आम आदमी पार्टी ने धरनारत सफाई कर्मियों को समर्थन दिया, प्रशासन इनकी समस्या का उचित हल निकाले – रंजीत उप्पल

रंजना शुक्ला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कालका – 16 मार्च :

नगर परिषद पिंजौर ने घर-घर से कचरा उठाने के लिए,ठेकेदार को ठेका दे दिया है। जिसके चलते लगभग 20-25 वर्षों से घर घर जाकर रेहड़ियों द्वारा कूड़ा इकट्ठा करने वाले सफाई कर्मियों के लिए मुश्किल खड़ी हो गई है।क्योंकि अब उनका काम ठेकेदार प्रणाली करेगी। रोजगार छिन जाने को लेकर इन सफाई कर्मियों में बेहद रोष है,और रोष स्वरूप उन्होंने नगर परिषद पिंजौर कार्यालय के बाहर 3 दिन से धरना दिया हुआ था।

इस मौके पर धरनारत सफाई कर्मियों को समर्थन देने, आम आदमी पार्टी नेता रंजीत उप्पल,आप कार्यकर्ताओं के साथ, धरना स्थल पर पहुंचे। आप नेता रंजीत उप्पल ने प्रधान विजय कुमार एवं सभी पदाधिकारियों एवं सफाई कर्मियों से विस्तृत चर्चा की और उसके बाद संबंधित अधिकारियों को उनकी पूरी समस्या के बारे में अवगत करवाया। वहां मौजूद अधिकारियों ने उनको आश्वासन दिया कि वह बहुत जल्द उनकी मुलाकात नगर परिषद प्रधान एवं कार्यकारी अधिकारी से करवा कर इनकी समस्या का कोई उचित हल निकालने का प्रयास करेंगे।

इस आश्वासन के उपरांत धरनारत सफाई कर्मचारियों ने धरने को खत्म किया और बातचीत के लिए तैयार हो गए। इस मौके पर ईश्वर सिंह राकेश शुक्ला, विश्वनाथ पंडित, पूनम शुक्ला,फारुख नंबरदार, कार्तिक विश्नोई, गुरदीप सिंह खेड़ा, अशोक लुबाना मौजूद रहे।

डिजिटल मार्केटिंग व एनीमेशन में करियर की अपार संभावनाएं : अमन कश्यप


सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 16 मार्च :

डीएवी गल्र्स काॅलेज के पीडीपी व प्लेसमेंट सेल की ओर से करियर डवलेपमेंट और आॅपोच्यूनिटी विषय पर एक दिवसीय सेमीनार का अयोजन किया गया। कार्यक्रम जमुना आटो इंडस्ट्री के स्कूल आॅफ एंप्लायबिलिटी के सहयोग से हुआ। जिसमें स्टेपिंग स्किल्स के फाउंडर अमन कश्यप व विडियो एडिटर गुरूदत्त मुख्य वक्ता रहे। काॅलेज की वाइस प्रिंसिपल डाॅ विनित व प्लेसमेंट सेल कनवीनर डाॅ सुरिंद्र कौर ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम में 250 छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में डाॅ सुनीता कौशिक, डाॅ रीटा सिंह व डाॅ नताशा बजाज ने सहयोग दिया।

अमन कश्यप ने छात्राओं को डिजिटल मार्केटिंग के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कोई भी आॅफ लाइन व्यावसाय शुरू करने के लिए 20 से 25 लाख रूपये की जरूरत होती है। जिसके लिए रिचर्स व डवलेपमंेट पर ध्यान देना जरूरी है। व्यावसाय को स्थापित करने में एक साल का समय लग जाता है। बिजनेस शुरू करने के लिए उनका नाम जरूरी है। जिसे ट्रेड माॅर्क के जरिए रजिस्ट्रर्ड करवाना जरूरी होता है। व्यवसाय के लिए जगह का  महत्वपूर्ण योगदान होता है। इसके अलावा इंटिरियर डिजाइन, प्रोडक्ट, विज्ञापन का भी महत्वपूर्ण योगदान होता है। उन्होंने कहा कि आॅन लाइन बिजनेस बहुत ही कम पैसों में शुरू किया जा सकता है। लेकिन इसके लिए भी रिसर्च व डवलेपमेंट की जरूरत है। डोमेन नेम के जरिए वेबसाइट को रजिस्ट्रर्ड करना जरूरी है। आॅन लाइन डेटा स्टोर करने के लिए स्पेस की जरूर होती है। जिसे हाॅस्टिंग कहा जाता है। उन्होंने कहा कि डिजिटल मार्केटिंग के जरिए किसी भी व्यावसाय को उंचाई पर पहुंचाया जा सकता है। गुरूदत्त ने छात्राओं को वेबसाइट तैयार करने के बारे में जानकारी दी।

