सोशल मीडिया पर गाली एवं जान से मारने की धमकी देने को लेकर ब्राह्मण समुदाय में रोष

  • जिला पुलिस अधीक्षक को दी शिकायतपुलिस अधीक्षक ने तुरंत दिए थाना प्रभारी को कार्रवाई के आदेश         

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 29 मार्च :

सोशल मीडिया पर ब्राह्मण समुदाय को गालियां तथा जान से मारने की धमकी देने वाले के खिलाफ जिला पुलिस अधीक्षक ने संबंधित थाना के प्रभारी को सख्त कार्रवाई के दिशा निर्देश दिए हैं।

ब्राह्मण समुदाय से जुड़े समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों को आश्वासन देते हुए जिला पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा ने कहा कि जो भी दोषी है उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और इसे किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस अधीक्षक द्वारा दिए आश्वासन के बाद उनसे मिलने पहुंचे ब्राह्मण समुदाय के लोगों का गुस्सा शांत हुआ और उन्हें यकीन हुआ कि अब उनके समुदाय को गाली देने वाले के खिलाफ अवश्य कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक को शिकायत देने पहुंचे ब्राह्मण समुदाय के प्रतिष्ठित लोगों में से जिला कष्ट निवारण समिति के सदस्य राकेश त्यागी, पार्षद अभिषेक मोदगिल, संजय बक्शी, प्रदीप शर्मा, कपिल शर्मा, अजय त्यागी तथा अनिल गौड़ आदि ने बताया कि उनकी जानकारी के अनुसार थाना सदर क्षेत्र के गांव व रेत गढ़ के रहने वाले एक युवक ने सोशल मीडिया पर पूरे ब्राह्मण समुदाय को ना केवल भद्दी भद्दी गालियां दी है बल्कि उन्हें गट्टे के साथ जान से मारने की धमकी भी दी है। उस युवक का कहना था कि वह ब्राह्मणों का मांस खाना चाहता है और अब पिस्तौल तो उनकी पुलिस ने ले ली है लेकिन वह कट्टे से ही उन्हें खत्म करेगा।

बार-बार उस युवक ने यह चेतावनी दी। जब यह धमकी सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो ब्राह्मण समुदाय को भी इस वीडियो को देखकर खूब गुस्सा आया। भगवान परशुराम समुदायिक केंद्र में गत रात्रि आयोजित एक बैठक में यह निर्णय लिया गया कि इसकी शिकायत जिला पुलिस को किया जाए ताकि इसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो। तब तक इस युवक के बारे में कुछ पता नहीं चला था लेकिन इतना तय था कि यह जिले का ही कोई युवक है और पुलिस इसे जल्द ही ढूंढ लेगी।

ब्राह्मण युवाओं में इस वीडियो को देखकर काफी गुस्सा था जिसे चलते बुधवार की सुबह काफी संख्या में ब्राह्मण इकट्ठा हुए और सभी इकट्ठा होकर जिला पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचे और इस संबंध में शिकायत की। इन लोगों का कहना था कि कुछ युवक तो इतने गुस्से में थे कि वह आरोपी युवक के घर पर जाकर हमला करने की बात कर रहे थे लेकिन मौजूद लोगों ने उन्हें समझाया और पुलिस अधीक्षक को इसकी शिकायत करने के लिए कहा। जैसे ही ब्राह्मण समुदाय के लोग यह शिकायत लेकर पुलिस अधीक्षक मोहित होंडा के पास पहुंचे तो उन्होंने भी इस विषय को गंभीरता से लिया और तुरंत एसएचओ को दिशा निर्देश दिए कि वह इस पर कार्रवाई करें। उन्होंने इस संबंध में तमाम सबूत भी पुलिस को उपलब्ध करवाने की बात कही। ब्राह्मण समुदाय एसपी की कार्रवाई से पूरी तरह से संतुष्ट था।

इस मौके पर बिंदर पंडित, विशाल शर्मा, अनुज पंडित, कार्तिकेय, संजू पंडित, विक्रम मोदगिल , हिमांशु पंडित, दीपक, गौरव, लकी, युवराज पंडित, अशोक कुमार एवं गौरव पंडित आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में चल रही हैं हजारों करोड रुपयों की परियोजनाएं : कंवरपाल गुर्जर

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 29 मार्च :

हरियाणा सरकार में स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जगाधरी स्थित कार्यालय पर आम जनता की समस्याओं को सुना व फोन के माध्मम से अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देकर समस्याओं का समाधान किया , स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि हरियाणा की भाजपा सरकार ने किसान भाइयों को राहत प्रदान करते हुए मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल 1 हफ्ते के लिए दोबारा खोल दिया है.

