हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष और महासचिव कर रहे मनमानी : दादूवाल

कोरल पुरनूर, डेमोक्रैटिक फ्रंट, पंचकूला – 15 अप्रैल :

हरियाणा शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के गठन के बाद से ही असंतुष्ट आवाज़ें उठ रही हैं। हरियाणा शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष महंत कर्मजीत सिंह के प्रति नाडा साहिब गुरुद्वारा प्रबंधन काफी नाराजगी जता रहा है। गुरुद्वारा नाडा साहिब के जत्थेदार बलजीत सिंह दादूवाल ने आज सोशल मीडिया पर लाइव होकर समिति के अध्यक्ष करमजीत सिंह और महासचिव गुरविंदर सिंह धमीजा पर आरोप लगाए कि उन्होने जबरन रिकॉर्ड कीपर शिव चरण सिंह को रात 8:00 बजे से 1:00 बजे तक कमरे में बंद रखा और रिकॉर्ड निकलवाया । इतना ही नहीं मध्य रात्रि के समय मैनेजर के पद पर नई नियुक्ति की गई और उसी समय एक कर्मचारी को ज्वाइन करवाया गया ज्वाइन करवाया गया।

इस बाबत रिकॉर्ड कीपर शिवचरण सिंह ने डेमोक्रेटिक फ्रंट से कहा कि वैशाखी के दिन रात 11:00 बजे तक आती रहती हैं इसी वजह से कल वह भी व्यस्त रहे उन्हें किसी भी द्वारा कमरे में बंद करने वाली बात सरासर झूठ है।

बलजीत सिंह दादूवाल ने करमजीत सिंह और गुरविंदर सिंह धमीजा पर आरोप लगाया की वे दोनों व्यक्ति अपनी मनमानी कर रहे हैं। बिना किसी कसूर के तबादले किए जा रहे हैं । यदि उन्हें किसी भी कर्मचारी के खिलाफ कोई कार्रवाई करनी है तो उसका उचित कारण बताएं।

अपने वक्तव्य में दादूवाल ने आगे कहा कि करमजीत सिंह अपने कार्य का निर्वाहन जिम्मेदारी पूर्वक नहीं कर रहे ।महंत कर्मवीर पर दादूवाल का आरोप है की वह नशे का सेवन करते हैं कि पहले भी मांग की गई थी की महंत का डोप टेस्ट करवाया जाए। प्रदेश की संगतों से अपील करते हुए दादूवाल ने कहा कि महंत कर्मवीर को बिठाकर समझाया जाए,जिससे कि वह अपनी मनमानी से बाज आएँ ।

गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव गुरविंदर सिंह धमीजा ने इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा ऐसा दादूवाल केवल इसलिए कह रहे हैं क्योंकि कौन से प्रधानगी की कुर्सी छिन गई है इसी वजह से बौखला गए हैं। उन्होंने कहा कि दादूवाल द्वारा लगाए जा रहे आरोप सरासर गलत है। गुरुद्वारा नाडा साहिब परिसर में काम करने वाले और रहने वालों के बारे में यह कह देना कि उन्हें बंदी बना लिया बहुत हास्यास्पद है।

गुरद्वारा कर्मचारियों के बीच असंतोष पाया जा रहा है

उन्होंने गत सप्ताह शिरोमणि गुरुद्वारा कमेटी अमृतसर से मांग की है कि इनका पंजाब में तबादला किया जाए क्योंकि नवगठित हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी उनकी सार नहीं ले रही।

इसी सिलसिले में गुरुद्वारा कर्मियों ने हड़ताल भी कर रखी थी। दूसरी और गुरुद्वारा नाडा साहिब के कर्मचारी गुरदीप सिंह,, हरपाल सिंह, बलजिंदर सिंह, बेअंत सिंह, रणजीत सिंह, चरणजीत सिंह, गुरदेव सिंह वह अन्य कर्मचारियों का कहना था कि गुरुद्वारों में प्रबंधक कमेटियों के लिए दिया गया सहमति फार्म बहुत से कर्मचारियों द्वारा भरा ही नहीं गया है।

