कस्बा रोड़ी के पूर्व सरपंच सुभाष जिंदल की मृत्यु हो जाने के कारण कस्बा में शोक की लहर

 

डिम्पल अरोड़ा, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, कालावाली – 06 मार्च :

कस्बा रोड़ी के पूर्व सरपंच  सुभाष जिंदल पिछले कई दिनों से अस्वस्थ होने के कारण लुधियाना के एक निजी अस्पताल में इलाज करवा रहे थे। 67 वर्ष की आयु में रविवार को उनका निधन हो गया। वे 1988 से 1992 तक सरपंच, 2002 से 2005 तक जिला परिषद सदस्य रहे। उनकी मौत का समाचार सुन क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। शोक स्वरूप मेन बाजार व बस स्टैंड की मार्केट बंद रखी गई।सोमवार दोपहर 3 बजे रोड़ी रामबाग में सैंकड़ों नम आंखों ने उनको अंतिम विदाई दी। वे अपनी दो पुत्रियां सैफी व अंकिता और पत्नी मीनाक्षी जिंदल को पीछे छोड़ गए।

गुरू शिष्य की परंपरा हो रही तार तार आगें आए संगठन 



विनोद कुमार तुषावर, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ :

डेपुटेशन पंजाब ओर हरियाणा के अधयक्ष रणबीर, समग्र शिक्षा युनियन चनङीगढ के अधयक्ष अरविंद राणा,महासचिव अजय शर्मा ने चिंता जाहिर करतें हुए कहा कि प्राचीन काल में लोग अपनें बच्चो को शिक्षा दिलाने के लिए गुरूकुल में भेज दिया करतें थे,या यूँ कहें कि अपनें बच्चो को गुरू के हवाले कर दिया करतें थे,ताकि वह निपुण हो सकें ,लेकिन आज गुरु शिष्य की परंपरा तार तार होती नजर आ रही है  ?? आज चनङीगढ प्रैस क्लब में आयोजित एक पत्रकार वार्ता का आयोजन डेपुटेशन पंजाब ओर हरियाणा,समग्र शिक्षा युनियन चनङीगढ,यूटी कैडर  चनङीगढ द्वारा किया गया, जिसमें समग्र शिक्षा युनियन के महासचिव अजय शर्मा ने डेमोक्रेटिक फ्रंट से विशेष बातचीत करते हुए बताया कि उन्होंने  कि आज सभी ओर प्रिंसीपल राजबाला और अध्यापक मेधावी को लेकर चर्चाएं चल रही है, पुलिस प्रशासन को अपील की गई है कि यह  अध्यापकों के सम्मान की बात है,पुलिस द्वारा बिना किसी दबाव के निष्पक्ष जांच की जानी चाहिए, वो भी प्रिंसीपल ओर अध्यापक के रिश्तो को सामने रख कर,सभी दस्तावेजों को जांच  शामिल किए जाने चाहिए,उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता मेधावी एवं प्रिंसीपल के बीच 2017 से 26 जनवरी तक पारिवारिक रिश्तों जैसें सम्बंध रहें हैं,जिसके उन्होंने कुछ प्रमाण भी मीडिया के सामने पेश किए गए, समाज के कुछ ठेकेदारों द्वारा इसे जातीय मुद्दा बनाया जा रहा हैं,जो कि तथ्यहीन है,अगर कोई ऐसी बात है तो शिक्षा विभाग,प्रशासनिक अधिकारीयों द्वारा एक हाई  लेवल कमेटी बनाकर दोनों को एक साथ बैठाकर इस मामले को हल किया जाना बहुत जरूरी हैं, यदि इसे समय रहते हल नहीं किया गया तो आने वाले समय में शिक्षा और शिक्षक का स्तर गिर जाएगा, एक अधयापक ओर प्रिंसीपल का रिश्ता बेहद ही सम्मानीय है, अगर इनकी गरिमा को इंसाफ नहीं मिला तो भविष्य में  विधालयों में काम करना ओर अच्छा माहौल बनाना  मुश्किल हो जाएगा , उन्होंने कहा कि  इससे भी इंकार नहीं किया जा सकता कि दोनों ही पक्षों के लोग अपना कोई लालच पूरा कर रहे हो,  क्या पता यह किसी साजिश का शिकार हो गए हो, या किए गए हो, युनियन ने दोनों पक्षों से मांग की हैं कि वह आपस में बैठकर उनके बीच जो भी गिले शिकवे है, उन्हे दूर किया जाए, यही अध्यापक वर्ग के हित में होगा ?? युनियन ने सभी राजनीतिक दलों,सामाजिक संस्थाओं से आहवान किया हैं कि वह समाज हित को आगें रखते हुए दोनों पक्षों में सुलह करवाने के लिए आगे आए ना कि उन्हे उकसाने के लिए  ?? आजकल बच्चो की परीक्षाएं चल रही है,इससे बच्चो के भविष्य पर बुरा असर पङेगा,इस मौके युनियन के कई अध्यापक मौजूद रहें ।

