मांगों के समर्थन में ज्वाइंट एक्शन कमेटी का प्रतिनिधिमंडल मुख्य अभियंता सीबी ओझा से मिला

विनोद कुमार तुषावर/मीना राणा, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 18  अप्रैल :

इसे जल्द ही कार्मिक विभाग को भेज दिया जाएगा और कार्मिक विभाग की ओर से अधिसूचना जारी होते ही दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों और 2016 के बाद नियमित हो चुके कर्मचारियों को छठे वेतनमान का लाभ दिया जाएगा.

मुख्य अभियंता को आगे बताया गया कि अभियांत्रिकी शाखा में कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारियों के निविदा मुख्य कार्यालय में प्राचार्य की स्वीकृति के लिए आये हैं, उन्हें शीघ्र स्वीकृत किया जाये तथा कहा कि रिक्त पदों को शीघ्र भरा जाये.

मुख्य अभियंता ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि आउटसोर्स कर्मियों को टेंडर की प्रमुख स्वीकृति शीघ्र दी जाएगी और रिक्त पदों को शीघ्र भरा जाएगा, प्रतिनिधिमंडल में अश्विनी कुमार, राजा राम, कुलदीप सिंह, कमल कुमार, नछतर सिंह, गुरमीत सिंह व महिपाल शामिल थे.

राजकीय मेडिकल कॉलेज में संयुक्त निदेशक ने पदभार ग्रहण किया

विनोद कुमार तुषावर, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 18  अप्रैल :

गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल सेक्टर 32 चंडीगढ़ के नए संयुक्त निदेशक एसएच। शंभु राठी एच.सी.एस. जी ने आज अस्पताल का कार्यभार संभाला है, और इस अवसर पर संपर्क सुरक्षा कार्यकर्ता UNION GMCH. Sec.32 Reg.No। (685/2021) मुखिया सरदार जगजीत सिंह, उप मुखिया सुरेंद्र सिंह एवं यूनियन कमेटी सदस्य रविन्द्र सिंह भागोमाजरा, अश्विनी कुमार, नवीन कुमार अरोड़ा, क्रिस्टोफर, हरविंदर सिंह 47 सफाई कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष श्री ओम कैलाश जी एवं राकेश कुमार, रूप चंद , विपिन कुमार, सोनी, रमेश कुमार जी व ऑडिटोरियम हॉल केयर टेकर सुमित कुमार जी ने संयुक्त निदेशक महोदय को पुष्पगुच्छ एवं जेडीए देकर सम्मानित किया। मिले या न मिले और किसी भी कार्यकर्ता के साथ गलत नहीं होने दिया जाएगा।

संयुक्त निदेशक शंभू राठी सर ने संघ के सभी समिति सदस्यों को पूरा आश्वासन दिया है कि मैं आपकी सभी समस्याओं का समाधान करूंगा। इस अवसर पर संघ के सभी समिति सदस्यों ने संयुक्त निदेशक का हृदय की गहराइयों से आभार व्यक्त किया।

कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने बाल अधिकार आयोग का लोगो किया जारी

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने आज वन कंपलैक्स, मोहाली में आयोजित एक समारोह में बाल अधिकार आयोग का लोगो जारी किया।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि बाल अधिकार आयोग पंजाब में बाल अधिकारों की सुरक्षा एक्ट, 2005 को सुचारू ढंग से लागू करने के लिए एक सहायक प्रणाली के तौर पर काम करता है। इस लोगो में पंजाब का भौतिक नक्शा, चार बच्चों के चित्रों के साथ एक घुमावदार गोला( चाप) है, जिसको कि नीचे एक हाथ द्वारा सहारा दिया हुआ है, जो बच्चों के लिए अधिकार, उम्मीद, भरोसा और सहायता का प्रतीक है। यह लोगो बच्चों की भलाई और बाल अधिकारों के प्रति आयोग के भरोसेमन्द और कुशल कामकाज पर रौशनी डालता है। मंत्री द्वारा लोगो तैयार करने वाली प्रो. अंजलि अग्रवाल की सराहना की, जिसकी तरफ से बहुत मेहनत और लगन के साथ लोगो तैयार किया गया है।

