शिवसेना को लेकर चुनाव आयोग के फैसले पर बिफरे शरद पवार

एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने चुनाव आयोग के इस फैसले को राजनीतिक दलों पर बड़ा हमला करार देते हुए कहा, “सभी के साथ निष्पक्ष व्यवहार करना कुछ संगठनों की जिम्मेदारी है।” इसके साथ ही उन्होंने सवाल किया कि “क्या आपने कभी चुनाव आयोग को एक राजनीतिक दल का पूरा नियंत्रण छीनकर दूसरे को देते देखा है?” शरद पवार ने इसके साथ उद्धव ठाकरे को आगे बढ़कर ‘एक नया चुनाव चिह्न लेने’ की सलाह दी. उन्होंने कहा, “एक बार फैसला (चुनाव आयोग द्वारा) दिए जाने के बाद कोई चर्चा नहीं हो सकती है… इसका (शिवसेना का चुनाव चिह्न को खोने का) कोई खास असर नहीं होने वाला है, क्योंकि लोग (नए चुनाव चिह्न को) स्वीकार कर लेंगे। “

एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने शिवसेना के चुनाव चिह्न को लेकर चुनाव आयोग के फैसले की आलोचना की है.  (पीटीआई फाइल फोटो)
एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने शिवसेना के चुनाव चिह्न को लेकर चुनाव आयोग के फैसले की आलोचना की है 

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़/मुंबई – 22 फरवरी :

महाराष्ट्र में उद्धव और शिंदे गुट के बीच जारी विवाद में एनसीपी प्रमुख शरद पवार की भी एंट्री हो गई है। सुप्रीम कोर्ट से उद्धव ठाकरे गुट को झटका लगा है, जिसे लेकर शरद पवार ने चुनाव आयोग पर निशाना साधा है। अपने एक बयान में उन्होंने कहा है कि “चुनाव आयोग ने कुछ दिन पहले एक फैसला दिया था। यह एक उदाहरण है कि कैसे एक संस्था का दुरुपयोग किया जा सकता है। हमने चुनाव आयोग द्वारा ऐसा फैसला पहले कभी नहीं देखा। बालासाहेब ठाकरे ने अपने आखिरी दिनों में कहा था कि उनके बाद शिवसेना की जिम्मेदारी उद्धव ठाकरे को दी जाएगी।

पवार ने आगे कहा कि एक विचारधारा और पार्टी देश में भाईचारे को खत्म कर रही है। अटल बिहारी वाजपेयी जब PM थे, तब देश की संस्था पर इस तरह का हमला नहीं हुआ था। नरेंद्र मोदी की सरकार देश की संस्था पर हमला कर रही है और राजनीतिक दल को काम नहीं करने दे रही है।

इलेक्शन कमीशन ने पिछले हफ्ते शुक्रवार को शिंदे गुट को असली शिवसेना के रूप में मान्यता दे दी थी। उसे शिवसेना का ‘तीर-कमान’ चुनाव चिह्न भी दे दिया। कमीशन के इस फैसले के विरोध में शिवसेना (उद्धव गुट) ने सुप्रीम कोर्ट (SC) में याचिका दाखिल की। बुधवार यानी आज SC ने इस मामले में EC के फैसले पर रोक लगाने से इनकार कर दिया। SC ने कहा कि हम आदेश पर रोक नहीं लगा सकते।

इस दौरान शरद पवार ने देश की केंद्र सरकार पर भी जमकर हमला बोला, उन्होंने कहा कि आज चुनाव आयोग और अन्य संस्थाएं वही फैसले दे रही हैं जो सत्ताधारी सरकार चाहती है। आज देश में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में जो संस्था काम कर रही है, वह सोचती है कि सत्ता उनके हाथ में रहेगी।