विकी शेरा शिव मंदिर कमेटी के प्रधान नियुक्त


विनोद कुमार तुषावर, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ :

आज राम दरबार में प्राचीन शिव मंदिर फेस 2 की मंदिर कमेटी की आम बैठक में सर्वसम्मति से विक्की शेरा जी को मंदिर कमेटी का प्रधान नियुक्त किया गया , कमेटी की बैठक बी एन तिवारी जी की अध्यक्षता में आयोजित की गई, और बी एन तिवारी जी ने विक्की शेरा जी के नाम का प्रस्ताव कमेटी के सामने रखा,  जिसमें कमेटी के पूर्व सदस्य और नए सदस्यों ने विक्की शेरा जी के नाम पर सर्वसम्मति से अपनी सहमति जताई,  बैठक  में कमेटी के पूर्व सदस्य निर्मला जी, राजा राम जी, रोहित जी, कुंदन बैरवा जी, अंकुर जी और  मुकेश सिंह जी और समाज के गणमान्य लोगों ने विक्की शेरा जी के नाम पर सर्वसम्मति से फैसला लिया ,साथ में सभी उपस्थित लोगों ने फूल मालाएं पहनाकर विक्की शेरा जी का उत्साह पूर्वक स्वागत और अभिनंदन किया ।

नुहियांवाली में स्वच्छ सुजल शक्ति सम्मान समारोह का आयोजन

 डिम्पल अरोड़ा, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, कालावाली – 06 मार्च :  

जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग एवं स्वच्छता सहायक संगठन द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में गांव नुहियांवाली के एनपीएस में जल संवाद एवं चित्रकला व पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। इस मौके पर ग्राम सरपंच सुनीता देवी ने मुख्य रूप से शिरकत की।

कार्यक्रम की अध्यक्षता ओढां खंड के खंड समन्वयक प्रदीप बेनीवाल ने की। इस अवसर पर खंड समन्वयक प्रदीप बेनीवाल ने जल जीवन मिशन बारे जानकारी देते हुए कहा की ये भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य वर्ष 2024 तक हर घर को नल से जल देना है। उन्होंने कहा कि योजना के तहत जल जीवन मिशन से महिलाओं के सशक्तिकरण की ओर उठा एक महत्त्वपूर्ण कदम है। इससे घर की जिम्मेदारी संभाले हुए हर महिलाओं का जीवन आसान हो गया है। अब उन्हें दूर – दराज से पेयजल लेने नहीं जाना पड़ता।

उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण स्तर पर गठित हो रही ग्राम जल व सीवरेज समितियों में भी 50 प्रतिशत महिलाओं की भागीदारी  सुनिश्चित की गई है। खंड समन्वयक प्रदीप कुमार ने बताया भारत सरकार के दिशा निर्देशानुसार जिला के सभी खण्डों में आज स्वच्छ सुजल शक्ति सम्मान समारोह मनाते हुए ड्राइंग प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता संवाद व फील्ड टेस्टिंग, टेस्टिंग किट, जल जीवन मिशन के घटकों, जल संरक्षण को लेकर संवाद प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया है। जिसमें विद्यार्थियों, आंगनवाड़ी और आशा वर्कर ने उत्साह से भाग लिया।

इस दौरान स्कूल के निदेशक वकील गोदारा व सरपंच सुनीता देवी ने भी अपने संबोधन में जल बचाने पर जोर देते हुए कहा की हमें अपनी आवश्यकता के अनुसार ही जल का प्रयोग करना चाहिए। कहा की हर्ष का विषय है कि हरियाणा ने वर्ष 2022 में ही हर घर को नल से जल देने का लक्ष्य शत प्रतिशत प्राप्त कर लिया। इस दौरान सरपंच सुनीता देवी, संतोष व रमनदीप कौर को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर प्राचार्य सुरेंद्र मदान, सुनील कुमार, रविंद्र बेनीवाल, रनदीप कौर व बलजीत कौर उपस्थित रहे।

