केजरीवाल, कहा ‘MP में बिजली, स्वास्थ्य और शिक्षा सब कर दूंगा मुफ्त’

गुजरात के पश्चात,मध्य प्रदेश में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी की मध्य प्रदेश में एंट्री हो चुकी है। ट्रेलर मिल चुका है.. हमारी पार्टी की रानी अग्रवाल सिंगरौली मेयर बन चुकी हैं। आने वाले विधानसभा चुनावों में पूरी फिल्म दिखाई जाएगी। उन्होने कहा कि ‘आज मध्य प्रदेश का एक एक नागरिक मामा को हटाना चाहती है। पिछली बार भी हटा दिया था लेकिन यहां किसी को भी वोट दो सरकार तो बीजेपी की ही बनेगी। बीजेपी ने पूरी व्यवस्था, संविधान और लोकतंत्र को बाजार बना दिया है जहां खुलेआम एमएलए खरीदे बेचे जाते हैं। एक मौका दिल्लीवालों ने मुझे दिया मुझे और फिर दिल खोलकर लोगों ने आम आदमी पार्टी को सीटें दी। फिर पंजाब वालो ने मौका दिया। मध्यप्रदेश वालों एक मौका दो हमें..हम हालात बदल देंगे। इस बार चलेगी झाड़ू..अब इनका खेल खत्म। अब आम आदमी पार्टी मध्य प्रदेश में आ गई है..जो जो इस बार मामा को हटाना चाहते हैं वो झाड़ू का बटन दबा देना। अब आम आदमी पार्टी के रूप में आपको विकल्प मिल गया है।’

arvind kejriwal aap leaders left party joined bjp gandhinagar gujarat amh |  अरविंद केजरीवाल के गुजरात छोड़ते ही भागने लगे 'आप' नेता, थामा भाजपा का दामन
  • देश का प्रधानमंत्री पढ़ा-लिखा होना जरूरी है, नहीं तो कोई भी उन्हें बेवकूफ बना देगा
  • दिल्लीवालों ने मुझे दिया मुझे और आम आदमी पार्टी को सीटें दी
  • मध्य प्रदेश का एक एक नागरिक मामा को हटाना चाहती है
  • बीजेपी ने लोकतंत्र को बाजार बना दिया है जहां खुलेआम एमएलए खरीदे बेचे जाते हैं
  • जो इस बार मामा को हटाना चाहते हैं वो झाड़ू का बटन दबा देना

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़/भोपाल – 14 मार्च :

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपने चुनावी अभियान का शंखनाद कर दिया है। भोपाल के भेल दशहरा मैदान में ‘एक मौका केजरीवाल को’ के नाम से कार्यकर्ता रैली जरिए विधानसभा चुनाव के लिए अपनी हुंकार भर दी। सभा को संबोधित करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मध्यप्रदेश की सबसे बड़ी समस्या है कि यहां सरकार ख़रीदी और बेची जाती है। प्रदेश का हर नागरिक आज बेबस महसूस कर रहा है। चुनाव खत्म होने के बाद एक पार्टी एमएलए बेचने निकल जाती है कि 10% पर एमएलए ले लो और दूसरी पार्टी ख़रीद लेती है। इन्होंने लोकतंत्र की पूरी व्यवस्था और संविधान को बाज़ार बना दिया जहां पर खुले आम विधायक खरीदे और बेचे जाते है।

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली-पंजाब में हमारी सरकार ने बिजली, इलाज और स्कूल में शिक्षा मुफ्त कर दी है। मध्यप्रदेश में भी एक मौका दीजिए, यहां भी सब मुफ्त कर देंगे। उन्होंने कहा- काम न करूं, तो दोबारा वोट मांगने नहीं आऊंगा। देश का प्रधानमंत्री पढ़ा-लिखा होना जरूरी है, नहीं तो कोई भी उन्हें बेवकूफ बना देगा। सभा को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी संबोधित किया। केजरीवाल ने स्टेट हैंगर पर मीडिया के एक सवाल पर कहा कि आम आदमी पार्टी मध्यप्रदेश में सभी 230 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

सीएम केजरीवाल ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि अब मध्य प्रदेश में बेचने और खरीदने का काम खत्म क्योंकि अब प्रदेश में आम आदमी पार्टी आ रही है। कांग्रेस के विधायकों को BJP खरीदती है। संविधान को कांग्रेस और बीजेपी ने मजाक बना दिया है। पूरा मध्य प्रदेश बदलाव चाहता है लेकिन व्यवस्था और मजबूरी थी। जनता के पास दूसरा विकल्प ही नहीं था। अब मध्य प्रदेश की जनता के पास विकल्प है। अब मध्यप्रदेश को भी बदलेंगे जैसे दिल्ली को ठीक किया, पंजाब को ठीक किया, अब मध्यप्रदेश को ठीक करेंगे। मध्य प्रदेश का एक एक वोटर बेबस हो गया एक एक वासी बेबस हो गया। मगर अब नहीं होगा, इस बार झाड़ू चलेगी।

सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में क्रांति आ रही है, पंजाब में क्रांति आ रही है। एमपी में भी एक मौका दो। दिल्ली के अंदर में गली-गली मोहल्ला क्लिनिक और मुफ्त इलाज किया जा रहा है। पंजाब में भगवंत मान ने मेरा रिकॉर्ड तोड़ दिया। सबका इलाज मुफ्त कर देंगे। पंजाब में एमएसपी की शुरुआत की गई है। 5 साल में 12 लाख सरकारी नौकरियां देने की बात कही है। रोजगार नहीं दे सकते तो डंडो क्यों बरसाते हो? दिल्ली और पंजाब में करके दिखाया। एमपी के युवाओं से अपील है मुझे एक मौका दो। पंजाब में 25 हजार कच्चे कर्मचारी पक्के हुए।  