जिन किसान भाइयों की फसल ओलावृष्टि और बारिश की वजह से खराब हो गई है वह मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कराकर क्षतिपूर्ति पोर्टल पर भी अपना रजिस्ट्रेशन करा कर इसकी सूचना भाजपा सरकार को कर दें,शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि यमुनानगर की अधिकांश पंचायतों ने ई टैंडरिंग के प्रस्ताव भाजपा सरकार के पास भेज दिए हैं ,यह विकास कार्य शुरू होते ही सभी गांवों में विकास के नए आयाम स्थापित होंगे, हरियाणा की भाजपा सरकार ने सभी गांवों में आबादी के हिसाब से सीधी ग्रांट ग्राम पंचायतों के खाते में भेज दी है ऐसा हरियाणा में प्रथम बार हो रहा है.

शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में इस समय हजारों करोड रुपए के प्रोजेक्ट चल रहे हैं जिसमें मुख्य रुप से कैल बायपास से गांव पंजेटो से गांव ऊर्जनी होते हुए ताजेवाला तक बनने वाला नेशनल हाईवे प्रमुख है यह नेशनल हाईवे बनने से इस पूरे क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे व क्षेत्र में दो-दो नेशनल हाईवे होने से यातायात का दबाव कम होगा व जगाधरी क्षेत्र को नई पहचान मिलेगी.

शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि हरियाणा की भाजपा सरकार ने जगाधरी विधानसभा क्षेत्र की सड़कों के लिए ₹25 करोड रूपये मंजूर कर दिए हैं जिनसे सड़कों का सुधारीकरण का कार्य किया जा रहा है आने वाले कुछ ही समय में सभी सड़कों पर कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा,जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में गुंडे बदमाशों की गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा रहा है,जगाधरी शहर में इस समय लगभग हर कॉलोनी में विकास कार्य प्रमुखता से करवाए जा रहे हैं.

स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने बताया कि जगाधरी शहर के विकास कार्यों के लिए जल्दी ही कई योजनाओं की शुरुआत की जाएंगी। इस दौरान भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी, कुलदीप राणा मांडखेडी,कैप्टन दिनेश शर्मा, हरमहींदर सिंह सेठी,परदुमन सिंह लाड्डी, अजय मंगला टोनी,वरूण बतरा,शुभम गर्ग,राजेश भारद्वाज, जंगशेर गनौली, मैहमा सिंह संखेडा,भाजपा जिला मीडिया प्रमूख कपिल मनीष गर्ग साथ रहे।

विमेन्स ग्रुप इंडिया का न्यूरो थैरेपी साप्ताहिक शिविर संपन्न

  • प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,  हिसार – 29 मार्च :

 विमेन्स ग्रुप इंडिया न्यूरो थैरेपी साप्ताहिक का समापन हुआ। उद्योगपति संजय सातरोडिया के सानिध्य में चले कैंप में देहरादून से आए न्यूरोथेरेपिस्ट डॉ. अमित सोनी व उत्तराखंड के धनोल्टी से आई डॉक्टर स्वाति ने अपनी सेवाएं दी। ग्रुप के राष्टीय अध्यक्ष जसवंत गोयल दादरीवाला ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। इस निशुल्क कैंप में 175 बार थैरेपी देकर जुड़ी बुटियों से बने तेल आदि से इलाज किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि संजय सातरोडिया ने कहा की विमेन्स ग्रुप इंडिया का यह प्रयास सराहनीय है।

सीए रमेश जैन ने डॉ. अमित सोनी को शॉल ओढ़ाकर व  डॉ. स्वाति रंगड़ को अनिता जैन ने पटका पहना कर सम्मानित किया। शिविर में सभी ने अपने अपने इलाज से हुए स्वास्थ लाभ बारे बताया।  अधिकतर लोगों को कमर गर्दन व घुटने आदि में दर्द से निजात दिलवाए जाने पर डॉक्टर साहब का धन्यवाद किया।

डॉ. सोनी ने बताया उनके 52 कैंपों से काफी लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिल चुका है। उन्होंने कहा कि हिसार में जून-जुलाई में एक मैगा कैंप का आयोजन किया जाएगा। दादरीवाला ने डॉ. सोनी को को विमेन्स ग्रुप की तरफ से शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

इस मौके पर रोटरी क्लब सेंट्रल हिसार के पूर्व प्रेसिडेंट वीरेंद्र तनेजा,  नमिता गर्ग, नेहा बंसल, पुण्या बंसल, सुदेश सोनी, सत्यवान, सुनीता मित्तल, जितेंद्र, महावीर प्रसाद, संतोष मलिक, संतोष सैनी, सतबीर तोमर, रमेश जैन, शशि, सोनू, विनीता जैन, भारती अरोड़ा, नवीन कुमार, रविन्द्र यादव, प्रवीन अरोड़ा, सुमन तनेजा को कैंप में सहभागिता के प्रमाण पत्र वितरित किए गए।  इस मौके पर ललित गुप्ता, करुणा गोयल, तरुण गुप्ता, प्रीति गुप्ता भी उपस्थित रहे। 

