इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी यूटी चंडीगढ़ द्वारा संचालित रेन बसेरा सेक्टर 17 चंडीगढ़ में किया 37 युवायों ने रक्तदान

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़   28   मार्च :

भारतीय रेड क्रॉस चंडीगढ़ शाखा व विश्वास फाउंडेशन पंचकूला द्वारा गुरुदेव श्री स्वामी विश्वास जी के आशीर्वाद से मानवता की भावना को केंद्रित करके युवाओं को प्रेरित करते हुए आज अर्बन पार्क के सामने रेन बसेरा सेक्टर-17 चंडीगढ़ में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। यह रक्तदान शिविर इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी यूटी चंडीगढ़ के सहयोग से ट्रैनिंग सूपर्वाइज़र सुशील कुमार टाँक ने लगवाया। इसमें युवाओं ने बढ़चढकर भाग लिया। इस मौके पर रेड क्रॉस के नोडल अधिकारी के के राणा, वॉलंटियर सरिता भारद्वाज, परवीन व अन्य मौजूद रहे। शिविर सुबह 10 बजे शुरू हुआ और दोपहर बाद 3 बजे तक चला।

विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि शिविर में ब्लड बैंक पीजीआई चंडीगढ़ की टीम ने डॉक्टर दीपिका की देखरेख में 37 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया। उन्होंने बताया कि केवल स्वयं अपनी मर्जी से रक्तदाताओं द्वारा रक्तदान करने से ही रक्त की कमी पूरी की जा सकती है। पहले रक्तदान जब जरूरत होती थी तब किया जाता था। अब तो कई लोग ऐसे भी हैं, जो जन्मदिन और शादी की सालगिरह पर भी रक्तदान करते हैं। रक्तदान जीवन का सबसे बड़ा दान है, जिससे मनुष्य ना जाति देखता है ना धर्म देखता। यह मनुष्य के लिए जीवन का सबसे पुनीत कार्य है। रक्तदान करके ही हम जरूरतमंदों की जान बचा सकते हैं।

सुशील कुमार  टाँक ने कहा कि रक्तदान महादान है। किसी जरुरतमन्द व्यक्ति को रक्त देकर उसकी जान बचाई जा सकती है। आमतौर पर लोगों की मानसिकता है कि रक्तदान करने से शरीर में कमजोरी आती है। ये भ्रामक जानकारी है। रक्तदान से कोई कमजोरी नहीं आती और सप्ताहभर में दिए गए खून कि आपूर्ति हो जाती है और नया खून शरीर में संचार हो जाता है। उन्होंने युवायों से अपील की है कि वो रक्तदान का संकल्प लें और जीवन में जरूर रक्तदान करें।

इस रक्तदान शिविर में आये सभी रक्तदाताओं को प्रशंसा पत्र व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर विश्वास फाउंडेशन से ऋषि सरल विश्वास, ऋषि मोहित विश्वास, रमेश सुमन, विकास कुमार व अन्य गणमान्य अतिथि भी मौजूद रहे।

बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित होली फ्लेम्स स्कूल

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, मोहाली– 28 मार्च :


बच्चों के सर्वांगीण विकास और उनके भविष्य को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत होली फ्लेम्स स्कूल के प्रबंधन ने एक बार फिर खुद को बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित किया है। स्कूल का संचालन और प्रबंधन द फ्लेम्स ऑफ फायर मिनिस्ट्रीज द्वारा किया जाता है।

होली फ्लेम्स स्कूल के अध्यक्ष, आशीष मित्तल ने कहा, “होली फ्लेम्स स्कूल बच्चों का सांस्कृतिक, नैतिक, शारीरिक और शैक्षणिक रूप से विकास करने के लिए समर्पित है। पंजाब राज्य के आसपास के लोग अपने विशेष दिनों में स्कूल पहुंच कर किताबें, स्टेशनरी व अन्य उपयोगी वस्तुएं दान करके बच्चों की मदद करते हैं।

उन्नीसवीं राष्ट्रीय माउंटेन बाइक प्रतियोगिता में  अंतर्राष्ट्रीय खिलाडी जलवा दिखाने के लिए पहुंचे हैं मोरनी 

  • अंतर्राष्ट्रीय स्तर के रूट पर हो रहा है राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन : ओंकार सिंह

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़   28   मार्च :

चंडीगढ/पंचकुला/मोरनी 28 मार्च जगदीश असीजा:19वीं राष्ट्रीय माउंटेन बाइक साइकलिंग प्रतियोगिता का हरियाणा के पंचकूला जिला के मोरनी की पहाड़ियों में किया जा रहा  है। प्रतियोगिता का आयोजन हरियाणा राज्य साइकलिंग संघ  द्वारा किया जा रहा है। हरियाणा राज्य साइक्लिंग संघ के राज्य मंत्री व हरियाणा ओलंपिक संघ  के अध्यक्ष संदीप सिंह है जिनका इस प्रतियोगिता के आयोजन में अहम योगदान है।