हम काम की राजनिति करते हैं। केजरीवाल के काम के आगे इनकी राजनीति नहीं चलेगी। 2027 में गुजरात में हमारी सरकारी बनेगी। देश में सरकारी अस्पताल की दुर्द्शा हो चुकी है। देश के प्रधानमंत्री पढ़े लिखे होने चाहिए। अगर पीएम पढ़े लिखे होते तो उन्हें पता होता कि देश के लिए शिक्षा कितनी जरुरी है।

केजरीवाल ने कहा– प्रधानमंत्री जी ने मनीष सिसोदिया को जेल भेज दिया। उस दिन मुझे लगा कि देश का प्रधानमंत्री पढ़ा-लिखा तो होना चाहिए। अगर पीएम पढ़े लिखे होते, तो उन्हें शिक्षा का महत्व पता होता। अगर पीएम देश भक्त होते, तो वो ये नहीं सोचते कि मनीष किस पार्टी का है।

कम पढ़े-लिखे पीएम ने नोटबंदी कर दी, लेकिन भ्रष्टाचार खत्म नहीं हुआ। नोटबंदी से पूरा देश चौपट हो गया। लाइनों में लोग मर गए। फिर भी न आतंकवाद खत्म हुआ और न भ्रष्टाचार। पीएम ने कहा- थाली बजवाओ, तरंगों से कोरोना भाग जाएगा। इसीलिए मैं कह रहा हूं- देश का पीएम पढ़ा-लिखा होना जरूरी है।

MP का हर आदमी ‘मामा’ को हटाना चाहता है

दिल्ली के सीएम ने कहा- कुछ दिन पहले मप्र के कुछ लोग मुझसे मिलने आए। मैंने पूछा- मप्र की सबसे बड़ी समस्या क्या है? मंहगाई, बेरोजगारी या भ्रष्टाचार? एक ने कहा- हमारे यहां सरकारें खरीदी और बेची जाती हैं। आज प्रदेश का हर नागरिक बेबस है। चुनाव खत्म होने के बाद एक पार्टी अपनी रेहड़ी लेकर निकलती है- एमएलए ले लो.. 10 पर एक डिस्काउंट मिलेगा। इन लोगों ने लोकतंत्र और संविधान को बाजार बना दिया। एमपी का हर नागरिक मामा (मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान) को हटाना चाहता है। पिछली बार हटा दिया था, लेकिन इसको वोट दो या उसको। सरकार तो भाजपा की ही बनेगी।

अब आम आदमी पार्टी मप्र के अंदर आ गई है। पूरा प्रदेश बदलाव चाहता है। अब आपको ईमानदार पार्टी का विकल्प मिल गया है। जैसे- दिल्ली को बदला, वैसे ही मप्र को बदलेंगे। ट्रेलर मिल गया। सिंगरौली में रानी अग्रवाल मेयर बन गईं। विधानसभा चुनाव में पूरी फिल्म दिखाएंगे।

दिल्ली के मुख्यमंत्री बोले– आजादी के बाद आज तक 45 साल कांग्रेस ने राज किया। 20 साल बीजेपी ने राज किया। आपने मौका देने में कसर नहीं छोड़ी। कुछ करना होता तो कर देते, लेकिन इन्होंने बारी-बारी से लूटा। इस बार एक मौका आम आदमी पार्टी को देकर देख लो। अगर काम न करूं, तो दूसरी बार वोट मांगने नहीं आऊंगा। दिल्ली में बिजली मुफ्त कर दी। मप्र मौका दे, तो यहां भी बिजली मुफ्त कर देंगे। आपके बच्चों का भविष्य बना दूंगा। सबका इलाज मुफ्त कर दूंगा। नौकरी का इंतजाम कर दूंगा। हमें नौकरी देना आता है। पंजाब में जितने कच्चे कर्मचारी थे, सबको पक्का कर दिया। एमपी में भी कर्मचारियों को पक्का करेंगे।

केजरीवाल ने कहा– एमपी में व्यापमं घोटाला आजाद भारत का सबसे बड़ा घोटाला होगा। 45 लोग मर गए। पीएम ने किसी को जेल नहीं भेजा, क्योंकि सभी अपने थे। यहां महिला बाल विकास विभाग में 107 करोड़ का घोटाला हो गया। कटनी में 2200 करोड़ का हवाला कांड हुआ।

पुरानी फिल्मों में एक गुंडा होता था। एक ईमानदार इंस्पेक्टर को कब्जे में करने की कोशिश करता था। फिर गुंडा बुलाकर बंदूक और पैसे दिखाता था। बीजेपी भी वही कर रही है। बीजेपी कहती है- खूब भ्रष्टाचार करो, लेकिन बीजेपी में आकर। वे कहते हैं कि बीजेपी में आ जाओ या जेल जाओ। मप्र में ‘आप’ की सरकार जरूर बनेगी, लेकिन मेहनत करनी पड़ेगी। एक-एक घर में जाकर समझाना पड़ेगा। जनता को साथ लेना पड़ेगा। हमारे पास पैसा भले न हो।

