पंजाब सरकार से अपील: सिंथेटिक ड्रग्स के खतरे से निपटने के लिए नशे के आदी लोगों को अफीम और पोस्त चूरा दी जाए

  • कंट्रोल्ड तरीके से पोस्त चूरा दिया जाए तो उनके स्वास्थ्य को अधिक जोखिम नहीं होगा
  • सरकार को दवाओं पर खर्च कम करना पड़ेगा और सरकार राजस्व भी कमा सकती है 

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,चंडीगढ़ – 02 मार्च : 

राज्य में बढ़ते सिंथेटिक ड्रग्स से लोगों का दूर करने के लिए उनको नियंत्रित तरीके से अफीम या पोस्त चूरा आदि दिया जाए। एक पूर्व आईपीएस अधिकारी के नेतृत्व वाले एक एनजीओ और कुछ अन्य लोगों ने पंजाब के राज्यपाल को पत्र लिखकर यह बात कही है। इस पत्र के माध्यम से पंजाब सरकार से आग्रह किया गया है कि अगर विभिन्न नशे के आदी लोगों को अफीम या पोस्त चूरा (भुक्की) को नियंत्रित तरीके से दिया जाए तो, राज्य में नशे की समस्या से निपटने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि सिंथेटिक ड्रग्स के कारण बड़ी संख्या में नशेड़ी नपुंसक हो रहे हैं, साथ ही अपराध भी बढ़ रहे हैं और विवाहितों के तलाक के मामले भी बढ़ रहे हैं।

पत्र में ये भी कहा गया है कि पंजाब कैबिनेट को एनडीपीएस अधिनियम में संशोधन करना चाहिए और 5 ग्राम अफीम और 500 ग्राम (आधा किलोग्राम) पोस्त चूरा रखने वालों के खिलाफ कोई पुलिस मामला नहीं होना चाहिए।

इकबाल सिंह गिल (सेवानिवृत्त) आईपीएस अधिकारी और महासचिव और डॉ.द्वारका नाथ कोटनिस हेल्थ एंड एजुकेशन सेंटर (चेरिटेबल एक्यूपंक्चर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर), लुधियाना के प्रोजेक्ट डायरेक्टर डॉ.इंद्रजीत सिंह, जसवंत सिंह छापा, सदस्य, द्वारा पंजाब के राज्यपाल, मुख्यमंत्री पंजाब, मंत्रियों और सभी विधायकों को लिखा गया पत्र में स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि ‘‘आपकी जानकारी के लिए हम ये बताना चाहते हैं कि अगर कोई व्यक्ति सिंथेटिक ड्रग्स लेता है, तो यह शारीरिक और मानसिक रूप से हानिकारक है। लेकिन यह देखा गया है कि यदि कोई अफीम या पोस्त की भूसी लेता है तो उसके कोई शारीरिक या मानसिक दुष्प्रभाव नहीं होते हैं। साथ ही, सिंथेटिक ड्रग्स लेने वाले लोग कोई भी अपराध करने से पहले नहीं सोचते हैं क्योंकि उस अवस्था में वे अपना मानसिक संतुलन खो देते हैं। इस के चलते पंजाब भर में बलात्कार, चोरी, डकैती, झपटमारी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इनके अलावा तलाक के मामले भी बढ़े हैं।’’

पत्र में यह भी कहा गया है कि सिंथेटिक ड्रग्स का उपयोग कम होने से राज्य सरकार को नशा करने वालों के लिए दवाओं पर कम खर्च करना होगा और अगर अफीम की भूसी को कानूनी रूप से बेचा जाता है तो सरकार अधिक राजस्व भी कमा सकती है। उन्होंने आग्रह किया कि सभी संबंंधिक लोगों से विचार-विमर्श और सलाह के बाद, सरकार को एक अधिसूचना जारी करनी चाहिए और राज्य के युवाओं को बचाने और अपराध दर को कम करने के लिए राज्य नियंत्रित केंद्रों से अपने साथ पंजीकृत नशा करने वालों को अफीम की भूसी की बिक्री की अनुमति देनी चाहिए। डॉ. द्वारका नाथ कोटनिस हेल्थ एंड एजुकेशन सेंटर लुधियाना द्वारा साल 1995 से राज्यभर के युवाओं को नशामुक्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा रही है और समय-समय पर पंजाब सरकार द्वारा संस्थान को सम्मानित किया गया है।

