डबल वेरिफिकेशन के साथ जुड़ेंगे नए सदस्य

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 11 मार्च :

आम आदमी पार्टी पूरे प्रदेश में मेगा सदस्यता अभियान चलाएगी। इसको लेकर पार्टी का हरेक कार्यकर्ता गांव और वार्डों में उतरकर जनसंपर्क करेगा। अगले एक महीने तक चलने वाले अभियान में प्रदेश के हरेक व्यक्ति तक आम आदमी पार्टी की नीतियां पहुंचाईं जाएंगी। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता, वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा, वरिष्ठ नेता डॉ. अशोक तंवर और वरिष्ठ नेता चौ. निर्मल सिंह ने शनिवार को चंडीगढ़ प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता में ये घोषणा की।

आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा कि हरेक घर, हर वार्ड, हर गांव और प्रत्येक विधानसभा तक आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता जायेंगे। फिजिकल वेरिफिकेशन के साथ सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि एक महीने के अंदर 10 लाख नए सदस्य बनाने का काम किया जायेगा।

अनुराग ढांडा ने कहा की आम आदमी पार्टी का एक एक कार्यकर्ता हरेक विधानसभा और हरेक गांव में जाकर पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाकर सदस्यता अभियान चलाएगा। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की बेहतर शिक्षा, बेहतर स्वास्थ्य और फ्री मूलभूत सुविधाओं की नीति को जनता तक पहुंचाया जाएगा।

‘आम आदमी पार्टी का हर नेता और कार्यकर्ता मजबूती से मैदान में उतरेगा’

वरिष्ठ नेता डॉ. अशोक तंवर ने कहा कि आम आदमी पार्टी का हर नेता और कार्यकर्ता मजबूती से मैदान में उतरेगा और पार्टी की सदस्यता बढ़ाने का काम करेगा। फुल प्रूफ और डबल वेरिफिकेशन के साथ एक एक कार्यकर्ता को जोड़ने का काम किया जायेगा। उन्होंने कहा कि देश के सामने आज एक मात्र विकल्प आम आदमी पार्टी है।

चौधरी निर्मल सिंह ने कहा कि हमारा लक्ष्य 10 लाख कार्यकर्ताओं को पार्टी से जोड़ने का है। हम चाहते है कि देश और प्रदेश की जनता के प्रति हमारी जो भी जिम्मेदारी होगी, उसको बखूबी निभा सकें और मजबूती से जनता का पक्ष रख सकें। उन्होंने बताया कि सदस्यता अभियान के तहत मजबूत लोगों को पार्टी से जोड़ने का काम करेंगे। ताकि जनता की अपेक्षाओं पर आम आदमी पार्टी खरी उतर सके।

डबल वेरिफिकेशन के साथ जुड़ेंगे नए सदस्य

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा के कहा कि मिस्ड कॉल करने से एक कोड जेनरेट होगा। जो डोर टू डोर कैंपेन में पार्टी के कार्यकर्ता वेरिफाई करेंगे। उन्होंने कहा कि आगामी चुनावों को ध्यान में रखते हुए जल्द ही संगठन की घोषणा भी की जायेगी। आम आदमी पार्टी में वार्ड और गांव स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक के पदाधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी।

किशनगढ़ के होटल में युवती का क़त्ल करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पहले की हत्या, फिर गले लगा कर किस किया, फोटो खींचे फिर नहा कर हुआ फरार

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़- 11 मार्च :

किशनगढ़ के होटल में क्रिस्टल नामक युवती का क़त्ल करने वाले आशीष लोहानी (28) नाम के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। क्रिस्टल की हत्या करने के बाद आशीष ने उसकी लाश को बाहों में भर कर प्यार किया, कई बार किस किया और फिर मोबाइल से लाश की फोटो भी खींचे। इसके बाद वो नहाया और होटल से फरार हो गया।

