लाखों रुपए की नकदी व सोने के आभूषणों की बरामदगी की मांग को लेकर कुलवंत राय खा रहा है दर-दर की ठोकरें  

  • साढे 7 महीने बीतने के बाद भी लाखों रुपए की नकदी व सोने के आभूषणों की हुई चोरी का नहीं लगा कोई सुराग

मुनीश सलूजा,डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, हिसार 25 फरवरी : 

लगभग साढ़े सात महीने पूर्व वार्ड नंबर 9 बरवाला में स्थित एक व्यक्ति के घर के ताले तोड़कर अलमारी में रखे लाखों रुपए की नकदी व सोने के आभूषणों की हुई चोरी का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है| इस चोरी की घटना का शिकार व्यक्ति इस चोरी के मामले का सुराग लगवाए जाने और चोरीशुदा लाखों रुपए की नकदी व सोने के आभूषणों की बरामदगी करवाए जाने की मांग को लेकर पुलिस प्रशासन और मंत्रियों के आवासो पर जा जाकर दर-दर की ठोकरें खा रहा है|

इस चोरी की घटना का शिकार व्यक्ति वार्ड नंबर 9 बरवाला निवासी कुलवंत राय ने बताया कि वो इस चोरी की घटना का सुराग लगवाए जाने को लेकर एसएचओ, डीएसपी, एसपी, आईजी, डीजीपी पंचकूला व गृह मंत्री अनिल विज के दरबार मेंकई बार गुहार लगा चुका है और हाल ही में 18 फरवरी को बरवाला में आए पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह से भी इस चोरी की घटना का सुराग लगवाए जाने को लेकर गुहार लगाई जा चुकी है परंतु अभी तक कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला है|

वार्ड नंबर 9 बरवाला निवासी कुलवंत राय ने बताया कि उसके घर से 11– 12 जुलाई की रात को साढ़े 12 लाख रुपए की नकदी और 15 तोले के सोने के आभूषणों की चोरी हो गई थी| चोरी की वारदात के समय वो अपने मकान के ऊपर कमरे में सो रहे थे| पुलिस को चोरी करने वाले का नाम बताया जा चुका है| पुलिस द्वारा जब नामजद युवक के घर की तलाशी ली गई तो उसके घर से लाखों रुपए की नकदी व सोने के आभूषण भी बरामद हो चुके हैं| परंतु उस पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है| राजनीतिक पहुंच के चलते चोरी करने वाले युवक पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है| इस मामले में उल्टा चोर कोतवाल को डांटे वाली कहावत चरितार्थ हो रही है| पुलिस द्वारा इस चोरी की घटना के शिकार व्यक्ति कुलवंत राय और उसके बेटों को डराया धमकाया जा रहा है और चोरी के आरोपी के परिजनों द्वारा पारिवारिक दबाव डलवा कर एफआईआर वापस लेने के लिए मजबूर किया जा रहा है और पुश्तैनी जमीन में से बेदखल किए जाने का एफिडेविट और समाचार पत्र की कटिंग को सोशल मीडिया पर वायलर करके बदनाम किया जा रहा है|

वार्ड नंबर 9 बरवाला निवासी कुलवंत राय ने प्रशासन से इस चोरी की घटना का यथाशीघ्र सुराग लगवाकर चोरीशुदा लाखों रुपए की नकदी व सोने के आभूषणों की बरामदगी करवाए जाने और चोरी के आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की है| जब इस बारे सीआईए स्टाफ इंद्र गोदारा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मौके से डंप का अध्ययन किया जा रहा है| उसी रात को ही बरवाला में एक अन्य व्यक्ति के घर भी चोरी हुई थी| उसकी सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे रहा है| उस संदिग्ध व्यक्ति की पहचान की जा रही है| उसकी फुटेज को पुलिस के अलग-अलग ग्रुपो में वायरल करक उसकी पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं|

युवा उद्यमियों को प्रोत्साहितव् करने हेतु “कारीगिरी से कारोबारी” कार्यक्रम आयोजित

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चण्डीगढ़ – २५ फरवरी :

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद्, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से पोस्ट गवर्नमेंट कॉलेज सेक्टर -46 के सामाजिक उद्यमिता स्वच्छता और ग्रामीण जुड़ाव प्रकोष्ठ द्वारा एक दिवसीय स्वयं सहायता समूह महोत्सव “कारीगिरी से कारोबारी” का आयोजन किया गया। उत्सव का उद्देश्य युवा उद्यमियों को अपने कौशल का प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित करना था।