उत्पाद की परख देखने, सूंघने या टटोलने से नहीं बल्कि सर्टिफिकेशन से करें : सौरभ तिवारी

  • बीआईएस तथा कंज्यूमर एसोसिएशन ने संयुक्त रुप से आयोजित किया विश्व उपभोक्ता जागरूकता दिवस

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 29  मार्च :

एक ग्राहक को बाजार में खरीदारी के दौरान प्राप्त अधिकारों और जिम्मेदारियों के प्रति सजग होना चाहिये। अपने उपभोक्ता अधिकारों से अंजान ग्राहक जालसाजी का शिकार हो सकता है जिससे बचा जा सकता है। यह बात ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (बीआईएस) में हरियाणा शाखा के प्रमुख सौरभ तिवारी ने मंगलवार को बीआईएस द्वारा कंज्यूमर एसोसिएशन, पंचकूला (सीएपी) द्वारा विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कही। सेक्टर 10 स्थित हरियाणा मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में लगभग 200 लोगों ने भाग लेकर अपने उपभोक्ता अधिकारों से परिचित हुये। सौरभ तिवारी ने इस बात पर जोर दिया कि पैसे खर्च करने पर प्रत्येक ग्राहक बेहतर क्वालिटी का उत्पाद या सेवा प्राप्त करे जिसके लिये सरकारी विनियम भी उनका समर्थन करते हैं। उन्होंनें बल दिया कि किसी वस्तु की परख मात्र देखने, सूंघने या टटोलने से ही नही होती बल्कि उस पर प्रामाणिकता की छाप से करनी चाहिये। इसलिये किसी भी उत्पाद या सेवा का लाभ उठाने से पहले सर्टिफिकेशन अवश्य जांच ले। उन्होंनें लोगों को बीआईएस की गतिविधियों और उद्देश्यों से अवगत करवाया।  उन्होंने प्रतिभागियों को बीआईएस केयर एप के बारे में भी बताया, जिसके तहत ग्राहक अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं

इस अवसर पर उपायुक्त महावीर कौशिक की अनुपस्थिति में प्रशासन का प्रतिनिधित्व कर रही एसडीएम ममता शर्मा ने आयोजन की प्रशंसा करते हुये कहा कि ऐसे प्लेटफार्म ग्राहकों को जागरुक करने में अत्यंत लाभकारी सिद्ध होते हैं जिसके लिये प्रशासन सदैव अपना समर्थन देती रहेगी।

इस अवसर पर आमंत्रित मुख्यातिथि सिटिजंस अवैरनेस ग्रुप से चेयरमेन सुरेन्द्र वर्मा ने कहा कि आदमी अपनी जरुरतों के अनुरुप जन्म से मृत्य तक का पूरा सफर ग्राहक के रुप में व्यतीत करता है इसलिये यह आवश्यक हो जाता है हर खरीद फरोख्त पर ग्राहक अपने अधिकारों के प्रति भली भांति अवगत हो। वर्मा ने शहरों के साथ साथ उपभोक्ता जागरुकता अभियान का विस्तार गांवों तक फैलना का भी आहवान किया। उन्होनें कहा यदि मैडियेशन सेंटरों पर ही ग्राहकों की शिकायतों के समाधान दे दिये जाये अदालतों पर बढ़ते बोझ को कम किया जा सकता है। उपभोक्ता सरकार द्वारा उपलब्ध शिकायत संबंधी हेल्पलाइन का लाभ उठायें।

कार्यक्रम के दौरान  लेफ्टिनेंट जनरल एसके कौशल, सीएपी के मुख्य संरक्षक एसके जैन तथा अध्यक्ष एनसी राणा व सचिव वीके शर्मा, शिक्षाविद् शैलेश शर्मा और राकेश शर्मा, रोटरी क्लब के अध्यक्ष पंकज कपूर, समाजसेवी मनीषा चौधरी और सीपी तंवर, सीसीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ अरुण कुमार आदि ने भी अपने संबंधित विषय पर अपने विचार व्यक्त किये।

लगभग दो घंटे चले इस कार्यक्रम में स्थानीय स्कूलों के बच्चों ने उपभोक्ता अधिकारों को दर्शाती एक स्किट भी आयोजित की। कार्यक्रम का अंत उपभोक्ताओं में सजगता प्रदान करने वाले एकल व संस्थानों को सम्मानित कर हुआ।