उदाहरण के तौर पर उन्होंने बताया कि अमेजोन व जैमेटो के पास अपना कोई स्टोर नहीं है। फिर भी दोनों वेबसाइट के जरिए करोडों रूपये का बिजनेस होता है। दोनों वेबसाइट कमीश्न के आधार पर कार्य करती है। इसके उपरांत उन्होंने छात्राओं को एनीमेशन तैयार करने के बारे में जानकारी दी। जिसमें उन्होंने प्री प्रोडक्शन, प्रोडक्शन व पोस्ट प्रोडक्शन के बारे में बताया।

समाजसेवी जगजीत सिंह ने ट्रेड फेयर का अवलोकन किया

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 16 मार्च :

समाजसेवी एवं बसपा के जिला प्रभारी सरदार जगजीत सिंह ने अपने साथियों लाली हंसपाल, बब्बन दीप सिंह ,संदीप सिंह भंडारी, विपुल ,विक्रम, हरजिंदर, सिमरन हंसपाल के साथ यमुनानगर के सिटी सेंटर में मोहन राणा द्वारा लगाए गए ट्रेड फेयर में पहुंचे।

मौके पर आयोजन समिति द्वारा जगजीत सिंह का अभिनन्दन किया गया। सरदार जगजीत सिंह ने विभिन्न प्रकार की कला कृतियों के स्टॉल्स का अवलोकन किया और बाहर से आए हुए कलाकारों का उत्साहवर्धन करते कहा कि ट्रेडफेयर एक ऐसा मंच है जहाँ कला को प्रस्तुत करने के साथ साथ व्यवसाय को भी बढ़ावा मिलता है।

उन्होंने कहा कि भागदौड़ भरी जिंदगी में मनोरंजन भी जरूरी है और इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों से लेकर बड़ो का मनोरंजन किया जा रहा है, वहीं व्यपार को बढ़ावा मिलता है। इस दौरान लकड़ी से बनी हुई वस्तुएं व हेडलूम आदि के स्टॉल्स लगाए गए हैं। जगजीत ने बताया कि इस तरह का बिजनेस मॉडल बहुत ही आकर्षक होता है।

उन्होंने कहा कि यहाँ लाल किले की एक कलाकृति तैयार की गई है जो बहुत ही मनमोहक दिखाई देती है।उन्होंने ट्रेड फेयर आयोजन समिति का आभार जताया और भविष्य में इस प्रकार के आयोजन करने का आह्वान भी किया।

AAP की मोबाइल ऐप के माध्यम से सदस्यता अभियान में आएगी तेजी : सुशील जैन

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 16 मार्च :

आम आदमी पार्टी के द्वारा एक ऐप लांच की गई है जिसके माध्यम से सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। इस बारे में जानकारी देते हुए आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सुशील जैन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी का कुनबा आए दिन बढ़ता जा रहा है तथा सदस्यों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पार्टी के द्वारा एक ऐप लांच की गई है जिसके माध्यम से पार्टी के कार्यकर्ता आगे सदस्य बनाएंगे।

उन्होंने कहा कि इस ऐप में सदस्य का मोबाइल नंबर व पूरा ब्यौरा दर्ज किया जाएगा तथा एक ओटीपी के माध्यम से सदस्यता सुनिश्चित की जाएगी। सुशील झा ने बताया कि पार्टी के द्वारा चलाया गया यह सदस्यता अभियान अब सभी जिलों में ब्लॉक व वार्ड स्तर पर चलाया जाएगा। पार्टी के जिस भी सदस्य के द्वारा आगे सदस्य बनाए जाएंगे वह सदस्य कार्यकर्ता की बेहतर कार्यशैली का प्रमाण माना जाएगा।

सुशील जैन ने कहा कि आम आदमी पार्टी एक ईमानदार व शिक्षित नेताओं की पार्टी है तथा देश का भविष्य आम आदमी पार्टी के हाथों में सुरक्षित है। जैन ने बताया कि आने वाले 2024 के विधानसभा चुनाव में हरियाणा प्रदेश में पूर्ण बहुमत से आम आदमी पार्टी अपनी सरकार बनाने जा रहे हैं उन्होंने आम जनता का आह्वान करते हुए कहा कि अधिक से अधिक लोग आम आदमी पार्टी के परिवार के सदस्य बने और मौजूदा सरकार की जनविरोधी नीतियों का जमकर विरोध करें।

जैन ने कहा कि आम आदमी पार्टी को सत्ता से अधिक जनता के हितों की चिंता है और जनता मौजूदा सरकार की नीयत को भली भांति समझ चुकी है। 

भाजपा नेत्री बंन्तो कटारिया ने  जी-20 की बैठक में महिलाओं के आर्थिक, समाजिक व महिला सशक्तिकरण के लिए कार्य करने पर पीएम मोदी को बधाई दी

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 16 मार्च :

भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बंन्तो कटारिया ने कहा जी 20 बैठक में महिलाओं के नेतृत्व विकास को बढ़ावा देने वाली सामूहिक शक्ति को एक साथ लाने का माध्यम बनी इस बैठक में महिला उद्यमिता, समानता और अर्थव्यवस्था दोनों के लिए जीत के अवसर, जमीनी स्तर सहित सभी स्तरों पर महिलाओं के नेतृत्व को बढ़ावा देने के लिए साझेदारी और शिक्षा, महिला सशक्तिकरण और कार्यबल में समान भागीदारी की कुंजी विषय पर फोकस रहा हैं।

बंन्तो कटारिया ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  के नेतृत्व में भारत सरकार महिलाओं के उज्जवल भविष्य के लिए लगातार कार्य कर रही हैं l उन्होंने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन का आकलन है की पारंपरिक ईंधन-लकड़ी,कोयला आदि से खाना पकाने से भारत में सालाना 5 लाख मोते हुई थी l लेकिन केंद्र सरकार के इस प्रयास से महिलाओं में सांस संबंधी बीमारी के मामले में 20  फीसदी की कमी आई हैं l कोविड में आर्थिक सहायता 20.50 करोड़ महिला लाभार्थियों के बैंक खाते में 31,000 करोड़ रू. हस्तातरित किए गए साथ ही 9,082 से ज्यादा जन औषधि केंद्रों के माध्यम से देशभर में मात्र 1 रुपए में सैनेटरी नैपकिन उपलब्ध कराए जा रहे है।

बंन्तो कटारिया ने कहा की पुरुषो की तुलना में महिलाओं की संख्या अधिक हुई है एंव महिलाओं का स्वास्थय भी पहले के मुकाबले और बेहतर हुआ है l प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान हो या फिर प्रधानमंत्री मृत्यु वंदना योजना, इनसे मां और बच्चे, दोनों के जीवन को बचाने में हम सफल रहे हैं l  आयुष्मान भारत योजना की भी लगभग 50 प्रतिशत लाभार्थी महिलाएं ही हैं l

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 16 March, 2023

मर्डर की कोशिश में मुख्य नाबालिक आरोपी गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 16 मार्च :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप के निर्देशानुसार, थाना प्रभारी सेक्टर 14 पंचकूला योगविन्द्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस चौकी सेक्टर 16 इन्चार्ज गुरपाल सिह नें चाकू से वार करके हत्या करनें की कोशिश करनें के मामलें में नाबालिक मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये नाबालिक आरोपी को बाल सुधार गृह भेजा गया ।

जानकारी के मुताबिक 28.02.2023 को शिकायतकर्ता गुरविन्द्र् सिह वासी गांव बुढनपुर पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 27.02.2023 को रात्रि करीब 9 बजे जब उसकी भाई गगनदीप सिंह घर के बाहर अपनी मोटर साईकल अन्दर पार्क करने का इंतजार कर रहा था तभी वहां पर कुछ लडके आएं और गाली गलौच करनें लग गये जब पीडित गगनदीप सिह नें कहा कि यहां पर गाली गलौच क्यू कर रहे हो तो तभी उन लडको में से एक नाबालिक मुख्य आरोपी नें चाकू से गगनदीप के पेट में जान से मारनें की नीयत से वार किया और अन्य लडको नें उसके साथ लडाई –झगडा मारपिटाई की । जब पीडित नें शोर मचाया तो वहां से सभी लडके भाग गये । और पीडित गगनदीप को इलाज हेतु नागरिक अस्पताल सेक्टर 6 में भर्ती करवाया गया जिसको इलाज हेतु आगे पीजीआई सेक्टर 32 में इलाज के लिए रैफर किया गया । जिस बारे पुलिस चौकी मे प्राप्त शिकायत पर भा.द.स. की धारा 148,149,323,307,506 के तहत थाना सेक्टर 14 में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में वार करनें वालें मुख्य आरोपी नाबालिक को गिरफ्तार करके बाल सुधार गृह भेजा गया ।

