चंडीगढ़ में चला प्रशासन का बुलडोजर : झुग्गी-झोंपड़ियों पर प्रशासन का Action

जिन लोगों की झुग्गियां गिराई गई हैं, उनका कहना है कि वह कई सालों से यहां पर रह रहे थे और उनके पास रिहायशी सबूत भी थे। इसके बावजूद प्रशासन ने उनके घर तोड़ दिए। ऐसे में उनके बच्चों की पढ़ाई भी खराब हो जाएगी। वहीं अब उजाड़े गए लोगों को अपने भविष्य की चिंता भी सता रही है। लोगों का कहना था कि उन्हें उनके रिहायशी सबूतों पर राशन भी मिल रहा था। उनके पास इन पतों पर आधार कार्ड, राशन कार्ड और बाकी सभी दस्तावेज हैं।

illegal building

अजय सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 04 मार्च :

चंडीगढ़ प्रशासन लगातार शहर में अवैध निर्माणों को गिराने की कार्रवाई  कर रहा है। इसके तहत आज सेक्टर 26 की मंडी में कई अवैध निर्माणों को गिराया गया।करीब 4 दशकों से भी अधिक समय से स्थानीय मंडी की परिधि में बैठे झुग्गी-झोंपड़ियों पर दोपहर से पहले 11 बजे के करीब मार्कीट समिति की चली जे.सी.बी. के कारण 100 के लगभग गरीब परिवारों के हुए उजाड़े के साथ उक्त घरों में रहते 400 के करीब लोग बेघर हो गए। उजाड़े गए ये झुग्गी-झोंपड़ी वाले चंडीगढ़ के पक्के निवासी हैं, जिनके बाकायदा इस स्थान पर आधार कार्ड, वोटर कार्ड जैसे सभी रिहायशी सरकारी दस्तावेज भी बने हुए हैं। महाराष्ट्र के मराठी और उत्तर प्रदेश के प्रजापति समाज के साथ संबंधित ये मेहनत मजदूरी करने वाले परिवार करीब 45 साल से अपने बाप-दादाओं के समय से यहां रहते आ रहे हैं। इन परिवारों की अब यह तीसरी पीढ़ी है। 

एस्टेट ऑफिस के इनफोर्समेंट इंस्पेक्टर रमेश कल्याण ने बताया गया कि दोबारा यहां पर अवैध कब्जा न हो इसके लिए यहां पर फेंसिंग की जाएगी और अवैध कब्जाधारियों पर पूरी नजर रखी जाएगी।

वहीं बताया गया है कि मंडी में लगाए गए कई अवैध बोर्ड्स को भी हटाया जाएगा। वहीं अवैध वैंडर्स को हटाने को लेकर भी कार्रवाई की जा रही है। दुकानों के आगे घेरी गई जमीन को भी मुक्त करवाया गया और सीमेंट के अवैध ढांचों को गिराया गया। इसके अलावा दुकानों के बीच में अवैध रूप से बनाई गई दीवारें भी तोड़ी गई।

प्रशासन की इस कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स भी यहां पर मौजूद थी। प्रशासन को इस कार्रवाई के दौरान लोगों के कुछ विरोध का भी सामना करना पड़ा। हालांकि यह ड्राइव शांतिपूर्ण रही। प्रशासन ने पहले ही लोगों को यहां पर अवैध निर्माण गिराने जाने को लेकर चेतावनी दे दी थी।

वहीं जिन लोगों की झुग्गियां गिराई गई हैं, उनका कहना है कि वह कई सालों से यहां पर रह रहे थे और उनके पास रिहायशी सबूत भी थे। इसके बावजूद प्रशासन ने उनके घर तोड़ दिए। ऐसे में उनके बच्चों की पढ़ाई भी खराब हो जाएगी। वहीं अब उजाड़े गए लोगों को अपने भविष्य की चिंता भी सता रही है। लोगों का कहना था कि उन्हें उनके रिहायशी सबूतों पर राशन भी मिल रहा था। उनके पास इन पतों पर आधार कार्ड, राशन कार्ड और बाकी सभी दस्तावेज हैं।

Rashifal

राशिफल 04 मार्च 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 04 मार्च 2023 :

aries
मेष/aries

04 मार्च 2023 :

बच्चे आपकी शाम को ख़ुशी की चमक लाएंगे। थकाऊ और उबाऊ दिन को अलविदा कहने के लिए एक बढ़िया डिनर की योजना बनाएँ। उनका साथ आपके शरीर में फिर से ऊर्जा भर देगा। आज बिना किसी की मदद के ही आप धन कमा पाने में सक्षम होंगे। आपको आश्चर्य में डालते हुए आपके बचाव में आपका भाई आगे आएगा। आपको एक-दूसरे की ख़ुशी के लिए आपसी सहयोग और साथ में मिलकर काम करने की ज़रूरत है। याद रखें कि सहयोग जीवन का केंद्र-बिंदु है। सावधान रहें, क्योंकि प्यार में पड़ना आज के दिन आपके लिए दूसरी कठिनाइयाँ खड़ी कर सकता है। आज लोग आपकी वह प्रशंसा करेंगे, जिसे आप हमेशा से सुनना चाहते थे। जीवनसाथी के किसी अचानक काम की वजह से आपकी योजनाएँ बिगड़ सकती हैं। लेकिन फिर आपको महसूस होगा कि जो होता है अच्छे के लिए ही होता है। अपनी रचनाधर्मिता को नया आयाम देने के लिए अच्छा दिन है। कुछ ऐसे विचार आ सकते हैं जो वाक़ई ज़बरदस्त और सृजनात्मक हों।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

04 मार्च 2023 :