निजी स्कूलों की मान्यता मुद्दें पर निकला हल, दो साल की मिली छूट

  • निजी स्कूलों की मान्यता मुद्दें पर निकला हल,दो साल की मिली छूट, स्कूलों को फर्स्ट फ्लोर के लिए मिलेगी 25 प्रतिशत की छूट
  • निजी स्कूल प्रतिनिधियों और हरियाणा सरकार की वार्त्ता में सुलझे कई जटिल मुद्दे
  • नेशनल इंडिपेंडेंट स्कूल्स अलायंस (निसा) फेडरेशन ऑफ  प्राइवेट स्कूल्स वेलफेयर एसोसिएशन और हरियाणा के सीएम और शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर के बीच हुई अहम बैठक

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 29  मार्च :

स्कूलों की मान्यता को लेकर हरियाणा सरकार से निजी स्कूल यूनियनों के प्रतिनिधियों की सफल वार्त्ता हुई । मान्यता को लेकर जो तलवार हर साल निजी स्कूलों पर लटकती थी,उसका हल निकल आया है। फिलहाल दो साल की राहत मिल गई है। इस निर्णय पर जल्द ही हरियाणा सरकार नोटिफकेशन जारी करेगी। 

खट्टर सरकार ने दो मंजिला भवन  वाले स्कूलों को जमीन में 25 प्रतिशत की छूट प्रदान करने की बड़ी घोषणा कर दी है।  साथ ही कोई स्कूल यदि जहां चल रहा है वहां जमीन के नियम पूरे नहीं कर पाता है तो वह एक निश्चित बॉड सरकार के साथ भरकर पुराने नियम (2009) के अनुसार अपना विद्यालय बाहर  शिफ्ट कर सकते हैं। 

छोटे स्कूलों पर विशेष मेहरबानी करते हुए सीएम मनोहर लाल खट्टर ने सस्ते दरों पर सरकारी सेक्टरों में जमीन उपलब्ध कराने की बात कही है। इन विद्यालयों को आर्थिक सहायता देने का वादा किया है।

कई अन्य बिंदुओं पर सरकार ने राहत प्रदान करने की योजना बना रही है। यह जानकारी नेशनल इंडिपेंडेंट स्कूल्स अलायंस (निसा)के राष्ट्रीय  अध्यक्ष और फेडरेशन ऑफ  प्राइवेट स्कूल्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. कुलभूषण  शर्मा ने पंचकूला में प्रेस वार्त्ता के दौरान दी।

प्रेस वार्त्ता में डॉ. कुलभूषण  शर्मा ने मीडिया को बताया कि निजी स्कूलों की समस्याओें को लेकर  नेशनल इंडिपेंडेंट  स्कूल्स अलायंस (निसा) और फेडरेशन ऑफ  प्राइवेट स्कूल्स वेलफेयर एसोसिएशन समेत कई अन्य शिक्षा से जुड़ी यूनियनों के प्रतिनिधियों ने सोमवार की देर शाम शिक्षा मंत्री के निवास पर हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर और निदेशक संयुक्त अंशज सिंह के संग बैठक की, इसके बाद निजी स्कूलों के प्रतिनिधियों ने शिक्षा मंत्री के संग सीएम मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात कर उन्हें निजी स्कूलों की छह सूत्रीय समस्याओं से अवगत कराया। गहन चर्चा के बाद सीएम ने कई मुद्दों पर समाधान के लिए सहमति प्रदान कर दी।

डॉ. कुलभूषण  शर्मा ने मीडिया को जानकारी दी कि निजी स्कूल यूनियनों के प्रतिनिधियों ने हरियाणा सरकार के सीएम मनोहर लाल खट्टर को बताया कि प्रदेश में हजारों अस्थाई एवं स्वीकृत विद्यालय है जो वर्तमान समय में लैंड नॉर्म्स को पूरा नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में सरकार उनको खाली जमीन में शिफ्टिंग की अनुमति प्रदान करें। सीएम ने इस मुद्दें के तकनीकी पक्ष पर चर्चा करने के बाद इस मांग को मान लिया है और वादा कर लिया है कि जल्द ही सरकार इस बिंदु पर नोटिफिकेशन जारी करेगी। डॉ. कुलभूषण शर्मा ने कहा कि इससे मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों को बहुत राहत मिली है। फेडरेशन के उप प्रधान सतबीर पटेल ने बताया कि  तीसरा एक और महत्वपूर्ण बिंदु है कि हरियाणा सरकार ने माना है कि निजी स्कूल शिक्षा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के हित में कार्य कर रहे हैं। इससे प्रभावित  हो कर सीएम मनोहर लाल खट्टर ने यूनियनों के प्रतिनिधियों से कहा कि स्कूलों को हुड़ा की प्लाटिंग में कम दरों पर जो कि नो प्रॉफिट पर जमीन देने की योजना तैयार कर रहें हैं। ताकि अच्छे स्कूल बन सके और बच्चों को शानदार तरीके से शिक्षित किया जा सके। इन प्रमुख बिंदुओं पर हुई चर्चा निजी स्कूल संचालकों के प्रतिनिधि मंडल के संग निसा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. कुलभूषण  शर्मा ने सीएम मनोहर लाल खट्टर और शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर समेत निदेशक संयुक्त अशंज सिंह से कहा कि स्थायी मान्यता प्राप्त स्कूल्स, परमीशन प्राप्त स्कूल्स और गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों की समस्त समस्या का स्थायी हल निकाला जाए।

