कैबिनेट मंत्री कमल गुप्ता और डिप्टी स्पीकर रणवीर सिंह गंगवा से पत्रकार उत्थान मंच का डेलिगेशन मिला 

  • पत्रकारों की मांग को लेकर सीएम से करूंगा मुलाकात – कमल गुप्ता

मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, हिसार – 18 फरवरी : 

पत्रकारों के अधिकारों को लेकर पत्रकार उत्थान मंच मिशन के रूप में लगा हुआ है पहले पंचकुला में सम्मलेन का सफल आयोजन के बाद अपनी मांगों को लेकर सरकार के मंत्री और विधायकों से डेलिगेशन बनाकर मुलाकात कर रहा है। डेलिगेशन ने कैबिनेट मंत्री कमल गुप्ता से पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस हिसार में मुलाकात करके अपनी मांग सौंपी जिसके बाद मंत्री ने कहा की मैं इस मामले में सीएम मनोहर लाल खट्टर से आपकी मांगों पर मुलाकात करके पुरी करवाने की कोशिश करूंगा जिसकी जानकारी आपको जल्दी ही दे दी जाएगी।

प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप खंडेलवाल ने जानकारी देते हुए कहा की हमारी मांग पत्रकारों के जोखिम भरे कार्य को देखते हुए निशुल्क बीमा का लाभ  पत्रकारों के परिवार सहित सरकारी बीमा योजना को शामिल किया जाना चाहिए। आयुष्मान कार्ड की तर्ज पर सोशल मीडिया व सप्ताहिक,पाक्षिक,मासिक, त्रैमासिक छः मासिक वार्षिक के अलावा अन्य पत्रिका में पत्रकार के तौर पर अपनी सेवाएं देने वाले सभी पत्रकारों को इस योजना में शामिल किया जाना चाहिए।

पत्रकारों को टोल प्लाजा की निशुल्क सेवा होनी चाहिए। मध्य प्रदेश और राजस्थान सरकार की तर्ज पर हरियाणा में सरकारी आवासीय कॉलोनियों में पत्रकारों को रिहायशी सुविधा दी जाए। मान्यता प्राप्त पत्रकारों को 50 वर्ष की आयु में पेंशन का लाभ प्रदान किया जाए। हरियाणा सरकार द्वारा जारी मान्यता प्राप्त पत्रकार पहचान पत्र के आधार पर सोशल मीडिया पर अपनी सेवाएं देने वाले पत्रकारों को भी कार्ड जारी होने चाहिए। सोशल मीडिया पर कार्य करने वाले सभी पत्रकारों को पेंशन योजना में भी शामिल किया जाना चाहिए।

मिडिया संस्थान के पत्रकारों को मिनी वेजज वेतन दिया जाए। पत्रकार के विरुद्ध किसी भी प्रकार की शिकायत आने पर उसकी जांच विशेष जांच कमेटी (SIT) द्वारा की जानी चाहिए। इस टीम में सेवानिवृत्त न्यायधीश, दो वरिष्ठ पत्रकार, एक सेवानिवृत्त  आईपीएस अधिकारी एवं एक वर्तमान आई.ए.एस.अधिकारी हो। जांच में अगर शिकायत को सही पाया जाए तब ही पत्रकार के विरुद्ध मामला दर्ज हो अन्यथा शिकायतकर्ता के विरुद्ध मामला दर्ज होना चाहिए। इस अवसर पर उपाध्यक्ष राजेश सलूजा, कार्यकारी अध्यक्ष फूल सिंह, अनिल तगाला, सदस्य प्रेम सिंह और रणसिंह पंवार,नवप्रीत कौर आदि थे।

‘हाथ से हाथ जोड़ो’ अभियान को लेकर हरियाणा कांग्रेस ने की नई नियुक्तियां 

  • चौधरी उदयभान ने जिला और ब्लॉक इंचार्ज व कोऑर्डिनेटर किए नियुक्त 

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 18 फरवरी :

राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के बाद ‘हाथ से हाथ जोड़ो’ अभियान के तहत हरियाणा कांग्रेस ने जनसंपर्क शुरू कर दिया है। प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान इस अभियान को धार देने के लिए जिला और ब्लॉक स्तर पर कोऑर्डिनेटर व इंचार्ज नियुक्त किए हैं। पार्टी की तरफ से इनकी नई सूची जारी की गई है। 