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 06 March, 2023

पुलिस का सन्देश है कि होली को सुरक्षित और आपसी भाईचारे से शान्ति पूर्व तरीके से मनाये होली : डीसीपी पचंकूला

कोरल ;पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट पचंकूला 06 मार्च :

पुलिस उपायुक्त पचंकूला सुमेर प्रताप सिह

पुलिस उपायुक्त पचंकूला सुमेर प्रताप सिह नें सभी पचंकूला वासियो को होली के मौके पर सभी पचंकूला निवासियो को शुभकामनाएं हार्दिक बधाई देते हुए सन्देश दिया कि होली के इस खास अवसर पर आपसी भाई-चारा बनाएं रखे और इस पर्व को शान्तिपूर्वक व सुरक्षित तरीके से मनायें, इसी के साथ कहा कि शरारती तत्वो व अपराधियो गतिविधियो को अन्जामें देनें वालों के लिए कडी चेतावनी है कि वे किसी भी प्रकार की शरारत, हुलंडबाजी एव अपराधिक गतिविधि उत्पन्न ना करें और निगरानी हेतु सवेदनशील इलाकों पुलिस की विशेष नाकाबंदी व डयूटी तैनात रहेगी । इस दौरान सभी क्षेत्र में पुलिस की मौजूदगी रहेगी और पुलिस की राईडर तथा क्यु आर टी व पैदल गस्त पार्टी भी गश्त करते हुए मौजूद रहेगी । इस खास अवसर पर किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि पाई जानें पर सख्त कार्यवाही अमल में लाई जायेगी ।

नशे इत्यादि का सेवन करनें से बचें : पंचकूला पुलिस की तरफ से आमजन से अपील है कि वे होली के इस अवसर को शान्तिपूर्वक तरीके सुरक्षित होली का त्यौहार धुमधाम से मनाए और इस दौरान किसी भी प्रकार के नशे इत्यादि का सेवन ना करें ।

ट्रैफिक नियमों की पालना करें : इन्ही शब्दो के साथ पुलिस उपायुक्त नें कहा कि होली की इस पावन अवसर सभी ट्रैफिक नियमों की पालना करें, मोटरसाईकिल से सैलेंसर बुलेट पटाखे इत्यादि ना चलाएं अगर इस प्रकार की कोई असामाजिक गतिविधि पाई गई तो उस पर सख्त कार्रवाई की जायेगी ।

शरारती तत्वो पर रहेगी विशेष निगरानी : होली की इस पावन अवसर पर पुलिस द्वारा कानूव की उल्लंघना करनें वालें शरारती तत्वो व अपराधिक गतिविधियो करनें वालों पर विशेष निगरानी रहेगी किसी भी प्रकार से असमाजिक गतिविधि पाई जानें पर सख्त कार्यवाही अमल में लाई जायेगी ।

नुकसानदायक केमिकल पदार्थो का इस्तेमाल ना करें : इसके साथ पुलिस उपायुक्त नें जानकारी देते हुए कहा कि पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए इस अवसर पर किसी ऐसे पदार्थो का इस्तेमाल ना करे जिससे किसी व्यकित को हानिं पहुंचे  ।

पुलिस उपायुक्त पचंकूला सुमेर प्रताप सिंह नें आमजन से अपील कि है कि वे होली के अवसर ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन करें औऱ अगर आपको किसी प्रकार की सदिंग्ध सूचना या कोई अपराधिक गतिविधि होती है तो उसकी सूचना पुलिस को डॉयल 112 सूचित करें ।

लायंस क्लब बरवाला रॉयल ने लगाया आंखों व चर्म रोगों का निशुल्क कैंप 

मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, हिसार – 06 मार्च :

समाजसेवी संस्था लायंस क्लब बरवाला रॉयल द्वारा प्रधान डॉक्टर प्रेम मेहता की अध्यक्षता में जनता अस्पताल बरवाला के प्रांगण में जनता अस्पताल बरवाला के सहयोग से आंखों एवं चर्म रोगो का निशुल्क कैंप लगाया गया| कोषाध्यक्ष हरीश कथुरिया ने बताया कि इस कैंप में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा 140 लोगों का चेकअप किया गया एवं उन्हें मुफ्त में दवाइयां भी दी गई| 