प्राचार्य डॉ. आभा सुदर्शन ने कहा कि इस तरह के उपक्रम युवाओं में टीम वर्क और नवाचार का मूल्य पैदा करके स्वरोजगार के अवसरों को बढ़ावा देते हैं। डॉ. बलजीत सिंह, महोत्सव के नोडल अधिकारी ने कहा कि दिन के विशेष आकर्षण थे छात्रों के 16 स्वयं सहायता समूहों द्वारा स्थापित म्यूजिकल बैंड, फूड स्टॉल, हस्तशिल्प, बेकरी आइटम, मिट्टी के बर्तन, जैविक उत्पाद, पेंटिंग आदि की प्रदर्शनी और बिक्री थे।

डॉ. राजेश कुमार, डीन ने इस प्रयास की सराहना की।

कंवरपाल गुर्जर ने जनसंवाद करते हुए हरियाणा बजट की सराहना की  

  • हरियाणा के 894 सरकारी स्कूलों में 70427 डेस्क प्रदान किए जाएंगे : शिक्षा मंत्री

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 25 फरवरी :

हरियाणा भाजपा सरकार में स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर अपने जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में जन संवाद कार्यक्रम के तहत गांव गनौली, सलेमपुर खादर,नाहरपुर, हरनौली में पहुंचे,शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने लोगों का आभिवादन स्वीकार करते हुए हरियाणा सरकार द्दारा पेश किए गए बजट की खूबियों के बारे में बताया।

शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि भाजपा की हरियाणा  सरकार मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा के प्रत्येक वर्ग के लोगों के लिए बजट में ध्यान रखा है ,शिक्षा के लिए बजट में विशेष ध्यान रखा गया है, उसके लिए वह मुख्यमंत्री मनोहर लाल का धन्यवाद करते हैं ,कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि हरियाणा के 894 सरकारी स्कूलों में 70427 डेस्क प्रदान किए जाएंगे ताकि बच्चों को जमीन पर ना बैठना पड़े, प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने के लिए 1000 स्नातक विद्यार्थियों को सरकारी कॉलेजों में कोचिंग प्रदान की जाएगी, ₹180000 तक की आय वाले परिवारों के विद्यार्थियों को निशुल्क कोचिंग प्रदान की जाएगी तथा ₹180000 से ₹300000 तक की आय वाले परिवारों के विद्यार्थियों को 50% अनुदान सरकार की तरफ से दिया जाएगा, मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वृद्धावस्था सम्मान भत्ता, विधवा पेंशन में बढ़ोतरी करके सराहनीय कार्य किया है ,इसके साथ-साथ वरिष्ठ नागरिक सेवा आश्रम योजना शुरू की है जो कि काबिले तारीफ है, प्रत्येक ब्लॉक में 2 पीएम श्री विद्यालय भी खोले जाएंगे,मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने वर्ष 2023-24 के लिए युवा क्षेत्र को 1636 करोड़ आंवटित करने का प्रस्ताव करते हुए घोषणा की कि सरकारी आई टी आई में प्रवेश लेने वाली 3 लाख रुपये वार्षिक से कम पारिवारिक आय वाली प्रत्येक लड़की को 2500 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।आज का बजट वर्ष 2023 वृद्ध,किसान, मजदूर,युवा, महिलाओं, उधमी,पर्यटन, रोजगार, श्रम,पंचायती राज,पशु चिकित्सालय, खेल ,मध्यम वर्ग समेत हर वर्ग को ध्यान में रखकर बनाया गया है।यह बजट ना केवल हरियाणा राज्य की अर्थव्यवस्था में तेज रफ़्तार देगा, बल्कि हरियाणा वासियों को आत्मनिर्भर व सशक्त बनाने की दिशा में भी कारगर सिद्ध होगा,स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के आधार पर हरियाणा सरकार मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में बजट वर्ष 2023 हरियाणा के निर्माण की मजबूत आधारशिला है। हरियाणा के विकास को समर्पित बजट आज विधानसभा में पेश किया है, वह निश्चित रूप से सशक्त, समृद्ध व संपन्न भारत का हमारा सपना साकार करने वाला है।इस विकासोन्मुखी बजट से किए प्रावधानों से देश को सही दिशा में आगे बढ़ने के लिए गति मिलेगी।

इस दौरान भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी, भाजपा जिला मीडिया प्रमूख कपिल मनीष गर्ग साथ रहे।