इंस्पेक्टर सतविंदर की अगुवाई में क्राइम ब्रांच की टीम ने शनिवार को मलोया से आशीष को गिरफ्तार किया। पुलिस की पूछताछ में आशीष ने बताया की क्रिस्टल अनाथ थी और नेपाल की राजधानी काठमांडू में रहती थी। आशीष के पिता राम लोहानी उसे अपने घर लेकर आये थे, इसके बाद दोनों को आपस में प्यार होगया और वो पिता का घर छोड़ कर नेपाल से भाग कर भारत आगये। इसके बाद कुछ समय लुधियाना भी रहे। फिर बड़माजरा और फिलहाल मनीमाजरा के पिपलीवाला टाउन में रहते थे। आशीष इंडस्ट्रियल एरिया-1 के पारा क्लब में काम करता था और क्रिस्टल सेक्टर 26 स्थित द रियल स्पा में काम करती थी।

मोबाइल लोकेशन से पकड़ा गया

इंस्पेक्टर सतविंदर ने की आरोपी को पकड़ने के लिए 3 टीमें बनायीं गयी थी। शनिवार को जैसे ही आशीष के मोबाइल की लोकेशन मलोया में होने का पता चला तो उसे वहां से गिरफ्तार कर लिया गया। हत्या करने के बाद आशीष मोहाली और लुधियाना भी गया था, जहाँ उसने पकडे जाने के डर से सिरके बाल कटवाए और दादी मूंछ बी साफ़ करवाई। शनिवार को वो अपने पुराने पते बड़माजरा अपनी पासबुक और एटीएम कार्ड लेने के लिए आया लेकिन पुलिस ने उसे धरदबोचा और उससे पूछताछ करने के बाद उसे क्राइम ब्रांच ले आयी।

किसी और लड़की के चक्कर में आशीष हुआ बेवफा, और कहानी को बदला

मनीमाजरा स्थित पिपलीवाला टाउन की जिस बिल्डिंग में आशीष रहता था वहीँ उसे एक और लड़की से प्यार हो गया। आशीष उस लड़की के साथ नेपाल भागने की फ़िराक में था लेकिन उसे उत्तर प्रदेश के गोरखपुर की पुलिस ने उसे पकड़ लिया। जिसके बाद उसे वापिस चंडीगढ़ आना पड़ा, लेकिन तब तक क्रिस्टल घर छोड़ कर जा चुकी थी। आशीष ने उसे काफी ढूंढा, 8 मार्च को क्रिस्टल आशीष को अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिली। आशीष ने उसे मनाने की बहुत कोशिश की लेकिन क्रिस्टल ने रिलेशनशिप खत्म करने की बात की और उसने अपने बॉयफ्रेंड के साथ आशीष से मारपीट भी की।

सीसीटीवी फुटेज से हुआ खुलासा

8 मार्च को आशीष और क्रिस्टल किशनगढ़ के होटल कैमरोन इन में पहुंचे और आशीष क्रिस्टल की हत्या करने के बाद होटल छोड़ कर फरार हो गया। होटल की रिसेप्शन में लगे सीसीटीवी कैमरे में ये सब रिकॉर्ड होगया। लाश मिलने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी खंगाला तो आशीष के बारे में पता चला। सीसीटीवी की फुटेज के आधार पर पुलिस ने छानबीन शुरू की। सीसीटीवी में साफ़ दिख रहा था की जब आशीष फरार हुआ तब वो काफी परेशान लग रहा था।

21 फीसदी डी सी रेट बढाने ओर अन्य  मागों  को लेकर 15 को होगा प्रदर्शन

विनोद कुमार तुषावर, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 11 मार्च :

आज सैनिटरी इंस्टालेशन वर्कर्स यूनियन चंडीगढ़ की गेट मीटिंग सैक्टर 38 मेंटेनेंस बूथ पर हुईं, और  ज्वाइंट एक्शन कमेटी के बैनर तले होने वाले कर्म वार  प्रदर्शन में  शामिल होने की अपील की, पहला प्रदर्शन 15 मार्च को हॉर्टिकल्चर ऑफिस  सैक्टर 23 में होगा, कर्मचारियों को संबोधन करते हुए ज्वाइंट एक्शन कमेटी के कन्वीनर अश्वनी कुमार यूनियन के प्रधान कुलदीप सिंह, चेयरमैन महीपाल और जनरल सेक्रेटरी नछतर सिंह ने कहा के चंडीगढ़ प्रशासन और एमसी कर्मचारियों की मांगों की अनदेखी कर रहा है,  और मांगों को पूरा नहीं कर रहा जिस कारण कर्मचारियों में रोष है।

