चण्डीगढ़ टूरिज्म पर एड मेकिंग कॉम्पिटिशन का आयोजन

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 11 अप्रैल :

पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज, सेक्टर 46 के विज्ञापन, बिक्री संवर्धन और बिक्री प्रबंधन विभाग ने विभागीय स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. आभा सुदर्शन ने एड-मेकिंग प्रतियोगिता, विज्ञापन क्विज, स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया।

एड मेकिंग कॉम्पिटिशन का विषय था चण्डीगढ़ टूरिज्म। बीए फाइनल ईयर की आंचल और बीए फर्स्ट ईयर की खुशबू ने पहला, बीए फाइनल ईयर की करलीन कौर और बीए फर्स्ट ईयर की रंजना ने दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता मेक टैगलाइन फॉर योर फेवरेट कंपनी विषय पर थी, जो छात्रों को भविष्य में क्रिएटिव कॉपी राइटर बनने में मदद करेगी। बीए द्वितीय वर्ष के अक्षत, बीए अंतिम वर्ष की आंचल ने प्रथम व द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया। बीए द्वितीय वर्ष के मो.अब्दुल्ला और बीए प्रथम वर्ष के गुनगुन को तृतीय पुरस्कार मिला। विज्ञापन क्विज के पुरस्कार विजेता बीए अंतिम वर्ष की आंचल रहीं; बीए प्रथम वर्ष की प्रियंका और भावना।

इस अवसर पर कॉलेज के डीन डॉ. राजेश कुमार और कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल डॉ. बलजीत सिंह भी मौजूद रहे। विज्ञापन, बिक्री संवर्धन एवं बिक्री प्रबंधन विभाग की प्रमुख डॉ. सुगंधा मित्तल द्वारा इस कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।

कपास की खेती करने वाले किसानों को 15 अप्रैल से नहरी पानी मिलेगा: विजय कुमार जंजुआ  

  • मुख्य सचिव ने फ़सलीय विविधता को बढ़ावा देने और नहरी पानी का प्रयोग बढ़ाने के दिए निर्देश  

  • नहरी पानी की चोरी रोकने के लिए पुलिस को चौकसी बढ़ाने और राज्य एवं जि़ला स्तर पर नोडल अफ़सर तैनात करने के लिए कहा  

  • शिक्षा विभाग विद्यार्थियों के लिए जागरूकता अभियान शुरू करेगा 
     

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

राज्य में फ़सलीय विविधता को बढ़ावा देने और किसानों को कपास की खेती को प्रोत्साहित करने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा कपास की खेती करने वाले किसानों को उनकी माँग के अनुसार अप्रैल महीने के दौरान नहरी पानी मुहैया करवाने के लिए जल संसाधन विभाग द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है। इस दौरान किसानों को नहरी पानी का अधिक प्रयोग करने के लिए जागरूकता अभियान भी शुरू किया जा रहा है।  


यह जानकारी आज यहाँ मुख्य सचिव श्री विजय कुमार जंजुआ ने आज पंजाब सिविल सचिवालय में जल संसाधन, कृषि, स्कूल शिक्षा और पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक के उपरांत दी।  


श्री जंजुआ ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद जल संसाधन और कृषि विभाग द्वारा मिलकर 15 अप्रैल से दक्षिणी मालवा की कपास पट्टी के किसानों को कपास की फ़सल की सिंचाई के लिए नहरी पानी छोडऩे की तैयारी कर ली गई है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा फ़सलीय विविधता को बढ़ावा देने और पराली जलाने के रुझान पर रोक लगाने के लिए किसानों को कपास की खेती करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। किसानों द्वारा माँग की गई थी कि यदि अप्रैल महीने में नहरी पानी मिल जाए तो कपास की फ़सल के लिए बहुत लाभदायक होगा। राज्य सरकार किसानों की यह माँग इस साल पूरी करने जा रही है। इस सम्बन्धी कृषि और जल संसाधन विभाग के दरमियान बेहतर तालमेल के लिए निरंतर बैठकें करेंगे। यदि किसी किसान को कोई दिक्कत आए तो वह टोल फ्री नंबर 1100 पर कॉल कर सकता है।  


