अपनी योग्यता का उपयोग देश हित में करें नामक पुस्तक का लोकार्पण 

मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, हिसार 20 फरवरी :

स्काईलार्क इंटरनेशनल स्कूल बरवाला के संस्थापक व लेखक राम लाल वलेचा द्वारा लिखित 9वीं पुस्तक अपनी योग्यता का उपयोग देश हित में करे का लोकापर्ण आनंदपुर आश्रम संचालक संत निज अभेदानंद और संत निज अखंडा अलखानंद के कर कमलों द्वारा किया गया|

समाजसेवी व लेखक राम लाल वलेचा ने बताया कि वर्तमान में समाज एवं युवाओं में फैली गुंडागर्दी, हत्याएं, भ्रष्टाचार, भय का वातावरण, महिलाओं से हो रहे भद्दे व्यवहार व युवाओं में बढ़ती गलत आदतें यह संकेत दे रही है कि मानव की सोच में दानवता की प्रवृतियां आए दिन बढ़ती जा रही है| केवल सदसाहित्य के नियमित अध्ययन से इस मानसिकता को सदमार्ग की ओर मोड़ा जा सकता है|

समाजसेवी व लेखक राम लाल वलेचा ने बताया कि इससे पूर्व वो 8 पुस्तकें पहला सुख निरोगी काया, ज्ञान गंगा, न करें बच्चों की अनदेखी, सुखी परिवार, देश हमारा हम देश के, कैसे बने देश महान, बच्चों में नैतिक शिक्षा के प्रोत्साहन हेतु कहानियां एवं प्रसगं और हम सुधरे तो सब सुधरे नामक पुस्तकें लिख कर व प्रकाशित करवा कर लोगों में निशुल्क वितरित कर चुके हैं| उन्होंने कहा कि लोग अपने बच्चों को मोबाइल फोन केवल अति आवश्यक के समय दें और बच्चों की अनदेखी ना करे| उनकी दिनचर्या एवं मित्रों पर पैनी नजर बनाए रखें ताकि उनमें कोई भी गलत लत पनपने ना पाए|

वाडा क्लब ने नशीली दवाओं के खतरे के बारे जागरूक किया

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चण्डीगढ़ – 20 फरवरी :

पीजीजीसी-46 के वाडा क्लब ने गवर्नमेंट हाई स्कूल, सेक्टर 46 में एक कार्यशाला का आयोजन किया। ड्राइव में स्कूल के 130 छात्र और कॉलेज के 150 छात्र उपस्थित थे।

वाडा क्लब के संयोजक रिपन ग्रोवर व सदस्य पूजा सरीन ने विद्यार्थियों को समाज में व्याप्त नशीली दवाओं के खतरे के बारे में जागरूक किया। क्राइम ब्रांच के दो कांस्टेबल सुभाष और सुश्री सीमा ने भी विद्यार्थियों को नशीले पदार्थों के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया। वाडा क्लब के सदस्य आशीष राजपूत और कॉलेज के छात्रों ने कार्यशाला को प्रभावी ढंग से संचालित करने में सहयोग किया।

प्राचार्य डॉ आभा सुदर्शन ने वाडा क्लब के प्रयासों की सराहना की।

शंखनाद  कर शिक्षित भारत को विश्वगुरु बनाने का लिया संकल्प

  • मंथन कार्यक्रम में दिग्गज शिक्षाविदों ने की राष्ट्रीय शिक्षा पर गहराई से चर्चा
  • देश के प्रत्येक बच्चे को शिक्षित करना लक्ष्य: प्रो. दिनेश सकलानी
  • आजादी के 75वें वर्ष में देश की शिक्षा को शीर्ष पर पहुंचाने का शंखनाद: डॉ. कुलभूषण शर्मा

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ / पंचकूला, 19 फरवरी :