उन्होने प्रशासन से मांग की  प्रशासन आउटसोर्स वर्कर्स के लिए सुरक्षित पॉलिसी बनाए, समान काम समान वेतन दे, वर्कर्स को 7 तारीख से पहले वेतन का भुगतान किया जाए, 1 अप्रैल 2022 के बाद सेवामुक्त हुए कर्मचारियों को पैंशन ओर पैंशन लाभ दिए जाए, 2016 के बाद रेगुलर हुए कर्मचारियों को छठे वेतन आयोग का लाभ दे, खाली पदों को भरा जाए, डेली वेज कर्मचारियों को रेगुलर किया जाए,  केंद्रीय वेतन मान दिए जाए, दिसम्बर 1996 के बाद एमसी में भर्ती हुए डेली वेज कर्मचारियों को प्रशासन द्वारा बनाई पॉलिसी में कवर कर रेगुलर किया जाए,कर्मचारियों को बरसाती दी जाए, छठे वेतन आयोग का लाभ डेली वेज कर्मचारियों को दिया जाए। ,और  कहा ठेके पर काम कर रहे करमचारियो का 2023-2024 का डी सी रेट सभी का 21 फीसदी बढ़ाया जाए।

  अश्वनी ने चेतावनी दी अगर कर्मचारियों की मांगों को पूरा नहीं किया गया तो प्रशासन और एमसी के खिलाफ लगातार प्रदर्शन होगे, इस की पूरी जिम्मेवारी प्रशासन की होगी ।

सिंचाई के लिए पानी का सुचारू प्रयोग करने के लिए राज्य सरकार द्वारा मुहैया करवाई जा रही है वित्तीय एवं तकनीकी सहायता: डॉ. इन्दरबीर सिंह निज्जर  

भूमि एवं जल संरक्षण मंत्री डॉ. इन्दरबीर सिंह निज्जर ने पंजाब विधानसभा में दिया ध्यानाकर्षण का जवाब  

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : भूमि एवं जल संरक्षण विभाग मंत्री डॉ. इंदरबीर सिंह निज्जर ने कहा कि सिंचाई के लिए उपलब्ध नहर/भूजल के कुशल उपयोग को सुनिश्चित करने के लिए भूमिगत पाइपलाइन प्रणाली और सूक्ष्म सिंचाई (ड्रिप और स्प्रिंकलर) सिंचाई प्रणाली की परियोजनाओं के लिए वित्तीय और तकनीकी सहायता प्रदान की जा रही है। इन आधुनिक तकनीकों से 20 प्रतिशत से 75 प्रतिशत तक पानी की बचत होती है। यह बात भूमि एवं जल संरक्षण मंत्री डॉ. इन्दरबीर सिंह निज्जर ने आज पंजाब विधानसभा के बजट सत्र के दौरान विधायक कुलवंत सिंह पंडोरी और मनजीत सिंह बिलासपुर द्वारा लाए ध्यानाकर्षण नोटिस का जवाब देते हुए कही।  
इस सम्बन्धी अधिक जानकारी देते हुए मंत्री ने कहा कि किसानों के खेतों और नहरों से भूमिगत पाईपलाइन बिछाने के साझे प्रोजैक्टों की असली लागत और 90 प्रतिशत वित्तीय सहायता एवं ट्यूबवैल से निजी भूमिगत पाईपलाइन प्रोजैक्टों और 50 प्रतिशत सब्सिडी (अधिक से अधिक 22,000/- रुपए प्रति हेक्टेयर)  दी जा रही है।  
उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान विधानसभा क्षेत्र महल कलाँ में 321 एकड़ किसानों की सिंचाई के लिए भूमिगत पाइपलाइन प्रणाली की परियोजनाओं को वित्तीय और तकनीकी सहायता दी जा रही है। इसके अलावा, किसानों के खेतों पर सूक्ष्म सिंचाई (ड्रिप और स्प्रिंकलर) प्रणाली के लिए किसानों को 80 प्रतिशत अनुदान (लघु/सीमांत/अनुसूचित जाति/महिला किसानों को 10 प्रतिशत अतिरिक्त अनुदान) दिया जा रहा है।  
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि चालू वर्ष 2022-23 के दौरान विधानसभा क्षेत्र महल कलाँ में किसानों के 37 एकड़ क्षेत्रफल और माइक्रो इरीगेशन सिस्टम के प्रोजैक्टों के लिए वित्तीय एवं तकनीकी सहायता दी जा रही है। राज्य में सरकारी/संस्थागत इमारतों की छतों और एकत्रित बारिश के पानी को ज़मीन में बोर करके भूजल संसाधन की भरपायी करने के लिए भूमि एवं जल संरक्षण विभाग द्वारा एक नई योजना शुरू की गई है, जिसके अधीन चालू वर्ष 2022-23 के दौरान रूफ-टॉप रेनवॉटर हारवैस्टिंग और आर्टीफीशियल रिचार्जिंग के प्रोजैक्टों का निर्माण किया जा रहा है।  
उन्होंने कहा कि शहीद बीबी किरणजीत कौर मेमोरियल सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल, महल कलाँ पर भी ऐसे प्रोजैक्ट के निर्माण का प्रस्ताव है। इसके अलावा यह स्पष्ट किया जाता है कि राज्य में नहरी पानी की किसानों को सिंचाई के लिए आपूर्ति एवं अतिरिक्त नहरी पानी को ज़मीन में बोर करके धरती पर पहुँचाने का काम जल संसाधन विभाग से सम्बन्धित है। उन्होंने कहा कि खेतों और अन्य खाली स्थानों में एकत्रित बरसाती पानी में खादें, कीटनाशक और अन्य प्रदूषक पदार्थ होने के कारण इस पानी को निचले जल स्रोतों में घोल कर डालने की सलाह नहीं दी जा सकती, क्योंकि इससे भूजल संसाधनों के प्रदूषित होने का ख़तरा है।  