 जिसका एशियन साइकलिंग के महासचिव ओंकार सिंह ने झंडी दिखाकर किया । एशियन साइकिलिंग महासंघ के महासचिव ओंकार सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि यह  रुट एशिया के लेवल   है और राष्ट्रीय स्तर पर इस तरह का रुट मिलना खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने का काम करेगा। इससे एशिया व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हमारे खिलाडी पदक लाने का काम करेंगे। हरियाणा ने रोड की तो अनेक प्रतियोगिताएं अच्छे ढंग से करवाई है। राष्ट्रीय माउंटेन बाइक की पहली प्रतियोगिता है। रूट व व्यवस्थाओं को देखकर लगता है यह एक अनोखा आयोजन होगा और आने वाले समय में एशिया की प्रतियोगिता भी इस रूट पर हो सकती है।

 इस प्रतियोगिता में  28 राज्य व यूनिट  के लगभग 550 पुरुष व महिला खिलाडी अपना जोहर दिखा रहे हैं।

 राष्ट्रीय माउंटेन बाइक प्रतियोगिता का आयोजन हरियाणा पहली बार करवा है। जबकि रोड की अनेक राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं बखूबी अनोखा आयोजन पर चुके है। व पूरे देश की वाहवाही हरियाणा लूट चुके हैं । जबकि माउंटेन बाइक प्रतियोगिता के लिए महाराष्ट्र पंजाब केरला उत्तराखंड आयोजन में भूमिका अदा कर चुका है इस प्रतियोगिता का आयोजन के लिए पहाड़ियां कच्चे रास्ते तथा ऊबड खाबड़ रास्ता होना चाहिए। जो मोरनी की पहाड़ियों में देखने को मिला इतना ही नहीं देश का जो सबसे अनोखा माउंटेन बाइक का रास्ता भी इसे कहा जा सकता है। आयोजन चाहे पहली बार हरियाणा कर रहा हो लेकिन एक अनोखी अंदाज में हरियाणा द्वारा आयोजन किया जा रहा है।

इस प्रतियोगिता मे अंतरराष्ट्रीय खिलाडी अपना जलवा दिखाने के लिए पहुंचे है  जिसमें हिमाचल से सीमेन, देवेंद्र, मणिपुर से अडोनिक, आर्मी से कमलेश राणा,  महिलाओं में महाराष्ट्र प्रणिका सुमन, जूनियर वर्ग मे ज डोगरा चंडीगढ से, रार्लिका द्रवडे महाराष्ट्र से सहित अनेक अंतरराष्ट्रीय खिलाडी इस प्रतियोगिता में अपना जलवा दिखाने के लिए पहुंचे हुए।

इस मौके पर भारतीय साइकलिंग महासंघ के महासचिव मनिंद्रपाल सिंह, आयोजक व हरियाणा राज्य साइकलिंग संघ के महासचिव नीरज तंवर, भारतीय साइकलिंग महासंघ के चीफ कमिशियर पैनाकी,आर के गुप्ता,दत्तातरे, विनय सिंह, अनुउंसर तमन्ना, धर्मेंद्र, जोगेंद्र कहलो, बलबीर, जगदीश असीजा, सुनील पुनिया, देवेंद्र सिंह ,संजय ,सुनील, अजहर,परवीन, सहित सैकड़ों खिलाडी व खेल प्रेमी मोजूद रहे।

ग्लोबल वार्मिंग से बचने के लिए जल का दुरुपयोग न करें : रजनी गोयल

  • जल कर्मियों को जल के सदुपयोग के बारे में किया गया जागरूक

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 28 मार्च :

जल जीवन मिशन के अंतर्गत जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग जगाधरी के कार्यालय परिसर में सरस्वती नगर के जल कर्मियों की मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता एसडीओ पलविंदर सिंह ने की।

इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसडीओ पलविंदर सिंह ने कहा कि सभी जल कर्मी निर्धारित समय पर ट्यूबवेल चलाएं और क्लोरीन युक्त पानी की सप्लाई करें। पानी का दुरुपयोग कदापि ना करें और ट्यूबवेल चलाने और बंद करने का समय रजिस्टर पर अवश्य अंकित करें।

जिला सलाहकार रजनी रजनी गोयल ने कहा कि 55 लीटर प्रति व्यक्ति की दर से पानी की सप्लाई करें उन्होंने कहा कि हमारे जिला यमुनानगर के 251 ग्राम पंचायत डार्क जोन में आ गए हैं। ग्लोबल वार्मिंग और अंधाधुंध पानी के प्रयोग के कारण पृथ्वी का जल स्तर बहुत नीचे चला गया है। अतः सोच समझकर पानी की सप्लाई करें। ट्यूबेल परिसर साफ सुथरा रखने के भी निर्देश दिए। इस अवसर पर सभी को पानी की टेस्टिंग करने के लिए फील्ड टेस्टिंग किट वितरित की गई और उसका जांचने का तरीका विस्तार पूर्वक बताया।