बैठक में डा.कुलभूषण शर्मा ने छह सूत्रीय मांग पत्र के माध्यम से कहा कि प्रदेश में हजारों अस्थाई एवं स्वीकृत विद्यालय है जो वर्तमान समय में लैंड नॉर्म्स को पूरा नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में सरकार उनको खाली जमीन में शिफ्टिंग की अनुमति प्रदान करें।

तमाम विद्यालयों  के नाम दो जमीन हैं। इसमें से एक में प्राथमिक या मध्य  विद्यालय की क्लास चल रही हैं। ऐसे में 10वीं से 12वीं तक दूसरी जमीन पर क्लास के लिए स्वीकृति प्रदान की जाए।

निजी स्कूल्स के लिए भी  दो शिफ्ट की मान्यता प्रदान की जाए। हरियाणा सरकार के सरकारी स्कूल्स •ाी पहले से दो शिफ्ट की व्यवस्था पर काम कर रहे हैं।कुछ समय पहले दो फ्लोर वाले स्कूलों में फर्स्ट फ्लोर के लिए 25 प्रतिशत की छूट मिला करती थी। हम  चाहते हैं जिन स्कूलों के पास फर्स्ट फ्लोर हैं उन्हें 25 फीसदी की छूट सरकार प्रदान करें।
कक्षा आठ तक के वह विद्यालय जो जगह की शर्तों को पूरा नहीं कर पा रहे हैं और एक कमरे में चल रहे हैं, उन्हें आरटीई अधिनियम के तहत मान्यता मिले।स्कूल चाहे गांव के हो या शहर के, दोनों क्षेत्रोें के लिए अलग मापदंड बना दिए गए हैं। पिछली सरकार में दोनों स्थानों के लिए एक सामान मापदंड थे। आज के दौर में गांव और कस्बे, शहर के क्षेत्रों में बहुत अंतर नहीं है। गांव शहरों से सटे हुए हैं। दोनों क्षेत्रों की जमीन की कीमत भी  बराबर है। इसलिए स्कूलों के लिए मापदंड भी  बराबर होने चाहिए।

आरटीई के लागू होने से पहले अपनी सेवाएं देने वाले स्कूलों को मौजूदा समय स्कूल माना जाना चाहिए और स्कूल को मान्यता प्रदान की जानी चाहिए।यह लोग रहे बैठक में शामिलशिक्षा मंत्री के संग हुई बैठक में सतबीर पटेल, रामफल, राममेहर, विजय टटोली, मामचंद समेत कई अन्य प्रतिनिधि शामिल हुए।  

मंगलवार हुई प्रेस वार्त्ता में डॉ. कुलभूषण  शर्मा समेत मामचंद, सतबीर पटेल, रामफल, दिनेश जोशी, विजय टटोली एवं रामहेतु, भगत सिंह ने मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहर लाल खट्टर शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर समेत निदेशक संयुक्त अंशज सिंह और अन्य अधिकारियों का निजी स्कूलों के हित में फैसला लेने के लिए आभार जताया। 

नई शिक्षा नीति में विद्यार्थियों को नौकरियों की जरूरत के हिसाब से दी जाएगी नाॅलेज : डाॅ अनीता

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 29 मार्च :

डीएवी गल्र्स काॅलेज के फैक्लिटी डवलेपमेंट सेल व एनईपी इंपलीमेंटेशन कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में नई शिक्षा नीति और लागू करने विषय पर एक्सटेंशन लेक्चर का आयोजन किया गया। जिसमें कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय के बायो-साइंस विभाग की प्रोफेसर डाॅ अनीता दुआ मुख्य वक्ता रहीं। काॅलेज प्रिंसिपल डाॅ मीनू जैन, एफडीपी सेल इंचार्ज डाॅ सुरिंद्र कौर व एनईपी कमेटी इंचार्ज संगीता गोयल ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम की अध्यक्षता की।