इस दौरान क्लब के पदाधिकारियों द्वारा चिकित्सक अमन बरवाला को स्मृति चिन्ह प्रदान करके सम्मानित किया गया| इस अवसर पर क्लब के प्रधान डॉक्टर प्रेम मेहता, लॉयन डॉ अमन बरवाला, लॉयन डॉक्टर अमित बरवाला, लायन हरीश कथुरिया, लायन डॉक्टर मयूर जोशी, देशराज बरवाला, लायन मुकेश मित्तल, लायन सुशील जैन, लॉयन रिचपाल सिंह व लॉयन प्रोफेसर पीसी चावला समेत क्लब के अन्य सदस्य एवं अस्पताल के स्टाफ सदस्यगण मौजूद रहे|

अर्जन के साथ विसर्जन जरूरी है और यही हमारी भारतीय संस्कृति भी है: क्षुल्लक श्री प्रज्ञांशसागर

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 06 मार्च :

परम पूज्य श्रमण अनगाराचार्य श्री विनिश्चयसागर जी गुरुदेव के शिष्य परम पूज्य जिनवाणी पुत्र क्षुल्लक श्री प्रज्ञांशसागर जी गुरुदेव ने चण्डीगढ़ सेक्टर 27 बी में चल रहे सिद्धचक्र महामण्डल विधान के आठवें दिन धर्मसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि जीतना और लौटा देना हमारी संस्कृति है। बाहुबली ने भरत का राज्य जीता और उन्हें लौटा दिया। श्रीराम ने लंका का राज्य जीता और विभीषण को लौटा दिया। श्री कृष्ण ने मथुरा का राज्य जीता और उन्हें लौटा दिया। आधुनिक काल में लाल बहादुर शास्त्री ने पाकिस्तान से युद्ध जीता और जीती हुई जमीन उन्हें लौटा दी।

‘अर्जन के साथ विसर्जन जरूरी है और यही हमारी भारतीय संस्कृति भी है।’ और ऐसा ज्ञान हमें मात्र गुरुओं के माध्यम से मिलता है। गुरु ही हमें हमारे जीवन में सद राह दिखाते हैं, जीवन को जीवन्त बनाने की कला सिखाते हैं। जिसके ऊपर गुरु का हाथ होता है उसका जंगल में भी मंगल होता है। और जिसके जीवन में गुरु नहीं है उसके जीवन का प्रत्येक क्षण अमंगल है, उसका हर एक मंगल भी अमंगलमय ही है। जिस प्रकार मेले में बच्चा अपनी मां की उंगली पकड़ के सारे मेले को घूम लेता है और शाम को घर भी आ जाता है उसी प्रकार जिसने अपने जीवन में गुरु को स्थान दिया है वह संसार के सभी अभ्युदय को प्राप्त करके अन्त में अपने वास्तविक निवास स्थान अर्थात् मोक्ष/बैकुण्ठ को प्राप्त होता है।

 सिद्धचक्र महामण्डल विधान के आठवें दिन अंतिम दिन धर्म श्रेष्ठी श्रीमान धर्म बहादुर जैन सपरिवार  एवं जैन समाज के प्रबुद्ध वर्ग में नवरत्न जैन एवं संत कुमार जैन आदि सभी भक्तों ने मिलकर बड़े ही धूमधाम एवं मनोभावों के साथ भगवान की 1024 अर्घों के माध्यम से पूजन-अर्चन किया। और आज के ही दिन दिगम्बर जैन समाज के महान आचार्य वात्सल्य रत्नाकर श्री 108 विमलसागर जी महाराज का 70वां संयम दिवस मनाने का भी सभी भक्तों को सौभाग्य प्राप्त हुआ। और भक्तों ने गुरुदेव की जाप से सम्पूर्ण मन्दिर परिसर को गुंजायमान कर दिया।कल सिद्धचक्र महामण्डल विधान का समापन दिवस है समापन दिवस के उपलक्ष्य में शान्ति विधान के बाद पूर्ण आहुतियों के साथ हवन होगा। हवन के पश्चात पालकी में श्री जी को विराजमान करके शोभायात्रा निकाली जाएगी।

पार्षद दुबे के प्रयासों से नए छठ घाट का निर्माण कार्य शुरू

मेयर अनूप गुप्ता ने नारियल तोड़कर कार्य की शुरुआत की

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चण्डीगढ़ – 06 :