आपका झगाड़ालू स्वभाव आपके दुश्मनों की सूची लम्बी कर सकता है। किसी को ख़ुद पर इतना नियंत्रण न दें, कि वह आपको नाराज़ कर सके और जिसके लिए बाद में आपको पछताना पड़े। आपके पास आज पैसा भी पर्याप्त मात्रा में होगा और इसके साथ ही मन में शांति भी होगी। ज़रूरत के वक़्त आपको दोस्तों का सहयोग मिलेगा। आपका प्रिय दिन भर आपको याद करने में समय बिताएगा। यात्रा और भ्रमण वग़ैरह न सिर्फ़ आनन्ददायक सिद्ध होंगे, बल्कि काफ़ी शिक्षाप्रद भी रहेंगे। आपका जीवनसाथी किसी ख़ूबसूरत सरप्राइज़ से आपका दिन बना सकता है। केश-सज्जा और मालिश जैसे क्रियाकलापों में काफ़ी समय लगा सकते हैं और इसके बाद आप काफ़ी अच्छा भी महसूस करेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

04 मार्च 2023 :

झल्लाना और खीजना आपकी सेहत ख़राब कर सकता है। पुरानी बातों में न उलझें और जितना हो सके आराम करने की कोशिश करें। अपने जीवनसाथी के साथ मिलकर आज आप भविष्य के लिए कोई आर्थिक योजना बना सकते हैं और उम्मीद है कि यह योजना सफल भी होगी। घर के किसी सदस्य के व्यवहार की वजह से आप परेशान रह सकते हैं। आपको उनसे बात करने की जरुरत है। आपका काम दरकिनार हो सकता है- क्योंकि आप अपने प्रिय की बांहों में ख़ुशी, आराम और उल्लास महसूस करेंगे। आज रात को जीवनसाथी के साथ खाली वक्त बिताते समय आपको लगेगा कि आपको उन्हें और भी वक्त देना चाहिए। समय की कमी की वजह से आप दोनो के बीच निराशा या कुंठा के भाव पनप सकते हैं। जिन्दगी का स्वाद तो स्वादिष्ट भोजन को करने में ही है। यह बात आज आपके जुबान पर आ सकती है क्योंकि आप के घर में आज स्वादिष्ट भोजन बन सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

04 मार्च 2023 :

अपनी भावनाओं पर, ख़ास तौर पर ग़ुस्से पर, क़ाबू रखें। आपकी माता पक्ष से आज आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है। हो सकता है कि आपके मामा या नाना आपकी आर्थिक मदद करें। घर में कुछ बदलाव आपको काफ़ी भावुक बना सकते हैं, लेकिन आप अपनी भावनाएँ उनके सामने ज़ाहिर करने में क़ामयाब रहेंगे जो आपके लिए ख़ास हैं। अटके कामों के बावजूद रोमांस और बाहर घूमना-फिरना आपके दिलो-दिमाग़ पर छाया रहेगा। आज आप बिना किसी वजह के कुछ लोगों के साथ उलझ सकते हैं। ऐसा करना आपके मूड को तो खराब करेगा ही साथ ही इससे आपका कीमती समय भी बर्बाद होगा। अपने जीवनसाथी के साथ आप प्यार और रुमानियत से भरे पुराने दिन एक बार फिर जी पाएंगे। बिना किसी का साथ पाये भी आजके दिन का आप भरपूर आनंद उठा पाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

04 मार्च 2023 :

मौज-मस्ती की यात्राएं और सामाजिक मेलजोल आपको ख़ुश रखेंगे और सुकून देंगे। जो लोग काफी वक्त से आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे उन्हें आज कहीं से धन प्राप्त हो सकता है जिससे जीवन की कई परेशानियां दूर हो जाएंगी। गृह-प्रवेश के लिए शुभ दिन है। मुहब्बत की टीस आज रात आपको सोने नहीं देगी। इस राशि के लोगोंं को आज शराब सिगरेट से दूर रहने की जरुरत है क्योंकि इससे आपका कीमती समय बर्बाद हो सकता है। आपके और आपके जीवनसाथी के बीच कोई बाहरी व्यक्ति दूरी पैदा करने की कोशिश कर सकता है, लेकिन आप दोनों चीज़ें संभाल लेंगे। आज के भाग-दौड़ भरे दौर में हम अपने परिवार को कम समय ही दे पाते हैं। लेकिन परिवार के साथ बेहतरीन लम्हे गुज़ारने का यह उम्दा मौक़ा है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

04 मार्च 2023 :

उदास और अवसादग्रस्त न हों। रियल एस्टेट सम्बन्धी निवेश आपको अच्छा-ख़ासा मुनाफ़ा देंगे। आज जिस नए समारोह में आप शिरकत करेंगे, वहाँ से नयी दोस्ती की शुरुआत होगी। आप जहाँ हैं वहीं रहेंगे, बावजूद इसके प्यार आपको एक नए और अनोखे लोक में ले जाएगा। साथ ही आज आप रोमानी सफ़र पर भी जा सकते हैं। भरपूर रचनात्मकता और उत्साह आपको एक और फ़ायदेमंद दिन की ओर ले जाएंगे। सुबह जीवनसाथी से आपको कुछ ऐसा मिल सकता है, जिससे आपका सारा दिन ख़ुशगवार गुज़रेगा। किसी भी काम को करने से पहले यह जान लें कि इसका परिणाम आपके ऊपर कैसा पड़ेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

04 मार्च 2023 :

ज़रूरत से ज़्यादा खाने से बचें और सेहतमंद रहने के लिए नियमित व्यायाम करें। आज आप अपने घर के वरिष्ठ जनों से पैसे की बचत करने को लेकर कोई सलाह ले सकते हैं और उस सलाह को जिंदगी में जगह भी दे सकते हैं. प्रभावशाली और महत्वपूर्ण लोगों से परिचय बढ़ाने के लिए सामाजिक गतिविधियाँ अच्छा मौक़ा साबित होंगी। आपके प्रिय के कड़वे शब्दों के कारण आपका मूड ख़राब हो सकता है। कोई रोचक मैगजीन या उपन्यास पढ़ के आजके दिन को आप अच्छी तरह से व्यतीत कर सकते हैं। आपको अपने जीवनसाथी का सख़्त और रुखा पहलू देखने को मिल सकता है, जिसके चलते आप असहज महसूस करेंगे। माता के साथ आज आप अच्छा समय बिता सकते हैं, आज वो आपसे आपकी बचपन की बातें शेयर कर सकती हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

