सरसों का कटान शुरू, कोहरे की वजह से अगेती फसल में हुआ अधिक नुकसान

  •  बढ़ते तापमान के चलते मार्च माह में गेहूं की फसल भी हीट वेब का शिकार होने की आशंका

डिम्पल अरोड़ा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कालावाली – 27 फरवरी :

 रबी की फसल सरसों का क टान शुरू हो चुका है, लेकिन विगत वर्ष की बजाय इस बार उत्पादन कमजोर होने के चलते किसानों के चेहरे पर मायूसी देखी जा रही है। कमजोर उत्पादन का कारण 15 जनवरी के बाद पड़ा कोहरा माना गया है। उस फसल में अधिक नुकसान देखा जा रहा है जो फसल 1 से लेकर 10 अक्तूबर के मध्य अगेती बोई गई थी। किसानों के मुताबिक इस फसल में करीब 50 प्रतिशत तक नुकसान है। अगर विगत वर्ष के उत्पादन पर निगाह मारी जाए तो रिकॉर्ड फसल हुई थी। लेकिन इस बार सूखे कोहरे ने समीकरण बिगाड़ दिया। वहीं जिन किसानों ने सरसों की फसल की बिजाई 10 अक्तूबर के बाद की थी उस फसल में अपेक्षाकृत कम नुकसान है। ओढां खंड में वर्ष 2022-23 में 10 हजार 350 हेक्टेयर में सरसों की बिजाई हुई है। जबकि वर्ष 2021-22 में बिजाई 12 हजार 624 हेक्टेयर थी। वहीं इस समय तापमान में बढ़ोतरी होने के चलते गेहूं की फसल पर भी विपरीत असर पड़ रहा है। कृषि विशेषज्ञों के मुताबिक अगर तापमान में इसी तरह से बढ़ोतरी रही तो मार्च में गेहूं की फसल हीट वेब का शिकार हो सकती है।

 नुहियांवाली के किसान जगदीश सहारण ने बताया कि इस बार उसने 7 एकड़ में सरसों की अगेती बिजाई की थी। 15 जनवरी के बाद पड़े सूखे कोहरे ने फसल का उत्पादन 50 प्रतिशत से अधिक प्रभावित कर दिया है। विगत वर्ष एक एकड़ में करीब 30 मण सरसों का उत्पादन हुआ था। लेकिन इस बार मात्र 10 से 15 मण सरसों हो पाएगी। वहीं किसान राधेश्याम सहारण का कहना है कि उसने 15 एकड़ में अगेती बुआई की थी। कोहरा पडऩे की वजह से फसल बूरी तरह से प्रभावित हुई है। उक्त किसानों ने बताया कि उन्होंने ऊंचे दाम देकर भूमि ठेके पर लेकर काश्त की थी। किसानों ने बताया कि इस बार बरसात नहीं हुई। अगर बरसात हो जाती तो उत्पादन अच्छा हो जाता। घना व सूखा कोहरा पडऩे की वजह से सरसों का उत्पादन आधा रह गया है।

 इस बार पूर्व की अपेक्षा सरसों की बिजाई का रकबा घटा है जबकि गेहूं का बढ़ा है। इसका कारण विगत वर्ष गेहूं व जौ का उत्पादन कम होने के चलते बाजार भाव तेज होना है। सरसों की अगेती फसल पर सूखे कोहरे व पाले की मार अधिक पड़ी है। जिससे उत्पादन कम होना स्वाभाविक है। इस समय दिन का तापमान जिस तरह से बढ़ रहा है उसको देखते हुए आगामी मार्च माह में गेहूं की फसल भी हीट वेब का शिकार होने की आशंका है। जिससे गेहूं का दाना सूख जाता है। किसानों को चाहिए कि इसके लिए गेहूं में एनपीके 0:0:50 का 2 किलो प्रति एकड़ के हिसाब से 150 लीटर पानी मे मिलाकर छिडक़ाव करें।