बाल अधिकार आयोग के चेयरमैन कंवरदीप सिंह ने बताया कि यह लोगो बच्चों के जीवन विकास के चार पड़ावों को रूपमान करता है।

डॉ. बलजीत कौर ने भरोसा प्रकटाया कि लोगो आयोग के मिशन के एक शक्तिशाली प्रतीक के तौर पर काम करेगा और हमारे समाज में बच्चों के अधिकारों की रक्षा और उनको उत्साहित करने के महत्व के बारे जागरूकता पैदा करने में मदद करेगा।

पंजाब सरकार के लगातार यत्नों स्वरूप पराली जलाने के मामले 30 प्रतिशत घटेः मीत हेयर

विज्ञान प्रौद्यौगिकी और वातावरण मंत्री ने स्थायी कृषि प्रबंधन के लिए फसलों के अवशेष प्रबंधन पर वर्कशॉप को किया संबोधन


राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार की तरफ से इन-सीटू और एक्स- सीटू ढंगों के साथ पराली जलाने पर काबू पाने के यत्नों को उजागर करते हुये विज्ञान प्रौद्यौगिकी और वातावरण मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने बताया कि कृषि विभाग, पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड और अन्य सम्बन्धी विभागों के लगातार यत्नों स्वरूप पराली जलाने के मामले पिछले साल के मुकाबले 30 प्रतिशत घटे हैं।

मीत हेयर आज पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ के सैंटर फॉर ह्यूमन राइट्स एंड डयूटीज़ की तरफ से कृषि और किसान भलाई विभाग, हरियाणा के सहयोग के साथ आज पंजाब यूनिवर्सिटी के गोल्डन जुबली हाल में “स्थायी कृषि प्रबंधन के लिए फसलों के अवशेष प्रबंधन पर करवाई वर्कशाप को संबोधन कर रहे थे।

विज्ञान प्रौद्यौगिकी और वातावरण मंत्री ने आगे कहा कि राज्य सरकार पंजाब निवासियों को शुद्ध हवा मुहैया करवाने के लिए वचनबद्ध है। इस साल सरकार की तरफ से और भी केस घटाने का लक्ष्य निश्चित किया है। मीत हेयर ने “स्थायी खेती के लिए फसलों के अवशेष प्रबंधन“ विषय पर प्रोजैक्ट के अधीन उपरोक्त वर्कशाप के प्रिंसिपल इनवैस्टीगेटर और कोआरडीनेटर प्रो. डॉ. नमिता गुप्ता द्वारा तैयार की रिपोर्ट भी जारी की। इस मौके पर खेती विरासत मिशन की तरफ से तैयार किया गया कैलंडर भी जारी किया गया।

इस मौके पर बिजली और लोक निर्माण मंत्री हरभजन सिंह ई. टी. ओ ने भी संबोधन किया। राज्य सलाहकार समिति के चेयरमैन डा. के. सी. बंगड़ और कृषि और किसान कल्याण विभाग हरियाणा के डायरैक्टर नरहरी सिंह बंगड़ ने इक्ट्ठ को विशेष तौर पर संबोधन किया। खेती विरासत मिशन, फरीदकोट से डॉ. उमेंदर दत्त ने फसलों की विभिन्नता और इन-सीटू प्रबंधन के लाभों पर भाषण दिया।

पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के चेयरमैन प्रो. डा. आदर्श पाल विग ने भी पराली जलाने से होने वाले हवा प्रदूषण को रोकने के लिए उपलब्ध अलग-अलग तकनीकों के लाभों के बारे बताया। उन्होंने कहा कि पराली की गट्ठें बना कर इसको उद्योगों/ ईंटों के भट्टों में ईंधन के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है जिससे किसानों को भी लाभ होगा।

इस मौके पर सैंटर फार ह्यूमन राइट्स एंड डयूटीज़, पंजाब यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन डा. उपनीत कौर मांगट ने धन्यवाद किया।

हरजोत सिंह बैंस द्वारा शिक्षा विभाग के प्राइमरी विंग में बतौर ज़िला कोऑर्डीनेटर और बी. एम. टी. काम करते अध्यापकों को तुरंत मूल स्कूलों में जाने के हुक्म

