संजय टंडन ने सर्वश्रेष्ठ अपशिष्ट प्रबंधन प्रथाओं को लागू करने के लिए डॉ. आभा सुदर्शन को सम्मानित किया

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 30  मार्च :

पीजीजीसी-46 ने चण्डीगढ़ प्रशासन के पर्यावरण विभाग, चण्डीगढ़ प्रदूषण नियंत्रण समिति (सीपीसीसी) और शिक्षा विभाग के सहयोग से स्वरमणि यूथ वेलफेयर एसोसिएशन, चण्डीगढ़ द्वारा आयोजित मिशन वेस्ट टू वेल्थ के राज्य स्तरीय पुरस्कार समारोह की मेजबानी की। यह दिन उन समन्वयकों, स्वयंसेवकों और छात्रों को समर्पित था जिन्होंने अपने संस्थानों और समाज में सर्वोत्तम अपशिष्ट प्रबंधन प्रथाओं को शुरू करने और लागू करने के लिए काम किया है। सिंगल यूज प्लास्टिक और ई-वेस्ट के प्रबंधन में काम करने वाले ग्रीन एंबेसडर को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. आभा सुदर्शन को मुख्य अतिथि सक्षम फाउंडेशन चण्डीगढ़ के अध्यक्ष संजय टंडन द्वारा कॉलेज में सर्वश्रेष्ठ अपशिष्ट प्रबंधन प्रथाओं को लागू करने के लिए उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

 भारत का सबसे बड़ा मल्टी डिज़ाइनर ब्रांड पर्नियाज पॉप अप शॉप   कलेक्शंस  को  करेगा प्रदर्शित

  • दो दिवसीय ‘द इंडियन ब्राइड’ लग्ज़री लाइफस्टाइल एग्जीबिशन’ का आगाज़ शहर में 1 अप्रैल से
  •   बरिस्ता डाइनर ने की ‘द इंडियन ब्राइड’ से साझेदारी

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 30  मार्च :

पर्नियाज पॉप अप शॉप इंडिया का सबसे बड़ा मल्टी डिज़ाइनर ब्रांड ‘द इंडियन ब्राइड’ लग्ज़री लाइफस्टाइल एग्जीबिशन’ में चंडीगढ़ में पहली बार भारत के शीर्ष फैशन डिजाइनरों के अनूठे कलेक्शन प्रदर्शित करेगा। शानदार आयोजन होटल जेडब्ल्यू मैरियट, सेक्टर 35 में 1 अप्रैल से शुरू होगा, जो 2 अप्रैल को समाप्त होगा। यह जानकारी ‘द इंडियन ब्राइड की फाउंडर एनी सलूजा, ने पत्रकार वार्ता के दौरान दी। इस दौरान उनके साथ बरिस्ता डायनर के मालिक अमित इन्दर सिंह भी मौजूद थे।

बरिस्ता डायनर, सेक्टर 26 में आयोजित एक प्रेस वार्ता में एनी सलूजा ने बताया कि पर्नियाज पॉप अप शॉप के दायरे में 400 शीर्ष डिजाइनर लेबल हैं। एनी ने बताया कि आयोजित होने वाली लाइफस्टाइल प्रदर्शनी में 40 से अधिक प्रदर्शक होंगे, और उनमें से कई लैक्मे फैशन लेबल होंगे।

अमित इन्दर सिंह ने बताया कि बरिस्ता डायनर प्रदर्शनी के साथ साझेदारी कर रहा है और आउटलेट एक स्पेशल कॉफी प्लेस से पूर्ण पैमाने पर डायनर बन गया है।

उन्होंने आगे कहा कि “हम अब केवल एक स्पेशलिटी कॉफी प्लेस नहीं हैं, बल्कि अब हम इटालियन, फ्रेंच, कॉन्टिनेंटल और फ्यूजन इंडियन व्यंजनों की एक विस्तृत विविधता के साथ  कैजुअल डाइनिंग एक्सपेरिएंस भी प्रदान करते हैं। हम पूरे दिन भोजन करने का एक समृद्ध अनुभव प्रदान करते हैं, जो मुंह में पानी लाने वाले व्यंजन होते हैं – जैसे पास्ता, पिज़्ज़ा, ग्रिल्ड सैंडविच, ब्रूसचेता, वेफल्स, पैनकेक्स आदि।”

मासिक धर्म को लेकर स्वच्छता के महत्व के प्रति महिलाओं को जागरूक किया उत्कर्ष फाउंडेशन ने