केजरीवाल ने कहा– इन्होंने मुझे रोकने के लिए षड्यंत्र की राजनीति की। हम दिल्ली से पंजाब पहुंच गए। शेर की मांद गुजरात में 14 % वोट ले लिए। उन्होंने दावा कि 2027 में गुजरात में सरकार बनेगी। इन्होंने मेरे ऊपर खूब कीचड़ फेंका, लेकिन जनता कह रही है कि अच्छे स्कूल, कॉलेज अस्पताल भ्रष्टाचारी बनाता है क्या? फिर इन्होंने मेरे दो सबसे अच्छे मंत्री गिरफ्तार करवा दिए। सत्येन्द्र जैन ने दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक बनाए। मनीष सिसोदिया ने अच्छे स्कूल बनाए। दिल्ली-पंजाब को छोड़ दो, तो पूरे देश में सरकारी अस्पतालों की दुर्दशा हो रही है। 18 करोड़ बच्चों का भविष्य खतरे में हैं।

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी सभा को संबोधित किया। पीएम मोदी की ओर इशारा करते हुए मान ने कहा कि ‘बड़े साहब’ कहते हैं कि में रेल के डिब्बों में चाय बेचता था। अब ‘बड़े साहब’ ने रेल ही बेच दी। ‘बड़े साहब’ ने रेल से लेकर तेल तक, सब बेच दिया। केंद्र सरकार ‘हम दो हमारे दो’ के नारे पर चल रही है। ऊपर वाले दो यानी अडाणी और अंबानी। मान ने कांग्रेस को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस चेंज नहीं, एक्सचेंज हो गई है। कांग्रेस सेल पर है।

मान ने कहा कि नीयत साफ हो, तो सब कुछ हो सकता है। पंजाब में आप ने ये कर दिखाया है। हम सच्ची नीयत से काम करने वाले लोग हैं। हम किसी पार्टी को छोड़ने या निकाले जाने वाले लोग नहीं हैं। मान ने कहा कि हम जनता से पूछकर पॉलिसी बनाते हैं। ‘सरकार आपके द्वार’ का काम हमारी सरकार करती है। विश्वस्तरीय शिक्षा पर सबका अधिकार है, लेकिन इनके यहां फर्क होता है। अमीर गरीब में.. किताबों तक फर्क करते हैं। काम करने वालों को भाजपा सरकार जेल में डलवा देती है।

आम आदमी पार्टी ने पिछले साल हुए नगरीय निकाय के चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारे थे। सिंगरौली नगर निगम में आम आदमी पार्टी ने रानी अग्रवाल को मेयर बनाने में कामयाबी हासिल की। सिंगरौली के अलावा पार्टी के प्रदेश भर में 52 पार्षद जीते थे। नगरीय निकाय के चुनाव में AAP को 6.3% वोट मिले थे। पंचायत चुनाव में 10 जिला पंचायत सदस्य, 27 जनपद पंचायत सदस्य और 118 सरपंच चुनाव जीते थे।

30 मार्च, श्री राम नवमी के दिन पंचमुखी हनुमान मंदिर बसातियाँवाला में लगाया जाएगा रक्तदान शिविर : सुखबीर सिंह

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 14 मार्च :              

श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर कमेटी प्रधान सुखबीर सिंह व विश्व हिंदू परिषद जिला उपाध्यक्ष गौरव गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया की आगामी 30 मार्च दिन बृहस्पतिवार को 25 वां विशाल रक्तदान शिविर श्री राम नवमी के पवित्र दिन श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर ढाकेवाला बसातियाँवाला में आयोजित होगा, उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि आजकल अस्पतालों में रक्त की कमी हो जाती है। रक्त की पूर्ति केवल रक्त के द्वारा ही संभव है और श्री राम नवमी के पवित्र दिन श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर के प्रांगण में यह 25 वाँ रक्तदान शिविर आयोजित होगा,विशाल रक्तदान शिविर में इकट्ठा हुआ सारा रक्त निशुल्क हस्पताल के मरीजों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

25 वाँ विशाल रक्तदान शिविर के लिए सभी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं ,मंदिर कमेटी प्रधान सुखबीर सिंह व विश्व हिंदू परिषद जिला उपाध्यक्ष गौरव गुप्ता ने सभी नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर के चरणों में प्रणाम करके रक्तदान करे और पुण्य के भागी बने।

कृषि के साथ-साथ पशुपालन और मत्स्य पालन की ओर भी अग्रसर हो किसान : रत्नलाल कटारिया

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 14 मार्च :              


पूर्व केंद्रीय मंत्री अंबाला लोकसभा भाजपा सांसद रतनलाल कटारिया द्वारा देश की संसद लोकसभा में मत्स्य उत्पादन पर पूछे गए लिखित प्रश्न के जवाब में केंद्रीय मंत्री परशोत्तम रूपाला ने बताया कि केंद्र मोदी भाजपा सरकार किसानों की आय को दोगुना करने के लिए कृषि के साथ-साथ पशुपालन और मत्स्य पालन को बढ़ावा देने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य कर रही है, ताकि किसानों के आय में स्थाई वृद्धि हो सके।