गुरद्वारा कर्मचारियों के बीच असंतोष पाया जा रहा है

उन्होंने गत सत्ता शिरोमणि गुरुद्वारा कमेटी अमृतसर से मांग की है कि इनका पंजाब में तबादला किया जाए क्योंकि नवगठित हरियाणा उनकी सार नहीं ले रही

इसी सिलसिले में गुरुद्वारा कर्मियों ने हड़ताल भी कर रखी है

दूसरी और गुरुद्वारा नाडा साहिब के कर्मचारी गुरदीप सिंह,, हरपाल सिंह, बलजिंदर सिंह, बेअंत सिंह, रणजीत सिंह, चरणजीत सिंह, गुरदेव सिंह व अन्य कर्मचारियों ने पिछले दिनों एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा था कि गुरुद्वारों में प्रबंधक कमेटियों के लिए दिया गया सहमति फार्म भरा ही नहीं गया ।

एक शाम हिमाचल के नाम कार्यक्रम 15 को

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 15  अप्रैल :

हिमाचल महासभा, चण्डीगढ़ के हिमाचल स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 15 अप्रैल दिन शनिवार को शाम 5 से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। बाल भवन, सेक्टर-23 में आयोजित एक शाम हिमाचल के नाम कार्यक्रम में चण्डीगढ़ यूनिवर्सिटी के कुलपति सरदार सतनाम सिंह संधु बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। इस कार्यक्रम में जाने-माने लोक गायक हिमाचली लोकगायक विजय रतन मोदगिल गीत-संगीत से लोगों का मनोरंजन करेंगे। हिमाचल की धड़कन सिरमौरी नाटी इस कार्यक्रम की मुख्य आकर्षण होगी। इसके अलावा कांगड़ी ‘झमाकड़ा’ और ‘हिमाचली धाम’ यहां का विशेष आयोजन होगा। हिमाचली धाम 8 बजे से परोसी जाएगी।

सभी मीडिया के साथी इस कार्यक्रम में सादर आमंत्रित हैं।

हिंदी काव्य पाठ प्रतियोगिता मे बीए मास कम्यूनिकेशन द्वितीय वर्ष की दिवांशी ने मारी बाजी


सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,  यमुनानगर  15  अप्रैल :

कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय के युवा एवं सांस्कृतिक विभाग, डीएवी गल्र्स काॅलेज के हिंदी विभाग व साहित्यिक सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में डाॅ पद्मसिंह शर्मा कमलेश मेमोरियल हिंदी काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

युवा एवं सांस्कृतिक विभाग के निदेशक डाॅ महासिंह पूनिया मुख्य अतिथि रहे। डीएवी गल्र्स काॅलेज की  पूर्व छात्रा एवं युवा कवियत्री अनुष्का त्यागी विशिष्ठ अतिथि रहीं।

काॅलेज प्रिंसिपल डाॅ मीनू जैन व हिंदी विभाग अध्यक्ष डाॅ विश्वप्रभा ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम की अध्यक्षता की। निर्णायक मंडल में कुवि के संस्कृत विभाग के प्रोफेसर सीडीएस कौशल, रादौर एमएलएन काॅलेज के प्रोफेसर अजायब सिंह तथा कला सृष्टि संस्था के संस्थापक बृजकिशोर शामिल रहे। विजेता प्रतिभागियों को क्रमशः 3100, 2100, 1100 500 रूपये की नगद राशि व सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मातिन किया गया।

डाॅ पनिया ने कहा कि अपनी भावनाओं को हमेशा अभिव्यक्त कीजिए। अपने अंदर के इंसान को मरने मत दीजिए। जो आपका मन करता है करिये। मंच पर आप भावाभिव्यक्ति दिल से करिये। उसका परिणाम हमेशा श्रेष्ठ होगा। डीएवी काॅलेज की अपनी एक गरीमा है। विद्यार्थियों से आग्रह है, इसे और समृद्ध करें। जीवन में कुछ भी असंभव नहीं है। मेहनत करने वालों की हर जगह कद्र होती है।

 डाॅ मीनू जैन ने कहा कि विविध प्रतियोगिताओं के आयोजन से विद्यार्थियों की प्रतिभा का प्रदर्शन एवं विकास होता है। प्रतियोगिता मे ंभाग लेना भी एक पुरस्कार है।अनुष्का त्यागी ने कहा कि लेखन काव्य की प्रतिभा को विकसित करने की प्रेरणा देता है। स्वयचित कविता प्रस्तुत कर सभी का आभार व्यक्त किया।


