मॉक ड्रिल कर आग से बचाव की दी जानकारी

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 17  अप्रैल :

अग्निशमन सुरक्षा सप्ताह के तहत सोमवार को डीएवी गल्र्स कालेज में यमुनानगर दमकल केंद्र की ओर से माॅक ड्रिल कर छात्राओं व स्टाफ सदस्यों को आग बुझाने की जानकारी दी।

फायर सेफ्टी आॅफिसर प्रमोद दुग्गल व उनकी टीम ने छात्राओं को आग के प्रकार व बचाव की विस्तार से जानकारी  दी। कार्यक्रम का आयोजन यूथ रेडक्रास सोसायटी व जनसंचार विभाग के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। कॉलेज प्रिंसिपल डॉ मीनू जैन, यूथ रेडक्रॉस सोसायटी इंचार्ज डाॅ मोनिका शर्मा व डाॅ नताशा बजाज व जनसंचार विभाग अध्यक्ष परमेश कुमार, ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।

फायर ऑफिसर प्रमोद दुग्गल ने कहा कि आग चार प्रकार की होती है। जिन्हें ए,बी,सी व डी टाइप का नाम दिया गया है। ए टाइप में लकड़ी, कागज व कपडे में लगी आग आती है। बी टाइप में ज्वलनशील द्रव व गलनशील ठोस में लगी आग शामिल है। गैस व द्रवित गैस में लगी आग सी टाइप में आती है। डी टाइप में धातु व विद्युत में लगी आग शामिल है। इसके बाद उन्होंने आग लगने की स्थिति में बरते जाने वाले आवश्यक सावधानियां के बारे में बताया।

उन्होंने कहा कि रसोई घरों में रखे गए एलपीजी गैस सिलेंडर में आग लगने से लोग घबरा जाते हैं। मगर उसमें घबराने जैसी कोई बात नहीं होती। एलपीजी गैस सिलेंडर में आग लगने पर उसे बुझाने के तरीके बताए। उन्होंने बताया कि इस प्रकार की आग  पर काबू पाने के लिए गीली चादर का प्रयोग करना चाहिए। रसोई में कभी भी एक सिलेंडर के पास दूसरा नहीं रखना चाहिए। साथ ही उन्होंने फायर एक्सटिंग्विशर के सही इस्तेमाल के तरीके के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

माॅक ड्रिल के दौरान फायर एक्सटिंग्विशर व पानी के पाइप के जरिए आग पर काबू पाने के बारे में डेमो भी दिया।

ब्रह्म दत्त शर्मा की कहानी को जयपुर में मिला श्रेष्ठ कहानी पुरस्कार

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 17  अप्रैल :

यमुनानगर के लेखक ब्रह्म दत्त शर्मा की कहानी “वज्रपात” को अखिल भारतीय डॉ. कुमुद टिक्कू कहानी प्रतियोगिता में श्रेष्ठ कहानी पुरस्कार मिला है। यह पुरस्कार उन्हें जयपुर के रेडिएंट स्टार होटल में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में हिंदी की पहली बुकर पुरस्कार से सम्मानित साहित्यकार गीतांजलि श्री, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओ एस डी, फारुख अफरीदी, हिंदी व राजस्थानी के वरिष्ठ साहित्यकार नन्द भारद्वाज, साहित्य समर्था की संपादक श्रीमती नीलिमा टिक्कू के हाथों प्राप्त हुआ।

इस अवसर पर हिंदी साहित्य जगत की अनेक गणमान्य हस्तियां मौजूद थीं। कहानी प्रतियोगिता में देश भर के हिंदी लेखकों ने अपनी कहानियां भेजी थी, जिनमें शर्मा की करोना काल पर लिखी गई कहानी “वज्रपात” को श्रेष्ठ कहानी पुरस्कार के लिए चुना गया था। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में उन्हें पुरस्कार मिलना यमुनानगर जिले के लिए गर्व का विषय है। गौरतलब है कि ब्रह्म दत्त शर्मा कहानीकार और उपन्यासकार हैं, जिनकी चार किताबें प्रकाशित हो चुकी हैं, जिनमें तीन कहानी संग्रह और एक उपन्यास है। उनके कहानी संग्रह ‘चालीस पार’ 2010, ‘मिस्टर देवदास’ 2014, ‘ पीठासीन अधिकारी’ 2020 में प्रकाशित हुए, जबकि उत्तराखंड त्रासदी पर आधारित उनका उपन्यास ‘ठहरे हुए पलों में’ 2016 में प्रकाशित हुआ था। उनकी कहानियां देश-विदेश की प्रतिष्ठित पत्र-पत्रिकाओं में छपती रही हैं। 