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा राज्य की स्कूल शिक्षा को मज़बूत करने के लिए लगातार यत्न किये जा रहे हैं।

इन प्रयासों के अंतर्गत ही आज स्कूल शिक्षा मंत्री पंजाब स. हरजोत सिंह बैंस ने बड़ा फ़ैसला लेते हुये ‘‘पढ़ो पंजाब, पढ़ाओ’’ पंजाब(प्राइमरी) के अधीन काम करते 23 ज़िला कोऑर्डीनेटरों को और 422 बी. एम. टी. को तुरंत मूल स्कूलों में जाने के हुक्म दिए हैं।

शिक्षा मंत्री ने बताया कि उन्होंने यह फ़ैसला पंजाब के सरकारी प्राइमरी स्कूलों में विद्या के मानक को और ऊँचा उठाने के लिए लिया है। उन्होंने यह भी बताया कि यह अध्यापक अपने मूल स्कूल में तैनात रहते हुये ही प्रोजैक्ट सम्बन्धी काम पूरा करेंगे।

लालजीत सिंह भुल्लर द्वारा केंद्र से 15 वर्षीय सरकारी गाड़ियां स्क्रैप करने की प्रक्रिया में बदलाव की माँग

पंजाब सरकार द्वारा 50 प्रतिशत अग्रिम केंद्रीय सहायता मिलने पर स्क्रैप की गाड़ियों को इलेक्ट्रिक वाहनों में बदलने का भरोसा

नितिन गडकरी ने मुद्दे पर विचार करने हेतु केंद्र सरकार के साथ पत्राचार के लिए कहा

लालजीत सिंह भुल्लर द्वारा राज्यों और केंद्रीय शासित प्रदेशों के परिवहन मंत्रियों की मीटिंग में शिरकत

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : पंजाब के परिवहन मंत्री स. लालजीत सिंह भुल्लर द्वारा आज केंद्र सरकार से माँग की गई कि राज्य की 15 वर्ष पुरानी सरकारी गाड़ियाँ स्क्रैप करने की प्रक्रिया में बदलाव किया जाए और राज्य को 50 प्रतिशत पेशगी केंद्रीय सहायता दी जाये।

नई दिल्ली में सभी राज्यों और केंद्रीय शासित प्रदेशों के परिवहन मंत्रियों की मीटिंग में शिरकत करते हुये स. लालजीत सिंह भुल्लर ने केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी को भरोसा दिलाया कि यदि 15 वर्ष पुरानी सरकारी गाड़ियाँ स्क्रैप करने की प्रक्रिया में बदलाव किया जाता है तो पंजाब द्वारा स्क्रैप गाड़ियों के विकल्प के तौर पर इलेक्ट्रिक वाहनों को प्राथमिकता दी जायेगी क्योंकि मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा राज्य में इलेक्ट्रिक वाहन नीति को मंजूरी दी गई है और राज्य सरकार वातावरण-अनुकूल पहल की दिशा में आगे बढ़ने को प्राथमिकता दे रही है। मीटिंग के दौरान परिवहन मंत्री स. भुल्लर ने राष्ट्रीय राज मार्गों पर स्पीड हद बढ़ाने की माँग भी रखी।

राज्य की माँगों सम्बन्धी श्री नितिन गडकरी ने कहा कि पंजाब सरकार इस सम्बन्धी केंद्र को पत्र लिखे जिससे इन माँगों सम्बन्धी आगे कार्यवाही अमल में लाई जा सके।

स. लालजीत सिंह भुल्लर ने बताया कि मीटिंग के दौरान ट्रैफ़िक नियमों की समीक्षा, वाहन फिटनेस स्टेशनों की स्थापना, ई-बसों के लिए वित्तीय सहायता और ड्राइविंग लायसंस जारी करने को सुचारू बनाने समेत विभिन्न नीति मसलों पर भी विचार किया गया। उन्होंने बताया कि केंद्र के साथ मिलकर बहुत जल्द पंजाब में परिवहन की सुचारू नीतियाँ लागू की जाएंगी।