देश के शीर्ष शिक्षाविदों ने 75 शंखों के शंखनाद के साथ राष्ट्रीय शिक्षा को ऊंचे मुकाम पर पहुंचाने के मिशन की शुरूआत कर दी। इनका उदेश्य भारत को विश्व गुरु बनाना है और देश के प्रत्येक बच्चे को शिक्षित करना है। मंथन कार्यक्रम इंद्रधनुष ऑडिटोरियम, पंचकूला में नेशनल इंडिपेंडेंट स्कूल एलाइंस (निसा) द्वारा आयोजित किया गया था। हरियाणा के स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। विशिष्ट अतिथि के तौर पर एनसीईआरटी के डायरेक्टर प्रो. दिनेश सकलानी और पद्मश्री डॉ. भारत भूषण त्यागी उपस्थित रहे। 

प्रदेश के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि शिक्षा की बेहतरी के लिए मंच से किए गए शंखनाद का मैं कायल हो गया। राष्ट्रीय शिक्षा नीति की बेहतरी के लिए शिक्षाविदों की यह पहल सराहनीय है। शिक्षा नीति में सुधार के लिए हरियाणा सरकार का एक दल स्कॉटलैंड भेजा गया था। आज मंथन कार्यक्रम में शिक्षाविदों की बातों को सुन कर लगा कि स्कॉटलैंड को टीम भेजकर धन और समय दोनों की बर्बादी हुई। शिक्षा नीति के संबंध में निसा की वचनबद्धता से प्रभावित मंत्री ने स्कूल संचालकों को भरोसा दिलाया कि सरकार शिक्षा की बेहतरी के लिए उनके साथ मिलकर काम करेगी। मुख्यमंत्री से हुई बातचीत के बाद तय किया गया है कि अच्छे प्राइवेट स्कूलों को कुछ सरकारी स्कूलों को गोद लेना चाहिए। इस काम में सरकार उनको पूरा सहयोग देगी। उन्होंने यह भी कहा कि हरियाणा सरकार प्राइवेट स्कूलों की परेशानियों को खत्म करने के लए वचनबद्ध है। 

एनसीईआरटी के डायरेक्टर प्रो. दिनेश सकलानी ने कहा, ”मेरा सपना और लक्ष्य है कि समाज का हर बच्चा शिक्षित हो। भारतीय सभ्यता दुनिया की  कुछ सबसे पुरानी सभ्यताओं में से एक है। हमारा एक बेहद गौरवशाली इतिहास रहा है। वैदिक सभ्यता और संस्कृति के दम पर हम दुनिया में आगे बढ़े और विश्व गुरु कहलाए। हमें फिर से विश्व गुरु बनने के लिए अपनी प्राचीन संस्कृति की ओर लौटना होगा। हमें अपने ग्रंथों, उपनिषदों का अध्ययन करके और उनसे प्रेरित होकर शिक्षा के क्षेत्र में तेजी से काम करना होगा।”

प्रो. सकलानी ने आगे कहा कि हम राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर काम कर रहे हैं। आज के दौर की सबसे बड़ी जरूरत है कि बच्चों की बेहतरी के लिए बड़ों को शिक्षित किया जाए। शिक्षा के क्षेत्र में निष्काम कर्म करने की आवश्यकता है। शिक्षित बच्चों से ही राष्ट्र मजबूत होगा। इसके लिए प्रयास शुरू हो चुके हैं। जल्दी ही इसके सार्थक नतीजे सामने आने लगेंगे।

भारत भूषण त्यागी ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे देश में कृषि और शिक्षा पर बहुत काम करने की जरूरत है। समाज को सोचना होगा कि शिक्षा का प्रयोजन क्या है। शिक्षा में किस लक्ष्य को हम पाना चाहते हैं। बच्चा पढ़ने के साथ-साथ प्रकृति से जुड़ पा रहा है या नहीं? शिक्षा को उन्न्त करना शिक्षाविदों की जिम्मेदारी है।
निसा के अध्यक्ष डॉ. कुलभूषण शर्मा ने कहा कि देश में आजादी की लड़ाई हरियाणा के अंबाला से शुरू हुई थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि हमारा देश विश्वगुरु बने। हम पीएम के सपने को पूरा करने के लिए कंधे से कंधा मिला कर काम कर रहे हैं। शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता परक बदलाव के लिए हमने मंथन के मंच से शंखनाद से कर दिया है। आज देश को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की जरूरत है, जिसके लिए हम हर संभव प्रयास कर रहे हैं। निसा में बच्चों के साथ-साथ प्राइवेट स्कूल शिक्षकों को भी प्रशिक्षण दिया जाता है और नियमों के तहत स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है।

