विधान सभा में बैठक के दौरान पंजाब सरकार द्वारा दवाओं की अधिक कीमतों संबंधी केंद्र को पत्र लिखने का फ़ैसला

दवाओं की कीमतें तय करना केंद्र का विषय, मौजूदा तंत्र में मरीज़ों की हो रही है ‘”लाइसैंस्ड लूट”: कुलतार सिंह संधवां
जैनेरिक दवाओं में लोगों का विश्वास पक्का करने एवं दवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित बनाने के लिए टेस्टिंग बढ़ाने पर ज़ोर
महँगी दवाओं के कारण जनता को लूट से बचाने के लिए समाधान ढूँढने के लिए हुआ अहम विचार-विमर्श

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : पंजाब विधान सभा स्पीकर स. कुलतार सिंह संधवां द्वारा दवाओं की अधिक कीमतों के कारण जनता की हो रही लूट को रोकने के लिए बुलाई गई अहम बैठक के दौरान फ़ैसला लिया गया कि पंजाब सरकार बेहद महँगी ग़ैर-सूचीबद्ध दवाओं की कीमतों को नियंत्रण अधीन लाने के लिए केंद्र सरकार को तुरंत पत्र लिखेगी।  
विधान सभा स्पीकर स. संधवां ने ज़ोर देकर कहा कि दवाओं की कीमतें तय करना केंद्र का विषय है और मौजूदा तंत्र में कानूनन मरीज़ों की लूट हो रही है और यह लूट ‘‘लाइसैंस्ड लूट’’ है। लोगों की ज़िंदगी से जुड़ा होने के कारण यह मुद्दा बड़ा ही संवेदनशील है, इस मुद्दे का तुरंत हल निकालना आज के समय की मुख्य ज़रूरत है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार इस मुद्दे पर तुरंत ग़ौर करे और कानून में संशोधन कर मरीज़ों के साथ हो रही लूट को रोका जाए।
बैठक के दौरान विभिन्न विधायकों, स्वास्थ्य विशेषज्ञों और चिकित्सकों एवं समाज सेवीं संस्थाओं के प्रतिनिधियों द्वारा अपने संबोधन के दौरान दवाओं की असल और एम.आर.पी. कीमतों में 90 प्रतिशत तक के अंतर को सबूतों समेत जग ज़ाहिर किया गया।  
इस मुद्दे पर बोलते हुए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने बताया कि सूचीबद्ध की गईं ज़िंदगी बचाने वाली 388 दवाओं की कीमतें नियंत्रण अधीन हैं, परन्तु हज़ारों की संख्या में मौजूद ग़ैर-सूचीबद्ध दवाओं की कीमतों में बहुत अंतर है, जिससे मरीज़ों की भारी लूट होती है। उन्होंने कहा कि फ़ार्मास्यूटीकल रिसर्च का क्षेत्र कारोबार से जुड़ा हुआ है और इसमें हमदर्दी नाम की कोई चीज़ मौजूद नहीं। परन्तु क्योंकि स्वास्थ्य राज्य का विषय है और लोगों का मौलिक अधिकार है, इसलिए राज्य सरकार ग़ैर-सूचीबद्ध दवाओं की कीमतों पर नकेल कसने के लिए केंद्र सरकार को दो दिनों के अंदर-अंदर पत्र लिखेगी।  
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान की सरकार द्वारा राज्य में दवाओं को और बेहतर ढंग से रैगूलेट करने की कोशिशें निरंतर जारी हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने आम आदमी क्लीनिक बनाकर 100 के करीब टैस्ट मुफ़्त किए हैं और दवाएँ भी मुफ़्त दी जा रही हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में जन औषधि केन्द्रों की संख्या बढ़ाई जाएगी और ऐथीकल एवं जैनरिक दवाओं के टेस्टिंग तंत्र को और मज़बूत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि दवाओं की अधिक कीमतों या अन्य किसी किस्म के उल्लंघन के लिए ‘‘फ़ार्मा सही दाम’’ मोबाइल ऐप या हेल्पलाइन नंबर 1800-180-2412 पर रिपोर्ट की जा सकती है और ऐसे मामलों को सख़्ती से और सज़ा दिलाने तक निपटा जाएगा। उन्होंने विधायकों को सुझाव दिया कि वह भी दवाओं की अधिक कीमतों के विरुद्ध काम कर रही समाज सेवीं संस्थाओं की तरह अपने-अपने विधान सभा क्षेत्रों में प्रयास करें।