  • महिलाओं के लिए उच्च गुणवत्ता वाले बायोडिग्रेडेबल और वाशेबल सैनेटरी पैड्स का वितरण भी किया

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, मोहाली– 30  मार्च :

उत्कर्ष ग्लोबल फाउंडेशन ने  नया गांव ( मोहाली ) के सिंगा देवी मंदिर कॉलोनी में मासिक धर्म को लेकर स्वच्छता के महत्व के प्रति महिलाओं को जागरूक किया। नयागांव की सेनेटरी इंस्पेक्टर सुश्री संतोष वर्मा, उमेश तथा पार्षद हरमेश सिंह नट्टू, सिंगा देवी मंदिर कमेटी प्रधान जोगिंदर सिंह और पंडित सचिन ने भी अपना योगदान दिया।

इस मौके पर स्थानीय महिलाओं के लिए उच्च गुणवत्ता वाले सैनेटरी पैड का वितरण किया गया। यह भी बताया गया कि सैनेटरी पैड महिलाओं के मासिक धर्म के समय उपयोगी होता है ताकि उन्हें उन्नत स्वच्छता की सुविधा मिल सके। अगर सैनिटरी पैड के सही तरीके से इस्तेमाल नहीं किया जाता है, तो इससे अनेक नुकसान हो सकते हैं। कइयों को स्किन एलर्जी या खुजली हो सकती है। अगर सैनिटरी पैड लंबे समय तक लगाया रहता है तो इससे इंफेक्शन की संभावना बढ़ जाती है।

सभी महिलाओं को जागरूक  किया गया कि पैड का सही तरीके से उपयोग करें और इसे नियमित अंतराल पर बदलते रहें और इससे कोई समस्या पैदा होती है तो चिकित्सक  से संपर्क करना चाहिए। फाउंडेशन ने एक बायोडिग्रेडेबल और वाशेबल सेनेटरी पैड बनाया है, जिसका एक पैकेट में 4 यूनिट होते हैं जो एक साल तक चलता है। कार्यक्रम में नॉर्थ कोऑर्डिनेटर दलजीत सिंह, फंड रेजिंग मैनेजर शशांक शर्मा और सीनियर एग्जीक्यूटिव, फंड रेजिंग आकाशदीप ने भी अपना योगदान दिया। 

नाटक जमूरा का मंचन किया स्वच्छ कंजक कार्यक्रम में 

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 30  मार्च :

चण्डीगढ़ नगर निगम द्वारा सुंदर नगर (मौली जागरां) स्थित कम्युनिटी सेन्टर में करवाए गए कार्यक्रम स्वच्छ कंजक में यूनिक आर्ट्स सोसाइटी द्वारा नाटक जमूरा पेश किया गया।

लेखक मनमोहन गुप्ता मौनी द्वारा लिखे इस नाटक का निर्देशन सोनिका भाटिया, जो स्वयं अदाकारा भी हैं, ने किया। यह नाटक स्वच्छ्ता से जुड़े मुद्दों को लेकर तैयार किया गया था। इसमें सोनिका भाटिया, सूरज, सौदामिनी, कपिल, माधव और डीके शर्मा ने अपनी प्रस्तुति से उपस्थित लोगों को हंसा-हंसा कर लोटपोट कर दिया।

नाटक में स्वच्छ्ता के मुद्दे को हास्य का पुट देकर पेश किया गया, जिसे दर्शकों का अच्छा प्रतिसाद मिला।

इस अवसर पर महापौर अनूप गुप्ता व पूर्व डिप्टी मेयर अनिल दुबे भी मौजूद रहे। 

धनोरी में 23 को मनाई जाएगी भक्त धन्ना जाट जयंती, मुख्यमंत्री होंगे मुख्य अतिथि : कैप्टन भूपेन्द्र

  • समारोह की तैयारी के लिए 4 अप्रैल को हिसार जाट धर्मशाला में बुलाई बैठक
  • कार्यक्रम की तैयारी के लिए हिसार में मनदीप मलिक को बनाया गया संयोजक


मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, हिसार  – 30  मार्च :

सरकार द्वारा एक महत्वपूर्ण एवं ऐतिहासिक निर्णय के तहत सभी महापुरुषों एवं संतों की जयंती मनाई जा रही है।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा में सरकार बनने के बाद यह निर्णय लिया गया।भाजपा जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र, वीरचक्र ने बताया कि इसी कड़ी में आगामी 23 अप्रैल को जींद जिले के गांव धनोरी में भक्त शिरोमणि धन्ना जाट की जयंती मनाई जाएगी। इस जयंती समारोह में मुख्यमंत्री मनोहर लाल मुख्य अतिथि होंगे।