छेड़छाड़ के आरोपी मंत्री का इस्तीफा लें मुख्यमंत्री या नैतिकता के आधार पर खुद इस्तीफा दें मंत्री – हुड्डा

  • अभिभाषण में सरकार ने की अपनी नाकामियों को उपलब्धि साबित करने की कोशिश- हुड्डा
  • कानून व्यवस्था पर शर्मसार होने की बजाय अपनी पीठ थपथपा रही है सरकार- हुड्डा
  • भ्रष्टाचार पर कार्रवाई करने की बजाय गठबंधन ने हमेशा भ्रष्टाचारियों को दिया सरंक्षण- हुड्डा
  • युवाओं को रोजगार देने की बजाय सरकार ने पक्की नौकरियों को किया खत्म- हुड्डा
  • गठबंधन ने नये स्कूल खोलने की बजाय पहले से बने स्कूलों को किया बंद- हुड्डा
  • सवा 8 साल में किसानों को नहीं मिली एमएसपी, वक्त पर खाद और फसलों का मुआवजा- हुड्डा

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़20 फरवरी :   

पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने विधानसभा में छेड़छाड़ के आरोपी मंत्री के इस्तीफे की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि आरोपों की जांच होने तक मुख्यमंत्री को मंत्री से इस्तीफा लेना चाहिए या नैतिकता के आधार पर खुद मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए। लेकिन छेड़छाड़ के आरोपी मंत्री को बचाने के लिए बीजेपी-जेजेपी सरकार सार्वजनिक जीवन की नैतिकता और मूल्यों को तार-तार कर रही है। महिलाओं के विरुद्ध अपराधों के प्रति सरकार के इस रवैये की वजह से आज महिला सुरक्षा के मामले में हरियाणा तमाम राज्यों से पिछड़ गया है। हुड्डा आज विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे। अभिभाषण के बाद कांग्रेस विधायकों ने आरोपी मंत्री के इस्तीफे की मांग को सदन में उठाया। लेकिन सरकार अपना अड़ियल रुख छोड़ने को तैयार नहीं हुई। इसके विरोध में पार्टी विधायकों ने सदन से वॉकआउट किया।

राज्यपाल के अभिभाषण पर बोलते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अभिभाषण में सरकार के दावों को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि सरकार ने राज्यपाल से गलत दावे करवाए, जो जमीन पर कहीं नजर नहीं आते। अभिभाषण में सरकार ने अपनी नाकामियों को उपलब्धियों की तरह पेश करने की कोशिश की। हकीकत यह है कि पिछले 8 साल में मौजूदा सरकार ने हरियाणा को हर मोर्चे पर पीछे धकेलने का काम किया। कानून व्यवस्था की जिस स्थिति पर सरकार को शर्मसार होना चाहिए, उसपर भी वह अपनी पीठ थपथपा रही है। जबकि, खुद केंद्र की सामाजिक प्रगति रिपोर्ट कहती है कि नागरिक सुरक्षा के मामले में हरियाणा सबसे निचले पायदान पर है।

इसी तरह पूरे कार्यकाल में इस सरकार ने भ्रष्टाचार पर कार्रवाई करने की बजाए भ्रष्टाचारियों को संरक्षण दिया। इसके लिए घोटालों की जांच रिपोर्ट को दबाया गया उन पर लीपा-पोती की गई। युवाओं को रोजगार देने के बजाय सरकार ने सरकारी महकमों में पदों को खत्म करने का काम किया। आज प्रदेश में लगभग 2 लाख पद खाली पड़े हुए हैं। भर्तियों के नाम पर ताबड़तोड़ घोटाले किए गए गए। परचून की दुकान पर सामान की तरह नौकरियों को बेचा गया। कौशल निगम के जरिए कम वेतन में बिना किसी सामाजिक सुरक्षा के पढ़े-लिखे युवाओं का शोषण किया जा रहा है।