इस प्रकार रहा परिणामः


डीएवी गल्र्स काॅलेज के बीए माॅस कम्यूनिकेश द्वितीय वर्ष की छात्रा दिवांशी कांबोज ने पहला, एमएलएन काॅलेज की काजल ने दूसरा तथा जीएनजी काॅलेज की दिव्या ने तीसरा स्थान अर्जित किया। डीएवी गल्र्स काॅलेज की मरियम व एमएलएन के प्रवीन को सांत्वना पुरस्कार से नवजा गया।

‘कनक दी खनक’ तलवंडी साबो के बैसाखी मेले में  पंजाबी परंपराओं की झलक 

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, भटिंडा – 15 अप्रैल :

पंजाब के प्रमुख त्योहार बैसाखी के मौके आशीर्वाद आटा भी अपने एक अनोखे “बैसाखी कनक दी खनक मेले” के जरिये बठिंडावासियों की खुशियों में हो रही हैं शामिल।


इस मेले में  ‘कनक पंजाबी खेतां दी’ – टच-स्क्रीन  गेम , ‘कनक दी 3 वारी सफाई’ – फसल की पांरपरिक छनाई जैसी क्रिया, ‘चक्की नाल पिसाई’ – पुराने दिनों जैसे हाथ से चक्की पीसने की क्रिया, और साथ ही अन्य गतिविधियां भी होंगी और निवासियों को इनाम भी मिलेंगे। 

पंजाब के लोग अपनी संस्कृति पर गर्व करते हैं, इसलिए यह कार्यक्रम स्थानीय लोगों को एक बार फिर से कुछ ऐसी परंपराओं का अनुभव कराएगा, जो उनके काफी करीब है। त्योहार का उत्साह बढ़ाने के लिए मेले में स्थानीय गिद्दा एवं भांगड़ा कलाकारों के परफॉर्मेंस भी देखने मिलेंगे। भटिंडा के निवासी अपने परिवारों के साथ 14 से 16 अप्रैल तक यहां आकर इस दिलचस्प अनुभव का आनंद उठा सकते हैं।

Rashifal

राशिफल, 15 अप्रैल 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 15 अप्रैल 2023 :

aries
मेष/aries

15 अप्रैल 2023 :

काम के बीच-बीच में थोड़ा आराम करें और देर रात तक काम न करें। आज आपको बेवजह पैसा खर्च करने से खुद को रोकना चाहिए नहीं तो जरुरत के समय आपके पास पैसे की कमी हो सकती है। आपके व्यक्तिगत मोर्चे पर कोई बड़ी चीज़ होने वाली है, जो आपके और आपके परिवार के लिए उल्लास लेकर आएगी। किसी से अचानक हुई रुमानी मुलाक़ात आपका दिन बना देगी। जो लोग अब तक किसी काम में व्यस्त थे आज उन्हें अपने लिए समय मिल सकता है लेकिन घर में किसी काम के आ जाने से आप फिर से व्यस्त हो सकते हैं। वैवाहिक जीवन में निजता का ध्यान रखना भी आवश्यक है। लेकिन आज के दिन आप दोनों ज़्यादा-से-ज़्यादा एक-दूसरे के क़रीब जाना चाहेंगे। खुशी आपके अंदर ही छुपी है आज बस आपको अपने अंदर झांकने की जरुरत है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

15 अप्रैल : 2023

बहुत ज़्यादा चिंता और तनाव की आदत आपकी सेहत बर्बाद कर सकती है। मानसिक स्पष्टता बनाए रखने के लिए शंका और झुंझलाहट से निजात पाएँ। आर्थिक तौर पर सिर्फ़ और सिर्फ़ एक स्रोत से ही लाभ मिलेगा। आप दोस्तों के साथ बेहतरीन वक़्त बिताएंगे, लेकिन गाड़ी चलाते वक़्त ज़्यादा सावधानी बरतें। आज आपको महसूस होगा कि आपका महबूब आपसे कितना प्यार करता है। इस राशि के जातक आज लोगों से मिलने से ज्यादा अकेले में वक्त बिताना पसंद करेंगे। आज आपका खाली समय घर की सफाई में बीत सकता है। जीवनसाथी की वजह से आपको महसूस होगा कि उनके लिए दुनिया में आप ही सबसे महत्वपूर्ण हैं। आपके घर के लोगों को आज आपके साथ की जरुरत हो सकती है, उनके लिए समय निकालने की कोशिश करें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