श्री जंजुआ ने बैठक के दौरान पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि नहरी पानी के चोरी होने की घटनाओं को रोकने के लिए चौकसी बढ़ाई जाए और जल संसाधन विभाग के साथ मिलकर काम किया जाए। उन्होंने कहा कि हैडक्वाटर पर ए.डी.जी.पी. रैंक के अधिकारी को स्टेट नोडल अफ़सर और कपास पट्टी के जि़लों में एस.पी. रैंक के अधिकारी को जि़ला स्तर का नोडल अफ़सर तैनात किया जाएगा।  


मुख्य सचिव ने आगे बताया कि स्कूल शिक्षा विभाग को विद्यार्थियों को भूजल को बचाने और नहरी पानी का प्रयोग बढ़ाने के लिए जागरूकता अभियान शुरू करने के लिए कहा गया है। सुबह की प्रार्थना सभा में विशेष लैक्चर के अलावा विद्यार्थियों के इन विषयों के बारे में लेख मुकाबले, पेंटिंग और भाषण मुकाबले करवाए जाएँ। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार दिन-ब-दिन घट रहे भूजल के स्तर को बचाने, फ़सलीय विविधता के अंतर्गत पारम्परिक फसलों के चक्र में से बाहर निकलने और धान की पराली जलाने की घटनाओं को रोकने के लिए प्रतिबद्ध है।  


बैठक में प्रमुख सचिव जल संसाधन कृष्ण कुमार, प्रमुख सचिव कृषि सुमेर सिंह गुर्जर, डायरैक्टर जनरल स्कूल शिक्षा विनय बुबलानी, डायरैक्टर कृषि गुरविन्दर सिंह और ए.आई.जी. (कार्मिक) गौरव तूरा उपस्थित थे।  

अमन अरोड़ा द्वारा युवाओं के लिए रोजग़ार के अधिक से अधिक अवसर पैदा करने के लिए अधिकारियों को उद्योगों के साथ सम्पर्क साधने के आदेश

  •  रोजग़ार सृजन, कौशल विकास एवं प्रशिक्षण विभाग के जि़ला इंचार्जों और फील्ड स्टाफ के साथ किया विचार- विमर्श

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट,चंडीगढ़ : 

राज्य के युवाओं को उनकी योग्यता के मुताबिक नौकरियाँ प्रदान करने के लिए पंजाब के रोजग़ार सृजन, कौशल विकास और प्रशिक्षण मंत्री अमन अरोड़ा ने आज विभाग के अधिकारियों को हिदायत की है कि वह उद्योगों से सम्पर्क कर उनकी नौकरियों सम्बन्धी ज़रूरतों के बारे में जानकारी हासिल करें, जिससे युवाओं को उद्योग की मौजूदा ज़रूरतों के अनुसार प्रशिक्षण दिया जा सके और युवाओं के लिए रोजग़ार के अधिक से अधिक अवसर पैदा किए जा सकें।  

यहाँ पेडा कॉम्पलैक्स में रोजग़ार सृजन, कौशल विकास और प्रशिक्षण विभाग के जि़ला इंचार्जों और पंजाब कौशल विकास मिशन (पी.एस.डी.एम.) के फील्ड स्टाफ के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए अमन अरोड़ा ने इन अधिकारियों को विभाग के पास पंजीकृत युवाओं की प्लेसमैंट दर को और अधिक बढ़ाने के लिए सक्रियता से काम करने के लिए कहा। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि पंजीकृत युवाओं की नौकरी के लिए प्लेसमैंट के साथ ही राज्य में उद्योग की ज़रूरतों और कुशल कामगारों के दरमियान अंतर को खत्म किया जा सकता है और इस ओर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए।  

