पंचांग, 24 फरवरी 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 24 फरवरी 2023 :

Yagyavalakya Jayanti : महर्षि याज्ञवल्क्य ने लिखी थीं शुक्ल यजुर्वेद संहिता  शतपथ ब्राह्मण - Yagyavalakya Jayanti : know about hindu sage Yagyavalakya  who wrote Shukla Yajurveda Samhita Shatapatha ...
महर्षि याज्ञवल्क्य ने लिखी थीं शुक्ल यजुर्वेद संहिता, शतपथ ब्राह्मण

नोटः आज याज्ञवल्क्य जयंती है : भारतीय संस्‍कृति की रचना का श्रेय हिंदू धर्म के ऋषियों और महात्‍माओं को ही दिया जाता है। इन्‍हीं में से एक महान ऋषि हुए हैं याज्ञवल्क्य और आज उनकी जयंती है। वह ब्रह्मज्ञानी थे, महान अध्यात्मिक वक्ता, योगी थे। प्राचीन ऋषियों में महर्षि याज्ञवल्क्य का जन्म फाल्गुन कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि को मिथिला नगरी के निवासी ब्रह्मरथ और सुनंदा के घर हुआ था। श्रीमद्भागवत के मुताबिक, इनका जन्म देवराज के पुत्र के रूप में हुआ था। वही सात वर्षों में याज्ञवल्क्य ने अपने मामा वैशंपायन से शिक्षा ग्रहण कर वेद की सभी ऋचाएं कंठस्थ कर ली थी। बाद में इन्होंने उद्धालक आरुणिक ऋषि से अध्यात्म तो ऋषि हिरण्यनाम से योगशास्त्र की शिक्षा प्राप्त की थी। इन्हीं के जन्म दिवस को याज्ञवल्क्य जयंती जयंती के रूप में प्रतिवर्ष मनाया जाता है।

विक्रमी संवत्ः 2079, 

शक संवत्ः 1944, 

मासः फाल्गुन, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः पंचमी 

रात्रि कालः 12.32 तक है, 

वारः शुक्रवार। 

विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः अश्विनी रात्रि 03.27 तक है, 

योगः शुक्ल सांयकाल 06.47 तक, 

करणः बव, 

सूर्य राशिः कुम्भ, चंद्र राशिः मेष, 

राहु कालः प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.56, सूर्यास्तः 06.13 बजे।

पंजाब सरकार और राज्यपाल के बीच गुस्सा बरक़रार

बतादें कि, गवर्नर पुरोहित ने सीएम मान से प्रिंसिपलों को सिंगापुर भेजने संबंधी क्राइटेरिया और उनके आने-जाने, विदेश में रहने और खाने-पीने पर आए खर्च की डिटेल मांगी थी। जहां इसके जवाब में ही सीएम मान ने गवर्नर को यह जवाब दिया था। लेटर के पहले सीएम मान ने गवर्नर को लेकर एक ट्वीट भी किया था। जिसमें उन्होंने यह भी कहा था कि उनकी सरकार 3 करोड़ पंजाबियों को जवाबदेह है न कि केंद्र सरकार द्वारा नियुक्त किसी व्यक्ति को।

  • अब विधान सभा सैशन को ले कर मुख्यमंत्री और राज्यपाल आमने-सामने
  • राज्यपाल ने अभी तक बजट सैशन को नहीं दी मंजूरी
  • पंजाब सरकार 3 मार्च को बजट सैशन बुलाने का कर चुकी फैसला, कैबिनेट की लग चुकी है मोहर
  • गवर्नर की मंजूरी के बिना बजट सैशन होना असंभव
  • गवर्नर ने मुख्यमंत्री की और से दिए गए जवाब पर कानूनी सलहा लेने का किया ऐलान
  • दोनों मुखियों के बीच गुस्से के कारण पंजाब गंभीर संकट में जाता दिख रहा

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

पंजाब सरकार और राज्यपाल के बीच पल रहा गुस्सा अभी भी बरकरार है। पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने पंजाब विधान सभा का बजट सैशन बुलाने को न कह दी है। राज्यपाल ने कहा की वो इस बारे कोई निर्णय लेने से पहले मुख्यमंत्री भगवंत मान के उस जवाब के बारे कानूनी सलह लेंगे जो की उनको राज्यपाल के 13 फरवरी 2023 को लिखे पत्र के में भेजा था।