15 अप्रैल : 2023

दौड़-भाग भरा दिन आपको तुनकमिज़ाज बना सकता है। जिन लोगों को आप जानते हैं, उनके ज़रिए आपको आमदनी के नए स्रोत मिलेंगे। परिवार और बच्चों के साथ बिताया समय आपको फिर ऊर्जा से लबरेज़ कर देगा। रोमांस आनन्ददायी और काफ़ी रोमांचक रहेगा। इस राशि के लोग बड़े ही दिलचस्प होते हैं। ये कभी लोगों के बीच रहकर खुश रहते हैं तो कभी अकेले में हालांकि अकेले वक्त गुजारना इतना आसान नहीं है फिर भी आज दिन में कुछ समय आप अपने लिए जरुर निकाल पाएंगे। आज आपको अपने जीवनसाथी से एक बार फिर प्यार हो जाएगा। घर पर आज आपके अच्छे गुणों की चर्चा हो सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

15 अप्रैल : 2023

परिवार के इलाज से जुड़े ख़र्चों में इज़ाफ़े को नकारा नहीं जा सकता है। नए क़रार फ़ायदेमंद दिख सकते हैं, लेकिन वे उम्मीद के मुताबिक़ लाभ नहीं पहुँचाएंगे। निवेश करते समय जल्दबाज़ी में निर्णय न लें। अगर आप सामूहिक गतिविधियों में हिस्सा लेंगे, तो आप नए दोस्त बना सकते हैं। आज आप अपने दोस्त की महक उसकी अनुपस्थिति में महसूस करेंगे। आज आप अपने जीवनसाथी के साथ आज समय गुजारेंगे लेकिन किसी पुरानी बात के फिर से सामने आने की वजह से आप दोनों के बीच कहासुनी होने की आशंका है। जीवन साथी के स्वास्थ्य को लेकर आप चिंतित रह सकते हैं। संभव है कि आज आपकी जीभ को भरपूर मज़ा मिले – किसी उम्दा रेस्तराँ में जाना मुमकिन है और लज़ीज़ खाने का लुत्फ़ उठा सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

15 अप्रैल : 2023

आप खाली समय का आनंद ले सकेंगे। आप घूमने-फिरने और पैसे ख़र्च करने के मूड में होंगे- लेकिन अगर आपने ऐसा किया तो बाद में आपको पछताना पड़ सकता है। नाती-पोतों से आज काफ़ी ख़ुशी मिल सकती है। प्यार का बुख़ार आपके सर पर चढ़ने के लिए तैयार है। इसका अनुभव कीजिए। दीर्घावधि में कामकाज के सिलसिले में की गयी यात्रा फ़ायदेमंद साबित होगी। ज़िन्दगी बहुत ख़ूबसूरत नज़र आएगी, क्योंकि आपके जीवनसाथी ने आपके लिए कुछ ख़ास योजना बनाई है। परिवार में किसी सदस्य के साथ कहा-सुनी के चलते माहौल थोड़ा बोझिल हो सकता है, लेकिन यदि आप स्वयं को शान्त रखें व धैर्य से काम लें तो सबका मूड बढ़िया कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

15 अप्रैल : 2023

सेहत बढ़िया रहेगी। ख़र्चों में हुई अप्रत्याशित बढ़ोत्तरी आपके मन की शांति को भंग करेगी। प्रभावशाली और महत्वपूर्ण लोगों से परिचय बढ़ाने के लिए सामाजिक गतिविधियाँ अच्छा मौक़ा साबित होंगी। ताज़ा फूल की तरह अपने प्यार में भी ताज़गी बनाए रखें। घर के छोटे सदस्यों के साथ गप्पें लगाकर आज आप अपने खाली समय का अच्छा इस्तेमाल कर सकते हैं। आपका जीवनसाथी आपको इतना बेहतरीन पहले कभी महसूस नहीं हुआ। आपको उनसे कोई बढ़िया सरप्राइज़ मिल सकता है। यह दिन दोस्तों-रिश्तेदारों के साथ शॉपिंग पर जाने का है। बस अपने ख़र्चों पर थोड़ी नज़र रखें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