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि बड़ी संख्या में युवाओं का पंजीकरण कोई उपलब्धि नहीं है, बल्कि जब इस पंजीकरण को प्लेसमैंट में बदल दिया जाएगा तो मैं इसको उपलब्धि समझूँगा। उन्होंने युवाओं को उनकी योग्यता के अनुसार नौकरियों के अवसर प्रदान करने को बेहद नेक कार्य करार दिया। कैबिनेट मंत्री ने बैठक के दौरान रोजग़ार सृजन और प्रशिक्षण अधिकारियों एवं ब्लॉक मिशन मैनेजरों द्वारा दिए गए सुझावों को ग़ौर से सुना। उन्होंने कहा कि यह कीमती सुझाव ज़मीनी स्तर पर मुद्दों और माँगों को समझने में सहायक सिद्ध होंगे, जिससे विभाग के कामकाज में और अधिक सुधार आएगा।  

रोजग़ार सृजन और कौशल विकास एवं प्रशिक्षण विभाग के डायरैक्टर दीप्ति उप्पल ने एक प्रस्तुति देते हुए कैबिनेट मंत्री को बताया कि राज्य में 2148 प्लेसमैंट कैंप लगाने के अलावा अप्रैल 2022 से अब तक 1,33,277 नौजवानों को रोजग़ार मुहैया करवाने में सहयोग किया गया है।  

 अमन अरोड़ा ने पिछले सप्ताह कन्फैडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (सी.आई.आई.) और अन्य औद्योगिक ऐसोसीएशनों के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत कर उद्योगों में नौकरियों सम्बन्धी ज़रूरतों और अन्य मुद्दों के बारे में जानकारी ली थी, जिससे औद्योगिक क्षेत्र के लिए कुशल कामगारों का पूल तैयार किया जा सके।

DF logo हिन्दी

सैकटर 53 वेडंरो को बिठा दिया जंगल में : दविंदर धीमान  

विनोद कुमार तुषावर/मीना राणा, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 11 अप्रैल :

रेहड़ी फड़ी एकता कमेटी के चेयरमैन दविंदर धीमान ने कहा है कि सेक्टर 53 में जो साइट वेंडर को अलॉट की गई है ,वो बिलकुल जंगल है वहा पर कोई भी वेंडर कभी नहीं बैठा, इस लिए उस साइट को रद्द किया जाए और जिन वेंडरों को वहा पर अड्डे अलाट हुए है उनको उनकी पुरानी जगह बैठने की परमिशन दी जाए।

, सेक्टर 19 के जिन वेंडरों को 53 में जगह अलाट  हुई थी, उनको 19 सेक्टर में और जो दूसरे सेक्टर के वेंडर थे उनको उनकी पुरानी जगह बैठने की परमिशन दी जाए, सेक्टर 19 में कोर्ट की तरफ से 8 व 10 वेंडरों को बैठने की परमिशन दी गई है, पर वहा पर रोज 20 से 30 अड्डे लग रहे है वो किस की मिलीभगत से लग रहे है, इस की जांच होनी चाहिए , भारत सरकार एक्ट के मुताबिक किसी भी फ्लाईओवर नदी का पुल नहर का पुल गंदे नाले पर कोई भी दुकानदारी नही हो सकती तो नगर निगम मनी माजरा के वेंडरों की साइट गंदे नाले पर कैसे पास कर सकता है ।

वेंडरों के स्वास्थ्य को देखते हुए वो बिलकुल भी उचित साइट नही है मनी माजरा के वेंडरों को जहां वो बैठे है वही पर ही बिठाया जाए ताकि वो आपने परिवार का पालन पोषण अच्छे से कर सके ।

