कुरंगावाली पैक्स चुनावों में 6 सदस्य जीते 

डिम्पल अरोड़ा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कालांवाली  – 04 फरवरी 

                        कालांवाली उपमंडल के गांव कुरंगावाली स्थित दी कुरंगावाली प्राथमिक कृषि सहकारी समिति लि में शुक्रवार को बूथ नंबर एक में कुरंगावाली, कमाल, डोगरां वाली , खतरावां , बूथ नंबर दो में फग्गू, तीन में सुखचैन व भादड़ा और चौथा बूथ गांव पक्का शहीदां में मतदान हुआ।

                        यह जानकारी देते हुए पैक्स प्रबंधक हीरा लाल ने बताया कि कुरंगावाली पैक्स के चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुए ।इससे पहले 2 एससी और एक सामान्य(महिला)गैर कृषक तीन सदस्य सर्वसम्मति चुने गए।  कृषक सामान्य कैटेगिरी में कुल 8 उम्मीदवारों ने से 6 उम्मीदवारों ने विजय हासिल की जिसमें कुलदीप सिंह फग्गू को सर्वाधिक 432 मत मिले। जगदेव सिंह सुखचैन को 389 मत मिले ।अमृत पाल सिंह पक्का शहीदां को 383 मत मिले।गुरप्रीत सिंह कुरंगावाली को 269 मत ।नागपाल भादड़ा को 259 मत मिले। तरसेम सिंह कमाल को 102 मत मिले।

                        चुनाव अधिकारी संजीव कुमार सहायक रजिस्ट्रार सहकारी समितियां सिरसा व पीठासीन अधिकारी जितेंद्र कुमार द्वारा चुनाव घोषित करने के बाद उन्हें  प्रमाण पत्र दिए।कुरंगावाली पैक्स की 9 सदस्यीय समिति में से बाद में पैक्स अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष चुना जाएगा।

चंडीगढ़ की वेटलिफ्टिर डोप टेस्ट में पॉज़िटिव

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 04 फरवरी :

                        चंडीगढ़ की वेटलिफ्टिर वीरजीत कौर डोप टेस्ट में पॉजिटिव पाई गई हैं। गुजरात राष्ट्रीय खेलों की 55 किलो भार वर्ग में वेटलिफ्टिर ने रजत पदक हासिल किया था। कहा जा रहा है कि डोप प्रकरण में फंसे खिलाड़ियों को स्पष्टीकरण देने का मौका मिलेगा। अगर खिलाड़ी फिर भी दोषी नाए जाते हैं तो इन पर 2 से 4 साल का प्रतिबंध लगाया जा सकता है। इस स्थिति में जीता गया मेडल और सर्टिफिकेट मुकाबले में कांस्य हासिल करने वाले को अवार्ड किए जा सकते हैं। गुजरात में पिछले वर्ष 29 सितंबर से 12 अक्तूबर को आयोजित इन खेलों में नाडा की ओर से सैंपलिंग की गई थी। राष्ट्रीय डोप टेस्ट लैबोरेटरी की टेस्टिंग में दो वेटलिफ्टर में से एक वीरजीत कौर पॉजिटिव पाई गई।

कोच को था शक, साल पहले ही सैक्टर-42 सेंटर से कर दिया गया था बाहर 

                        वहीं, सैक्टर 42 खेल परिसर के वेटलिफ्टिंग कोच करणबीर सिंह भुट्टर का कहना है कि वीरजीत कौर को मैंने एक साल पहले सैक्टर 42 स्थित वेटलिफ्टिंग सेंटर से बाहर कर दिया था, क्योंकि मुझे पता चला था कि वह शायद प्रतिबंघित चीजों को इस्तेमाल करती हैं। वह चंडीगढ़ से जरूर खेलती है लेकिन पंजाब में कहीं ट्रेंनिंग लेती है। मेरा वीरजीत से पिछले एक साल से कोई लेना देना नहीं हैं। पिछले वर्ष 4 जनवरी के बाद से मेरे वह संपर्क में बिल्कुल नहीं रही।

शर्मनाक बात, और कड़े नियम बनाएंगे 

                        वहीं, शहर के पूर्व साई के वेटलिफ्टिंग कोच वर्तमान में रैफरी और राष्ट्रीय चयन समिति के सदस्य केडीएस नागरा ने कहा कि शहर की प्लेयर का डोप में पॉजिटिव आना शर्मनाक बात हैं, उन्होंने कहा कि भविष्य में प्रतिबंधति दवाई के इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए और भी कड़े नियम बनाएंगे जाएंगे।