15 अप्रैल : 2023

कोई अच्छी ख़बर मिल सकती है। आज आप घर से बाहर तो बहुत सकारात्मकता के साथ निकलेंगे लेकिन किसी कीमती वस्तु के चोरी होने की वजह से आपका मूड खराब हो सकता है। बहन का स्नेह आपको प्रोत्साहन देगा। लेकिन छोटी-मोटी बातों पर आपा खोने से बचें, क्योंकि इससे आपके हितों को नुक़सान पहुँचेगा। रोमांस आपके दिल-दिमाग़ पर छाया रहेगा, क्योंकि आज आपकी मुलाक़ात अपने प्रिय से होगी। आज आप अपने जीवनसाथी को सरप्राइज दे सकते हैं, अपने सारे कामों को छोड़कर आज आप उनके साथ वक्त बिता सकते हैं। जीवनसाथी के साथ आज की शाम वाक़ई कुछ ख़ास होने वाली है। किसी बिन बुलाए अतिथि के साथ आज आपका दिन बीत सकता है। उनकी बातें आपको पसंद आएंगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

15 अप्रैल : 2023

काम के बीच-बीच में थोड़ा आराम करें और देर रात तक काम न करें। पैसे की अहमियत को आप अच्छे से जानते हैं इसलिए आज के दिन आपके द्वारा बचाया गया धन आपके बहुत काम आ सकता है और आप किसी बड़ी मुश्किल से निकल सकते हैं। किसी धार्मिक स्थल या संबंधी के यहाँ जाने की संभावना है। जिनकी सगाई हो चुकी है, वे अपने मंगेतर से बहुत-सी ख़ुशियाँ पाएंगे। दिन उम्दा है, आज के दिन अपने लिए समय निकालें और अपनी कमियों और खुबियों पर गौर फर्माएं। इससे आपके व्यक्तित्व में सकारात्मक परिवर्तन आएंगे। यह दिन आपके जीवनसाथी के रूमानी पहलू को भरपूर तरीक़े से दिखाएगा। दिन के पहले भाग में ख़ुद को थोड़ा अलसाहट भरा महसूस कर सकते हैं, लेकिन अगर आप घर से बाहर निकलने की हिम्मत जुटाएँ तो काफ़ी काम किया जा सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

15 अप्रैल : 2023

आउटडोर गतिविधियां काफ़ी थकावटी और तनाव देने वाली साबित होंगी। धन आपके लिए जरुरी है लेकिन धन को लेकर इतने संजीदा न हो जाएं कि अपने रिश्तों को ही खराब कर दें। प्यार, मेलजोल और आपसी जुड़ाव में इज़ाफा होगा। आज आपको प्यार का जवाब प्यार और रोमांस से मिलेगा। इस राशि के लोग बड़े ही दिलचस्प होते हैं। ये कभी लोगों के बीच रहकर खुश रहते हैं तो कभी अकेले में हालांकि अकेले वक्त गुजारना इतना आसान नहीं है फिर भी आज दिन में कुछ समय आप अपने लिए जरुर निकाल पाएंगे। आपका जीवनसाथी आज आपके लिए कुछ बहुत ख़ास करने वाला है। आपका कोई दोस्त आज आपकी जमकर तारीफ कर सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

15 अप्रैल : 2023

तरोताज़ा होने के लिए अच्छी तरह से आराम करें। आज आपको अपने भाई या बहन की मदद से धन लाभ होने की संभावना है। रिश्तेदारों के यहाँ जाना उससे काफ़ी बेहतर रहेगा, जितना आप सोच सकते हैं। सच्चे और पवित्र प्रेम का अनुभव करें। परिवार की जरुरतों को पूरा करते-करते आप कई बार खुद को वक्त देना भूल जाते हैं। लेकिन आज आप सबसे दूर होकर अपने आप के लिए वक्त निकाल पाएंगे। आपको ख़ुश करने के लिए आपका जीवनसाथी काफ़ी कोशिशें कर सकता है। आपकी बात को यदि सुना नहीं जा रहा तो आपा न खोएं बल्कि परिस्थिति को समझने की कोशिश करें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