डाॅ अनीता ने कहा कि यूनिवर्सिटी की ओर से दिए गए करिकुलम के हिसाब से विद्यार्थियों को जो पढाया जा रहा है। इससे उन्हें ज्ञान तो मिल रहा है, लेकिन उसे वे वास्तविक जीवन में अप्लाई नही ंकर पा रहे।  पेपर चेकिंग के दौरान भी उसी ज्ञान की जांच की जाती है। वास्तविक जीवन में विद्यार्थी को कितना फायदा हुआ, इसका मूल्यांकन नहीं किया जा रहा। उदाहरण के तौर पर उन्होंने बताया कि प्रथम श्रेणी में एमएससी कैमिस्ट्री पास युवक को फसल में लगी बीमारी के समाधान की जानकारी नहीं है, तो साबित होता है कि उसने  पढाई को वास्तविक जीवन में अप्लाई नही किया। विद्यार्थियों को जो पढाया जा रहा है, वह अलग है, जबकि नौकरी के लिए अलग चीजों की जरूरत रहती है। जिसे विद्यार्थी कोेचिंग सेंटर में जाकर सीख रहा हैं। नौकरी की जरूरत के हिसाब से कैरिकुलम यानि पाठ्यक्रम तैयार होने चाहिए।

डाॅ दुआ ने कहा कि नई शिक्षा नीति को लागू होने से विद्यार्थियों को नौकरियों की जरूरत के हिसाब से नाॅलेज प्रदान की जाएगी। पढाई का तरीका बदल जाएगा। विद्यार्थी पढी हुई चीजों को दैनिक जीवन में अप्लाई कर सकेंगे। फिलहाल क्लास रूम में जो पढाया जा रहा है, उसे विद्यार्थी गुगल की मदद से भी अर्जित कर लेता है। लेकिन अब टीचर्स को ऐसी चीजें पढानी पडेगी, जिन्हें वह गुगल से नहीं सीख सकता। विद्यार्थियों को ज्यादा प्रैक्टिकल नाॅलेज दी जाएगी। वे खुद-ब-खुद प्रेजेंटेशन दे सकेंगे और बेहतर ढंग से असाइनमेंट तैयार कर सकेंगे।

डाॅ मीनू जैन ने डाॅ अनीता का आभार व्यक्त किया और कहा कि काॅलेज नई शिक्षा नीति को लागू करने में समर्थ है। अगर कोई भी चैलेंज आएगा, तो उसके लिए भी काॅलेज पूरी तरह से तैयार है।

बाल यौन शोषण पर अंकुश लगाने में कारगर साबित हुआ है पॉक्सो एक्ट : डॉ अंजू बाजपेयी

देश का बेहतर विकास होगा,जब बाल अधिकार हर बच्चे के पास होगा : डॉ अंजू बाजपेयी

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 29 मार्च :

उत्थान संस्थान की ईकाई चाइल्डलाइन यमुनानगर ने सेठ जय प्रकाश पॉलीटेक्निक कॉलेज मे ओपन हाउस कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम के दौरान चाइल्डलाइन की डायरेक्टर डॉक्टर अंजू बाजपई ने उपस्थित सभी बच्चो और अध्यापकों  को पॉक्सो एक्ट के बारे मे जानकारी देते हुए कहा की बच्चे भगवान का रूप होते है। हालांकि प्रतिदिन के जीवन में हमे बच्चों के यौन-शोषण से सम्बंधित खबरे सुनने को मिलती है। बच्चे शारीरिक एवं मानसिक रूप से परिपक्व नहीं होते ऐसे में आपराधिक प्रवृति के लोग बच्चों की मासूमियत का फायदा उठाकर बच्चों के यौन-शोषण को अंजाम देते है। देश में बच्चों के यौन-शोषण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सरकार द्वारा पॉक्सो एक्ट लागू किया गया है।

जिससे की बाल यौन-शोषण की घटनाओ पर अंकुश लगाया जा सके। एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते सभी देशवासियों को पॉक्सो एक्ट के बारे में जानकारी होनी आवश्यक है तभी वे अपने बच्चों को बाल यौन-शोषण के बारे में जागरूक कर सकते है। साथ ही बच्चों के प्रति होने वाले यौन अपराधों के उन्मूलन के लिए भी सभी नागरिको को पॉक्सो एक्ट के बारे में जानकारी होनी आवश्यक है। तभी बाल यौन-शोषण के विरुद्ध प्रभावी लड़ाई लड़ी जा सकती है।आगे बाल अधिकारो के बारे मे जानकारी देते हुए चाइल्डलाइन की जिला समन्वयक स्वाति ने कहा कि सरकार की ओर से तमाम हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं, जिन पर कॉल करके अपनी समस्याओं का समाधान किया जाता है। ऐसे ही एक चाइल्ड लाइन सेवा 1098 को शुरू किया है, जिस पर निशुल्क कॉल करके 0 से 18 साल  तक के बच्चों के साथ होने वाले बाल अपराधों को रोका जा सकता  हैं।