बीजेपी-जेजेपी सरकार में नये स्कूल बनाने की बजाए पहले से स्थापित स्कूलों को ताले जड़े जा रहे हैं। परिवार पहचान पत्र की आड़ में बुजुर्गों को पेंशन देने की बजाए उसपर कैंची चलाई जा रही है। गरीबों को राहत देने की बजाए उनके राशन काटे जा रहे हैं। पीपीपी के जरिए इस सरकार ने पिछड़ों को आरक्षण और गरीबों को लाभकारी योजनाओं से वंचित कर दिया। छोटे-छोटे व गरीबों की लाखों रुपए सालाना आय दिखाकर हजारों परिवारों को हाशिए पर धकेल दिया।

हुड्डा ने कहा कि अभिभाषण में किसानों को लेकर बड़े-बड़े दावे किए गए। लेकिन सच्चाई यह है कि गठबंधन सरकार के दौरान सबसे ज्यादा ज्यादती किसानों के साथ हुई। उन्हें ना फसलों का एमएसपी मिला, ना समय पर खाद मिली और ना ही खराबे का मुआवजा दिया गया। ऊपर से सरकार ने किसानों को ‘मेरी फसल, मेरा ब्यौरा’ पोर्टल जंजाल में उलझाकर रख दिया।

अभिभाषण में पंचायती राज को लेकर भी सरकार की तारीफ हुई। लेकिन हकीकत यह है कि आज पंचायतों के चुने हुए मुखिया ई-टेंडरिंग के खिलाफ आंदोलनरत हैं। सरकार ने पंचायतों को शक्तिविहीन कर दिया है। वह चाहकर भी अपने गांवों में विकास कार्य नहीं करवा सकते।

कर्मचारियों का जिक्र करते हुए हुड्डा ने कहा कि पंचकूला में पुरानी पेंशन स्कीम की मांग को लेकर जुटे प्रदर्शनकारियों पर लाठियां बरसाकर सरकार ने खुद के कर्मचारी विरोधी होने का प्रमाण दे दिया। जबकि, सरकार को कांग्रेस शासित प्रदेशों की तरह फौरन ओपीएस लागू करनी चाहिए। लेकिन बीजेपी-जेजेपी ने ऐसा नहीं किया तो कांग्रेस सरकार बनते ही पहली कैबिनेट मीटिंग में ओपीएस पर मुहर लगाई जाएगी।

खेल और खिलाड़ियों के बारे में अभिभाषण में कही गई बातें भी खोखली मालूम पड़ती हैं। क्योंकि कांग्रेस सरकार द्वारा बनाई गई पदक लाओ, पद पाओ नीति का मौजूदा सरकार ने बंटाधार कर दिया। पहले खिलाड़ियों से डीएसपी जैसे उच्च पदों पर नियुक्ति की अधिकार छीना गया और फिर उनसे नौकरियों में 3 प्रतिशत खेल कोटा छीना। यहां तक कि जब हमारे पहलवान कुश्ती संघ के खिलाफ दिल्ली में धरने पर बैठे थे तो उस वक्त भी सरकार ने अपनी जिम्मेदारी पूरी तरह नहीं निभाई। इस सरकार ने हर बार खिलाड़ियों का मनोबल तोड़ने का काम किया है।

सेक्टर 23 मार्किट में श्री बालाजी की चौकी का आयोजन 21 फ़रवरी को

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चण्डीगढ़ – 20 फरवरी :

श्री बालाजी संघ, चण्डीगढ़ द्वारा प्रत्येक मंगलवार को विभिन्न स्थलों में श्री बालाजी की चौकी का आयोजन किया जाता है। इसी सिलसिले में संस्था द्वारा सेक्टर 23-सी की मार्किट में 21 फ़रवरी, दिन मंगलवार को मंगल मेला निष्काम कीर्तन कराया जा रहा है।