चयन में सीओए का कोई रोल नहीं , फेडरेशन भेजे है नाम 

                        वहीं, मसले पर चंडीगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव एनएस ठाकुर का कहना है कि राष्ट्रीय खेलों में दल के चयन में सीओए का कोई रोल नहीं है, हमें जो नाम पोटर्ल पर फेडरेशन में भेजे है हम पर उस पर क्लीक कर देते हैं।

चंडीगढ़ ने जीते थे 11 पदक 

                        गुजरात राष्ट्रीय खेलों में चंडीगढ़ के दल ने तीन स्वर्ण सहित चार-चार रजत-कांस्य के साथ कुल 11 पदक जीते थे। इस प्रदर्शन की बदौलत चंडीगढ़ 19वें पायदान पर रहा था।

दूषित वातावरण  मे पढ़ रहे हैं देश के कर्णधार 

डिम्पल अरोड़ा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कालांवाली  – 04 फरवरी

                        मंडी के वार्ड नंबर दो की गली प्राइमरी स्कूल वाली में पिछले सप्ताह से सीवरेज ओवरफ्लो है। जिससे मोहल्ला वासी परेशान है वहीं स्कूल में रोजाना आने वाले सैकड़ों नन्हे मुझे बच्चे रोजाना मुश्किल से गुजर रहे हैं। कई बच्चों की ड्रेस स्कूल में आते वक्त गली में छोटे लगने से गंदी हो जाती है। बच्चे स्टाफ से भी मांग उठा रहे हैं कि सर जी कीचड़ का समाधान कर दो, स्कूल में आने से पहले ही उनकी ड्रेस खराब हो रही है। बच्चों की पीड़ा के बाद स्कूल की ओर से अध्यापक ने जन स्वास्थ्य विभाग में पहुंचकर समाधान की रिक्वेस्ट की लेकिन अब तक विभाग की ओर से कोई समाधान नहीं किया गया है। वहीं मोहल्ला वासियों ने भी हर महीने होने वाली इस समस्या के स्थाई समाधान की मांग उठाई है।

स्कूल में हैं 423 बच्चे

इस बारे में राजकीय प्राथमिक स्कूल हेड हरभजन सिंह ने बताया कि स्कूल के गेट के आगे तक सीवरेज का पानी भरा हुआ है। इससे हमारे 423 बच्चों और स्टाफ सहित सभी को परेशानी है. हमने अध्यापक राजेश कुमार को भेजकर भी समाधान की मांग की थी लेकिन जन स्वास्थ्य विभाग जल्द समाधान का केवल आश्वासन दे रहा है। स्कूल के बाहर का मामला होने के बावजूद हम अतिरिक्त सावधानी बरत रहे हैं।

                        गलीवासी व बच्चों के परिजनों भूपेंद्र सिंह, नत्था सिंह, सोनू कुमार, गगन सिंह, लवप्रीत सिंह, कृष्ण सिंह, गोल्डी रानी, सुखपाल कौर, अमनप्रीत कौर, रेखा, सीमा, गीता, किरना रानी आदि नेबताया कि सीवरेज ओवरफ्लो होने के चलते गली से पैदल गुजरना मुश्किल हो रहा है। सरकारी बच्चों के स्कूल के आगे तक सीवरेज का गंदा पानी भरा हुआ है। उन्होंने बताया कि सीवरेज ओवरफ्लो होने के कारण बदबू शुरू हो जाती है 

जल्द कराएंगे समाधान

सरकारी स्कूल वाली गली में सीवरेज ओवरफ्लो की समस्या का मामला संज्ञान में आया है जल्द ही मशीन भेज कर समाधान करवाया जाएगा.” राय सिंह सिद्धू एसडीओ, जन स्वास्थ्य विभाग, कालांवाली

                        जिससे गंदे पानी पर मच्छर पनप रहे हैं जिससे बीमारियां फैलने का भय बना हुआ है। यहां के मक्खी मच्छर बच्चों के मिड डे मील पर भी बैठते होंगे फिर भी कोई सुनवाई और स्थाई समाधान नहीं  हो रहा है।

महिलाओं के  यौन उत्पीड़न-रोकथाम निषेध और निवारण अधिनियम विषय पर एक विशेषज्ञ वार्ता आयोजित

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता,चंडीगढ़ – 04 फरवरी ::