इस समारोह के संयोजक सार्वजनिक उपक्रम ब्यूरो के चेयरमैन सुभाष बराला हैं। जिला अध्यक्ष ने बताया कि हिसार जिले में इस समारोह की तैयारी के लिए सर्व समाज के सभी प्रमुख नागरिकों की बैठक चार अप्रैल को सुबह 10 बजे हिसार की जाट धर्मशाला में बुलाई गई है। बैठक में भक्त शिरोमणि धन्ना जाट जयंती समारोह हरियाणा प्रदेश के संयोजक सुभाष बराला लेंगे।भाजपा जिला मीडिया प्रमुख राजेन्द्र सपड़ा ने बताया कि हिसार जिले में कार्यक्रम की तैयारी के लिए भाजपा निगरानी समिति के अध्यक्ष मनदीप मलिक को संयोजक बनाया गया है।

पार्टी जिला महामंत्री प्रवीण पोपली, पार्टी नेता राजेश सूरा व समाजसेवी जोगेन्द्र पातड़ को सह संयोजक बनाया गया है। ये सभी अपनी टीम के साथ इस कार्यक्रम की तैयारियां करेंगे। संयोजक मनदीप मलिक ने बताया कि चार अप्रैल होने वाली बैठक में कार्यक्रम की सफलता बारे विचार-विमर्श किया जाएगा।

जगाधरी विधानसभा की 28 सड़कों के लिए 25 करोड की राशि मंजूर हुई : कँवर पाल गुर्जर 

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 30  मार्च :

हरियाणा भाजपा सरकार में स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा भाजपा सरकार जगाधरी विधानसभा क्षेत्र को विकसित बनाने में लगी हुई है ,इसी कड़ी के अंतर्गत जगाधरी विधानसभा की 28 सड़कों के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ₹25 करोड़ रुपये की राशि को मंजूरी प्रदान की है।

स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने बताया कि नई सड़कों में जगाधरी जगाधरी छछरौली रोड से चनेटी रोड, बीकेडी रोड से लोहरी वाला, गुलाबगढ़ चिकन रोड से भंगेडा,हाफिजपुर से बक्करवाला, छछरौली रोड से कलेसर, एसडीएम कोर्ट जगाधरी वाली सड़क, पुरानी जगाधरी वाली सड़क,पौंटा रोड से हर्बल पार्क,दादूपूर खदरी वाली सड़क ,खिजराबाद बिलासपुर रोड से लेदाखादर, छछरौली रोड से किशनपुरा,ताजे वाला हैड से ताजे वाला तक, अलीपुर से शिव मंदिर , खिजरी से खिलोंवाला, प्रताप नगर बिलासपुर रोड से हाफिजपुर ,छछरौली पौंटा रोड से याकूबपुर, छछरौली रोड से दसौरा, जगाधरी बिलासपुर रोड से सलेमपुर बांगर, बिलासपुर रोड से जड़ौदी, जगाधरी बिलासपुर रोड से मामली, जगाधरी बिलासपुर रोड से चगनौली, चाहडो,जटहेडी, बुढ़िया खदरी देवधर रोड से तेलीपूरा,जगधरी बिलासपुर रोड से पीरूवाला,बीकेडी रोड से बीचपडी ,पौंटा रोड से बहादूरपूर तक की सड़को को मंजूर किया गया है।

स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा इन सड़कों के बनने से जगाधरी विधानसभा के हजारों नागरिकों को फायदा होगा ,सडके जितनी ज्यादा अच्छी होगी उतना ही यातायात के आवागमन में नागरिकों को सुविधा होगी, स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा इसके साथ-साथ पूरे क्षेत्र के अन्य लिंक रोड ,पुल व काजुएं आदि का कार्य भी भाजपा सरकार ने करवाया हैं जिसका लाभ सभी नागरिकों को मिल रहा है।

स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि भाजपा सरकार की विशेषता है कि यह सड़कों पुलों ,काजुओं, बिजली ,पानी आदि बुनियादी सुविधाओं पर विशेष रूप से ध्यान देती है, हरियाणा की भाजपा सरकार के पास विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं है,जगाधरी विधानसभा में समय करोड़ों रुपए के प्रोजेक्ट चल रहे हैं और कई बड़े अन्य प्रोजेक्ट की घोषणा जल्द ही की जाएगी।