आपको बता दें, शरद पवार ने पिछले दिनों उद्धव ठाकरे को आगे बढ़ने और पार्टी के लिए नए चुनाव चिह्न पर सहमती जाहिर करने की सलाह दी थी। उन्होंने कहा था, एक बार फैसला (चुनाव आयोग द्वारा) दिए जाने के बाद कोई चर्चा नहीं हो सकती है। पुराने चुनाव चिह्न को खोने का कोई खास असर नहीं होने वाला है, क्योंकि लोग नए चुनाव चिन्ह को स्वीकार कर लेंगे। बाद में उन्होंने मीडिया से कहा था कि वह इस विवाद में और नहीं फंसना चाहते हैं। जिसके बाद उन्होंने पूरे मामले से दूरी बना ली थी।

शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस द्वारा सरकारी स्कूलों की दाखि़ला मुहिम का आग़ाज़

शिक्षा मंत्री ने रोपड़, फतेहगढ़ साहिब और मोहाली जिलों में दाखि़ला वैनों को दिखाई हरी झंडी

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : पंजाब राज्य के सरकारी स्कूल में दाखि़ले बढ़ाने के लिए शुरू की गई दाखि़ला मुहिम-2023’ का आग़ाज़ शिक्षा मंत्री स. हरजोत सिंह बैंस ने रोपड़, फतेहगढ़ साहिब और मोहाली जिलों में ख़ुद पहुँचकर दाखि़ला वैनों को हरी झंडी दिखाई। यह मुहिम राज्य के सभी जिलों में शुरू की गई है।

इस मुहिम के बारे जानकारी देते हुये स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने बताया कि मुख्यमंत्री स. भगवंत मान के नेतृत्व अधीन राज्य की शिक्षा में गुणात्मक सुधार और क्रांतिकारी बदलाव लाने के लिए गंभीरता से यत्न किये जा रहे हैं और पंजाब सरकार सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले लाखों विद्यार्थियों के भविष्य को शानदार बनाने के लिए यत्नशील है।

उन्होंने कहा कि माता-पिता का सरकारी स्कूलों के प्रति विश्वास बहाल करके स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या बढ़ाना सरकार का मिशन है जिसकी पूर्ति के लिए दाखि़ला मुहिम-2023’ की शुरुआत की गई है।

स. बैंस ने विवरण देते हुये कहा कि राज्य के सभी जिलों में शिक्षा विभाग की तरफ से मोबायल विंगों के द्वारा दाखि़ला मुहिम के प्रचार-प्रसार और जन जागरूकता पैदा करने के लिए दो दिनों ( बड़े जिलों में तीन दिन) का प्रोग्राम बनाया गया है जिसमें माता-पिता की हाज़िरी यकीनी बनाने सहित मुहिम को सफल बनाने के लिए अलग-अलग तरह की योजनाबंदी की गई है।

स. हरजोत सिंह बैंस ने उम्मीद जताई कि पंजाब के सरकारी स्कूल शिक्षा प्रबंध को मज़बूत करने के लिए समूह अध्यापक, विभागीय अधिकारी और माता-पिता सहयोग देंगे।

डॉ. बलबीर सिंह ने आयुर्वेद विभाग में 8 क्लर्कों और 1 सेवक को सौंपे नियुक्ति पत्र

स्वास्थ्य मंत्री ने नव-नियुक्त व्यक्तियों को दी शुभकामनाएँ और पूरे समर्पण और तनदेही के साथ लोगों की सेवा करने के लिए प्रेरित किया

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : मुख्यमंत्री भगवंत मान की तरफ से किये वायदे के मुताबिक राज्य के नौजवानों को रोज़गार मुहैया करवाने और राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं में और विस्तार करने के मद्देनज़र पंजाब के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने बुधवार को डायरैक्टोरेट आयुर्वेद, पंजाब में नव-नियुक्त आठ क्लर्कों और एक सेवक को नियुक्ति पत्र सौंपे।