वहीं किसान लीलाधर जोशी के मुताबिक उसने इस बार 15 एकड़ मेें सरसों की पछेती बिजाई की थी। जिसमें अगेती की अपेक्षा कम नुकसान है। पछेती फसल में इस बार करीब 20 प्रतिशत के आसपास नुकसान है। वहीं किसान बलविन्द्र नेहरा, दलीप नेहरा, चेतराम दादरवाल, आशाराम नेहरा आदि ने बताया कि इस बार विगत वर्ष की अपेक्षा सरसों की फसल कमजोर है। विगत वर्ष उन्होंने प्रति एकड़ औसतन करीब 30 मण का उत्पादन लिया था। लेकिन इस बार उत्पादन उम्मीदों से कम है। इस बार मौसम फसल के अनुकूल नहीं रहा। किसानों ने बताया कि अधिक पाले की वजह से सरसों की फसल झुलसी अवस्था में हो गई जिस कारण फलियों में दाना बेहद कमजोर रह गया।

बॉक्स :-

नशा करने से व्यक्ति का नाश हो जाता है और वो समाज से कट जाता है : मंदर सिंह सरा 

डिम्पल अरोड़ा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कालावाली – 27 फरवरी :

 माता हरकी देवी महिला महाविद्यालय ओढ़ा में “नशा मुक्त भारत” विषय पर एक दिवसीय शिविर का आयोजन एनएसएस प्रभारी रजनी मेहता के निर्देशन में किया गया। आयोजन की शुरुआत संस्था सचिव मंदर सिंह व प्राचार्या डॉक्टर अभिलाषा शर्मा द्वारा हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली गांव के मुख्य स्थानों और गालियों से होते हुई कालेज में वापिस पहुंची। छात्राओं ने विभिन्न स्लोगन जैसे “मन में ठान लो, नशे की जान लो,” “नशे में चूर रहोगे, अपनों से दूर रहोगे”, “जो नशे को अपनाएगा, वह घर पर लौट कर नहीं आएगा”, इत्यादि के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। रैली के उपरांत छात्राओं ने कविता व भाषण के माध्यम से नशा मुक्त भारत का संकल्प लिया व अपनी कविता “एक दिन एक तूफान आया जब दोस्तों ने खुशी में पैग पकड़ आया” व “देश को आगे बढ़ाएं देश को नशे से बचाएं” के माध्यम से नशा मुक्त भारत का संकल्प लिया। इस अवसर पर संस्था संस्था सचिव मंदर सिंह ने छात्राओं को नशे के दुष्परिणामों के बारे में अवगत करवाते हुए कहा कि नशा करने से व्यक्ति का नाश हो जाता है और वो समाज से कट जाता है। प्राचार्या डॉक्टर अभिलाषा शर्मा ने बताया कि नशा एक परिवार और समाज दोनों के लिए घातक है आज की युवा पीढ़ी नशे के गर्त में डूबकर अपने भविष्य को बर्बाद कर रही है। इस अवसर पर एनएसएस प्रभारी रजनी मेहता, स्टाफ सदस्य व छात्राएं उपस्थित रहीं। 

 माता हरकी देवी महिला महाविद्यालय ओढ़ा में “नशा मुक्त भारत” विषय पर एक दिवसीय शिविर का आयोजन एनएसएस प्रभारी रजनी मेहता के निर्देशन में किया गया। आयोजन की शुरुआत संस्था सचिव मंदर सिंह व प्राचार्या डॉक्टर अभिलाषा शर्मा द्वारा हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली गांव के मुख्य स्थानों और गालियों से होते हुई कालेज में वापिस पहुंची। छात्राओं ने विभिन्न स्लोगन जैसे “मन में ठान लो, नशे की जान लो,” “नशे में चूर रहोगे, अपनों से दूर रहोगे”, “जो नशे को अपनाएगा, वह घर पर लौट कर नहीं आएगा”, इत्यादि के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। रैली के उपरांत छात्राओं ने कविता व भाषण के माध्यम से नशा मुक्त भारत का संकल्प लिया व अपनी कविता “एक दिन एक तूफान आया जब दोस्तों ने खुशी में पैग पकड़ आया” व “देश को आगे बढ़ाएं देश को नशे से बचाएं” के माध्यम से नशा मुक्त भारत का संकल्प लिया। इस अवसर पर संस्था संस्था सचिव मंदर सिंह ने छात्राओं को नशे के दुष्परिणामों के बारे में अवगत करवाते हुए कहा कि नशा करने से व्यक्ति का नाश हो जाता है और वो समाज से कट जाता है। प्राचार्या डॉक्टर अभिलाषा शर्मा ने बताया कि नशा एक परिवार और समाज दोनों के लिए घातक है आज की युवा पीढ़ी नशे के गर्त में डूबकर अपने भविष्य को बर्बाद कर रही है। इस अवसर पर एनएसएस प्रभारी रजनी मेहता, स्टाफ सदस्य व छात्राएं उपस्थित रहीं। 