उन्होंन कहा कि ‘‘यहां यह उल्लेख किया जा सकता है कि सरकारों ने नशीली दवाओं के दुरुपयोग के संबंध में बहुत कुछ नहीं किया है और आपके द्वारा उठाए गए कदम युवाओं को इस नशे की लत से बाहर निकालने के आपके इरादे को दर्शाते हैं।’’

पत्र में आगे कहा गया है कि गरीब परिवारों के सैकड़ों युवा नशे की लत के शिकार हो रहे हैं जिससे उनका जीवन बर्बाद हो गया है जो राज्य में गंभीर चिंता का विषय है। बताया जा रहा है कि राज्य में युवा लड़कियां भी तेजी से इसकी शिकार हो रही थीं।

पिछली सरकार के दौरान कई युवाओं ने चिट्टा (‘चिट्टा’ या डायसेटाइलमॉर्फिन हेरोइन का मिलावटी रूप है) से अपनी जान गंवाई थी, जिसके बाद सरकार ने सीरिंज और कुछ दवाओं के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया था। सरकार को अवगत कराया गया था कि इससे एचआईवी संक्रमण में वृद्धि हो सकती है और गरीबों का महंगा इलाज होगा और यह आदेश वापस ले लिया गया था।

एनजीओ ने पंजाब सरकार को कुछ सिफारिशें भेजी हैं, सिफारिशों के अनुसार, यह कहा गया है कि दो शराब की बोतलों पर आबकारी अधिनियम लागू नहीं है, वहीं 5 ग्राम अफीम या आधा किलो पोस्ता की भूसी पर एनडीपीएस अधिनियम लागू होता है। जबकि इन दोनों के नियंत्रित उपयोग से स्वास्थ्य को कोई खास जोखिम नहीं है।

एनजीओ ने सरकार से अनुरोध किया है कि इस मुद्दे को पंजाब कैबिनेट में उठाया जाए और इस संबंध में एक अधिसूचना जारी की जाए। अधिसूचना में सिंथेटिक ड्रग्स का सेवन करने वाले युवाओं को 5 ग्राम अफीम और आधा किलोग्राम पोस्त की भूसी का सेवन करने की अनुमति दी जानी चाहिए। पत्र में कहा गया है कि ‘‘इससे पड़ोसी देशों से तस्करी पर भी रोक लगेगी और अपराध पर भी अंकुश लगेगा। इसके अलावा यह निश्चित रूप से अदालतों में मादक पदार्थों की तस्करी के मामलों को कम करेगा।’’

यह भी कहा गया है कि अगर इस संबंध में निर्णय लिया जाता है तो पंजाब राज्य प्रगति करेगा क्योंकि इससे राज्य में नशा करने वालों को संख्या कम करने में मदद मिलेगी।
इकबाल सिंह और इंद्रजीत सिंह ने मीडियाकर्मियों को बताया कि पंजाब सरकार ने नशामुक्ति केंद्र स्थापित करने के लिए एक लाइसेंस प्रणाली शुरू की थी और एक मनोचिकित्सक का होना अनिवार्य कर दिया था, यह न समझते हुए कि नशा एक सामाजिक बुराई है न कि मानसिक समस्या। उन्होंने कहा कि 1995 में नशामुक्ति केंद्रों में बुजुर्ग ही आते थे लेकिन अब बच्चे और महिलाएं भी नशे के शिकार हो रहे हैं। हालांकि महिलाओं और किशोरों के लिए कोई नशामुक्ति केंद्र नहीं हैं, जिन्हें नशामुक्ति केंद्रों में नहीं भेजा जा सकता है और उनकी केवल काउंसलिंग की जाती है। उन्होंने कहा कि ‘‘जो आवश्यक था वह संशोधन है और ऐसे केंद्रों की स्थापना के लिए आसान शर्तें निर्धारित की जानी चाहिए। ये बताना उल्लेखनीय है कि करीब 35 साल पहले अफीम को डीटॉक्सीफिकेशन की दिशा में एक कदम के रूप में निर्धारित किया गया था। उस प्रक्रिया को फिर से शुरू किया जाना चाहिए।’’