प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि नवनियुक्त पदाधिकारियों की जिम्मेदारी इस अभियान को जिला और ब्लॉक स्तर पर हर घर और बूथ तक पहुंचाने की होगी। इस अभियान के तहत कांग्रेसजन केंद्र की मोदी और हरियाणा की खट्टर-दुष्यंत सरकार की कुनीतियों को उजागर करेंगे। साथ ही स्थानीय लोगों समस्याओं सुनकर उन्हें हर मंच पर उठाएंगे। कांग्रेस की तरफ से केंद्र सरकार के खिलाफ तैयार की गई चार्जशीट और राहुल गांधी का लिखा पत्र हर घर तक पहुंचाया जाएगा। 

‘भारत जोड़ो यात्रा’ की कामयाबी से उत्साहित कांग्रेस ‘हाथ से हाथ जोड़ो’ अभियान में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती। चौधरी उदयभान ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से प्रदेश में कांग्रेस को जबरदस्त मजबूती मिली। इसके ठीक बाद शुरू हो रहा ‘हाथ से हाथ जोड़ो’ अभियान 2024 में कांग्रेस की जीत का रास्ता प्रशस्त करेगा। उन्होंने पार्टी नेता व कार्यकर्ताओं से अभियान में भी यात्रा जैसे उत्साह और मेहनत के साथ जुटने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि पार्टी नेता व कार्यकर्ता जनता के बीच में जाएं तो ना सिर्फ उनकी समस्याओं के बारे में जानें बल्कि यह भी बताएं कि भविष्य में कांग्रेस सरकार बनने पर किस तरह के फैसले लिए जाएंगे। कार्यकर्ता गांव और बूथ स्तर पर जाएं तो पता करें कि बीजेपी-जेजेपी सरकार ने किसका राशन कार्ड और किसकी पेंशन काटी और किन-किन जनकल्याणकारी योजना को खत्म किया गया है। ताकि कांग्रेस सरकार बनने के बाद उसे फिर से बहाल किया जा सके। 

जिला इंचार्जों की अगर बात करें तो अंबाला में विधायक बी.एल सैनी, भिवानी में विधायक रावदान सिंह, दादरी में पूर्व मंत्री सुभाष गोयल, फरीदाबाद में विधायक आफताब अहमद, फतेहाबाद में विधायक अमित सिहाग, गुरुग्राम में पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल, हिसार में पूर्व मंत्री जयप्रकाश, झज्जर में विधायक चिरंजीव राव, जींद में पूर्व विधायक आंनद सिंह दांगी, कैथल में विधायक सुभाष देशवाल, करनाल में पूर्व विधायक चौधरी लहरी सिंह, कुरुक्षेत्र में विधायक शिशपाल केहरवाल, महेंद्रगढ़ में पूर्व विधायक नरेश सेलवाल, नूंह में पूर्व विधायक ललित नागर, पलवल में पूर्व सीपीएस शारदा राठौर, पंचकूला में विधायक वरुण मुलाना, पानीपत में पूर्व विधायक भीम सैन मेहता, रेवाड़ी में राधेश्याम शर्मा, रोहतक में पूर्व विधायक जयतीर्थ दहिया, सिरसा में बजरंग गर्ग, सोनीपत में पूर्व विधायक संत कुमार, यमुनानगर में पूर्व स्पीकर अशोक अरोड़ा को जिला इंचार्ज के तौर पर जिम्मेदारी सौंपी गई है।

 हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के लिए पंचकूला में विधायक प्रदीप चौधरी, अंबाला में विधायक वरुण मुलाना,  यमुनानगर में विधायक बीएल सैनी, करनाल में पूर्व स्पीकर कुलदीप शर्मा, हिसार में पूर्व मंत्री प्रो. संम्पत सिंह, फरीदाबाद में विजय प्रताप, पलवल में पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल, गुरुग्राम में पूर्व मंत्री सुखबीर सिंह कटारिया, जींद में विधायक सुभाष गांगोली, कैथल में पूर्व मंत्री जयप्रकाश, महेंद्रगढ़ में पूर्व मंत्री राव नरेंद्र, फतेहाबाद में पूर्व विधायक जरनैल सिंह, पानीपत में विरेंद्र पाल बुल्लेशाह, सोनीपत में विधायक जगबीर मलिक, सिरसा में विधायक शिशपाल केहरवाला, कुरुक्षेत्र में विधायक मेवा सिंह, रेवाड़ी में विधायक चिरंजीव राव, मेवात में विधायक मामन खान इंजिनियर, झज्जर में विधायक राजेंद्र जून, रोहतक में पूर्व मंत्री आंनद सिंह दांगी, भिवानी में पूर्व सीपीएस रामकिशन दांगी, दादरी में पूर्व विधायक रणबीर महेंद्र जिला कोऑर्डिनेटरस की कमान संभालेंगे।