 इस दौरान मौके पर भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी ,भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग,मुकेश दमोपूरा, जगबीर खदरी,ओमकार देवधर,सतीश चौपाल, गुरमीत सिंह,सरजीत पंजेटो,बलविंदर गुर्जर, राजन बल्लेवाला, पूर्व सरपंच कंवरसिह देवधर साथ रहे।

संतुलित पोषण आहार है जीवन का आधार : बलजीत कौर 

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 30  मार्च :

जिले में पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम शृंखला के तहत आंबेडकर भवन में महिला एवं बाल विकास जगाधरी ग्रामीण की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें आंगनवाड़ी वर्करों और हेल्परों  ने भाग लिया कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास बलजीत कौर मुख्य अतिथि के रूप में पर मौजूद रही।

जिला कार्यक्रम अधिकारी बलजीत कौर कार्यक्रम में सम्बोधित करते हुए बताया की जन सामान्य को पोषण के प्रति जागरूक किया जा रहा है भारत सरकार द्वारा पोषण अभियान के अंतर्गत पोषण पखवाड़ा 20 मार्च 2023 से 3 अप्रैल 2023 तक मनाया जा रहा है  वर्ष 2023 के  पोषण पखवाड़ा में मोटे अनाज के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है बलजीत कौर ने बताया की वह एक पोषण विशेषज्ञ है प्रत्येक महिला को पोषण के प्रति जागरूक होना चाहिए परिवार में सभी सदस्यों का स्वास्थ्य महिला पर निर्भर रहता है।

कार्यक्रम के दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए बताया की पोषण के प्रति जागरूकता की उनकी जिम्मेवारी है सभी जागरूक हो  महिला को अपने स्वास्थ्य के प्रति ध्यान रखना चाहिए जब आहार सही होगा तभी रक्त की पूर्ति होगी और स्वस्थ्य बना रहेगा महंगे बाजारी आहार लेने के बजाए घर के घरेलू आहार में पोषण की सही मात्रा लेने से पौष्टिक तत्वों की पूर्ति की जा सकती है घर की थाली पौष्टिक हो तो परिवार स्वस्थ रहता है तभी स्वस्थ समाज और देश की नींव पड़ती है।

कार्यक्रम में प्रश्नोत्तरी में सही जवाब देने पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का जिला कार्यक्रम  अधिकारी की और से उत्साहवर्धन किया गया उन्होंने कहा की महिला एवं बाल विकास की शाखा एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता होती है। मौके पर मोटे अनाज से बनाए पौष्टिक आहार की रंगोली और प्रदर्शनी भी लगाई गई जिसमें उसके बनाने की विधि एवं पौष्टिक तत्व की जानकारी भी प्रदर्शित की गई जिला कार्यक्रम अधिकारी बलजीत कौर ने सभी से पोषण पखवाड़ा सफल बनाने की अपील की कार्यक्रम के दौरान पोषण के प्रति सभी को शपथ भी दिलाई गई।

मोके पर महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी तलविंदर, कुसुम सुपरवाईजर और आंगनवाड़ी वर्कर हेल्पर पोषण स्टाफ मौजूद रही।

पंचमुखी हनुमान मंदिर ढाकेवाला में आयोजित रक्तदान शिविर में एकत्रित हुआ 207 यूनिट रक्त : सुखबीर सिंह

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 30  मार्च :

श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर कमेटी प्रधान सुखबीर सिंह व विश्व हिंदू परिषद जिला उपाध्यक्ष गौरव गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 25 वां विशाल रक्तदान शिविर श्री राम नवमी के पवित्र दिन श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर ढाकेवाला बसातियाँवाला में आयोजित हुआ जिसमें 207 यूनिट ब्लड इकट्ठा हुआ ,ब्लड डोनेशन की व्यवस्था  पीजीआई चंडीगढ़ से आई टीम ने संभाली व बहुत साफ सफाई व गंभीरता से सफलतापूर्वक कार्य किया।