बीआरसी मेनका ने जल जीवन मिशन के बारे में बताया।  इस अवसर पर कलावड़,खेड़ा खुर्द, लवाना ,महेश्वरी, मुस्तफाबाद, कूलचंदू, खेडी दर्शन सिंह, नांगला जागीर, सुल्तानपुर, भगवानपुर, अजीजपुर ,लवानी और भबोली ,मुरादपुर ,सबलपुर के जल कर्मियों ने भाग लिया।

अशोक चौधरी ने प्रताप नगर से हरिद्वार  बस सेवा का किया शुभारंभ

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 28 मार्च :

हरियाणा सरकार में स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर के छोटे भाई वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक चौधरी बहादुरपुर ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी कुछ समय पहले प्रताप नगर क्षेत्र के ग्रामीण शिक्षा मंत्री कंवरपाल से मिले थे और उन्हें प्रतापनगर से हरिद्वार के लिए बस सेवा शुरू करने की मांग रखी गई थी जिसको आज शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने पूरा कर दिया है।

मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक चौधरी बहादुरपुर ने हरी झंडी दिखाकर बस को प्रताप नगर से हरिद्वार के लिए रवाना किया। भाजपा नेता अशोक चौधरी बहादुरपुर ने कहा कि जल्दी ही प्रताप नगर से प्रसिद्ध सिद्ध पीठ शाकुंभरी देवी जी के लिए भी जल्द ही बस सेवा शुरू की जाएगी। जिससे वहां जाने वाले श्रद्धालुओं को बहुत आसानी होगी।

अशोक चौधरी बहादुरपुर ने कहा कि शिक्षा मंत्री कंवरपाल के प्रयासों से ही प्रताप नगर में बस स्टैंड की सौगात मिली है और अब यहां से सभी मुख्य रूटों के लिए बस चलाई जा रही है इसके लिए क्षेत्रवासी शिक्षा मंत्री कंवरपाल का धन्यवाद करते हैं ,नई बसे आने से ग्रामीण मार्गो पर यात्रियों की मांग के अनुरूप बसों की समुचित व्यवस्था की जाएगी। इससे ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले छात्र-छात्राएं शिक्षण संस्थानों में समय पर पंहुच सकेंगे।

हरियाणा रोडवेज यमुनानगर के जीएम बालक राम ने बताया कि हरियाणा सरकार के बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं कार्यक्रम के तहत छात्राओं के लिए पहले से ही 4 बसें चलाई जा रही है। नई बसें आने के उपरांत इनमें ओर बढ़ौतरी की जाएगी। रोडवेज जीएम बालक राम ने बताया कि जिले से अंतर जिला मार्गो पर बसों की सेवा बढ़ाई जाएगी ताकि आने वाले यात्रियों को आने-जाने के लिए बेहतर सुविधा प्रदान की जा सकें।

उन्होंने कहा कि जिले से मुख्य अंतर्राज्य मार्गों पर भी बसों की बढ़ोतरी की जाएगी। उन्होंने बताया कि यमुनानगर से पौंटा साहिब सेवा फिर से संचालित की जाएगी। उन्होंने कहा की हरियाणा सरकार के इस प्रयास से यात्रियों को आने-जाने में सुविधा मिलेगी वहीं यातायात आय में बढ़ौतरी होगी।

इस मौके पर रोडवेज जीएम बालक राम,वरिष्ठ भाजपा नेता मुदित बंसल,टीएम संजय रावल,चेयरमेन प्रतिनिधि विरेंद्र चौधरी,स्वास्थ्य विभाग से अमित रावल,समाजसेवी पवन गुप्ता, प्रधान महीपाल रोहिल्ला, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी,भाजपा जिला मीडिया प्रमूख कपिल मनीष गर्ग,सुरेंद्र सिंगला,सुभाष बल्लेवाला, सम्राट शर्मा, जनकराज शर्मा, विजयपाल चौधरी,विनीत सिंगला, सतीश जैधरी,डाक्टर नितिन कपिल,शक्ति केन्द्र प्रमुख सचिन पोसवाल ,समाजसेवी अमित गुर्जर,सिद्दार्थ आदि उपस्थित रहे।

चन्द्रमोहन ने कालका मंदिर में टेका माथा

Navratri 2020:आज से होंगे मां काली के दर्शन, पंडावों से जुड़ी है मान्यता,  यहां पूरी होती हर मुराद - Navratri 2020: Maa Kali Temple Is Decorated In A  Grand Way At Kalka -
प्राचीन काली माता मंदिर कालका

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकुला – 28 मार्च :

कालका पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन जी ने मंगलवार  को श्री प्राचीन कालका काली माता मंदिर में पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की