महाशिवरात्रि पर्व: श्री राम भंडारा कमेटी ने लगाया विशाल भंडारा

मेयर अनूप गुप्ता ने भी सेवाभाव से भक्तों में बांटा लंगर

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – फरवरी 18 :

महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर शनिवार को श्री राम भंडारा कमेटी की ओर से ड्राई फ्रूट मिक्स गर्म कढ़ाई दूध, फ्रूट, चुलाई लड्डू, कढ़ी- चावल, चपाती, आलू सब्ज़ी और हलवा प्रसाद का लंगर लगाया गया। इस अवसर पर चंडीगढ़ नगर निगम के मेयर अनूप गुप्ता और मंडल प्रधान सुमिता कोहली सहित श्री राम भंडारा कमेटी के संचालक अरुण अग्रवाल, आई एस बंसल व कार्यकर्ता भी उपस्थित थे । 

इस दौरान मेयर अनूप गुप्ता ने सभी को महाशिवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं देते हुए लंगर वितरण में सेवा भी की और प्रभु भक्तों में लंगर प्रसाद वितरित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि भगवान भोले शकर बहुत दयालु हैं वे सच्चे मन से की गई हर कामना को पूर्ण करते हैं। अनूप गुप्ता ने भगवान शंकर से प्रार्थना की कि भारत सहित विश्व को सभी तरह की महामारी से मुक्ति प्राप्त हो। विश्व मे सुख शान्ति, परस्पर प्रेम और अहिंसा का वास हो।

   श्री राम भंडारा कमेटी के संचालक अरुण अग्रवाल ने कहा कि भोले बाबा के आशीर्वाद से कमेटी की तरफ से प्रत्येक शनिवार नामदेव  भवन के आगे लंगर लगाया जाता है। हालांकि पहले ये हर महीने के दूसरे शनिवार को ही लगाया जाता था, लेकिन जरूरतमंद और राहगीरों की सुविधा हेतु अब यह हर शनिवार लगाया जा रहा है। जब तक प्रभु की असीम अनुकंपा बनी रहेगी, भंडारा जारी रहेगा।

महाशिवरात्रि पर्व पर लक्ष्य ज्योतिष संस्थान चणडीगढ ने लगाया दसवां विशाल भण्डारा

  • 31 प्रकार के व्यंजन शिव भक्तों में प्रसाद स्वरूप किये वितरित

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – फरवरी 18 :

लक्ष्य ज्योतिष संस्थान चंडीगढ़ की ओर से आज महाशिवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में सैकटर 29 में शिव भक्तों के लिए दसवें भण्डारे का आयोजन किया गया। संस्थान के चेयरमैन ज्योतिषचार्य रोहित कुमार, प्रेजिडेंट  पीयूष कुमार की देखरेख में इस भण्डारे का आयोजन किया गया था।

इस अवसर पर शिवाय अरोड़ा (लुधीआना) ने भण्डारे का शुभारंभ किया देशराज शर्मा,और गुरमिंदर बावा सहित तम्मना वर्मा व अन्य लक्ष्य ज्योतिष संसथान के ज्योतिष विधार्थियों ने भण्डारे की सेवा में योगदान दिया।

ज्योतिषचार्य रोहित कुमार ने बताया कि संस्थान की ओर से प्रतिवर्ष महाशिवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में पिछले 09 वर्षों से भण्डारे का आयोजन करते आ रहे है। आज भी सुबह भगवान शिव भोले की पूजा अर्चना और अभिषेक उपरांत बाबा के भक्तों के लिए भण्डारा, प्रसाद वितरित किया गया। जिसमें कैलाश मानसरोवर से लाया जल उपयोग किया गया. 