स्मॉल वंडर्स स्कूल में वार्षिक खेल दिवस मनाया गया

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, मोहाली – 25 फरवरी :  

स्मॉल वंडर्स स्कूल, मोहाली ने आज अपना वार्षिक खेल दिवस- Þस्पोर्टिंग वंडर्स’ मनाया। इस आयोजन को स्कूल के प्रमुख दृष्टिकोण- ‘हम सभी विजेता हैं’ के साथ मनाया गया।

इस मौके पर स्टूडेंट्स ने मशाल प्रज्वलन (टार्च लाइटिंग) समारोह, मार्च पास्ट, मोटिवेशनल डांस, एरोबिक्स, ड्रिल प्रदर्शन, योग-कम-जिम्नास्टिक, स्पोर्ट्स एंथम और प्लेज, ट्रैक दौड़, नॉवल्टी रेसेज और खेल गतिविधियों की एक सीरीज के माध्यम से अनुशासन, सुव्यवस्था और मर्यादा की भावना प्रदर्शित की। विजेता बच्चों को पदक देकर सम्मानित किया गया। बच्चों के माता-पिता को समारोह में भाग लेने के लिए सौहार्दपूर्ण रूप से आमंत्रित किया गया था और इस तरह हमारे समाज के स्वस्थ और ऊर्जावान नेताओं को प्रोत्साहित करने और समर्थन करने के लिए स्कूल के निरंतर प्रयास में सक्रिय रूप से योगदान दिया।

इस मौके पर श्रीमति हरदीप के.नामा ने कहा कि ‘‘बच्चों को सकारात्मक विकास और भावनात्मक विकास के लिए गुणवत्तापूर्ण समय की आवश्यकता होती है और स्मॉल वंडर्स इसे सुनिश्चित करने के लिए अपने बेहतरीन और हर संभव प्रयास करता है।’’

उन्होंने कहा कि प्रत्येक स्टूडेंट में आत्मविश्वास को मजबूत करने के लिए प्रिंसिपल द्वारा प्रत्येक स्टूडेंट को ‘आई एम ए विनर’ कैप्शन वाले पदक से सम्मानित किया गया है।

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 25 February, 2023

क्राइम ब्रांच नें अवैध शराब सहित आरोपी को किया गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 25 फरवरी : 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार, जिला में अवैध शराब की तस्करी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत क्राइम ब्रांच सेक्टर 26 पंचकूला इन्चार्ज मोहिन्द्र सिंह के नेतृत्व में उसकी टीम द्वारा देसी शराब के 108 पव्वो सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सतपाल उर्फ पाण्डे पुत्र राम लौटे वासी गाँव भुज कवंर टिक्कर माफी सुलतानपुर उतर प्रदेश हाल खडक मगोंली पंचकूला के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये आरोपी के पास से अवैध शराब के 108 पव्वे बरामद करके आरोपी के खिलाफ थाना 7 पंचकूला मे आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज आरोपी को गिरफ्तार किया गया 

ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करनें वालें 196 वाहन चालको के काटे चालान

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 25 फरवरी : 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन, एसीपी श्री मति ममता सौदा के नेतृत्व में जिला में ट्रैफिक नियमों की पालना करनें हेतु विशेष जागरुक कैंप आयोजित करके लोगो को ट्रैफिक नियमों बारे जागरुक किया जा रहा है परन्तु इसके साथ –साथ ट्रैफिक नियमों की पालना ना करनें वालों के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत जुर्माना भी किया जा रहा है । ट्रैफिक पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरो की निगरानी तथा ट्रैफिक नाकाबंदी करते हुए ट्रैफिक वाहन चालको द्वारा नियमों बारे उल्लंघना करनें वालों पर कार्रवाई की जा रही है जिस कार्रवाई में ट्रैफिक पुलिस नें बीते दिन करीब 196 वाहन चालको पर जुर्माना किया गया । जिनमें से 51 चालान सीसीटीवी कैमरो की निगरानी में किए गये है इसके अलावा 36 बिना हेल्मेट वाहन चालको पर जुर्माना किया औऱ 21 बिना पैर्टन नम्बर प्लेट वाहन तथा 25 गलत दिशा में वाहन चलानें चालको पर जुर्माना किया गया । एसीपी ट्रैफिक श्रीमति ममता सौदा नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि ट्रैफिक नियमों की पालना करके खुद को और दुसरो के जीवन को भी सुरक्षित रखें । 