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 11 April, 2023

टयूबवेल से तार चोरी के 2 आरोपी 5 दिन के पुलिस रिमांड पर

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,पंचकूला – 11 अप्रैल :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार पुलिस चौकी मौली इन्चार्ज पीएसआई विजय कुमार के द्वारा टयूबवेल से तार चोरी के मामलें में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान शिबू पुत्र राम कुमार वासी डेहा कालौनी शहजादपुर जिला अम्बाला तथा सुमित पुत्र पिताम्बर वासी डेहा कालौनी शहजादपुर जिला अम्बाला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता दलजीत सिंह वासी गांव टोडा रायपुररानी नें पुलिस चौकी मौली में शिकायत दर्ज करवाई कि वह खेती बाडी का काम करता है दिनांक 11.04.2023 को पानें देनें के लिए अपनें खेत में आया जो शिकायतकर्ता नें देखा की उसके टयूबवेल से बिजली तार काटी हुई थी जिसको कोई अन्जान व्यकित चोरी करके ले गया । जिस बारे पुलिस चौकी में प्राप्त शिकायत पर भा.द.स. की धारा 379/411/120बी के तहत रायपुररानी में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में पुलिस चौकी इन्चार्ज नें दोनो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । जिन आरोपियो को कल दिनांक 12.04.2023 को माननीय पेश अदालत 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

पुलिस चौकी इन्चार्ज नें बताया कि खेतो से टयूबवेल से बिजली की तार चोरी होनें बारे सूचना मिल रही थी कि खेतो से टयूबवेल से तार या कोई अन्य समान चोरी करके ले जाते है आज तार चोरी के मामलें में 2 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार किये गये आरोपियों को पेश अदालत 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया । ताकि आरोपियो से अन्य सबंधित वारदातो को खुलासा किया जा सके ।

नशीली दवाईंया के तस्कर को किया काबू,11760 नशीले केप्सूल बरामद

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,पंचकूला – 11 अप्रैल :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार नशे की रोकथाम हेतु जिला में नशीले पदार्थो की तस्करी करनें वालो के खिलाफ कडी कार्रवाई हेतु डिटेक्टिव स्टाफ इन्चार्ज सतबीर सिंह के नेतृत्व में उसकी टीम द्वारा नशीले दवाईय की तस्करी के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान मनोज कुमार पुत्र शंकर वासी बिटना रोड घाटी वाला पिन्जोर हाल टिपरा कालका पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 10 अप्रैल 2023 को डिटेक्टिव स्टाफ पंचकूला की टीम गस्त पडताल करते हुए राम बाग रोड कालका के पास मौजूद थे तभी पुलिस को सूचना मिली कि उपरोक्त व्यकित मनोज कुमार जो नशीली दवाईया सप्लाई करता है जिस बारे सूचना प्राप्त करके पुलिस की टीम नें सूचना के मुताबिक बताये गये पते पर पहुंचे तो वहां पर मौजूद एक लडका हाजिर मिला जिसनें अपना नाम पता मनोज कुमार पुत्र शंकर वासी बिटना रोड बतलाया । मौका पर मौजूद एसडीई श्री विनोद कुमार नें उफरोक्त व्यकित मनोज कुमार के कमरे की तलाशी ली गई । तलाशी के दौरान मनोज कुमार की जेब से 6 पत्ते डाईक्लोमाईन ओर कमरे से एक गत्ता पेटी जिसके अन्दर डाईक्लोमाईन की कुल 43 डिब्बे बरामद किये गये । जिनको खोलनें पर करीब 1290 पत्ते मिले जिनके अन्दर कुल 11760 कैप्सूल जिनका कुल वजन 7.69 पाया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी के खिलाफ थाना कालका मे 22-सी-61-85 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आरोपी को गिरफ्तार करके पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया । 

स्वामी कर्मवीर जी के उपदेश से कृतार्थ हुए ऑक्सफोर्ड स्कूल के विद्यार्थी

मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, हिसार  – 11 अप्रैल :

