चैंबर ऑफ चण्डीगढ़ इंडस्ट्रीज़ का सालाना विशाल रक्तदान शिविर 11 को

चण्डीगढ़ : चैंबर ऑफ चण्डीगढ़ इंडस्ट्रीज़ (सीसीआई) द्वारा सालाना विशाल रक्तदान शिविर 11 मार्च को आयोजित किया जा रहा है। सीसीआई की ब्लड डोनेशन कमेटी के अध्यक्ष सुरिंदर गुप्ता व चेयरमैन राजवंत सिंह ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि ये शिविर इंडस्ट्रियल एरिया, फेस 1 में एमडब्ल्यू मार्केट के पास स्थित कम्युनिटी सेंटर में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक लगाया जाएगा।

एचडब्ल्यूसी-37 में नाड़ी और प्रकृति परीक्षण के जरिए होगा उपचार : डॉ. कपिला

श्री धन्वंतरि आयुर्वेदिक कॉलेज में देश के मशहूर नाड़ी परीक्षक वैद्य संजय चांचड़ ने बताए गुर
चण्डीगढ़ : सेक्टर 46 स्थित श्री धन्वंतरि आयुर्वेदिक कॉलेज वआयुर्वेदिक महासम्मेलन की स्थानीय इकाई द्वारा आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला में देश के मशहूर नाड़ी परीक्षक वैद्य संजय चांचड़ ने नाड़ी और प्रकृति परीक्षा का ज्ञान देते हुए अनेक उपयोगी गुर बताए। इस कार्यशाला में हेल्थ वेलनेस सेंटर, सेक्टर 37 के प्रभारी डॉ. राजीव कपिला ने भी भाग लिया व कहा कि हालाँकि आयुर्वेद के विद्यार्थियों को इस बाबत पहले से ही शिक्षित किया जाता है, पर इस उपक्रम से उनके ज्ञान में और भी वृद्धि हुई है व इस विधि से वे अपनी डिस्पेंसरी में भी आने वाले मरीजों का नाड़ी व प्रकृति परीक्षण किया करेंगे।

I like experimenting with music : Harvi

  • Music an extension of my personality – Harvi

Demokratic Front, Chandigarh – 10 March :

Pollywood singer Harvi has always seen his work as not being restricted on one genre, according to Harvi as of now he has sung all compositions be it classic composed sad song or be it classic composed romantic song and he wants to keep experimenting with the music.“I love experimenting with my music, if you know about my songs, you will see that when I started my career, it was with a classic composed sad song, kade kade whose composition was completely different and it was a different genre.”

For Harvi experimentation with the music is something which he really enjoys. “I think if you don’t experiment with your music, you are actually not doing justice with the work you are doing because all the best things come into light when you experiment all the magic happens when you experiment. I have tried classic composed songs, high scale songs kind of hip hop which are lyrically and musically different and I think that is what makes you a better singer and of course the loved one.”

पंचकुला की शिक्षाविद् प्रियंका पुनिया को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा सम्मानित किया 

संदीप सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, करनाल – 10 मार्च :

आज महिला एवम् बाल विकास विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में करनाल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें राज्य भर से अपने अपने क्षेत्र उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा सम्मानित किया गया । पंचकुला से सेक्टर 21 निवासी समाजसेवी व पाई एकेडमी की संस्थापक प्रियंका पुनिया को उनके द्वारा समाज सेवा में प्रेरक योगदान के लिए प्रशंसा पत्र देकर मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा सम्मानित किया गया ।श्रीमती प्रियंका पुनिया एक शिक्षाविद् है जो महिला सशक्तिकरण के लिए शिक्षा को बहुत बड़ा हथियार मानती है। पाई एकेडमी की संस्थापक प्रियंका पुनिया स्कूल तथा कॉलेजों में छात्राओं को कम्यूनिकेशन स्किल्स, स्किल डेवलपमेंट तथा पर्सनालिटी डेवलपमेंट की कार्यशालाओं के द्वारा सशक्त बना रही है । विभिन्न हेल्थ कैम्प तथा काउंसलिंग सेशंस के द्वारा श्रीमती पुनिया महिलाओं को शारीरिक तथा मानसिक स्वास्थ्य के लिए जागरूक करती हैं। विभिन्न एनजीओ के साथ मिल कर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में सहयोग भी करती हैं ।श्रीमती पुनिया वोमेंस इण्डियन चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री में स्टेम एजुकेशन काउंसिल की प्रेसिडेंट भी है। इस काउंसिल के माध्यम से वह लड़कियों में स्टेम एजुकेशन को बढ़ावा देती है ।