04 मार्च 2023 :

मुस्कुराएँ, क्योंकि यह सभी समस्याओं का सबसे उम्दा इलाज है। अतिरिक्त धन को रिअल एस्टेट में निवेश किया जा सकता है। आपको ख़ुश रखने के लिए आपके बच्चे जो कुछ बन पड़ेगा, वह करेंगे। आपके प्रेम की राह एक ख़ूबसूरत मोड़ ले सकती है। आज आपको पता चलेगा कि फ़िजा़ओं में जब प्यार घुलता है तो कैसा महसूस होता है। आज आप ऑफिस से घर वापस आकर अपना पसंदीदा काम कर सकते हैं। इससे आपके मन को शांति मिलेगी। आप दुनिया में ख़ुद को सबसे रईस महसूस करेंगे, क्योंकि आपके जीवनसाथी का व्यवहार आपको ऐसा महसूस कराएगा। आज छुट्टी के दिन किसी मल्टीप्लेक्स में जाकर कोई अच्छी फ़िल्म देखने से बढ़िया और क्या हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

04 मार्च 2023 :

मौज-मस्ती की यात्राएं और सामाजिक मेलजोल आपको ख़ुश रखेंगे और सुकून देंगे। अतिरिक्त आय के लिए अपने सृजनात्मक विचारों का सहारा लें। आपको बच्चों या ख़ुद से कम अनुभवी लोगों के साथ धैर्य से काम लेने की ज़रूरत है। आपकी थकी और उदास ज़िन्दगी आपके जीवन-साथी को तनाव दे सकती है। आज के समय में अपने लिए वक्त निकाल पाना बहुत मुश्किल है। लेकिन आज ऐसा दिन है जब आपके पास अपने लिए भरपूर समय होगा। मुमकिन है कि वैवाहिक जीवन में ठहराव से तंग आकर आपका जीवनसाथी आपके ऊपर फूट पड़े। शादीशुदा हैं तो आज आपके बच्चे की कोई शिकायत घर पर आ सकती है जिससे आप परेशान हो जाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

04 मार्च 2023 :

सेहत से जुड़े कार्यक्रमों को फिर से शुरू करने के लिए अच्छा दिन है। हालाँकि धन आपकी मुट्ठियों से आसानी से सरक जाएगा, लेकिन आपके अच्छे सितारे तंगी नहीं आने देंगे। आपकी पारिवारिक सदस्यों को क़ाबू में रखने और उनकी न सुनने प्रवृत्ति की वजह से बेवजह वादविवाद हो सकता है और आपको आलोचना का सामना भी करना पड़ सकता है। अपने प्रिय की नाराज़गी के बावजूद अपना प्यार ज़ाहिर करते रहें। कोई आध्यात्मिक गुरू या बड़ा आपकी सहायता कर सकता है। वैवाहिक जीवन में आप कुछ निजता की ज़रूरत महसूस करेंगे। दिन अच्छा हैै आज आपका प्रिय आपकी किसी बात पर खिलखिलाकर हंसेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

04 मार्च 2023 :

व्यस्त दिनचर्या के बावजूद स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। रियल एस्टेट और वित्तीय लेन-देन के लिए अच्छा दिन है। एक मज़ेदार शाम के लिए दोस्त आपको अपने घर पर बुलाएंगे। प्रेम-संबंध में ग़ुलाम की तरह व्यवहार न करें। इस राशि के उम्रदराज जातक आज के दिन अपने पूराने मित्रों से खाली समय में मिलने जा सकते हैं। जीवनसाथी का बिगड़ता स्वास्थ्य आपके लिए परेशानी का सबब बन सकता है। माता-पिता को बिना बताए आज आप उनके पसंद की कोई डिश घर पर ला सकते हैं इससे घर में सकारात्मक माहौल बन जाएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

04 मार्च 2023 :

आशावादी बनें और उजले पक्ष को देखें। आपका विश्वास और उम्मीद आपकी इच्छाओं व आशाओं के लिए नए दरवाज़े खोलेंगी। आर्थिक जीवन में आज खुशहाली रहेगी। इसके साथ ही आप कर्जों से भी आज मुक्त हो सकते हैं। अगर आपको किसी ऐसी जगह से बुलावा आया है जहाँ पहले आप कभी नहीं गए हैं, तो कृतज्ञता से उसे स्वीकार कर लें। सच्चे और पवित्र प्रेम का अनुभव करें। आज घर में किसी पार्टी की वजह से आपका कीमती समय बर्बाद हो सकता है। यह समय जीवन में आपको वैवाहिक जीवन का भरपूर आनन्द देगा। आज लोगों के बीच आप खुद को अकेला महसूस करेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Panchang

पंचांग, 04 मार्च 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 04 मार्च 2023 :

नोटः आज गोविन्द द्वादशी तथा शनि प्रदोष व्रत है।

Narsimha Dwadashi Govinda Dwadashi Date, Vrat And Puja Shubh Muhurt, Ndtv  Hindi Ndtv India - Govinda Dwadashi: मार्च के पहले हफ्ते में मनाई जाएगी गोविंद  द्वादशी, जानिए पूजा का शुभ मुहूर्त |
इस दिन भगवान विष्णु के ‘नरसिंह’ अवतार की पूजा की जाती है

गोविन्द द्वादशी : गोविंदा द्वादशी व्रत को हिन्दू धर्म में विशेष माना जाता है। यह व्रत हिन्दू मास के ‘फाल्गुन’ के दौरान शुक्ल पक्ष की द्वादशी पर आता है। अंग्रेजी कैलेंडर के फरवरी महीने में आता है। भगवान विष्णु के भक्तों के लिए गोविंदा द्वादशी का बहुत महत्व है। इस दिन हिंदू भक्त सुखी और समृद्ध जीवन के लिए भगवान विष्णु का दिव्य आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए उनकी पूजा करते हैं। गोविंदा द्वादशी को ‘नरसिंह द्वादशी’ के रूप में भी मनाया जाता है क्योंकि इस दिन भगवान विष्णु के ‘नरसिंह’ अवतार की पूजा की जाती है।