खेलों में लडकियां फहरा रही परचम : डाॅ मीनू जैन 

  • योगिता सैनी को मिला बेस्ट एथलीट का अवार्ड 

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 25 फरवरी :

महर्षि दयानंद सरस्वती जी की 200वीं वार्षिक जयंती के उपलक्ष्य में डीएवी गल्र्स काॅलेज के खेल विभाग द्वारा 62वें वार्षिक खेल उत्सव का आयोजन किया।

अग्रवाल महिला सभा की अध्यक्ष मनीषा अग्रवाल मुख्य अतिथि रहीं। काॅलेज प्रिंसिपल डाॅ मीनू जैन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। विजेता  प्रतिभागियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। एमएसएसी कंप्यूटर साइंस अंतिम वर्ष योगिता सैनी को बेस्ट एथलीट के खिताब से नवाजा गया।

इस दौरान विद्यार्थियांें ने योग, तलवारबाजी व जूडों की प्रस्तुति देकर सभी का मनमोह लिया। डाॅ मीनू जैन ने कहा कि खेल जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है। खेल में हार जीत से ज्यादा भाग लेना मायने रखता है। खेलों के क्षेत्र में लडकियां अपना परचम फहरा रही है। जो कि सभी के लिए गर्व की बात है। पीटी उषा, मैरी काॅम, साक्षी मलिक सहित अनेक महिलाएं हैं, जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन किया है। मुख्य अतिथि मनीषा अग्रवाल ने विजेता प्रतिभागियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस प्रकार रहा परिणामः 100 मीटर दौड में एमएसएसी कंप्यूटर साइंस द्वितीय वर्ष की योगिता ने पहला, बीए अंतिम वर्ष की आस्था ने दूसरा तथा बीए प्रथम वर्ष की वंशिका ने तीसरा स्थान अर्जित किया। ब्रिक रेस में बीए प्रथम वर्ष की  निकिता ने पहला, बीए माॅस कम्यूनिकेशन प्रथम वर्ष की स्नेहा ने दूसरा व नेहा ने तीसरा स्थान अर्जित किया। रिले रेस में योगिता, भारती, आस्था व निकिता की टीम ने पहला, नीलम, गौरी, कोमल देवी व पूजा की टीम ने दूसरा स्थान अर्जित किया। सेक रेस में बी काॅम द्वितीय वर्ष की उमा ने पहला, एमएसएसी कंप्यूटर साइंस द्वितीय वर्ष की योगिता ने दूसरा तथा बी काॅम द्वितीय वर्ष की सिमरन ने तीसरा स्थान अर्जित किया।

थ्री लेग रेस में योगिता व गौरी ने पहला, निकिता व आस्था ने दूसरा तथा नीलम व वसुंधरा ने तीसरा स्थान अर्जित किया। स्किपिंग रेस 100 मीटर में योगिता ने पहला, निकिता ने दूसरा तथा नीलम ने तीसरा स्थान अर्जित किया। लेमन रेस में गौरी ने पहला, पवनीत ने दूसरा तथा नीलम ने तीसरा स्थान अर्जित किया। बैलून रेस में आस्था ने पहला, प्रिया ने दूसरा व महक ने तीसरा स्थान अर्जित किया। चैटी रेस में रीतू ने पहला, उमा ने दूसरा तथा दिव्या ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। उंची कूद में वंशिका ने पहला, योगिता ने दूसरा तथा नीलम ने तीसरा स्थान अर्जित किया। लंबी कूद में नीलम ने पहला, भारती ने दूसरा तथा निकिता ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। शाॅटपुट में कोमल ने पहला, सिमरन ने दूसरा तथा भावना ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। जैवलियन थ्रो में सिमरन ने पहला, भावना ने दूसरा तथा योगिता ने तीसरा स्थान अर्जित किया।

पोस्टर मेकिंग में अदिति ने पहला, नैंसी ने दूसरा तथा निकिता ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। रस्साकसी में टीम ए ने पहला व टीम बी ने दूसरा स्थान अर्जित किया। बच्चों की दौड में आर्यन ने पहला, अयाना ने दूसरा तथा इशिका ने तीसरा स्थान अर्जित किया। गेस्ट की 100 मीटर दौड में अनुपमा ने पहला, पूनम ठाकुर ने दूसरा तथा मनीषा उज्ज्वल अग्रवाल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। लेमन रेस में विनय अग्रवाल ने पहला, सुबीना अग्रवाल ने दूसरा तथा नीतू अग्रवाल ने तीसरा स्थान अर्जित किया। 