उन्होंने कहा कि अगर सरकार पंजाब से इस नशे की समस्या को खत्म करना चाहती है तो उसे तत्काल कदम उठाने चाहिए ताकि पंजाब नशामुक्त हो सके।
एनजीओ के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से मांग करते हुए पंजाब सरकार को सुझाव दिया कि इस बीच एक या दो जिलों में एक पायलट प्रोजेक्ट ले सकते हैं, जिसके परिणामस्वरूप वे पारंपरिक एक्यूपंक्चर, आयुर्वेद आदि जैसी मेडिसन सिस्टम के साथ-साथ ‘नशा मुक्त पंजाब के लिए यह अच्छा कदम उठाने का फैसला कर सकते हैं। 

ग्लोबल लीडर इन ऑफिस सॉल्यूशंस रीजस, अब जीरकपुर में लांच

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, ज़ीरकपुर, 02 मार्च : 

रीजस, हाइब्रिड वर्क सॉल्यूशंस और वर्कस्पेस ब्रांडों में ग्लोबल लीडर, ने आज चंडीगढ़-अंबाला राजमार्ग पर द समिट बिल्डिंग में अपना ऑफिस स्पेस खोलने की घोषणा की।

आदित्य गुप्ता, मैनेजिंग डायरेक्टर, हैंड ग्रुप, जो आईडब्ल्यूजी के साथ फ्रैंचाइजी पार्टनर भी हैं, ने कहा, “पहले सेंटर के उद्घाटन के साथ, हैंड ग्रुप फ्यूचरिस्टिक ऑफिस स्पेस में निवेश करता है और आईडब्ल्यूजी जैसे ब्रांड के साथ सहयोग करता है, जो एक विजन के साथ रिजस, स्पेस और एचक्यू ब्रांड को लेकर चलता है। और 2027 तक पंजाब क्षेत्र में मास्टर क्लस्टर फ्रेंचाइजी के रूप में 5 सेंटर (अनुमानित क्षेत्र 1 लाख वर्ग फीट) खोलने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

जीरकपुर सेंटर में, 11 को-वर्किंग स्पेस और 30 प्राइवेट  ओफ्फिसेस उपलब्ध होंगे।

उन्होंने आज यहां पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा की “जब आप ज़ीरकपुर में अपने बिज़नेस के लिए घर बना रहे हैं, तो आप विभिन्न प्रकार के ओफ्फिसेस किराये के विकल्पों में से चुन सकते हैं। हमारे पूरी तरह से सुसज्जित डे ओफ्फिसेस, स्मॉल ओफ्फिसेस, कस्टम ओफ्फिसेस या लार्ज सुट्स में से चुनें, जो सभी पूरी तरह से सुसज्जित हैं और हाई-स्पीड वाई-फाई के साथ उपयोग के लिए तैयार हैं।“

उन्होंने कहा, “हमारे पूरी तरह से सुसज्जित कार्यालय स्थान में वह सब कुछ है जो आपको अपने तरीके से काम करने के लिए चाहिए। प्रत्येक ऑफिस में एर्गोनोमिक फर्नीचर और ब्रेक-आउट एरिया तक पहुंच शामिल है। प्रोफेशनल इन-हाउस टीमों के साथ फलते-फूलते बिज़नेस सेंटरों में स्थित, हम हर चीज़ का ध्यान रखेंगे – उपयोगिताओं और सफाई सहित – ताकि आप अपने बिज़नेस को आगे बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित कर सकें। साथ ही, आपके पास कई अन्य स्थानों और सेवाओं तक पहुंच होगी, जैसे कि बुक करने योग्य मीटिंग रूम्स, कॉन्फ्रेंस रूम्स कोवर्किंग स्पेस और एडमिन सर्विसेज।

हैंड ग्रुप की डायरेक्टर अंजलि जिंदल ने कहा, “जीरकपुर में हमारे इंस्पायरिंग ऑफिस समाधानों की खोज करें। कीमतें उचित और किफायती हैं। वास्तविक कीमत लोगों की संख्या, टर्म अग्रीमेंट, स्पेसिफिक रूम और उपलब्धता के अनुसार अलग-अलग होगी। उदाहरण के लिए, हर व्यक्ति के लिए प्रीमियम एग्जेक्यूटिव ऑफिस कार्यालय, सिंगल पर्सन ऑफिस वाले कमरे या बेहतर दृश्य वाले कमरे अधिक महंगे हैं। पूर्ण फ्लेक्सिबल के लिए डिज़ाइन किया गया, हमारे प्राइवेट ऑफिस किसी भी आकार के बिज़नेस के लिए अच्छी तरह से अनुकूल हैं, जब आपको इसकी सबसे अधिक आवश्यकता होती है, तब इसे बढ़ाने का विकल्प होता है।

