्टर 25, 26, 12, 12ए में स्पेशल सडक़ रिपेयर के लिए प्रशासनिक मंजूरी दी गई। सेक्टर 26 के लिए तीन करोड़ 26 लाख रुपए की प्रशासनिक मंजूरी दी गई, जिसका टेंडर जल्द अलाट हो जाएगा। वृद्ध आश्रम का बकाया कार्य 35 लाख रुपये में पूरा करवाया गया। आशियाना के पास पार्क का निर्माण पार्क नंबर 2602 के पास, अंबेडकर चौक से लेकर नेशनल हाईवे की सडक़ के कर्व चैनल बदलने के लिए 41 लाख रुपये का टेंडर लगाया गया, गवर्नमेंट पॉलिटेक्निकल सेक्टर 26 की सडक़ 23 लाख रुपए का कार्य अलाट किया गया।


अक्षयदीप चौधरी के वार्ड नंबर 17 के गांव देवीनगर में सडक़ श्मशान घाट का कार्य कराया। श्मशान घाट का कार्य के लिए दो बार टेंडर लगाकर कार्य पूरा किया गया। वार्ड नंबर 17 में 23 कार्यों पर 6 करोड़ 57 लाख रुपये की राशि खर्च हो रही है। सेक्टर 23 में डंपिंग साइट से कूड़ा उठाने के लिए 20 करोड़ रुपये का काम अलाट किया गया है। सेक्टर 25 की सडक़ों की रिकारपेटिंग पर 2 करोड़ 84 लाख रुपये से सडक़ों की सुधारीकरण के लिए प्रशासनिक मंजूरी दी गई है। गौतम प्रसाद के वार्ड नंबर 15 में 3.20 करोड़ रुपये के विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। गुरमेल कौर के वार्ड नंबर 10 में 7.50 करोड़ रुपये और ऊषा रानी के वार्ड नंबर 7 में 2.14 करोड़ रुपये के विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। इन वार्डों के कार्यों की सूची भी मेयर ने सार्वजनिक की।

खिलाडिय़ों के समर्थन में धरने पर बैठी महिला कांग्रेस

  • सुधा भारद्वाज के नेतृत्व दिल्ली पहुंची महिलाएं

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकुला – 28   अप्रैल :

अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे हरियाणा के खिलाडिय़ों के समर्थन में आज प्रदेश महिला कांग्रेस ने दिल्ली जाकर धरने में भाग लिया। महिला कांग्रेस ने खिलाडिय़ों की इस लड़ाई को प्रदेश के सभी जिलों में लडऩे का ऐलान किया है।

हरियाणा प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुधा भारद्वाज के नेतृत्व में पहुंची महिला नेत्रियों ने धरना दे रही महिला खिलाडिय़ों से बातचीत की और उनकी आवाज पूरे हरियाणा में उठाने का ऐलान किया।

सुधा भारद्वाज ने कहा कि प्रदेश के जिन खिलाडिय़ों को इस समय खेलों की तैयारी करने के लिए खेल के मैदान में होना चाहिए वह अपनी मांगों को लेकर सडक़ों पर हैं। हरियाणा के मुख्यमंत्री की चुप्पी ने यह साबित कर दिया है कि प्रदेश की मौजूदा सरकार को खिलाडिय़ों से कोई सरोकार नहीं है। सुधा भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली में धरना देने वाले अधिकतर खिलाड़ी हरियाणा के हैं और हरियाणा के मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री इस मामले में चुप हैं।

उन्होंने प्रदेश के सभी संगठनों को खिलाडिय़ों के समर्थन में एकजुट होने की अपील करते हुए कहा कि भाजपा व जजपा के नेता जब उनके गांवों में आए तो वह दिल्ली की सडक़ों पर धरना दे रही बेटियों के लिए इंसाफ की मांग करें। सुधा भारद्वाज ने कहा कि हरियाणा प्रदेश महिला कांग्रेस इन खिलाडिय़ों के समर्थन में पूरे प्रदेश में अभियान चलाकर इस लड़ाई को मजबूती के साथ लड़ेगी।

इस अवसर पर महिला नेत्री गजना कालीरमन, गीता भारती, मृदुला शर्मा, नीलम बालयान, राजेश चौधरी व संगीता सहरावत समेत कई महिला कांग्रेस पदाधिकारी मौजूद थी।