फोर्टिस मोहाली ने प्री-कैंसर स्टेज में बीमारी का पता लगाने में मदद के लिए कोलन कैंसर स्क्रीनिंग प्रोग्राम लॉन्च किया

– डॉ. मोहिनीष  छाबड़ा कहते हैं कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से कैंसर पॉलीप्स का पता लगाने में मदद मिलती है –

चंडीगढ़ – 10 मार्च, : 

कोलोरेक्टल कैंसर भारत में पांचवां प्रमुख कैंसर है और हर साल कई लोगों की जान ले रहा है। भले ही इस बीमारी को आसानी से रोका जा सकता है, लेकिन इसके बारे में जागरूकता बेहद कम है। जनता को कोलन कैंसर और इसके बारे में संवेदनशील बनाने के लिए फोर्टिस अस्पताल मोहाली के गैस्ट्रोएंटरोलॉजी के डायरेक्टर डॉ. मोहिनीष छाबड़ा ने आज यहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान फोर्टिस अस्पताल मोहाली में शुरू किए गए अपनी तरह के पहले कोलन कैंसर स्क्रीनिंग प्रोग्राम के बारे में बताया।
यूनिक कोलन स्क्रीनिंग कार्यक्रम दो गुना मात्रा में पॉलीप्स / एडेनोमा (प्री-कैंसर स्टेज) का पता लगाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक (एआई) का उपयोग करता है।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कैसे कोलन कैंसर का पता लगाने में मदद करता है? यह बताते हुए कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस नवीनतम तकनीक है और प्री-कैंसर स्टेज में पॉलीप्स/एडेनोमा का पता लगाने में मदद करती है, डॉ. छाबड़ा ने कहा कि कैंसर पॉलीप्स में उत्पन्न होता है और बीमारी को पूरी तरह से विकसित होने में लगभग 15 साल लगते हैं। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) कोलोनोस्कोपी के दौरान प्री-कैंसर पॉलीप्स का पता लगाने में मदद करता है। प्रभावित पॉलीप्स हटा दिए जाते हैं जो अन्यथा कोलन कैंसर में विकसित हो सकते हैं। एआई सटीक रूप से पता लगाने में सक्षम है और पॉलीप्स उसी दिन निकाले जाते हैं।

कोलन कैंसर क्या है? इस बारे में डॉ. छाबड़ा ने कहा कि कोलन कैंसर ने बड़ी आंत-कोलन और मलाशय को प्रभावित किया। पॉलीप्स जो एडेनोमास नामक कैंसर में बदल जाते हैं और इन पॉलीप्स को हटाने से कोलोरेक्टल कैंसर के विकास को रोकने में मदद मिल सकती है।

डॉ. छाबड़ा ने कोलोरेक्टल कैंसर का कोई लक्षण नहीं होता है। हालांकि, हाल ही में बोवल हैबिट में कोई बदलाव, कब्ज, मलाशय से खून आना, लगातार पेट की परेशानी, ऐंठन, गैस या दर्द, कमजोरी या थकान और ऐसा महसूस होना कि आंत खाली नहीं है, को नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए। 