 माता हरकी देवी महिला महाविद्यालय ओढ़ा में “नशा मुक्त भारत” विषय पर एक दिवसीय शिविर का आयोजन एनएसएस प्रभारी रजनी मेहता के निर्देशन में किया गया। आयोजन की शुरुआत संस्था सचिव मंदर सिंह व प्राचार्या डॉक्टर अभिलाषा शर्मा द्वारा हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली गांव के मुख्य स्थानों और गालियों से होते हुई कालेज में वापिस पहुंची। छात्राओं ने विभिन्न स्लोगन जैसे “मन में ठान लो, नशे की जान लो,” “नशे में चूर रहोगे, अपनों से दूर रहोगे”, “जो नशे को अपनाएगा, वह घर पर लौट कर नहीं आएगा”, इत्यादि के माध्यम से लोगों को जागरूक किया।

रैली के उपरांत छात्राओं ने कविता व भाषण के माध्यम से नशा मुक्त भारत का संकल्प लिया व अपनी कविता “एक दिन एक तूफान आया जब दोस्तों ने खुशी में पैग पकड़ आया” व “देश को आगे बढ़ाएं देश को नशे से बचाएं” के माध्यम से नशा मुक्त भारत का संकल्प लिया।

इस अवसर पर संस्था संस्था सचिव मंदर सिंह ने छात्राओं को नशे के दुष्परिणामों के बारे में अवगत करवाते हुए कहा कि नशा करने से व्यक्ति का नाश हो जाता है और वो समाज से कट जाता है। प्राचार्या डॉक्टर अभिलाषा शर्मा ने बताया कि नशा एक परिवार और समाज दोनों के लिए घातक है आज की युवा पीढ़ी नशे के गर्त में डूबकर अपने भविष्य को बर्बाद कर रही है। इस अवसर पर एनएसएस प्रभारी रजनी मेहता, स्टाफ सदस्य व छात्राएं उपस्थित रहीं। 

खंड कार्यालय ओढ़ा में बुढ़ापा पेंशन फार्म जमा किए गए

डिम्पल अरोड़ा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कालावाली – 27 फरवरी :

खंड विकास एवम पंचायत अधिकारी कार्यालय ओढ़ा में सोमवार को समाज कल्याण विभाग सिरसा द्वारा बुढ़ापा पेंशन योजना के फार्म भरे गए। विभाग के क्लर्क संदीप कुमार ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा परिवार पहचान पत्र के आधार पर खण्ड ओढ़ा के 170 लोगों की लिस्ट जारी की गई है। विभाग द्वारा उन सभी लोगों को सूचना दी गई कि सोमवार को ओढ़ा में बुढ़ापा पेंशन के फार्म भरे जाने है। +

उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए नागरिकों के पास आधार कार्ड होना आवश्यक है। इस योजना का लाभ केवल हरियाणा राज्य के स्थाई निवासियों को ही प्रदान किया जाएगा। इसलिए उनके पास स्थाई निवासी होने का प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र और आयु का प्रमाण पत्र भी होना आवश्यक है। आवेदनकर्ता का अपना खुद का बैंक अकाउंट किसी भी बैंक में होना आवश्यक है।