24 जगहों पर ED के छापे, 1 करोड़ कैश, विदेशी करेंसी, ED ने कहा- 600 करोड़ की लेनदेन के सबूत मिले

केन्द्रीय एजेंसी ने कहा कि लालू प्रसाद के परिवार और उनके सहयोगियों के लिए रियल एस्टेट और अन्य क्षेत्रों में किए गए निवेशों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है। ईडी ने शुक्रवार को लालू प्रसाद के पुत्र व बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के दिल्ली स्थित परिसर सहित परिवार के सदस्यों के विभिन्न परिसरों पर छापा मारा। ईडी ने बयान में कहा, ईडी ने जॉब स्कैम के लिए रेलवे भूमि में 24 स्थानों पर तलाशी ली, जिसके परिणामस्वरूप 1 करोड़ रुपए की बेहिसाब नकदी, यूएस $ 1900 सहित विदेशी मुद्रा, 540 ग्राम सोना बुलियन और 1.5 किलो से अधिक सोने के आभूषण की बरामदगी हुई है।

ईडी छापे में बरामद...- India TV Hindi

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, नई दिल्ली/ पटना – 11 मार्च :

ईडी की कार्रवाई के बाद लालू यादव और उनके परिवार के सदस्यों की मुश्किलें बढ़ती हुए नजर आ रही हैं। शुक्रवार को ईडी के द्वारा पटना, रांची, दिल्ली, मुंबई के 24 जगहों पर छापेमारी की गई। इस दौरान दिल्ली के एनसीआर में तेजस्वी यादव जिस घर में रहते हैं वहां और अन्य जगहों पर भी छापेमारी की. ईडी के द्वारा जारी बयान में करोड़ों की संपत्ति का जिक्र किया गया है।

लैंड फॉर जॉब मामले में लालू यादव और उनके परिवार के सदस्यों के यहां शुक्रवार की सुबह ही ईडी ने देशभर में 24 जगहों पर छापेमारी की। पटना में आरजेडी के पूर्व विधायक अबू दोजान और दिल्ली में तेजस्वी यादव जिस घर में रहते हैं वहां भी छापेमारी की गई। रेड के बाद ईडी द्वारा प्रेस रिलीज जारी कर इसकी विस्तृत जानकारी दी गई। ईडी ने जानकारी दी है कि उन्हें पहले उनके सूत्रों ने इनपुट दी जिसके आधार पर कार्रवाई की गई है।

इस बीच केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने शनिवार को आरोप लगाया कि जांच एजेंसियों की कार्रवाई को लेकर बीजेपी नीत सरकार के खिलाफ विपक्षी दल साथ आ रहे हैं जो महा ठग बंधन है। ठाकुर ने कहा, सभी का अपना भ्रष्टाचार का मॉडल है। अब जब कार्रवाई हो रही है तो सब साथ आ रहे हैं. यह महागठबंधन नहीं है बल्कि महा ठग बंधन है।