स्वास्थ्य मंत्री ने नव-नियुक्त नौजवानों को दिल से बधाई देते हुये उनको पूरी तनदेही और इमानदारी के साथ लोगों की सेवा करने के लिए प्रेरित किया। मंत्री ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने भ्रष्टाचार के विरुद्ध ना सहने योग्य ( ज़ीरो टालरैंस) नीति अपनाई है और नौकरी के दौरान ऐसी कोताही या अनियमितता करने वाले किसी भी मुलाज़िम को बख़्शा नहीं जायेगा।

उन्होंने कहा कि मान सरकार पंजाब में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रही है और जल्द ही स्वास्थ्य सेवाओं से सम्बन्धित सभी विभागों में खाले पड़े पदों को भरा जायेगा जिससे पंजाब के लोगों को सरकारी अस्पतालों में विश्व स्तरीय और मानक स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करवाई जा सकें।

उन्होंने विभाग के अधिकारियों को आयुर्वेदिक इलाज प्रणालियों के सम्बन्ध में आम लोगों को जागरूक करने के लिए ठोस कदम उठाने पर भी ज़ोर दिया। उन्होंने कहा कि नौजवानों को नशों के दुष्प्रभावों से निजात दिलाने के लिए आयुर्वैदिक इलाज ढंग बहुत लाभदायक सिद्ध हो सकतें हैं।

इस दौरान समूह उम्मीदवारों ने स्वास्थ्य मंत्री का धन्यवाद करते हुये भरोसा दिया कि वह अपनी ड्यूटी सौहर्दयता, ईमानदारी और पूरी तनदेही के साथ निभाएंगे।

इस मौके पर कमिशनर आयुष डॉ. अभिनव त्रिखा, डायरैक्टर आयुर्वेद पंजाब डॉ. शशि भूषण, डायरैक्टर होम्योपैथी डॉ. बलेहार सिंह और ज़िला आयुर्वेदिक और युनानी अफ़सर संगरूर डॉ. रवि डूमरा के इलावा अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

सीएम फ़्लाइंग ने किया डेयरी का औचक निरीक्षण

टीम ने घी, पनीर, क्रीम व मावा के भरे 6 सैम्पल
टीम को डेयरी में 6 घरेलू गैस सिलेंडर भी मिले

डेमोक्रेटिक फ्रंट हिसार/पवन सैनी

 मुख्यमंत्री उड़नदस्ता हिसार टीम ने मिल गेट के विनोद नगर स्थित एक डेयरी का निरीक्षण किया। टीम को सूचना मिली कि मिल गेट क्षेत्र में स्थित एक डैयरी में मिलावटी दूध, पनीर, मावा, क्रीम व घी तैयार किया जाता है। सूचना पर आज सांय मुख्यमंत्री उड़नदस्ता टीम से ईश्वर सिंह, भंवर सिंह खाद्य सुरक्षा अधिकारी एवं स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम विनोद नगर स्थित तेजस डैयरी का निरीक्षण करने के लिए पहुंची। मौके पर छोटू उर्फ उपेन्द्र भारद्वाज पुत्र जयभगवान वासी गाजीपुर (उत्तर प्रदेश) हाल विनोद नगर मिला। निरीक्षण के दौरान टीम ने यहां पर पनीर 100 किलोग्राम, मावा 180 किलोग्राम, दूध की क्रीम 600 किलोग्राम, घी 200 किलोग्राम, दूध 150 किलोग्राम, बेसन बूंदी (मिठाई) 20 किलोग्राम मिली। छोटू उर्फ उपेन्द्र ने बताया कि वे गांव मोठसरा व कालीरावण से दूध मंगवाते हैं और दूध से खोया, क्रीम, घी, पनीर, मावा आदि बनाकर स्थानीय बाजार में बेचते हैं। छोटू उर्फ उपेन्द्र ने भंवर सिंह खाद्य सुरक्षा अधिकारी को दूध खरीद का रिकॉर्ड एवं प्लांट के कागजात प्रस्तुत किये, जिसके अनुसार प्लान्ट का रजिस्ट्रेशन होना पाया गया । खाद्य सुरक्षा अधिकारी भंवर सिंह द्वारा दूध, पनीर, घी, खोया, दूध की क्रीम व बेसन बूंदी के 6 सैंपल लिए गये हैं। इन सैंपलों को लैबोरेट्री में परीक्षण के लिए भेजा जाएगा निरीक्षण के दौरान मौका पर 4 प्लास्टिक के ड्रमों में 160 किलोग्राम दूध की क्रीम मिली, जिसमें बदबू आ रही थी, जो मानव प्रयोग के लायक नही थी। उक्त क्रीम को गड्ढा खोदकर नष्ट करवाया गया है। इसके अतिरिक्त तेजस डैयरी में छह खाली घरेलू गैस सिलेण्डर भी मिले। निरीक्षक कृष्ण कुमार खाद्य आपुर्ति विभाग को मौका पर बुलाया गया, जिसने उक्त 6 सिलैंडरों को अपने कब्जा में ले लिया।