विदेश भेजनें के नाम पर 7.6 लाख रुपये की ठगी मामलें में दुसरी महिला आरोपी गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 16 मार्च :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निर्मल सिह के नेतृत्व में विदेश भेजनें के नाम पर 7.6 लाख रुपये ठगी के मामलें में दुसरी महिला आरोपी को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार की गई महिला आरोपी की पहचान प्रवीण कुमारी वासी नारायणढ अम्बाला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 26.05.2021 को पीडित जय सिंह पुत्र चतन सिंह वासी फतेहगढ अम्बाला नें शिकायत दर्ज करवाई कि पाला राम उर्फ सुरेश नाम के व्यकित नें पीडित से कहा कि उसके पास एक जानकार व्यकित है जो कि आपको सस्ते में विदेश भेज देगा अगर जाना चाहते हो तो उसके बाद पीडीत व्यकित नें विदेश जानें हेतु पाला राम से सम्पर्क किया जिसनें एक अन्य अमित कुमार नाम के व्यकित से मिलवाया जिसनें पीडित को विदेश भेजनें के नाम पर विश्ववास में लिया और दिनांक 28.05.2019 को उसनें खाते में 60000/- रुपये ट्रांसफर करवा लिये इसके बाद फिर होटल व टिकटो की बुकिंग हेतु दिनांक 10.06.2019 को तीसरे व्यकित के खाते में 1.40 लाख रुपये ट्रांसफर करवा लिये । जिन्होनें कहा कि आपकी फ्लाई गोवा की तरफ से होगी जो व्यकित दिनांक 18.06.2019 को आरोपी के कहनें पर जहाज द्वारा गोवा पहुंच गया जहा पर आरोपी अमित कुमार मिला जिसनें होटल में बैठकर वीजा की कॉपी दिखाई और 4 लाख रुपये जमा करवानें के लिए कहा तभी पीडित व्यकित ने घर वालों को पैसा जमा करवानें हेतु कह दिया और दिनांक 01.07.2019 को अन्य सलिप्त आरोपी को 4 लाख रुपये दे दिए और दिनांक 02.07.2019 को 1 लाख रुपये दिए उसके बाद दिनांक 17.07.2019 को पीडित व्यकित इंतजार करनें बाद  आरोपियो से विदेश जानें हेतु कहा जिन्होनें कहा कि और पैसे चाहिए और धमकाया अगर पैसे मागोंगे तो तो तुझे झुठे केस में फसंवा देगें । जिस बारे थाना में प्राप्त शिकायत पर आरोपियो के खिलाफ धारा 406/420 भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामीं छानबीन करते हुए दूसरी महिला आरोपी को गिऱफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत अम्बाला भेजा गया । जिस मामलें मे अब तक 2 आरोपियो को गिरफ्तार किया जा चुका है ।

क्राईम ब्रांच नें अफीम तस्करी में तीसरे आऱोपी को किया काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 16 मार्च :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप के मार्गदर्शन नशीले पदार्थो की तस्करी करनें वालों के खिलाफ कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिस अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए इन्सपेक्टर क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 मोहिन्द्र सिंह के नेतृत्व में एएसआई मुकेश कुमार के द्वारा अवैध नशीला पदार्थ अफीम तस्करी में कल दिनांक 15 मार्च को झारखण्डी रिहायसी तीसरे आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान चमब्रा मुण्डा पुत्र कोले मुण्डा वासी गाँव लाबगा तोला पीरिध जिला रांची झारखण्ड हाल बरवाला उम्र 38 साल के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 इन्सपेक्टर मोहिन्द्र सिंह नें बताया कि दिनांक 11.03.2023 को रविकुमार पुत्र दर्शन लाल वासी गाँव श्यामटु पंचकूला को अवैध 900 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया गया था जिस आरोपी से पुछताछ के आधार पर दुसरे आरोपी सानिका मुण्डा पुत्र मंगरा मुण्डा वासी गाँव सुल्हे तारों सिलादोन झारखण्ड हाल किरायेदार बरवाला पंचकूला को अवैध नशीला पदार्थ अफीम 1 किलो 720 ग्राम के साथ गिरफ्तार किया गया था । जो दोनो आरोपियो से कुल 2 किलो 620 ग्राम अफीम बरामद की गई । इसके बाद इस मामलें में नशीले पदार्ध अफीम की तस्करी में सलिप्त तीसरे आरोपी चमब्रा मुण्डा पुत्र कोले मुण्डा को कल दिनांक 15 मार्च को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत अम्बाला भेजा गया । 

स्नैचिंग मामलें में अपराधी को हुई 5 साल की सजा

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 16 मार्च :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आज बुधवार को माननीय अदालत श्री हरबीर सिंह दहिया की अदालत नें बैग स्नैचिंग के मामलें में आरोपी मगंत राम पुत्र बलदेव राज वासी विकास नगर कालौनी चण्डीगढ को 5 साल व 25 हजार रुपये का जुर्माना सहित सजा सुनाई गई है ।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 13.02.2021 को पीडिता रीचा पबीवाल वासी सैणी विहार बलटाना पजांब नें पुलिस चौकी सेक्टर 16 में शिकायत दर्ज करवाई कि वह सेक्टर 16 के पास से किसी अन्जान व्यकित मोटरसाईकिल सवार नें पीडिता का बैग छिनकर भाग गया । जिसके बैग के अन्दर मोबाइल फोन, कैश, एटीएम डेबिड, क्रेडिट कार्ड इत्यादि थे जिसकी शिकायत पर थाना सेक्टर 14 में भा.द.स. की धारा 379-ए के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी जांच पडताल क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 से उप.नि. भीम सिंह के द्वारा अमल में लाई गई जिस कार्रवाई में उपरोक्त स्नैचिंग की वारदात को अन्जाम देनें वालें आरोपी मगंत राम पुत्र बलदेव राज वासी विकास नगर कालौनी चण्डीगढ को गिरफ्तार किया गया । जिस मामलें के पैरवी जिला न्यायवादी श्री नरेश गर्ग की गई और मामलें में समय –समय पर गवाहियों की गवाही करवाई गई । जिस मामलें में आज आज सत्र न्यायाधीश पंचकूला की अदालत नें गवाही व सबूतो के आधार पर उपरोक्त आरोपी मगंत राम पुत्र बलदेव राज वासी विकास नगर कालौनी चण्डीगढ को 5 साल की सजा सुनाई ।