इससे पहले भी उन्हें लेखन के लिए अनेक पुरस्कार व सम्मान प्राप्त हुए हैं। ‘पीठासीन अधिकारी’ कहानी- संग्रह को हरियाणा साहित्य अकादमी का श्रेष्ठ कृति पुरस्कार 2021, विश्व हिंदी सचिवालय, मॉरीशस का सर्वश्रेष्ठ हिंदी कहानी पुरस्कार 2019, हरियाणा साहित्य अकादमी का श्रेष्ठ कहानी पुरस्कार 2015, माँ धनपति देवी समृति कथा साहित्य सम्मान 2017 (सुल्तानपुर, उत्तर प्रदेश), बृजभूषण भारद्वाज एडवोकेट समृति साहित्य सम्मान 2015 (कैथल, हरियाणा) महाराजा कृष्ण जैन स्मृति सम्मान 2018 ( शिलांग, मेघालय) आदि प्रमुख हैं।शर्मा का पैतृक गांव झीवरहेड़ी है। वर्तमान में वे सेक्टर18 हुडा के निवासी हैं और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पाबनी कलां में एस एस एस मास्टर के पद पर कार्यरत हैं।

23 अप्रैल रविवार को भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर होगा भव्य आयोजन : कपिल पंडित

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 17  अप्रैल :

श्री राष्ट्रीय परशुराम सेना संघ की एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता संघ के प्रदेश प्रभारी व राष्ट्रीय महामंत्री कपिल पंडित द्वारा की गई। इस दौरान 23 अप्रैल रविवार को आयोजित होने वाले भगवान श्री परशुराम जी जन्मोत्सव कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गई।

इस बारे में जानकारी देते हुए कपिल पंडित ने बताया कि इस बार संघ की ओर से भगवान श्री परशुराम जनमोत्सव सावित्री मेमोरियल पब्लिक स्कूल में मनाया जाएगा। बैठक में कार्यक्रम को सफ़ल बनाने को लेकर सामुहिक रणनीति तैयार की गई। कपिल ने कहा कि जन्मोत्सव कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए सर्व समाज को निमंत्रण दिया जा रहा है। निमंत्रण पत्र के साथ कार्यक्रम की रूपरेखा एवं उद्देश्य से अवगत भी करवाया जा रहा है।

कपिल ने बताया कि जन्मोत्सव का शुभारंभ रविवार 23 अप्रैल प्रातः 9 बजे भव्य सुंदर कांड पाठ व भगवान परशुराम चालीसा से होगा। बैठक में अतिथियों के सम्मान एवं प्रसाद  वितरण बारे में सभी के विचार आमंत्रित किए गए। कपिल पंडित ने सर्वसमाज का आह्वान करते हुए कहा कि जन्मोत्सव समारोह सभी का सांझा कार्यक्रम है। उन्होंने कार्यक्रम में भारी संख्या में पहुँचने की अपील की है।

बैठक में डॉक्टर तेजपाल शर्मा,सत्यवान वत्स ,विनोद शर्मा,रविकांत शर्मा,हेमंत शर्मा,गौरव शर्मा,शुभम शर्मा ,सतीश शर्मा उपस्थित रहे।

PU faculty awarded research project

Koral ‘Purnoor’, Demokratic Front, Chandigarh – April 17

A research project entitled “Development and evaluation of potential LXR modulators against sporadic Alzheimer’s disease”.” has been approved for financial assistance to Prof. Rajat Sandhir, Department of Biochemistry, Panjab University by the Science and Engineering Board (SERB), Department of Science & Technology, Govt. of India. An amount of Rs 61.74 Lakhs has been approved to cover the cost of equipment, manpower and consumables for the project. The aim of the project is to identify novel natural and synthetic modulators of Liver X receptor (LXR) that may be a potential therapy for Alzheimer’s disease.