उन्होंने बताया कि किसी बच्चे का शोषण हो रहा है, उसे प्रताड़ित किया जाता हैं, मारपीट कर घर से भगा दिया जाता  हैं,कोई बच्चा ढाबे व दुकानों पर बालश्रम कर रहा है, किसी बच्चे को भिक्षावृत्ति करनी पड़ रही है, कहीं पर बाल विवाह हो रहा है,मानव तस्करी के दौरान बच्चों को ले जाया जाता है,या कोई बच्चा नशे मे लिप्त है  यह सभी  प्रकार की घटनाएं बाल अपराध के अंतर्गत आती हैं। इनसे प्रताड़ित बच्चों को सहारे की जरूरत होती है।उन्होंने छात्राओं से कहा कि अगर आपके साथ या फिर किसी अन्य बच्चे के साथ इस तरह की घटनाएं होती है और लगता है कि वह मुसीबत में हैं, तो बेहिचक होकर चाइल्ड लाइन सेवा 1098 को कॉल करें। बताया कि इस नंबर के डायल करने पर तुरंत ही आपकी बात सुनीं जाएगी। नाम, पता और समस्या को नोट कराने के 60 मिनट में चाइल्ड लाइन की टीम मौके पर पहुंच कर बच्चे की मदद के लिए पहुंचती है।कॉलेज के प्रिंसिपल अनिल बुद्धिराजा ने चाइल्डलाइन के कार्य की सराहना करते हुए कहा की  समाज के सभी नागरिकों को बच्चो की मदद के लिए आगे आना चाहिए जिससे बच्चो को उनके अधिकार दिलवाए जा सके और कोई भी बच्चा अपने अधिकारो से वंचित न रह जाए।मौके पर चाइल्डलाइन टीम से सुमित सोनी और हनी तोमर मौजूद रहे।

गुरुकुल यमुनानगर,बिलासपुर में यज्ञ का आयोजन व चैत्र महाअष्टमी के अवसर पर आर्य कन्या वरिष्ठ विद्यालय जगाधरी को 11 पंखे भेंट किए

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 29 मार्च :

गुरुकुल यमुनानगर, बिलासपुर में नव विक्रम संवत् व महाअष्टमी के अवसर पर यज्ञ का आयोजन किया गया। परिसर में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हवन-पूजन की परंपरा पूरी की गयी । विख्यात शिक्षाविद व गुरुकुल  यमुनानगर के संस्थापक डा एम् के सहगल, अध्यक्षा डा रजनी सहगल, नियोजन व विकास प्रबंधक स्वरांजलि, निदेशक डा जी बी गुप्ता व स्टाफ ने विधिवत ढंग से हवन में आहुति डालकर विश्व कल्याण व भाईचारे की कामना की। हवन-यज्ञ से गुरुकुल प्रांगण का क्षेत्र भक्तिमय हो गया।डा जी. बी. गुप्ता ने यज्ञ करने के महत्व बारे विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हवन यज्ञ पर्यावरण की शुद्धि के लिए अति आवश्यक है। जड़ी बूटी युक्त हवन सामग्री, शुद्ध घी, पवित्र वृक्षों की लकडी, कपूर आदि के जलने से उत्पन्न अग्नि और धुएं से वातावरण शुद्ध तो होता ही है साथ साथ नकारात्मक शक्तियां भी दूर भागती हैं  प्रदूषण का स्तर कम करने के लिए यज्ञ का आयोजन महत्वपूर्ण है। यज्ञ के दौरान मंत्रों के उच्चारण से सकारात्मक ऊर्जा निकलती है। यज्ञ से तन और मन पवित्र कर  मानसिक शांति व आनंद की अनुभूति होती है और साथ ही हवन के धुएं के संपर्क में आने से व्यक्ति के मस्तिष्क, फेफड़ें और श्वास संबंधी समस्याएं दूर होती है जिससे श्वसन तंत्र बेहतर तरीके से काम करता है। महाष्टमी के शुभ अवसर पर डॉक्टर रजनी सहगल व स्वरांजलि ने आर्य कन्या वरिष्ठ विद्यालय, जगाधरी का भ्रमण किया व गुरुकुल की ओर से स्कूल की प्रिंसिपल सविता शर्मा को 11 पंखे भेंट किए। यज्ञ के अवसर पर डॉ एम. के. सहगल, नमन सहगल, रवींद्र सिंह, विक्रांत गुलाटी, दीपक शर्मा, स्वप्रांश, गगन बजाज, ममता बत्रा, शैली चौहान विशेष रूप से उपस्थित रहे।

पर्यावरण हित में लक्ष्यों की प्राप्ति की ओर निरंतर अग्रसर है आईएचसीएल

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 29  मार्च :

भारत की सबसे अग्रणी हॉस्पिटैलिटी कंपनी इंडियन होटल्स कंपनी (आईएचसीएल) ने अपने ईएसजी प्लस फ्रेमवर्क ’’पथ्य’’ के अंतर्गत सस्टेनेबिलिटी व सामाजिक प्रभाव हेतु किए जा रहे उपायों को निरंतर आगे बढ़ाने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया है। कंपनी ने एक साल पहले ’’पथ्य’’ की शुरुआत की थी, इसका लक्ष्य ऐसे अनवरत परिणामों की रचना करना है जो पर्यावरण व समाज को मजबूत करते हुए मूल्यों को आगे बढ़ाएं और वृद्धि को बल प्रदान करें।