Rashifal

राशिफल, 16 मार्च 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 16 मार्च 2023 :

aries
मेष/aries

16 मार्च 2023 :

ख़याली पुलाव पकाने में वक़्त ज़ाया न करें। सार्थक कामों में लगाने के लिए अपनी ऊर्जा बचाकर रखें। व्यापार में आज अच्छा खास मुनाफा होने की संभावना है। आज के दिन आप अपने बिजनेस को नई ऊंचाईयां दे सकते हैं। आपका अड़ियल रवैया घर पर लोगों के दिलों को चोट पहुँचा सकता है, यहाँ तक कि नज़दीकी दोस्त भी आहत हो सकते हैं। आज आप अपने प्रेमी के साथ कहीं घूमने का प्लान बनाएंगे लेकिन किसी जरुरी काम के आने की वजह से यह प्लान कामयाब नहीं हो पाएगा जिसकी वजह से आप दोनों के बीच कहासुनी हो सकती है। लोग आपको अपने बढ़िया काम के लिए कार्यक्षेत्र में पहचानेंगे। जब आपको लगता है कि आपके पास घर वालों या अपने दोस्तों के लिए टाइम नहीं है तो आपका मन खराब हो जाता है। आज भी आपकी मन स्थिति ऐसी ही रह सकती है। जीवनसाथी के साथ हँसते-खिलखिलाते, हर पल के मज़े लेते हुए आप महसूस करेंगे कि आप किशोरावस्था में लौट गए हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

16 : मार्च 2023

बहुत ज़्यादा तनाव और चिंता करने की आदत सेहत को नुक़सान पहुँचा सकती है। धन का आगमन आज आपको कई आर्थिक परेशानियों से दूर कर सकता है। दूसरों के मामलों में दख़ल देने से आज बचें। आज के दिन आप किसी क़ुदरती ख़ूबसूरती से ख़ुद को सराबोर महसूस करेंगे। लाभदायक दिन है, इसलिए कोशिश करें और आगे बढें। अच्छे मौक़े आपका इंतज़ार कर रहे हैं। शाम के वक्त आज आप किसी करीबी के घर वक्त बिताने जा सकते हैं लेकिन इस दौरान आपको उनकी कोई बात बुरी लग सकती है और आप तय समय से पहले वापस लौट सकते हैं। क्या आपको लगता है कि शादी महज़ समझौतों का नाम है? अगर हाँ, तो आप आज हक़ीक़त महसूस करेंगे और जानेंगे कि यह आपके जीवन की सबसे अच्छी घटना थी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

16 : मार्च 2023

आपका विनम्र स्वभाव सराहा जाएगा। कई लोग आपकी ख़ासी तारीफ़ कर सकते हैं। आर्थिक रुप से आज आप काफी मजबूत नजर आएंगे, ग्रह नक्षत्रों की चाल से आज आपके लिए धन कमाने के कई मौके बनेंगे. कुछ भी चालाकी भरे काम को करने से बचें। मानसिक शांति के लिए इस तरह के कामों में से दूर रहें। अगर अपने लव पार्टनर को अपना जीवनसाथी बनाना चाहते हैं तो उनसे आज बात कर सकते हैं। हालांकि बात करने से पहले आपको उनके मनोभावों को जान लेना चाहिए। अगर आप व्यवसाय में किसी नये भागीदार को जोड़ने पर विचार कर रहे हैं, तो यह ज़रूरी होगा कि उससे कोई भी वादा करने से पहले आप सभी तथ्य अच्छी तरह जाँच लें। अपने जिगरी यारों के साथ आज आप खाली समय का आनंद लेने का विचार बना सकते हैं। वैवाहिक जीवन का आनन्द लेने के पर्याप्त मौक़े हैं आज आपके पास।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

16 : मार्च 2023

दोस्त या सहकर्मी का स्वार्थी बर्ताव आपका मानसिक सुकून ख़त्म कर सकता है। जो लोग अब तक पैसेे को बेवजह खर्च कर रहे थे आज उन्हें समझ आ सकता है कि पैसे की जीवन में क्या अहमियत है क्योंकि आज अचानक आपको पैसे की जरुरत पड़ेगी और आपके पास पर्याप्त धन नहीं होगा। अपने बच्चों के लिए योजना बनाने के लिहाज़ से अच्छा दिन है। रोमांटिक मुलाक़ात आपकी ख़ुशी में तड़के का काम करेगी। संयम और साहस का दामन थामे रखें। ख़ास तौर पर तब जब दूसरे आपका विरोध करें, जिसकी कामकाज के दौरान संभावना है। जो लोग बीते कुछ दिनों से काफी व्यस्त थे उन्हें आज अपने लिए फुर्सत के पल मिल सकते हैं। क्या आपको लगता है कि शादी महज़ समझौतों का नाम है? अगर हाँ, तो आप आज हक़ीक़त महसूस करेंगे और जानेंगे कि यह आपके जीवन की सबसे अच्छी घटना थी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