                        पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज, सेक्टर -46 की आंतरिक शिकायत समिति ने कानूनी साक्षरता प्रकोष्ठ के सहयोग से कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न-रोकथाम निषेध और निवारण अधिनियम विषय पर एक विशेषज्ञ वार्ता आयोजित की। पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के वरिष्ठ वकील भूपिंदर मलिक मुख्य वक्ता थे।

                        उन्होंने नई नीतियों और उपायों को अपनाकर कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न का मुकाबला करने के तरीकों पर चर्चा की। उन्होंने अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों पर चर्चा की। उन्होंने कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न के मामलों को देखने के लिए शिकायत समिति के रूप में निवारण तंत्र के बारे में भी दर्शकों को जागरूक किया।

                        प्राचार्य डॉ. सुदर्शन ने आयोजनकर्ता प्रवीण चौबे और डॉ. रमनदीप के प्रयासों की सराहना की।

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 04 February, 2023

नशीला पदार्थ हैरोइन सहित दो आरोपी गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट , पंचकूला – 04 फरवरी :

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में नशीले पदार्थो की तस्करी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई हेतु एंटी नारकोटिक्स सेल बनाया हुआ है जिस सेल द्वारा कल दिनांक 03 फरवरी को नशीला पदार्थ हैरोईन सहित दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान गुलाब पुत्र कृष्ण वासी गांव मटौर कलायत कैथल तथा संदीप पुत्र पाला राम वासी कलायत कैथल के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 03.02.2022 को एटीं नारकोटिक्स सेल की टीम को गुप्त सूचना मिली कि उपरोक्त गुलाब पुत्र कृष्ण तथा सदींप पुत्र पाला जो शहर में अलग-2 जगहो पर हैरोईन का सप्लाई करनें काम करता है । एटी नारकोटिक्स सेल की टीम नें फायर स्टेशन सेक्टर 5 पंचकूला के पास गस्त पडताल करते हुए उपरोक्त दो आरोपियो को फायर ब्रिगेड स्टेशन के पास से मोटरसाईकिल सहित मोटरसाईकिल सहित दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये दोनो आरोपियों के पास 46.26 ग्राम हैरोईन बरामद की गई और दोनो आरोपियो के खिलाफ थाना सेक्टर 5 में एऩडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया ।

युवा पीढ़ी को अपने धार्मिक शास्त्रों का अध्ययन करना चाहिए : राजेश सपरा

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट,  यमुनानगर – 04 फरवरी :

                        आज की युवा पीढ़ी को धर्म को जानने के लिए गीता ,भागवत, रामायण का अध्ययन करना चाहिए इससे युवा पीढ़ी को संस्कारवान हो जाएगी यह शब्द भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा ने कहे।

                        भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा ने जानकारी देते हुए बताया कि यमुनानगर आईटीआई चौक के पास इंदिरा गार्डन में श्रीमद् भागवत कथा चल रही है जिसमें उन्होंने श्रीमद् भागवत कथा पंडाल में पहुंचकर शीश नवाया व आशीर्वाद प्राप्त किया,धनवान व्यक्ति वही है जो अपने तन मन धन को पुनीत कार्य में लगाए ,परमात्मा की प्राप्ति सच्चे प्रेम त्याग और तप से ही संभव है, सभी को गौ माता की सेवा ,गायत्री मंत्र का जाप व गीता का पाठ करना चाहिए ,गाय माता की सेवा से देवी देवताओं की सेवा होती है ,आज की युवा पीढ़ी को धर्म को जानने के लिए गीता ,भागवत, रामायण का अध्ययन करना चाहिए इससे युवा पीढ़ी को संस्कारवान हो जाएगी।

                        भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा ने श्रीमद भागवत कथा के  आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम और ज्यादा से ज्यादा होने चाहिए ताकि सभी लोगों को हमारी महान भव्य संस्कृति के बारे में पता चल सके।

                        उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा सुनाने वाले के साथ-साथ कथा श्रवण करने वालो को भी पुण्य की प्राप्ति होती है।

विश्व आर्द्रभूमि दिवस  मनाया

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता,चंडीगढ़ – 04 फरवरी :

                        पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज, 46 के पर्यावरण अध्ययन विभाग की धारिणी शाखा ने पर्यावरण जागरूकता सोसायटी के सहयोग से विश्व आर्द्रभूमि दिवस (World Wetlands Day) मनाया। यह दिन अद्वितीय पारिस्थितिक तंत्र, आर्द्रभूमि के मूल्य और लाभों पर जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है।