राज्यपाल की और से वीरवार को मुख्यमंत्री मान को भेजे गए पत्र में कहा गया है की ” तुम्हारे तरफ से टिवीट और पत्र के जरिये भेजे गए जवाब असवैंधानिक भी है और अपमानजनक भाषा वाला भी है, इस लिए मैं इस मुद्दे पर कानूनी सलहा लेने के लिए मजबूर हूँ, कानूनी सलाह लेने के बाद ही मैं सैशन के बारे तुम्हारी विनिती पर फैसला लूंगा।”

इस पत्र के साथ भगवंत मान की और से टिवीट और पत्र के जरिये भेजे गए जवाब का मूल और इसका अंग्रेजी में अनुवाद भी दर्ज किया गया है।

जिक्रयोग है की 13 फ़रवरी को पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने पंजाब सरकार की कारगुजारी पर सवाल उठाते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान को पत्र लिख कर जवाब माँगा था। राज्यपाल ने मुख्यमंत्री मान को पत्र लिख कर अलग- अलग कार्यों के लिए मान का स्पष्टीकरण माँगा था। राज्यपाल ने सबसे पहले ट्रेनिंग के लिए सिंगापूर भेजे गए प्रिंसिपलों के चुनाव को लेकर सवाल किया है। उन्होंने कहा की मुझे ट्रेनिंग के लिए भेजे गए प्रिंसिपलों के चुनाव सम्बंधित शिकायतें प्राप्त हुयी है। शिकायतकर्ताओं ने इन प्रिंसिपलों को चुनने में गैर-कानूनी ढंग का जिक्र किया है। प्रिंसिपलों को चुनने में पारदर्शिता न होने का आरोप भी है। इस लिए राज्यपाल ने पंजाब सरकार को पूरी चुनाव प्रक्रिया के मापदंड और डिटेल भेजने के लिए कहा था।

इसके साथ ही राज्यपाल ने पत्र में यह भी जिक्र किया था की इस से पहले भी गंभीर मुद्दों को लेकर जवाब मांगे गए थे, जिसका न ही कोई जवाब दिया गया और न ही कोई कार्यवाही की गयी। इसके अलावा अनुसूचित जातियों के विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप न बाटने को लेकर भी सवाल किया था। इसके आगे राज्यपाल ने पत्र में लिखा की जो भी साड़ी जानकारी उनके द्वारा मांगी गयी है, उसका कम से कम 15 दिन के अंदर जवाब दिया जाए, अगर निर्धारित समय के अंदर ये जानकारी नहीं दी गयी तो अगली कार्यवाही के लिए वह कानूनी सलाह लेंगे, क्यूंकि वह संविधान की रक्षा करने के लिए पाबन्द है।

बता दें की पंजाब मंत्री मंडल पहले ही 3 मार्च को बजट सैशन बुलाने का ऐलान कर चुकी है, जबकि राज्यपाल की मंजूरी के बिना बजट सैशन होना असंभव है। ये भी जिक्रयोग है की बजट सैशन सबसे पहले गवर्नर के भाषण से शुरू होता है, जिस में वो सरकार द्वारा की गयी प्राप्तियों का गुणगान करता है। पर क्या अब राज्यपाल इस गुस्से भरे माहौल में बजट सैशन की मंजूरी देंगे?, और क्या वहां जा कर विधान सभा को सम्बोधित करेंगे यह चर्चा का विषय है।

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 23 February – 2023

जागरुकता ही साइबर क्राइम की प्राथमिकता है घटना होने पर तुरन्त साइबर हेल्प लाईन नम्बर 1930 पर कॉल करें  : डीसीपी

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 23 फरवरी : 

पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में जिला में साइबर अपराधो से बचनें जागरुकता कार्यक्रम आयोजित करके लोगो को साइबर अपराधो से बचनें हेतु जागरुक किया जा रहा है इसके अलावा आज पुलिस उपायुक्त श्री सुमेर प्रताप सिंह नें आमजन को जागरुक करते हुए कहा कि साइबर अपराधो से बचनें हेतु खुद को जागरुक व अलर्ट रखें क्योकि आज के इस डिजिटल युग में तरह -2 के साइबर क्रिमनल लोगो को बेवकूफ बनाकर,लोभ-लालच देकर लोगो के साथ ठगी को अन्जाम देते है । ऐसे में साइबर क्रिमनल दो प्रकार से आपके साथ ठगी को अन्जाम देता है एक तो यह कि साइबर क्रिमनल आपको किसी भी प्रकार का लालच देगा चाहे वह आपको लॉटरी, विदेश में जॉब, क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढानें अन्य किसी भी प्रकार का लालच देकर आपके साथ ठगी को अन्जाम देता है दुसरा वह आपको आपकी भलाई या आपके काम का आसानी से करनें हेतु जैसे घर बैठे आपके बैंक की केवाईसी, आधार कार्ड केवाईसी, पेटीएम , पेनकार्ड को आधार कार्ड के साथ लिंक करनें हेतु आपको कॉल करके आपसे ओटीपी या लिंक इत्यादि भेजकर ठगी करता है क्योकि आज के इस डिजिटल युग में पल भर में युपीआई के माध्यम से लाखो रुपये भेजे जा सकते है । क्योकि परन्तु इस सबंध में खुद सर्तर रखें और इस प्रकार से कोई भी व्यकित आपके कॉल करके लालच या कोई अन्य ओटीपी या लिंक भेजकर क्लिक करनें हेतु कहता है तो बिल्कूल ना करकें और किसी भी तरह के अनवेरीफाइड UPI लिंक को ओपन न करें इसके अलावा अपनी पर्सनल डिटेल्स जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड डिटेल्स आदि किसी से शेयर न करें, अपने डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड आदि के पिन को किसी के साथ शेयर न करें । इसके अलावा अगर आपके साथ किसी प्रकार से साइबर क्राईम घटित हो जाता है तो तुरन्त साइबर हेल्प लाईन नम्बर 1930 पर कॉल करके मदद लें इसके अलावा नजदीकी थाना मे जाकर साइबर हेल्प डैस्क से मदद लें ।

सीसीटीवी कैमरो की निगरानी में 56, ट्रैफिक नाकांबदी में 81 वाहन चालको के काटे चालान

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 23 फरवरी : 

एसीपी ट्रैफिक श्रीमति ममता सौदा

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में एसीपी ट्रैफिक श्रीमति ममता सौदा के नेतृत्व में जिला में स्कूल, कॉलेज तथा इत्यादि सस्थानों पर लोगो को ट्रैफिक नियमों की पालना करनें हेतु जागरुकता कार्यक्रम आयोजित करके लोगो को जागरुक किया जा रहा है इसके अलावा एसपीसी के अन्तर्गत स्कूलों में अलग से कैंप आयोजित करके ट्रैफिक नियम, इशारे इत्यादि बारे जागरुक किया जा रहा है ।

.

.

इसके अलावा एसीपी ट्रैफिक के नेतृत्व में सीसीटीवी कैमरो की निगरानी तथा ट्रैफिक नाकांबदी करते हुए ट्रैफिक नियमों उल्लंघना करनें वाले वाहन चालको के चालान काटे जा रहे है जिस सबंध में कल दिनांक 22.02.2023 को ट्रैफिक पुलिस द्वारा करीब 137 वाहन चालको के चालान काटे गये है जो सीसीटीवी की निगरानी में 56 तथा ट्रैफिक नाकाबंदी करते हुए करीब 81 वाहन चालको के चालान काटे गये है । जिसमें 43 वाहन चालक जो बिना हेल्मेट का दो पहिया वाहन का प्रयोग कर रहे थे और गल्त रास्तो को उपयोग करनें वालें 17 वाहन चालको तथा 8 वाहनों को बिना पैर्टन नम्बर प्लेट के पकडा जानें पर मोटर वाहन अधिनियम 1988 के तहत चालान काटे गये है ।

दुकान पर लडाई- झगडा मारपिटाई करनें वालें 2 आरोपी काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 23 फरवरी : 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार, थाना प्रभारी मन्सा देवी पंचकूला उप.नि. सुशील कुमार के नेतृत्व में दुकान के अन्दर घुसकर लडाई –झगडा मारपिटाई के मामलें में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान संजय शर्मा उर्फ सन्जू पुत्र मोहन चंद तथा ललित शर्मा उर्फ काकू पुत्र मोहन चंद वासी वासी गाँव भैंसा टिब्बा हाल दुकान माता मन्सा देवी मन्दिर मार्किट के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 22.02.2023 को शिकायतकर्ता नीरज पुत्र सुलेख चंद वासी बूथ नम्बर 4 मन्सा देवी नें शिकायत दर्ज करवाई कि उपरोक्त दोनो आरोपी संजय शर्मा तथा ललित शर्मा नें दुकान में आकर बिना किसी बात के हाथापाई व लडाई-झगडा तथा लूटपाट किया है जिस सबंध में थाना में प्राप्त शिकायत पर भा.द.स. की धारा 323/452/392/34 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में छानबीन की गई जो मामलें की छानबीन करते हुए थाना प्रभारी सुशील कुमार नें बतलाया कि मामलें की सीसीटीवी फुटेज प्राप्त की गई है जिस फुटेज से पता चला की मामला सिर्फ लडाई-झगडा मारपिटाई का जिसमें कोई लूटपाट नही होनी पाई गई है जिस मामलें में उपरोक्त दोनो आरोपियान को कल दिनांक 22.03.2023 को गिरफ्तार किया गया । इसके अलावा बताया कि शिकायतकर्ता संजय शर्मा व ललीत कुमार के द्वारा दी गई शिकायत पर आरोपी नीरज व सुलेख कुमार के खिलाफ भी भा.द.स. की धारा 323/506/34 के तहत थाना मन्सा देवी में अलग से मामला दर्ज किया गया है जिस मामलें में कार्रवाई की जा रही है औऱ मामलें में सलिप्त आरोपियान को जल्द गिरफ्तार किया जायेगा ।