स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. इन्दरबीर सिंह निझ्झर ने कहा कि दवाओं की कीमतें नियंत्रित करने के लिए केंद्र सरकार पर दबाव बनाने से ही लोगों का भला हो सकता है। उन्होंने कहा कि फ़ार्मास्यूटीकल कंपनियों द्वारा सॉल्ट में मामूली बदलाव कर दवाओं को केंद्र सरकार द्वारा सूचीबद्ध की गईं दवाओं से बाहर निकालने के रुझान को रोकने के लिए भी कानून बनाने की ज़रूरत है। इसके साथ ही अपनी ब्रैंडिंग करने वाले अस्पतालों की तरफ भी ध्यान देना समय की ज़रूरत है, जो दवाओं की कीमतें बढ़ाने में काफ़ी हद तक जि़म्मेदार हैं।  
अलग-अलग वक्ताओं द्वारा जैनेरिक दवाओं को असरदार बनाने और लोगों में इन सम्बन्धी विश्वास बढ़ाने की तरफ इशारा करने पर स्पीकर स. कुलतार सिंह संधवां ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कहा कि मानक और विश्वासयोग्य जैनेरिक दवाओं की उपलब्धता के लिए स्वास्थ्य विभाग टेस्टिंग बढ़ाए। जैनेरिक दवाओं के प्रति लोगों और डॉक्टरों में कम रुचि संबंधी बोलते हुए उन्होंने विशेष रूप से कहा कि जो प्रभाव नहीं करती, वह दवा नहीं, बल्कि ज़हर है। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह बैठक विधायक साहिबानों को इस मामले सम्बन्धी जागरूक करने में सहायक होगी।
बैठक के दौरान समाज सेवीं और दवाओं की कीमतों के विरुद्ध कानूनी लड़ाई लड़ने वाले स. गुरप्रीत सिंह चन्दबाजा ने भारतीय मेडिकल एसोसिएशन से अपील की कि वह भी अधिक कीमतों का मुद्दा केंद्र के समक्ष उठाए। डॉ. चरणजीत सिंह परूथी ने जैनेरिक दवाओं की पुख्तगी और अधिक बेहतर करने, समाज सेवीं इंजीनियर जसकीरत सिंह ने मरीज़ों के इलाज से पहले होने वाले टैस्टों की कीमतों पर ध्यान देने और मानक टेस्टिंग का मुद्दा उठाया।  
बैठक को डॉ. सुखविन्दर कुमार, श्री अशोक कुमार पप्पी पराशर, श्री दिनेश चड्ढा, डॉ. चरणजीत सिंह चन्नी, डॉ. अवजोत सिंह, डॉ. कश्मीर सिंह सोहल, स. जगरूप सिंह गिल, डॉ. जसबीर सिंह संधू, डॉ. विजय सिंगला, श्री नछत्तर पाल (सभी विधायक), पंजाब हैल्थ सिस्टम कोर्पोरेशन के चेयरमैन श्री रमन बहल, स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव श्री वी.के. मीना, नेशनल हैल्थ मिशन के मिशन डायरैक्टर श्री अभिनव त्रिखा, बाबा फऱीद हैल्थ साइंसिज़ यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ. अवनीश, डॉ. तेजिन्दरपाल सिंह, कैंसर सर्जन डॉ. परमिन्दर सिंह संधू, समाज सेवीं श्री गुरविन्दर शर्मा एवं अन्य ने भी संबोधन किया।

नगराधीश ने लघु सचिवालय परिसर का औचक निरीक्षण किया

मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, हिसार – 21 फरवरी :

नगराधीश राजेश खोथ ने कार्यभार संभालने के उपरांत लघु सचिवालय परिसर का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण करते हुए विभागाध्यक्षों को हिदायत दी कि वे अपने कंडम सामान का नियमानुसार निपटान करें और कार्यालय में साफ-सफाई का समुचित बंदोबस्त करें।