15 अप्रैल : 2023

अपने जीवनसाथी के मामले में ग़ैर-ज़रूरी टांग अड़ाने से बचें। अपने काम-से-काम रखना बेहतर रहेगा। कम-से-कम दख़ल दें, नहीं तो इससे निर्भरता बढ़ सकती है। आज के दिन निवेश करने से बचना चाहिए। घरेलू मामलों और काफ़ी समय से लंबित घर के काम-काज के हिसाब से अच्छा दिन है। आज आपकी कोई बुरी आदत आपके प्रेमी को बुरी लग सकती है और वो आपसे नाराज हो सकते हैं। अपने मन पर काबू रखना सीखें क्योंकि कई बार आप मन की मानकर अपना कीमती समय बर्बाद कर देते हैं। आज भी आप ऐसा कुछ कर सकते हैं। रोज़मर्रा की शादीशुदा ज़िन्दगी में आज का दिन लज़ीज़ मिठाई जैसा है। काम की अधिकता आज आपको मानसिक रुप से परेशान कर सकती है। हालांकि शाम के वक्त थोड़ी देर ध्यान करके आप अपनी ऊर्जा वापस पा सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

15 अप्रैल : 2023

ख़याली पुलाव पकाना मदद नहीं करता। परिवार की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए आपको कुछ कर दिखाने की ज़रूरत है। अपने धन का संचय कैसे करना है यह हुनर आज आप सीख सकते हैं और इस हुनर को सीख कर आप अपना धन बचा सकते हैं। हालात को क़ाबू में रखने के लिए अपने भाई की मदद लें। विवाद को ज़्यादा तूल देने की बजाय उसे दोस्ताना तरीक़े से हल करने की कोशिश करें। व्यक्तिगत संबंध संवेदनशील और नाज़ुक रहेंगे। इस राशि के लोगों को आज अपने आप को समझने की जरुरत है। यदि आपको लगता है कि आप दुनिया की भीड़ में कहीं खो गये हैं तो अपने लिए वक्त निकालें और अपने व्यक्तित्व का आकलन करें। आपके जीवनसाथी की मांगें तनाव का कारण बन सकती हैं। आज आप सबसे दूर जाने के बारे में सोच सकते हैं। आपके मन में संन्यास लेने की भावना आज प्रबल रहेगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Panchang

पंचांग, 15 अप्रैल 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 15 अप्रैल 2023 :

नोटः आज सांय 6.44 से पंचक प्रारम्भ हो रहे हैं, पंचक काल में तृण, काष्ठ, धातु का संचय व भवन निर्माण और नवीन कार्य तथा यात्रा आदि कर्म वर्जित होते हैं।पंचक काल में शव दाह का भी निषेध होता है।चूंकि शव को इतनी लंबी अवधि हेतु रोकना देश काल परिस्थिति के अनुसार मुश्किल हैं, अतः योग्य वैदिक ब्रह्मण की सलाह लेकर पंच पुतलों का दाह और पंचक नक्षत्रों की शांति विधि पूर्वक करानी चाहिए। क्योंकि ऐसा कहा जाता है कि मृतक व्यक्ति के परिवार व संबंधियों में से ही पॉच व्यक्तियों के अकालमृत्यु होने की आशंका बनी रहती है।

विक्रमी संवत्ः 2080

 शक संवत्ः 1945

 मासः वैशाख

 पक्षः कृष्ण पक्ष

 तिथिः दशमी रात्रिः काल 08.46 तक है।

वारः शनिवार

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। शनिवार को देशी घी,गुड़, सरसों का तेल का दानदेकर यात्रा करें।

 नक्षत्रः श्रवण प्रातः 07.36 तक है

 योगः साध्य़ प्रातः काल 06.32 तक

 करणः वणिज

 सूर्य राशिः मीन  चंद्र राशिः मकर

राहु कालः प्रातः 9.00 बजे से प्रातः 10.30 तक

 सूर्योदयः 06.18  सूर्यास्तः 06.43 बजे।