यूसोल द्वारा वार्षिक स्पोर्ट्स मीट आयोजित 

चण्डीगढ़ : यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (यूसोल), पंजाब यूनिवर्सिटी ने यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स ग्राउंड में अपनी वार्षिक स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया। पंजाब सरकार में पुलिस उपाधीक्षक के पद पर तैनात प्रतिष्ठित खिलाड़ी धर्मवीर सिंह कार्यक्रम में गेस्ट ऑफ ऑनर थे व उन्होंने खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए नियमित अभ्यास और अनुशासन के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि अनुकरणीय प्रदर्शन और आउटपुट के लिए खिलाड़ियों के बीच अच्छा टीम वर्क, सहयोग और समन्वय आवश्यक है। यूसोल की चेयरपर्सन प्रो नीरू ने गणमान्य व्यक्तियों, फैकल्टी सदस्यों और छात्रों का स्वागत किया और प्रतिभागियों को प्रेरित करते हुए कहा कि खिलाड़ियों के लिए संघर्ष और बलिदान महत्वपूर्ण हैं। विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार, प्रोफेसर वाई. पी. वर्मा ने भी इस अवसर की शोभा बढ़ाई और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए यूएसओएल कर्मचारियों के प्रयासों और पहल की सराहना की। समन्वयक के रूप में डॉ. रीना चौधरी, डॉ. अनिल कुमार और डॉ. ऋचा शर्मा डॉ सुच्चा सिंह सहित यूसोल के संकाय सदस्यों ने कार्यक्रम के आयोजन में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। इस मौके पर दौड़, लंबी कूद, तीन टांगों वाली दौड़, शॉट पुट, उठक-बैठक और रस्साकशी जैसी खेल गतिविधियों में छात्रों, शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों के सदस्यों ने भाग लिया। पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाले विजेताओं को मेडल देकर सम्मानित किया गया। सर्वश्रेष्ठ एथलीटों (पुरुषों) में विनीत कुमार और (महिलाओं) में रिथम सिंह रही। कार्यक्रम में करीब 60 विद्यार्थियों ने भाग लिया।

 शंकराचार्य  जगद्गुरु स्वामी अविमुक्तेशवरा नंद सरस्वती जी महाराज के सान्निध्य में विशाल धर्मसभा का आयोजन

पंचकूला : श्री राम मन्दिर, सैक्टर 2, पंचकूला में उतरामान्य ज्योतिषपीठ के शंकराचार्य  जगद्गुरु स्वामी अविमुक्तेशवरा नंद सरस्वती जी महाराज के सान्निध्य में एक विशाल धर्मसभा का आयोजन हुआ। इस अवसर पर शंकराचार्य जगद्गुरू जी का मंदिर कमेटी और उपस्थित सभी भक्तों ने भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ सुप्रसिद्ध भजन गायिका भाव रसिका सीमा के रसमय भजनों से हुआ।धर्म सभा के कार्यक्रम में जगद्गुरु शंकराचार्य ने बड़ी संख्या में उपस्थित भक्तों को अपनी शंकराचार्य पीठ का आशीर्वाद देते हुए ब्रह्म और धर्म पर चर्चा करते हुए मार्गदर्शन किया।अपने प्रवचनों में उन्होंने आदि गुरु शंकराचार्य जी से लेकर आज के युग में भारत में चारों शंकराचार्य पीठ के बारे में भी अवगत कराया। उन्होंने सभी को अपने धर्म के प्रति सजग रहने तथा निष्ठा रखने के लिये भी प्रेरित किया। कार्यक्रम का मंच संचालन संदीप चुग ने  किया। इस अवसर पर आयोजन समिति के प्रमुख जगदीप अत्री (प्रधान, ब्राह्मण सभा, पंचकूला), हरियाणा सरकार के मीडिया प्रभारी तरुण भंडारी, राधे कृपा परिवार, पंचकूला के संयोजक राकेश गुप्ता , श्री राम मन्दिर के महासचिव यश पाल गर्ग, समाजसेवी विनीत जैन, बीके अरोड़ा, रमेश सिंगला, डॉ. विष्णु प्रभा शर्मा (वीआर पब्लिक स्कूल, बद्दी के संस्थापक), चेतन शर्मा, राधा शर्मा, अनमोल शर्मा, अंकिता शर्मा, प्रीति अत्री, नंदिता, हेमंत अत्री, देवालय पूजक परिषद् चंडीगढ़ के प्रधान, महासचिव, उपप्रधान समस्त कार्यकारिणी सदस्यों सहित कई संस्थाओं के प्रतिनिघि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान मनसा देवी गुरुकुल से आये 21 बाल विद्यार्थियों ने शंकराचार्य जी के आगमन और प्रस्थान के अवसर पर मंत्रोचारण और शंख ध्वनि से विशेष आदर सत्कार किया। 