उकलाना मंडी के ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के सभागार भवन में विद्यार्थियों के लिए  शिक्षाप्रद व प्रेरणादायक सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें महर्षि पतंजलि अंतर्राष्ट्रीय योग विद्यापीठ के संस्थापक स्वामी कर्मवीर महाराज जी ने अपने प्रवचन के दौरान विद्यार्थियों को जीवन से संबंधित अनेक महत्वपूर्ण बातों से अवगत करवाया। उन्होंने शिक्षा के महत्व को दर्शाते हुए कहा कि शिक्षा ग्रहण करके ही मनुष्य का पूर्ण विकास हो सकता है। उन्होंने विद्यार्थियों को समय की कद्र करने के लिए भी प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि हर विद्यार्थी को अपने जीवन का एक लक्ष्य निश्चित कर लेना चाहिए ।

उन्होने विद्यार्थियों को एकाग्र मन से व कड़ी मेहनत से अपनी पढ़ाई करने के लिए भी प्रेरित किया। इसके पश्चात उन्होंने विद्यार्थियों को कहा कि सभी को संतुलित आहार ग्रहण करना चाहिए । संतुलित आहार ग्रहण करने से ही मन व मस्तिष्क का सही विकास होता है । उन्होंने विद्यार्थियों को परीक्षा के तनाव से दूर रहने के लिए भी प्रेरित किया और उन्होंने बच्चों के समक्ष  गायत्री मंत्र के महत्व को दर्शाते हुए भी कहा कि कभी भी किसी भी तरह के तनाव की स्थिति में उन्हें गायत्री मंत्र का जाप करते रहना चाहिए ।

उनके अनुसार गायत्री मंत्र का जाप करने से व्यक्ति का मन  विचलित नहीं होता है। अपने प्रवचन के दौरान उन्होंने विशेष तौर पर योग साधना अर्थात मैडिटेशन पर अधिक बल दिया। उन्होंने कहाकि मैडिटेशन करने से व्यक्ति के मन की शक्ति अत्यधिक बढ़ जाती है जिससे वह अपनी अंतर्दृष्टि से हर तरह के कार्यों को करने में सफल हो जाता है। साथ ही उन्होंने बच्चों को नियमित योगासन करने के लिए भी प्रेरित किया।इसके पश्चात मैडिटेशन की शक्ति का प्रमाण देते हुए उन्होंने अपनी कुछ छात्राओं की बड़ी ही सुंदर प्रस्तुति दी। उन छात्राओं ने गीता के श्लोकों का, अष्टाध्यायी के श्लोकों का,योग मंत्रों आदि का संस्कृत में अति सुन्दर उच्चारण किया जिन्हें सुनकर सभी श्रोतागण मंत्रमुग्ध हो उठे।

इस प्रकार के हजारों श्लोकों व मंत्रों को उन्होंने कंठस्थ किया हुआ था। फिर उन छात्राओं ने अपने नेत्रों पर पट्टी बाँधकर भी पुस्तक के पृष्ठ पर लिखे हुए शब्दों को बिना देखे ठीक तरीके से पढ़ कर सुनाया और कुछ छात्राओं ने बिना देखे अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए चित्र बनाकर दिखाया ।

उनकी इस अद्भुत  प्रस्तुति के पश्चात स्वामी जी ने फिर से सभी विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि उन सबको भी जीवन में योग को अपनाना चाहिए क्योंकि मैडिटेशन करने से ही मनुष्य की आंतरिक शक्तियाँ जागृत हो जाती हैं जिनके कारण वह फिर बंद आँखों से भी अपने अंदर की शक्ति से हर कार्य ठीक तरह से कर सकता है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के चेयरमैन डॉक्टर सतीश भारती जी ने स्वामी जी का धन्यवाद किया व उनसे अनुरोध किया कि भविष्य में भी वे इस तरह के प्रवचन से विद्यालय के विद्यार्थियों कोअनुग्रहित करते रहें।