16 : मार्च 2023

मौज-मस्ती और मनपसंद काम करने का दिन है। यात्रा आपको थकान और तनाव देगी- लेकिन आर्थिक तौर पर फ़ायदेमंद साबित होगी। ग़लत बातों को ग़लत वक़्त पर कहने से बचें। जिन्हें आप चाहते हैं, उनका दिल दुखाने से बचें। आज किसी ऐसे इंसान से मिलने की संभावना है जो आपके दिल को गहराई से छूएगा। काम में आपकी दक्षता की आज परीक्षा होगी। इच्छित परिणाम देने के लिए आपको अपनी कोशिशों पर एकाग्रता बनाए रखने की ज़रूरत है। अपने शरीर को दुरुस्त करने के लिए आज भी आप कई बार सोचेंगे लेकिन बाकी दिनों की तरह भी आज यह प्लान धरा का धरा रह जाएगा। क्या आपको लगता है कि शादी महज़ समझौतों का नाम है? अगर हाँ, तो आप आज हक़ीक़त महसूस करेंगे और जानेंगे कि यह आपके जीवन की सबसे अच्छी घटना थी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

16 : मार्च 2023

आज के मनोरंजन में बाहर की गतिविधियों और खेल-कूद को शामिल किया जाना चाहिए। आज आपके माता-पिता में से कोई आपको धन की बचत करने को लेकर लेक्चर दे सकता है, आपको उनकी बातोें को बहुत गौर से सुनने की जरुरत है नहीं तो आने वाले समय में परेशानी आपको ही उठानी पड़ेगी। जितना आपने सोचा था, आपका भाई उससे ज़्यादा मददगार साबित होगा। प्यार के मामले में आज आप ग़लत समझे जा सकते हैं। ख़ुद को अभिव्यक्त करने के लिए अच्छा समय है- और ऐसे प्रोजेक्ट पर काम कीजिए, जो रचनात्मक हों। आज अपनेे विवेक का इस्तेमाल करते हुए ही घर के लोगों से बातें करें अगर आप ऐसा नहीं करते तो बेवजह के झगड़ों की वजह से आपका समय खराब हो सकता है। हँसी-मजा़क के बीच आपके और आपके जीवनसाथी के बीच कोई पुराना मुद्दा उभर सकता है, जो फिर वाद-विवाद का रूप भी ले सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

16 : मार्च 2023

अपनी ऊर्जा को व्यक्तित्व-विकास के काम में लगाएँ, जिससे आप और भी बेहतर बन सकें। आपकी माता पक्ष से आज आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है। हो सकता है कि आपके मामा या नाना आपकी आर्थिक मदद करें। हालात को क़ाबू में रखने के लिए अपने भाई की मदद लें। विवाद को ज़्यादा तूल देने की बजाय उसे दोस्ताना तरीक़े से हल करने की कोशिश करें। आप आज रुहानी प्यार की मदहोशी महसूस कर सकेंगे। इसे महसूस करने के लिए कुछ वक़्त बचाकर रखें। जिस पहचान और पुरस्कार की उम्मीद आप कर रहे थे, वह बाद के लिए टल सकती है और आपको हताशा का सामना करना पड सकता है। इस राशि वालों को आज खुद के लिए काफी समय मिलेगा। इस समय का उपयोग आप अपने शोकों को पूरा करने में कर सकते हैं। आप कोई किताब पढ़ सकते हैं या अपना पसंदीदा म्यूजिक सुन सकते हैं। शादीशुदा ज़िन्दगी के नज़रिए से यह दिन शानदार रहेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

16 : मार्च 2023

अगर आप पिछले कुछ वक़्त से झुंझलाहट महसस कर रहें हैं तो आपको याद रखना चाहिए कि सही कर्म और विचार आज आपके लिए बहुप्रतीक्षित राहत लेकर आएंगे। धन से जुड़ा कोई मसला आज हल हो सकता है और आपको धन लाभ हो सकता है। जिन लोगों के साथ आप रहते हैं वे आपसे बहुत ख़ुश नहीं होंगे, चाहे आपने इसके लिए कुछ भी क्यों न किया हो। अगर आप अपने प्रिय को पर्याप्त समय न दें, तो वह नाराज़ हो सकता/सकती है। नौकरों और सहकर्मियों से परेशानी होने की संभावना को ख़ारिज नहीं किया जा सकता है। इस राशि के लोगों को आज अपने आप को समझने की जरुरत है। यदि आपको लगता है कि आप दुनिया की भीड़ में कहीं खो गये हैं तो अपने लिए वक्त निकालें और अपने व्यक्तित्व का आकलन करें। आपको या आपके जीवनसाथी को बिस्तर में चोट लग सकती है। इसलिए एक-दूसरे का ख़याल रखें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