मंत्री अनुराग ठाकुर ने केंद्र सरकार पर केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग विपक्षी दलों के नेताओं को निशाना बनाने के लिए करने का आरोप लगाने के लिए आम आदमी पार्टी (आआपा ), भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) को आड़े हाथ लिया।

दिल्ली में आबकारी नीति घोटाले के संदर्भ में ठाकुर ने कहा कि आप नेता मनीष सिसोदिया मामले में मुख्य आरोपी हो सकते हैं, लेकिन मुख्य कर्ताधर्ता मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हैं. ठाकुर ने कहा, वी कौन है? किसने संदेश भेजा था कि ‘वी’ को पैसा चाहिए? अरविंद केजरीवाल आपका विजय नायर से क्या रिश्ता है? क्या आबकारी नीति बनाये जाते समय विजय नायर मौजूद था?

बीआरएस की नेता के. कविता द्वारा राष्ट्रीय राजधानी में महिला आरक्षण विधेयक पारित करने की मांग को लेकर प्रदर्शन करने पर चुटकी लेते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पिछले नौ साल में तेलंगाना की पार्टी ने केवल एक महिला के सशक्तीकरण के लिए काम किया।

मंत्री ठाकुर ने कहा, जब भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप सामने आए तो आपको महिला सशक्तीकरण की बात सूझ रही है। तेलंगाना में लूट काफी नहीं थी, जो आप दिल्ली में आए हैं। राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के खिलाफ जांच पर ठाकुर ने कहा कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री का एक विशेष नारा था, आप मुझे भूखंड दीजिए, मैं आपको नौकरी दूंगा।

किसानों को सिंचाई के लिए नहरी पानी मुहैया करवाना राज्य सरकार की प्रमुख प्राथमिकता: मीत हेयर

जल संसाधन मंत्री ने प्रश्न काल में सवाल के जवाब में कही

लुधियाना जिले में आठ रजबाहों को पक्का करने का काम 31 मार्च तक मुकम्मल होगा

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : भूजल के गिरते मानक के मद्देनजऱ किसानों को सिंचाई के लिए नहरी पानी मुहैया करवाना मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार की प्रमुख प्राथमिकता है। पंजाब सरकार हर खेत को नहरी पानी पहुँचाने के लिए वचनबद्ध है। यह बात जल संसाधन मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने आज पंजाब विधानसभा के बजट सत्र के दौरान प्रश्न काल में विधायन मनप्रीत सिंह इयाली के सवाल के जवाब में कही।  

मीत हेयर ने कहा कि इस बार बजट में नहरों की मज़बूती और सफ़ाई के लिए जल संसाधन विभाग के लिए 2630 करोड़ रुपए रखे हैं। इस समय पर 870 करोड़ रुपए के 366 प्रोजैक्ट चल रहे हैं और 7 प्रोजैक्ट केंद्र को भेजे गए हैं। मुख्यमंत्री जी द्वारा किसानों को नहरी पानी पहुँचाने के निर्देशों के अंतर्गत विभाग निरंतर काम कर रहा है।  

विधायक के सवाल के जवाब में लिखित उत्तर देते हुए मीत हेयर ने कहा कि जि़ला लुधियाना के अधीन आने वाले कालस रजबाहा, सराभा माइनर, रत्तोवाल माइनर, नूरपुर माइनर, बस्सिया सब-माइनर, कंगनवाल रजबाहा की बुर्जी 0-15250, अकालगढ़ रजबाहा और जस्सोवाल रजबाहा को पक्का करवाने का काम शुरू कर दिया गया है, जोकि तारीख़ 31 मार्च 2023 तक मुकम्मल कर दिया जाएगा। इसके अलावा 2-आर रजबाहा सिस्टम, 3- आर रजबाहा सिस्टम और 4-आर रजबाहा, महौली माइनर, बल्लोवाल माइनर को पक्का कराने के प्रोजैक्ट पंजाब सरकार द्वारा मंज़ूर किए जा चुके हैं। इन रजबाहों और माईनरों को पक्का करने के लिए जल्द ही काम शुरू करने का प्रस्ताव है। 