फार्म पुरा होने के बाद कर्मचारी पवन कुमार द्वारा आवेदन कर्ता का फोटो लिया गया।

नगरपालिका कालावाली के प्रांगण में लोग धरने पर बैठ गए

 डिम्पल अरोड़ा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कालावाली – 27 फरवरी :

नगरपालिका कालावाली के प्रांगण में उपमंडल अधिकारी, तहसील काला वाली ,खंड विकास अधिकारी ओढ़ा उपायुक कार्यालय के प्रतिनिधि पर निर्धारित कमेटी के समक्ष गांव कालावाली को नगर पालिका सीमा में शामिल करने वाले व्यक्ति व्यक्तिगत पेश होकर दावे आपत्तियां देने वाले सुनवाई हेतु गांव कालावाली वासियों को बुलाया गया था इससे पहले गांव के लोगों ने 24 फरवरी को बुलाया गया था लेकिन उस दिन टीम का कोई अधिकारी नहीं आया तो गांव के लोग वापस लौट गए लेकिन आज फिर गांव कालावाली के सरपंच अजेब सिंह व पूर्व सरपंच प्रतिनिधि अपजीत सिंह ,ब्लॉक समिति ओढ़ाअमर सिंह मेंबर,गुरतेज सिंह सोढी की अध्यक्षता में भारी संख्या में ग्राम वासी नगरपालिका कार्यालय में पहुंचे परंतु कोई कमेटी सदस्य मौके पर सुनने के लिए नहीं आया जिस पर उपस्थित लोगों में रोष बढ़ गया और लोग धरने पर बैठ गए फिर कालावाली के मैं तो नायाब तहसीलदार अजय मालिक कार्यालय पहुंचे और लोगों को आश्वासन दिया कि आपकी बात उपर तक भेज दी जाएगी गुरतेज सिंह सोढी ने कहा कि हमारे सारे गांव वासियों को नगरपालिका कालावाली में शामिल किए जाने बारे आपतिया इतराज हैं।

इस पर मौके पर गुरतेज सिंह सोढ़ी, गुरप्रीत सिंह ,गुरदीप सिंह हरप्रीत सिंह पंच,अवतार सिंह गमदूर सिंह , निका सिंह,काला सिंह बलजीत सिंह व अन्य लोग उपस्थित थे

शांडिल्य की हत्या की मंशा से नकाबपोश हमलावरों को भेजने वाले गैंगस्टर सत्ता को 14 दिन के लिए भेजा जेल

  • सतपाल सत्ता से 2 गाड़ियां, 2 मोबाइल व 2 सिम बरामद, शांडिल्य ने एसपी से भी मुलाकात

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, अम्बाला – 27 फरवरी :

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य की हत्या की मंशा से नकाबपोश हमलावर भेजने वाला सतपाल सत्ता को 23 फरवरी को सीआईए स्टाफ ने गिरफ्तार किया था। और 24 फरवरी को सतपाल सत्ता को सीजेएम सौरभ गुप्ता की कोर्ट में पेश कर उसका पांच दिन का पुलिस रिमांड मांगा गया था। सतपाल सत्ता की तरफ से शेलेंद्र शैली ने उनकी पैरवी की। वहीं वीरेश शांडिल्य ने खुद अपने केस की पैरवी की और दलीलें दी। और पुलिस ने भी सतपाल सत्ता के बारे में लिखा था कि सतपाल सत्ता पर 14 अपराधिक मामले दर्ज हैं और उससे तीन कारें बरामद करनी है। सीजेएम कोर्ट अम्बाला ने सतपाल सत्ता को 27 फरवरी तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया था। आज सतपाल सत्ता को अम्बाला पुलिस ने सीजेएम कोर्ट में पेश किया, जहां से सतपाल सत्ता को जेल भेज दिया गया। वहीं सतपाल सत्ता के खिलाफ वीरेश शांडिल्य ने सीजेएम कोर्ट को एक एप्लीकेशन दी। जिस पर अदालत ने डिटेल ऑर्डर पास किया। वीरेश शांडिल्य ने कहा था कि जांच अधिकारी से उन्हें इंसाफ की उम्मीद नहीं है और जांच अधिकारी उनकी हत्या करवा सकता है। जांच अधिकारी पर राजनीतिक व प्रभावशाली लोगों का दबाव है। वहीं सतपाल सत्ता के वकील ने सतपाल सत्ता की जमानत की याचिका दायर की जिस पर 28 फरवरी को सुनवाई होगी।