इस मार्किट की ब्राइट ट्रेडर्स वल्फेयर एसोसिएशन, मार्किट के सहयोग से कराये जा रहे इस आयोजन में संघ के अध्यक्ष भजन गायक कन्हैया मित्तल द्वारा शाम 7.30 बजे से बाला जी का गुणगान किया जाएगा। मार्किट एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज बजाज ने बताया कि भंडारा 9 बजे से प्रभु इच्छा तक बरताया जाएगा। 

कॉरपोरेट सेक्टर और बिजनेस मैनेजमेंट में बदलते प्रतिमान विषय पर सम्मलेन आयोजित

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चण्डीगढ़ – 20 फरवरी :

सेक्टर-46 स्थित पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज के बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन विभाग और वाणिज्य विभाग की ओर से कॉलेज डेवलपमेंट काउंसिल, पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ द्वारा प्रायोजित कॉरपोरेट सेक्टर और बिजनेस मैनेजमेंट में बदलते प्रतिमान विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। कॉलेज की प्राचार्य डॉ. आभा सुदर्शन ने सम्मेलन का उद्घाटन किया।

दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स के विभाग की प्रोफेसर डॉ उर्वशी शर्मा दिन के मुख्य अतिथि थीं और रविंदर सिंह, सेवानिवृत्त सीईओ, अरब आयरन एंड स्टील कॉर्पोरेशन, यमन गणराज्य सम्मानित अतिथि थे। मुख्य वक्ता डॉ. निशी शर्मा, प्रोफेसर, यूआईएएमएस, पंजाब विश्वविद्यालय ने नवाचार के लिए परिवर्तन और डोमेन के विभिन्न प्रतिमानों को समझाया, जिसमें विपणन, वित्त, मानव संसाधन और संचालन जैसे सभी क्षेत्रों में परिवर्तन शामिल है। उन्होंने कहा कि बदलाव को प्रबंधित करने के लिए फोकस क्षेत्रों में एक दृष्टि रखना, लचीला होना, तार्किक तर्क देना, संगठनात्मक कौशल का निर्माण करना और पर्यावरण के अनुकूल होना है। डॉ. उर्वशी ने नीति निर्माताओं और उद्योग के बीच की खाई को पाटने के तरीके बताए। रविंदर सिंह ने कहा कि आसपास के क्षेत्र में अनबाउंड विकास हुआ है, जिसके अंतर को कम करने के लिए कारण खोजा जाना चाहिए। सम्मेलन के दौरान संकाय सदस्यों और छात्रों द्वारा सम्मेलन के विभिन्न उप विषयों पर कुल 32 शोध पत्र प्रस्तुत किए गए। पहले तकनीकी सत्र की अध्यक्षता डॉ. उर्वशी शर्मा और सह-अध्यक्षता डॉ सोहनलाल ने की जबकि दूसरे तकनीकी सत्र की अध्यक्षता डॉ. संजीव शर्मा और सह-अध्यक्षता डॉ मनजिंदर सिंह ने की और तीसरे तकनीकी सत्र की अध्यक्षता डॉ तनुजा तलवार और सह-अध्यक्ष सीए मस्तान सिंह चंब्याल ने की।

डॉ. योजना रावत, निदेशक, अनुसंधान एवं विकास प्रकोष्ठ, पंजाब विश्वविद्यालय समापन सत्र में मुख्य अतिथि थे और सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के डीन डॉ. राजेश कुमार, वाइस प्रिंसिपल डॉ. बलजीत सिंह भी उपस्थित थे। कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. आभा सुदर्शन ने आयोजन सचिव डॉ. मुकेश चौहान और कॉन्फ्रेंस की कोऑर्डिनेटर डॉ. सुरिंदर कौर को बधाई दी।

लगातार कब्ज और मलाशय से रक्तस्राव, मलत्याग की आदतों में बदलाव (बोवेल हैबिट्स) को अनदेखा न करें: डॉ मोहिनीश छाबड़ा

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, मोहाली – 20 फरवरी : 

