- कार्यक्रम में नगर निगम मेयर श्री कुलभूषण गोयल तथा अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती वर्षा खनगवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत
कोरल ‘पुरनोर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 21 फरवरी :
श्री माता मनसा देवी मंदिर परिसर में स्थित सत्संग भवन में नेहरू युवा केंद्र संगठन एवं जिला प्रशासन पंचकूला के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित 14वें आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम का आज समापन समारोह आयोजित किया गया जिसमें पंचकूला नगर निगम मेयर श्री कुलभूषण गोयल तथा अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती वर्षा खनगवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
14वें आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम में 5 राज्यों के 220 आदिवासी युवा-युवतियों ने भाग लिया जिसमें छतीसगढ, झारखंड, उडीसा, आंध्र प्रदेश और बिहार के 220 आदिवासी युवा शामिल है।
पंचकूला नगर निगम महापौर कुलभूषण गोयल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नेहरू युवा केन्द्र को कार्यक्रम के सफल आयोजन की बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम केवल संस्कृतियों का आदान प्रदान नहीं है बल्कि इस कार्यक्रम के माध्यम से आदिवासी युवा यहां से कभी न भूलने वाली यादें लेकर जाएंगे।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आदिवासी युवाओं का जीवन स्तर उंचा उठाने के लिए किए जा रहे इस प्रकार के प्रयास बहुत ही सराहनीय हैं। प्रधानमंत्री की सोच है कि किस प्रकार से एक राज्य के बच्चे दूसरे राज्य में जाकर उनकी संस्कृति के बारे में जानकारी हासिल करें। उन्हीं के मार्ग पर चलते हुए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल भी उनकी सोच को आगे बढा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंचकूला शहर शिवालिक की पहाड़ियों में बसा हुआ है जहां पर युवाओ को श्री माता मनसा देवी मंदिर, काली माता मंदिर, पिंजौर गार्डन, राॅक गार्डन, सुखना लेक जैसे महत्वपूर्ण स्थानों को देखने का अवसर मिला होगा।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र, जिला प्रशासन तथा श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के संयुक्त तत्वावधान में आदिवासी युवाओं को स्मृति चिन्ह तथा अन्य सामान प्रदान किया गया।
इस अवसर पर आदिवासी युवाओं द्वारा अपने-अपने प्रदेशों से संबंधित रंगारंग सांस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।
इस मौक़े पर आईटीबीपी भानू पंचकूला के महानिरीक्षक ईश्वर सिंह दूहन, नेहरू युवा केंद्र संगठन हरियाणा की राज्य निदेशक मधु चैधरी, उपनिदेशक प्रदीप कुमार और डाॅ जीएस बाजवा, माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड की सचिव शारदा प्रजापति और विभिन्न प्रदेशों से आये युवा प्रतिभागी उपस्थित थे।