सावित्री मैमोरियल पब्लिक स्कूल में वार्षिक उत्सव का हुआ आयोजन

  • बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कार देना भी जरुरी : तेजपाल शर्मा

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 25 फरवरी :

सावित्री मैमोरियल पब्लिक स्कूल जोगिंदर नगर यमुनानगर में स्कूल का वार्षिकोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में परमहंस विद्या मंदिर के संचालक सुरेंद्र कुमार तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में स्माइल फाउंडेशन के संस्थापक संजीव मेहता एवं अरविंद कुमार उपस्थित रहे। वार्षिक कार्यक्रम की अध्यक्षता सावित्री मेमोरियल पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर तेजपाल शर्मा द्वारा की गई। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना के साथ हुई। इस अवसर पर स्कूल के बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक,धार्मिक व शैक्षणिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिनमें विशेष रूप से हरियाणवी नृत्य,पंजाबी गिद्दा,हास्य नाटक तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को लेकर एक स्किट प्रस्तुत की गई।

मौके पर बोलते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि वार्षिक कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों की प्रतिभा में निखार आता है तथा बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में  भाग लेने का अवसर मिलता है। उन्होंने उपस्थित स्कूल के बच्चों व अभिभावकों को कार्यक्रम की बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। संजीव मेहता ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक कार्यो में भी बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए ताकि एक स्वस्थ व सुदृढ़ समाज का निर्माण करने में बच्चे भी अपनी भूमिका सुनिश्चित कर सकें।

इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर तेजपाल शर्मा ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया तथा सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि उनके शिक्षण संस्थान का उद्देश्य धन उपार्जन करना नहीं है अपितु बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के साथ- साथ संस्कार भी देना है ताकि बच्चे अपने जीवन में सामाजिक और धार्मिक रुप से भी प्रबल बन सके। तेजपाल शर्मा ने अभिभावकों का आह्वान करते हुए कहा कि बच्चों की प्राथमिक शिक्षा घर से शुरू होती है और हमें अपने घरों में भी संस्कारों व अपनी संस्कृति के अनुरूप व्यवहार करना चाहिए ताकि बच्चों में नैतिकता का विकास हो सके।

तेजपाल शर्मा ने कहा कि स्कूल के द्वारा समय-समय पर इस प्रकार की गतिविधियां आयोजित की जाती हैं ताकि विद्यार्थी  शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूत बन सके। कार्यक्रम के समपन्न पर प्रतिभागी बच्चों को मुख्य अतिथि द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्कूल प्रिंसिपल कपिल पंडित सरोज शर्मा रजनी शर्मा खुशी एकता शर्मा तथा भारी संख्या में बच्चों के अभिभावक उपस्थित रहे।

Rashifal

राशिफल, 25 फरवरी 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 25 फरवरी 2023 :

aries
मेष/aries

25 फरवरी 2023 :

आपका चढ़ा हुआ पारा आपको परेशानी में डाल सकता है। आर्थिक दृष्टि से आज का दिन मिलाजुला रहने वाला है। आज आपको धन लाभ तो हो सकता है लेकिन इसके लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होगी। ऐसा दिन है जब काम का दबाव कम रहेगा और आप परिवार के साथ समय बिताने का मज़ा ले पाएंगे। प्रेम निःसीम होता है, सभी सीमाओं के परे; आपने ये बातें पहले भी सुनी होंगी। लेकिन आज वह दिन है जब आप अगर चाहें तो यह ख़ुद महसूस कर सकते हैं। लोगों के साथ बात करने में आज आप अपना बहुमूल्य समय बर्बाद कर सकते हैं। आपको ऐसा करने से बचना चाहिए। अगर हाल में आप व आपका जीवनसाथी बहुत ख़ुश महसूस नहीं कर रहे थे, तो आज हालात बदल सकते हैं। आप दोनों आज बहुत मज़े करने वाले हैं। अपने सामर्थ्य से ज्यादा काम करना आपके लिए नुकसानदायक साबित होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

25 फरवरी 2023 :