पूर्व केन्द्रीय मंत्री रत्नलाल कटारिया ने कहा कि जैसा कि भारत विभिन्न मोर्चों पर आगे बढ़ रहा है और विभिन्न क्षेत्रों में वैश्विक मंच पर अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहा है। भारतीय मत्स्य क्षेत्र बहुत तेजी से बढ़ रहा है। भारत पहले ही तीसरा सबसे बड़ा मछली उत्पादक, दूसरा सबसे बड़ा जलीय कृषि उत्पादक और मछली और मत्स्य उत्पादों का चौथा सबसे बड़ा निर्यातक बन गया है। इस क्षेत्र ने वित्त वर्ष 2021-22 में 10.5% की वार्षिक वृद्धि दर्ज की है और निकट भविष्य में और अधिक वृद्धि के साथ 162.48 लाख टन के रिकॉर्ड मछली उत्पादन तक पहुंच गया है। यह क्षेत्र 2.8 करोड से अधिक लोगों को स्थाई आजीविका प्रदान कराता है, जो ज्यादातर हाशिए पर और कमजोर समुदाय के भीतर है और गरीबों और दलितों की सामाजिक आर्थिक स्थिति में सुधार लाने में सहायक हो रहा है।भाजपा केन्द्र सरकार द्वारा 27,500 करोड रुपए से अधिक के निवेश के साथ कई दूरदर्शी योजनाओं और कार्यक्रमों जैसे प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना, मत्स्य अवसंरचना विकास निधि और किसान क्रेडिट कार्ड को लॉन्च किया गया है जिसने अपना प्रभाव दिखाना शुरू कर दिया है। यह क्षेत्र अमृत काल के दौरान नई ऊंचाई हासिल करने के लिए तैयार है। कटारिया ने कहा कि इस वर्ष केंद्रीय बजट में प्रधानमंत्री मत्स्य किसान समृद्धि सह-योजना नाम से एक नई उप-योजना की घोषणा की गई है, जिसके तहत केंद्रीय क्षेत्र की उप-योजना जिसमें 6,000 करोड रुपए का लक्षित निवेश है। जिसका उद्देश्य मछुआरे, मछली विक्रेता और मत्स्य क्षेत्र में लगे सूक्ष्म और लघु उद्यमी की आय को और बढ़ाना है। इस योजना में जलीय कृषि और मत्स्य पालन में जोखिम को कम करने के लिए प्रणाली और संस्थानों को प्रोत्साहन देने के लिए डिजिटल समावेशन, पूंजी निवेश किया जा रहा है,भाजपा सरकार का मानना है कि भारत देश का किसान समृद्ध होगा, तभी देश समृद्ध होगा।

आदर्श कॉलोनी में मना विश्व महिला  दिवस

चाइल्ड वूमेन प्रोटेक्ट वेलफेयर सोसायटी चंडीगढ़ की ओर से बाबा साहब को समर्पित महिला दिवस बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया 


 इस  दौरान सोसायटी की  बबीता ने बताया कि कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की प्रस्तुति पेश की गई जिसमें स्लम एरिया के सभी बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । यह प्रोग्राम आदर्श कॉलोनी के प्रधान  अनोखे लाल एवम पास्टर  संदीप कौर की अध्यक्षता में किया गया   कार्यकम के दौरान बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाई अध्यक्ष बबीता ने बताया कि शिक्षा के सही मायने में क्या महत्व है बच्चों ने अपनी प्रस्तुति के द्वारा नशे की रोकथाम शिक्षा स्पोर्ट्स व रंगारंग कार्यक्रम को दर्शाया साथ ही हमारी बच्चियों ने बड़ा ही सुंदर नाटक प्रस्तुत किया और प्रतियोगिता में जो बच्चे भाग ले रहे थे। सभी को एनजीओ द्वारा सम्मानित किया गया बच्चों के पढ़ने की सामग्री की व्यवस्था की गई और  स्कूल को बनाने के लिए एनजीओ की तरफ से योगदान भी दिया गया  कार्यक्रम   ख़ास तौर मनीषा परमजीत कौर प्रोमिला पिंकी माला देवी मालती पायल  मोनिका मोना सिधू वरिन्दर थापर सागर अनूप दिनेश  सूरज पूरी टीम की मेहनत एवं सहियोग से सफल रहा  अध्यक्ष बबीता  ने  टीम का  दिल से धन्यवाद किया ।

जीरकपुर में आयोजित रक्तदान शिविर में 52 युवायों ने किया रक्तदान

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, जीरकपुर – 14 मार्च :

विश्वास फाउंडेशन ने गुरुदेव श्री स्वामी विश्वास जी के आशीर्वाद से आज रक्तदान शिविर आयोजित किया। यह रक्तदान शिविर जीरकपुर में मेट्रो स्टोर के सामने लगाया गया। रक्तदान शिविर में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी जिला शाखा मोहाली ने एहम भूमिका निभाई।

विश्वास फाउंडेशन कि अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि शिविर का उद्घाटन इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी मोहाली के सचिव कमलेश कुमार कौशल के करकमलों द्वारा किया गया। ब्लड बैंक एम केयर ब्लड सेंटर जीरकपुर की टीम ने डॉक्टर कार्तिक अग्रवाल की देखरेख में 52 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया। कैम्प सुबह 10:00 बजे शुरू हुआ और दोपहर बाद 4:00 बजे तक चला।

कमलेश कुमार कौशल ने बताया कि लोगों में यह भ्रम है कि रक्तदान करने से शरीर में कमजोरी आती है। रक्तदान के कारण कोई कमजोरी नहीं आती, बल्कि सभी को 90 दिन में एक बार अवश्य ही रक्तदान करना चाहिए। इससे जरूरतमंदों को मदद मिलती है साथ ही शरीर स्वस्थ रहता है। रक्तदान जैसा पुनीत काम सबसे बड़ी सेवा में आता है।

साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि रक्तदान महादान है। किसी जरुरतमन्द व्यक्ति को रक्त देकर उसकी जान बचाई जा सकती है। आमतौर पर लोगों की मानसिकता है कि रक्तदान करने से शरीर में कमजोरी आती है। ये भ्रामक जानकारी है। रक्तदान से कोई कमजोरी नहीं आती और सप्ताहभर में दिए गए खून कि आपूर्ति हो जाती है और नया खून शरीर में संचार हो जाता है। उन्होंने युवायों से अपील की है कि वो रक्तदान का संकल्प लें और जीवन में जरूर रक्तदान करें।

