डिम्पल अरोड़ा
कालांवाली: नगरपालिका कालांवाली के प्रांगण में उपमण्डल अधिकारी (ना) तहसीलदार कालांवाली, खण्ड विकास अधिकारी औढ़ां व उपायुक्त कार्यालय के प्रतिनिधि पर निर्धारित कमेटी के समक्ष गांव कालांवाली को नगरपालिका कालांवाली सीमा में शामिल करने वारे व्यक्तिगत पेश होकर दावे/आपतियां देने वारे सुनवाई हेतू गांव कालांवाली वासियों को बुलाया गया था। गांव कालांवाली के सरपंच अजैब सिंह , पूर्व सरपंच प्रतिनिधि अपजीत सिंह व अमर कुमार मैम्बर ब्लाक समिति औढ़ां, सरपंच अजैब सिंह की अध्यक्षता में भारी संख्या में गांव वासी नगरपालिका कालांवाली के कार्यालय में पहुंचे परन्तु कोई कमेटी सदस्य मौके पर दावे/आपतियां सुनने के लिए नहीं आया जिस पर उपस्थित लोगों में रोष बढ गया। इस उपरांत सचिव नगरपालिका कालांवाली ने जिला प्रशासन को अवगत करवाया कि कमेटी का कोई सदस्य ना आने से गांव वासी विरोध कर रहे हैं। जिस पर सचिव नगरपालिका कालांवाली ने सरपंच ग्रामपंचायत कालांवाली अजैब सिंह को जानकारी दी की दावे/आपतियां के लिए भविष्य में कोई तिथि तह होने पर आपको सुचना दे दी जाएगी। इस अवसर पर सरपंच अजैब सिंह ने कहा कि हम पहले भी दिनांक 22-02-2023 को उपायुक्त कार्यालय सिरसा मे आपतियां/इतराज दर्ज करवा चुके हैं व आज भी भारी संख्या में लोग आपने काम धन्धे छोडकर नगरपालिका में आए है। कमेटी सदस्यों के ना आने से सभी परेशान हैं। भविष्य में सुनवाई गांव कालांवाली के पंचायत घर में ही की जाए। उन्होंने आगे कहा कि हमारे सारे गांव वासियों को गांव कालांवाली नगरपालिका कालांवाली में शामिल किए जाने वारे आपतियां/इतराज है। ग्रामवासीयों मे चर्चा है की गांव मे पीने का पानी,गंदे पानी की निकासी सुविधाएं नही है कुछ ग्रामीण अपने आपको नगरपालिका मे शामिल होना चाहते है सरकार का निर्यण सर्वप्रिय है । इस मौके पर गुरतेज सिंह सोढ़ी गुरसेवक सिंह पंच, हरप्रीत सिंह पंच, बाबू सिंह पंच, अंग्रेज सिंह पंच, गुरदीप सिंह, वंगड सिंह, राजेन्द्र सिंह, अवतार सिंह, निका सिंह, गमदुर सिंह, कुलवंत सिंह, काला सिंह,बलजीत सिंह आदि।(1न० फोटो सलंग्न है)
Trending
- श्री सनातन समाज चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा प्लास्टिक मुक्त समाज की ओर एक अपील
- राशिफल, 16 जून 2025
- पंचांग, 16 जून 2025
- डॉ. अनीश गर्ग को श्री हिंदू तख्त के राष्ट्रीय प्रवक्ता की जिम्मेदारी
- प्राचीन कला केन्द्र की 308वीं मासिक बैठक
- फिल्म “डाकुआं दा मुंडा 3” का विमोचन
- मोहाली से हुई पर्यावरण पंचायत की शुरुआत
- ग्लोब टोयोटा मोहाली ने आयोजित की बैंकर्स मीट