आज आपका स्वास्थ्य दुरुस्त रहने की पूरी उम्मीद है। अपने अच्छे स्वास्थ्य के चलते आज आप अपने दोस्तों के साथ खेलने का प्लान बना सकते हैं। आज आपको अपने भाई या बहन की मदद से धन लाभ होने की संभावना है। जिन लोगों से आपकी मुलाक़ात कभी-कभी ही होती है, उनसे बातचीत और संपर्क करने के लिए अच्छा दिन है। दोस्ती में प्रगाढ़ता के चलते रोमांस का फूल खिल सकता है। आज घर के लोगों के साथ बातचीत करते दौरान आपके मुंह से कोई ऐसी बात निकल सकती है जिससे घर के लोग नाराज हो सकते हैं। इसके बाद घर के लोगों को मनाने में आपका काफी समय जा सकता है। यह दिन आपके जीवनसाथी का बेहतरीन पहलू आपको दिखाने वाला है। आज छुट्टी के दिन किसी मल्टीप्लेक्स में जाकर कोई अच्छी फ़िल्म देखने से बढ़िया और क्या हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

25 : फरवरी 2023

ख़याली पुलाव पकाने में वक़्त ज़ाया न करें। सार्थक कामों में लगाने के लिए अपनी ऊर्जा बचाकर रखें। आज के दिन भूलकर भी किसी को पैसे उधार न दें और यदि देना जरुरी हो तो देने वाले से लिखित में लें कि वो पैसा वापस कब करेगा। रिश्तेदारों और दोस्तों से अचानक उपहार मिलेगा। किसीकी दख़लअंदाज़ी के चलते आपके और आपके प्रिय के रिश्ते में दूरियाँ आ सकती हैं। खाली वक्त आज व्यर्थ की बहसों में खराब हो सकता है जिससे दिन के अंत में आपको खिन्नता होगी। जीवनसाथी के रिश्तेदारों का दख़ल वैवाहिक जीवन का सन्तुल बिगाड़ सकता है। जिन्दगी का स्वाद तो स्वादिष्ट भोजन को करने में ही है। यह बात आज आपके जुबान पर आ सकती है क्योंकि आप के घर में आज स्वादिष्ट भोजन बन सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

25 : फरवरी 2023

खेलों और आउटडोर गतिविधियों में भागीदारी आपकी खोयी ऊर्जा को फिर से इकट्ठा करने में आपकी मदद करेगी। व्यापाार में मुनाफा आज कई व्यापारियों के चेहरे पर खुशी ला सकता है। लोग आपको आशाएँ और सपने देंगे, लेकिन असल में सारा दारोमदार आपके प्रयासों पर रहेगा। आपकी मुलाक़ाता एक ऐसे दोस्त से होगी, जिसे आपका ख़याल है और जो आपको समझता भी है। व्यस्त दिनचर्या के बावजूद भी आज आप अपने लिए समय निकालपाने में सक्षम होंगे। खाली वक्त में आज कुछ रचनात्मक कर सकते हैं। आपका जीवनसाथी आज ऊर्जा और प्रेम से भरपूर है। अपनों का ख्याल रखना अच्छी बात है लेकिन उनका ख्याल रखते-रखते अपनी सेहत न बिगाड़ लें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

25 : फरवरी 2023

किसी भी तरह के द्वन्द्व या विरोध से बचें, क्योंकि आपकी सेहत पर इसका बुरा असर होगा। जिन लोगों को आप जानते हैं, उनके ज़रिए आपको आमदनी के नए स्रोत मिलेंगे। बच्चे भविष्य की योजनाएँ बनाने की अपेक्षा घर के बाहर ज़्यादा समय बिताकर आपको निराश कर सकते हैं। फूल देकर अपने प्यार का इज़हार करें। आपके घर वाले आज आपसे कई परेशानियां शेयर करेंगे लेकिन आप अपनी ही धुन में मस्त रहेंगे और खाली समय में कुछ ऐसा करेंगे जो करना आपको पसंद है। आपको महसूस होगा कि आपका जीवनसाथी इससे बेहतर पहले कभी नहीं हुआ। आपके परिजन अपने साथ आपको किसी जगह ले जाएंगे। हालाँकि शुरुआत में आपकी कुछ ख़ास दिलचस्पी नहीं होगी, लेकिन बाद में आप उस अनुभव का भरपूर लुत्फ़ उठाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