डॉ छाबड़ा ने कहा कि इस प्रकार का कैंसर पुरुषों और महिलाओं दोनों को 20 में से 1 जीवनकाल के जोखिम के साथ प्रभावित करता है। यदि वे लंबे समय तक जीवित रहते हैं तो सभी को जोखिम होता है। कोलोरेक्टल कैंसर 45 वर्ष से कम उम्र के लोगों में सबसे आम है, जो सबसे महत्वपूर्ण जोखिम कारक है। अन्य कारकों में कोलोरेक्टल कैंसर या एडेनोमा के पारिवारिक इतिहास वाले व्यक्ति, 50 वर्ष की आयु से पहले गर्भाशय या अंडाशय के कैंसर से पीड़ित लोग, सूजन बोवल रोग के रोगी या पित्ताशय को हटाने, कम शारीरिक गतिविधि, तंबाकू से संबंधित उत्पादों का सेवन, मोटे व्यक्ति और ऐसे लोग शामिल हैं। कभी-कभी, लक्षण बाद के स्टेज में दिखाई देते हैं क्योंकि रोगी लक्ष्ण रहित बने रहते हैं। उन्होंने कहा, स्क्रीनिंग अत्यंत महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे कैंसर को जल्द से जल्द रोकने में मदद मिलती है।
उन्होंने बताया कि स्क्रीनिंग, कोई लक्षण न होने पर भी जांच करवाना। कोलोनोस्कोपी एकमात्र ऐसी प्रक्रिया है जो पॉलीप्स की पहचान और निष्कासन दोनों की अनुमति देती है। इन पॉलीप्स को हटाने से 90 प्रतिशत तक कोलोरेक्टल कैंसर से बचाव होता है और उपयुक्त जांच से कैंसर के कारण मृत्यु की संभावना कम हो जाती है।
पॉलीप/एडेनोमास का पता लगाने की दर में कंप्यूटर-एडेड डिटेक्शन का उपयोग करके सुधार किया जा सकता है जिसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस असिस्टेड कोलोनोस्कोपी के रूप में जाना जाता है जो पॉलीप्स / एडेनोमा का पता लगाता है। यह पता लगाने की दर को बढ़ाने में मदद करता है।

डीसी को चंडीगढ़ प्रॉपर्टी व  शेयरहोल्डर्स  ने सौंपा ज्ञापन

  • प्रॉपर्टी  के शेयर की रजिस्ट्री व विल हमारे मौलिक अधिकार इन से वंचित न किया जाए चंडीगढ़
  • प्रॉपर्टी कंसलटेंट एसोसिएशन चंडीगढ़ प्रॉपर्टी शेयर होल्डर्स वेलफेयर एसोसिएशन

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 10 मार्च :  

प्रॉपर्टी कंसलटेंट एसोसिएशन चंडीगढ़ व चंडीगढ़ प्रॉपर्टी शेयरहोल्डर्स वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने चंडीगढ़ के डी सी से मुलाकात के अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा । प्रॉपर्टी कंसलटेंट एसोसिएशन चंडीगढ़ के प्रेसिडेंट कमल गुप्ता, चेयरमैन तरलोचन बिट्टू , जनरल सेक्रेटरी जितेंद्र सिंह, एडवाइजर विक्रम चोपड़ा, चीफ पैटर्न सुरेंद्र सिंह व चंडीगढ़ प्रॉपर्टी शेयरहोल्डर वेलफेयर एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी गौरव कंसल मौजूद रहे। 

गौरतलब है कि प्रशासन की ओर से आरोपी जारी होने के बाद पूरे शहर के प्रॉपर्टी ओनर्स में अनिश्चितता का माहौल है शेयर की रजिस्ट्री व विल रूके हुए हैं इसी को दोबारा से शुरू करें का ज्ञापन आज डीसी विनय प्रताप सिंह को सौंपा गया व डीसी ने आश्वासन दिया कि वह इस विषय पर शहरवासियों की भरकस मदद का प्रयास करेंगे ।

पंचायतों में ई टैंडरिंग प्रणाली से पारदर्शी व्यवस्था लागू होगी : कंवरपाल गुर्जर

हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से सरकारी संस्थाओं में मैरिट के आधार पर की जा रही है युवाओं की नियुक्ति : शिक्षा मंत्री

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 10 मार्च :