भाई चन्द्रमोहन ने कहा कि नवरात्रि के पावन अवसर पर उन्हें माता के दरबार आने का अवसर मिला है। उन्होंने माता रानी से प्रदेश के लोगों की सुख, शांति, समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य की कामना की है

पंचकूला के काली माता मंदिर को कालका मंदिर के रूप में भी जाना जाता है जो हिमाचल प्रदेश के पूर्वी हिस्से के लिए एक प्रवेश द्वार है। वास्तव में कालका एक शहर है जोकि काली माता मंदिर के नाम से प्रसिद्ध है। यह मंदिर पंचकूला के पुराने मंदिरों में से एक है।

श्री कालिका माता मंदिर वैसे तो श्री काली देवी का सर्वप्रसिद्ध शक्तिपीठ भारत के प्रमुख नगर कलकत्ता में स्थित है। यहा पर भगवती सती के केश (बाल) गिरे थे। यहा हम उस कालिका माता मंदिर का वर्णन कर रहे है। जो हरियाणा प्रांत के पंचकुला जिले के प्रमुख शहर कालका में स्थित है। वैसे हम आपको बता दे इस स्थान की गणना 51 शक्तिपीठो में नही है लेकिन इस स्थान के बारे में मान्यता है कि भगवती देवी सती के केशो के कुछ अंश इस स्थान पर भी गिरे थे। इस स्थान के प्रभाव और माता के चमत्कारो के कारण इसकी मान्यता भक्तो में बहुत अधिक है। कालिका माता मंदिर में माता के दर्शन एक पिण्डी के रूप में किए जाते है।

इस मंदिर के नाम पर शहर का नाम पड़ा कालका साथ में पूर्व चेयरमैन सोहन लाल गुजर देवी नगर, स्व० भजनलाल जी(पूर्व मुख्यमंत्री,हरियाणा) के परम मित्र स्व० विजय कुमार कपूर जी(पूर्व चेयरमैन पंजाबी एकता मंच एवम्  पूर्व पार्षद) इनके बेटे एडवोकेट पुनीत कपुर जी भी साथ थे

हाटेश्वरी हाटकोटी मंदिर

                               मां हाटेश्वरी में हिमाचल और उत्तराखंड के लाखों लोगों की आस्था जुड़ी है। हाटकोटी में पब्बर नदी के किनारे स्थित इस प्राचीन मंदिर में कई ऐसे चमत्कार होते हैं, जिन्हें सुनकर हर कोई दंग रह जाता है। शिमला के हाटकोटी में महिषासुर मर्दनी हाटेश्वरी माता का सदियों पुराना पाषाण शैली में बना मंदिर है।

हाटेश्वरी हाटकोटी मंदिर

अजय सिंगला, डेमोकर्तिक फ्रन्ट, 28 मार्च :

                               हाटकोटी शिमला के पूर्व में 105 किलोमीटर की दूरी परहाट गांव के निकट स्थित एक आकर्षक घाटी है। यह घाटी अपने कई पत्थर के मंदिरों, वस्तुकला और अपने धार्मिक महत्व के लिए पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित करती है। हाटकोटी घाटी जुब्बल तहसील में स्थित है और कई शानदार दृश्य प्रदान करती है। हाटकोटी घाटी के लिए मुख्य रूप से शिमला पर्यटक एक दिन की यात्रा के लिए आते हैं। यह घाटी एक लोकप्रिय तीर्थ स्थान है और प्रकृति प्रेमियों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।

                               हाटकोटी के पास पब्बर नदी से दो सहायक नदियाँ बिशकुल्टी और रान्वती मिलती हैं। यह तीन नदियों के संगम स्थान और पत्थर के मंदिरों के एक साथ होने की वजह से यहां कई पर्यटक यात्रा के लिए आते हैं।

                               हाटेश्वरी हाटकोटी मंदिर हाटकोटी की घाटी का एक मुख्य मंदिर है जो ऐसी बिंदु पर स्थित है जहां से आस-पास के क्षेत्र के साथ-साथ अन्य मंदिरों को भी शानदार दृश्य दिखाई देता है। हाटेश्वरी मंदिर देवी दुर्गा को समर्पित है जबकि इसके ठीक बगल में स्थित एक छोटे मंदिर में भगवान शिव की पूजा की जाती है। धार्मिक कारणों और अनोखी वास्तुकला के कारण से कई लोग इस मंदिर की यात्रा करते हैं। जो गुप्त काल (6 ठी और 9 वीं शताब्दी ईस्वी) का है। इस मंदिर में महिषासुरमर्दिनी की मूर्ति स्वयं 1.2 मीटर की ऊंचाई पर खड़ी है और आठ धातुओं से मिलकर बनी है। इस मूर्ति कांस्य की चमक दिखाई देती है। इस मंदिर की सबसे अजीब बात यह है कि इसके के अंदर रखी गई शिवलिंग चमत्कारी रूप से चौखट से बड़ी लगती है।