ज्ञात रहे कि वीरेश शांडिल्य के पालिका विहार दफ्तर पर 4 फरवरी को नकाबपोश हमलावरों ने मौत के घाट उतारने की मंशा से हमला किया था। लेकिन वीरेश शांडिल्य के न मिलने पर दफ्तर के सामान को बुरी तरह तोड़कर फरार हो गए और पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर साहा निवासी प्रवीण चौहान, मनजिंद्र सिंह, शंकर, मंगलनाथ को गिरफ्तार किया था और सतपाल सत्ता को आज गिरफ्तार किया गया। जबकि इस मामले में 2 गाड़ियां पुलिस के कब्जे में है। जबकि आज सीजेएम अम्बाला सौरभ गुप्ता को सब इंस्पेक्टर रोहताश ने बताया कि सतपाल सत्ता से दो गाड़ियां रिकवर हो चुकी है। जबकि वीरेश शांडिल्य ने कहा कि गाडियां तीन रिकवरी होनी है और पुलिस ने आज तक सतपाल सत्ता के मोबाइल कब्जे में नहीं लिए जिस पर जांच अधिकारी रोहताश ने बताया कि इस केस में दो मोबाइल व दो सिम बरामद किए जा चुके हैं। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि राजनीतिक प्रभाव में और भूमाफिया उन पर फिर जानलेवा हमला करवा सकते हैं। और अब हमला ऐसी जगह हो सकता है जहां न कोई सीसीटीवी कैमरे हो। अदालत से सीधा वीरेश शांडिल्य अम्बाला के एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा को मिले और एफआईआर 69/23 की जांच निष्पक्ष नहीं हो रही, इसकी जानकारी वीरेश शांडिल्य ने एसपी को दी। एसपी ने कहा कि पुलिस उनकी सुरक्षा को लेकर गंभीर है और उनके दफ्तर पर हमले की जांच गहनता से की जाएगी ।

अरविंद अग्रवाल के अवैध पेट्रोल पंप पर डीजीपी विजिलेंस का सख्त एक्शन, एसीएस को दिए कारवाई के आदेश

  • सेक्टर 1 निवासी अरविंद अग्रवाल व धर्मपत्नी संगीता अग्रवाल की मुश्किलें बढ़ना तय
  • डीजीपी विजिलेंस ने एसीएस अर्बन लोकल बॉडी को अरविंद अग्रवाल के सेक्टर- 8 में अवैध पंप की जांच दी

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, अम्बाला – 27 फरवरी :