सूर्य उपासना के महापर्व छठ पूजा के व्रतधारियों की बढ़ती जनसंख्या को देखते हुए सुंदर नगर मौली जागरां पार्ट -2 में पूर्व डिप्टी मेयर अनिल दुबे व एरिया पार्षद बिमला दुबे के प्रयासों से चंडीगढ़ के मेयर अनूप गुप्ता जी के द्वारा नए बडे छठ घाट (झील)का शिलान्यास करवाया गया। एरिया पार्षद बिमला दुबे ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र गाँव दरिया व सुंदर नगर, संजय कॉलोनी का विकास उनकी प्राथमिकता है। क्षेत्र के विकास में धन की कमी नहीं आने दी जायेगी। ग्रामीण क्षेत्र गाँव दरिया में सड़कों के निर्माण के साथ साथ अन्य मूलभूत सुविधाओं का विस्तार करने के लिए वह लगातार प्रयासरत है।

इस मौक़े पर पूर्व डिप्टी मेयर अनिल दुबे, एरिया पार्षद बिमला दुबे, मंडल अध्यक्ष जेपी राणा, सतीश शुक्ला, सरदार स्वर्ण सिंह, डॉ. विश्वकर्मा, लाल बहादुर पटेल, सुंदर लाल, विजय ठाकुर, राम तुल्ला, राजेश कुमार, शानू दुबे व अन्य लोग मौजूद थे।

राजबाला-मेधावी विवाद मामले में शिक्षक व कर्मचारी संगठन सामने आए

  • प्रिंसीपल व अध्यापक के बीच संबंधों के मद्देनजर जांच की जाए: टीचर्स यूनियन
  • अध्यापकों के सम्मान का मामला, दबाब में आकर जांच न करे पुलिस: यूनियन

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 6 मार्च : 

गवर्नमेंट गर्ल्स मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, चंडीगढ़ की प्रिंसीपल राजबाला और उसी स्कूल की शिक्षिका मेधावी के बीच चल रहे विवाद में आज एक नया मोड़ आया जब डेपुटेशन यूनियन पंजाब एवं हरियाणा, समग्र शिक्षा यूनियन चंडीगढ़, यूटी कैडर चंडीगढ़ आदि ने एक संयुक्त प्रेस वार्ता में प्रिंसीपल  और शिक्षिका के गहन संबंधों को ध्यान में रखते हुए जांच की मांग उठाई। 

अध्यापक संगठनों का कहना है 2017 से 26 जनवरी, 2023 तक प्रिंसीपल और शिक्षिका के बीच परिवार जैसे संबंध रहे हैं। इस बारे में उन्होंने कुछ दस्तावेज भी पेश किए, जिनसे साबित होता है कि शिकायतकर्ता शिक्षिका को लगातार आउटस्टैंडिंग ए.सी.आर दिए गए और प्रशासन ने प्रिंसीपल को मेधावी पर कार्रवाई करने को कहा, इसके बावजूद प्रिंसीपल द्वारा उस पर कार्रवाही नहीं की गई। इतना ही नहीं, प्रिंसीपल ने उसके रिश्तेदारों को मां जैसा प्रेम दिया, संबंधित कक्षा न होते हुए भी उसे स्कूल के टूरों पर भेजा, उसे रोटरी क्लब से  सम्मान दिलवाया और कमेंडेशन अवार्ड के लिए भी उसके नाम की सिफारिश की। 

अध्यापक संगठनों ने कहा कि ऐसा  नहीं है कि प्रिंसीपल अपने कर्मचारियों की जाति के बारे में अनभिज्ञ थीं, क्योंकि सभी दस्तावेज प्रिंसीपल के पास ही होते हैं, इसके बावजूद प्रिंसीपल ने शिकायतकर्ता अध्यापिका को किसी भी सुअवसर से वंचित नहीं किया। उन्होंने कहा कि प्रिंसीपल व अध्यापक का रिश्ता सम्मानपूर्ण होता है, अगर इस मामले में न्याय नहीं मिला तो आगामी समय में विद्यालयों में माहौल बिगड़ेगा। संगठनों की दोनों पक्षों से अपील है कि वे आपस में बात करके विवाद को निबटा लें। 

अध्यापक संगठनों ने पुलिस और प्रशासन से मांग की है कि अफसरों की एक टीम गठित कर दोनों पक्षों के बीच सुलह करा दें। उन्होंने सामाजिक संस्थाओं और राजनीतिक दलों से भी अनुरोध किया है कि इस मसले को कोई अन्य रंग न दिया जाए। विवाद जारी रहने पर स्कूलों और शिक्षा का माहौल खराब होगा। बच्चों का भविष्य भी प्रभावित हो सकता है क्योंकि यह परीक्षाओं का समय है।