25 : फरवरी 2023

लम्बी यात्रा के लिहाज़ से आपने सेहत और ऊर्जा-स्तर में जो सुधार किए हैं, वे काफ़ी फ़ायदेमंद रहेंगे। व्यस्त दिनचर्या के बावजूद आप थकान के चंगुल में फँसने से बचे रहेंगे। अपनेे लिए पैसा बचाने का आपका ख्याल आज पूरा हो सकता है। आज आप उचित बचत कर पाने में सक्षम होंगे। कोई ऐसा इंसान जिसके मन में आपके लिए ग़लत भावना थी आज मामला निबटाने और आपसे सुलह करने के लिए पहल करेगा। आपका बेपनाह प्यार आपके प्रिय के लिए बेहद क़ीमती है। आप खुद को समय देना जानते हैं और आज तो आपको काफी खाली समय मिलने की संभावना है। खाली समय में आज आप कोई खेल-खेल सकते हैं या जिम जा सकते हैं। वैवाहिक सुख के दृष्टिकोण से आज आपको कुछ अनोखा उपहार मिल सकता है। काम को करने से पहले ही उसके बारे में अच्छा बुरा न सोचें, बल्कि खुद को एकाग्र करने की कोशिश करें इससे सारे काम अच्छी तरह हो पाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

25 : फरवरी 2023

अपनी शारीरिक चुस्ती-फुर्ती को बनाए रखने के लिए आप आज का दिन खेलने में व्यतीत कर सकते हैं। आज घर से बाहर बड़ों का आशीर्वाद लेकर निकलें इससे आपको धन लाभ हो सकता है। आपको अपने रोज़मर्रा के कामों से छुट्टी लेकर आज दोस्तों के साथ घूमने का कार्यक्रम बनाना चाहिए। आपके प्रिय के साथ कुछ मतभेद उभर सकते हैं- साथ ही अपने साथी को अपना नज़रिया समझाने में भी तकलीफ़ महसूस होगी। आपके द्वारा आज खाली समय में ऐसे काम किये जाएंगे जिनके बारे में आप अक्सर सोचा करते हैं लेकिन उन कामों को कर पाने में समर्थ नहीं हो पाते। जीवनसाथी का बिगड़ता स्वास्थ्य आपके लिए परेशानी का सबब बन सकता है। घर का कोई सदस्य आज आपके खिलाफ बातें कर सकता है जिससे आपकी भावनाएं आहत होंगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

25 : फरवरी 2023

आज के दिन आप बिना झंझट विश्राम कर सकेंगे। अपनी मांसपेशियों को आराम देने के लिए तैल से मालिश करें। यूं तो आज आर्थिक पक्ष अच्छा रहेगा लेकिन इसके साथ ही आपको यह ध्यान भी रखना होगा कि आप अपने पैसे को व्यर्थ में खर्च न करें। बुज़ुर्ग रिश्तेदार अपनी बेजा मांगों से आपको परेशान कर सकते हैं। अपने प्रिय की बातों के प्रति आप ज़रूरत से ज़्यादा संवेदनशील रहेंगे- आपको अपने जज़्बात पर क़ाबू रखने की ज़रूरत है और ऐसा कुछ करने से बचें जो मामले को और भी बिगाड़ दे। आज आप कोई नई पुस्तक खरीदकर किसी कमरे में खुद को बंद करके पूरा दिन गुजार सकते हैं। आज आपका जीवनसाथी आपकी सेहत के प्रति असंवेदनशील हो सकता है। आज आप बच्चों के साथ बच्चों के जैसा ही व्यवहार करेंगे जिससे आपके बच्चे सारे दिन आपसे चिपके रहेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

25 : फरवरी 2023

अपनी ऊर्जा का इस्तेमाल किसी मुश्किल में फँसे इंसान की मदद करने के लिए करें। याद रखें – यह शरीर तो एक-न-एक दिन मिट्टी में मिलने वाला है, अगर यह किसी के काम न आ सके तो इसका क्या फ़ायदा? दीर्घावधि निवेश से बचिए और अपने दोस्तों के साथ बाहर जाकर कुछ ख़ुशी के पल बिताएँ। एक-दूसरे का नज़रिया समझकर व्यक्तिगत समस्याएँ सुलझाएँ। इसे औरों के सामने न लाएँ, नहीं तो बदनामी हो सकती है। कुछ लोगों के लिए नया रोमांस ताज़गी लाएगा और आपको ख़ुशमिज़ाज रखेगा। इस राशि के लोग बड़े ही दिलचस्प होते हैं। ये कभी लोगों के बीच रहकर खुश रहते हैं तो कभी अकेले में हालांकि अकेले वक्त गुजारना इतना आसान नहीं है फिर भी आज दिन में कुछ समय आप अपने लिए जरुर निकाल पाएंगे। मुमकिन है कि आपके माता-पिता आपके जीवनसाथी को कुछ शानदार आशीर्वाद दें, जिसके चलते आपके वैवाहिक जीवन में और निखार आएगा। व्यक्ति पैसे के चक्कर में स्वास्थ्य गँवाता है, फिर स्वास्थ्य के लिए पैसा – स्वास्थ्य अमूल्य धरोहर है, इसलिए आलस्य त्यागकर अपनी शारीरिक सक्रियता को बढ़ाना फ़ायदेमंद रहेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