                               मंदिर के द्वार को कलात्मक पत्थरों से सुसज्जित किया गया है। मंदिर के गर्भगृह में मां लक्ष्मी, विष्णु भगवान, दुर्गा माता और भगवान गणेश की प्रतिमाएं हैं। इसके अतिरिक्त मंदिर के प्रांगण में अन्य देवताओं की छोटी-छोटी मूर्तियां भी स्थापित हैं। मान्यता है कि इस मंदिर का निर्माण पहले पांडवों ने किया था। बाद में लोगों की आस्था व श्रद्धा के साथ यह विकसित होता रहा।

माता के प्रांगण में एक बड़ा घड़ा।

                               मंदिर प्रांगण में बंधा घड़ा, नदी में उफान आने पर बजाता है सीटी हाटेश्वरी माता मंदिर के प्रांगण में एक बड़ा धातु का घड़ा लोहे की जंजीरों के साथ बंधा है। इसे भीम का घड़ा कहा जाता है। कहा जाता है कि यह प्राचीन घड़ा बरसों पहले पब्बर नदी से ही प्रकट हुआ था। पब्बर नदी से दो घड़े मिले थे, जिनमें से एक घड़े में खजाना था और एक खाली था। एक घड़े को वहां के लोगों ने पकड़ लिया था, लेकिन खजाने वाला घड़ा किसी के हाथ न लग सका।

ऐसे में इस खाली घड़े को माता के मंदिर में रख लिया गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि पब्बर नदी में जब-जब उफान आता है तो यह घड़ा चेतावनी के तौर पर सीटी बजाता है।

                               हाटेश्वरी माता के गुर ओम प्रकाश शर्मा कहते हैं कि हमारी माता के प्रति सच्ची श्रद्धा है। कई वर्ष पहले यहां पर एक व्यक्ति ने चोरी करने का प्रयास किया था। वह जब मंदिर में मूर्ति चुराने लगा तो अंधा हो गया। माता की महिमा थी कि जब वह मंदिर से बाहर निकला तो उसकी आंखें ठीक हो गईं। मंदिर पुजारी के अनुसार यहां पर जो भी चोरी का प्रयास करता है, उसके साथ ऐसा ही होता है।

                               ऐसे पहुंचें हाटेश्वरी माता के दरबार हाटेश्वरी माता के दरबार में हाजिरी लगाने के लिए सड़क-रेल व हवाई मार्ग की सुविधा है। दिल्ली व चंडीगढ़ से शिमला के लिए आसानी से फ्लाइट मिल जाती है। कालका से शिमला के लिए नेरोगेज रेलवे भी है। हिमाचल की राजधानी शिमला से हाटकोटी लगभग 90 किलोमीटर दूर है। शिमला से बस, टैक्सी अथवा निजी वाहन द्वारा आसानी से मंदिर तक पहुंचा जा सकता है। यह मंदिर ​​​​​​पब्बर नदी के दाहिने किनारे पर खेतों के बीच माता हाटेश्वरी के प्रसिद्ध प्राचीन मंदिर के लिए जाना जाता है।

राशिफल, 28 मार्च 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 28 मार्च 2023 :

aries
मेष/aries

28 मार्च 2023 :

आउटडोर खेल आपको आकर्षित करेंगे- ध्यान और योग आपको फ़ायदा पहुँचाएंगे। आज आपको अपने भाई या बहन की मदद से धन लाभ होने की संभावना है। घरेलू ज़िंदगी सुकूनभरी और ख़ुशनुमा रहेगी। आपका बेपनाह प्यार आपके प्रिय के लिए बेहद क़ीमती है। बड़े व्यापारिक लेन-देन करते वक़्त अपनी भावनाओं पर क़ाबू रखें। आज आप व्यस्त दिनचर्या के बावजूद भी अपने लिए समय निकाल पाने में समर्थ होंगे और इस खाली समय में अपने परिवार वालों के साथ गुफ्तगू कर सकते हैं। आपका जीवनसाथी आपको ख़ुश करने के लिए आज काफ़ी कोशिशें करता नज़र आएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

28 मार्च 2023 :

मानसिक शान्ति के लिए तनाव के कारणों का समाधान करें। आपने बीते समय में बहुत पैसा खर्च किया है जिसका खामियाजा आज आपको भुगतना पड़ सकता है। आज आपको पैसों की जरुरत होगी लेकिन वो आपको मिल नहीं पाएगा। शाम का ज़्यादातर समय मेहमानों के साथ गुज़रेगा। आपका प्रिय आपको ख़ुश रखने के लिए कुछ ख़ास करेगा। अगर आप सीधा जवाब नहीं देंगे तो आपके सहयोगी आपसे नाराज़ हो सकते हैं। आपका आकर्षक और चुम्बकीय व्यक्तित्व सभी के दिलों को अपनी तरफ़ खींचेगा। ऐसा लगता है कि आपके जीवनसाथी आज आपके ऊपर ख़ास ध्यान देंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