इसके पश्चात विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री सुनील कुमार शर्मा जी ने भी स्वामी जी का आभार व्यक्त किया व उन्हें विश्वास दिलवाया कि स्वामी जी के उपदेश से उनके विद्यार्थियों को बहुत लाभ पहुँचा है और उनके विद्यार्थी जीवन में उनके उपदेशों का पालन अवश्य करेंगे। इस अवसर दिनेश चंद,  सुनील (CLU), मांगेराम गर्ग, विनोद गोयल और  गौरव (सीए) सहित अनेक गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।

आखिरकार प्रशासन ने विकास नगर मंडी रोड को अपना मानते हुए काम शुरू कराया


डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 11 अप्रैल :

भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व डिप्टी मेयर अनिल दुबे ने विकास नगर मंडी रोड को बनाने के कार्य की शुरुआत की। कई वर्षों से सड़क की हालत ख़राब होने पर अनिल दुबे के अथक प्रयासों से सड़क के निर्माण कार्य की शुरुआत हुई। पिछले 5-6 साल के निरंतर प्रयासों के बाद प्रशासन और नगर निगम के बीच हुए फ़ैसले पर प्रशासन ने विकास नगर मंडी रोड को अपना मानते हुए आज उस सड़क को बनाने के कार्य की शुरुआत भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व डिप्टी मेयर अनिल दुबे व प्रशासन के अधिकारियों की देखरेख में शुरूआत करवाई।

इस मौक़े पर अनिल दुबे के साथ प्रशासन के एक्सईन, एसडीओ, जेई ओमप्रकाश यादव, हरदेव, राजपाल, बिरेंद्र, रवि राजपूत, शानू दुबे, धीरज राजभर, संदीप कुमार, आशु रावत, मौजूद थे।

पूर्व डिप्टी मेयर अनिल दुबे ने सड़क के निर्माण कार्य की शुरुआत के लिए चंडीगढ़ प्रशासन के चीफ़ इंजीनियर सीबी ओझा का धन्यवाद आभार व्यक्त किया।

 आम आदमी के संघर्ष को बयां करता काव्य संग्रह- काठ होता आदमी

  • वरिष्ठ साहित्यकार प्रेम विज की 20वीं पुस्तक काठ होता आदमी का हुआ विमोचन

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 11 अप्रैल :

समाज, परिवार व मार्मिक रिश्तों को कविता रूपी सूत्र में पिरोहना, फिर समाज के समक्ष उसे एक मजबूत ढंग से प्रस्तुत करना और पाठकों को गंभीरता से सोचने पर मजबूर कर देना, यही तो लेखक करता है। इससे समाज को एक दशा से दिशा मिलती है। ऐसी ही एक पुस्तक काठ होता आदमी को 61 कविताओं में माध्यम से पाठकों के समक्ष प्रस्तुत किया है वरिष्ठ साहित्यकार कवि प्रेम विज ने। 


साहित्यकार प्रेम विज की 20वीं पुस्तक काठ होता आदमी का विमोचन पंजाब यूनिवर्सिटी की वाइस चांसलर रेणु विज तथा पूर्व सांसद व भारत सरकार के एडिशनल सॉलिसिटर जनरल सत्यपाल जैन ने पंजाब यूनिवर्सिटी में वाइस चांसलर के कार्यालय में किया। इस दौरान उनके साथ साहित्यकार की पत्नी राज विज, वाइस चांसलर के पिता जय देव चीमा, आचार्यकुल, चंडीगढ़ के अध्यक्ष के के शारदा, साहित्यकार डॉ विनोद शर्मा, कवियत्री नीरू मित्तल उपस्थित थे। जिन्होंने प्रेम विज की इस पुस्तक की सराहना की और इसे सभी वर्ग को पढ़ने की जरूरत पर जोर दिया।


पंजाब के जालंधर शहर में मध्यम वर्गीय परिवार में जन्में प्रेम विज को पढऩे, लिखने का शौक बचपन से ही रहा, लेकिन बड़े भाई के 1962 के युद्ध में शहीद हो जाने के बाद परिवार की जिम्मेदारी उनके कंधों पर आ गई,जिससे उन्हें पढ़ाई बीच में ही छोड़नी पड़ गई और जब नौकरी मिली तो साथ साथ उन्होंने अपने पढ़ाई के शौक को पूरा करते हुए एमए, एलएलबी प्राइवेट व इवनिंग क्लासेस के माध्यम से पूरी की। 