ज्योतिषचार्य रोहित कुमार ने बताया कि संस्थान की ओर से प्रतिवर्ष महाशिवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में पिछले 09 वर्षों से भण्डारे का आयोजन करते आ रहे है। आज भी सुबह भगवान शिव भोले की पूजा अर्चना और अभिषेक उपरांत बाबा के भक्तों के लिए भण्डारा, प्रसाद वितरित किया गया। जिसमें कैलाश मानसरोवर से लाया जल उपयोग किया गया. 

भण्डारे में, फिंगर चिप्स, लच्छा चिप्स, दही आलू, फैंसी लच्छा चिप्स, फली दाना, फलाहार साबुतदाना, साबू दाना केसर खीर, साबूदाना केसर खीर, आलू हलवा, आलू शाही टुकड़ा, आलू ज़ीरा फ्राई, फ्रूट चटनी, दही पुदीना चटनी, आलू टमाटर चटनी, भांग के पकोड़े, फ्रूट क्रीम, फ्रूट चाट, भांग दूध, अदरक टमाटर चटनी, साबूदाना आलू टिक्की, स्वांग चावल खीर,साबूदाना खिचडी और चाय काफी इत्यादि व्यंजन विशेष रहे।

महाशिवरात्रि पर शिव खेड़ा मंदिर में भक्तो की लगी लम्बी कतारें

  • अपने आराध्य देव का जलाभिषेक कर लिया आशीर्वाद

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – फरवरी 18 :

महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर भगवान महादेव के मंदिर सेक्टर 28 स्थित भगवान महादेव को समर्पित शिव खेड़ा मंदिर के प्रांगण मे शिवरात्रि का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया। बम बम भोले, हर हर  महादेव, नीलकंठ प्रभु की जयघोष से मन्दिर प्रांगण गूंज रहा था। शिवलिंग पर जलाभिषेक करने हेतु भक्तों की लंबी लम्बी कतारे लगी हुई थी। 

 मंदिर के पुजारी पंडित सुभाष शर्मा ने बताया कि सुबह से ही मंदिर में पूजा अर्चना शुरू हो गई थी, शिवलिंग को यथोचित श्रृंगार द्वारा सुशोभित किया गया। सुबह से ही भक्तों का ताँता मंदिर में लग गया था। भक्तों ने न केवल जल से बल्कि दूध से महादेव को स्नान कराया। उसके पश्चात बेलपत्र, केले, भांग ओर धतूरा इत्यादि से महादेव की पूजा अर्चना की। मंदिर के प्रांगण में दूध और फल इत्यादि का भंडारा लगाया गया था।

 वही मंदिर के दूसरे पुजारी पंडित ईश्वर चंद शास्त्री ने कहा कि महादेव को समर्पित होने के कारण न केवल 28 सेक्टर बल्कि आसपास के सेक्टरों से भी लोग मंदिर में माथा टेकने आते हैं। 

मंदिर के प्रधान बलदेव राज बंसल ने इस मौके पर कहा कि वह महादेव की अनन्य भक्त हैं और महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर पूरे शहर वासियों को महाशिवरात्रि  पर्व की शुभकामनाएं दी।

  पंडित ईश्वर चंद्र शास्त्री ने कहा कि मंदिर में निर्माण कार्य चल रहा है और भक्तजन को यथासंभव दान मंदिर के निर्माण हेतु करना चाहिए।

कमल गुप्ता फिर से सर्वसम्मति से बने प्रापर्टी एसोसिएशन के प्रधान 

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – फरवरी 18 :

 चंडीगढ़ प्रॉपर्टी वेलफेयर एसोसिएशन की जनरल बॉडी मीटिंग में सर्वसम्मति से कमल गुप्ता को एक बार फिर एसोसिएशन का प्रधान चुन लिया गया व सभी ने एकमत से संकट की घड़ी में प्रशासन के आश्वासनों के मद्देनजर कुछ और दिन शांति रखने का फैसला किया है , अन्यथा प्रशासन की एकतरफा  एसओपी के विरोध में एसोसिएशन  के जनरल सेक्रेटरी व पूर्व नेशनल हॉकी प्लेयर जितेंद्र सिंह के  भूख हड़ताल पर बैठने के फैसले पर सहमति बरकरार रहेगी।