वैकल्पिक रूप से, आप किसी भी आकार के व्यक्तियों और टीमों के लिए एक ऑफिस मेम्बरशिप खरीद सकते हैं जो आपको प्रति माह 5, 10, या असीमित दिनों तक पहुंच के साथ ऑफिस, सहकर्मियों और लाउंज तक पहुंच प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि चाहे आप जीरकपुर में रहते हों या बस बिज़नेस के लिए गुजर रहे हों, आप घंटे और दिन के हिसाब से उपलब्धता के साथ एरिया में हमारे डे ऑफिस स्पेसेस तक पहुंच सकते हैं।

समाजसेवी प्रियंका पुनिया नारी सम्मान समारोह में सम्मानित

संदीप सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 02 मार्च :

आज पाई अकैडमी की फाउंडर,शिक्षाविद् तथा समाजसेवी प्रियंका पुनिया को एक निजी वेब चैनल द्वारा आयोजित नारी सम्मान समारोह में सर्वश्रेष्ठ नारी 2023 के खिताब से पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया ।

इस अवसर पर श्रीमती प्रियंका पुनिया ने कहा कि समाज द्वारा दिया गया ईनाम व खिताब हमें जिम्मेदारी के रूप में ग्रहण करना चाहिए और इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाने के लिए सदैव प्रयासरत रहना चाहिए। उन्होंने महिला सशक्तिकरण पर जोर देते हुए कहा कि कोविड-19 के कारण सामाजिक परिदृश्य बदल चुका है और अब डिजिटल स्पेस डिजिटल मार्केटिंग और डिजिटल एजुकेशन का ज़माना आ गया है जिससे महिलाओं के द्वारा व्यापार,पाठ्यक्रम व बिजनेस तथा पूरे परिवार संबंधी सारी सामग्री व जानकारी आज वेब के माध्यम से उपलब्ध है।

उन्होंने महिलाओं की निजता व सुरक्षा के संबंधी जरूरतों के बारे में भी विषय उठाएं और महिलाओं को अधिक सशक्त व जागरूक करने के संसाधनों की आवश्यकता के बारे में बताया कि किस प्रकार महिलाओं को सजग रहकर साइबरक्राइम व साइबर फ्रॉड से बचाया जा सकता है।

उन्होंने हरियाणा व हरियाणवी संस्कृति का भी आभार जताया जिसमें अब महिलाओं को पुरुषों के बराबर दर्जा दिया जा रहा है और सामाजिक स्तर पर उनके द्वारा किए गए अच्छे कार्यों को सराहा व पुरस्कृत किया।

इस अवसर पर पंचकूला के गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे जिनमें पंचकूला एसीपी ममता सौदा,भाजपा नेत्री रंजीता मेहता,आयोजक राजेश शर्मा, संजय शर्मा, के सी भारद्वाज व जजपा जिला अध्यक्ष ओपी सिहाग मौजूद थे।

“C V Raman and the 1930 Nobel Prize in Physics”, Prof. Arun K. Grover

Chandigarh March 2, 2023

To commemorate the National Science Day, the Society for Promotion of Science and Technology in India (SPSTI) organized a Popular Lecture at Central Instrumentation  Lab, Panjab University, Chandigarh. The lecture was delivered by Prof. Arun K. Grover, Former Vice-Chancellor, Panjab University, Chandigarh & Vice President of SPSTI, and the subject was “C V Raman and the 1930 Nobel Prize in Physics”. The lecture was organized in hybrid mode and the recorded version can be accessed at https://fb.watch/i-2Khjp43X/. The Department of Physics and Centre for Forensic  Science and Criminology, Panjab University, were Co-hosts of the event and the  Chairmen of these two departments, Prof. Rajiv Puri and Dr. Vishal Sharma were  present along with a large number of their students.

Prof. Grover brought to fore many interesting lesser known facts about the way to Nobel Prize for Sir C. V. Raman. What emerged was that Raman was not only a very talented Physicist, on the top rungs of Science of his time, but also had unflinching support from his compatriots and patrons in Calcutta University. He was also very confident of the quality of his work and was not shy of approaching European and American scientists for nomination to the Nobel Prize. We celebrate National Science day to commemorate the announcement (Feb. 29, 1928) of the observation and confirmation of the phenomenon known as Raman Effect, which fetched for India its only Nobel Prize in a Scientific discipline.