इस रक्तदान शिविर में आये सभी रक्तदानियों को प्रशंसा पत्र व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर विश्वास फाउंडेशन से ऋषि मोहित विश्वास, ऋषि शाश्वत विश्वास, संदीप परमार, बृज महाजन, विकास कुँवर ब्लड बैंक के डॉक्टर व अन्य गणमान्य अतिथि भी मौजूद रहे।

पंजाब पुलिस ने 1628 बड़ी मछलियों समेत 11360 तस्करों को किया गिरफ़्तार; 760.28 किलो हेरोइन बरामद

5 जुलाई से अब तक पुलिस टीमों ने 10.36 करोड़ रुपए की ड्रग मनी, 464 किलो अफ़ीम, 586 किलो गाँजा, 270 क्विंटल भुक्की और 53.73 लाख गोलियाँ/कैप्सूल/टीके/शीशियाँ कीं बरामद
मुख्यमंत्री भगवंत मान के दिशा-निर्देशों पर शुरू की गई विशेष मुहिम के उपरांत पंजाब पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत 8458 एफआईआरज़ की दर्ज  

एनडीपीएस एक्ट के मामलों में पीओज़/भगौड़ों को गिरफ़्तार करने सम्बन्धी मुहिम के अंतर्गत गिरफ़्तारियों की संख्या 749 तक पहुँची  

एक हफ़्ते में 7.60 किलो हेरोइन, 13.87 किलो गाँजा, 10.30 किलो अफ़ीम, 1.47 लाख रुपए की ड्रग मनी समेत 234 नशा तस्कर/सप्लायर काबू  

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के नशों के खात्मे के निर्देश पर नशों के खि़लाफ़ निर्णायक लड़ाई नौवें महीने में प्रवेश कर चुकी है, पंजाब पुलिस ने 5 जुलाई, 2022 से अब तक 1628 बड़े तस्करों समेत 11360 नशा-तस्करों को गिरफ़्तार किया है। पुलिस ने कुल 8458 प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज की हैं, जिनमें से 962 व्यावसायिक मात्रा से संबंधित हैं।
पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) मुख्यालय सुखचैन सिंह गिल ने मंगलवार को यहां अपने साप्ताहिक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस टीमों ने नशा प्रभावित क्षेत्रों में घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाकर राज्य भर से 612.78 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है। इसके अलावा राज्य भर में संवेदनशील मार्गों पर नाके भी लगाए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त, पंजाब पुलिस की टीमों द्वारा गुजरात और महाराष्ट्र के बंदरगाहों से 147.5 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई, जिससे केवल आठ महीनों में हेरोइन की कुल प्रभावी बरामदगी 760.28 किलोग्राम हो गई।
आईजीपी ने कहा कि भारी मात्रा में हेरोइन ज़ब्त करने के अलावा, पुलिस ने राज्य भर से 464.18 किलोग्राम अफीम, 586 किलोग्राम गांजा, 270 क्विंटल पोस्त, और 53.73 लाख टैबलेट/कैप्सूल/इंजेक्शन/फार्मा ओपिऑयड की शीशियाँ भी बरामद की हैं। पुलिस ने इन आठ महीनों में गिरफ्तार किए गए नशा तस्करों के कब्जे से 10.36 करोड़ रुपए की ड्रग मनी भी बरामद की है।
आईजीपी ने साप्ताहिक अपडेट देते हुए बताया कि पिछले एक सप्ताह में पुलिस ने 22 व्यवसायिक समेत 189 प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज कर 234 नशा तस्करों/आपूर्तिकर्ताओं को गिरफ्तार किया है और 7.60 किलोग्राम हेरोइन, 10.30 किलोग्राम अफीम बरामद की है। इनके कब्जे से 13.87 किग्रा गांजा, 2.80 क्विंटल पोस्त और 59271 टैबलेट/कैप्सूल/इंजेक्शन/वायल्स के अलावा 1.47 लाख रुपए की ड्रग मनी बरामद की गई है।
उन्होंने कहा कि पिछले एक सप्ताह में एनडीपीएस मामलों में 25 और घोषित अपराधियों (पीओ)/भगोड़ों को गिरफ्तार करने के साथ 5 जुलाई, 2022 को पी.ओज़./भगोड़ों को गिरफ्तार करने के लिए विशेष अभियान शुरू होने के बाद से गिरफ्तारियों की कुल संख्या 749 तक पहुँच गई है।
जि़क्रयोग्य है कि पुलिस महानिदेशक (डीजीपी), पंजाब गौरव यादव ने सभी सी.पीज़/एसएसपीज़ को सख़्त हिदायतें दी थीं कि वह हरेक मामले, ख़ास तौर पर नशों की बरामदगी से जुड़े मामलों की बारीकी से पड़ताल करें, भले ही उनसे मामूली मात्रा में ही ड्रग्स बरामद की गई हों।
इस बीच, पंजाब को नशा मुक्त राज्य बनाने के लिए मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत मान के निर्देश पर पंजाब पुलिस द्वारा सीमावर्ती राज्य से नशों के खतरे से निपटने के लिए व्यापक नशा विरोधी मुहिम शुरू की गई है। डीजीपी ने सभी सीपी/एसएसपी को सख़्ती से आदेश दिया है कि वे अपने अधिकार क्षेत्र में सभी हॉटस्पॉट्स और सभी शीर्ष ड्रग तस्करों की पहचान करें, जहां ड्रग्स का प्रचलन है। उन्होंने पुलिस प्रमुखों को गिरफ्तार किए गए सभी नशा तस्करों की संपत्ति को प्रभावी ढंग से ज़ब्त करने के भी निर्देश दिए, ताकि उनकी अवैध कमाई की वसूली की जा सके।