28 मार्च 2023 :

आज आप उम्मीदों की जादुई दुनिया में हैं। आज आप घर से बाहर तो बहुत सकारात्मकता के साथ निकलेंगे लेकिन किसी कीमती वस्तु के चोरी होने की वजह से आपका मूड खराब हो सकता है। जितना आपने सोचा है, आपके दोस्त उससे ज़्यादा मददगार साबित होंगे। आज आप ऐसे इंसान से मिल सकते हैं, जो आपको ख़ुद अपनी ज़िन्दगी से ज़्यादा चाहता होगा। आज कार्यालय में आपको कुछ अच्छा समाचार सुनने को मिल सकता है। आज आप सारे रिश्तों और रिश्तेदारों से दूर होकर अपना दिन किसी ऐसी जगह पर बिताना पसंद करेंगे जहां जाकर आपको शांति प्राप्त होती है। आपके आस-पास के लोग कुछ ऐसा कर सकते हैं, जिसके चलते आपका जीवनसाथी आपकी तरफ़ फिर से आकर्षित महसूस करेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

28 मार्च 2023 :

आज आपका आत्मविश्वास और ऊर्जा का स्तर ऊँचा रहेगा। घर की जरुरतों को देखते हुए आज आप अपने जीवनसाथी के साथ कोई कीमती सामान खरीद सकते हैं जिससे आर्थिक हालात थोड़े तंग हो सकते हैं। कुछ लोग जितना कर सकते हैं, उससे कई ज़्यादा करने का वादा कर देते हैं। ऐसे लोगों को भूल जाएँ जो सिर्फ़ गाल बजाना जानते हैं और कोई परिणाम नहीं देते। बीते दिनों की मीठी यादें आपको व्यस्त रखेंगी। मार्केटिंग के क्षेत्र में काम करने की आपकी महत्वाकांक्षा फलीभूत हो सकती है। इससे आपको बेहद ख़ुशी मिलेगी और इस काम को पाने के लिए झेली गयी सारी मुसीबतें मिट जाएंगी। आप खुद को समय देना जानते हैं और आज तो आपको काफी खाली समय मिलने की संभावना है। खाली समय में आज आप कोई खेल-खेल सकते हैं या जिम जा सकते हैं। यह दिन आपके जीवन में वसंत-काल की तरह है – रोमानी व प्यार से भरा; जहाँ सिर्फ़ आप और आपका जीवनसाथी साथ हों।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

28 मार्च 2023 :

बहुत ज़्यादा खाने से बचें और अपने वज़न पर नज़र रखें। घर की छोटी-छोटी चीजों पर आज आपका बहुत धन खराब हो सकता है जिसकी वजह से आप मानसिक तनाव में आ सकते हैं। अपनी नई परियोजनाओं के लिए अपने माता-पिता को विश्वास में लेने का सही समय है। आपको अपनी तरफ़ से सबसे बेहतर तरीक़े से बर्ताव करने की ज़रूरत है – क्योंकि आज आपका प्रिय जल्दी ही नाराज़ हो सकता है। कुछ लोगों को कार्यक्षेत्र में तरक़्क़ी मिलेगी। हितकारी ग्रह कई ऐसे कारण पैदा करेंगे, जिनकी वजह से आज आप ख़ुशी महसूस करेंगे। रिश्तेदारों का दख़ल शादीशुदा ज़िन्दगी में परेशानी पैदा कर सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

28 मार्च 2023 :

दिन की शुरुआत आप योग ध्यान से कर सकते हैं। ऐसा करना आपके लिए फायदेमंद रहेगा और सारे दिन आपमें ऊर्जा रहेगी। चंद्र की स्थिति की वजह से आज आपका धन बेवजह की चीजों पर खर्च हो सकता है। अगर आपको धन संचय करके रखना है तो अपने जीवनसाथी या माता पिता से इस बारे में बात करें। आज आपको अपने होशियारी और प्रभाव का उपयोग संवेदनशील घरेलू मुद्दों को हल करने के लिए करना चाहिए। आपका होना इस दुनिया को आपके प्रिय के लिए रहने के क़ाबिल बनाता है। साझीदारी की परियोजनाएँ सकारात्मक परिणाम से ज़्यादा परेशानियाँ देंगी। कोई आपका बेजा फ़ायदा उठा सकता है और उसे ऐसा करने देने के लिए आप ख़ुद से ही नाराज़ हो सकते हैं। आज आप नए विचारों से परिपूर्ण रहेंगे और आप जिन कामों को करने के लिए चुनेंगे, वे आपको उम्मीद से ज़्यादा फ़ायदा देंगे। मुमकिन है कि आपके माता-पिता आपके जीवनसाथी को कुछ शानदार आशीर्वाद दें, जिसके चलते आपके वैवाहिक जीवन में और निखार आएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

28 मार्च 2023 :