अडानी का आधिपत्य स्थापित करने में मदद कर रही सरकार : सुधा भारद्वाज

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 23 फरवरी :

हम अडानी के हैं कौन कि श्रृंखला में पंचकूला में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में हरियाणा महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुधा भारद्वाज ने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जनता जानना चाहती है हेवन देशों से आपत्तिजनक संबंधों धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे व्यक्ति विशेष द्वारा राष्ट्रीय संसाधनों का लाभ उठाने वाले इस व्यक्ति के खिलाफ सरकार संयुक्त संसदीय समिति बनाने के हक में क्यों नहीं है। उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी सरकार द्वारा प्रायोजित निजी एकाधिकारों के खिलाफ है क्योंकि वे जनता के हितों के विरुद्ध होते हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए सुधा भारद्वाज ने कहा सत्ता में आने से पहले काला धन वापस लाने, प्रत्येक नागरिक के बैंक खाते में 15 से 20 लाख रुपए जमा करने का वादा किया गया था, लेकिन असल स्थिति बिल्कुल विपरीत है । स्विट्जरलैंड के केंद्रीय बैंक के पिछले वार्षिक डेटा के अनुसार 421 में स्विस बैंकों में जमा भारतीय व्यक्तियों और कंपनियों का पैसा ओशो के उच्चतम स्तर 3.83 बिलीयन स्विस फ्रैंक पर पहुंच चुका है। उन्होंने कहा कि देश की जनता जानना चाहती है की सेल कंपनियों के माध्यम से भारत आने वाले काले धन का असली मालिक कौन है।

प्रधानमंत्री ने कई बार भ्रष्टाचार से लड़ने के अपनी निष्ठा और नियत की बातें कहीं ,लेकिन उनके करीबी ही स्पष्ट तौर पर कार्यों में लिप्त हैं। सुधा ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी ने सीबीआई डी आर आई जैसी एजेंसियों का इस्तेमाल अपने राजनीतिक प्रतिनिधियों को डराने धमकाने के लिए किया है । साथ ही उन व्यापारिक प्रतिद्वंदियों को दंडित करने के लिए भी किया है जो उनके पूंजीपति मित्रों के वित्तीय हितों के अनुरूप नहीं।

सरकार द्वारा अडानी समूह का प्रमुख क्षेत्र में एकाधिकार स्थापित करने में पूर्ण सहयोग दिया जा रहा है भले ही वह हवा हवाई अड्डे हों या बंदरगाह , चाहे रक्षा क्षेत्र हो या विद्युत क्षेत्र ।
मोदी सरकार ने पिछले 9 वर्षों में सीएजी सीबीआई जैसी एजेंसियों और संस्थाओं पर नियंत्रण कर लिया हो , लेकिन सत्य हमेशा सामने आ ही जाता है उसे एजेंसी का इस्तेमाल कर दबाया नहीं जा सकता। वह दिन दूर नहीं जस्ट सरकार का पर्दाफाश होगा।

सब्जी मंडी ग्रेन मार्केट सेक्टर 26 में रेहड़ी-फड़ी लगाने के लिए रिश्वतखोरी की जांच हो : गीता चौहान 

  • रेहड़ी फड़ी सब्जी मंडी शिफ्ट करने की मांग भी की 

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चण्डीगढ़ – 23 फरवरी :