                        इस दिन, एक इंट्रा-कॉलेज क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। कला, कंप्यूटर विज्ञान और वाणिज्य की विभिन्न धाराओं के छात्रों ने बड़े उत्साह के साथ इस कार्यक्रम में भाग लिया। प्रारंभिक दौर में दो छात्रों की लगभग 20 टीमों ने भाग लिया और अंतिम प्रश्नोत्तरी के लिए केवल 5 उच्चतम स्कोरिंग टीमों का चयन किया गया। अंतिम क्विज ऑडियो-विज़ुअल के साथ-साथ एमसीक्यू आधारित राउंड के साथ एक रोमांचक तीन राउंड क्विज़ था।

                        कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ आभा सुदर्शन ने छात्रों के प्रयासों की सराहना की और अद्वितीय पारिस्थितिक तंत्र के मूल्य को समझने और स्वीकार करने की आवश्यकता पर जोर दिया।

                        इस अवसर पर कॉलेज के डीन डॉ. राजेश कुमार और वाइस प्रिंसिपल डॉ. बलजीत सिंह भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का आयोजन डॉ रितु सरसोह ने किया था। इससे पहले दिन में भूगोल विभाग ने छात्रों द्वारा बनाए गए पोस्टरों को प्रदर्शित करके विश्व आर्द्रभूमि दिवस मनाया।

यमुना ग्रुप की तरफ से झाड़ चंदना गांव में लगाया गया निशुल्क दंत जांच शिविर

कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, छछरौली, यमुनानगर – 04फरवरी : 

                        यमुना इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंस एंड रिसर्च के सार्वजनिक स्वास्थ्य दंत चिकित्सा विभाग द्वारा झाड चंदना गांव में एक मुफ्त दंत जांच शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 89  रोगियों की जांच की गई।  शिविर में दाँत भरना, दाँत निकलवाना और दाँतो की सफ़ाई सहित विभिन्न उपचारों की सलाह दी गई। गांव की सरपंच सरपंच पर्मजीत कौर व पंचायत का दंत जांच शिविर में विशेष योगदान रहा। गांव की सरपंच परमजीत कौर व गांव के गणमान्य व्यक्तियों ने यमुना ग्रुप द्वारा निशुल्क लगाएं जा रहे दंत जांच शिविर की सराहना की। 

                        कैंप के दौरान यमुना इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंस एंड रिसर्च के प्रिंसिपल डॉ. सुशांत गर्ग ने सलाह दी कि दांत हमारे शरीर का जरूरी अंग होने के अलावा दांत चेहरे की खूबसूरती भी बढ़ाते हैं। इसलिए हमें अपने दांतों को अच्छे से देखभाल व साफ सफाई रखना बहुत जरूरी है। जब हम दांतों की नियमित सफाई करेंगे तो हमारे दांत खतरनाक बैकटिरिया से भी बचें रहेंगे।  जिसके लिए मुंह की नियमित साफ-सफाई से दांतों की गंभीर बीमारियों से बचा जा सकता है। 

                        शिविर का संचालन डॉ. मोहित कपूर (विभाग प्रमुख) ने कैम्प मे बच्चों को कम से कम चिपचिपा खाना खाने और दिन में दो बार ब्रश करने की विशेष सलाह दी। इस दौरान डॉ. लक्ष्य, निधि, मधु, पूजा, और आकांक्षा विशेष रूप से मौजूद रहें। जिन्होंने शिविर के दौरान अपनी सेवाएं दीं।

ब्रिलिएंस वर्ल्ड स्कूल पंचकूला में फेयरवेल पार्टी

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकूला – 04 फरवरी :

                        ब्रिलिएंस वर्ल्ड स्कूल पंचकूला में फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया जिसमे नौवीं और ग्यारहवीं कक्षा के छात्रों ने आज कक्षा दसवीं और बारहवीं के छात्रों को अलविदा कहा।

                        विद्यार्थियों ने अपने सीनियर्स और टीचर्स को टाइटल दिए।  छात्रों ने अपने पसंदीदा शिक्षकों की मिमिक्री भी की और विभिन्न गानों पर प्रस्तुति दी।

स्कूल के हेड बॉय रोहन ठाकुर और स्कूल की हेड गर्ल इशिता ने विदाई भाषण दिया।

                        अंत में गुरांशिका शर्मा – मिस ब्रिलियंस, रोहन ठाकुर – मिस्टर ब्रिलियंस, सूर्य प्रताप राणा – मिस्टर स्पोर्टिंग और पुलकित मित्तल – मिस्टर टैलेंटेड को प्रतिष्ठित खिताब दिए गए।