16 : मार्च 2023

हँसमुख रिश्तेदारों का साथ आपके तनाव को कम करेगा और आपको ज़रूरी आराम देगा। आप ख़ुशनसीब हैं कि आपके ऐसे सगे-संबंधी हैं। भाई बहनों की मदद से आज आपको आर्थिक लाभ मिल पाएगा। अपने भाई बहनों की सलाह लें। ऐसे कामों में सहभागिता करने के लिए अच्छा समय है, जिसमें युवा लोग जुड़े हों। अपने प्रेम-प्रसंग के बारे में इधर-उधर ज़्यादा बातें न करें। आज का दिन समझ-बूझ के क़दम उठाने का है, इसलिए तब तक अपने विचार व्यक्त न करें जब तक आप उनकी सफलता के लिए आश्वस्त न हों। चीज़ों और लोगों को तेज़ी-से परखने की क्षमता आपको दूसरों से आगे बनाए रखेगी। जीवनसाथी के किसी अचानक काम की वजह से आपकी योजनाएँ बिगड़ सकती हैं। लेकिन फिर आपको महसूस होगा कि जो होता है अच्छे के लिए ही होता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

16 : मार्च 2023

ख़ुद को उत्साही बनाए रखने के लिए अपनी कल्पनाओं में कोई ख़ूबसूरत और शानदार तस्वीर बनाएँ। आपका कोई दोस्त आपसे आज बड़ी रकम उधार मांग सकता है, अगर आप उनको यह रकम देते हैं तो आप आर्थिक तंगी में आ सकते हैं। परिवार के सदस्यों के साथ कुछ आराम के पल बिताएँ। रोमांस का मौसम है। लेकिन अपने जज़्बात क़ाबू में रखें, नहीं तो रिश्ते में खटास पैदा हो सकती है। अगर आप व्यवसाय में किसी नये भागीदार को जोड़ने पर विचार कर रहे हैं, तो यह ज़रूरी होगा कि उससे कोई भी वादा करने से पहले आप सभी तथ्य अच्छी तरह जाँच लें। अगर आप लंबे समय से अपने जीवन में किसी रोचक चीज़ के होने का इंतज़ार कर रहे हैं, तो निश्चय ही आपको उसके संकेत दिखाई देने लगेंगे। आस-पड़ोस की किसी सुनी-सुनाई बात को लेकर आपका जीवनसाथी तिल-का-ताड़ बना सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

16 : मार्च 2023

अपनी ऊर्जा का इस्तेमाल किसी मुश्किल में फँसे इंसान की मदद करने के लिए करें। याद रखें – यह शरीर तो एक-न-एक दिन मिट्टी में मिलने वाला है, अगर यह किसी के काम न आ सके तो इसका क्या फ़ायदा? अतिरिक्त धन को रिअल एस्टेट में निवेश किया जा सकता है। पारिवारिक तनावों को अपनी एकाग्रता भंग न करने दें। बुरा दौर ज़्यादा सिखाता है। उदासी के भंवर में ख़ुद को खोकर वक़्त बर्बाद करने से बेहतर है कि ज़िंदगी के सबक़ को जानने और सीखने की कोशिश की जाए। आज आप जीवन में सच्चे प्रेम की कमी का अनुभव करेंगे। ज़्यादा चिंता न करें, हर चीज़ समय के साथ बदलती है और इसलिए आपकी रोमांटिक ज़िंदगी में भी बदलाव आएगा। तनख़्वाह में बढ़ोतरी आपको उत्साह से भर सकती है। यह वक़्त अपनी सभी निराशाओं और परेशानियों को मिटाने का है। अंजान लोगों से बात करना ठीक है लेकिन उनकी विश्वसनियता जाने बिना उनको अपने जीवन की बातें बताकर आप अपना वक्त ही जाया करेंगे और कुछ नहीं। पड़ोसियों का दख़ल शादीशुदा ज़िन्दगी में दिक़्क़त पैदा करने की कोशिश कर सकता है, लेकिन आप व आपके जीवनसाथी के बीच का बंधन बहुत मज़बूत है और इसे तोड़ना आसान नहीं है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

16 : मार्च 2023

बच्चे आपकी शाम को ख़ुशी की चमक लाएंगे। थकाऊ और उबाऊ दिन को अलविदा कहने के लिए एक बढ़िया डिनर की योजना बनाएँ। उनका साथ आपके शरीर में फिर से ऊर्जा भर देगा। आप जीवन में पैसे की अहमियत को नहीं समझते लेकिन आज आपको पैसे की अहमियत समझ में आ सकती है क्योंकि आज आपको पैसे की बहुत आवश्यकता होगी लेकिन आपके पास पर्याप्त धन नहीं होगा। आपका मज़ाकिया स्वभाव आपके चारों ओर के वातावरण को ख़ुशनुमा बना देगा। आज के दिन अपने प्रिय की भावनाओं को समझें। योग्य कर्मियों को पदोन्नति या आर्थिक मुनाफ़ा हो सकता है। पैसा, प्यार, परिवार से दूर होकर आज आप आनंद की तलाश में किसी आध्यात्मिक गुरु से मिलने जा सकते हैं। आपका जीवनसाथी आपको ख़ुश करने के लिए आज काफ़ी कोशिशें करता नज़र आएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