चण्डीगढ़ नगर निगम में नॉमिनेटेड काउंसलर गीता चौहान ने मांग की है कि सब्जी मंडी ग्रेन मार्केट सेक्टर 26 में रेहड़ी-फड़ी लगाने के लिए रिश्वतखोरी के मामले की निष्पक्ष जांच हो। गीता चौहान ने कहा कि हालांकि सब्जी मंडी सेक्टर 26 चंडीगढ़ से शिफ्ट करने के लिए बार-बार मांग हुई लेकिन प्रशासन के अधिकारी इस तरफ गौर नहीं कर रहे। उपरोक्त लापरवाही के कारण चंडीगढ़ का दिल समझे जाने वाला सेक्टर 26 ग्रेन मार्केट आज एक नर्क नजर आ रहा है। समार्ट सिटी के नाम पर ये क्षेत्र एक बदनुमा दाग है। जो नेता या अधिकारी यहां पैसा इकट्ठा करते हैं उनको यह गंदगी भी सुहावनी लगती है ।

सब्जी मंडी ग्रेन मार्केट सेक्टर 26 चंडीगढ़ से रेहड़ी फड़ी तुरंत हटाने के लिए नॉमिनेटेड पार्षद गीता चौहान ने प्रशासन के अधिकारियों से मांग की है।

Only generous people join Rotary, says Governor Punjab

  •      Run for Peace organised at Sukhna Lake

Demokratic Front, Chandigarh – Feb 23 : 

Governor of Punjab and Administrator UT Chandigarh Shri Banwarilal Purohit attended the Rotary’s 118th-anniversary celebrations as chief guest at Sukhna Lake here today.

Earlier in the morning students joined by other senior Rotarians including former world president of Rotary International Rajendra K. Saboo, District Governor V.P. Kalta from Shimla, and Club President Vinod Kapoor joined in the walk.

The programme was organized jointly by Rotary Club of Chandigarh in collaboration with the Chandigarh Tourism department.

Visually challenged students from the Institute for the Blind opened the proceedings with Saraswati Vandana, as well as recitals of bhajan and a shabad.

Addressing the congregation of Rotarians, and school children at the Rotary Peace monument, Shri Purohit recalled the contribution that Rotary has made to the world in advancing world understanding, goodwill, and peace through its humanitarian services.

Switching over to Hindi for the benefit of the children, Shri Purohit remarked that only generous people who have big hearts and accept the challenge to serve society and humanity, join Rotary, and no one can ever refuse them.

He related the story of Maharaja Ranjit Singh who was known for his generosity and recalled how he rewarded an old lady with 1000 gold coins who had hit him inadvertently with a stone that she had hurled to get mangoes from the tree to feed her hungry children.  Despite his ministers’ insistence to punish her, Maharaja remarked that when a tree can give her the fruit to eat when she hits it with a stone, why can’t I help her?

Peacebuilding today needs a new approach, he said, and efforts of Rotary to have a peace march is a good beginning to keep ourselves reminded that our ethos of “Vasudhaiva Kutumbakam” is an age-old guiding principle that India has shown its commitment to even for upcoming G20.

The guest of honor Smt Hargunjit Kaur, Secretary of Tourism, complimented Rotarians and felt that the Chandigarh Administration has joined hands with the Rotarians to acknowledge their service to the society and our city.

Rtn Rajendra K. Saboo, shared the story of how Chandigarh was declared the Rotary Peace City on 12th December 2003, and the monument was unveiled by the then Governor of Punjab Shri O.P. Verma, and other dignitaries, which makes the city a unique status as a Peace City.

Later all the dignitaries joined in releasing the blue and white balloons into the air to spread the message of peace.

Earlier District Governor V.P. Kalta and Club President Vinod Kapoor shared insight into the celebrations and how Rotary is impacting the lives of the people worldwide, while Assistant Governor Rtn A P Singh Dhiman, the project coordinator, later proposed a vote of thanks. 

Over 60 students and teachers from Bhawan Vidyalaya, Sector 27, and M.DAV School, Sector 22 participated in the peace march. 

Bhupinder ssingh hooda

किसान, मजदूर, कर्मचारी, छोटा व्यापारी व गृहणी विरोधी है बजट, इससे हर वर्ग निराश – हुड्डा

  • बेरोजगारी, महंगाई को रोकने और निवेश को बढ़ाने में नाकाम साबित होगा बजट- हुड्डा
  • बजट को सिर्फ भाषणबाजी समझती है सरकार, जमीन पर लागू नहीं होता कोई ऐलान- हुड्डा 
  • आंतरिक लोन, सार्वजनिक खाता जमा (लघु बचत) और सरकार की गारंटी पर लिए गए लोन पर श्वेत पत्र जारी करे सरकार- हुड्डा
  • कर्ज लेकर कर्ज उतारने का खेल खेलने में लगी है बीजेपी-जेजेपी – हुड्डा
  • राजस्थान सरकार की तर्ज पर हरियाणा की गठबंधन सरकार ने क्यों नहीं किया 500 रुपये में सिलेंडर देने का ऐलान- हुड्डा