एडवोकेट हरचंद सिंह बाठ को एप्सो का प्रधान चुना गया

छह दशक में पहली बार पंजाब को मिला प्रतिनिधित्व-सतनाम दाओं

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 06 मार्च :  

द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान जापान के हिरोशिमा और नागासाकी में परमाणु बम गिराए गए थे, जिससे लाखों लोग सेकेंडों में ही मारे गए थे और युद्ध की समाप्ति के बाद भी उन परमाणु बमों का विकिरण जापान की भावी पीढ़ियों को प्रभावित कर रहा है। शारीरिक दोष हो रहे हैं। उस विश्व युद्ध ने पूरी दुनिया में लाखों लोगों की मृत्यु और बड़े पैमाने पर विनाश का कारण बना। इस युद्ध के कारण यह आशंका जताई जाने लगी कि यदि कभी तीसरा विश्व युद्ध शुरू हुआ तो इससे भी अधिक घातक परमाणु और अन्य हथियारों से पूरी दुनिया को कई बार पूरी तरह से नष्ट किया जा सकता है, जिससे मनुष्य समेत पूरी पृथ्वी के जीव-जंतुओं का सफाया हो जाएगा। इस धरती से वनस्पतियों को समाप्त किया जा सकता है। जिसके कारण दुनिया के लगभग डेढ़ सौ देशों की जनता और सरकारों ने एक ऐसी दुनिया बनाने की शपथ ली थी कि वे देश हर संभव कोशिश करेंगे कि तीसरा विश्व युद्ध कभी शुरू न हो सके और दुनिया में आपसी समुदाय मजबूत बनें ताकि लोगों को शांति मिल सके। शांति से रह सकें इस उद्देश्य के लिए विश्व शांति परिषद की स्थापना की गई थी।

विश्व शांति परिषद में भारत का विशेष योगदान और प्रतिनिधित्व रहा है और इस उद्देश्य के लिए अखिल भारतीय शांति और एकजुटता संगठन की स्थापना की गई जो विश्व शांति परिषद में एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है। विश्व शांति परिषद से जुड़े देश आपसी समुदायों और शांति को बढ़ाने का प्रयास करते रहते हैं और इस उद्देश्य से युवाओं और लोगों को शिक्षित करते रहते हैं। पंजाब के हरचंद बाठ जो आज चंडीगढ़ में रहते हैं, छात्र नेता के रूप में लगभग 100 देशों की यात्रा कर चल रहे युद्ध के दौरान भी दुनिया के युवाओं, लोगों और सरकारों को युद्ध के खिलाफ लामबंद कर रहे हैं। जिसके कारण दुनिया भर के क्रांतिकारियों से उनके बहुत अच्छे संबंध हैं।

पंजाब में पहली बार विश्व शांति परिषद से जुड़े संगठनों के छह देशों और पूरे भारत के सैकड़ों प्रतिनिधि दो दिवसीय सम्मेलन के लिए चंडीगढ़ में एकत्र हुए। इस सम्मेलन के अंतिम दिन देर शाम को एडवोकेट हरचंद बाठ को एप्सो का राष्ट्रीय महासचिव चुना गया है जो शांति और सामुदायिक विकास में उनके योगदान को देखते हुए संस्था के प्रमुख हैं. साथ ही पंजाब के रोशन लाल मोदगिल व जसपाल दप्पर को उपाध्यक्ष, लवनीत ठाकुर को राष्ट्रीय सचिव, सतनाम दाओं को राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, अमरजीत सिंह लोंगियां को जर्नल कौंसिल का सदस्य चुना गया है जो पंजाब के लिए गौरव की बात है क्योंकि बाठ के नेतृत्व में पहली बार विश्व स्तरीय संगठन पंजाब का प्रतिनिधित्व किया है।

इस सम्मेलन के दौरान चंडीगढ़ डिक्लेरेशन नाम से एक प्रस्ताव पारित किया गया कि सभी शांतिप्रिय ताकतों और भारत की अच्छी सोच के लोगों को एक साथ लामबंद किया जाए ताकि युद्ध की बारी न आए और सामाजिक न्याय प्रणाली को मजबूत किया जा सके।