हरियाणा भाजपा सरकार के स्कूल शिक्षा, पर्यटन, वन व संसदीय कार्य मंत्री मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में लगातार चौथे दिन अपना जनसंवाद कार्यक्रम जारी रखते हुए गाँव बलौली, चुहडपुर,शेरपुर,ऊर्जनी , तारूवाला ,डमौली, हडौली खानपुर आदि गांवों में पहुंचे, शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने ग्रामीणों के साथ जनसंवाद करते हुए कहा कि आज भाजपा सरकार द्दारा हरियाणा में सरकारी और गैर सरकारी दोनों ही क्षेत्रों में नये अवसरों की संभावना लगातर बढ़ रही है ,हरियाणा में इनोवेशन और रिसर्च को बढावा देने से भी रोजगार के मौके बढ़ रहे हैं। हरियाणा में पिछली विपक्षी सरकारों के शासनकाल में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार सरकारी नौकरियों में होता था, लेकिन  हरियाणा में भाजपा सरकार मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के लगभग 8 वर्ष 6 माह के शासन के दौरान युवाओं को मेरिट के आधार पर नौकरियां पूरी पारदर्शिता के साथ बिना किसी भेदभाव एवं भाईभतीजावाद को दरकिनार करके युवक-युवतियों को दी जा रही है। राज्य में बेरोजगारी पर वार कर, हर व्यक्ति को रोजगार देने पर फोक्स किया गया,स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में बनी भाजपा सरकार ने युवा कल्याण के लिए विशेष कदम उठाने का कार्य किया और भर्ती प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं पारदर्शी बनाने के लिए ग्रुप सी व ग्रुप डी की भर्तियों में साक्षात्कार को समाप्त किया,जिस परिवार का कोई भी व्यक्ति सरकारी नौकरी में नहीं हैं उस परिवार के व्यक्ति को 5 अंक अतिरिक्त दिए गए। नौकरी के लिए बार-बार आवेदन करने व फीस भरने से छुटकारा दिलाते हुए एकल पंजीकरण की सुविधा प्रदान की। इसके अलावा युवाओं के कल्याण के लिए अनेकों योजनाए एवं नीतियां बनाई गई है, जिनका सीधा-सीधा लाभ हरियाणा के युवाओं को मिल रहा है। शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने बताया कि हरियाणा भाजपा सरकार ने बड़ी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए फ्री कोचिंग की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए सुपर-100 की शुरूआत की है जो अब बढ़कर सुपर – 600 हो गया है,हरियाणा राज्य के सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले छात्र इसमें भाग ले सकते हैं। कैबिनेट मंत्री कंवरपाल बताया कि सुपर-600 कार्यक्रम के तहत सरकारी विधालयों के चयनित छात्रों को मुफ्त कोचिंग की सुविधा और उच्च शिक्षा से जुड़ी सभी सुविधाएं प्रदान की जा रही है। इसके अलावा एनईईटी और जेईई में अध्ययन करने के इच्छुक छात्रों को मुफ्त रहने की सुविधा के साथ-साथ छात्रों को मुफ्त बोडिंग और लॉन्चिग की सुविधा भी उपलब्ध है। निजी क्षेत्र में युवाओ को  रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए प्रदेशभर में रोजगार मेलों का आयोजन किया जाता है। स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि भाजपा सरकार की ई टैंडरिंग प्रणाली से अधिकांश नागरिक व सरपंच सहमत है, पंचायत में ई टेंडरिंग प्रणाली लागू होने से पारदर्शी व्यवस्था बनेगी व भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा, भाजपा सरकार ने लगभग 1100 करोड़ रुपये की ग्रांट सीधे हरियाणा राज्य की सभी ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों के लिए भेज दी है, वर्ष 2024 में होने वाले हरियाणा राज्य के विधानसभा चुनावों में भाजपा लगातार तीसरी बार भारी बहुमत के साथ सरकार बनाएगी।

आए दिन बढ़ रहा आम आदमी पार्टी का कुनबा : डॉक्टर अशोक तंवर

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 10 मार्च :