सेक्टर 1 जेल लैंड निवासी अरविंद अग्रवाल पुत्र चमन लाल अग्रवाल की पत्नी श्रीमति संगीता अग्रवाल की मुश्किलें आने वाले दिनों में बढ़ना तय है। एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने अरविंद अग्रवाल की पत्नी संगीता अग्रवाल व उक्के पार्टनर के सेक्टर 8 के अवैध हिंदुस्तान पेट्रोलियम के पेट्रोल पम्प की शिकायत डीजीपी विजिलेंस को की थी, जिसमें नगर निगम कमिश्नर व अम्बाला के पूर्व डीसी पर शांडिल्य ने भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए थे। और शांडिल्य की शिकायत के आरोपों को गंभीरता से लेते हुए डीजीपी विजिलेंस ने सेक्टर 8 में एचपी के अवैध पेट्रोल पम्प की जांच के लिए एसीएस अर्बन लोकल बॉडी को जांच करने के लिए भेजी है। शांडिल्य ने कहा कि आटा में पानी डालकर तो दुनिया आटे को गूंद लेती है। लेकिन संगीता अग्रवाल व उसके पार्टनर के एचपी के अवैध पेट्रोल पम्प को लेकर तो प्रशासन ने मोटी रकम लेकर नमक में ही पानी डालकर गूंदने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री ईमानदार है और भ्रष्टाचार पर जीरो टोलरेंस की नीति है। लेकिन उसके बावजूद भी अम्बाला में इस एचपी के अवैध पेट्रोल पम्प को चलाने में मोटा लेन देन हुआ है। एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि एचपी के इस अवैध पेट्रोल पम्प को सील कर गिराया जाएगा और मोटी रकम लेकर अवैध पेट्रोल पम्प चलाने वाली अरविंद अग्रवाल की पत्नी व उसके पार्टनर के खिलाफ मुकदमा दर्ज होगा और जो अधिकारी इस साजिश में शामिल है, उनके खिलाफ विभागीय व कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

शांडिल्य ने कहा कि वह किसी कीमत पर भी इन भ्रष्ट अधिकारियों को अवैध काम करने नहीं देंगे। गरीब आदमी की अवैध झोपड़ी तो एक मिनट में गिरा दी जाती है और जहां सरकार को भ्रष्ट अधिकारियों की मिलीभगत से चूना लग रहा है, उन्हें प्रशासन के अधिकारी संरक्षण देते हैं। वीरेश शांडिल्य ने डीजीपी विजिलेंस का आभार जताया जो उन्होंने समाज के मगरमच्छ कहलाने वाले प्रभावशाली लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की पहल की है। शांडिल्य ने कहा कि जो अधिकारी इसमें शामिल है, उन्हें किसी कीमत पर भी बख्शेंगे नहीं ।

मान सरकार ने पिछले 11 महीनों के दौरान 57,829 निर्माण कामगारों को 77.65 करोड़ रुपए जारी किए: अनमोल गगन मान  

निर्माण कामगार सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए ‘पंजाब कामगार सहायक’ मोबाइल ऐप के द्वारा स्वयं कर सकते हैं रजिस्टर  
राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट

चंडीगढ़ : मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार राज्य के हरेक वर्ग के कल्याण के लिए लगातार प्रयास कर रही है। इस दिशा में काम करते हुए श्रम, शिकायत निवारण, निवेश प्रोत्साहन, पर्यटन एवं सांस्कृतिक मामले, और आतिथ्य मंत्री अनमोल गगन मान ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा पिछले 11 महीनों के दौरान पंजाब बिल्डिंग एंड अदर कंस्ट्रकशन वर्करज़ वैलफेयर बोर्ड के द्वारा अलग-अलग श्रमिक कल्याण योजनाओं के अंतर्गत रजिस्टर्ड 57,829 निर्माण कामगारों को अलग-अलग निर्माण श्रमिक कल्याण योजनाओं के अधीन 77.65 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं।  इस सम्बन्धी अधिक जानकारी देते हुए मंत्री ने बताया कि राज्य सरकार ने पहले ही अकुशल कामगारों की न्यूनतम दिहाड़ी 9192 रुपए से बढ़ाकर 9907 रुपए की गई हैं, जबकि अर्ध-कुशल कामगारों की न्यूनतम दिहाड़ी 9972 रुपए से बढ़ाकर 10687 रुपए की गई हैं। इसके अलावा कुशल कामगारों की दिहाड़ी 10869 रुपए से बढ़ाकर 11584 रुपए और उच्च-कुशल कामगारों की दिहाड़ी 11901 रुपए से बढ़ाकर 12616 रुपए की जा चुकी हैं।  मंत्री ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा निर्माण कामगार की सुविधा के लिए मोबाइल ऐप ‘‘पंजाब कामगार सहायक’’ लॉन्च की हुई है। उन्होंने कहा कि इस मोबाइल ऐप से निर्माण कामगार अपने मोबाइल से स्वयं ही सरकार की कल्याण योजनाओं का लाभ लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकता है, जिससे उसे अपनी दिहाड़ी का नुकसान उठाकर सुविधा केंद्र में जाकर रजिस्टर करवाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी।  मंत्री ने निर्माण कामगारों से अपील की कि वह ‘‘पंजाब कामगार सहायक’’ ऐप के द्वारा ख़ुद को रजिस्टर करें और राज्य सरकार की निर्माण कामगार कल्याण योजनाओं के लाभार्थी बनें।