शनि प्रदोष व्रत

शनि प्रदोष व्रत : हिन्दू धर्म में प्रदोष व्रत का विशेष महत्व है। प्रत्येक मास की त्रयोदशी तिथि के दिन भगवान शिव को समर्पित प्रदोष व्रत रखा जाता है। हिन्दू पंचांग के अनुसार फाल्गुन मास का अंतिम प्रदोष व्रत कल यानि 04 मार्च 2023, शनिवार के दिन रखा जाएगा। शनिवार दिन पर पड़ने के कारण इस व्रत को शनि प्रदोष के नाम से जाना जाएगा। शास्त्रों में बताया गया है कि शनि प्रदोष व्रत के दिन भगवान शिव की उपासना के साथ-साथ शनि देव की उपासना का भी विशेष महत्व है।

विक्रमी संवत्ः 2079, 

शक संवत्ः 1944, 

मासः फाल्गुन, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः द्वादशी प्रातः कालः 11.44 तक है, 

वारः शनिवार।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। शनिवार को देशी घी, गुड़, सरसों का तेल का दानदेकर यात्रा करें।

नक्षत्रः पुष्य सांय काल 06.41 तक है, 

योगः शोभन सांय काल 07.36 तक, 

करणः बालव, 

सूर्य राशिः कुम्भ, चंद्र राशिः कर्क, 

राहु कालः प्रातः 9.00 बजे से प्रातः 10.30 तक, 

सूर्योदयः 06.48, सूर्यास्तः 06.19 बजे।

पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने दिया स्वस्थ रहें  साइकिल चलाए 

विनोद कुमार तुषावर, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 03 मार्च :

भाई चन्द्रमोहन जी सलाह मानते हुए हेमंत किंगर ने 70% साइकल चलाने का फ़ैसला किया है ओर 30 % गाड़ी का इस्तेमाल करेंगे।

साइकिल आपको स्वस्थ रखेगी ,साइकिल चलाने से आप बचाएंगे पैसा साइकिल चलाने से देश में डालर की खपत कम होगी हमें बाहर से इंधन नहीं मंगाना पड़ेगा , गंभीर बिमारियों को रखता है ,जितनी तेजी से दुनिया तरक्की कर रही है उतनी ही तेजी से हम आधुनिक होते जा रहे हैं, आधुनिकता के इस दौर में भले हम चीजों को आसानी से और कम मेहनत में पा ले रहे हैं लेकिन उससे कहीं न कहीं हमारे सेहत पर बुरा असर पड़ रहा है, तकनीक ने तरक्की की तो हम बैलगाड़ी से साइकिल, साइकिल से बाइक और बाइक से कार तक आ पहुंचे, हर घर में कार और बाइक है, लोग कार और बाइक के इस जमाने में साइकिल चलाने को स्टेटस से जोड़कर देखते हैं,उनको लगता है कि अगर साइकिल चलाई तो उनके यह स्टेटस पर पड़ेगा, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि अगर आप रोज मात्र  30 मिनट ही साइकिल चलाते हैं तो यह आपके सेहत को चमत्कारिक फायदा दिला सकता है. साइकिल चलाने से शरीर न सिर्फ फिट रहता है और चेहरे पर निखार आता है बल्कि स्ट्रोक, हृदय रोग, कैंसर और मधुमेह जैसे गंभीर रोगों को भी कंट्रोल में रखता है, ऐसे में आज हम आपको साइकिल चलाने से शरीर को होने वाले फायदे के बारे में बताने जा रहे हैं।

अच्छी नींद पाने में करेगा मदद ,जिन लोगों को नींद नहीं आती है या नींद से जुड़ी किसी प्रकार की कोई भी परेशानी है तो उन लोगों के लिए साइकिलिंग वरदान साबित हो सकता है. अगर वो रोज सुबह मात्र आधा घंटा भी साइकिल चलाते हैं तो उनको रात को अच्छी नींद आएगी, इसके पीछे की वजह ये है कि साइकिल चलाने से शरीर को थकान होती है और जब शरीर थकता है तो समय पर अच्छी नींद आती है, याददाश्त को करता है तेज जिनको याददाश्�

 आम आदमी पार्टी ने पंच सरपंचों के समर्थन में फूंका हरियाणा सरकार का पुतला

विनोद कुमार तुषावर, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 03 मार्च :

हरियाणा सरकार चुने हुए प्रतिनिधियों की कर रही है पूरी तरह से अनदेखी किए जाने का  आरोप लगाते हुए  योगेश्वर शर्मा ने डेमोक्रेटिक फ्रंट समाचार पत्र को बताया कि  गठबंधन सरकार गांवों के चुने हुए प्रतिनिधियों के अधिकार छीन कर वहां की लोकतंत्र प्रक्रिया को खत्म करना चाहती है,  आम आदमी पार्टी ने पंचों सरपंचो की मांगों के समर्थन  में आज  पार्टी के  वरिष्ठ नेता योगेश्वर शर्मा के नेतृत्व में हरियाणा सरकार का पुतला फूंका।

सेक्टर 17, 7,8व 18 के चौराहे पर पुतला फूंकने से पहले पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने जमकर हरियाणा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और सरपंचों पर पिछले दिनों किए गए  लाठीचार्ज को सरकार की तानाशाही बताया, इस अवसर पर योगेश्वर शर्मा ने कहा  कि आम आदमी पार्टी इसके विरोध में सरपंचों का समर्थन करती है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में आम आदमी की आवाज सुनी जाना अनिवार्य है, मगर यह सरकार पंचों सरपंचों की बात को सुनने की बजाए उन पर लाठी चार्ज करवाती है और पानी की बौछारें करवाती है, ऐसे में इस सरकार का लोकतंत्र में कोई विश्वास नजर नहीं आता।

उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार  गांवों में चुने हुए प्रतिनिधियों से इनके अधिकार  छीन कर वहां की लोकतंत्र प्रक्रिया को खत्म करना चाहती है, गांव का मुखिया सरपंच होता है, सरकार सरपंचों से अधिकार लेकर अफसरों को दे रही है। सरकार को सरपंचों से बातचीत कर रास्ता निकालना चाहिए, आप के वरिष्ठ नेता योगेश्वर शर्मा ने कहा कि  कहा कि  सरकार जो नई व्यवस्था लाना चाहती है इसके लिए न प्रदेश के गांव तैयार हैं, न ही गांव में पर्याप्त इंफ्रास्ट्रक्चर है, न इंटरनेट की सुविधा है, न ऑपरेटर है और न ही 24 घंटे बिजली रहती है।

पालिका विहार में भूमाफियों द्वारा बनाए गए अवैध शोरूमों को गिराने के लिए वीरेश शांडिल्य ने दिया नगर निगम कमिश्नर को ज्ञापन

  • ज्ञापन में की अरविंद अग्रवाल लक्की व उसके साथियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,अम्बाला – 03 मार्च :

अम्बाला शहर जीटी रोड के साथ लगते पालिका विहार में भूमाफियों द्वारा उस जमीन पर अवैध शोरूम बनाए जो जमीन उनके नाम है ही नहीं। और अवैध निर्माण करवाने में नगर निगम के कई अधिकारी व कर्मचारी भी शामिल है। आज पालिका विहार के उन शोरूमों को गिराने के लिए पालिका विहार निवासी व एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने अम्बाला शहर नगर निगम कमिश्नर आईएएस प्रशांत पंवार को ज्ञापन सौंपा और कहा कि यह निर्माण जेल लैंड निवासी अरविंद अग्रवाल लक्की व उनके साथियों ने किया। जबकि पालिका विहार में इन शोरूमों को बनाने के लिए नगर निगम की कोई भी अनुमति नहीं थी। सिर्फ भूमाफियों ने मोटी रकम देकर नगर निगम के अधिकारियों को अपने साथ शामिल कर इस अवैध निर्माण को गिराया।

हालांकि इन अवैध निर्माणों की शिकायतें निगम को मिली तो उन्होंने आईवाश के लिए अवैध शोरूमों को गिराने की बजाए सील कर दिया। ताकि निगम अधिकारी जब उनके कहने पर हो तो फिर वहां निर्माण कर सके। लेकिन आज एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने पालिका विहार के इन अवैध शोरूमों को गिराने के लिए मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने कमिश्नर प्रशांत पंवार से कहा कि गरीब लोगों के निर्माण तुरंत गिरा दिए जाते हैं। लेकिन भूमाफियों को नगर निगम संरक्षण क्यों दे रहा है? वीरेश शांडिल्य ने कहा कि इन्हीं अवैध शोरूमों में कुछ दिन पहले कंकाल मिला था। लेकिन पुलिस ने कोई जांच नहीं की कि कंकाल किसका था? एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि यदि जरूरत पड़ी और निगर निगम कमिश्नर ने इस पालिका विहार के अवैध निर्माण को न गिराया तो वह हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर करेंगे। शांडिल्य ने कहा कि इससे पहले भी वह जनहित में आतंकवादियों के खिलाफ और जब देश में डेंगू फैला तब उन्होंने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की। जब शहर में गंदगी थी, उस गंदगी को खत्म करने के लिए उन्होंने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की थी जिस पर अहम फैसले आए थे। उन्होंने कहा कि मनोहर लाल व अनिल विज की सरकार में भूमाफियों की कोई जगह नहीं है।

साथ ही शांडिल्य ने निगर निगम कमिश्नर को दिए ज्ञापन में कहा कि जो अधिकारी अरविंद अग्रवाल लक्की व अन्य भूमाफियों के साथ साजिश में शामिल है उनके खिलाफ विभागीय व कानूनी कार्रवाई के आदेश दे। नगर निगम कमिश्नर ने वीरेश शांडिल्य को आश्वासन दिया कि यदि शोरूम अवैध है तो उन्हें गिराया जाएगा।

अजनाला मामलें के बाद सख्ती, पंजाब में कानून – व्यवस्था के लिए होगी 2400 जवानों की तैनाती

सिख उपदेशक और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के समर्थकों द्वारा अजनाला में थाने पर हमले के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बीच गुरुवार को हुई बैठक के बाद सामने आया है। सीएम मान ने अमित शाह के साथ कानून और व्यवस्था के मुद्दे पर चर्चा की और आग्रह किया था  कि राज्य और केंद्रीय एजेंसियों को साथ में काम करना चाहिए। मान ने शाह से मुलाकात के दौरान केंद्रीय मंत्री को अजनाला कांड की परिस्थितियों के बारे में जानकारी दी है।

अजय सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 03 मार्च :

 वार्षिक होला मोहल्ला उत्सव के मद्देनजर गृह मंत्रालय ने केंद्रीय पुलिस बल की 18 कंपनियां पंजाब भेजने का फैसला किया है। इनमें केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPFs) की रैपिड एक्शन फोर्स (आरपीएफ) की आठ कंपनियां भी शामिल हैं। राज्य की कानून व्यवस्था संभालने के लिए लगभग 2,430 जवानों को राज्य में तैनात किया जाएगा। छह दिवसीय यह पावन पर्व होला मोहल्ला तीन दिन गुरुद्वारा कीरतपुर साहिब और तीन दिन तख्त श्री केशगढ़ साहिब आनंदपुर साहिब में पूरी श्रद्धा और विश्वास के साथ मनाया जाता है। केंद्र ने यह तैनाती जी-20 सम्मेलन के आयोजन के तहत की जाने वाली बैठकों को देखते हुए भी की है।