श्री हिन्दू तख्त के धर्माधीश जगतगुरु पंचानंद गिरी को वीरेश शांडिल्य ने दी अंतिम विदाई, कहा सनातन का बड़ा नुकसान

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, अम्बाला = 22 फरवरी :

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया व ब्राह्मण महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने श्री हिंदू तख्त के धर्माधीश एवं श्री काली माता मंदिर पटियाला एवं श्री कामख्या देवी असम के पीठाधीश्वर अनंत विभूषित जूना अखाड़ा के जगतगुरु पंचानंद गिरी को अंतिम विदाई दी। वीरेश शांडिल्य ने जगतगुरु पंचानंद गिरी के पार्थिव शरीर पर भगवा दोशाला देकर श्रद्धांजलि दी व उनके पार्थिव शरीर को कंधा दिया। जूना अखाड़ा के प्रमुख हरि गिरी जी ने जगत गुरु पंचानंद को समाधि की प्रक्रिया पूरी करवाई। वीरेश शांडिल्य ने काली माता मंदिर पटियाला, कमाख्या देवी मंदिर आसाम व हिमाचल में स्थित ज्वाला जी मंदिर के पीठाधीश्वर जगतगुरु पंचानंद गिरी को दोनों हाथ जोड़कर अंतिम विदाई दी।

इस मौके पर हजारों की तादाद में जगत गुरु पंचानंद के श्रद्धालु व श्री हिन्दू तख्त के पदाधिकारी मौजूद थे। वीरेश शांडिल्य ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि जगत गुरु पंचानंद गिरी ने पंजाब में खालिस्तान के खिलाफ आमने सामने की लड़ाई लड़ी और जब पंजाब में आतंकवाद के भय से पंजाब खाली हो रहा था, उस वक्त सनातन धर्म को मजबूत करने की मुहिम चलाई और आतंकवादियों के साथ लोहा लिया। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि जगतगुरु पंचानंद गिरी का हमारे बीच से चले जाना सनातन धर्म के लिए बहुत बड़ी क्षति है। जिसे पूरा नहीं किया जा सकता। लेकिन वीेरेश शांडिल्य ने कहा कि उनका एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया जगतगुरु पंचानंद गिरी की सोच पर पहरा देता रहेगा। और खालिस्तान के खिलाफ व देशद्रोही ताकतों के खिलाफ उनकी लड़ाई जारी रहेगी। सनातन धर्म को मजबूत करने के लिए वह जगत गुरु पंचानंद की तरह ही काम करेंगे और सनातन संस्कृति को कमजोर करने वाली ताकतों व देश को तोड़ने वाली ताकतों व खालिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देंगे।

फरीदाबाद के मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल ने एक्सक्लूसिव पीडियाट्रिक कार्डिएक ओपीडी की शुरुआत के साथ हिसार में चिकित्सा विशेषज्ञता का विस्तार किया

मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, हिसार – 22 फरवरी : 

फरीदाबाद और आसपास के क्षेत्रों में हृदय संबंधी बीमारियों से पीड़ित कई मरीज़ों के इलाज में दशकों की उत्कृष्टता के साथ मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल, फरीदाबाद अब शहर स्थित सर्वेश हेल्थ सिटी अस्पताल के सहयोग से अपनी विशेष बाल चिकित्सा कार्डियोलॉजी ओपीडी सेवाओं की शुरुआत कर रहा है. आज से शुरू हो रही ओपीडी सेवाएं सर्वेश हेल्थ सिटी अस्पताल, हिसार में हर महीने के तीसरे मंगलवार को दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक उपलब्ध रहेंगी, जहां मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल के विशेषज्ञ परामर्श के लिए मौजूद रहेंगे।

मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने दिल के मरीज़ों की बढ़ती तादाद, ख़ासकर युवा और बच्चों का ज़िक्र करते हुए बताया कि नई सुविधाओं और वक़्त पर ध्यान देने से कैसे मौत के आंकड़ों को कम किया जा सकता है. लॉन्च इवेंट को मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल्स, फरीदाबाद के पीडियाट्रिक इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजी, विभाग के जाने माने डॉक्टर डॉ. मनीष सक्सेना ने संबोधित किया जिनके पास इस क्षेत्र में 17 से अधिक वर्षों का व्यापक अनुभव है।

इस ओपीडी में हार्ट होल (ब्लू बेबी / पिंक बेबी) वाल्व रिप्लेसमेंट और अन्य दिल के मरीज़ों से पीड़ित बच्चों के लिए स्पेशल कंजेनिटल (जन्मजात) हार्ट डिज़ीज़ ओपीडी और बच्चों में हृदय रोगों के उपचार को भी कवर किया जाएगा।

इन सेवाओं की लॉन्चिंग के बाद दिल से जुड़े मरीज़ों को इलाज के लिए दूसरों शहरों में जाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। चाहे वो किसी भी सामाजिक आर्थिक बैकग्राउंड से संबंध रखते होंपैदाइशी दिल की बीमारियां वो बीमारियां हैं, जो गर्भावस्था के दौरान दिल का सही विकास न होने के कारण होती हैं। लेकिन इसमें ये जानना महत्वपूर्ण है कि ये किसी ख़ास वजह के चलते नहीं होता। ये किसी भी गर्भावस्था के दौरान किसी भी वजह से हो सकता है। इसके अलावा सायनोसिस दिल की बीमारी की एक अन्य वजह हो सकती है, जिसे अनदेखा नहीं किया जाना चाहिए।

डॉ. मनीष सक्सेना ने कहा कि “कई बार माता पिता बच्चे के बढ़े हुए दिल के लिए परेशान हो जाते हैं। बढ़ा हुआ दिल कोई बीमारी नहीं है, बल्कि बीमारी का एक संकेत है। बढ़े हुए दिल की वजह सामान्य भी हो सकती है। वहीं ये ज़िंदगी के लिए ख़तरे की निशानी भी हो सकती है। बच्चों में बढ़े हुए दिल की वजह दिल में छेद हो सकते हैं, जैसे एएसडी, वॉल्वुलर हार्ट डिज़ीज़, एक बीमारी जो जन्मजात या अधिग्रहित हो सकती है। कम रेड ब्लड सैल्स, थायराइड, पलमोनरी हाईपरटेंशन और एमीलॉयडॉसिस जैसी दुर्लभ बीमारियां भी बढ़े हुए दिल की वजह बन सकती हैं।

दिल के बढ़ने की वजह की पहचान के लिए पीडिएट्रिक हार्ट स्पेशलिस्ट को दिखाना जरूरी है। इस तरह हम इस ओपीडी के जरिए लोगों और माता-पिता को पैदाइशी दिल की बीमारी और उनके इलाज के बारे में जागरूक करना चाहते हैं।