रक्तदान करके प्रदीप पूनिया ने वैवाहिक वर्षगांठ को बनाया यादगार

—परिवार के सभी सदस्य हर शुभ अवसर पर कर रहे रक्तदान—
—डा. बलकार पूनिया व अमरजीत कौर द्वारा शुरू की गई मुहिम ला रही रंग—
डेमोक्रेटिक फ्रंट/पवन सैनी

हिसार।  समाज मे बदलाव लाने के लिए अच्छे कार्य की शुरुआत घर से ही करनी पड़ती है और यदि पूरा परिवार पुण्य के कार्य में शामिल हो तो वो एक कारवां बन जाता है। इसी को सार्थक करते हुए गांव किरोड़ी निवासी, पूनिया फार्म हाउस के मालिक दंपति डॉ. बलकार सिंह व उनकी  धर्मपत्नी अमरजीत कौर द्वारा 13 साल पहले एक मुहिम रक्तदान-महादान की शुरुआत की गयी थी। उनका कहना था कि किसी भी शुभ अवसर पर अपने जन्मदिन, परिवार के किसी भी सदस्य का विवाह, वर्षगांठ या कोई भी नौकरी, तरक्की जैसे शुभ अवसर हो, उस पर रक्तदान जरूर करें। इसी मुहिम को पूनिया परिवार के सभी सदस्य मिलन फाउंडेशन संस्था के साथ निरंतर जारी रखे हुए है। इसी कड़ी में परिवार के सदस्य प्रदीप कुमार पूनिया ने अपनी तीसरी वैवाहिक वर्षगांठ  पर हिसार के नागरिक हस्पताल में रक्तदान किया। प्रदीप पूनिया अपने विवाह के दिन सुबह रक्तदान के बाद ही बारात लेकर सुसराल गया था। यही नही डॉ. बलकार सिंह व अमरजीत कौर अपने बच्चो के जन्मदिन पर 21 बार रक्तदान कर चुके हैं और इनका पूरा परिवार महिला हो या पुरुष हर अवसर पर रक्तदान करते हैं। इसी के  चलते अब तक पूनिया दंपति की मुहिम से 100 से अधिक लोग विशेष अवसरों पर नियमित रक्तदान करते हैं क्योंकि रक्तदान को सबसे बड़ा पुण्य माना जाता है। उनका कहना है कि समय पर रक्त मिलने से किसी की मां, किसी के पिता, किसी की बेटी व बेटे की जान बचती है और उनको रक्त लेने व देने वाले दोनों को ये नही पता होता कि ये जीवन दान किसके द्वारा किसको दिया गया है।
प्रदीप पूनिया ने रक्तदान के बाद बताया कि उनकी बहुत खुशी की अनुभूति हो रही है, क्योंकि प्रदीप के बड़े भाई दीपक पूनिया भी अपनी वैवाहिक वर्षगांठ पर रक्तदान करते हैं। उन्होंने कहा कि मेरे चाचा डॉ. बलकार सिंह पूनिया व चाची अमरजीत कौर द्वारा चलाई गयी एक पुण्य कार्य की अमरबेल हम सभी को मिलकर आगे बढ़ानी है। डॉ. बलकार सिंह ने बताया कि उनके अलावा उनके छोटे भाई कुलदीप सिंह व उनकी धर्मपत्नी सुमन भी बच्चों के जन्मदिन पर रक्तदान कर रहे हैं। बड़े भाई का लडक़ा कार्तिक पूनिया  भी इसी मुहिम मे जुडक़र रक्तदान के महाकुभ में अपनी आहुति दे रहा है। बड़े भाई जयबीर सिंह इस मुहिम को अपनी माता जी लक्ष्मी देवी का आशीर्वाद मानते है। उन्होंने बताया कि उनकी माता जी धर्म पुण्य का कार्य करती थी, उन्हीं की प्रेरणा से सभी परिवार के सदस्यों में ये संस्कार आये हैं। डॉ. बलकार सिंह ने बताया कि समाज को खूबसूरत बनाने के लिए हमें अच्छी सकारात्मक सोच के साथ समाज कल्याण के कार्य भी करने चाहिए। देश में रक्त की मांग ज्यादा है, उसकी तुलना मे रक्त की पूर्ति नहीं हो रही है और सबसे बड़ी समस्या इसका अभी तक विकल्प नहीं है, इसीलिए करते रहे रक्तदान-महादान।