सीआरपीएफ को 6 से 23 मार्च तक झारखंड स्थित इकाइयों की 10 और आरपीएफ की 8 कंपनियों को पंजाब में कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए भेजने के लिए कहा गया है। सभी कंपनी कमांडरों को सभी स्तरों पर नियंत्रण कक्ष के साथ अपनी संख्या साझा करने के लिए कहा गया है। यह भी निर्देश जारी किए गए हैं कि सुरक्षा कर्मियों को ऑपरेशन स्केल हथियारों और गोला-बारूद के साथ-साथ नवीनतम दंगा विरोधी उपकरणों से लैस किया जाना चाहिए। कंपनियों को राज्य और केंद्र के बीच परामर्श के बाद बढ़ाया जा सकता है।

यह घटनाक्रम सिख उपदेशक और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के समर्थकों द्वारा अजनाला में थाने पर हमले के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बीच गुरुवार को हुई बैठक के बाद सामने आया है ।  सीएम मान ने अमित शाह के साथ कानून और व्यवस्था के मुद्दे पर चर्चा की और आग्रह किया था  कि राज्य और केंद्रीय एजेंसियों को साथ में काम करना चाहिए । मान ने शाह से मुलाकात के दौरान केंद्रीय मंत्री को अजनाला कांड की परिस्थितियों के बारे में जानकारी दी है ।  

गृह मंत्री शाह से मुलाकात के बाद मान ने पंजाबी में ट्वीट कर कहा, ‘अमित शाह के साथ बैठक में हमने सीमा पर ड्रोन और ड्रग्स के मुद्दे पर चर्चा की. सीमा पर कंटीले तारों को स्थानांतरित करने के मुद्दे पर भी चर्चा हुई. पंजाब के रुके हुए ग्रामीण विकास कोष को जल्द जारी करने के लिए उनसे कहा. केंद्र और पंजाब सरकार राज्य के कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर मिलकर काम करेंगे ।  

Police Files, Panchkula – 03 March, 23

नशा तस्करो पर सख्त कार्रवाई हेतु मीटिंग का आयोजन

  • एनडीपीएस मामलों में जांच प्रक्रिया को मजबूत करनें हेतु मीटिंग का आयोजन
  • नशा सबंधी सूचना देनें हेतु व्टसअप नम्बर 708-708-1100 पर दें

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 03 मार्च :

एनडीपीएस मामलों में जांच प्रक्रिया को मजबूत करनें हेतु मीटिंग का आयोजन

 पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आज शुक्रवार को लघु सचिवालय कॉन्फ्रेंस हाल सेक्टर 1 पंचकूला में पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में एनडीपीएस मामलों में मजबूत जांच प्रक्रिया तथा नशा तस्करो पर सख्त कार्रवाई हेतु जिला न्यायवादियों  के द्वारा पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ मीटिंग का आयोजन किया गया ।

 मीटिंग के दौरान जिला न्यायवादी पंकज गर्ग नें पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को एनडीपीएस मामलों में मजबूती जांच प्रक्रिया अपनानें हेतु संशोधनों तथा अन्य जजमेंट के माध्यम से जानकारी दी गई । इसके अलावा कहा कि एनडीपीएस मामलों में हर पुलिस अधिकारी व कर्मचारी गंभीरता से जांच करें ताकि एनडीपीएस मामलों में अपराधियो की सच्चाई को सामने पेश करें ताकि अपराधी को सजा मिलें और ना ही उसकी बेल हो सकें क्योकि एनडीपीएस के कुछ मामलों में आरोपी बरी हो जाते है जो फिर जेल से बाहर आकर इस प्रकार से नशा की तस्करी शुरु कर देतें है । इसलिए जांच प्रक्रिया को मजबूत करके पकडे गए आरोपी से गहनता से पुछताछ करके उसके साथियों तक पहुँच कर कार्रवाई करें । ताकि नशे की चेन तस्करी को खत्म करके नशे को समाज से खत्म किया जा सकें और नशा तस्करो को सलाखो के पीछे भेजा जा सके । इसके अलावा मीटींग में मौजूद थाना प्रभारियों व कर्मचारियो नें एनडीपीएस मामलों में आ रही समस्याओं से सबंधित विचार विमर्श करके जानकारी ली गई ।

 मीटिंग के दौरान एसीपी क्राइम राजकुमार रंगा नें बताया कि नशा आज के समय युवाओं का सबसे बड़ा दुश्मन नशा है औऱ नशा हमारे स्वास्थय को ही नही बल्कि हमारे सुखी जीवन को भी बर्बाद कर देता है इसके बचनें पुलिस द्वारा जागरुकता कार्यक्रम आयाजित करके लोगो को नशे से बचनें हेतु जागरुक किया जा रहा है इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त पंचकूला के मार्गदर्शन में जिला में नशा तस्करो को गिरफ्तार करनें तथा उन सख्त कार्रवाई करनें हेतु एंटी नारकोटिक्स सेल गठित किया गया है जिस सेल के द्वारा नशा तस्करो पर कडी कार्रवाई की जा रही है इसके अलावा पुलिस नें आमजन से सहयोग लेनें हेतु ड्रग इन्फो व्टसअप नम्बर 708-708-1100 सचांलित किया हुआ है । जिस सबंध में आमजन से अपील है कि नशा सबंधी किसी भी प्रकार की सूचना व्टसअप नम्बर 708-708-1100 पर सूचना दें और सूचना देनें वालें व्यकित का नाम पता गुप्त रखा जायेगा ।

 मीटिंग के दौरान सहायक जिला न्यायवादी एस के बैरागी, सहायक जिला न्यायवादी सजींत बेनवाल, सहायक जिला न्यायवादी रोमिल लाम्बा, एसीपी क्राइम राजकुमार रंगा, एसीपी किशोरी, एंटी नारकोटिक्स प्रभारी उप.नि. सुरेन्द्र पाल, इन्चार्ज अपराध शाखा-19 इन्सपेक्टर कर्मबीर सिंह, इन्चार्ज अपराध शाखा-27 इन्सपेक्टर मोहिन्द्र सिंह, इन्चार्ज डिटेक्टिव स्टाफ इन्सपेक्टर सतबीर सिंह तथा अन्य थाना, पुलिस चौकी प्रभारी व कर्मचारी मौजूद रहे । 