सर्वेश हेल्थ सिटी हॉस्पिटल, हिसार के संस्थापक एवं कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. उमेश कालरा ने कहा “हम देश के सबसे बेहतरीन हार्ट सेंटरों में से एक के साथ सहयोग करके बेहद खुश हैं, हम आम आदमी को दिल से जुड़ी सही जानकारी से लैस करने की कोशिश करते हैं और हमारी ओपीडी कंसलटेशन देने और लोगों को स्वस्थ जीवन शैली जीने के लिए प्रोत्साहित करेगी।

भारत में दिल से जुड़ी बीमारियों की तादाद में खतरनाक तेज़ी देखी जा रही है और इस बीमारी का वैश्विक स्तर पर बढ़ता बोझ चिंताजनक है.  बड़े शहरों से दूर मरीजों को इन सेवाओं का लाभ उठाने में मुश्किल होती है और दूर जाकर इलाज करवाने में खर्च ज़्यादा होता है. ये ओपीडी हिसार के लोगों के लिए बहुत सहायक है।” छोटे बच्चों में और नवजात शिशुओं में दिल की बीमारियों की बढ़ती तादाद के लिए इस ओपीडी की लॉन्चिंग एक ख़ास कदम है. मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल, फरीदाबाद की ये कोशिश है कि ऐसे मरीज़ों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं आसानी से और तेज़ी से पहुंच सकें।

सूरतगढ़:नशेड़ियों पर शिकंजा कसने को कलेक्टर व एसपी को शिकायत

करणीदानसिंह राजपूत, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, सूरतगढ़ – 22 फरवरी :

सूरतगढ़ में पुराने बस स्टैंड, बडोपल रोड,त्रिमूर्ति  मंदिर रोड पर शराबियों नशेड़ियों के हुडदंग होते हैं।

सोशल मीडिया पर लोग लिखते रहते हैं। 

जिला कलेक्टर को शिकायत की गई है और उसकी प्रति जिलापुलिस अधीक्षक को भी भेजी गई है। 

पीजी की जांच का भी लिखा गया है। पहले नियमित जांच का कहा गया था लेकिन 4-5 का निरीक्षण करके आगे कुछ नहीं किया गया। 

नशा बेचने वालों की पड़ताल बीट कांस्टेबल से करवा सूची बनाने और फिर सख्त कार्यवाही की जाने की मांग की गई है।

चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा जारी एसओपी के फलस्वरूप अपनी ही प्रॉपर्टी की विल न कर सकना व अपना हिस्सा अपने मन मुताबिक ना बेच पाना असंवैधानिक कदम – सतपाल जैन

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 22 फरवरी :

चंडीगढ़ प्रॉपर्टी शेयर होल्डर एसोसिएशन ,चंडीगढ़ प्रॉपर्टी एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने आज सॉलिसिटर जनरल सतपाल जैन से मुलाकात कर अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा ।चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा जारी गलत एसओपी  से रुकी हुई प्रॉपर्टी की रजिस्ट्रीयों का मामला सतपाल जैन को बताया जिस पर उन्होंने  पूरी तरह आश्वस्त करते हुए इनको बताया कि पूरे भारत में कहीं भी ऐसा कोई कानून नहीं है जिससे कोई भी व्यक्ति अपनी ही प्रॉपर्टी की विल न कर पाए या अपने मन मुताबिक उसको बेच ना पाए ।

इसलिए इस मैटर को केंद्र सरकार  तक पहुंचाएंगे व चंडीगढ़ के निवासियों को इस तुगलकी फैसले से निजात दिलाएंगे । गौरतलब है कि शहर के लगभग 500 प्रॉपर्टी ओनर  गत दिन डीसी ऑफिस में पहुंचे थे और काफी हंगामे के बाद तहसीलदार ने बाहर  आकर  सबकी एप्लीकेशन रिसीव की थीं। 

Memorandum  handed over to Smt. Kiron Kher regarding the grievances faced by the Students of Physiotherapy in PGIMER. 