नगरपालिका का सीमा क्षेत्र बढ़ाने पर ग्राम वासियों मैं जताया एतराज

डिम्पल अरोड़ा 
कालांवाली: नगरपालिका कालांवाली के प्रांगण में उपमण्डल अधिकारी (ना) तहसीलदार कालांवाली, खण्ड विकास अधिकारी औढ़ां व उपायुक्त कार्यालय के प्रतिनिधि पर निर्धारित कमेटी के समक्ष गांव कालांवाली को नगरपालिका कालांवाली सीमा में शामिल करने  वारे व्यक्तिगत पेश होकर दावे/आपतियां देने वारे सुनवाई हेतू गांव कालांवाली वासियों को बुलाया गया था। गांव कालांवाली के सरपंच अजैब सिंह , पूर्व सरपंच प्रतिनिधि अपजीत सिंह व अमर कुमार मैम्बर ब्लाक समिति औढ़ां, सरपंच अजैब सिंह की अध्यक्षता में भारी संख्या में गांव वासी नगरपालिका कालांवाली के कार्यालय में पहुंचे परन्तु कोई कमेटी सदस्य मौके पर दावे/आपतियां सुनने के लिए नहीं आया जिस पर उपस्थित लोगों में रोष बढ गया। इस उपरांत सचिव नगरपालिका कालांवाली ने जिला प्रशासन को अवगत करवाया कि कमेटी का कोई सदस्य ना आने से गांव वासी विरोध कर रहे हैं। जिस पर सचिव नगरपालिका कालांवाली ने सरपंच ग्रामपंचायत कालांवाली अजैब सिंह को जानकारी दी की दावे/आपतियां के लिए भविष्य में कोई तिथि तह होने पर आपको सुचना दे दी जाएगी। इस अवसर पर सरपंच अजैब सिंह ने कहा कि हम पहले भी दिनांक 22-02-2023 को उपायुक्त कार्यालय सिरसा मे आपतियां/इतराज दर्ज करवा चुके हैं व आज भी भारी संख्या में लोग आपने काम धन्धे छोडकर नगरपालिका में आए है। कमेटी सदस्यों के ना आने से सभी परेशान हैं। भविष्य में सुनवाई गांव कालांवाली के पंचायत घर में ही की जाए। उन्होंने आगे कहा कि हमारे सारे गांव वासियों को गांव कालांवाली नगरपालिका कालांवाली में शामिल किए जाने वारे आपतियां/इतराज है। ग्रामवासीयों मे चर्चा है की गांव मे पीने का पानी,गंदे पानी की निकासी सुविधाएं नही है कुछ ग्रामीण अपने आपको नगरपालिका मे शामिल होना चाहते है सरकार का निर्यण सर्वप्रिय है । इस मौके पर गुरतेज सिंह सोढ़ी गुरसेवक सिंह पंच, हरप्रीत सिंह पंच, बाबू सिंह पंच, अंग्रेज सिंह पंच, गुरदीप सिंह, वंगड सिंह, राजेन्द्र सिंह, अवतार सिंह, निका सिंह, गमदुर सिंह, कुलवंत सिंह, काला सिंह,बलजीत सिंह आदि।(1न० फोटो सलंग्न है)

कालावाली क़ो पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अर्पित जैन ने दिए चार राइडर

डिम्पल अरोड़ा 
कालावाली  ]  पुलिस अधीक्षक ने चार राइडर दिए कालावाली के थाना प्रभारी ने बताया कि दो राइडर पुरानी मंडी मे जहाँ तंग गलियां है वहाँ पर गस्त करेंगे और दो राइडर नयी अनाज मंडी, थाना रोड और फाटक से इधर का जो एरिया और जहाँ पर तंग गलियां है वहाँ पर गस्त करेंगे कालावाली के थाना प्रभारी रामफल ने बताया की इससे अपराधियों मे डर पैदा होगा और आपराधिक घटनाओ पर भी अंकुश लगेगा आज थाना प्रभारी कालावाली ने रेलवे फाटक पर वाहनो की चेकिंग की