ट्रैफिक पुलिस नें 182 वाहन चालकों के काटे चालान

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 03 मार्च :

 पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के मार्गदर्शन में जिला पंचकूला में ट्रैफिक पुलिस द्वारा स्कूल, कॉलेज तथा अन्य स्थानों पर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित करके लोगो को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरुक किया जा रहा है इसके साथ -2 ट्रैफिक पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरो की निगरानी तथा नाकाबंदी हेतु चालान किये जा रहे है ट्रैफिक पुलिस नें बीते दिन करीब 182 वाहन चालको के चालान काटे गये है । ट्रैफिक पुलिस नें सीसीटीवी कैमरो की निगरानी में करीब 62 वाहन चालको तथा नाकाबंदी में 120 वाहन चालको के चालान काटे गये है ।

 इन्सपेक्टर ट्रैफिक जगपाल सिह नें बताया कि ट्रैफिक में कोई भी मोटर वाहन चलाते नियमों को गम्भीरता से लेते हुए उनकी पालना करनी चाहिए क्योकि ट्रैफिक में एक छोटी सी अचूक से बडा हादसा हो सकता है और कभी -2 तो व्यकित एक छोटी गल्ती मे जान भी गवा देता है जिन्दगी अमूल्य है ट्रैफिक नियमों की पालना करके खुद को औऱ दूसरो को भी सुरक्षित रखें । इसके अलावा इन्सपेक्टर ट्रैफिक नें कहा कि जिला में सीसीटीवी कैमरो द्वारा निगरानी की जा रही है अगर कोई व्यकित कैमरें में कोई व्यकित ट्रैफिक नियम की उल्लंघना करता पाया गया तो उसके खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम 1988 के तहत चालान करके सीधा घर पर भेजा जाता है इसलिए आप सभी आमजन से अपील है कि वे ट्रैफिक नियमों की पालना करके खुद को सुरक्षित व ट्रैफिक पुलिस का सहयोग करें ।

राहुल गांधी की देश में हार विदेश में प्रहार

अनुराग ठाकुर ने आरोप लगाया कि बार-बार झूठ बोलना और विदेशी धरती, दोस्तों और एजेंसियों का इस्तेमाल करना कांग्रेस नेता की एक आदत सी बन गई है। उन्होंने कहा, ‘‘भारत को बदनाम करने की आदत सी बन गई है उनकी। ये नफरत राहुल गांधी की प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ तो हो सकती है लेकिन देश को बदनाम करने की ये साजिश बार-बार जो विदेशी धरती से होती है…कभी विदेशी दोस्तों के माध्यम से होती है, यह अपने आप में प्रश्नचिह्न खड़ा करती है कि कांग्रेस का एजेंडा क्या है।’’ केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत का मान-सम्मान बढ़ा है और आज दुनिया के बड़े-बड़े नेता उनके नेतृत्व का लोहा मान रहे हैं।

राहुल गाँधी, पुलवामा हमला

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 03 मार्च :

कॉन्ग्रेस सांसद राहुल गाँधी ने अपने ब्रिटेन दौरे के दौरान कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में छात्रों को ‘लर्निंग टू लिस्निंग इन 21 सेंचुरी’ यानी ’21 वीं सदी में सुनना सीखने’ के विषय पर संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने पेगासस, कोर्ट, प्रेस से लेकर संसद तक पर प्रोपेगेंडा को आगे बढ़ाने का काम किया। अपने संबोधन में उन्होंने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ पर लंबी चर्चा की। इस दौरान उन्होंने कश्मीर में हुए पुलवामा हमले को ‘कार ब्लास्ट’ कहकर जिक्र किया और पाकिस्तान या पाकिस्तान समर्थित आतंकियों पर एक शब्द नहीं बोला।

राहुल गांधी ने कहा,“शायद महिलाओं को गैस सिलिंडर देना और लोगों के बैंक अकाउंट खुलवाना अच्छा क़दम है।  ऐसे क़दम को ग़लत नहीं कहा जा सकता। लेकिन मेरे विचार में मोदी भारत की बनावट को बर्बाद कर रहे हैं। वो भारत पर एक ऐसा विचार थोप रहे हैं जिसे भारत स्वीकार नहीं कर सकता।”

राहुल बोले, “भारत राज्यों का संघ है। भारत में धार्मिक विविधता है। भारत में सिख, मुस्लिम, ईसाई सभी हैं, लेकिन मोदी इन्हें दूसरे दर्जे का नागरिक समझते हैं। मैं इससे सहमत नहीं हूं। जब आपका विरोध इतना बुनियादी हो तो फ़र्क़ नहीं पड़ता कि आप किन दो, तीन नीतियों से सहमत हैं।”

राहुल ने ये बात उस सवाल के जवाब में कही जिसमें उनसे पूछा गया था कि क्या आप नरेन्द्र मोदी की उन अच्छी नीतियों के बारे में बता सकते हैं जो भारत के हित में हैं?

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर खुफिया एजेंसियों की निगरानी में होने के उनके दावों को लेकर निशाना साधा और आरोप लगाया कि लगातार चुनावी हार का सामना करने के बाद वह विदेशी धरती से भारत की छवि खराब कर रहे हैं।

ठाकुर ने इस बात पर आश्चर्य जताया कि पेगासस जासूसी मुद्दे की जांच करने वाली उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त तकनीकी समिति को राहुल गांधी और अन्य कांग्रेस नेताओं को अपने फोन सौंपने से किसने रोका था।

ठाकुर ने राहुल गांधी की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘विदेशी धरती पर फिर एक बार राहुल गांधी रोने धोने का काम कर रहे हैं। नतीजे क्या आएंगे उनको पता था और पेगासस का मुद्दा उनके दिलो-दिमाग पर बैठा हुआ है।’’

उन्होंने सवाल उठाया कि पेगासस मामले में राहुल गांधी की ऐसी क्या मजबूरी थी कि उन्होंने अपना मोबाइल फोन जमा नहीं करवाया?