आईलीग सेकंड डिवीजन में डीएफसी ने टेक्ट्रो स्वदेश को 4-1 से रौंदा


डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़   17  अप्रैल :


मिनर्वा एकेडमी ग्राउंड में दिल्ली फुटबॉल क्लब (डीएफसी) ने टेक्ट्रो स्वदेश यूनाइटेड के खिलाफ अपना आईलीग सेकंड डिवीजन गेम खेला और शानदार जीत दर्ज की। टीम डीएफसी ने मैच की शुरुआत मजबूत 11 खिलाड़ियों के साथ की। इसमें, विक्की गोल पोस्ट पर थे और बलवंत टीम की कप्तानी संभाल रहे थे। डीएफसी के पास कई अन्य दमदार खिलाड़ी टीम में मौजूद थे, जैसे राधाकांत, कार्तिक, आदि।


डीएफसी ने आक्रामक गेम के साथ आगाज किया और उन्हें पहला गोल करने में ज्यादा समय नहीं लगा। 11वें मिनट में हरितजुआला ने पहला गोल दागकर टीम का खाता खोल दिया। इसके कुछ ही मिनट बाद दिग्गज स्ट्राइकर बाली गगनदीप ने भी गोल दागा और डीएफसी को 2-0 से आगे कर दिया।


टेक्ट्रो ने रिवर्स फिक्सचर मैच जीता था और यहां उन्हें प्रियांशु ने वापसी दिलाई। उन्होंने गोल किया और स्कोर को 2-1 कर दिया। हाफ टाइम से ठीक पहले डीएफसी के कप्तान ने टीम की बढ़त को बड़ा कर दिया। बलवंत सिंह ने गोल किया और डीएफसी को 3-1 की निर्णायक बढ़त दिला दी।
जीत के अंक लगभग डीएफसी के हाथ में थे और 70वें मिनट में भूपिंदर ने गोल दागा। उनके गोल ने टीम को 4-1 से आगे कर दिया। अंत तक बोर्ड पर यही स्कोर रहा और डीएफसी ने मैच जीतकर अपनी स्थिति अंकतालिका में मजबूत कर ली।


डीएफसी ने मजबूत टेक्ट्रो स्वदेश युनाइटेड के खिलाफ तीन अंक हासिल किए। डीएफसी अब 24 अप्रैल को जगत सिंह पलाही का सामना करने के लिए उतरेगी, जबकि टेक्ट्रो स्वदेश यूनाइटेड का सामना मुंबई सिटी से 21 अप्रैल को मुंबई में होगा।

किसी भी उम्र में हो सकती है दांतों की बीमारियां : चक्रवर्ती

  • प्रयोग फाउंडेशन पंचकूला के गांव मानकटबरा में किया दंत जांच शिविर का आयोजन
  • आसपास के 147 लोगों ने करवाई जांच

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकुला – 17  अप्रैल :

दांत हमारे शरीर का महत्वपूर्ण अंग है और दांतों की बीमारी किसी भी आयु वर्ग के लोगों को हो सकती है। उक्त विचार  प्रयोग फाउंडेशन द्वारा निकटवर्ती गाँव मनकटबरा में आयोजित दन्त जांच शिविर के अवसर पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए प्राइवेट डेंटल प्रैक्टिशनर एसोसिएशन के प्रतिनिधि डॉक्टर सैकट चक्रवर्ती ने व्यक्त किये।


उन्होंने तंबाकू के सेवन से होने वाली दांतो की बीमारियों के बारे में ग्रामीणों को जागरूक करते हुए कहा कि हम दांतों से जितना काम करते हैं, उतनी उनकी देखभाल नहीं करते हैं।
विशेष रूप से पहुंचे गांव के सरपंच दविंदर वालिया ने डॉक्टर हिमांशु, आयुषी, तान्या चोपड़ा, रजत कपूर, जिया व डॉक्टर तेजस्वी तथा गाँव की सर्वाधिक पढ़ी लिखी लडक़ी रेखा की प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। भाजपा जिला सचिव राम रतन शर्मा, ओबीसी मोर्चा जिला कार्यकारिणी सदस्य लाल चंद, शक्ति केंद्र प्रमुख फक़ीर चंद, सह शक्ति केंद्र प्रमुख निरंजन सिंह, बीएल टू सोहन लाल, पन्ना प्रमुख रामपाल, आयुष विभाग हरियाणा के योगा ट्रेनर अरुण शर्मा के प्रयासों से मानकटबरा व रूडक़ी के 147 लोगो की कैप के दौरान जांच की गई। पंचकूला की समाज सेविका नीरू अग्रवाल की तरफ से सभी लोगो को मुफ्त ब्रश व पेस्ट वितरित किये गए।