विभिन्न तलों पर बनें शौचालयों के निरीक्षण के दौरान नगराधीश ने शौचालयों की नियमित सफाई की हिदायत दी।उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाकर सचिवालय की छत पर पेयजल भंडारण टैंक के स्थान को मैंटेंन करने, पानी की लीकेज और दीवारों में सीलन, कूड़ा निपटान की दिशा में ठोस कदम उठाने, शौचालय, कार्यालय व सचिवालय के अन्य स्थानों पर खिड़कियों व दरवाजों को मैंटेंन करने के निर्देश दिए।

उन्होंने सभी कर्मियों को अपने-अपने कार्यालयों में साफ सफाई रखने के निर्देश दिए।नगराधीश राजेश खोथ ने कहा कि हम सभी को अपने-अपने कार्यालय को साफ-सुथरा रखना चाहिए। इसके लिए परिसर में कार्य करने वाले सभी बराबर के जिम्मेदार हैं। साफ-सफाई व स्वच्छता को अपनी कार्य प्रणाली का एक आवश्यक अंग बनाए। उन्होंने कहा कि स्वच्छता से कार्य क्षमता में बढ़ोतरी होती ही है साथ ही साफ-सफाई होगी तो हम भी पूरी तरह से स्वस्थ रहेंगे।

नगराधीश ने लघु सचिवालय के प्रथम ब्लॉक के पीछे खाली पड़ी भूमि को समतल बनाने और गंदगीं को हटाने के लिए मौके पर ही जेसीबी को बुलाकर कार्य आरंभ करवाने के निर्देश दिए।

क्रिकेट की तरह ही अन्य खेलों को भी मिले प्रोत्साहन : कृष्ण सातरोड़

गांव मय्यड़ में 4 दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन, समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हिसार/पवन सैनी
गांव मय्यड़ में ग्राम पंचायत व गांव के फुटबॉल क्लब की ओर से चार दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।  प्रतियोगिता के समापन समारोह में पूर्व जिला पार्षद एवं युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण सातरोड़ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। इस प्रतियोगिता में कुल 70 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता की विजेता गांव बलम्भा की टीम रही। दूसरे स्थान पर गांव ढंढेरी व तीसरे नंबर गांव मैयड़ की टीम रही। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कृष्ण सातरोड़ ने कहा कि क्रिकेट की तरह ही अन्य खेलों को भी प्रोत्साहन मिलना चाहिए ताकि अन्य खेलों में भी खिलाडिय़ों  की प्रतिभा खुलकर सामने आ सके। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे नशे से दूर रहकर खेलों को करियर के रूप में अपनाएं। कृष्ण सातरोड़ ने विजेता टीम को बधाई दी व सभी खिलाडिय़ों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर कमेटी अध्यक्ष दिलबाग मास्टर, सरपंच विकास कोहाड़, सोनू, संदीप फौजी, जयपाल, राजदीप, बलजीत ठेकेदार, सलविंदर, बिजेन्द्र, गंगादत्त फौजी, अजमेर पूनियां, अनिल पूनियां, अमित पंच, सुरेंद्र पूनियां बाली सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।  

एनआइए की 4 टीमों ने 5 जगहों पर 6 घंटे तक खंगाले संदिग्धों के ठिकाने

  • कालांवाली, तख्तमल, डबवाली व मल्लेकां में एक साथ की रेड

डिम्पल अरोड़ा, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, कालावाली    – 21 फरवरी :

गैंगस्टर टेरर फंडिंग के खिलाफ एनआइए की टीम ने एक बार फिर से सरसा क्षेत्र में दस्तक देते हुए 5 जगहों पर करीब 6 घंटे तक संदिग्धों के ठिकाने खंगाले।

इससे पहले भी करीब 2 माह पूर्व एनआइए ने जिला के गांव तख्तमल व चौटाला में रेड की थी। मंगलवार सुबह करीब 5 बजे एनआइए की 4 टीमों ने कालांवाली, तख्तमल, डबवाली व मल्लेकां में 5 जगहों पर एक साथ रेड की। इन रेड में करीब 70 अधिकारी व कर्मचारी शामिल थे। गांव तख्तमल में इंस्पेक्टर महेश कुमार व कालांवाली में इंस्पेक्टर संग्राम सिंह टीम का नेतृत्व किया तो वहीं डबवाली व मल्लेका में भी इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी शामिल थे।