भाजपा की मोदी सरकार ने महिलाओं के लिए जल जीवन मिशन, उज्जवला योजना, पीएम आवास योजना जैसे महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं : बंतो कटारिया

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 02 मार्च :

भाजपा प्रदेश कार्यकारणी सदस्य गेल की पूर्व डॉयरेक्टर बंतो कटारिया ने जिला यमुनानगर के गांव शाहपुर,मछरौली,गढ़ी बंजारा आदि क्षेत्रों में महिलाओं से जनसम्पर्क करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  के नेतृत्व में सरकार की आर्थिक नीतियां 2023-2024 तक लोगों की आर्थिक स्तिथि को एक नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगी l देश की अर्थव्यवस्था आज एक मजबूत स्थिति में हैं। भाजपा नेत्री बंतो कटारिया ने कहा कि महिलाओं के सशक्त होने से विकसित समाज की नींव पड़ती है। उन्होंने कहा कि सरकार महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए कई योजनाएं संचालित कर रही हैं। आज महिलाएं शिक्षा, खेल, स्वास्थ्य के साथ ही समाज के विभिन्न क्षेत्रों में तेजी से आगे बढ़ रही है।बंतो कटारिया ने कहा कि सरकार ने शहरों से लेकर गांव में रहने वाली और कामकाजी महिलाओं से लेकर गृहणीयो तक के लिए जल जीवन मिशन, उज्जवला योजना, पीएम आवास योजना आदि  जैसे महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं, जो महिलाओं को सशक्त बनाएंगे और उनके कल्याण को सुनिश्चित करेंगे l बंतो कटारिया ने कहा कि माध्यम वर्ग को सशक्त बनाने के लिए पिछले वर्षों में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं, जिसमें ईज ऑफ लिविंग सुनिश्चित हुई हैं  कर की दरों में कमी के साथ-साथ प्रक्रियाओं के सरलीकरण,पारदर्शिता और तेजी पर प्रकाश डाला ,बंतो कटारिया ने कहा कि  शिक्षा के क्षेत्र में महाविद्यालय के साथ ही संस्थानों में 157 नए नर्सिंग कॉलेज खोले गए है।इस दौरान भाजपा जिला यमुनानगर मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग,सरबजीत, संजीव,अभिनव, पंकज,सुशील,राहुल,विशाल आदि साथ रहे। 

नौकरी अर्जित करने के लिए छात्राएं कौशल विकास की ओर दें ध्यान : डाॅ मीनू जैन

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 02 मार्च :

डीएवी गल्र्स काॅलेज के अर्थशास्त्र विभाग व एकेडमिक काउंसिल की ओर से व्यवसाय कौशल एवं नौकरी की तत्परता विषय पर एक्सटेंशन लेक्चर का आयोजन किया गया। आईबीएम स्किल्स बिल्ड दिल्ली से आई ट्रेनर शिखा व महिमा छात्राओं को रिज्यूम तैयार करने व आॅन लाइन नौकरियों खोजने के बारे में विस्तार से जानकारी दी। वहीं एक सोच नई सोच एनजीओ के प्रधान शशि गुप्ता ने छात्राओं को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में बताया। काॅलेज प्रिंसिपल डाॅ मीनू जैन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम का आयोजन  अर्थशास्त्र विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डाॅ अनीता मौदगिल की देखरेख में हुआ।

शिखा ने कहा किसी भी अच्छी कंपनी में चयन के लिए व्यावसायिक कौशल का होना बेहद जरूरी है। उन्होंने छात्राओं को बेहतरीन रिज्यूम तैयार करने के टिप्स भी दिए। उन्होंने कहा कि रिज्यूम एक ऐसा दस्तावेज होता है जिसका उपयोग एक व्यक्ति द्वारा अपना बैकग्राउंड, कौशल तथा प्राप्तियों को दर्शाने के लिए किया जताा है। इसके अलावा उन्होंने साक्षात्कार के दौरान पूछे गए प्रश्नों के उत्तर देने के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। यमुनानगर में महात्मा गांधी नेशनल फेलो के रूप में कार्यरत आदित्य कुटियाल ने कहा कि कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय और भारतीय प्रबंधन संस्थान बैंगलोर की पहल पर छात्राओं को कौशल विकास की जानकारी दी जा रही है। ताकि वे कौशल से कुशल की ओर अग्रसर होकर स्वावलंबी बन सकें।