शिविर में कई लोगों ने छोड़ा गुटखा व तंबाकू
मानकटबरा में आयोजित कैंप की खास बात यह रही कि इसमें जहां कई लोगों की जांच की गई वहीं डाक्टरों द्वारा प्रेरित किए जाने पर गांव टिब्बी के जसवीर सिंह, गांव अमराला व मानकटबरा से आए एक बुजुर्गों ने अपनी जेब से गुटखा व तंबाकू बाहर गिराकर भविष्य में इस प्रकार के नशों को त्यागने का प्रण लिया।  


इस अवसर बोलते हुए प्रयोग फाउंडेशन के सलाहकार अमित बंसल ने बताया कि प्रोजेक्ट स्माईल के तहत अब तक करीब नौ हजार लोगों के दांतों की जांच की जा चुकी है। निकट भविष्य में रायपुररानी व बरवाला ब्लाक के अन्य गावों में भी इस प्रकार के शिविर लगाए जाएंगे। इस अवसर पर पर प्रयोग फाउंडेशन की तरफ से महिला विंग की अध्यक्ष सीमा गुप्ता, नवनीत शर्मा के अलावा गांव के प्रतिनिधि हरिचंद, मुख्तयार सिंह, ओम प्रकाश, चमन लाल, प्रदीप वालिया समेत कई गणमान्य मौजूद थे।

Chandra Mohan

नगर निगम में  सतासिन  पार्टी के नेताओं द्वारा अपनी मनमानी व क़ानून की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं हमारे कांग्रेसी पार्षदों पर : चन्द्रमोहन

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़   17  अप्रैल :

भाई चन्द्रमोहन ने कहा दिनांक 14-4- 23 को संविधान निर्माता बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर की जयंती पर बड़े दुख से यह बात कहनी पड़ रही है बाबा साहेब व समस्त संविधान कमेटी  द्वारा दिये गए संविधान की भारतीय जनता पार्टी के नेताओं द्वारा धज्जियाँ उड़ाई जा रही है लोकतंत्र में संविधान का हिस्सा होने के नाते व जनता द्वारा चुने हुए लोगों की आवाज़ को ओर मनमानी करने में भाजपा में सतासीन नेताओं द्वारा कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है इसी कड़ी में पचकुंला निगर निगम में चुने हुए पार्षदों की अनदेखी की लगातार पिछले दो साल से चल रही है सता में बैठे हए भाजपा के नेता विपक्ष में चुने हुए कांग्रेसी सदस्यों ( पार्षदों) की इतनी उपेक्षा कर रहे हैं कि उनके वार्डों से सम्बंधित किसी भी कार्य की तरफ़ ध्यान नहीं दे रहे हैं ही हाउस में पास किए गए मुद्दों के विपरीत जा कर अपनी मनमानी कि जा रही है


आए दिन कोई न कोई घोटाले निगम में हो रहै है


नगर निगम में हो रहे घोटालों का विपक्षी पार्टी के पार्षदों द्वारा जवाब माँगने पर नहीं मिलता सता में बैठे हल्के के बड़े नेता के इशारों पर अधिकारी पगूँ हो कर रहै गए हैं हाउस की मर्यादा को तार-तार करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है अभी हाल ही में एक घटना वार्ड नः 20 में घटि जिसमें एक नन्दीशाला का उद्घघाटन समारोह का जिसमें आर एस एस के प्रचारक प्रेम जी गोयल, विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चन्द गुप्ता जी व पचकुला के महापौर द्वारा किया गया जब की एक दिन पहले उद्घाटन


पट्टिका पर वार्ड पार्षद सलीम डबकोरी का नाम अंकित किया गया था जिसकी सूचना भी पार्षद को महापौर कुलभूषन गोयल व नगर निगम अधिकारियों ने दे दि थी परन्तु उद्घाटन समारोह के मौक़े पर न जाने किसी बड़े नेता के इशारे पर नाम हटा दिया गया