पंजाब को बाग़बानी में अग्रणी राज्य बनाने के लिए चेतन सिंह जौड़ामाजरा द्वारा राज्य भर के दौरे शुरू  

मालेरकोटला के गाँव नियामतपुरा में फूलों की प्रदर्शनी का किया दौरा  
राज्य सरकार बाग़बानी को लाभप्रद व्यवसाय बनाने के लिए बाग़बानी और फूड प्रोसेसिंग सैक्टर को कर रही है प्रोत्साहित: जौड़ामाजरा  

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार बाग़बानी और फूड प्रोसेसिंग सैक्टर को प्रोत्साहित कर रही है, जिससे बाग़बानी को लाभप्रद उद्यम बनाने और फ़सलीय विविधता लाने के साथ-साथ किसानों की आमदन में वृद्धि की जा सके। इसके नतीजे के तौर पर नौजवानों के लिए घर-घर रोजग़ार के अवसर पैदा होंगे। इस जानकारी का प्रगटावा बाग़बानी और फूड प्रोसेसिंग मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने आज मालेरकोटला जि़ले के गाँव नियामतपुरा में फूलों की प्रदर्शनी का दौरा करने अवसर पर किया।  
मंत्री ने कहा कि बाग़बानी को प्रोत्साहित करने के लिए वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट में 253 करोड़ रुपए रखे गए हैं। इसके साथ ही 40 करोड़ रुपए की लागत के साथ लुधियाना, गुरदासपुर, पटियाला, बठिंडा और फरीदकोट में 5 बाग़बानी एस्टेट विकसित किए जा रहे हैं। बाग़बानी से सम्बन्धित कारोबारी प्रोजेक्टों के लिए तैयार की गई कृषि बुनियादी ढांचा फंड योजना के अंतर्गत 2500 करोड़ रुपए के प्रोजैक्ट प्राप्त हुए हैं। फूलों की कृषि करने वाले किसानों को वित्तीय सहायता मुहैया करवाने के साथ-साथ बीज उत्पादन को बढ़ाने, स्टोरेज करने वाले मज़दूरों की कमी से निपटने, बीज की बिजाई और फ़सल की कटाई के लिए 2.5 एकड़ ज़मीन के लिए 35000 रुपए प्रति हेक्टेयर के हिसाब से सहायता दी जा रही है। जौड़ामाजरा ने आगे बताया कि भव अंतर भुगतान योजना के अंतर्गत 5 सब्जियाँ आलू, मटर, मिर्चों, टमाटर और गोभी को कवर किया जा रहा है, जिससे किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य मिल सके।  
इस मौके पर विधायक अमरगढ़ प्रो. जसवंत सिंह गज्जनमाजरा, विधायक मलेरकोटला डॉ. जमील उर रहमान, विधायक नाभा गुरदेव सिंह मान और डायरैक्टर बाग़बानी शैलिन्दर कौर भी उपस्थित थे और उन सभी ने मंत्री का धन्यवाद भी किया।

नवजोत सिंह मंडेर (जरग)  ने पंजाब जैनको लिमिटेड के चेयरमैन के तौर पर पद संभाला  

अमन अरोड़ा ने नए चेयरमैन को दी बधाई; कहा, नवीकरणीय ऊर्जा के सुचारू और अधिक से अधिक प्रयोग पंजाब सरकार की प्रमुख प्राथमिकता  



 राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : नवजोत सिंह मंडेर (जरग) ने आज यहाँ सैक्टर-33 (डी) स्थित पेडा कॉपलैक्स में पंजाब के वित्त मंत्री एडवोकेट हरपाल चीमा और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत मंत्री अमन अरोड़ा की हाजिऱी में पंजाब जैनको लिमिटेड के चेयरमैन के तौर पर पद संभाल लिया है।  