आपकी ऊँची बौद्धिक क्षमताएँ आपको कमियों से लड़ने में सहायता करेंगी। सिर्फ़ सकारात्मक विचारों के ज़रिए इन समस्याओं से निजात पायी जा सकती है। आज किसी करीबी से आपका झगड़ा हो सकता है और बात कोर्ट कचहरी तक जा सकती है। जिसकी वजह से आपका अच्छा खास धन खर्च हो सकता है। किसी पारिवारिक भेद का खुलना आपको चकित कर सकता है। एक प्यारी-सी मुस्कुराहट से अपने प्रेमी का दिन रोशन करें। व्यावसायिक मीटिंग के दौरान भावुक और बड़बोले न हों- अगर आप अपनी ज़बान पर क़ाबू नहीं रखेंगे तो आप आसानी से अपनी प्रतिष्ठा धूमिल कर सकते हैं। खेलकूद जीवन का जरुरी हिस्सा है लेकिन खेलकूद में इतने भी व्यस्त न हो जाएं कि आपकी पढ़ाई में कमी आ जाए। अगर आप अपने जीवनसाथी से स्नेह की आशा रखते हैं, तो यह दिन आपकी आशाओं को पूरा कर सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

28 मार्च 2023 :

ज़्यादा यात्रा करना झुंझलाहट पैदा कर सकता है। आज आपके माता-पिता में से कोई आपको धन की बचत करने को लेकर लेक्चर दे सकता है, आपको उनकी बातोें को बहुत गौर से सुनने की जरुरत है नहीं तो आने वाले समय में परेशानी आपको ही उठानी पड़ेगी। शाम का वक़्त दोस्तों के साथ मौज-मस्ती के लिए अच्छा है, साथ ही छुट्टियों के लिए योजना भी बन सकती है। आज वे कपड़े न पहनें जो आपके प्रिय को पसंद न हों, नहीं तो मुमकिन है कि वो आहत महसूस करे। अपना बायोडाटा भेजने या किसी इंटरव्यू में जाने के लिए अच्छा समय है। घर के छोटे सदस्यों के साथ गप्पें लगाकर आज आप अपने खाली समय का अच्छा इस्तेमाल कर सकते हैं। जीवनसाथी के किसी अचानक काम की वजह से आपकी योजनाएँ बिगड़ सकती हैं। लेकिन फिर आपको महसूस होगा कि जो होता है अच्छे के लिए ही होता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

28 मार्च 2023 :

आपका मनमौजी बर्ताव सेहत के लिए परेशानी खड़ी कर सकता है। आज आपको अपनी संतान की वजह से आर्थिक लाभ होने की संभावना नजर आ रही है। इससे आपको काफी खुशी होगी। जितना आपने सोचा था, आपका भाई उससे ज़्यादा मददगार साबित होगा। अपने प्रिय की नाराज़गी के बावजूद अपना प्यार ज़ाहिर करते रहें। दोस्त आपको तारीफ़ से सराबोर कर देंगे, क्योंकि आप बहुत कठिन काम पूरा करने में क़ामयाब रहेंगे। आज का दिन फ़ायदेमंद साबित होगा, क्योंकि ऐसा लगता है कि चीज़ें आपके पक्ष में जाएंगी और आप हर काम में अव्वल रहेंगे। अपने जीवनसाथी के किसी काम की वजह से आप कुछ शर्मिन्दगी महसूस कर सकते हैं। लेकिन बाद में आपको महसूस होगा कि जो हुआ, अच्छे के लिए ही हुआ।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

28 मार्च 2023 :

ख़ुद को किसी रचनात्मक काम में लगाएँ। मानसिक शांति के लिए आपकी खाली बैठने की आदत ख़तरनाक साबित हो सकती है। आज का दिन ऐसी चीज़ों को ख़रीदने के लिए बढ़िया है, जिनकी क़ीमत आगे चलकर बढ़ सकती है। कुछ लोग आपकी झुंझुलाहट की वजह बन सकते हैं, उन्हें नज़रअंदाज़ करें। काम के दबाव के चलते मानसिक उथल-पुथल और परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। दिन के उत्तरार्ध में ज़्यादा तनाव न लें और आराम करें। प्रतिस्पर्धा में बढ़त के लिए व्यवसायियों को नई योजनाओं और रणनीतियों पर काम करने की ज़रूरत है। सामाजिक और धार्मिक समारोह के लिए बेहतरीन दिन है। जीवनसाथी के साथ वाद-विवाद होने की काफ़ी संभावना है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

28 मार्च 2023 :