मुख्य सचिव विजय कुमार जंजूआ ने लम्बित पड़े विजीलैंस मामलों के निपटारे में तेज़ी लाने के लिए कहा

भ्रष्टाचार को रोकने के लिए भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की ज़ीरो टॉलरैंस नीति पर दिया ज़ोर

लम्बित मामलों की समीक्षा के लिए सभी विभागों के प्रशासनिक सचिव के साथ मीटिंग की अध्यक्षता की


राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : भ्रष्टाचार के विरुद्ध राज्य सरकार की ज़ीरो टॉलरैंस नीति को दोहराते हुए पंजाब के मुख्य सचिव श्री विजय कुमार जंजूआ ने मंगलवार को सभी विभागों को भ्रष्टाचार की बीमारी को और सुचारू ढंग के साथ ख़त्म करने के लिए सम्बन्धित विभागों में लम्बित पड़े विजीलैंस मामलों को जल्द से जल्द निपटाने के निर्देश दिए हैं।

यहाँ अपने दफ़्तर में मीटिंग की अध्यक्षता करते हुये मुख्य सचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की वचनबद्धता के अंतर्गत भ्रष्ट और दाग़ी कर्मचारियों के विरुद्ध सख़्त कार्यवाही की जाये। भ्रष्टाचार रोकथाम कानून 1988 की धारा ए और 19 के अधीन सभी मामलों का निपटारा समयबद्ध ढंग से किया जाये। उन्होंने अलग-अलग विभागों में लम्बित पड़े कई मामलों का भी नोटिस लिया।

श्री जंजूआ ने कहा कि इस मामले की पूरी गंभीरता के साथ जांच किये जाने की ज़रूरत है जिससे भ्रष्टाचार के विरुद्ध शुरु की इस मुहिम को नतीजे तक पहुँचाया जा सके।

मुख्य सचिव ने बड़े लोक हित के मद्देनज़र ऐसे मामलों को जल्द से जल्द निपटाने की ज़रूरत पर ज़ोर दिया। उन्होंने सम्बन्धित प्रशासनिक सचिवों के पास लम्बित पड़े हरेक केस की समीक्षा की और उनको इन मामलों को फास्ट ट्रैक और नतीजा प्रमुख ढंग के साथ निपटाने को यकीनी बनाने के लिए कहा। श्री जंजूआ ने आगे कहा कि वह ख़ुद इन मामलों की प्रगति सम्बन्धी नियमित तौर पर समीक्षा करते रहेंगे जिससे इसको फास्ट ट्रैक मोड पर लाया जा सके।

मीटिंग के दौरान अधिकारियों ने मुख्य सचिव को बताया कि लम्बित पड़े मामलों में से 14 मामलों को मंज़ूरी दे दी गई है और बाकियों की भी जांच जारी है।

पंजाबी कम्युनिटी ने विनोद अरोड़ा को बनाया प्रदेश प्रवक्ता 

डेमोक्रेटिक फ्रंट 

हिसार/पवन सैनी आज अखिल भारतीय संगठन ऑल इंडिया अरोड़ा खत्री पंजाबी कम्युनिटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमल हांडा ने संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष साहिब दयाल वधवा की अनुशंसा पर फतेहाबाद निवासी विनोद अरोड़ा को संगठन के प्रति समर्पण, कर्मठता, लग्न एवं मेहनत को देखते हुए हरियाणा राज्य के प्रदेश प्रवक्ता की महत्वपूर्ण जिम्मेवारी दी है। नवनियुक्त प्रदेश प्रवक्ता संगठन की नीतियों, कार्यों, उद्देश्यों औऱ खत्रिय वर्ण को विश्व का सिरमौर बनाने के मिशन की रूपरेखा के अनुरूप ईमानदारी से प्रतिनिधित्व करेंगे और उन रूपरेखाओं की वकालत करेंगे चाहे वे उनकी अपनी व्यक्तिगत राय के विपरीत हों।हरियाणा के प्रदेश प्रवक्ता की नियुक्ति का ऑल इंडिया अरोड़ा खत्री पंजाबी कम्युनिटी की राष्ट्रीय महासचिव अधिवक्ता ज्योति कमल हांडा, पंजाब प्रदेश के अरूट सेनानायक अंकुश फुटेला, पंजाब प्रदेश प्रभारी अमित कपूर, राजस्थान प्रभारी सुमित सुखीजा, चिकित्सा प्रकोष्ठ हरियाणा प्रदेश प्रभारी डॉ. संजय मुंजाल आदि ने बधाई दी है।