Demokratic Front, Chandigarh – 22 February :

The Student Association of Physical Therapy (SAPT, India) handed over the memorandum to Member of Parliament, Chandigarh, Smt. Kiron kher and apprised her regarding the grievances faced by the Students of Physiotherapy in PGIMER. The letter briefs about fundamentals like commencement of Masters of Physiotherapy course (MPT) , basic teaching faculty, classrooms for students, seminar room etc. On this occasion, National President of SAPT.

Anirudh Uniyal stated that he has also submitted a memorandum to Hon’ble Prime Minister and Union Health Minister and humbly requested them to fulfill the basic demands of the students, so that they can contribute in the upliftment and development of the Nation! He has also requested the PGI administration to provide basic facilities to the students . He also emphasized on the importance of the commencement of Masters of Physiotherapy course for which SAPT has submitted memorandums to the PGI administration several times. If actions are not taken in this regard then the future of students will be in darkness and its side effects will be read on the treatment of the patients.

These demands have been there since 1996 and the students have been deprived of it for 30 long years. Hon’ble Prime Minister, Union Health Minister, Hon’ble MP Madam & Director of PGI Chandigarh are requested to take immediate steps in the interests of the Students .

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 22 February, 2023

मोटरसाईकिल चोरी की 4 वारदातों में शामिल आरोपी गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 22 फरवरी : 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार, क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 इन्चार्ज मोहिन्द्र सिंह व उसकी टीम द्वारा मोटरसाईकिल चोरी की 4 वारदातों में शामिल आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान मनीष पुत्र सुरेन्द्र कुमार वासी गाँव सियूडी कालका पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक चोरी की वारदातो का खुलासा करनें व चोरी की वारदातो में शामिल सलिप्त आऱोपियो को गिरफ्तार करनें हेतु पुलिस उपायुक्त के निर्देशानुसार क्राईम ब्राचं सेक्टर 26 पंचकूला की टीम द्वारा मोटरसाईकिल चोरी की वारदातो में शामिल उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक  हिरासत भेजा गया ।

उपरोक्त आरोपी मनीष नें दिनांक 19.12.2022 को नागरिक हस्पताल सेक्टर 6 पंचकूला के बाहर पार्क हुई स्पलैण्डर मोटरसाईकिल चोरी की वारदात को अन्जाम दिया । पीडित व्यकित प्रदीप कुमार वासी गांव रामगढ जिला पंचकुला की शिकायत पर अभियोग सख्या 592 दिनांक 25.12.2022 धारा 379 भा.द.स. के तहत थाना सेक्टर 07 पंचकूला में दर्ज किया गया ।

इसके अलावा फिर उपरोक्त आरोपी नें दिनांक 27.12.2022 को नागरिक हस्पताल सेक्टर 6 से मोटरसाईकिल चोरी की वारदात को अन्जाम दिया था ।  पीडित व्यकित रमेश कुमार वासी गाँव कोट पंचकूला की शिकायत पर अभियोग सख्या 599 दिनांक 28.12.2022 धारा 379 भा.द.स. के तहत थाना सेक्टर 7 पंचकूला में दर्ज किया गया ।

इसके अलावा उपरोक्त आरोपी नें दिनांक 13.01.2023 को नागरिक हस्पताल सेक्टर 6 पंचकूला के पास से एक स्पलैण्डर मोटरसाईकिल चोरी की वारदात को अन्जाम दिया ।  पीडित व्यकित सजीव कुमार वासी गाँव खटौली जिला पंचकूला की शिकायत पर अभियोग सख्या 35 दिनांक 17.01.2023 धारा 379 भा.द.स. के तहत थाना सेक्टर 07 पंचकूला में दर्ज किया गया ।