यमुनानगर के एक दिवसीय दौरे पर डॉ अशोक तंवर पूर्व सांसद वरिष्ठ नेता आम आदमी पार्टी ने विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया।

इसी कड़ी में उन्होंने कैंप यमुनानगर में आम आदमी पार्टी के साथ सैकड़ों कार्यकर्ताओं को जोड़ने का काम किया। मौके पर अशोक वाल्मीकि पूर्व जिला अध्यक्ष हरियाणा विकास पार्टी ने अपने सैकड़ों साथियों सहित आम आदमी पार्टी में अपनी आस्था जताते हुए  अशोक तंवर के नेतृत्व में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

डॉ अशोक तंवर ने सम्बोधित करते हुए कहा कि पार्टी में शामिल हुए लोगों को पूरा मान सम्मान मिलेगा। उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी का कुनबा आए दिन यमुनानगर में लगातार बढ़ रहा है। विश्वकर्मा चौक पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा जिला अध्यक्ष रघुबीर सिंह छिंदा के द्वारा की गई,छिंदा ने संबोधित करते हुए कहा कि जिला यमुनानगर में भारतीय जनता पार्टी हर क्षेत्र में नकारा साबित हुई है जिसका उदाहरण होली मिलन समारोह में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में लोगों का कम सँख्या में पहुंचना है।

उन्होंने कहा कि जिला यमुनानगर का युवा आम आदमी पार्टी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने को तैयार है। डॉक्टर अशोक तंवर ने पार्टी में शामिल होने वाले लोगों को पटका पहनाकर उनका स्वागत किया। इस मौके पर जसविंदर सिंह काला रणधीर चौधरी लक्ष्मण विनायक प्रीतम सिंह कर्मवीर योगेंद्र चौहान अशोक वाल्मीकि के साथ उनके सैकड़ों समर्थक उपस्थित रहे।

आआपा कार्यकर्ताओं की मेहनत के परिणाम सकारात्मक व पार्टी के पक्ष में होंगे : एडवोकेट कर्मवीर सिंह बुटर

भाजपा की तानाशाही सत्ता परिवर्तन का कारण बनेगी : कर्मवीर सिंह           

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 10 मार्च :

आम आदमी पार्टी(आआपा) के वरिष्ठ नेता एडवोकेट कर्मवीर सिंह बुटर ने हल्का रादौर की ओर से अपने सभी साथियों सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सासंद डॉ अशोक तंवर का भव्य स्वागत किया।

डॉक्टर अशोक तंवर ने इस जनसभा में  मौजूदा सरकार पर जमकर निशाना साधा तथा भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों को लेकर चिंतन भी किया गया। इस कार्यक्रम में जहाँ पार्टी के नेताओं द्वारा अपने विचार व्यक्त किए गए वहीं आम आदमी पार्टी रादौर हल्का के वरिष्ठ नेता एडवोकेट कर्मवीर सिंह बुटर ने भी हल्का रादौर वासियों के समक्ष आ रही परेशानियों को लेकर डॉक्टर अशोक तंवर का आह्वान किया। 

कर्मवीर सिंह ने  जनसभा में संबोधित करते हुए कहा कि हल्का रादौर की मुख्य सड़क पिछले कई वर्षों से खराब होने के कारण आवागमन में विभिन्न प्रकार की समस्याएं लोगों के समक्ष आ रही हैं जिसके सन्दर्भ में उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर प्रदर्शन भी किया परन्तु कोई कार्यवाही नहीं हुई। बुटर ने बताया कि उन्होंने परिवार पहचान पत्र में विभाग द्वारा की गई त्रुटियों तथा हल्का रादौर के लोगों के बीपीएल सूची से नाम रद्द किए जाने की समस्या भी समारोह में उपस्थित कार्यकर्ताओं व मुख्य अतिथि के समक्ष प्रस्तुत की। बुटर ने बताया कि भाजपा सरकार के तानशाही रवैये से हर वर्ग त्रस्त है और यही तानशाही सत्ता परिवर्तन का कारण बनने जा रही है।