25 : फरवरी 2023

सकारात्मक विचारों को ही दिमाग़ में आने दें। अतिरिक्त धन को रिअल एस्टेट में निवेश किया जा सकता है। दिन के उत्तरार्ध में अचानक आई कोई अच्छी ख़बर पूरे परिवार को ख़ुशी देगी। रोमांटिक मुलाक़ात बहुत रोमांचक रहेगी, लेकिन ज़्यादा देर के लिए नहीं होगी। वक्त के साथ चलना आपके लिए अच्छा है लेकिन साथ ही आपको यह समझना भी जरुरी है कि जब कभी आपके पास खाली समय हो अपने करीबियों के साथ वक्त बिताएं। आपके जीवनसाथी की बेरुख़ी दिन भर आपको उदास रख सकती है। बेवजह की बातों में आप अपना कीमती समय बर्बाद नाही करें तो आपके लिए अच्छा रहेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

25 : फरवरी 2023

ज़रूरत से ज़्यादा खाने से बचें और सेहतमंद रहने के लिए नियमित व्यायाम करें। आज निवेश के जो नए अवसर आपकी ओर आएँ, उनपर विचार करें। लेकिन धन तभी लगाएँ जब आप उन योजनाओं का भली-भांति अध्ययन कर लें। किसी दूर के रिश्तेदार के यहाँ से मिली आकस्मिक अच्छी ख़बर आपके पूरे परिवार के लिए ख़ुशी के लम्हे लाएगी। आज प्यार की मदहोशी में हक़ीक़त और फ़साना मिलकर एक होते मालूम होंगे। इसे महसूस करें। दीर्घावधि में कामकाज के सिलसिले में की गयी यात्रा फ़ायदेमंद साबित होगी। एक बढ़िया जीवनसाथी के साथ जीवन वाक़ई अद्भुत लगता है और आज आप इस बात का अनुभव कर सकते हैं। दिखावा करने से आज आपको बचना चाहिए ऐसा करेंगे तो आपके करीबी लोग ही आपसे दूर हो जाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

25 : फरवरी 2023

बहुत ज़्यादा मानसिक दबाव और थकान परेशानी की वजह बन सकता है। सेहत को ठीक बनाए रखने के लिए पर्याप्त आराम करें। घर की जरुरतों को देखते हुए आज आप अपने जीवनसाथी के साथ कोई कीमती सामान खरीद सकते हैं जिससे आर्थिक हालात थोड़े तंग हो सकते हैं। घर वालों के साथ समय बिताना ख़ुशनुमा अनुभव रहेगा। आज अपने ख़ूबसूरत कामों को दिखाने के लिए आपका प्रेम पूरी तरह खिलेगा। इस राशि के जातक आज लोगों से मिलने से ज्यादा अकेले में वक्त बिताना पसंद करेंगे। आज आपका खाली समय घर की सफाई में बीत सकता है। आज आप एक बार फिर समय में पीछे जाकर शादी के शुरुआती दिनों के प्यार और रुमानियत को महसूस कर सकते हैं। जिन्दगी का स्वाद तो स्वादिष्ट भोजन को करने में ही है। यह बात आज आपके जुबान पर आ सकती है क्योंकि आप के घर में आज स्वादिष्ट भोजन बन सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Panchang

पंचांग, 25 फरवरी 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 25 फरवरी 2023 :

विक्रमी संवत्ः 2079, 

शक संवत्ः 1944, 

मासः फाल्गुन, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः षष्ठी 

रात्रि कालः 12.21 तक है, 

वारः शनिवार। 

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। शनिवार को देशी घी, गुड़, सरसों का तेल का दानदेकर यात्रा करें।

नक्षत्रः भरणी रात्रि 03.59 तक है, 

योगः ब्रह्म सांय काल 05.17 तक, 

करणः कौलव, 

सूर्य राशिः कुम्भ, चंद्र राशिः मेष, 

राहु कालः प्रातः 9.00 बजे से प्रातः 10.30 तक, 

सूर्योदयः 06.55, सूर्यास्तः 06.14 बजे।