पंचांग, 16 मार्च 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 16 मार्च 2023 :

विक्रमी संवत्ः 2079, 

शक संवत्ः 1944, 

मासः चैत्र, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः नवमी सांय कालः 04.40 तक है, 

वारः गुरूवार। 

विशेषः आज दक्षिण दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर गुरूवार को दही पूरी खाकर और माथे में पीला चंदन केसर के साथ लगाये और इन्हीं वस्तुओं का दान योग्य ब्रह्मण को देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः पूर्वाषाढ़ा रात्रि काल 04.47 तक है, 

योगः व्यातिपात प्रातः काल 10.6 तक, 

करणः गर, 

सूर्य राशिः मीन, चंद्र राशिः धनु, 

राहु कालः दोपहर 1.30 से 3.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.34, सूर्यास्तः 06.26 बजे।

बापूधाम कॉलोनी, ईडब्ल्यूएस टेनामेंट के मकानों में बिजली के बिल ही भेजना भूला

  • विभाग अब जुर्माने के साथ बिल भरने को कर रहें है मजबूर 

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 15 मार्च :

रेजिडेंट वेल्फेयर एसोसिएशन, सैक्टर 26 के प्रधान कृष्ण लाल, जेपी चौधरी, महासचिव और महिला शक्ति सैक्टर 26 चंडीगढ़ की प्रधान राणो देवी, समाज सेवक मनोज कुमार लारा आदि ने  प्रशासक के सलाहकार और चीफ इंजीनियर को पत्र लिखकर बिजली विभाग के खिलाफ रोष व्यक्त करते हुए लिखा है कि बापूधाम कॉलोनी, सैक्टर 26 ईडब्ल्यूएस टेनामेंट के मकानों के नवम्बर 2022 और दिसम्बर 2022 के बिजली के बिल जमा करवाने अंतिम तिथि 20.02.2023 थी, परन्तु बिजली के बिल हे नहीं भेजे गए। 

इस वजह से लोग अपना बिजली का बिल नही जमा करा सके और बिलों की अंतिम तारीख भी निकल गई। इससे लोगों को बिजली विभाग की गलती से जुर्माना राशि लग गई।  जब स्थानीय निवासियों ने एसडीओ, सब  डिवीज़न नं. 2 के अधिकारियों से मिले व कहा कि बिजली विभाग की गलती से हमें बिजली के बिल नहीं मिले तो हम जुर्माना की रकम क्यों भरें लेकिन उन्होंने कहा कि जुर्माना तो भरना पडेगा। एसोसिएशन ने अब उच्च अधिकारियों को पत्र लिख कर कि गलती बिजली विभाग की है तो उपभोक्ता जुर्माना क्यों भरें? आगे 4 महीने का बिजली बिल आएगा, जिससे बिल जमा करवाने में काफी दिक्कत पेश आने वाली है।

उन्होंने मांग की है कि बिजली के बिलों में जुर्माने की राशि माफ की जाए या फिर बिल जमा करने की तारीख आगे बढ़ाई जाए और जिस अधिकारी की गलती से लोगों को परेशानी हो रही है, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए।

राजकीय महाविद्यालय कालका में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का किया आयोजन 


 रंजना शुक्ला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कालका – 15 मार्च :

राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या कामना की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा क्लब की तरफ से सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।

प्रस्तुत कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डॉ कुलदीप सिंह पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ , विंग कमांडर सी एस गरेवाल रिटायर्ड चीफ ट्रैफिक मार्शल चंडीगढ़ रहे ।मुख्य वक्ता डॉ कुलदीप सिंह ने विद्यार्थियों को विभिन्न सड़क सुरक्षा उपायों के विषय में जागरूक किया। उन्होंने वीडियो के माध्यम से विद्यार्थियों को जागरूक किया।

उन्होंने उमा महाजन द्वारा लिखी स्किट भी विद्यार्थियों को दिखायी। यह स्क्रिप्ट परमिंदर छाबड़ा, सुरेश शर्मा, विनीत गांधी, गगनदीप सिंह, अभिनव वसीन, रविंदर बर्नाटे, सुखजीत कौर, विनिका शर्मा व जसकंवरपाल द्वारा प्रदर्शित की गई।

प्रस्तुत कार्यक्रम सड़क सुरक्षा क्लब के प्रभारी प्रोफेसर आदेश, डॉक्टर वीरेंद्र अटवाल, डॉक्टर राजीव कुमार, प्रोफेसर शीतल मंगला, प्रोफेसर सुरेश के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में किया गया ।