समाज को जाति धर्म के नाम पर बांटने की कोशिश कर रही है भाजपा : डॉ. सूरा

हिसार/पवन सैनी 

जाति और धर्म के नाम पर जनता को बांटने का काम कर रही है वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी सभी वर्गों को जोडऩे का काम कर रही है। इसके लिए राहुल गांधी ने देश भर में भारत जोड़ो यात्रा की है। यह बात कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और जिला परिषद हिसार के पूर्व चेयरमैन डॉ. राजेन्द्र सूरा ने कांग्रेस पार्टी द्वारा चलाए जा रहे हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही। हरियाणा में इस अभियान को प्रभावी बनाने के लिए कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता घर-घर दस्तक दे रहे हैं। डॉ. सूरा ने लोगों को कांग्रेस पार्टी द्वारा तैयार संकल्प पत्र के बारे में विस्तार से से बताया। उन्होंने कहा कि सरकार बनने पर किसानों की एमएसपी की मांग को पूरा किया जायेगा, बुढ़ापा पैंशन 6000 रुपए मासिक की जाएगी, गैस सिलेंडर 500 रुपए में दिया जायेगा, दलित और पिछड़े वर्ग के कल्याण के लिए पिछली हुडा सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं को दोबारा शुरू किया जाएगा।
       इस अवसर पर सुनील शर्मा, लेखराज ओड पूर्व पार्षद, मुकेश गर्ग, प्रताप रंगा, बलबीर सैनी, कुलदीप सैनी, उमेश सैनी, अनिल गर्ग, सीता राम प्रजापत सरपंच बुगाना, दिलबाग सरसौद, कुलदीप पूर्व मेंबर जेवरा, ईश्वर सिंह भुक्कल पूर्व सरपंच सरसौद सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

बाईक सवार युवकों ने महिला की बालियां छीनी

डिम्पल अरोड़ा, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, कालांवाली – 11 मार्च :

गांव दादू में बाईक सवार पर दो युवक एक वृद्व महिला के कानों की बालियां छीन कर फरार हो गए। महिला द्वारा शोर मचाने पर लोगों ने उनका पीछा भी किया परंतु वे भागने में सफल हो गए। छीनी गए सोने की बालियां करीब आधा तोले की बताई जा रही है।वृद्व महिला अंग्रेज कौर दोपहर को अपने घर में चारपाई पर बैठी थी कि दो बाईक सवार युवक उसके घर के बाहर आकर रूके, जिनके मुंह कपडे से ढके हुए थे। दोनों युवकों में से एक युवक घर के अंदर आया ओर एक युवक बाईक पर बैठा रहा। एक युवक ने महिला के पास जाकर जगसीर सिंह नामक व्यक्ति के घर के बारे में पुछा ओर मौका देखकर उसके कानों की बालियां छीन कर बाईक पर फरार हो गए। घटना के समय घर के अन्य सदस्य अंदर दूसरे कमरे में काम कर रहें थे। महिला द्वारा शोर मचाया तो परिजन व आस पास के लोग एकत्रित हुए ओर बाईक सवारों का पीछा भी किया। लेकिन वे भागने में सफल हो गए।गांव के सरपंच बलतेज सिंह द्वारा सूचना देने पर सिंघपुरा चौंकी के प्रभारी संदीप सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे ओर जांच शुरू की। जिसके बाद डबवाली के डीएसपी कुलदीप सिंह, कालांवाली सीआईए टीम, कालांवाली थाना के प्रभारी रामफल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे ओर घटना की जानकारी ली।

घटना का लेकर पुलिस द्वारा दादू गांव सहित साथ लगते गांव धर्मपुरा, तख्तमल, ज्ञाना, केवल आदि गांवों में भी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ओर संदिग्ध लोगों पर नजर रखी जा रही है। सिंघपुरा चौंकी के प्रभारी संदीप सिंह ने बताया कि घटना को लेकर पुलिस की टीमें जुटी हुई है, उम्मीद है कि बाईक सवारों को जल्द काबू कर लिया जाएगा।

महापौर ने माता बाला सुंदरी के लिए बस सेवा को रवाना किया

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 11 मार्च :