इसके अलावा उपरोक्त आरोपी नें दिनांक 19.01.2023 को नागरिक हस्पताल सेक्टर 6 से फिर एक स्पलैण्डर मोटरसाईकिल चोरी की वारदात को अन्जाम दिया ।  पीडित व्यकित राज वासी गांव फतेहपुर सेक्टर 20 पंचकूला की शिकायत पर अभियोग सख्या 42 दिनांक 21.01.2023 धारा 379 भा.द.स. के तहत थाना सेक्टर 07 पंचकूला में दर्ज किया गया ।

जिन मामलों में आरोपी से चोरी की हुई मोटरसाईकिल बरामद की जा चुकी है और आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत अम्बाला भेजा गया है जिस आरोपी से क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 की टीम करीब 10 मोटरसाईकिल को बरामद कर चुकी है ।

पोक्शो एक्ट मामलें में आरोपी को भेजा जेल

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 22 फरवरी : 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार, महिला थाना प्रभारी नेहा चौहान के नेतृत्व में नाबालिक के साथ छेडछाड करनें व जान मारनें की धमकी देने के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान कृष्ण कुमार उर्फ काका वासी राजीव कालौनी सेक्टर 17 पंचकूला उम्र 20 साल के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक महिला थाना में प्राप्त शिकायत में पीडिता नें कहा कि उसे उपरोक्त आरोपी कृष्णा उर्फ मोटा के व्यक्ति ने छेडछाड की और जब पीडिता का भाई उसके बात करनें के लिए गया तो उसके साथ भी मारपिटाई की उसके बाद उपरोक्त आरोपी नें जान से मारनें की धमकी कि तुझे जाल के और तेरे भाई को जान से मार देगा । जिस बारे थाना में प्राप्त शिकायत पर पोक्शो एक्ट 2012 की धारा 12 तथा भा.द.स. की धारा 506 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामले में मुख्य आरोपी उपरोक्त को कल दिनांक 21.02.2023 को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

पुलिस नें सुलझाई मर्डर की गुत्थी, महिला सहित 2 काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 22 फरवरी : 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार, थाना प्रभारी सेक्टर 20 अरुण बिश्ननोई के नेतृत्व में पुलिस चौकी सेक्टर 19 इन्चार्ज उप निरिक्षक सतिन्द्र नरवाल व उसकी टीम द्वारा मर्डर की गुत्थी सुलझाते हुए महिला सहित दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान विजेन्द्र कुमार पुत्र रामप्रीत शाह वासी गाँव सदनानपुर खगरिया बिहार हाल खानबदोश पटियाला रोड जीरकपुर मौहाली (31) तथा महिला आरोपी के रुप में हुई ।

उपरोक्त मर्डर के मामलें में आरोपी विजेन्द्र सिंह नें बताया कि मृतक व्यकित शिव कुमार शाह पुत्र राजेन्द्र शाह गांव महमदाबाद जिला समस्तीपुर हाल किरायेदार गाँव अभयपुर पंचकूला (38) की पत्नी नें कहा कि उसका पति उसे परेशान करता है उसे रास्ते से हटा दो । जिसके चलते उपरोक्त मामलें में उसकी पत्नी तथा आरोपी विजेन्द्र सिंह नें योजना बनाकर शिव कुमार को दिनांक 19.02.2023 की रात को मौत के घाट उतार दिया । मृतक व्यकित आरोपी विजेन्द्र सिंह के पास आटा मिल ठेकेदार के पास काम करता था परन्तु अब वह पटियाला रोड जीरकपुर टाईल पत्थर की दुकान पर मजदूरी का काम करता है । जो राजेश गुप्ता वासी मौली जाँगरा चण्डीगढ की शिकायत पर थाना सेक्टर 20 में भा.द.स. की धारा 302/34 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें मे दोनो आरोपियो को कल दिनाकं 21.02.2023 को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी विजेन्द्र कुमार को 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया और महिला आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत अम्बाला भेजा गया ।