विद्यालय के अध्यक्ष श्याम सुंदर बंसल ने 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों से प्रेम का प्रतीक प्राप्त किया।

 छात्रों ने स्कूल जीवन के सफल समापन के लिए सहायक स्टाफ सहित स्कूल में सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया।

नेक्सस एलांते मॉल में विसुअल आर्ट एग्जीबिशन का आयोजन 

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 04 फरवरी :

                        नेक्सस एलांते मॉल ने अपने “अरमान आर्ट इनिशिएटिव” के तहत शैंकी स्टूडियो, सोशल सब्सटांस, साई एंड क्रिएटिव कर्मा के सहयोग से ट्राईसिटी में विसुअल आर्ट को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक पहल शुरू की है। एग्जीबिशन दिव्यांग आर्टिस्ट्स को भी बढ़ावा दे रही है जो कि इस कला का हिस्सा हैं।

                        एग्जीबिशन का उद्घाटन रविवार को पंजाबी फिल्म के डायरेक्टर रॉयल सिंह, प्रोड्यूसर श्री पराग विजरा और पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में जाना माना नाम विशाल कलसी जैसी प्रतिष्ठित हस्तियों द्वारा किया जाएगा।

                        विसुअल आर्ट एग्जीबिशन पहल के तहत, स्थानीय शौकिए और प्रोफेशनल आर्टिस्ट्स को नेक्सस एलांते मॉल विजुअल आर्ट गैलरी में अपनी पेंटिंग्स और क्राफ्टवर्क को प्रदर्शित करने और बेचने का अवसर मिला है। 

                        इस अवसर पर श्री सलीम रूपानी, सेंटर डायरेक्टर नेक्सस एलांते मॉल ने कहा, “हम अपने संरक्षकों के लिए इस अनूठी आर्ट एग्जीबिशन को आयोजित करने के लिए बहुत उत्साहित हैं। ट्राईसिटी को इस अद्भुत विजुअल ट्रीट का अनुभव करने का मौका मिला है। इसे देखने के लिए लोगों की वापसी देखकर हमें खुशी हो रही है। नेक्सस हमेशा हर दिन कुछ नया करने में विश्वास करता है और नई चीजें शहरवासियों के लिए लाता रहेगा।”

                        एग्जीबिशन की संचालक, सुरुचि शर्मा ने कहा, “हम नेक्सस एलांते मॉल प्रबंधन और अन्य भागीदारों को उनकी अथक प्रतिबद्धता और समर्थन के लिए उनका आभार प्रकट करते हैं। उन्होंने हम सभी के लिए सब कुछ आसान कर दिया। उनकी मदद के बिना इस पैमाने के आयोजनों का प्रबंधन करना संभव नहीं होता।

                        उन्होंने कहा कि आर्टवर्क का चयन एक कठिन काम था क्योंकि हमें हर जगह से बहुत सारी आर्टवर्क मिल रहा हैं लेकिन हमें सभी में से सर्वश्रेष्ठ का चयन करना था।

                        प्रतिभागियों में चार्टर्ड एकाउंटेंट्स, डॉक्टरों, इंजीनियरों, आईटी प्रोफेशनल, वकीलों, छात्रों, शिक्षकों, गृहिणियों और दिव्यांग बच्चों जैसे व्यवसायों की एक विस्तृत श्रृंखला से 50 शौकिया और प्रोफेशनल आर्टिस्ट शामिल हैं, जिनकी उम्र 15 से 90 वर्ष के बीच है।

                         कला प्रेमी 50 प्रतिशत छूट पर कलाकृति खरीद सकते हैं और स्थानीय कलाकारों का समर्थन कर सकते हैं और खरीदारों को भी हर महीने के अंत में एक मुफ्त पेंटिंग जीतने का मौका मिलेगा। आर्टिस्ट पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, चंडीगढ़, राजस्थान, दिल्ली एनसीआर और जम्मू जैसे विभिन्न राज्यों से हैं। उन्होंने ट्राइसिटी के लोगों के लिए 150 से अधिक क्राफ्ट और शिल्प वस्तुओं का प्रदर्शन किया है।

                        यह एग्जीबिशन क्रिएटिव कर्मा ग्रुप द्वारा आयोजित की जाती है, जिसका उद्देश्य विभिन्न कार्यक्रमों जैसे मुफ्त विसुअल आर्ट्स क्लासेज, आर्ट वर्कशॉप्स और विसुअल आर्ट एग्जीबिशन आदि का आयोजन करके लोकल आर्टिस्ट्स को बढ़ावा देना है।