उन्होंने कहा, ‘‘वो नेता जो भ्रष्टाचार के चलते जमानत पर है। ऐसा क्या था उनके फोन में कि उनको छिपाने की जरूरत पड़ गई। उन्होंने और अन्य नेताओं ने अपना मोबाइल फोन क्यों जमा नहीं करवाया?’’

पेगासस एक स्पाइवेयर है जिसे इजराइली साइबर सुरक्षा कंपनी एनएसओ ग्रुप टेक्नॉलॉजीज ने बनाया है। यह एक ऐसा प्रोग्राम है जिसे अगर किसी स्मार्टफोन में डाल दिया जाए, तो कोई हैकर उस स्मार्टफोन के माइक्रोफोन, कैमरा, ऑडियो और टेक्सट मेसेज, ईमेल और लोकेशन तक की जानकारी हासिल कर सकता है।

ठाकुर ने आरोप लगाया कि बार-बार झूठ बोलना और विदेशी धरती, दोस्तों और एजेंसियों का इस्तेमाल करना कांग्रेस नेता की एक आदत सी बन गई है।

उन्होंने कहा, ‘‘भारत को बदनाम करने की आदत सी बन गई है उनकी। ये नफरत राहुल गांधी की प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ तो हो सकती है लेकिन देश को बदनाम करने की ये साजिश बार-बार जो विदेशी धरती से होती है…कभी विदेशी दोस्तों के माध्यम से होती है, यह अपने आप में प्रश्नचिह्न खड़ा करती है कि कांग्रेस का एजेंडा क्या है।’’

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत का मान-सम्मान बढ़ा है और आज दुनिया के बड़े-बड़े नेता उनके नेतृत्व का लोहा मान रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘राहुल गांधी किसी और की नहीं, कम से कम इटली की प्रधानमंत्री और उनके नेताओं की ही सुन लेते।’’

ज्ञात हो कि भारत दौरे पर आई इटली की प्रधानमंत्री ज्यॉर्जिया मेलोनी ने बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री मोदी की जमकर तारीफ की थी और उन्हें ‘दुनियाभर में सबसे चहेते नेता’ के रूप में संबोधित किया।

ठाकुर ने कहा कि दुनिया के नेताओं द्वारा प्रधानमंत्री मोदी की प्रशंसा किए जाने को राहुल गांधी और कांग्रेस स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस जनादेश और चुनावों में लगातार मिलती हार को भी स्वीकार नहीं कर पाई है।

त्रिपुरा, नगालैंड और मेघालय के चुनावी नतीजों का जिक्र करते हुए भाजपा नेता ने कहा कि यह अपने आप में दिखाते हैं कि कैसे जनता बार-बार नरेन्द्र मोदी को आशीर्वाद देती है।

नई कार्य प्रक्रिया से बढ़ी हैं पंचायती राज संस्थाओं की शक्तियां : कँवर पाल गुर्जर

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 03 मार्च :

हरियाणा सरकार में स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने अपने जगाधरी शहर स्थित कार्यालय पर नागरिकों की समस्याएं सुनी व फोन के माध्मम से अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए जनता की समस्याओं का समाधान किया ,स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने इसके पश्चात आम जनता व भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ जनसंवाद करते हुए बताया कि हरियाणा प्रदेश भाजपा सरकार द्वारा गांवों में विकास कार्यों करवाने के लिए लागू की गई नई व्यवस्था से पंचायती राज संस्थाओं की शक्तियां बढ़ी हैं और  पंचायतें आर्थिक रुप से मजबूत हुई हैं। दो लाख रुपए से उपर के कार्य ई-टेंडर के माध्यम से करवाए जाएंगे, जिससे विकास कार्य निर्धारित समय पर होगें।

विकास कार्य और अधिक पारदर्शिता के साथ हो सकेेंगे और कार्यों में गुणवत्ता आएगी। वहीं दूसरी ओर विकास कार्य करवाने वाले कर्मचारियों व ठेकेदारों की जवाबदेही भी तय होगी,स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने बताया कि सभी नव निर्वाचित सरपंचों, पंचायत समिति सदस्य तथा जिला परिषद सदस्य अब नई हिदायतों के अनुसार अपने-अपने फंडों से विकास कार्य करवाएंगे। नई प्रक्रिया के तहत अब पंचायत प्रतिनिधियों को गांव में विकास कार्यों के लिए कार्यालयों में अनावश्यक रूप से चक्कर नहीं काटने पडेंगे।

स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने बताया कि  जनता की सुविधा के लिए छछरौली के शेरपुर मोड से गांव कोट तक की सड़क का कार्य निर्माणाधीन है जो जल्दी ही पूरा हो जाएगा, इस सड़क पर बरसाती पानी की निकासी के लिए कई पुलियो का निर्माण भी किया जा रहा है व सड़क को ऊंचा भी उठाया जा रहा है ताकि किसी प्रकार के आवागमन में कोई दिक्कत ना आए, छछरौली से बिलासपुर तक की लिंक रोड व छछरौली तहसील मोड से गांव लेदाखास तक की लिंक रोड का कार्य पूरा हो चुका है व इस रास्ते से पक्का होने से हजारों नागरिकों को लाभ पहुंच रहा है।

इस दौरान भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी, भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग,अंकुश चौहान, हरमहींदर सेठी,सतीश चौपाल, गुरमीत सिंह, अजैबसिंह,राहुल गढीबंजारा,अंकित शर्मा, योगेंद्र वर्मा, अमित चौधरी, अरविंद गुर्जर आदि साथ रहे।