पीजीआई चंडीगढ़ की टीम 1 यूनिट रक्त को उसकी अलग अलग 3 विशेषताओं में बदल देती है इससे एक ही समय में एक यूनिट रक्त से 3 मरीजों को अलग अलग रक्त की पूर्ति की जाती है,रक्त की पूर्ति केवल रक्त के द्वारा ही संभव है, और श्री राम नवमी के पवित्र दिन श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर के प्रांगण में यह 25 वाँ रक्तदान शिविर में पहुंचे सभी रक्तदाताओं का व शिविर में सहयोग करने वाले सभी नागरिकों का,पीजीआई चंडीगढ़ से आई डाक्टरो की टीम का वह धन्यवाद करते है,मंदिर कमेटी सदस्य रोबिन अग्रवाल व ओमकार ने बताया कि कोरोना काल से ही दोनों संस्थाएं मिलकर सामाजिक व जनहित के कार्य कर रही हैं और आगे भी यह व्यवस्था ऐसे ही जारी रहेगी,सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र भेंटकर सम्मानित किया गया।

इस दौरान मंदिर कमेटी सदस्य रोबिन अग्रवाल,कमेटी सदस्य ओमकार,रितेश गुप्ता मुख्य मंदिर पुजारी त्रिलोकपुर देवी,पीजीआई चंडीगढ़ डाक्टर सूचेत सचदेव ,पीजीआई प्रोफेसर,पंचमुखी हनुमान मंदिर कमेटी प्रधान सुखबीर सिंह, विश्व हिन्दू परिषद जिला उपाध्यक्ष गौरव गुप्ता,जयकरण विभाग अध्यक्ष,शिव चरण,समाजसेवी कपिल मनीष गर्ग,सीमा सिंगला,आदेश गोयल,रशमी शर्मा ,अमरजीत कौर,इंदरजीत मित्तल आदि सैंकडो श्रधालु मौजूद रहे।

श्रीमद् देवी भागवत कथा का हुआ समापन, भंडारे में हजारों श्रधालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया : सपरा 

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 30  मार्च :

भाजपा जिला अध्यक्ष मुख्य यजमान राजेश सपरा ने जानकारी देते हुए बताया कि सुंदर नगर कॉलोनी यमुनानगर में श्रीमद् देवी भागवत कथा का आयोजन किया गया, कथा काअष्टमी के दिन समापन हुआ हुआ।

आज सुबह हवन यज्ञ करने के पश्चात भंडारा आयोजित किया गया जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया, मुख्य यजमान राजेश सपरा ने जानकारी देते हुए बताया कि आज भगवान श्री राम नवमी भी बड़े ही श्रद्धा व उत्साह के साथ मनाई जा रही है वह  सभी को आज के दिन की बधाई व शुभकामनाएं देते हैं ,मुख्य यजमान राजेश सपरा ने कहा कि श्रीमद् देवी भागवत कथा का यह आयोजन लगातार दूसरे साल किया गया है और आगे भी सभी कॉलोनी वासियों के सहयोग से आयोजन ऐसे ही जारी रहेगा ,कथावाचक आचार्य नितिन कृष्ण दास ने बताया कि  मां भगवती के परम पवित्र नवरात्रों के शुभ अवसर पर श्रीमद् देवी भागवत कथा का आयोजन बड़े ही पुण्य का कार्य है,सभी को नारी शक्ति का सम्मान करना चाहिए।

इस दौरान कथावाचक आचार्य नितिन कृष्ण दास जी ,इंदु सपरा, याशिका सपरा ,चिराग सपरा,पूनम,ऊमा,शिल्पी,नंदिता, मनोरमा,ऊषा,नेहा,कुसुम,शीतल,भावना,निशा,कपिल मनीष गर्ग ,सीता राम मित्तल,अमित अग्रवाल,आदि सैंकडो श्रधालु मौजूद रहे।

Rashifal

राशिफल, 30 मार्च 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 30 मार्च 2023 :

aries
मेष/aries

30 मार्च 2023 :

आपको काफ़ी समय से चल रही बीमारी से छुटकारा मिल सकता है। जो लोग शेयर बाजार में पैसा लगाते हैं आज उनका पैसा डूब सकता है। वक्त रहते सचेत हो जाएं तो आपके लिए बेहतर रहेगा। जब आप समूह में हों तो ध्यान रखें कि आप क्या कह रहे हैं, बिना ज़्यादा समझे-बूझे अचानक कहे गए शब्दों के चलते आप कड़ी आलोचना के शिकार हो सकते हैं। रोमांस आपके दिल-दिमाग़ पर छाया रहेगा, क्योंकि आज आपकी मुलाक़ात अपने प्रिय से होगी। आप महसूस करेंगे कि आपकी रचनात्मकता कहीं खो गयी है और फ़ैसले करने में आपको ख़ासी दिक़्क़त का सामना करना पड़ेगा। अगर आज आप ख़रीदारी के लिए निकलते हैं, तो कोई अच्छी पोशाक ले सकते हैं। आप अपने जीवन की कुछ यादगार शामों में से एक आज अपने जीवनसाथी के साथ बिता सकते हैंं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