कोलोरेक्टल कैंसर भारत में पांचवां प्रमुख कैंसर है और हर साल कई लोगों की जान ले रहा है। हालाँकि, भले ही कोलन कैंसर आसानी से रोका जा सकता है, बीमारी के बारे में कम जागरूकता के स्तर के कारण कैंसर के मामलों में तेजी आई है। यह बात डॉ. मोहिनीश छाबड़ा, डायरेक्टर, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, फोर्टिस हॉस्पिटल मोहाली, एक एडवाइजरी के माध्यम से कोलन कैंसर के कारण, लक्षण और रोकथाम के बारे में बताई।

डॉ. मोहिनीश छाबड़ा ने कोलन कैंसर पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह बड़ी आंत- मलाशय और मलाशय का कैंसर है। यह आमतौर पर एक वृद्धि में शुरू होता है- एक पॉलीप जो अरिसेस की सबसे भीतरी परत में उत्पन्न होता है जिसे म्यूकोसा कहा जाता है। पॉलीप्स जो कैंसर में बदल जाते हैं उन्हें एडेनोमास कहा जाता है। इन पॉलीप्स को हटाने से कोलोरेक्टल कैंसर के विकास को रोका जा सकता है।

अधिकांश कोलोरेक्टल कैंसर के कोई लक्षण नहीं होते हैं। हालांकि, डॉ. छाबड़ा ने कहा कि लोगों को हाल ही में बोवेल हैबिट्स, कब्ज, मलाशय से खून बहना या आपके मल में खून आना, लगातार पेट की परेशानी, ऐंठन, गैस या दर्द, कमजोरी या थकान और यह महसूस करना कि मलाशय पूरी तरह से खाली नहीं होता है, जैसे लक्षणों पर ध्यान देना चाहिए।

डॉ. छाबड़ा ने कहा कि इस प्रकार का कैंसर पुरुषों और महिलाओं दोनों को 20 में से 1 को आजीवन जोखिम से प्रभावित करता है। यदि वे लंबे समय तक जीवित रहते हैं तो सभी को जोखिम होता है। कोलोरेक्टल कैंसर 45 वर्ष से कम उम्र के लोगों में सबसे आम है, जो सबसे महत्वपूर्ण जोखिम कारक है। अन्य कारकों में कोलोरेक्टल कैंसर या एडेनोमा के पारिवारिक इतिहास वाले व्यक्ति शामिल हैं, जो 50 वर्ष की आयु से पहले गर्भाशय या अंडाशय के कैंसर से पीड़ित हैं,  पित्ताशय को हटाने वाले रोगी, तंबाकू से संबंधित उत्पादों का सेवन, मोटे व्यक्ति और जिनकी शारीरिक गतिविधि कम होती है।

कभी-कभी, लक्षण बाद की अवस्था में दिखाई देते हैं क्योंकि रोगी स्पर्शोन्मुख बने रहते हैं। उन्होंने कहा, “स्क्रीनिंग अत्यंत महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे कैंसर को जल्द से जल्द रोकने में मदद मिलती है।”

कोलोरेक्टल कैंसर स्क्रीनिंग का क्या महत्व पर डॉ. छाबड़ा ने कहा कि स्क्रीनिंग का मतलब है कि कोई लक्षण न होने पर भी जांच करवाना। कोलोनोस्कोपी एकमात्र ऐसी प्रक्रिया है जो पॉलीप्स की पहचान और निष्कासन दोनों की अनुमति देती है। इन पॉलीप्स को हटाने से 90% तक कोलोरेक्टल कैंसर को रोका जा सकता है और उचित अनुवर्ती कार्रवाई से कैंसर के कारण मृत्यु की संभावना कम हो जाती है।