लेखन में रूचि होने के कारण उन्होंने 19 पुस्तकें लिखी, जिनमें उनकी पहली किताब हास्य व्यंग्य भीड़ का भूगोल थी जिसे पाठकों ने खूब सराहा। उन्होंने अपनी एक अन्य हास्य व्यंग्य किताब परदे के पीछे बखूबी लिखी जिसके लिए उन्हें पंजाब सरकार के भाषा विभाग ने पुरस्कृत भी किया। इससे पूर्व उन्हें पंजाब सरकार ने उनकी कविता संग्रह निहत्थी लड़ाई लड़ते हुए, के लिए सम्मानित किया।


प्रेम विज संवाद-साहित्य अकादमी, चंडीगढ़ के अध्यक्ष हैं, तथा चंडीगढ़ साहित्य अकादमी के पूर्व सचिव भी रहे हैं। उनको अंतर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर कई मर्तबा उनके लेखन के लिए विभिन्न प्रतिष्ठित साहित्यिक मंचों द्वारा पुरस्कृत किया जा चुका है। उनकी 19 पुस्तकें  कविता, काव्य, कहानी आलोचनात्मक लेखन पर आधारित है । उन्होंने रेडियो पत्रकारिता पर भी पुस्तक लिखी है। उनके सक्रियता से चलती कलम के कारण उन्हें पंजाब सरकार द्वारा स्टेट अवार्ड तथा चंडीगढ़ साहित्य एकेडमी अवार्ड ऑफ रिकॉग्नाइज्ड और भाषा विभाग, पंजाब द्वारा से भी सम्मानित किया जा चुका है। 
वरिष्ठ साहित्यकार प्रेम विज ने बताया कि अपनी लेखन यात्रा के दौरान सबसे पहले साक्षी साहित्य मंच और बाद में संवाद साहित्य मंच के साथ जुड़ कर गौरवान्वित महसूस हुआ। पुस्तक काठ होता आदमी के बारे में उन्होंने बताया कि यह किताब काव्य संग्रह है। इसमें 61 कविताएं हैं जो  समाज, रिश्ते, परिवार, परिवेश संबंधों को लेकर कविता के रूप में पिरोही गई है। इस काव्य को लिखने में उन्हें 6 वर्ष लगें।  उन्होंने बताया कि किताब के शीर्षक कविता काठ होता आदमी में आम आदमी की विषम परिस्थितियों का उल्लेख बखूबी किया गया है। 
किताब में जीवन के अनुभवों जो प्रत्येक व्यक्ति के साथ कहीं न कहीं घटित होता है, को दर्शाया गया है। किताब लिखने से पूर्व सभी चीजों को बहुत गहनता से महसूस किया। किताब समाज का जीता जागता आईना है। किताब में फौजी का संदूक, अफसर बेटा, मां, बेगाने कविता, गहरे रिश्ते को बयां करती है। एक अन्य कविता उम्र अब रंग दिखाने लगी है, बुजुर्गों की अभिव्यक्ति दर्शाती है। 
उन्होंने बताया कि काठ होता आदमी काव्य संग्रह में आम आदमी का जीवन और संघर्ष को चित्रित करती है। पाठक पुस्तक की सभी रचनाओं को पढ़ते समय अपने आसपास के परिवेश या संघर्ष का आभास करेंगे।
साहित्यकार प्रेम विज की पुस्तक काठ होता आदमी, पंजाब बुक सेंटर, सेक्टर 22 में सोमवार से पाठकों के लिए उपलब्ध होगी।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने महात्मा ज्योतिबा फुले जी की जयंती पर नमन किया 

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,  यमुनानगर –  11 अप्रैल :