तख्तमल में टीम ने सर्वप्रथम बलकार सिंह के यहां रेड की। बता दें कि बलकार सिंह जग्गा तख्तमल का साथी है जोकि इस समय कालांवाली डबल मर्डर मामले में जेल में बंद है। बलकार के यहां टीम ने काफी-कुछ खंगालते हुए जांच की, लेकिन वहां कुछ नहीं मिला। वहीं कालांवाली में टीम ने हैप्पी उर्फ बिट्टू के यहां रेड की। जहां से 5 लाख रुपये की नकदी व कुछ चांदी के आभूषण बरामद हुए। लेकिन टीम ने नकदी व आभूषण परिजनों को सौंपते हुए उन्हें रिकॉर्ड में लेकर परिजनों को हैप्पी के नाम नोटिस देते हुए उसे 24 फरवरी को दिल्ली मुख्यालय में पेश होने के लिए कहा। वहीं मल्लेकां में टीम ने जगमीत उर्फ जग्गा व रणसिंह के घरों में रेड की। जहां जगमीत के घर से 12 बोर की एक बंदूक व जिंदा कारतूस बरामद हुए। वहीं रणसिंह के घर से भी 12 बोर की बंदूक बरामद हुई। लेकिन ये हथियार लाइसेंसी थे। उधर डबवाली में टीम ने जगदेव सिंह के घर रेड की। जिसमें कोई प्रतिबंधित वस्तु तो नहीं मिली, लेकिन टीम कुछ जरूरी दस्तावेज साथ ले गई।

एनआइए ने सरसा पुलिस को साथ लेकर डबवाली, कालांवाली, तख्तमल व मल्लेकां सहित 5 जगहों पर संदिग्ध किस्म के लोगों के यहां रेड की गई है। इस दौरान कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है। एनआइए ने पूछताछ के लिए सभी को नोटिस देकर मुख्यालय तलब किया है। :- कुलदीप बैनीवाल, डीएसपी (डबवाली)

एनआइए की इस रेड के बाद जिला में दिनभर हडक़ंप मचा रहा। बता दें कि एनआइए की 2 माह के अंतराल में जिला में ये दूसरी रेड है। इससे पहले 21 दिसंबर को गांव तख्तमल में पूर्व सरपंच जग्गा सिंह व गांव चौटाला में छोटू भाट के यहां रेड की थी। जग्गा के घर से बंदूक व धारदार हथियार बरामद हुए थे, तो वहीं छोटू भाट के घर से वॉकी-टॉकी व जिंदा कारतूस बरामद हुए थे। जिसके बाद दोनों के नाम नोटिस थमाते हुए उन्हें दिल्ली तलब किया गया। छोटू भाट मुख्यालय में पेश हो गया था। वह इस समय दिल्ली जेल में बंद है। मंगलवार को एनआइए ने हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली व चंडीगढ़ में करीब 72 जगहों पर रेड की है।

सूत्रों के मुताबिक एनआइए ने जिन लोगों के घरों में रेड की है उनके तार गैंगस्टरों से जुड़े हुए हैं। बता दें कि कालांवाली में कुछ दिन पूर्व व्यापारियों से फोन पर गैंगस्टरों के नाम पर रंगदारी मांगी गई थी। एनआइए की रेड को इस मामले से भी जोडक़र देखा जा रहा है।

बरसाती पानी के निकासी के लिए डाली जाएगी लाइन : अनिल सैनी

हिसार/पवन सैनी
पुरानी सब्जी मंडी के पास बनेगा बरसाती स्टोर वाटर डिस्पोजल। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। सीनियर डिप्टी मेयर अनिल सैनी ने मंगलवार को मौके का मुआयना किया। इस दौरान पब्लिक हेल्थ एसडीओ जेई नरेश कुमार, जेई मनोज कुमार, जेई राहुल, गौरव व क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहें। सीनियर डिप्टी मेयर अनिल सैनी ने बताया कि पुरानी सब्जी मंडी, विजयनगर, कुम्हारान महौला, आदर्श नगर, मेहता नगर व आस पास के एरीया में बरसात का पानी भर जाता है। इसको लेकर जल्द ही  पुरानी सब्जी मंडी चौकी से जहाजपुल तक बरसाती पानी के निकासी के लिए लाइन डाली जाएगी। जिसकी लागत 55 से 60 लाख आएगी। जिसका कार्य शुरू कर दिया गया है। अधिकारियों के अनुसार बरसाती सीजन से पहले यह कार्य पूरा कर दिया जाऐगा। यह क्षेत्रवासियों की पुरानी मांग थी। सीनियर डिप्टी ने बताया कि कार्य पूर्ण होने के बाद वार्ड 4 के व इसके आसपास के लोगों को बहुत फायदा होगा।  