पॉलीप/एडेनोमास का पता लगाने की दर में सुधार कैसे किया जा सकता हैने बताया कि  आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस असिस्टेड कोलोनोस्कोपी के रूप में जानी जाने वाली कंप्यूटर एडेड डिटेक्शन का उपयोग करके इसे बेहतर बनाया जा सकता है, जो पॉलीप्स / एडेनोमा की संख्या को दोगुना करता है और इस तरह डिटेक्शन रेट को बढ़ाता है। कैंसर पॉलीप्स में उत्पन्न होता है और इस बीमारी को पूरी तरह से विकसित होने में लगभग 10-15 साल लग जाते हैं। प्रभावित पॉलीप्स हटा दिए जाते हैं और इस प्रकार रोग की प्रगति को रोकते हैं। एआई सटीक पता लगाने में सक्षम है और उसी दिन पॉलीप्स निकाले जाते हैं।

प्लेसमेंट ड्राइव के उपरांत दस छात्राओं को किया शाॅर्टलिस्ट

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 20 फरवरी :              

डीएवी गल्र्स काॅलेज के प्लेसमेंट व पीडीपी सेल के संयुक्त तत्वावधान में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। जिसमें बीएससी कंप्यूटर साइंस, बीसीए, एमएससी कंप्यूटर साइंस व पीजीडीसीए की छात्राओं ने भाग लिया।  मोहाली स्थित कोड कोटीएंट कंपनी के पदाधिकारियों ने छात्राओं के साक्षात्कार लिए। पूरी प्रक्रिया के उपरांत 10 छात्राओं को शाॅर्टलिस्ट किया है।

काॅलेज प्रिंसिपल डाॅ मीनू जैन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। प्लेसमेंट सेल व पीडीपी सेल इंचार्ज डाॅ रचना सोनी की देखरेख में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कंपनी के सामरिक गठबंधन विभाग के हेड डाॅ मानिक गुप्ता ने छात्राओं को कंपनी के बारे में विस्तार से जानकारी दी। जो कि सूचना प्रौद्योगिकी एवं परामर्श कंपनी है। जो कि सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सेवाएं मुहैया करवा रही है। चयन प्रक्रिया को दो चरणों मे विभाजित किया गया। सबसे पहले चरण में सामूहिक रूप से लिखित परीक्षा आयोजित की गई। इसके बाद कोडिंग राउंड का आयोजन किया गया। जिसमें 60 छात्राओं की प्रतिभा को जांचा गया। इसके उपरांत 10 छात्राओं को शाॅर्टलिस्ट किया गया गया। 

प्रिंसिपल डाॅ मीनू जैन ने शाॅर्टलिस्ट छात्राओं को बधाई दी और कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन किए जाएंगें। ताकि ज्यादा से ज्यादा छात्राओं को पढाई के साथ-साथ नौकरी प्रदान करवाई जा सकें। 

डाॅ रचना सोनी ने कहा कि प्लेसमेंट डराइव के दौरान छात्राओं को प्रश्नों के जवाब देने व अन्य चीजों के बारे में जानकारी मिलती है। उन्होंने छात्राओं से आह्वान किया कि वे प्लेसमेंट ड्राइव में जरूर हिस्सा लें।

पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन को कांग्रेस में राष्ट्रीय स्तर पर मिली अहम जुम्मेवरी, एआईसीसी के निर्वाचित सदस्य बने

पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन ने कुमारी सैलजा का जताया आभार

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 20 फरवरी :

हरियाणा विधानसभा में चार बार विधायक और प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री रह चुके कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता चंद्रमोहन को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का निर्वाचित सदस्य बनाकर अहम जुम्मेवरी दी गई है। एआईसीसी का बतौर निर्वाचित सदस्य बनने पर पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने राष्ट्रीय महासचिव कुमारी सैलजा का आभार जताया है।चंद्रमोहन हरियाणा के तीन बार मुख्यमंत्री रहे और पूर्व केंद्रीय मंत्री भजनलाल के बड़े बेटे है,जिनका पूरे हरियाणा में काफी प्रभाव है।