आम आदमी पार्टी सरकार V/s LG दफ्तर

दिल्ली सरकार और एलजी वीके सक्सेना के बीच जंग थमने का नाम नहीं ले रही। पिछले कुछ समय से दिल्ली के मुख्यमंत्री और एलजी विनय कुमार सक्सेना आमने-सामने हैं। अभी हाल ही में एलजी और सीएम केजरीवाल के बीच ट्विटर वॉर देखने को मिला। कानून व्यवस्था पर एलजी की एक मीटिंग के बाद केजरीवाल ने एक ट्वीट कर तंज कसा था जिसके बाद एलजी की ओर से भी जवाब दिया गया था।

पंजाब सरकार और राज्यपाल के बीच गुस्सा बरक़रार

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़/नई दिल्ली – 24 फरवरी :

केजरीवाल सरकार और दिल्ली के एलजी के बीच तकरार बढ़ती ही जा रही है। केजरीवाल सरकार ने अफसरों से कहा है कि सीधे एलजी से कोई आदेश न लें। इसके साथ ही सभी मंत्रियों ने अपने-अपने विभाग सचिवों को पत्र लिखकर ट्रांजैक्शन ऑफ बिजनेस रूल्स का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया है। सचिवों को निर्देशित किया गया है कि एलजी से प्राप्त किसी भी सीधे आदेश की सूचना प्रभारी मंत्री को दें। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि एलजी की ओर से सचिवों को सीधे आदेश जारी करना संविधान और सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का उल्लंघन है।

सिसोदिया ने गत शुक्रवार को सक्सेना को पत्र लिखकर आरोप लगाया कि उप राज्यपाल सचिवालय ने हाल में ”संबंधित मंत्री और मंत्रिमंडल को पूरी तरह से दरकिनार कर विभिन्न विभागों से संबंधित सचिवों, मुख्य सचिव के जरिये फाइलें मंगाने और अधिसूचना को मंजूरी देने जैसे फैसले लेने की व्यवस्था बहाल की है।

शुक्रवार को ही उप मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव, विभागों के सचिवों और प्रमुखों को आदेश जारी कर आरोप लगाया कि ”अहम नीतिगत फैसलों से जुड़ी फाइलें विभाग के प्रभारी मंत्री होने के नाते मेरे जरिये भेजने के बजाय सीधे उप राज्यपाल को भेजी जा रही है।’

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा- LG सीधे सचिवों को आदेश जारी करके TBR और सुप्रीम कोर्ट के फैसले के नियम 49 और 50 का उल्लंघन कर रहे हैं। LG के ऐसे अवैध आदेशों को लागू करना TBR के नियम 57 का उल्लंघन माना जाएगा। LG का विभागों को सीधे आदेश देना संविधान और सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का उल्लंघन है।

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उनके संज्ञान में आया है कि ” उप राज्यपाल ने मंत्रिमंडल को दरकिनार कर सीधे अधिकारियों को निर्देश /आदेश जारी किए। एक आधिकारिक सूत्र ने बताया कि कुमार ने उप मुख्यमंत्री के सचिव को पत्र लिखकर दो जनवरी तक ”उन फाइलों और आदेश”की जानकारी देने को कहा है जिसके आधार पर सिसोदिया ने आरोप लगाया है। सूत्र ने बताया कि कुमार द्वारा 26 दिसंबर को लिखे पत्र में सभी प्रधान सचिवों, मुख्य कार्यकारी अधिकारियों, प्रबंध निदेशकों, निदेशकों, आयुक्तों का भी उल्लेख किया गया है और उन्हें ऐसे मामलों की जानकारी देने को कहा गया है।