100 मीटर दौड़ में  लुधियाना की हरलीन कौर दौड़ी सबसे तेज

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में चल रही है खेल प्रतियोगिता
हिसार/पवन सैनी
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में चल रही 21वीं ऑल इंडिया इंटर एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटीज स्पोटर्स एंड गेम्स मीट में आज रौचक मुकाबले हुए। महिला बैडमिंटन मुकाबले में बासु पटना ने एयू कोटा को 2-1 से हराया, आईएआरआई नई दिल्ली ने बीएयू साबौर को   2-1 से हराया, आरएलबीसीएयू झांसी ने सीआईएफइी मुम्बई को 2-0 से हराया, एनएयू नवसारी ने सीएसएयूएटी कानपूर को 2-0 से हराया, एसवीपीयूएटी मेरठ ने एसवीवीएनआरटीवाईयू हैदराबाद को 2-0 से हराया, एसकेएनएयू जोबनेर ने केयूएफओएस कोच्चि को 2-0 से हराया, पीजेटीएसएयू हैदराबाद ने एनयू लुमानी को 2-1 से हराया, डीआरपीसीएयू पुसा ने एसकेयूएएसटी जम्मू को 2-1 से हराया, केएयू थ्रिशुर ने आरकेएसकेवीवी ग्वालियर को 2-0 से हराया तथा यूएचएस बागलकोट ने आरयूवीएएस बिकानेर को 2-0 से हराया।
पुरूष बैडमिंटन में बीएयू साबौर ने बीएयू रांची को 2-0 से हराया, बीयूएटी बांदा ने डीएसवीसीएवी दुर्ग को 2-1 से हराया, डीवाईएसआरएचयू एपी ने आरएलबीसीएयू झांसी को 2-0 से हराया, यूएएचएस शिवामोगा ने एयू कोटा को 2-0 से हराया, एमपीकेवी राहोरी ने एएनजीआरएयू गुन्टूर को 2-0 से हराया, आरवीएसकेवी ग्वालियर ने टीएनयूएसएयू चेन्नई को 2-1 से हराया, एसकेडीएयू सकुरूशीनगर ने सीआईएफई मुम्बई को 2-0 से हराया, यूएचएस बागलकोट ने एसकेएनएयू जोबनेर को 2-1 से हराया।
महिलाओं की 100 मीटर दौड़ में  पीएयू लुधियाना की हरलीन कौर प्रथम, डीआरपीसीएयू पुसा की अशविथा ए एस गौडा द्वितीय व जीबीपीयूएटी पंतनगर की जयश्री रॉय तृतीय स्थान पर रही।
महिला हाई जंप प्रतियोगिता में टीएनएयू कोयंबटूर की धान्या एम व मिथ्रालिनी एम ए पहले व दूसरे जबकि सीसीएसएचएयू की सिमरन श्योराण तीसरे स्थान पर रही।
पुरूषों की 100 मीटर दौड़  में सीसीएसएचएयू के विकाश श्योकंद प्रथम, पीएयू लुधियाना के जोबनजीत सिंह द्वितीय व टीएनएयू कोयंबटूर के मोहम्मद अनस जे तृतीय स्थान पर रहे।
पुरूषों की 1500 मीटर दौड़ में यूएचएस बागलकोट के शिवाराज बासवराज जंगमशेट्ी प्रथम, जेएनकेवीवी जबलपुर के सुमेर दास प्रजापति द्वितीय व आईजीकेवीवी रायपुर के राजेश कुमार शौरी तृतीय स्थान पर रहे।
महिला टेबल टेनिस में सीएयू इम्फाल ने बीएयू साबौर को 3-0 से हराया, जेएयू जुनागढ़ ने आरपीसीएयू पुसा को 3-0 से हराया, एस डीएवी दांतीवाड़ा ने एएयू आनंद को 3-0 से हराया।
पुरूष टेबल टेनिस में टीएनयूएसएयू चेन्नई ने एसवीवीयू त्रिपति को 3-1 से हराया, आईएआरआई दिल्ली ने पीजेआईएसएवी हैदराबाद को 3-1 से हराया, लुवास हिसार ने एसपीवीएनआरटीवीवी हैदराबाद को 3-0 से हराया,  एसकेएनयू जोबनेर ने आरपीसीएवी समस्तीपुर को 3-2 से हराया, एसयूएवीएटी मेरठ ने डीएसवीसीकेवी दुर्ग को 3-0 से हराया, आईसीएआर सीआईएफएस मुम्बई ने एसकेएलटीएसएचयू हैदराबाद को 3-0 से हराया,  बीयूएटी बांदा ने आईवीआरआई इज्जतनगर को 3-0 से हराया, एवी जोधपुर ने बीएयू सब्बौर को 3-0 से हराया।