आप आज ऊर्जा से भरपूर होंगे और कुछ असाधारण करेंगे। अपने निवेश और भविष्य की योजनाओं को गुप्त रखें। आपके जीवन-साथी की सेहत तनाव और चिंता का कारण बन सकती है। शाम को प्रिय के साथ रोमांटिक मुलाक़ात और साथ में कहीं लज़ीज़ खाना खाने के लिहाज़ से बढ़िया दिन है। काम पर लोगों के साथ मेलजोल में समझ और धैर्य से सावधानी बरतें। जीवन का आनंद लेने के लिए आपको अपने दोस्तों को भी समय देना चाहिए। अगर आप समाज से कटकर रहेंगे तो आवश्यकता पड़ने पर आपके साथ भी कोई नहीं होगा। यह दिन आपके सामान्य वैवाहिक जीवन से कुछ हटकर होने वाला है। आपको अपने जीवनसाथी की ओर से कुछ ख़ास देखने को मिल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

28 मार्च 2023 :

स्वास्थ्य के लिहाज़ से बहुत अच्छा दिन है। आपकी ख़ुशमिज़ाजी ही आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी करेगी। सिर्फ़ अक़्लमंदी से किया गया निवेश ही फलदायी होगा- इसलिए अपनी मेहनत की कमाई सोच-समझ कर लगाएँ। दूसरों को प्रभावित करने की आपकी क्षमता आपको कई सकारात्मक चीज़ें दिलाएगी। रोमांस के लिए अच्छा दिन है। आपको अपने भागीदार को आपकी योजना से जुड़े रहने के लिए मनाने में दिक़्क़त होगी। व्यस्त दिनचर्या के बावजूद भी आज आप अपने लिए समय निकालपाने में सक्षम होंगे। खाली वक्त में आज कुछ रचनात्मक कर सकते हैं। आपका प्यार, आपका जीवनसाथी आपको कोई ख़ूबसूरत तोहफ़ा दे सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

पंचांग 28 मार्च 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 28 मार्च 2023 :

नोटः आज कालरात्रि माता का नवरात्र है

कालरात्रि माता का नवरात्र

आज सातवां चैत्र नवरात्र है : मां दुर्गा की छठवीं शक्ति हैं मां कालरात्रि। नवरात्रि में सातवें दिन मां कालरात्रि की पूजा की जाती है। इनकी उपासना और आराधना से भक्तों को बड़ी आसानी से अर्थ, धर्म, काम और मोक्ष चारों फलों की प्राप्ति होती है।  इनका रूप अन्य रूपों से अत्यंत भयानक है, लेकिन माता अत्यंत दयालु-कृपालु हैं। ऐसे लोग जो किसी कृत्या प्रहार से पीड़ित हो एवं उन पर किसी अन्य तंत्र-मंत्र का प्रयोग हुआ हो, वे इनकी साधना कर शत्रुओं से निवृत्ति पा सकते हैं।

विक्रमी संवत्ः 2080, 

शक संवत्ः 1945, 

मासः चैत्र, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः सप्तमी सांय कालः 07.03 तक है, 

वारः मंगलवार। 

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर मंगलवार को धनिया खाकर, लाल चंदन,मलयागिरि चंदन का दानकर यात्रा करें।

नक्षत्रः मृगशिरा सांय काल 05.32 तक है, 

योगः सौभाग्य रात्रि काल 11.35 तक, 

करणः वणिज, 

सूर्य राशिः मीन, चंद्र राशिः मिथुन, 

राहु कालः अपराहन् 3.00 से 4.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.20, सूर्यास्तः 06.33 बजे।

चंडीगढ़ युवा दल ने की शरारती तत्वों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की माँग

विनोद कुमार तुषावर, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 27  मार्च :

चंडीगढ़ शहर की स्मार्ट पुलिस की ठीक नाक के नीचे अझात तत्वो ने शहर की दीवारों पर फ्री अमृतपाल के स्लोगन लिख दिए जाते है और पुलिस को कानों कान खबर तक नहीं होती  ??

शहर की पुलिस हमारी कितनी केयर करती है इसका ताजा नमूना आज सेक्टर 33/45 की डिवाइडिंग रोड पर दीवार पर वारिस पंजाब के प्रमुख अमृतपाल के समर्थन में ‘फ्री अमृतपाल’ का स्लोगन लिखा गया है, चंडीगढ़ युवा दल ने इससे सबंधित जानकारी ट्विटर के माध्यम से एसएसपी चंडीगढ से सांझा की है व ऐसे शरारती तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है, जिनके द्वारा विवादित स्लोगन लिखे जा रहे है,

यह एक चिंता का विषय है कुछ माह पूर्व भी सेक्टर-42 की फर्नीचर मार्केट स्थित बेअंत सिंह मेमोरियल के बोर्ड की दोनों तरफ कुछ शरारती तत्वों की ओर से भी विवादित नारे लिखे गए थे. सेक्टर-42 में बोर्ड पर नीले रंग स्प्रे से नारे लिखे गए थे उस समय भी चंडीगढ़ पुलिस की तरफ के कोई ठोस कार्यवाही देखने मे नही आई थी, इससे यह जाहिर है चंडीगढ़ पुलिस की पेट्रोलिंग  कितनी मुसतैद है ??