30 मार्च 2023 :

दिन की शुरुआत आप योग ध्यान से कर सकते हैं। ऐसा करना आपके लिए फायदेमंद रहेगा और सारे दिन आपमें ऊर्जा रहेगी। आज आपको पैसों से जुड़ी कोई समस्या आ सकती है जिसे सुलझाने के लिए आप अपने पिता या पितातुल्य किसी आदमी से सलाह ले सकते हैं। आपके दोस्त आपको ऐसे वक़्त पर दग़ा दे सकते हैं, जब आपको उनकी सबसे ज़्यादा ज़रूरत हो। आपको आज ही अपने प्रिय को दिल की बात बताने की ज़रूरत है, क्योंकि कल बहुत देर हो जाएगी। तब तक कोई वादा न करें, जब तक आप ख़ुद यह न जानते हों कि आप उसे हर क़ीमत पर पूरा करेंगे। पैसा, प्यार, परिवार से दूर होकर आज आप आनंद की तलाश में किसी आध्यात्मिक गुरु से मिलने जा सकते हैं। जीवन साथी के स्वास्थ्य को लेकर आप चिंतित रह सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

30 मार्च 2023 :

आपकी ऊर्जा का स्तर ऊँचा रहेगा। आपको अपने अटके कामों को पूरा करने में इसका इस्तेमाल करना चाहिए। चंद्र की स्थिति की वजह से आज आपका धन बेवजह की चीजों पर खर्च हो सकता है। अगर आपको धन संचय करके रखना है तो अपने जीवनसाथी या माता पिता से इस बारे में बात करें। रिश्तेदारों और दोस्तों से अचानक उपहार मिलेगा। आपके महंगे तोहफ़े भी आपके प्रिय के चेहरे पर मुस्कान लाने में नाकाम साबित होंगे, क्योंकि वह उनसे क़तई प्रभावित नहीं होगा/ होगी। कामकाज के मोर्चे पर आज का दिन काफ़ी अच्छा रहने वाला है। आपके घर का कोई करीबी शख्स आज आपके साथ वक्त बिताने की बात कहेगा लेकिन आपके पास उनके लिए वक्त नहीं होगा जिसकी वजह से उनको तो बुरा लगेगा ही आपको भी बुरा लगेगा। आपका जीवनसाथी अपने दोस्तों में कुछ ज़्यादा व्यस्त हो सकता है, जिसके चलते आपके उदास होने की संभावना है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

30 मार्च 2023 :

दिन फ़ायदेमन्द साबित होगा और आप किसी पुरानी बीमारी में काफ़ी आराम महसूस करेंगे। आर्थिक रुप से आज आप काफी मजबूत नजर आएंगे, ग्रह नक्षत्रों की चाल से आज आपके लिए धन कमाने के कई मौके बनेंगे. परिवार में आप एक संधि कराने वाले दूत का दायित्व निभाएंगे। सबकी परेशानियों पर ग़ौर करें, जिससे समस्याओं पर समय रहते क़ाबू पाया जा सके। अपने रोमांटिक ख़यालों को हर किसी को बताने से बचें। व्यावसायिक साझीदार सहयोग करेंगे और आप साथ मिलकर टलते आ रहे कामों को पूरा कर सकते हैं। आज खाली वक्त्त किसी बेकार के काम में खराब हो सकता है। जीवनसाथी के साथ कुछ तनातनी मुमकिन है, लेकिन शाम के खाने के साथ चीज़ें भी सुलझ जाएंगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

30 मार्च 2023 :

सोचने से पहले दो बार सोचें। अनजाने ही आपका नज़रिया किसी की भावनाओं को आहत कर सकता है। जिन लोगों को आप जानते हैं, उनके ज़रिए आपको आमदनी के नए स्रोत मिलेंगे। कुछ दिनों से आपका व्यक्तिगत जीवन ही आपके ध्यान का केंद्र रहा है। लेकिन आज आप सामाजिक कार्यों पर ज़्यादा ध्यान देंगे और ज़रूरतमंदों की मदद करने की कोशिश करेंगे। रोमांस को झटका लगेगा और आपके क़ीमती तोहफ़े भी आज जादू चलाने में विफल रहेंगे। आपकी क़ामयाबी में महिलाएँ अहम किरदार अदा करेंगी, चाहे आप किसी भी क्षेत्र में क्यों न हों। वक़ील के पास जाकर क़ानूनी सलाह लेने के लिए अच्छा दिन है। जीवनसाथी के ख़राब स्वास्थ्य की वजह से आपका कामकाज प्रभावित हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