नगराधीश खोथ ने लघु सचिवालय परिसर का किया औचक निरीक्षण, सफाई व्यवस्था को लेकर दिए दिशा निर्देश

हिसार/पवन सैनी
नगराधीश राजेश खोथ ने कार्यभार संभालने के उपरांत लघु सचिवालय परिसर का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण करते हुए विभागाध्यक्षों को हिदायत दी कि वे अपने कंडम सामान का नियमानुसार निपटान करें और कार्यालय में साफ-सफाई का समुचित बंदोबस्त करें। विभिन्न तलों पर बनें शौचालयों के निरीक्षण के दौरान नगराधीश ने शौचालयों की नियमित सफाई की हिदायत दी।
उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाकर सचिवालय की छत पर पेयजल भंडारण टैंक के स्थान को मैंटेंन करने, पानी की लीकेज और दीवारों में सीलन, कूड़ा निपटान की दिशा में ठोस कदम उठाने, शौचालय, कार्यालय व सचिवालय के अन्य स्थानों पर खिड़कियों व दरवाजों को मैंटेंन करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी कर्मियों को अपने-अपने कार्यालयों में साफ सफाई रखने के निर्देश दिए। नगराधीश राजेश खोथ ने कहा कि हम सभी को अपने-अपने कार्यालय को साफ-सुथरा रखना चाहिए। इसके लिए परिसर में कार्य करने वाले सभी बराबर के जिम्मेदार हैं। साफ-सफाई व स्वच्छता को अपनी कार्य प्रणाली का एक आवश्यक अंग बनाए।

मास्टर एथलीट जयकुमार शर्मा ने जीते पांच पदक

हिसार/पवन सैनी 

नेशनल मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जयकुमार शर्मा ने तीन स्वर्ण सहित पांच पदक प्राप्त किए। प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों से आए हुए मास्टर एथलीट ने भाग लिया, जिसमें हिसार के मेला ग्राउंड सेक्टर 21 निवासी 60 वर्षीय मास्टर एथलीट जयकुमार शर्मा ने अपनी खेल प्रतिभा का शानदान प्रदर्शन किया। शर्मा ने चार सौ मीटर रेस, 300 मीटर बाधा दौड़ व चार गुणा 400 रिले रेस में पहला स्थान प्राप्त करते हुए गोल्ड मेडल प्राप्त किए, वहीं 800 मीटर रेस में सिल्वर तथा चार गुणा 100 मीटर रिले रेस में कांस्य पदक प्राप्त किया। जयकुमार शर्मा अभी तक कई राष्ट्रीय व राज्य स्तर की मास्टर एथलीट प्रतियोगिता में 80 से अधिक पदक प्राप्त कर चुके है। इस प्रतियोगिता से पहले हाल ही में गोवा में आयोजित पैसिफिक मास्टर एथलेटिक्स इंडिया-2023 प्रतियोगिता में भी उन्होंने चार गोल्ड व एक सिल्वर मैडल प्राप्त किया था।मास्टर एथलीट व पूर्व एसडीओ जयकुमार शर्मा अपने कॉलेज समय से ही राष्ट्रीय स्तर के बेहतरीन खिलाड़ी रह चुके हैं। उन्होंने 2018 में 35 वर्ष बाद फिर से खेलना शुरू किया। उन्होंने अपनी जीत का श्रेय अपने परिवार के सहयोग को दिया है। उनका अगला लक्ष्य 2023 एशिया पेसिफिक मास्टर खेल और 2023 विश्व मास्टर खेल में पदक प्राप्त करना है।