 इस मौके पर स. नवजोत सिंह अपनी माता प्रिंसिपल परमजीत कौर, पत्नी प्रिंसिपल जसवीर कौर, पुत्र जसकंवर सिंह मंडेर और नवकंवर सिंह मंडेर के साथ पेडा कॉम्पलैक्स में पहुँचे। यह जि़म्मेदारी सौंपने और उनमें विश्वास प्रकट करने के लिए मुख्यमंत्री  भगवंत मान का धन्यवाद करते हुए स. नवजोत सिंह ने आश्वासन दिया कि वह अपनी ड्यूटी पूरी निष्ठा और पूरी ईमानदारी के साथ निभाएंगे।  
  अमन अरोड़ा ने नए चेयरमैन को बधाई दी और उनका स्वागत किया। उन्होंने कहा कि नवीकरणीय ऊर्जा हमारा भविष्य है और प्राकृतिक ऊर्जा का सुचारू और अधिक से अधिक प्रयोग को सुनिश्चित बनाने के लिए राज्य में नवीकरणीय ऊर्जा बुनियादी ढांचे को और मज़बूत करना मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की प्रमुख प्राथमिकता है।  
 नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत मंत्री ने कहा कि नवजोत की पंजाब जैनको लिमिटेड के चेयरमैन के तौर पर नियुक्ति के साथ हमारी टीम मुकम्मल हो गई है और अब हम नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र को प्रोत्साहित करने और इसके विकास के लिए और अधिक ठोस प्रयास करेंगे।  
 इस मौके पर पंजाब के जल संसाधन एवं खनन मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर, पंजाब विधानसभा के डिप्टी स्पीकर जय किशन रोड़ी, ‘आप’ के चीफ़ व्हिप श्रीमति बलजिन्दर कौर, पेडा के चेयरमैन  एच.एस. हंसपाल, पंजाब मंडी बोर्ड के चेयरमैन श्री हरचन्द सिंह बस्र्ट, पंजाब यूथ विकास बोर्ड के चेयरमैन परमिन्दर सिंह गोल्डी, पंजाब राज किसान और खेत मज़दूर आयोग के चेयरमैन डॉ. सुखपाल सिंह और पंजाब मार्कफैड के चेयरमैन अमनदीप सिंह मोही ने भी पेडा कॉम्पलैक्स पहुँच कर  नवजोत सिंह को बधाई दी।  
 इस मौके पर उपस्थित प्रमुख शख्सियतों में विधायक मनविन्दर सिंह गियासपुरा, विधायक जगतार सिंह दियालपुरा, विधायक लखबीर सिंह राय, विधायक मोहम्मद जमील उर रहमान, विधायक कुलजीत सिंह रंधावा, विधायक हरदीप सिंह मुंडिआं, विधायक हाकम सिंह और विधायक जीवन सिंह संगोवाल, मुख्यमंत्री के ओ.एस.डी. मनजीत सिंह सिद्धू, ‘आप’ के मुख्य प्रवक्ता स. मलविन्दर सिंह कंग, जि़ला योजना बोर्ड मोहाली के चेयरपर्सन प्रभजोत कौर, जि़ला योजना बोर्ड संगरूर के चेयरमैन गुरमेल सिंह घराचों, पेडा के डायरैक्टर श्री एम.पी. सिंह, पंजाबी के प्रसिद्ध खेल लेखक प्रिंसिपल स्वर्ण सिंह, डा. भीम इन्दर सिंह, प्रीतम रुपाल, गुरजीत सिंह पुरेवाल, गुरचरण सिंह शेरगिल, डॉ. जे.एस. संघेड़ा, हरदियाल सिंह थूही, जसवीर झज्ज, डॉ. गुलज़ार पंधेर और पाला राजेवालिया शामिल थे।

वीरेश शांडिल्य ने दी एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा को शिकायत, एसपी ने दिए एएसपी को जांच के आदेश

  • सनसनीखेज खुलासा, नकाबपोश हमलावर भेजने वाले सतपाल उर्फ सत्ता की सुंदर ढींगरा व अरविंद अग्रवाल लक्की से मोबाइल पर बातचीत
  • वीरेश शांडिल्य ने दी एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा को शिकायत, एसपी ने दिए एएसपी को जांच के आदेश

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, अम्बाला  – 14 मार्च :

 आज अम्बाला में वीरेश शांडिल्य के केस में सनसनीखेज खुलासा हुआ। पुलिस के पास जो सतपाल सत्ता की कॉल डिटेल है और सतपाल सत्ता ने मोबाइल पर अम्बाला की सीनियर डिप्टी मेयर मीना ढींगरा के पति सुंदर ढींगरा व जेल लैंड निवासी अरविंद अग्रवाल लक्की से बातचीत की हुई है। एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्टÑीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने आज अम्बाला के एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा को  सीनियर डिप्टी मेयर के पति एवं प्रतिनिधि सुंदर ढींगरा व अरविंद अग्रवाल उर्फ लक्की के खिलाफ शिकायत सौंपी और शिकायत की गंभीरता को देखते हुए एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा ने अम्बाला के एएसपी को जांच के आदेश दिए।

वीरेश शांडिल्य ने बताया कि उनके पालिका विहार स्थित कार्यालय पर 4 फरवरी 2023 को नकाबपोश हमलावरों ने हमला किया था। जिस पर वीरेश शांडिल्य की शिकायत पर अम्बाला शहर पुलिस ने एफआईआर 69/23 अंडर सेंक्शन 34, 427, 452, 506, 120 बी के तहत मुकद्दमा दर्ज किया था।

सीसीटीवी फुटेज व कॉल डिटेल के आधार पर अम्बाला पुलिस ने साहा निवासी प्रवीण चौहान, मनजिंद्र सिंह, शंकर व अम्बाला शहर मिलाप नगर निवासी मंगलनाथ को गिरफ्तार किया था। और नकाबपोश हमलावर भेजने वाले मास्टरमाइंड सतपाल उर्फ सत्ता पुत्र रामकिशन की हाईकोर्ट ने 21 फरवरी को अग्रिम जमानत रद्द करते हुए उसे अम्बाला कोर्ट में सरेंडर होने के आदेश दिए थे। सतपाल सत्ता ने 23 फरवरी को अम्बाला एसपी दफ्तर में सरेंडर किया  जहां से उसे सीआईए स्टाफ ने गिरफ्तार किया था। और 24 फरवरी को अम्बाला पुलिस ने सतपाल उर्फ सत्ता को सीजेएम अम्बाला सौरभ गुप्ता की कोर्ट में पेश किया, जहां से पुलिस ने सतपाल सत्ता को तीन दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया। 27 फरवरी को सीजेएम सौरभ गुप्ता ने सतपाल उर्फ सत्ता को जेल भेजने के आदेश दिए।