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट , चंडीगढ़ – 23 फरवरी :  

पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बीजेपी-जेजेपी सरकार द्वारा पेश किए गए बजट पर निराशा जाहिर की है। उनका कहना है कि ये बजट किसान, मजदूर, कर्मचारी, छोटा व्यापारी, ग्रामीण, शहरी, गरीब, मध्यम वर्ग, युवा और गृहणी विरोधी है। बजट ने हर वर्ग को खाली हाथ छोड़ दिया है। मौजूदा सरकार ने बजट को सिर्फ भाषणबाजी बनाकर रख दिया है। क्योंकि जो बजट में बोला जाता है, उसको कभी जमीन पर उतारा ही नहीं जाता। सरकार बजट को सिर्फ औपचारिकता समझती है। वह इसमें किए गए वादों को लागू करने बारे कभी गंभीरता नहीं दिखाती।

हुड्डा ने कहा कि सरकार ने शिक्षा पर 20,340 करोड़ रुपए खर्च करने का ऐलान किया है जो कि जीडीपी का महज 2% है। जबकि नई शिक्षा नीति 6% खर्च करने की सिफारिश करती है। इसी तरह सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं पर 9,647 करोड़ रुपए खर्च करने का ऐलान किया है जो कि बजट का सिर्फ 5.2% है। जबकि, राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति 2017 में साल 2020 तक ही स्वास्थ्य सेवाओं पर 8% खर्च की सिफारिश की गई थी। कृषि क्षेत्र की बात की जाए तो सरकार ने इसपर 7342 करोड़ रुपए खर्चने का ऐलान किया है। यह कुल बजट का सिर्फ 3.9% है जबकि हरियाणा की 60% आबादी कृषि पर निर्भर है। इतनी बड़ी आबादी के लिए 4% से भी कम खर्च करना उसके साथ अन्याय है। इतना ही नहीं यह बजट किसानों की आय डबल करने के वादे पर भी पूरी तरह खामोश है। सरकार का यह रवैया उसकी किसान और कृषि विरोधी नीति को दर्शाता है।

बजट से स्पष्ट हो गया है कि सरकार पर कर्ज लगातार बढ़ता जा रहा है। सरकार ने 2,85,885 करोड़ तक कुल आंतरिक कर्ज का लक्ष्य रखा है। इस बार सरकार 64,840 करोड़ रुपए का लोन लेने जा रही है। बढ़ते कर्ज की वजह से उसके मूल और ब्याज को देने में ही सरकार को 56,769 करोड़ रुपए खर्च करने पड़ेंगे। ब्याज व मूल का भुगतान करने के बाद सरकार के पास पूंजीगत व्यय के लिए सिर्फ 8071 करोड़ रुपये ही बचते हैं। यानी सरकार कर्ज लेकर कर्ज उतारने का खेल खेलने में लगी है। इसलिए कांग्रेस की मांग है कि सरकार बढ़ते कर्ज पर श्वेत पत्र जारी करे ताकि जनता को कुल आंतरिक ऋण, सार्वजनिक खाता जमा (लघु बचत) और सरकार की गारंटी पर लिए गए ऋण (पीएसयू द्वारा लिया गया ऋण) की स्पष्ट जानकारी मिल सके।

सरकार ने पूंजी निर्माण पर कुल 18,460 करोड़ रुपए खर्च करने का ऐलान किया है। जो कि कुल बजट का सिर्फ 10% है। देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी झेल रहे हरियाणा के लिए महज इतने खर्च से जरूरत के मुताबिक रोजगार सृजन संभव नहीं है। यह ऊंट के मुंह में जीरे के समान है।

प्रति व्यक्ति आय को लेकर सरकार ने हवा हवाई दावे किए हैं। क्योंकि सरकार ने प्रति व्यक्ति आय 2,96,685 रुपये बताई है। इस हिसाब से प्रत्येक परिवार की सालाना आय 14,83,425 रुपए बनती है। प्रदेश के 30 लाख ऐसे परिवार हैं, जो सीधे तौर पर कृषि पर निर्भर करते हैं। एनएसएसओ की रिपोर्ट बताती है कि किसान परिवारों की कुल आय 22,841 रुपये महीना यानी 2,75,000 रुपये सालाना से ज्यादा नहीं है। वहीं दूसरी तरफ सरकार दावा करती है कि प्रदेश में 29 लाख से अधिक परिवार (जिनकी आय 1.80 लाख से कम है) आयुषमान योजना के लाभार्थी हैं। ऐसे में 2,96,685 प्रति व्यक्ति आय का दावा धरातल पर नजर नहीं आता। 