30 मार्च 2023 :

आपका सबसे बड़ा सपना हक़ीक़त में बदल सकता है। लेकिन अपने उत्साह को क़ाबू में रखें, क्योंकि ज़्यादा ख़ुशी भी परेशानी का सबब बन सकती है। आज आपको किसी अज्ञात स्रोत से पैसा प्राप्त हो सकता है जिससे आपकी कई आर्थिक परेशानियां दूर हो जाएंगी। आपको ऐसी परियोजनाएँ शुरू करनी चाहिए, जो पूरे परिवार के लिए समृद्धिलाएँ। कोई अच्छी ख़बर या जीवनसाथी/प्रिय से मिला कोई संदेश आपके उत्साह को दोगुना कर देगा। करिअर के नज़रिए से शुरू किया सफ़र कारगर रहेगा। लेकिन ऐसा करने से पहले अपने माता-पिता से इजाज़ता ज़रूर ले लें, नहीं तो बाद में वे आपत्ति कर सकते हैं। आपमें से कुछ लोगों को लंबा सफ़र करना पड़ सकता है – जो काफ़ी दौड़-भाग भरा होगा – लेकिन साथ ही बहुत फ़ायदेमंद भी साबित होगा। आज का दिन उन्माद में घिर जाने का है; क्योंकि आप अपने जीवनसाथी के साथ प्रेम के चरम का अनुभव करेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

30 मार्च 2023 :

आपका मनमौजी बर्ताव सेहत के लिए परेशानी खड़ी कर सकता है। आज आपको भूमि, रिअल-एस्टेट या सांस्कृतिक परियोजनाओं पर ध्यान केन्द्रित करने की ज़रूरत है। अपने बच्चों के साथ एक दोस्ताना रिश्ता विकसित करें। पुरानी बातों को पीछे छोड़कर आगे आने वाले अच्छे वक़्त की ओर देखें। आपकी कोशिशें फलदायी रहेंगी। अगर आप हुक़्म चलाने की कोशिश करेंगे, तो आपके और आपके प्रिय के बीच काफ़ी परेशानी खड़ी हो सकती है। व्यावसायिक मीटिंग के दौरान भावुक और बड़बोले न हों- अगर आप अपनी ज़बान पर क़ाबू नहीं रखेंगे तो आप आसानी से अपनी प्रतिष्ठा धूमिल कर सकते हैं। आज आपको अपनेे ससुराल पक्ष से कोई बुरी खबर मिल सकती है जिसके कारण आपका मन दुखी हो सकता है और आप काफी समय सोच विचार करने में गंवा सकते हैं। बिजली कटौती या फिर किसी अन्य वजह से आपको सुबह तैयार होने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन जीवनसाथी की ओर से इससे निबटने में काफ़ी मदद मिलेगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

30 मार्च 2023 :

अपनी नकारात्मक भावनाओं और वृत्तियों पर लगाम लगाकर रखें। आपकी रुढ़िवादी सोच/ पुराने ख़याल आपकी प्रगति में रोड़ा बन सकते हैं, उसकी दिशा बदल सकते हैं और आपकी राह में आगे कई बाधाएँ खड़ी कर सकते हैं। अगर आपको लगता है कि आपके पास पर्याप्त धन नहीं है तो आज घर के किसी बड़े से धन संचित करने की सलाह लें। आज के दिन बिना कुछ ख़ास किए आप आसानी से लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में क़ामयाब रहेंगे। ज़िन्दगी की भाग-दौड़ में आप ख़ुद को ख़ुशनसीब पाएंगे, क्योंकि आपका हमदम वाक़ई सबसे बेहतरीन है। आपका दिमाग़ काम-काज की उलझनों में फँसा रहेगा, जिसके चलते आप परिवार और दोस्तों के लिए समय नहीं निकाल पाएंगे। खाली वक्त में आप कोई फिल्म देख सकते हैं यह फिल्म आपको पसंद नहीं आएगी और आपको लगेगा कि आपने अपना कीमती वक्त जाया कर दिया। आँखें दिल की बातें बयान कर देती हैं। यह दिन अपने जीवनसाथी के साथ इसी भाषा में बात करने के लिए है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

30 मार्च 2023 :