गौरतलब है कि इससे पहले भी 2005 में कांग्रेस पार्टी की सरकार लाने में और 67 विधायक निर्वाचित करवाने में चंद्रमोहन की मेहनत किसी से छुपी नहीं है।पूरे हरियाणा में चंद्रमोहन द्वारा कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने का काम किया जाता रहा है।जहां चंद्रमोहन भजनलाल की राजनीतिक विरासत के उतराधिकारी है तो वही एक मेहनती और संघर्ष शील नेता है जिन्होंने यूथ कांग्रेस में भी बतौर महासचिव काम किया है,ऐसे में उन्हें संगठन का भी पूरा ज्ञान है।

देर रात अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा निर्वाचित एवम को ऑप्टेड सदस्यों की सूची जारी की गई है जिसमे चंद्रमोहन को बतौर निर्वाचित सदस्य बनाया गया है।उक्त लिस्ट में कांग्रेस पार्टी के बड़े नेताओं को ही स्थान दिया गया है,अब चंद्रमोहन को बतौर निर्वाचित सदस्य बनाए जाने से चंद्रमोहन के समर्थको समेत पूरे हरियाणा के कांग्रेसजनों में खुशी की लहर है।

मिनर्वा एकेडमी ने जीता 11वां नेशनल टाइटल

-नेशनल फुटसल फाइनल में मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब को 2-2(3-1) हराया, एएफसी फुटसल में खेलने वाली देश की पहली टीम बनेगी मिनर्वा

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 20 फरवरी :

हीरो नेशनल फुटसल क्लब चैम्पियनशिप में मिनर्वा एकेडमी ने अपनी शानदार फाॅर्म को कायम रखा और खिताब पर कब्जा भी किया। फाइनल में टीम का सामना मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब के साथ था और सिटी क्लब को टाइब्रेकर में जीत मिली। अंतिम समय तक दोनों टीमों का स्कोर 2-2 से बराबर था। इस जीत के साथ ही मिनर्वा ने एएफसी फुटसल के लिए क्वालिफाई कर लिया है और पहली बार इसमें कोई क्लब भारतीय चुनौती पेश करेगा। पंजाब के क्लब को पहली बार फुटसल नेशनल टाइटल मिला है और ये सभी के लिए सम्मान की बात है। मिनर्वा एकेडमी का ये 11वां नेशनल खिताब है।

केडी जाधव इंडोर हॉल में खेले गए फाइनल मुकाबले में मिनर्वा एकेडमी ने अपने अंदाज में शुरुआत की और गोल की कोशिश शुरू कर दी। निखिल माली और क्लिंटन गोल की कोशिश करते रहे, लेकिन विपक्षी टीम ने डिफेंस को मजबूत रखा। 14वें मिनट में मैच का पहला गोल हुआ और ये गोल मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब के सुवो ने दागा। मैच में पिछड़ने के बाद मिनर्वा एकेडमी ने वापसी की और क्लिंटन रोसारियो ने 19वें मिनट में टीम को बराबरी दिला दी। हाफ टाइम तक स्कोर 1-1 ही रहा।

दूसरे हाफ की शुरुआत में मिनर्वा एकेडमी ने फिर से मूव बनाने शुरू किए। इस बार उन्हें पहली कामयाबी मिली और 23वें मिनट में राधाकांत सिंह ने गोल दागते हुए पहली बार टीम को लीड दिला दी। मिनर्वा ने डिफेंस को मजबूत रखा, लेकिन मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब के लिए संदीप ने गोल करके स्कोर बराबर कर दिया। ये अंतिम गोल था और फुल टाइम के अंत तक दोनों टीमें 2-2 से बराबर रहीं।

मैच के नतीजे के लिए टाइब्रेकर का सहारा लिया गया और इसमें दोनों को गोल करने के मौके मिले। मिनर्वा एकेडमी ने चार मौकों में से तीन पर गोल दागे और मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब चार में से एक ही बार बॉल को गोल में पहुंचा पाया। बोर्ड पर स्कोर 3-1 रहा और मिनर्वा ने पहली बार खिताब पर कब्जा कर लिया। भारतीय फुटबॉल फेडरेशन के अध्यक्ष कल्याण चौबे ने विजेता टीम को सम्मानित किया और महासचिव डॉ. शाजी प्रभाकरण भी यहां उपस्थित थे।