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि बढ़ती महंगाई को रोकने में भी यह बजट नाकाम साबित होगा। क्योंकि पड़ोसी राज्य राजस्थान में कांग्रेस सरकार ने 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर देने का ऐलान किया है। ऐसे में हरियाणा की जनता भी प्रदेश सरकार से ऐसे किसी ऐलान की उम्मीद कर रही थी। लेकिन बजट से लोगों की उम्मीदों को धक्का लगा। सरकार ने पेट्रोल-डीजल की महंगाई से राहत देने के लिए वैट में कटौती का भी ऐलान नहीं किया। सरकार ने महंगाई से त्रस्त जनता को अपने हाल पर छोड़ दिया है।

मनोहारी बजट पेश करके मुख्यमंत्री ने रखा हर वर्ग का ख्याल : कैप्टन भूपेन्द्र

  • भाजपा पदाधिकारियों ने लाइव देखा बजट भाषण, विकासपरक बजट बताया

मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, हिसार – 23 फरवरी :

मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने मनोहारी बजट पेश करके हर वर्ग के हितों का ख्याल रखा है। सरकार ने बजट में बढ़ोतरी के प्रदेश के विकास का खाका जनता के समक्ष रखा है वहीं कोई नया टैक्स न लगाकर जनता को राहत दी है।

यह भाजपा जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र, वीरचक्र ने पार्टी जिला कार्यालय में पदाधिकारियों से बातचीत करते हुए कही। वे पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ बजट सत्र को लाइव देख रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वित्त मंत्री के तौर पर यह चौथा बजट पेश किया है और हर बजट में जनता को राहत दी है। आज पेश हुए बजट में मुख्यमंत्री ने पूरे हरियाणा के विकास की तस्वीर जनता के समक्ष पेश की है वहीं हिसार को विशेष रूप से एलिवेटिड रोड के लिए 723 करोड़ रुपये देकर हिसार का विशेष रूप से सम्मान किया है। इसके अलावा बजट में कोई नया कर न लगाने, बुजुर्गों व अन्य श्रेणियों का सम्मान भत्ता बढ़ाने सहित हर वर्ग के हित में कोई न कोई निर्णय लिया गया है।

कैप्टन भूपेन्द्र, वीरचक्र ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सोच सदैव जनहितैषी कार्य करने की रही है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार बखूबी जनहितैषी कार्य कर रही है। देश की जनता जान चुकी है कि केवल भाजपा के हाथों ही देश के हित सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ के नेतृत्व में पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता सरकार के जनकल्याणकारी कार्यों को आम जन तक पहुंचा रहे हैं ताकि कोई भी वर्ग योजनाओं का लाभ लेने से अछूता न रहे।

इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र, वीरचक्र के अलावा पूर्व विधायक वेद नारंग, जिला मंत्री संजीव रेवड़ी, मीडिया प्रमुख राजेन्द्र सपड़ा, कार्यालय प्रमुख हेमंत शर्मा, सोशल मीडिया प्रमुख अनिल कैरों, नरेश नैन, रामफल बूरा, राकेश गुलाटी, कैप्टन फकीरचंद, रतन सैनी, महेन्द्र सिंह पानू, राजेन्द्र ढांडा, राजकुमार इंदौरा, सुशील रेड्डू, सज्जन मित्तल, बहादुर सिंह नंगथला, भादर सिंह बिश्नोई, पीयूष पाहवा, डा. तरूण छाबड़ा, अंबिका प्रसाद, सुशील महंच, पवन सोनी, रोशनलाल नंगथला, एडवोकेट रोहित नंगथला, राजेश, नवीन सहित अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

भगवान कौशिक रचित पुस्तक  ” ये कैसा नशा है ” का विमोचन शनिवार को टी एस सेंट्रल स्टेट लाइब्रेरी, सेक्टर 17 में 

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 23 फ़रवरी :

हरियाणा के रहने वाले  साहित्यिक ऊर्जावान व शुरुआत से लेखन में रुचि रखने वाले  भगवान कौशिक ने छोटी उम्र में कविता के लिए अपने जुनून के चलते  ,लेखन के विभिन्न रूपों का अध्ययन व रिसर्च की व  लेखक के रूप में डिस्कवरी चैनल और नेशनल ज्योग्राफिक चैनल जैसे प्रतिष्ठित संगठनों के साथ काम करने का उन्हें सौभाग्य मिला । 