परन्तु वार्ड पार्षद का नाम उद्‌घाटन पट्टिका से इस लिए हटा दिया गया की पार्षद सलीम डबकोरी इस वार्ड से कांग्रेस पार्टी से पार्षद हैं व नगर निगम के हाउस में कांग्रेस पार्टी से विपक्ष पार्षद दल के नेता भी है जब की नगर निगम के हाउस में सर्वसम्मति से यह पास है की जिस भी एरिया में जो भी चुना हुआ पार्षद होगा उस पार्षद का नाम पट्टिका पर होगा जब की आए दिन विधानसभा अध्यक्ष द्वारा दुसरे वार्डों में नगर निगम से होने वाले कार्यों का शिलान्यास व उद्घाटन कर रहे हैं जिस पर उस एरिया के वार्ड पार्षद का नाम अंकित होता है पर उसकी अनदेखी हो रही है यदि ऐसे ही सतासिन पार्टी के नेता की मनमानी चलती रही तो वह दिन दुर नहीं कि संविधान मात्र एक किताब बन कर रह जाएगी ओर विपक्ष में चुने हुए पार्षदों को चाहे जितना भी संघर्ष करना पड़े करेंगे चाहे हमें धरने पर ही क्यों न बैठना पड़े हम संविधान व क़ानून को बचाने के लिए संघर्ष करते रहेंगे

Rashifal

राशिफल, 17 अप्रैल 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 17 अप्रैल 2023 :

aries
मेष/aries

17 अप्रैल 2023 :

सेहत से जुड़ी परेशानियाँ असहजता का कारण बन सकती हैं। होशियारी से निवेश करें। परिवार के सदस्यों का आपके जीवन में विशेष महत्व होगा। कोई पौधा लगाएँ। काम पर लोगों के साथ मेलजोल में समझ और धैर्य से सावधानी बरतें। आज समय की नजाकत को देखते हुए आप अपने लिए समय निकाल सकते हैं लेकिन ऑफिस के किसी काम के अचानक आ जाने के कारण आप ऐसा करने में सफल नहीं हो पाएँगे। आस-पड़ोस की किसी सुनी-सुनाई बात को लेकर आपका जीवनसाथी तिल-का-ताड़ बना सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

17 अप्रैल 2023 :

आज का दिन मौज-मस्ती और आनन्द से भरा रहेगा- क्योंकि आप ज़िन्दगी को पूरी तरह जिएंगे। इस राशि के बड़े कारोबारियों को आज के दिन बहुत सोच समझकर पैसा निवेश करने की जरुरत है। आपके जीवन-साथी की लापरवाही संबंधों में दूरी बढ़ा सकती है। साथ में अपना क़ीमती समय बिताएँ और मीठी यादों को फिर से ताज़ा करें, ताकि पुराने दिनों को फिर से वापस लाया जा सके। अनपेक्षित रोमांटिक आकर्षण की संभावना है। तरोताज़गी और मनोरंजन के लिए बढ़िया दिन, लेकिन अगर आप काम कर रहे हैं तो व्यावसायिक लेन-देन में सावधानी की ज़रूरत है। उन चीजों को दोहराना जिनका अब आपके जीवन में कोई महत्व नहीं है, आपके लिए ठीक नहीं है। ऐसा करके आप अपना वक्त ही बर्बाद करेंगे और कुछ नहीं। आज आपको अपने जीवनसाथी से एक बार फिर प्यार हो जाएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

17 अप्रैल 2023 :

आज आपके पास ख़ुद के लिए पर्याप्त समय होगा, तो मौक़े का फ़ायदा उठाएँ और अच्छी सेहत के लिए पैदल सैर पर जाएँ। जिन लोगों ने किसी अनजान शख्स की सलाह पर कहीं निवेश किया था आज उन्हें उस निवेश से फायदा होने की पूरी संभावना है। घर में किसी भी तरह का बदलाव करने से पहले अपने बड़ों की राय लें, नहीं तो वे आपसे नाख़ुश और नाराज़ हो सकते हैं। प्यार-मोहब्बत के मामले में जल्दबाज़ी में क़दम उठाने से बचें। आज किए गए निवेश काफ़ी फ़ायदेमन्द साबित होंगे, लेकिन आपको भागीदारों से विरोध का सामना करना पड़ सकता है। आज ऐसे बर्ताव करें जैसे कि आप ‘सुपर-स्टार’ हैं, लेकिन सिर्फ़ उन चीज़ों की ही प्रशंसा करें जो उसके क़ाबिल हैं। आपके जीवनसाथी की सुस्ती आपके कई कामों पर पानी फेर सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