भाजपा ने की केन्द्र व प्रदेश सरकार के बजट पर परिचर्चा

डेमोक्रेटिक फ्रंट/पवन सैनी
हिसार।   भाजपा जिला कार्यालय में व्यापार प्रकोष्ठ के संयोजन में केन्द्र एवं प्रदेश सरकार के बजट—2023 पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। इसमें भाजपा जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र, वीरचक्र मुख्य वक्ता रहे जबकि व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक कुलदीप गौतम कार्यक्रम के संयोजक रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता एवं जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र, वीरचक्र ने केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा पेश किए गए बजट की बारीकियों से जानकारी दी। जिला मीडिया प्रमुख राजेन्द्र सपड़ा ने बताया कि कार्यक्रम के संयोजक कुलदीप गौतम ने कार्यक्रम की पूरी भूमिका पर प्रकाश डाला। इसमें मुख्य रूप से सीमा गैबीपुर, मनदीप मलिक, प्रवीण पोपली, कृष्ण बिश्नोई, जोगीराम खुंडिया, मुनीष ऐलावादी ने बजट पर विचार रखे। कार्यक्रम में उपरोक्त के अलावा जिला मंत्री संजीव रेवड़ी, मुनीष गोयल, जिला पार्षद होशियार सिंह, राजेन्द्र लांबा, नरेश वर्मा, राजबीर चहल, सुरेन्द्र लोहान, रिंकू, सुशील गुप्ता सहित व्यापारी वर्ग, ट्रांसपोर्टर व मंडी एसोसिएशन से जुड़े अनेक गणमान्य व्यक्ति शामिल रहे।

डांस प्रतियोगिता में अनमोल व संजना ने प्राप्त किया प्रथम स्थान

डेमोक्रेटिक फ्रंट/पवन सैनी

हिसार। जिला स्तरीय डांस प्रतियोगिता में 100 से अधिक बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए दर्शकों का दिल जीत लिया। आर्य नगर में आयोजित इस स्पर्धा में समाजसेवी सरोज सरोगी, अधिकारी कमलेश बंसल, शिक्षक सरला आर्य, जिला पार्षद कविता देवी, शिक्षक गजेश, डी.पी. रश्मि व सेल्फ डिफेंस सोसायटी के अध्यक्ष कोच रोहतास कुमार सहित काफी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस दौरान डांस कोरियोग्राफर पूजा राजपूत, डायरेक्टर प्रीति एवं जज ललित सिंगल व पारसमणि विशेष रूप से उपस्थित रहे। बच्चों ने कई तरह के डांस स्टाइल दिखाकर और अपने कौशल से खूब तालियां बटोरी। कनिष्ठ वर्ग में आर्य नगर के अनमोल ने प्रथम स्थान, चंदन नगर की अन्वी ने द्वितीय व आर्य नगर के श्याम ने तृतीय स्थान हासिल किया। वरिष्ठ वर्ग में आर्य नगर की संजना प्रथम, आर्य नगर की गरिमा द्वितीय व पीरांवाली की जसप्रीत ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।