भगवान का नवीनतम उद्यम “ये कैसा नशा है” है, एक किताब जो आध्यात्मिकता की सर्वव्यापकता दर्शाती है का विमोचन शनिवार को टी एस सेंट्रल स्टेट लाइब्रेरी के सहयोग से होगा । इस मौके पर प्रेम विज सहित कई साहित्यिकार मौजूद रहेंगे ।

मुख्यमंत्री द्वारा हाईटेक प्रदर्शनी के उद्घाटन के साथ इनवैस्ट पंजाब के पाँचवे ऐडीशन की शुरुआत

प्रदर्शनी में दुनिया भर की मशहूर कंपनियों ने अपने उत्पादों का किया प्रदर्शन

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज यहाँ इंडियन स्कूल ऑफ बिज़नस में हाईटेक एग्जीबिशन ( प्रदर्शनी) का उद्घाटन करते हुये प्रगतिशील पंजाब सम्मेलन के पाँचवे ऐडीशन की शुरुआत की।

प्रदर्शनी में दुनिया भर की प्रमुख कंपनियों ने अपने उत्पादों का प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री ने हरेक स्टॉल पर जाकर अलग-अलग कंपनियों के उत्पादों के बारे विस्तृत जानकारी ली। भगवंत मान ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक पल है क्योंकि विश्व भर की प्रमुख कंपनियाँ अपनी प्राप्तियाँ पेश करने के लिए एक मंच पर इकट्ठा हुयी हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कंपनियां इस क्षेत्र में पहले ही दुनिया भर में अपनी काबलीयत साबित कर चुकी हैं।

उन्होंने कहा कि पंजाब इस मौके पर इन उद्यमियों का स्वागत करता है और उम्मीद करता है कि उनके सहयोग से जल्द ही राज्य में औद्योगिक विकास को काफी प्रोत्साहन मिलेगा। भगवंत मान ने सभी उद्योगपतियों को उनके हर उद्यम के लिए सरकार की तरफ से पूर्ण सहयोग का भरोसा दिया।

मुख्यमंत्री ने उम्मीद जतायी कि वह दिन दूर नहीं, जब राज्य जल्द ही देश के औद्योगिक केंद्र के तौर पर उभरेगा। इस दौरान उन्होंने एच. एम. ई. एल बठिंडा, आई. टी. सी., पलकशा यूनिवर्सिटी, ई. एस. आर लोपिस्टिकस प्राईवेट लिमटिड, हिन्दोस्तान यूनीलिवर लिमटिड, इंटरनेशनल ट्रैक्टरज़ लिमटिड, टायनोर आरथोटिकस प्राईवेट लिमटिड, सावी एक्सपोर्टस, सनाथन पोलीओट प्राईवेट लिमटिड, ट्राइडेंट ग्रुप, यूके हाई कमिश्नर ऑफिस, हारटेक पावर, मास्टर्ज़ क्रिएशन, गिलार्ड इलेक्ट्रोनिक्स प्राईवेट लिमटिड, एवन साईकलज़ लिमटिड, मैसर्ज राजा फैट एंड फीड्स प्राईवेट लिमटिड, आई. आई. टी. रोपड़, टैक्नोलोजी बिज़नस इनक्यूबेशन फाउंडेशन, नानोक्रिती प्राईवेट लिमटिड, ऐडिथ हैल्थकेयर, डॉक्टर्स सॉफ्टवेयर स्टार्ट-अप पंजाब, मैसर्ज ब्लैक आई टैक्नोलोजीज़ प्राईवेट लिमटिड, ऐगनैकस्ट बी. जी. इनोवाटैक, होलोकिताब टैक्नोलोजीज़, विश्वाज़ ए. आई. प्राइवेट लिमटिड, बरियू थैराप्यूटिकस प्राईवेट लिमटिड, किलडे प्राईवेट लिमटिड, साईबरहाक्स इंटेलिजेंस सर्विसिज, एल. एल. पी. लोकल वैंचरज़ प्राईवेट लिमटिड, निर्विघ्न सर्विसिज प्राईवेट लिमटिड, के. सी. एस. ए. डी. लाईट्स (इंडिया) प्राईवेट लिमटिड, जे. के. पेपरज़, नैसले इंडिया लिमटिड और प्रदर्शनी में हिस्सा लेने वाली अन्य नामवर कंपनियों का धन्यवाद किया।

इस मौके पर कई कैबिनेट मंत्री, विधायक और अधिकारी भी उपस्थित थे।