17 अप्रैल 2023 :

दोस्तों का रुख़ सहयोगी रहेगा और वे आपको ख़ुश रखेंगे। आपके मन में जल्दी पैसे कमाने की तीव्र इच्छा पैसा होगी। परिवार के लोगों से अपनी परेशानियां साझा करके आप हल्का महसूस करते हैं, लेकिन कई बार आप अपने अहम को आगे रखकर घर वालों को जरुरी बातें नहीं बताते। आपको ऐसा नहीं करना चाहिए ऐसा करके परेशानी और भी बढ़ेगी कम नहीं होगी। आपकी मुलाक़ाता एक ऐसे दोस्त से होगी, जिसे आपका ख़याल है और जो आपको समझता भी है। जो लोग विदेश व्यापार से जुड़े हैं उन्हें आज मनमाफिक फल मिलने की पूरी उम्मीद है। इसके साथ ही नौकरी पेशा से जुड़े इस राशि के जातक आज अपनी प्रतिभा का पूर्ण इस्तेमाल कार्यक्षेत्र में कर सकते हैं। जब आपको लगता है कि आपके पास घर वालों या अपने दोस्तों के लिए टाइम नहीं है तो आपका मन खराब हो जाता है। आज भी आपकी मन स्थिति ऐसी ही रह सकती है। आज आपको अपने जीवनसाथी से एक बार फिर प्यार हो जाएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

17 अप्रैल 2023 :

दूसरों के साथ ख़ुशी बांटने से सेहत और खिलेगी। आज आपके माता-पिता में से कोई आपको धन की बचत करने को लेकर लेक्चर दे सकता है, आपको उनकी बातोें को बहुत गौर से सुनने की जरुरत है नहीं तो आने वाले समय में परेशानी आपको ही उठानी पड़ेगी। दूसरों के मामलों में दख़ल देने से आज बचें। आपको अपनी रसिक कल्पनाओं पर अधिक ग़ौर करने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि संभव है कि वे आज सच हो जाएँ। आपके आत्मविश्वास में वृद्धि हो रहा है और तरक़्की साफ़ नज़र आ रही है। कोई आध्यात्मिक गुरू या बड़ा आपकी सहायता कर सकता है। एक बढ़िया जीवनसाथी के साथ जीवन वाक़ई अद्भुत लगता है और आज आप इस बात का अनुभव कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

17 अप्रैल 2023 :

शारीरिक और मानसिक लाभ के लिए ध्यान व योग करना उपयोगी रहेगा। जिन लोगों ने किसी अनजान शख्स की सलाह पर कहीं निवेश किया था आज उन्हें उस निवेश से फायदा होने की पूरी संभावना है। अगर आपको किसी ऐसी जगह से बुलावा आया है जहाँ पहले आप कभी नहीं गए हैं, तो कृतज्ञता से उसे स्वीकार कर लें। आप साथ में कहीं घूमने-फिरने जाकर अपने प्रेम-जीवन में नयी ऊर्जा का संचार कर सकते हैं। कामकाज में आ रहे बदलावों के कारण आपको लाभ मिलेगा। आज आप सारे रिश्तों और रिश्तेदारों से दूर होकर अपना दिन किसी ऐसी जगह पर बिताना पसंद करेंगे जहां जाकर आपको शांति प्राप्त होती है। आप अपने जीवन की कुछ यादगार शामों में से एक आज अपने जीवनसाथी के साथ बिता सकते हैंं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

17 अप्रैल 2023 :