तनाव से बचने के लिए अपना क़ीमती वक़्त बच्चों के साथ गुज़ारें। आप बच्चों की उपचार करने की शक्ति महसूस करेंगे। वे आध्यात्मिक तौर पर धरती पर सबसे ज़्यादा ताक़तवर और भावनात्मक लोग हैं। उनके साथ आप ख़ुद को ऊर्जा से लबरेज़ पाएंगे। आपका धन आपके काम तभी आता है जब आप फिजूलखर्ची करने से खुद को रोकते हैं आज ये बात आपको अच्छी तरह से समझ में आ सकती है। अगर आप दफ़्तर में अतिरिक्त समय लगाएंगे, तो आपकी घरेलू ज़िंदगी पर नकारात्मक असर पड़ सकता है। अपने प्रिय की नाराज़गी के बावजूद अपना प्यार ज़ाहिर करते रहें। कामकाज के नज़रिए से आज का दिन वाक़ई सुचारू रूप से चलेगा। आज आपको अपने कामों को समय पर निपटाने की कोशिश करनी चाहिए। ख्याल रखें कि घर पर आपका कोई इंतजार कर रहा है जिसको आपकी जरुरत है। आपके और आपके जीवनसाथी के दरमियान कोई अजनबी नोंकझोंक की वजह बन सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

30 मार्च 2023 :

लोगों से साथ बात करने और समारोहों में शिरकत करने का डर आपके घबराहट की वजह बन सकता है। इस परेशानी से बचने के लिए अपने आत्मविश्वास में इज़ाफ़ा करें। जो लोग दुग्ध उद्योग से जुड़े हैं उन्हें आज आर्थिक लाभ होने की प्रबल संभावना है। आप महसूस करेंगे कि आपके दोस्त सहयोगी स्वभाव के हैं- लेकिन बोलने में सावधानी बरतें। प्रेम हमेशा आत्मीय होता है और यही बात आप आज अनुभव करेंगे। ऑफिस में आज आपको स्थिति को समझते हुए ही व्यवहार करना चाहिए। अगर आपका बोलना जरुरी नहीं है तो चुप रहें, कोई भी बात जबरदस्ती बोलकर आप खुद को परेशानी में डाल सकते हैं। यात्रा के दौरान आप नयी जगहों को जानेंगे और महत्वपूर्ण लोगों से मुलाक़ात होगी। जीवनसाथी से निकटता आज आपको ख़ुशी देगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

30 मार्च 2023 :

मानसिक और नैतिक शिक्षा के साथ शारीरिक शिक्षा भी लें, केवल तभी सर्वांगीण विकास संभव है। याद रखें कि एक स्वस्थ शरीर में ही एक स्वस्थ दिमाग़ निवास करता है। दोस्तों की मदद से वित्तीय कठिनाईयाँ हल हो जाएंगी। परिवार में किसी सदस्य की ख़राब सेहत की वजह से घूमने का कार्यक्रम टल सकता है। प्यार-मोहब्बत की नज़रिए से बेहतरीन दिन है। प्यार का मज़ा चखते रहें। अन्य दिनों की अपेक्षा आज आपके सहकर्मी आपको अधिक समझने की कोशिश करेंगे। आपका खाली वक्त आज किसी गैरजरुरी काम में खराब हो सकता है। कई लोग साथ तो रहते हैं, लेकिन उनके जीवन में रोमांस नहीं होता। लेकिन यह दिन आपके लिए बेहद रोमानी होने वाला है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

30 मार्च 2023 :

मुस्कुराएँ, क्योंकि यह सभी समस्याओं का सबसे उम्दा इलाज है। आज सफलता का मंत्र यह है कि उन लोगों की सलाह पर पैसे लगाएँ, जो मौलिक सोच रखते हों और अनुभवी भी हों। आपकी स्वच्छन्द जीवनशैली घर में तनाव पैदा कर सकती है, इसलिए देर रात तक बाहर रहने और ज़्यादा ख़र्च करने से बचें। अपने दोस्त से बहुत लम्बे समय बाद मिलने का ख़याल आपके दिल की धड़कन को बढ़ा सकता है। अपना रवैया ईमानदार और स्पष्टवादी रखें। लोग आपकी दृढ़ता और क्षमताओं को सराहेंगे। अपने व्यक्तित्व और रंग-रूप को बेहतर बनाने का कोशिश संतोषजनक साबित होगी। आज का दिन उन्माद में घिर जाने का है; क्योंकि आप अपने जीवनसाथी के साथ प्रेम के चरम का अनुभव करेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327