युवाओं को अच्छे संस्कारों के साथ-साथ अपनी जिम्मेदारी का अहसास होना चाहिए : श्रीकांत जाधव

एडीजीपी ने किया विद्यार्थियों का मार्गदर्शन

डेमोक्रेटिक फ्रंट 
हिसार/पवन सैनी

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्रीकांत जाधव ने आज अपने कार्यालय में सीआरएम जाट कॉलेज के छात्रों से मुलाकात कर उनका मार्गदर्शन किया। इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि युवा राष्ट्र की सबसे बडी निधि है, हमारे युवाओं में अच्छे संस्कारों के साथ-साथ समाज व राष्ट्र के प्रति प्रेम व अपनी जिम्मेवारी का अहसास होना चाहिये। युवा ऊर्जा का स्त्रोत है अत: उनकी ऊर्जा को सही दिशा मे लगाने के लिये समय समय पर मार्गदर्शन की जरुरत होती है ताकि वे अपनी ऊर्जा समाज व राष्ट्र के उत्थान मे लगा सके। एडीजीपी कार्यालय द्वारा युवाओं का सही मार्गदर्शन करने व उनकी सामाजिक गतिविधियों मे रुचि पैदा करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। उक्त अभियान में अपनी 40 घंटे तक सेवाएं देने वाले छात्रो को एडीजीपी हिसार मंडल प्रशंसा पत्र से सम्मानित करेगे। उक्त कार्य के लिये छात्र अपनी सुविधानुसार स्थान का चयन कर सकते है ताकि उनकी पढ़ाई भी बाधित ना हो । छात्र अपने कॉलेज मे भी सड़क सुरक्षा अभियान से जुड़कर अन्य छात्रों को सड़क नियमों का पालन करने बारे निवेदन कर सकते है। पुलिस कर्मचारियों के साथ ट्रैफिक प्वाइंट पर भी लोगो को जागरुक कर सकते है। एडीजीपी कार्यालय के प्रवक्ता ने बताया हिसार के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय व सीआरएम जाट कॉलेज के सैकड़ों विद्यार्थी इस अभियान से जुड चुके है। अन्य कॉलेजों के छात्रों को भी इस अभियान का हिस्सा बनाया जाएगा। 

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 18 April, 2023

बाल विवाह बारे सूचना देनें हेतु आमजन से अपील :  डीसीपी पंचकूला

  • थाना प्रभारियो को बाल विवाह अपराध पर तुरन्त कार्रवाई करनें के दिए निर्देश

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 18 अप्रैल :

पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह

पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह नें बताया कि 22.04.2023 को अक्षय तृतीय का दिन है जो पौराणिक ग्रन्थों के अनुसार यह दिन सर्वसिद्ध मुहूर्त का दिन माना जाता है औऱ इस दिन लोग बिना पंचाग देखे शुभ व मांगलिंक कार्य जैसें विवाह, गृह-प्रवेश, वस्त्र-आभूषण, वाहन इत्यादि की खरीददारी इत्यादि करते है परन्तु इस दिन कुछ लोग इस शुभ दिन के अवसर शादियों के लिए शुभ मुहूर्त मानकर बाल विवाह करवाते है जो बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के अनुसार 18 साल से कम उम्र की लडकी और 21 साल से कम उम्र के लडके का विवाह करना सज्ञेंय और गैर –जमानती अपराध है ।