अगर आप बहुत ज़्यादा तनाव महसूस कर रहे हैं, तो बच्चों के साथ अधिक समय बिताएँ। उनके प्यार भरे आलिंगन और मासूम मुस्कुराहट आपकी सभी परेशानियों को ख़त्म कर देंगे। अगर आप लम्बे वक़्त के लिए निवेश करें, तो अच्छा-ख़ासा फ़ायदा हासिल कर सकते हैं। दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ शाम के आयोजन में शिरकत करें। अगर आप हुक़्म चलाने की कोशिश करेंगे, तो आपके और आपके प्रिय के बीच काफ़ी परेशानी खड़ी हो सकती है। हालाँकि वरिष्ठों से कुछ विरोध के स्वर सुनाई देंगे- लेकिन फिर भी आपको दिमाग़ ठण्डा रखने की ज़रूरत है। आप अपनी छुपी ख़ासियत का इस्तेमाल कर दिन को बेहतरीन बनाएंगे। आपका जीवनसाथी आपसे नाराज़ हो सकता है, क्योंकि आप उनसे कोई बात साझा करना भूल गए थे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

17 अप्रैल 2023 :

आपका व्यक्तित्व आज इत्र की तरह महकेगा और सबको आकर्षित करेगा। यूं तो आज आर्थिक पक्ष अच्छा रहेगा लेकिन इसके साथ ही आपको यह ध्यान भी रखना होगा कि आप अपने पैसे को व्यर्थ में खर्च न करें। अपने परिवार के सदस्यों की ज़रूरतों पर ध्यान देना आज आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए। दिन को ख़ास बनाने के लिए स्नेह और उदारता के छोटे-छोटे तोहफ़े लोगों को दें। आज आपने जो नई जानकारी हासिल की है, वह आपको अपने प्रतिस्पर्धियों पर बढ़त दिलाएगी। वक्त के साथ चलना आपके लिए अच्छा है लेकिन साथ ही आपको यह समझना भी जरुरी है कि जब कभी आपके पास खाली समय हो अपने करीबियों के साथ वक्त बिताएं। आपको ख़ुश करने के लिए आपका जीवनसाथी काफ़ी कोशिशें कर सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

17 अप्रैल 2023 :

बेकार के ख़यालों में अपनी ऊर्जा बर्बाद न करें, बल्कि इसे सही दिशा में लगाएँ। जिन लोगों ने किसी रिश्तेदार से पैसा उधार लिया था उनको आज वो उधार किसी भी हालत में वापस करना पड़ सकता है। माता-पिता की तबियत में सुधार होगा और वे अपना प्यार आपके ऊपर बरसाएंगे। पुरानी यादों को ज़ेहन में ज़िंदा कर दोस्ती को फिर से तरोताज़ा करने का वक़्त है। आपमें बहुत-कुछ हासिल करने की क्षमता है- इसलिए अपने रास्ते में आने वाले सभी मौक़ों को झट-से दबोच लें। कार्यक्षेत्र के किसी काम में खराबी की वजह से आज आप परेशान रह सकते हैं और इस बारे में सोचकर अपना कीमती वक्त बर्बाद कर सकते हैं। क्या आपको पता है कि आपका जीवनसाथी वाक़ई आपके लिए फ़रिश्ता है। उनपर ग़ौर करें, यह बात आपको ख़ुद-ब-ख़ुद दिख जाएगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

17 अप्रैल 2023 :

भीड़भाड़ भरे इलाक़ों में यात्रा करते समय रक्तचाप के रोगियों को अतिरिक्त सावधान रहने की आवश्यकता है। आप ख़ुद को नए रोमांचक हालात में पाएंगे- जो आपको आर्थिक फ़ायदा पहुँचाएंगे। विदेश में रह रहे किसी संबंधी से मिला उपहार आपको ख़ुशी दे सकता है। जो भी बोलें, सोच-समझकर बोलें। क्योंकि कड़वे शब्द शांति को नष्ट करके आपके और आपके प्रिय के बीच दरार पैदा कर सकते हैं। बहादुरी भरे क़दम और फ़ैसले आपको अनुकूल पुरुस्कार देंगे। आपका कम्यूनिकेशन और काम करने की क्षमता असरदार सिद्ध होंगे। अपने जीवनसाथी की वजह से आपको मानसिक अशान्ति का सामना करना पड़ सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

17 अप्रैल 2023 :