40वां विशाल मां संतोषी जागरण 23 को

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चण्डीगढ़ – 21 फरवरी :

श्री संतोषी सेवा मंडल एवं महिला मंडल की ओर से प्रति वर्ष की भांति इस बार भी 40वां विशाल मां संतोषी जागरण एवं भंडारा शिव एवं संतोषी माता मंदिर, फेज-1, बापूधाम कालोनी, सेक्टर 26, चण्डीगढ़ में कराया जा रहा है। मंदिर परिसर के प्रधान खरौंटूमल भगत तथा संचालिका माता जी कला देवी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि वीरवार 23 फरवरी को प्रात: छह बजे प्रभातफेरी निकाली जाएगी जबकि रात्रि नौ बजे ज्योति प्रचंड होगी व जागरण होगा। उसके बाद शुक्रवार 24 फरवरी को प्रात: छह बजे आरती एवं भोग होगा तथा दोपहर एक बजे अटूट भंडारा बरताया जाएगा।

मुख्यमंत्री द्वारा नौजवानों को सरकारी नौकरियाँ देने की वचनबद्धता जारी, अब तक 26478 नौजवानों को मिली नौकरियाँ  

जल आपूर्ति एवं स्वच्छता के जूनियर इंजीनियरों और सहकारिता विभाग के क्लर्कों को नियुक्ति पत्र सौंपे  
मुख्यमंत्री ने अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के अवसर पर पंजाबियों को दी बधाई  