भाजपा मंडल अध्यक्ष कल्याण सिंह व ओबीसी मोर्चा मंडल अध्यक्ष बाबू राम धीमान ने बताया कि आज छछरौली में महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें भाजपा कार्यकर्ताओं ने महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए नमन किया,

महात्मा ज्योतिबा फुले का जन्म 11 अप्रैल 1827 को पुणे में हुआ था। उनकी माता का नाम चिमणाबाई तथा पिता का नाम गोविन्दराव था। उनका परिवार कई पीढ़ी पहले माली का काम करता था। वे सातारा से पुणे फूल लाकर फूलों के गजरे आदि बनाने का काम करते थे इसलिए उनकी पीढ़ी ‘फुले’ के नाम से जानी जाती थी।

ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष सुलेख चंद कश्यप, पूर्व सरपंच संजीव सैनी व मंडल महामंत्री जगदीश धीमान ने कहा कि ज्योतिबा फुले ने समाज को बुरी कुरीतियों से मुक्त करने के लिए बड़े पैमाने पर आंदोलन चलाए। उन्होंने महाराष्ट्र में सर्वप्रथम महिला शिक्षा तथा अछूतोद्धार का काम आरंभ किया था। उन्होंने पुणे में लड़कियों के लिए भारत की पहला विद्यालय खोला।

इस दौरान भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग,ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष सुलेख चंद कश्यप, ओबीसी मोर्चा जिला महामंत्री पूर्व सरपंच संजीव सैनी नम्बरदार, भाजपा वरिष्ठ नेता गौरव गोयल,शक्ति केन्द्र प्रमुख सुधीर गर्ग,वाईस चेयरमैन सुभाष कुमार पोली, जंगशेर गनौली,रमेश कुमार, कुलदीप राणा मांडखेड़ी,बाबूराम धीमान, जगदीश धीमान आदि बहुत से कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

जिला कार्यक्रम अधिकारी बलजीत कौर ने बैठक में स्कीमों की प्रगति रिपोर्ट पर हुई चर्चा

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,  यमुनानगर  11 अप्रैल :

जिला कार्यक्रम अधिकारी ने महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारीयों सुपरवाईजरों जिला बाल संरक्षण इकाई पोषण और अन्य स्टाफ की बैठक ली। जिसमे विभाग की सभी स्कीमों की प्रगति रिपोर्ट का जायजा लिया बैठक के दौरान महिलाओं और बच्चों सी जुडी स्कीमों जिनमे स्पॉन्सरशिप फोस्टर केयर एडॉप्शन चाइल्ड लेबर पर जन समान्य को जागरूक करने और उनको लाभ समय से देने लिए निर्देश दिए।

 बलजीत कौर ने कहा कि बच्चों से जुड़े सभी विषयों पर गंभीरता से काम किया जाए तथा सभी आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को भी इसका प्रशिक्षण देते हुए जमीनी स्तर पर कार्य करवाए। कमजोर परिवारों को नियम अनुसार स्पोंसरशिप की आर्थिक सहायता निःसंतान दम्पतियों को एडॉप्शन फोस्टर केयर सुविधा के बारे में जानकारी दी जाये अक्सर जानकारी के अभाव में निःसंतान दम्पति ठगों के झांसे में आ जाते है और ठगी का शिकार हो जाते है इसके लिए खंड स्तर पर जागरूकता अभियान जारी है।

महिला एवं बाल विकास विभाग में बच्चों के सभी विषयों पर आँगनवाड़ी स्तर से जनसमान्य को सुविधा दी जा सकती है जिला बाल संरक्षण इकाई की और से आँगनवाड़ी सर्कल और बालक स्तर पर शिविरों का आयोजन कर सुविधाओं की जानकारी दे इसके आलावा कोई भी व्यक्ति सुविधाओं की जानकारी के लिए जिला बाल संरक्षण इकाई कार्यलय में सम्पर्क कर सकता है।