 गौरतलब है कि चंडीगढ़ प्रॉपर्टी शेयरहोल्डर वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान हरपाल सिंह विशेष आमंत्रण पर मौजूद रहे व उन्होंने एसोसिएशन का  साथ देने के लिए धन्यवाद किया । ध्यान में रहे कि पिछले कुछ दिनों पहले सेक्टर 17 और सेक्टर 22 में शहरवासियों लगभग सभी संगठनों का विशाल विरोध प्रदर्शन के बाद प्रशासन व राजनीतिक दलों के आश्वासनों पर इंतजार की सहमति बनी हुई है।

एच एस लक्की ने  प्रॉपर्टी एसोसिएशन को भूख हड़ताल टालने का किया अनुरोध

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – फरवरी 18 :

चंडीगढ़ प्रशासन की तुगलकी एसओपी के खिलाफ चंडीगढ़ की तमाम जनता व प्रॉपर्टी व शेयर होल्डर एसोसिएशन समेत लगभग सभी संगठन लामबन्द  हैं व पिछले रविवार प्रॉपर्टी एसोसिएशन के जितेंद्र सिंह व महावीर शर्मा ने इसके खिलाफ भूख हड़ताल का निर्णय लिया था ।  चंडीगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष एच एस लक्की ने एक वीडियो बयान जारी करके कहा है कि उनकी अधिकारियों से बातचीत चल रही है व उन्हें उम्मीद है इस मामले में कोई अच्छी खबर जल्द आ सकती है इसलिए उन्होंने प्रॉपर्टी एसोसिएशन के पदाधिकारियों से अनुरोध किया है कि वह अपने भूख हड़ताल के फैसले को कुछ समय के लिए टाल  दें।

रोमांचक जीत के साथ मिनर्वा सेमीफाइनल में

  • अंतिम लीग मैच में सिटी क्लब ने जगरनॉट एफसी अहमदाबाद को 2-1 से हराया

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – फरवरी 18 :

हीरो नेशनल फुटसल क्लब चैम्पियनशिप में मिनर्वा एकेडमी ने रोमांचक जीत दर्ज की और सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली। सिटी क्लब ने जगरनॉट एफसी अहमदाबाद को 2-1 से हराकर ग्रुप-बी में शीर्ष स्थान हासिल किया। निखिल माली ने टीम के लिए दो गोल दागे।

केडी जाधव हॉल आईजी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले गए अंतिम लीग मैच में मिनर्वा एकेडमी ने आक्रामक शुरुआत की और दूसरी ओर से भी डिफेंस अपना काम करता रहा। जगरनॉट एफसी ने गोल के मौके बनाए और मिनर्वा ने उन्हें सफल नहीं होने दिया। पहले हाफ में किसी को सफलता नहीं मिली और हाफ का अंत 0-0 स्कोर के साथ हुआ।

दूसरे हाफ में मैच का पहला गोल हुआ और जगरनॉट एफसी के देव पटेल ने सफलता हासिल की। उनके गोल ने मिनर्वा को 0-1 से पीछे कर दिया। इसके बाद सिटी क्लब ने अटैक को तेज किया और 38वें मिनट में निखिल माली ने बराबरी दिलाई। उन्होंने स्कोर 1-1 कर दिया। इसके बाद दोनों टीमें अटैक पर थीं और तीन यलो कार्ड रेफरी ने दिखाए। 39वें मिनट में मिनर्वा के लिए माली ने दूसरा गोल किया और टीम को 2-1 से जीत दिला दी।

मिनर्वा एकेडमी ने लीग राउंड में 6 मुकाबले खेले और 5 में जीत दर्ज करते हुए 15 अंक हासिल किए। उन्होंने 53 गोल किए और 20 गोल उनके खिलाफ हुए। एक मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा और सिटी क्लब ने ग्रुप-बी में शीर्ष स्थान हासिल किया।

डीएफसी ग्रुप-ए में शीर्ष पर:

ग्रुप-ए में डीएफसी ने शीर्ष स्थान हासिल किया और टीम ने 6 मैच खेलते हुए 6 में जीत दर्ज की। अंतिम लीग मैच में टीम ने डज़ावो 11 एफसी को 15-3 से हराया। रोलुआमपुइय ने टीम के लिए 6 गोल दागे। उन्होंने दूसरे, तीसरे, 16वें, 17वें, 37वें और 38वें मिनट में गोल किए। गगमसर ने भी हैट्रिक लगाई और उन्हें 11वें, 12वें, 24वें, 33वें मिनट में गोल किया। लालरेमरुआता ने दो, जबकि लालपेकुआ और जॉर्ज ने 1-1 गोल करते हुए टीम को जीत दिलाई।