सब की सेवा रब की सेवा ट्रस्ट की ओर से मां बाला सुंदरी के लिए त्रिलोकपुर हिमाचल के लिए दो एसी बस रवाना की गई। इन बसों को शंभू पंच अग्नि अखाड़ा के महंत संपूर्णानंद, पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल एवं वार्ड नंबर 13 के पार्षद सुनीत सिंगला ने झंडी दिखाकर रवाना किया। महापौर कुलभूषण गोयल ने सब की सेवा, रब की सेवा ट्रस्ट के इस प्रयास की सराहना करते हुए बताया कि उनके एएनए ग्रुप की ओर से हर शनिवार एवं रविवार को भी निशुल्क धार्मिक बस सेवा पिछले कई वर्षों से चलाई जा रही है और पंचकूला में बुजुर्गों के लिए ऐसी सेवाएं बहुत आवश्यक है। सब की सेवा रब की सेवा ट्रस्ट के प्रधान संजय सिंगला ने बताया कि इस जत्थे में 100 लोगों को रवाना किया गया है। ट्रस्ट के प्रधान संजय सिंगला, महासचिव संजय कुमार जैन, वित्त सचिव सुनील सिंगला, उपाध्यक्ष सुभाष जगनानी, राकेश बिहारी गुप्ता, संयुक्त सचिव मुकेश बंसल, विनीत जैन, पंकज गुप्ता एवं ट्रस्ट के अन्य सदस्य मौजूद रहे। 

दो लाख युवाओं को प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाना युवा हित में मुख्यमंत्री का बड़ा फैसला : कैप्टन भूपेन्द्र

—सरकार ने योजना के तहत बजट में किया 250 करोड़ का प्रावधान—
—भाजपा जिला अध्यक्ष ने किया सरकार के फैसले का स्वागत—

हिसार/पवन सैनी 

भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र, वीरचक्र ने प्रदेश सरकार के उस फैसले को युवा हित में बड़ा कदम बताया है, जिसमें दो लाख बेरोजगार युवाओं को ट्रेनिंग देकर आत्मनिर्भर बनाने की बात कही गई है। उन्होंने कहा कि इसके लिए सरकार ने बजट में 250 करोड़ रुपये के फंड का प्रावधान भी किया है।
कैप्टन भूपेन्द्र, वीरचक्र ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार का लक्ष्य दो लाख बेरोजगार युवाओं को कौशल प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाना है। युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार दिलाने के उद्देश्य से सरकार ने छह लाख रुपये वार्षिक आमदनी वाले परिवार के युवाओं को फॉरेन लँग्वेज सर्टिफिकेशन टेस्ट का खर्चा उठाने की जिम्मेदारी भी खुद ली हैं। इससे युवाओं को बड़ी राहत मिलेगी। सरकार के इस फैसले से सिद्ध हो गया है कि वह स्वच्छ व पारदर्शी प्रशासन देकर सबका साथ, सबका विकास व सबका विश्वास के साथ काम कर रही है।
कैप्टन भूपेन्द्र, वीरचक्र ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार युवाओं को योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरियां दे रही है। मनोहर सरकार की इस पारदर्शी नीति की तारीफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र
मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एवं अन्य केन्द्रीय मंत्री भी कर चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तो दूसरे राज्यों को हरियाणा की नीतियां अपने-अपने राज्यों में लागू करने की बात भी सार्वजनिक मंचों से कह चुके हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकारें जो वादा करती है उसे भली भांति पूरा भी करती है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आठ सालों में प्रदेश का बिना भेदभाव के विकास किया जिसकी झलक हर क्षेत्र में देखी जा सकती है। उन्होंने कहा कि वित्त मंत्रालय देख रहे मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने बजट में “ग्रुप सी” और “डी” में 65 हजार से ज्यादा युवाओं को एक साल में नौकरी देने का वादा किया है। इसी तरह प्रदेश सरकार ने 5500 चयनित पुरूष सिपाहियों की ज्वाइनिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अपने नागरिकों के स्वास्थ्य को लेकर भी पूरे गंभीर है, जिसके तहत उन्होंने चिरायु कार्ड की सुविधा देने के लिए आय का दायरा एक लाख 80 हजार से बढ़ाकर तीन लाख रुपये सालाना कर दिया है, जिससे प्रदेश के अधिकतर नागरिक इस दायरे में आ जाएंगे और उन्हें भारी राहत मिलेगी।