इस सबंध में बाल निषेध अधिकारी श्री मति सोनिया सबरवाल द्वारा पुलिस टीम के सहयोग से अलग-अलग स्थानों जैसे (आँगनवाडी केन्द्र व मन्दिरो में जाकर पण्डितो को जागरुक किया जा रहा है । इस सबंध में बाल विवाह निषेद अधिकारी श्रीमति सोनिया सबरवाल नें आमजन को बाल विवाह रोकने हेतु अपील करते हुए कहा कि अपनें क्षेत्र में गांव गली मौहल्ला मे नजर रखें

अगर कोई बाल विवाह हेतु सूचना बाल विवाह निषेध अधिकारी व पुलिस को दे  और बाल विवाह करके अपनें बच्चो की जिन्दगी के साथ खिलवाड ना करें । क्योकि बाल विवाह एक सामाजिक बुराई है और आम जनता से भी अनुरोध है कि बाल विवाह रोकने में प्रशासन की मदद करें । बाल विवाह अधिनियम के तहत व्यकित को 2 साल तक की कैद 1 लाख तक के जुर्माने का प्रावधान दिया गया है और बाल विवाह करवाने वाले पंडित, मौलवी, हलवाई, माता-पिता आदि सब दोषी के हकदार है ।

इस संबध में पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिह नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि बाल विवाह करना दंडनीय अपराध है और कम उम्र में शादी करना लडका व लडकी के भविष्य की बर्बादी है जिससे सामाजिक विकास बाधित हो जाता है और ऐसा खिलवाडं अपनें बच्चो के साथ ना करें । इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त नें सभी थाना प्रंबधको को सख्त निर्देश दिये गये है कि उनके क्षेत्र में होनें वाली शादियों पर कडी नजर रखी जाए और अगर किसी प्रकार से बाल विवाह सबंधी सूचना मिलती है तुरन्त मौका पर पहुंच सख्त कानूनी कार्रवाई करें । 

इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त नें बताया कि बाल विवाह बच्चों के अधिकारों का एक निर्मम उल्लंघन है । इससे बच्चों का शैक्षणिक, सामाजिक व आर्थिक विकास रुक जाता है । इसके अलावा इसके कई दुष्परिणाम है जिसको रोकनें के लिए आपसे सहयोग के रुप में अपील की जाती है अगर आपको क्षेत्र में किसी बाल विवाह से सबंधित सूचना मिलती है तो पुलिस कंट्रोल नंबर 112, महिला हेल्प लाइन नंबर 1091, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 , महिला हेल्प लाईन 181, पर सूचना दे सकते हैं  सूचना देने वाले व्यकित का नाम पता गुप्त रखा जाएगा ।

पुलिस ने बैटरी चोर गिरोह का पर्दाफाश, 4 काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 18 अप्रैल :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के दिशा-निर्देशानुसार थाना प्रभारी चण्डीमन्दिर ललित कुमार के नेतृत्व में पुलिस चौकी रामगढ इन्चार्ज उप निरिक्षिक मन्दीप सिंह ढाण्डा के द्वारा ट्रैक्टर से बैट्ररिया चोरी करनें वालें गिरोह पर्दाफाश करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान चमन कुमार उर्फ देविंग पुत्र सुशील कुमार वासी मुजफरनगर उतर प्रदेश, अजीत कुमार  उर्फ जीत पुत्र बलेश्वर वासी गांव तेलीपुरा सहारनपुर हाल झुग्गी भट्टा टोका, साहिल उर्फ शैली पुत्र सुरेश कुमार वासी गाँव टोगा रायपुररानी तथा साबिर पुत्र अब्दुल वासी गांव नटवाल रायपुररानी के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 17.04.2023 को शिकायतकर्ता राकेश गर्ग वासी पंचकूला नें पुलिस चौकी रामगढ में शिकायत दर्ज करवाई कि गाँव टोका में उसका ईंटो का भट्टा गर्ग ब्रिक्स के नाम से है भट्टे पर काम के लिए ट्रैक्टर है जिनको सुबह उठकर देखा तो ट्रैक्टरो से बैट्ररिया गायब मिली जिस बारे पुलिस चौकी में प्राप्त शिकायत पर भा.द.स. की धारा 381 के तहत थाना चण्डीमन्दिर में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में तुरन्त कार्रवाई पुलिस चौकी इन्चार्ज मन्दीप सिंह ढाण्डा के द्वारा अमल में लाते हए करीब 3 घण्टें में ट्रैक्ट्ररो से बैट्ररिया चोरी करनें वाले 4 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो से चोरी की हुई बैट्ररिया बरामद करके आरोपियों को पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया भेजा गया ।