डाॅ मीनू जैन ने कहा किसी भी क्षेत्र में नौकरी अर्जित करने के लिए छात्राएं अपने कौशल विकास की ओर ध्यान दें। काॅलेज में आयोजित होने वाले एक्टिविटी में बढचढ कर भाग लें। ताकि वे प्रमाण पत्र अर्जित कर उन्हें अपने रिज्यूम में दर्शा सकें।

देश व प्रदेश में भाजपा का विकल्प बनेगी आम आदमी पार्टी : रघुबीर सिंह छिंदा

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 02 मार्च :

जिला यमुनानगर के नगर निगम के बाहर आम आदमी पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ता कुलविंदर राणा और दिलीप के द्वारा अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठ कर मौजूदा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है। यह अनशन गरीबों की समस्याओं को लेकर तीसरे  दिन भी जारी रहा।

इस बारे में बोलते हुए पार्टी के जिला युवा अध्यक्ष रघुवीर सिंह छिंदा ने बताया कि लोगों के राशन कार्ड से उनके नाम काट दिए गए परिवार पहचान पत्रों में से उनकी गलत आय दिखाकर उन्हें 2 महीने से राशन नहीं मिला, जिससे गरीब लोग इधर-उधर भटक रहे हैं। अनशन पर बैठे कुलविंदर राणा और दिलीप कहा कि जब तक गरीब को नहीं मिलेगा राशन तब तक जारी रहेगा अनशन। धरनास्थल पर पहुँचे आदमी पार्टी के पूर्व युवा जिला अध्यक्ष रघुवीर सिंह छिंदा ने कहा कि देश और प्रदेश में जिस तरह से हर वर्ग के ऊपर भारतीय जनता पार्टी द्वारा लाठीचार्ज करके बर्बरता से पीटा जा रहा है यह अलोकतांत्रिक है।

छिंदा ने कहा कि इन परिस्थितियों को देखते हुए केवलमात्र आम आदमी पार्टी ही है जो भारतीय जनता पार्टी का विकल्प बनेगी। उन्होंने बताया कि जिस तरह से किसानों मजदूरों व्यापारियों अध्यापकों और पार्टी के लोगों पर लाठीचार्ज किए जा रहे हैं इससे यह प्रतीत होता है कि भारतीय जनता पार्टी लोगों को डराना चाहती है और जो अपने हक की आवाज उठाता है उसके हिस्से में सिर्फ और सिर्फ लाठी ही आती है। आम आदमी पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ताओं द्वारा नगर निगम के बाहर अनिश्चितकालीन अनशन को सभी शहर वासियों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। यह अनशन एक दिन बड़े आंदोलन का हिस्सा बनेगा।

इस मौके पर पूर्व चेयरमैन सुशील जैन अनिल पंजेता शिव कुमार शास्त्री रूपेश पलाका पवन कुमार लालचंद पूर्व सरपंच करमचंद सचिन शर्मा विशाल अत्री सुरेश कुमार और पार्टी के अन्य नेता उपस्थित रहे।

जिला परिषद का होगा अपना अलग भवन

  • भूमि आवंटन को लेकर उपायुक्त ने ली अधिकारियों की बैठक

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, हिसार – 02 मार्च :

हिसार में जिला परिषद का अपना अलग भवन होगा। इसकी स्थापना को लेकर उपायुक्त उत्तम सिंह ने वीरवार को संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।जिला परिषद को आवंटित किए जाने वाले भूमि को लघु सचिवालय के पीछे पड़ी भूमि को चिन्हित किया जा रहा है।

अलग भवन स्थापित होने से जिला परिषद द्वारा किए जाने वाले कार्यों को सुचारू ढंग से सम्पन्न करवाया जा सके, साथ ही जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के बैठने की भी पर्याप्त व्यवस्था होगी।

बैठक में नगराधीश राजेश खोथ, जिला परिषद के सीईओ प्रीतपाल सिंह, पंचायती राज के कार्यकारी अभियंता प्रेम सिंह राणा, जिला राजस्व अधिकारी चेतना चौधरी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

एचएयू के छात्र सोनू का आस्ट्रेलिया की डब्ल्यूएसयू में पीएचडी के लिए चयन

– ट्यूशन फीस में छूट के साथ सालाना 30 हजार आस्ट्रेलियन डॉलर की मिलेगी छात्रवृति

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, हिसार – 02 मार्च :

चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय के छात्र सोनू का चयन आस्ट्रेलिया की वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी में पीएचडी डिग्री में हुआ है। पाठ्यक्रम के दौरान छात्र सोनू को ट्यूशन फीस में छूट के साथ सालाना 30 हजार आस्ट्रेलियन डॉलर की छात्रवृति भी मिलेगी। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बी.आर काम्बोज ने इस उपलब्धि पर छात्र सोनू के चयन पर बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। सोनू वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी में डॉ. धारामा हेंगरे के मार्गदर्शन में कृषि में अपशिष्ट जल का उपयोग विषय पर शोध करेंगे ताकि लगातार बढ़ती हुई जनसंख्या को शुद्ध पानी उपलब्ध करवाना और कृषि में पानी की कमी को पूरा कर दुष्प्रभावों से बचाया जा सकें। इस शोध से वर्तमान समय में जल संरक्षण में मदद मिलेगी।

कुलपति प्रो. बी.आर काम्बोज ने कहा कि छात्र सोनू का आस्ट्रेलिया के शीर्ष विश्वविद्यालय में चयन होना गौरव की बात है। यह विश्वविद्यालय में अपनाए जा रहे उच्च शैक्षणिक व अनुसंधान मानकों का प्रतीक है। विश्वविद्यालय लगाातार विद्यार्थियों के सर्वांगिण विकास व अंतरराष्ट्रीय एक्सपोजन में प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि एचएयू विश्व स्तर के विश्वविद्यालयों में शुमार है क्योंकि न केवल यहां के विद्यार्थी विदेशों में पढ़ाई के लिए जाते हैं बल्कि विदेशी छात्र भी यहां पढ़ाई के लिए आते हैं। उन्होंने कहा कि एचएयू के विद्यार्थियों और वैज्ञानिकों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नवीन तकनीकों में प्रशिक्षित करने के प्रयास में विश्व प्रसिद्ध अनेक विश्वविद्यालयों व शोध संस्थानों के साथ अनुबंध किए है।

छात्र सोनू ने बताया कि इस उपलब्धि का श्रेय एडवाइजर डॉ. संजय कुमार और उप निदेशक स्वर्गीय सुल्तान सिंह को दिया। उन्होंने बताया कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल, सांस्कृतिक, विभिन्न संगठन कमेटी, केंद्रीय अनुशासन कमेटी, ईलपी प्रोग्राम और एनसीसी की गतिविधियों में बढ़चढक़र भाग लिया है। छात्र सोनू ने अंतरराष्ट्रीय स्तर का मंच देने पर विश्वविद्यालय का धन्यवाद किया।

इस मौके पर छात्र कल्याण निदेशक डॉ. अतुल ढींगड़ा व सह छात्र कल्याण निदेशक डॉ. संजय एहलावादी व मीडिया एडवाइजर डॉ. संदीप आर्य मौजूद थे।

12 मार्च को होगा ऐतिहासिक प्रतिभा सम्मान समारोह : रणधीर सिंह धीरू

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, हिसार – 02 मार्च :

बरवाला शहर 12 मार्च को एक ऐतिहासिक प्रतिभा समारोह का गवाह बनने जा रहा है। यह समारोह बरवाला के इतिहास का सबसे बड़ा प्रतिभा सम्मान समारोह होगा। इस प्रतिभा सम्मान का आयोजन करेगा श्री रिसाल सिंह धर्मार्थ ट्रस्ट। इस समारोह को सफल बनाने के लिए तैयारियां पूरे जोरशोर से चल रही हैं।

समारोह के संयोजक एवं पूर्व चेयरमैन रणधीर सिंह धीरू ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा समय-समय पर सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में 12 मार्च को प्रात: 10 बजे स्थानीय नई अनाज मंडी में मधुर मिलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि समारोह में शिक्षा, खेल, सामाजिक व अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों, खिलाडिय़ों, सामाजिक संस्थाओं व अन्य लोगों को सम्मानित किया जाएगा।

उन्होंने यह भी बताया कि समारोह को लेकर बरवाला क्षेत्र में लगातार संपर्क अभियान चलाया हुआ है और लोगों को इस समारोह में भाग लेने के  लिए निमंत्रण दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि लोगों में इस समारोह में भाग लेने को लेकर भारी जोश व उत्साह है और सभी इस आयोजन का हिस्सा बनना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि लोगों के जोश व उत्साह से साफ है कि यह समारोह ऐतिहासिक रहेगा।