यमुनानगर विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने शिव मंदिर में जलाभिषेक किया

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,  यमुनानगर – 18 फरवरी :

भाजपा विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर यमुनानगर विधानसभा के इंडस्ट्रियल एरिया में भगवान शिव भोलेनाथ जी के मंदिर में जलाभिषेक किया।

 विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने महाशिवरात्रि की सभी को बधाई देते हुए कहा कि हिंदू पंचांग के अनुसार हर वर्ष फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है।

भगवान भोलेनाथ शिव जी के 12 ज्योतिर्लिंगों में खास तरह का पूजा-पाठ का आयोजन किया जाता है।भगवान शिव इन सभी 12 ज्योतिर्लिंगों में स्वयं महादेव ज्योति पुंज के रूप में विराजमान है। ये 12 ज्योतिर्लिंगों सोमनाथ, मल्लिकार्जुन, महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर, केदारेश्वर, भीमाशंकर, विश्वेश्वर (विश्वनाथ), त्र्यंबकेश्वर, वैद्यनाथ, नागेश्वर, रामेश्वर, घुष्मेश्वर है।

 विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने कहा कि इस पावन अवसर पर जिले के सभी मंदिरों में श्रद्धा पूर्वक महाशिवरात्रि का पर्व मनाया गया तथा सभी मंदिरों में श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सही व्यवस्था सुनिश्चित करवाई गई।

भटली मन्दिर के स्वयंभू शिवलिंग पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,  यमुनानगर – 18 फरवरी :

यमुनानगर क्षेत्र के ऐतिहासिक व प्राचीन मंदिर स्वयंभू शिवलिंग मंदिर भटली में महाशिवरात्रि का पर्व बड़े ही धूमधाम व श्रद्धापूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर 17 फरवरी मध्य रात्रि से ही भगवान शिव जी का कलशपूजन व जलाभिषेक प्रारंभ हुआ। इस बारे में जानकारी देते हुए स्वयंभू शिव मंदिर भटली के पुजारी आचार्य जितेंद्र शास्त्री ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस बार भी मंदिर परिसर में पिछले 3 दिनों से तैयारियां चल रही थी,मन्दिर कमेटी के द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सभी प्रकार की व्यवस्था की गई थी।

शास्त्री ने बताया कि 17 फरवरी शुक्रवार मध्य रात्रि से ही भगवान शिव का जलाभिषेक विधि विधान से प्रारंभ किया गया और मध्यरात्रि से ही श्रद्धालुओं ने भगवान शिव की आराधना शुरू कर दी।

शास्त्री ने बताया कि यह मंदिर प्राचीन काल से इस क्षेत्र में है तथा मंदिर की महत्वता न केवल जिले में अपितु देश,विदेशों में हैं। भटली शिव मंदिर का व्याख्यान सनातन संस्कृति में किया जाता है तथा वेद पुराणों में स्वम्भू शिवलिंग की महिमा का गुणगान किया गया है।

शास्त्री ने बताया कि अज्ञातवास के दौरान पांडवों ने इस जगह पर विश्राम किया था और उसी दौरान यहां स्वयंभू शिवलिंग स्थापित हुआ था। मंदिर के पुजारी आचार्य जितेंद्र शास्त्री ने बताया कि मंदिर की महिमा का अनुमान यहां हर वर्ष आने वाले श्रद्धालुओं की भारी संख्या से सहज ही लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि हर वर्ष मंदिर में महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर 3 दिन लगातार धार्मिक आयोजन किए जाते हैं।

 इसी श्रंखला में सोमवार को विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा। मौके पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर जलाभिषेक करके भगवान शिव का पावन आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर मंदिर कमेटी के प्रधान पूर्णचंद, रविंद्र काम्बोज, बरखाराम,रामकुमार, तेजपाल लाठर,धर्मवीर, राजू सैनी तथा मोहनलाल द्वारा मंदिर परिसर में सेवा की गई।