क्राईम ब्रांच नें हेरोइन तस्कर को किया काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 18 अप्रैल :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरक्षा कानून एंड व्यवस्था निकिता खट्टर के निर्देशानुसार क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 इन्चार्ज मोहिन्द्र सिंह ढाण्डा के नेतृत्व में नशीला पदार्थ हेरोइन तस्करी के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान प्रेम पुत्र बादल वासी गाँव टिपरा कालका पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 18.04.2023 को क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 पंचकूला की टीम गस्त पडताल करते हुए खडक मगोंली पुराना पंचकूला की तरफ मौजूद थी तभी पुलिस को गुप्त सूचना मिली की उपरोक्त व्यकित प्रेम पुत्र बादल वासी टिपरा कालका जो कि नशीला पदार्थ हेरोइन की तस्करी का काम करता है जिस बारे सूचना प्राप्त करके पुलिस की टीम दरगाह पीर बाबा खडक मंगौली पुराना पंचकुला ट्रक युनियन माजरी चौंक के पास पहुँचे हुँ तभी खडक मगोंली की तरफ से एक व्यकित आता दिखाई दिया जिस व्यकित को काबू करके पुछताछ की गई । जिस व्यकित नें अपना नाम पता उपरोक्त बतलाया जिस व्यकित पर सदेंह होने पर व्यकित की तलाशी लेने पर नशीला पदार्थ हेरोइन 6.95 ग्राम बरामद किया । जिस व्यकित को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

एफडी व आरडी के नाम पर 23.21 लाख रुपये की धोखाधडी  के मामलें 2 आरोपी गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 18 अप्रैल :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार, आर्थिक अपराध शाखा इन्चार्ज उप.नि. रामकरण के द्वारा एफडी व आरडी के नाम पर 23.21 लाख रुपये की धोखाधडी के मामलें में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान राकेश शर्मा पुत्र भूल्लर शर्मा तथा अरुण कुमार शर्मा पुत्र रामेकेश शर्मा वासी सिमनत नगर कलायणपुर जिला लखनऊ उतर प्रदेश के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक के मुताबिक दिनांक 01.06.2021 को पीडिता वंदना शर्मा वासी पिन्जोर नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह ट्राईनिटी मल्टी स्टेट कोपोर्टिव क्रेडिट सोसाईटी लिमिटड कम्पनी बरवाला पंचकूला में कार्यक्रत थी जिस कम्पनी बारे लोगो को आरडीव एफडी खोलनें हेतु लोगो को बताया कि जो करीब 43 लोगो नें इस कम्पनी में एफडी व आरडी खोलने में 2321560/- रुपये जमा करवाया गया जब लोगो नें एफडी व आरडी की अवधि खत्म होनें पर जमा किये हुए पैसे को वापिस मांगा तो वह तारिख के तारिख देते रहे औऱ झुठा दिलासा देते रहे कि आपका पैसा वापिस कर देंगे जिससे काफी लोग इलाज करवानें व घर शादी करवानें में असमर्थ हो गये उसके बाद जब कम्पनी को बोला उन्होनें बोला कि कम्पनी के हेड ऑफिस लखनऊ जाओ लेकिन हम सिर्फ हरियाणा ऑफिस को ही जानते है इस प्रकार के बहानें बनाने लगे कम्पनी के वर्कर नें भी कहा कि 1 साल से कोई सैलरी नही मिली है जिस बारे थाना पिन्जोर में प्राप्त शिकायत पर भा.द.स. की धारा 406/420, हरियाणा वित्तीय स्थापना अधिनियम, 2013 के तहत मामला दर्ज किया गया ।