समूह पंजाबियों को पंजाबी भाषा और सभ्याचार को प्रफुल्लित करने का न्योता  

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : नौजवानों को सरकारी नौकरियाँ देने की वचनबद्धता को जारी रखते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज जल आपूर्ति एवं स्वच्छता और सहकारिता विभागों के जूनियर इंजीनियरों और क्लर्कों को नियुक्ति पत्र सौंपे, जिसके साथ अब तक 26478 नौजवानों को सरकारी नौकरियाँ दी जा चुकी हैं।  
यहाँ म्यूनिसिपल भवन में नौजवानों को नियुक्ति पत्र सौंपते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह भवन नियुक्ति पत्र देने के लिए आयोजित किए जाने वाले ऐसे समारोहों का गवाह है जिनमें नौजवानों को विभिन्न सरकारी विभागों में नौकरियाँ दी जा चुकी हैं।  
मुख्यमंत्री ने कहा कि जब से उन्होंने पद ग्रहण किया है, उनकी सरकार द्वारा विभिन्न विभागों में 26478 नौजवानों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए।
 भगवंत मान ने कहा कि केवल 11 महीनों में इतनी बड़ी संख्या में नौजवानों को सरकारी नौकरियाँ देना राज्य सरकार की वचनबद्धता को दिखाता है।  
नए भर्ती हुए नौजवानों को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके लिए यह गर्व और सम्मान की बात है कि सभी नौजवानों को केवल मैरिट के आधार पर चुना गया है। उन्होंने कहा कि अब यह नौजवान सरकार के परिवार के सदस्य बन चुके हैं, जिनको समर्पित भावना से लोगों की सेवा करनी चाहिए। भगवंत मान ने उम्मीद ज़ाहिर की कि नए भर्ती हुए उम्मीदवारों की कलम समाज के जरूरतमंद और कमज़ोर वर्गों की मदद करेगी।  
आज के समारोह में नियुक्ति पत्र प्राप्त करने के अवसर पर लडक़ों की अपेक्षा लड़कियों की संख्या अधिक होने पर स्ंतुष्टी प्रकट करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह महिला सशक्तिकरण की लहर को दिखाता है। उन्होंने कहा कि यह बड़े गर्व की बात है कि लड़कियाँ इन परीक्षाओं को सख़्त मेहनत और लगन से पास कर रही हैं। भगवंत मान ने उम्मीद अभिव्यक्त की कि इससे समाज में सकारात्मक बदलाव आएगा।  
भ्रष्टाचार को ‘मानसिक रोग’ बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों का लालच कभी ख़त्म नहीं होता। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने भ्रष्टाचार और भ्रष्ट नेताओं के साथ कोई लिहाज़ न बरतने की नीति अपनाई हुई है। भगवंत मान ने कहा कि भ्रष्टाचार करने वालों के खि़लाफ़ सख़्त कार्रवाई की जा रही है।  
अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर पंजाबियों को शुभकामनाएँ देते हुए मुख्यमंत्री ने मातृभाषा के महत्व संबंधी प्रकाश डालते हुए कहा कि राज्य भर के सभी साईन बोर्डों (दिशा सूचक) पर पंजाबी को पहल देने की विशेष मुहिम को और बढ़ावा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि वैसे तो बहुत से दुकानदार पहले ही साईन बोर्डों में पंजाबी को प्राथमिकता देते हैं, परन्तु बाकी रहते दुकानदारों को भी साईन बोर्डों में पंजाबी को प्राथमिकता देने के लिए राज़ी कर लिया जाएगा। भगवंत मान ने कहा कि जो छोटे दुकानदार साईन बोर्डों को बदलने की क्षमता नहीं रखते, उनके साईन बोर्ड बदलने को राज्य सरकार सुनिश्चित बनाएगी।  
मुख्यमंत्री ने भारत और विश्व के अलग-अलग हिस्सों में बसने वाले पंजाबी भाईचारे को भी पंजाबी भाषा और सभ्याचार को बड़े स्तर पर प्रफुल्लित करने का न्योता दिया। भगवंत मान ने कहा कि यह हकीकत है कि कोई भी व्यक्ति अपनी समृद्ध संस्कृति और मातृभाषा से वंचित होकर अपनी होंद नहीं बचा सकता। उन्होंने कहा कि बिना शक अंग्रेज़ी को विश्व भर में संचार करने की भाषा के तौर पर मान्यता प्राप्त है, परन्तु इस भाषा को हमारी मातृभाषा की कीमत और रुतबे पर प्रफुल्लित नहीं किया जाना चाहिए। इसकी बजाय हरेक पंजाबी को विरासत में मिले गौरवमयी सांस्कृतिक विरासत पर गर्व महसूस करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पंजाब महान गुरूओं, संतों, पीरों और शहीदों की धरती है और यह युगों-युगों से मानवता के लिए प्रकाश स्तंभ के रूप में हमारा मार्गदर्शन करता आ रहा है। भगवंत मान ने कहा कि पंजाबियों ने अपनी मेहनत और लगन से दुनिया भर में विशेष स्थान हासिल किया है।  
मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि कोई अपनी मातृभाषा को भुला देता है तो इसको श्राप समझा जाता है, परन्तु बदकिस्मती से अंग्रेज़ी और अन्य भाषाओं की चाहत में पंजाब निवासी अपनी मातृभाषा से दूर होते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस रुझान पर नकेल कसने की ज़रूरत है, क्योंकि इस तथ्य से मुँह नहीं मोड़ा जा सकता कि मानव अपनी मातृभाषा में ही बढिय़ा ढंग से बातचीत एवं विचार प्रकट कर सकता है। भगवंत मान ने कहा कि बहुत से विदेशी मुल्कों में तो पंजाबी भाषा का प्रयोग किया जा रहा है परन्तु हम किसी न किसी तरह इसको अपने जीवन का हिस्सा बनाने से कतराते हैं।  
मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाबी भाषा एक अनमोल खज़़ाना है, क्योंकि इसमें बहुत सारा साहित्य, गीत, कविताएँ और अन्य रचनाएँ लिखी गई हैं। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है जब हमें इस बेशकीमती खज़ाने को संभालना चाहिए और इसको हमारी आने वाली पीढिय़ों के लिए कायम रखना चाहिए। भगवंत मान ने कहा कि हमें अपनी भाषा, सभ्याचार और परम्पराओं पर गर्व महसूस करना चाहिए।  
इससे पहले जल आपूर्ति एवं स्वच्छता मंत्री ब्रम शंकर जिम्पा ने सभी आदरणीयों का स्वागत किया।