आपको कामकाम के मोर्चे पर धक्का लग सकता है, क्योंकि आपकी सेहत आपके साथ नहीं है और इसके चलते आपको कोई ज़रूरी काम अधर में ही छोड़ना पड़ सकता है। ऐसे हालात में धैर्य और होशियारी से काम लें। आकस्मिक मुनाफ़े या सट्टेबाज़ी के ज़रिए आर्थिक हालात सुदृढ़ होंगे। आज का दिन ख़ुशियों से भरा रहेगा, क्योंकि आपका जीवन-साथी आपको ख़ुशी देने का हर प्रयास करेगा। आज आपके प्रिय को आपके अस्थिर रवैये के चलते आपसे तालमेल बिठाने में काफ़ी दिक़्क़त का सामना करना पड़ेगा। अगर आप अपना ज्ञान और अनुभव औरों के साथ बाटेंगे, तो निश्चय ही आपको प्रतिष्ठा मिलेगी। घर से बाहर निकलकर आज आप खुली हवाओं में टहलना पसंद करेंगे। आज आपका मन शांत होगा जिसका फायदा आपको पूरे दिन मिलेगा। किसी ख़बसूरत याद के कारण आपके और आपके जीवनसाथी के बीच की अनबन रुक सकती है। इसलिए वाद-विवाद की हालत में पुराने दिनों की यादों को ताज़ा करना न भूलें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

17 अप्रैल 2023 :

किसी दोस्त के साथ ग़लतफ़हमी अप्रिय हालात खड़े कर सकती है, किसी भी फ़ैसले पर पहुँचने से पहले संतुलित नज़रिए से दोनों पक्षों को जाँचें। आपके घर से जुड़ा निवेश फ़ायदेमंद रहेगा। दोस्तों और परिवार के साथ मज़ेदार समय बीतेगा। आपके जीवन में प्रेम की बहार आ सकती है; आपको ज़रूरत है तो बस अपने आँख-कान खुले रखने की। कामकाज के मोर्चे पर आज का दिन काफ़ी अच्छा रहने वाला है। जो लोग घर सेे बाहर रहते हैं आज वो अपने सारे काम पूरे करके शाम के समय किसी पार्क या एकांत जगह पर समय बिताना पसंद करेंगे। कई लोग साथ तो रहते हैं, लेकिन उनके जीवन में रोमांस नहीं होता। लेकिन यह दिन आपके लिए बेहद रोमानी होने वाला है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

पंचांग, 17 अप्रैल 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 15 अप्रैल 2023 :

Som Pradosh Vrat 2022 Som Pradosh Vrat muhurat and importance
आज सोम प्रदोष व्रत है

नोटः आज सोम प्रदोष व्रत है। त्रयोदशी तिथि की व्रत की पूजा प्रदोष काल में की जाती है इसलिए इसे प्रदोष व्रत कहा जाता है। इस दिन विधिवत भगवान शिव की पूजा अर्चना करने से मोग और मोक्ष की प्राप्ति होती है। सोमवार के दिन प्रदोष तिथि आने से उस तिथि को सोम प्रदोष व्रत कहा जाता है और अगर मंगलवार के दिन प्रदोष तिथि है तो उसे भौम प्रदोष व्रत कहा जाता है। सोम प्रदोष व्रत के शुभ मुहूर्त की शुरुआत 17 अप्रैल यानी आज दिन में 03 बजकर 46 मिनट पर होगी और इसका समापन 18 अप्रैल को दिन में 01 बजकर 27 मिनट पर होगी। उदयातिथि के अनुसार, सोम प्रदोष व्रत 17 अप्रैल यानी आज ही मनाया जाएगा। सोम प्रदोष व्रत का पूजन मुहूर्त शाम 06 बजकर 48 मिनट से रात 09 बजकर 01 मिनट तक रहेगा।

विक्रमी संवत्ः 2080, 

शक संवत्ः 1945, 

मासः वैशाख, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः द्वादशी अपराहन्ः काल 03.47 तक है, 

वारः सोमवार। 

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही,शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः पूर्वाभाद्रपद रात्रिः 02.28 तक है, 

योगः ब्रह्म़ रात्रि काल 09.07 तक, 

करणः तैतिल, 

सूर्य राशिः मीन, चंद्र राशिः कुम्भ, 

राहु कालः सायंः 4.30 से सायं 6.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.58., सूर्यास्तः 06.44 बजे।