ड्रग कंट्रोलर ने किया मेडिकल सील 

कालांवाली डिम्पल अरोड़ा 

 शुक्रवार शाम शहर के सरकारी अस्पताल के सामने सुखचैन मेडिकल हॉल को ड्रग कंट्रोलर रजनीश धानीवाल ने नशीली दवाइयां मिलने के कारण सील कर दिया गया।शहर थाना प्रभारी रामफल ने बताया कि उक्त मेडिकल संचालक नशा बेचने की शिकायत मिल रही थी। थाना प्रभारी ने ड्रग कंट्रोलर रजनीश धानीवाल को सूचना देकर मौके पर जॉइन्ट रेड की। रजनीश धानिवाल ने बताया कि उक्त मेडिकल को चेक किया तो मेडिकल हॉल पर करीब 950 कैप्सूल ओर 10 टैबलेट जोकि नशे में प्रयोग हो रही थी । ड्रग कंट्रोलर  द्वारा मौके पर ही मेडिकल को सील कर दिया गया ओर उनकी तरफ से ड्रग लाइसेंस कैंसिल करने के लिए विभाग को भेज दिया इससे पहले भी सुखचैन मेडिकल पर नशीली दवाइयां मिलने के कारण उक्त मेडिकल को पहले भी सील किया गया है । लेकिन मेडिकल संचालक द्वारा दोबारा से नशे की बिक्री न करने का वादा  किया गया था तभी उनका मेडिकल स्टोर की सील खोली गई थी लेकिन आज फिर से सील करके मेडिकल का लाइसेंस रद्द करने के लिये विभाग क़ो भेज दिया

महापौर ने सामुदायिक केंद्र सेक्टर 7 के निर्माण का निरीक्षण किया

पंचकूला। सेक्टर 7 में बनरहे शहीद-ए-आजम भगत सिंह सामुदायिक केंद्र का निर्माण कार्य जारी है। 40 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। पहले लेवल का लेंटर पड़ गया है, दूसरे लेवल की तैयारी चल रही है। यह काम नवंबर 2023 तक पूरा होने की संभावना है। इस केंद्र में बैडमिंटन हाल, दो बड़े हाल, कमरे, लाइब्रेरी, कमेटी रुम, सीनियर सिटीजन के लिए कमरा बनाया जा रहा है। पंचकूला के मेयर कुलभूषण गोयल ने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल मनोहर लाल सेक्टर 7 मार्केट के समीप शहीद भगत सिंह सामुदायिक केंद्र का शिलान्यास किया था। पंचकूला नगर निगम ने हाउस मीटिंग में कम्युनिटी सेंटरों के नाम शहीदों के नाम पर रखने का फैसला किया था। सेक्टर 7 से कम्युनिटी सेंटर का नाम शहीद भगत सिंह पर रखकर इसकी शुरूआत की थी। कम्युनिटी सेंटर के नए सिरे से निर्माण पर नगर निगम की ओर से 5.21 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसके निर्माण का एस्टीमेट 4.70 करोड़ रुपये तय किया गया था लेकिन कॉन्ट्रेक्ट अलॉट करते वक्त इसे 10.60 परसेंट ज्यादा राशि में अलाट किया गया है। निर्माण सामग्री काफी महंगी होने के कारण ही सलेक्ट एजेंसी ने इसे 5.21 करोड़ में बनाने का काम अलाट किया था। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता सीबी गोयल, वार्ड पार्षद रितू गोयल, एक्सइएन विजय गोयल, एमई राजेश चंदेल मौजूद रहे। 

पौड़ी गढ़वाल एकता मंच, चण्डीगढ़ द्वार टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता 25 से

 40 साल आयु वर्ग के लोगों के लिए कराई जा रही है प्रतियोगिता  
चण्डीगढ़ : पौड़ी गढ़वाल एकता मंच, चण्डीगढ़ द्वारा प्रथम दो दिवसीय टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन सेक्टर 56 में राममंदिर के पास स्थित मैदान में 25 और 26 फ़रवरी को किया जा रहा है। मंच के मीडिया प्रभारी निर्मल सिंह रावत ने बताया कि यह प्रतियोगिता 40 साल से ऊपर के आयु वर्ग के लोगों के लिए कराई जा रही है। इस टूर्नामेंट मे 16 टीमें भाग ले रही हैं।  
मंच के प्रधान महेंदर सिंह रावत ने बताया कि मंच की और से इस प्रतियोगिता को करवाने का मुख्य उद्देश्य बढ़ती उम्र में स्वास्थ्य को लेकर जागरूक करना है। इसमें केवल उत्तराखंड निवासी ही भाग ले सकते हैं। प्रतियोगिता का शुभारम्भ गढ़वाल सभा, चण्डीगढ़ के प्रधान बिक्रम बिष्ट व समाजसेवी प्रीतम सिंह नेगी करेंगे जबकि पुरस्कार वितरण समारोह में भाजपा के उत्तराखंड प्रकोष्ठ के अध्यक्ष भूपेंद्र शर्मा, पार्षद गुरबक्श रावत, दीपक बलूनी, कुंवर सिंह पंवार, सोम प्रकाश कुकरेती, पदमेंद्र सिंह रावत व रवि रावत आदि मौजूद रहेंगे।  