जिस मामलें में आगामी अनुसधान आर्थिक अपराध शाखा के द्वारा अमल में लाया गया जिस मामलें में आगामी कार्रवाई करे हुए उपरोक्त मामलें में कम्पनी के डायरेक्टर आरोपियो को कल दिनांक 17.04.2023 को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपियो को पेश अदालत 8 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ताकि इस गैंग में शामिल अन्य आरोपियो को गिऱफ्तार किया जा सके औऱ आरोपियो से धोखाधडी में लिये गये पैसे को बरामद किया जा सके ।

शहर में अवेैध पार्किंग गाड़ी खड़ी करने पर लगेगा व्हील क्लेम्प लॉक : डीसीपी निकिता खट्टर 

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 18 अप्रैल :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरक्षा कानून एंड व्यवस्था निकिता खट्टर नें शहर में यातायात नियमो का उल्लंघना करने वालो पर कडी कार्रवाई करनें हेतु शहर में मोबाइल चालान की प्रक्रिया की शुरुआत की गई है । इस सबंध में पुलिस उपायुक्त नें बताया कि अब तक यातायात पुलिस नाकांबदी व सीसीटीवी कैमरो के माध्यम से निगरानी करके यातायात नियमों बारे लापरवाही करनें वालों के खिलाफ चालान किये जा रहे थे लेकिन अब इसके साथ एक नई प्रक्रिया की शुरुआत की गई है अब यातायात पुलिस द्वारा अवैध पार्किंग वाहन को व्हील क्लेम्प लॉक किया जायेगा । इसके साथ ही क्युआरटी राईडरो द्वारा मोटर वाहन अधिनियम 1988 के तहत विज़िबल  ओफ्फेंस (फोटो सहित ) के तहत वाहन चालक की गाडी सहित फोटो क्लिक करके चालान किया जायेगा ।

इस सबंध में पुलिस उपायुक्त नें बताया कि शहर पंचकूला में क्युआरटी राईडरों को एरिया बांट दिया गया है हर क्युआरटी अपनें अपनें एरिया में मौजूद होकर पेट्रोलिंग के साथ-साथ अगर कोई वाहन किसी अवैध स्थान सडक पर, सडक किनारे या किसी भी अवैध स्थान पर पार्क किया हुआ पाया गया तो उस वाहन का व्हील कलम्प लगाकर लॉक कर दिया जायेगा और वाहन चालान फार्म उस गाडी पर पेस्ट कर दिया जायेगा । जिस फार्म पर एरिया चालान ऑफिसर का नम्बर होगा जिसको सम्पर्क करनें पर चालानिंग ऑफिसर मौका पर आकर आप पर जुर्माना करके आपकी गाडी को अनलॉक कर दिया जायेगा । इसके साथ ही अगर कोई व्यकित जैसे बिना हेल्मेट, बिना पैर्टन नम्बर प्लेट, जेब्रा क्रासिग, बिना सीट बैल्ट अन्य कोई भी विज़िबल  ओफ्फेंस (जिसमे वाहन नजर आ रहा हो कि यह वाहन इस यातायात नियम की उल्लंघना कर रहा है) उस वाहन की सबंधित क्युआरटी राईडर मौजूद द्वारा मोबाइल में फोटो क्लिक करके चालान प्रक्रिया करते हुए जिस नियम की उल्लंघना की है उस वाहन का चालान करके वाहन चालक के मोबाइल नम्बर और फोटो सहित चालान करके घर पर भेजा जायेगा ।

इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त नें बताया कि कोई भी वाहन ऑटो, रिक्शा, ई-रिक्शा, बस, गाडी, मैक्सी कैब कोई भी वाहन किसी प्रकार से यातायात नियम की उल्लंघना करता पाया गया तो सबंधित चालान ऑफिसर द्वारा मौका पर पहुंचकर मोबाइल के साथ फोटो लेकर उसका चालान किया जायेगा । शहर में यातायात नियमों बारे बिल्कूल भी ढिलाई बर्दाश्त नही की जायेगी । इस सबंध में डीसीपी नें आज सभी चालान ऑफिसर, क्युआरटी राईडरो को ब्रीफ किया गया ।  

इस संबध में पुलिस उपायुक्त निकिता खट्टर नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि यातायात नियमों की पालना करके खुद को और दुसरो को सुरक्षित रखें और चालान से बचें ।