सतपाल सत्ता 27 फरवरी से अम्बाला जेल में बंद है।  एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्टÑीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने बताया कि जिस सतपाल सत्ता की मोबाइल डिटेल के आधार पर नकाबपोश भेजने वाले प्रवीण चौहान व नकाबपोश मनजिंद्र सिंह, शंकर व मंगलनाथ को गिरफ्तार किया। उसी मोबाइल पर सतपाल सत्ता ने सीएल टॉवर के मालिक व सेक्टर 1 के प्रधान अरविंद अग्रवाल उर्फ लक्की व अम्बाला की सीनियर डिप्टी मेयर के प्रतिनिधि सुंदर ढींगरा से बातचीत की है। वीरेश शांडिल्य ने अम्बाला के एसपी को सबूत सहित शिकायत सौंपी है। वीरेश शांडिल्य लगातार प्रेस में बयान दे रहे थे कि सतपाल सत्ता को हमला करने के लिए किसने भेजा। क्योंकि जो भी नकाबपोश हमलावर आए, उनके साथ उनकी कोई दुश्मनी नहीं। लेकिन अरविंद अग्रवाल लक्की के  अवैध पेट्रोल पम्प व पालिका विहार में स्थित अवैध शोरूमों की शिकायत हरियाणा डीजीपी विजीलेंस व अम्बाला के नगर निगम कमिश्नर प्रशांत पंवार को दे चुके हैं और सुंदर ढींगरा भी उनसे द्वैष रखते है।

वीरेश शांडिल्य ने कहा कि हैरानगी की बात है कि हमले से पहले सतपाल उर्फ सत्ता ने अरविंद अग्रवाल लक्की के मोबाइल पर बात की और सुंदर ढींगरा से भी 4 फरवरी 2023 को बातचीत है। शांडिल्य ने कहा कि वह लगातार अम्बाला के सीजेएम सौरभ गुप्ता व अम्बाला के एडिशनल सेशन जज संजय संधीर को लिखित दे चुके हैं कि उनके ऊपर नकाबपोश हमला करने वाले सही मायनों में किसने भेजे, इस बात की जांच हो।

वीरेश शंडिल्य ने मौखिक तौर पर एसपी को बताया कि जिस कॉल डिटेल के आधार पर अम्बाला पुलिस ने साहा निवासी प्रवीण चौहान व मनजिंद्र सिंह, शंकर, मंगलनाथ को गिरफ्तार किया, उसी मोबाइल पर सुंदर ढींगरा व अरविंद अग्रवाल से भी सतपाल सत्ता ने बात की है। हालांकि वीरेश शांडिल्य ने सीजेएम अम्बाला सौरभ गुप्ता को सीआरपीसी की धारा 91 के तहत सतपाल उर्फ सत्ता के छह मोबाइल नंबरों की कॉल डिटेल लेने की मांग की है। जिस पर अम्बाला पुलिस ने सीजेएम कोर्ट में रिप्लाई दिया जिस पर अब वीरेश शांडिल्य 24 मार्च को सीजेएम कोर्ट में लिखित बहस पेश करेंगे। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि उन्होंने हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज, अम्बाला के आईजी  व अम्बाला के एसपी सहित उच्चाधिकारियों को शिकायत भेजी थी कि सतपाल सत्ता तो एक मोहरा है। प्रभावशाली लोगों ने उनकी हत्या की मंशा से हमला करवाया।

कैबिनेट मंत्री अनमोल गगन मान ने विधानसभा क्षेत्र खरड़ के गाँव-वासियें की मुश्किलें सुनी  

अधिकारियों को जारी किए दिशा-निर्देश  
 
 गाँवों के विकास के लिए फंड की कोई कमी नहीं है

 राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़/मोहाली :  पंजाब के शिकायत निवारण संबंधी मंत्री अनमोल गगन मान ने विधानसभा क्षेत्र खरड़ के अलग-अलग गाँवों का दौरा करके लोगों की समस्याएँ सुनी और इन समस्याओं को हल करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर उन्होंने अलग-अलग विभागों के अधिकारियों को ज़रूरी दिशा-निर्देश भी जारी किए। उन्होंने कहा कि गाँवों के विकास के लिए ज़रुरी फंड की कोई कमी नहीं आने दी जायेगी।  

 गाँव मछलीकलाँ और निहोलका में लगाए गए लोक सुविधा शिविरों को मुख्य मेहमान के तौर पर संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार लोगों की समस्याओं के हल के लिए वचनबद्ध है और इस सम्बन्धी कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जायेगी। उन्होंने लोगों को पंजाब सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं/योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील भी की।  

 कैबिनेट मंत्री ने गाँव मछलीकलाँ के लोगों को गाँव के छप्पड़ से सम्बन्धित समस्याओं को हल करने का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि लोगों की ज़रूरत के अनुसार बसों के रूट दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार की कल्याण योजनाओं को लागू करते समय किसी किस्म की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।  

 कैबिनेट मंत्री ने लेबर कार्ड से सम्बन्धित सुविधाओं संबंधी लोगों को जागरूक किया। उन्होंने बताया कि लेबर कार्ड की मदद से लोगों को इलाज के लिए आर्थिक मदद, शगुन स्कीम की सुविधा और विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति के अलावा अन्य कई सुविधाएँ प्रदान की जाती हैं। उन्होंने लोगों को जॉब कार्ड बनाने की अपील भी की, जिससे वह मनरेगा से सम्बन्धित योजनाओं का लाभ ले सकें।  

 इस मौके पर जनसभा को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा दी गई गारंटियों को लगातार पूरा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गारंटी से अधिक काम किया जायेगा। उन्होंने अपील की कि राज्य की तरक्की के लिए हरेक जि़म्मेदार व्यक्ति को अपना योगदान देना चाहिए।  

 इन शिविरों के दौरान मुफ़्त मेडिकल सुविधाएँ, रोजग़ार के लिए रजिस्ट्रेशन की सुविधा, जॉब कार्ड और आधार कार्ड आदि मुहैया करवाए गए। इस मौके पर एस.डी.एम. खरड़ रविन्दर सिंह समेत अलग-अलग विभागों के अधिकारी और गाँव-वासी उपस्थित थे।