पुलिस पब्लिक पार्टनरशिप : बदलनी होगी विचारधारा, जनता व पुलिस के समन्वय से कम होंगे अपराध 

कराफेड के चेयरमैन हितेश पूरी व उमेश घई , नॉमिनेटेड पार्षद चंडीगढ़ नगर निगम रहे मौजूद

चंडीगढ़ जब तक पुलिस और जनता के मध्य समझदारी का सेतु और समुचित समन्वय नहीं होगा, तब तक अपराधों की संख्या कम नहीं हो सकती है। सेक्टर 39 पुलिस स्टेशन में कराफेड व एसएचओ मीट की सीरीज में इंस्पेक्टर इरम रिजवी, एसएचओ पुलिस स्टेशन सेक्टर 39 के साथ कराफेड की इस पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाली सभी रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई। जिसमें आरडब्ल्यूए प्रितिन्धियों ने अपने  आसपास की लॉ एंड आर्डर की समस्याओं को लेकर  पहुंचे । सेक्टर 39 थाने की  एसएचओ इरम रिजवी ने कहा कि  एरिया के प्रतिनिधि से समन्वय से ही पुलिस शहर के हर कोने में मददगार हो सकती है , आपके इलाके में यदि कोई अकेला रहता है ,कोई बीमार है तो उनकी जानकारी यदि हमें पहले से दी जाए तो पुलिस जनता की मदद को ततपर रहती है।कराफेड के चेयरमैन हितेश पुरी ने कहा कि हम सबको अपने पुलिस के समन्वय के साथ चलना चाहिए बल्कि पुलिस की आंखें बन कर अगर हम रेजिडेंट्स रहेंगे तो अपराध को पर नकेल कसने में पुलिस कामयाब रहेगी । आज की मीटिंग में कराफेड के पदाधिकारियों में हितेश पुरी रजत मल्होत्रा उमेश घई डॉक्टर अनीश गर्ग व सेक्टर 39 के आरडब्ल्यूए के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

सेक्टर 56 में निगम के ठेकेदार द्वारा चालू तरीके से लगाए जा रहे हैं पेवर के काम को देख भड़के लोग

पार्षद ने मौके पर पहुंचकर संभाला मामला 

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : सेक्टर 56 में घरों के बाहर कच्चे व उबड़-खाबड़ बरामदे पेवर से पक्का करने के काम को चंडीगढ़ नगर निगम के ठेकेदार द्वारा चालू तरीके से करने की शिकायत मिलने पर स्थानीय पार्षद मनौर ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लेते हुए इसकी जानकारी निगम के उच्च अधिकारियों को दी। स्थानीय लोगों ने बताया कि पेवर लगा रहे मजदूर पेवर में लगने वाले रेत सिंमैट के मसाले में सीमेंट की मात्रा कम रखकर रेत से ही चालू काम कर रहे हैं, जिसकी शिकायत पार्षद को फोन द्वारा दी गई। 
वहीं पार्षद ने मौके पर पहुंचकर इस काम में लगे कर्मचारियों से पूछा कि वह किस तरह का मसाला बनाकर इसको लगा रहे हैं तो वह मजदूर ठेकेदार ने बताया कि नियमों के मुताबिक (1/4 रेत सीमेंट) काम किया जा रहा है, जबकि वहीं मौजूद ठेकेदार के मजदूर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि 1/8 रेत सीमेंट का मसाला बनाकर काम किया जा रहा है। इस उपरांत वहां मौजूद लोगों ने बताया कि ठेकेदार के मजदूर नाममात्र ही सीमेंट का प्रयोग करते इस काम को अंजाम दे रहे हैं। पार्षद ने दो पॉलिथीन के लिफाफे में उक्त रेत सीमेंट के मिश्रण को भरकर इसकी जांच प्राइवेट लैब से करवा कर मामले को हल करने का आश्वासन लोगों को दिया। इस पूरी कार्रवाई के बाद चंडीगढ़ नगर निगम के ठेकेदार ने वहां काम करना बंद कर दिया।