एडवोकेट कर्मवीर सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता पार्टी को मजबूत करने के लिए दिन-रात कड़ी मेहनत कर रहा है और भविष्य में इसके परिणाम सकारात्मक व आम आदमी पार्टी के पक्ष में आएंगे। उन्होंने जन समूह का आह्वान करते हुए कहा कि हल्का रादौर के अलावा जिले की जनता की समस्याओं का निदान करवाने के लिए हमें एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन के माध्यम से स्थानीय प्रशासन व सरकार को जगाने का काम करना होगा ताकि आम आदमी पार्टी से जुड़ी जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरा जा सके।

17 मार्च तक ED की रिमांड में सिसोदिया, 21 को होगी जमानत अर्जी पर सुनवाई

रिमांड के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में जोरदार दलीलें पेश कीं। ईडी ने सिसोदिया को एक दिन पहले गिरफ्तार किया था। केंद्रीय एजेंसी सिसोदिया को रिमांड में लेने की अर्जी लगाई है। हालांकि, सिसोदिया के वकील ने ईडी की दलीलों का विरोध किया। कोर्ट ने डेढ़ घंटे से ज्यादा की सुनवाई के बाद सिसोदिया के रिमांड पर फैसला सुरक्षित रख लिया था। इस बीच सीबीआई कोर्ट ने 21 मार्च तक सिसोदिया की जमानत पर सुनवाई टाल दी है।

Manish Sisodia

राजवीरेंद्र वशिष्ठ, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़/नई दिल्ली – 10 मार्च :

मनीष सिसोदिया की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। जहां सीबीआई के द्वारा गिरफ्तार किए जाने के मामले में उनकी जमानत पर फैसला सुरक्षित रख लिया गया है और अगली  सुनवाई 21 मार्च को होगी, वहीं अब प्रवर्तन निदेशालय द्वारा मांगी गयी 10 दिनों की सिसोदिया की रिमांड पर भी कोर्ट का फैसला आ गया हैं। मनीष सिसोदिया को कोर्ट ने 7 दिनों की ईडी की रिमांड पर भेज दिया हैं। 17 मार्च तक मनीष सिसोदिया ईडी की हिरासत में रहेंगे। 

सीबीआई के स्पेशल जज एम. के. नागपाल मामले की सुनवाई करते हुए ये फैसला सुनाया। ईडी ने सुबह ही कोर्ट में याचिका दाखिल कर सिसोदिया की हिरासत की मांग की थी, जिसपर कोर्ट ने ईडी को निर्देश दिया था कि वे दोपहर 2 बजे आम आदमी पार्टी (आप) के नेता को पेश करे।

सिसोदिया को कई घंटों तक पूछताछ के बाद 26 फरवरी को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने गिरफ्तार किया था। राउज एवेन्यू कोर्ट के विशेष सीबीआई न्यायाधीश एम.के. नागपाल ने 6 मार्च को सिसोदिया को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। न्यायाधीश ने 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेजने से पहले उन्हें सीबीआई की सात दिनों के लिए रिमांड पर भेजा था। न्यायाधीश ने सीबीआई को सिसोदिया की जमानत अर्जी पर शुक्रवार तक जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया था। अब सीबीआई मामले में सिसोदिया की जमानत पर 21 मार्च को सुनवाई होगी।

सिसोदिया के वकील दयान कृष्णा ने अदालत में कहा, “इन दिनों यह एक फैशन बन गया है कि एजेंसियां ​​गिरफ्तारी को एक अधिकार के रूप में लेती हैं. यह समय है कि अदालतें इस अधिकार की भावना पर कड़ी कार्रवाई करें.” कृष्णा ने कहा, “सीबीआई एक विधेय अपराध की जांच कर रही है. ईडी ने आज जो कहा वह वास्तव में सीबीआई का मामला है… कथित अपराध की कार्यवाही के बिना, ईडी धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत जांच शुरू नहीं कर सकता है।