इस अवसर पर आईएचसीएल के प्रबंध निदेशक व मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री पुनीत छटवाल ने कहा, ’’पथ्य आईएचसीएल का एक ऐसा प्रयास है जिसके जरिए कंपनी के सभी स्टेकहोल्डरों के लिए साझे मूल्य कायम करने हेतु एक सहयोगात्मक पथ पर हम आगे बढ़ रहे हैं। हमारे सभी कार्यों में ईएसजी गहराई से घुलमिला है और इससे हमें आज की सबसे बड़ी चुनौतियों को हल करने में मदद मिलेगी तथा हम भविष्य के सर्वश्रेष्ठ अवसरों को प्राप्त कर पाएंगे।’’

उन्होंने बताया कि पर्यावरण के लिए किए जा रहे आईएचसीएल के प्रयासों में शामिल हैं- नवीकरणीय ऊर्जा की खपत बढ़ाना, आईएचसीएल के 77 होटलों के लिए अर्थ चैक प्रमाणन, कंपनी की 115 प्रॉपर्टीज में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग स्टेशनों का इंस्टॉलेशन और इनोवेटिव कूलिंग टेक्नोलॉजीस के लिए आईएफसी के टैक्इमर्ज प्रोग्राम के साथ साझेदारी। कंपनी ने अपने 20 होटलों में बॉटलिंग प्लांट लगाकर सभी प्लास्टिक बोतलों को रियूजेबल ग्लास बोतलों के साथ बदल दिया है और इसके अलावा मेहमानों के कमरों में ड्राइ अमेनिटीज के लिए बायो डिग्रेडेबल रैपिंग को अपनाया है।

मिनर्वा ट्रेनी संदेश झिंगन की बदौलत भारत चैम्पियन

  • कीर्गिस्तान को 2-0 से हराया, अंतिम समय में छेत्री ने पेनल्टी से दिलाई दूसरी सफलता

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 29  मार्च :

ट्राई नेशन कप में भारत ने खिताबी जीत दर्ज की और इसमें बड़ा रोल मिनर्वा एकेडमी के ट्रेनी संदेश झिंगन का रहा। म्यांमार के खिलाफ अनिरुद्ध थापा की बदौलत भारत को जीत मिली था। वहीं, दूसरी जीत में संदेश झिंगन ने गोल दागा और किर्गीस्तान को शिकस्त दी। ये अहम गोल था और इसके बाद सुनील छेत्री ने दूसरा गोल किया।

इंफाल में खेले गए कप के अंतिम मुकाबले में 30 हजार से ज्यादा लोग मौजूद थे। मिनर्वा डायरेक्टर रंजीत बजाज भी अपने खिलाड़ियों का जोश बढ़ाने के लिए पहुंचे। भारतीय खिलाड़ियों ने अपने फैंस को निराश नहीं किया और 2-0 की जीत के साथ खिताब पर कब्जा कर लिया। भारत ने टूर्नामेंट में एक भी गोल नहीं होने दिया और तीन गोल दागते हुए सभी खिताब अपने नाम कर लिए।

निर्णायक मुकाबले में भारत ने आक्रमण के साथ आगाज किया और दूसरी ओर से किर्गीस्तान के खिलाड़ी 30 मिनट तक गोल बचाने की सफल कोशिश करते रहे। 34वें मिनट में टीम ने गलती नहीं की और एक फ्री-किक पर मिनर्वा के लिए खेल चुके संदेश झिंगन ने गोल दाग दिया। उनके अटैक का जवाब मेहमान गोलकीपर के पास नहीं था और ब्रैंडन फर्नांडिस की किक पर उन्होंने खाता खोल दिया। इसके बाद भी भारतीय टीम अटैक करती रही, लेकिन बॉल टारगेट पर नहीं थी। गोल नहीं हो पाया और पहले हाफ का अंत 1-0 स्कोर के साथ हुआ।

दूसरे हाफ में मेहमान टीम ने स्कोर बराबर करने की कोशिश करते हुए कई मौके बनाए। भारतीय डिफेंस लाइन में संदेश झिंगन और अनवर अली मौजूद थे। सिटी क्लब के खिलाड़ियों ने मेहमान टीम को सफल नहीं होने दिया। भारत की जीत तय मानी जा रही थी, तभी 84वें मिनट में किर्गीस्तान ने अपने बॉक्स में एक खतरनाक टैकल किया। इस पर रेफरी ने पेनल्टी दी जिसे लेने के लिए सुनील छेत्री आए। उन्होंने बॉल को गोल में पहुंचाकर अपना 85वां इंटरनेशनल गोल दागा और भारत को खिताब दिला दिया।