अपनी योग्यता का उपयोग देश हित में करें नामक पुस्तक का लोकार्पण 

मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, हिसार 20 फरवरी :

स्काईलार्क इंटरनेशनल स्कूल बरवाला के संस्थापक व लेखक राम लाल वलेचा द्वारा लिखित 9वीं पुस्तक अपनी योग्यता का उपयोग देश हित में करे का लोकापर्ण आनंदपुर आश्रम संचालक संत निज अभेदानंद और संत निज अखंडा अलखानंद के कर कमलों द्वारा किया गया|

समाजसेवी व लेखक राम लाल वलेचा ने बताया कि वर्तमान में समाज एवं युवाओं में फैली गुंडागर्दी, हत्याएं, भ्रष्टाचार, भय का वातावरण, महिलाओं से हो रहे भद्दे व्यवहार व युवाओं में बढ़ती गलत आदतें यह संकेत दे रही है कि मानव की सोच में दानवता की प्रवृतियां आए दिन बढ़ती जा रही है| केवल सदसाहित्य के नियमित अध्ययन से इस मानसिकता को सदमार्ग की ओर मोड़ा जा सकता है|

समाजसेवी व लेखक राम लाल वलेचा ने बताया कि इससे पूर्व वो 8 पुस्तकें पहला सुख निरोगी काया, ज्ञान गंगा, न करें बच्चों की अनदेखी, सुखी परिवार, देश हमारा हम देश के, कैसे बने देश महान, बच्चों में नैतिक शिक्षा के प्रोत्साहन हेतु कहानियां एवं प्रसगं और हम सुधरे तो सब सुधरे नामक पुस्तकें लिख कर व प्रकाशित करवा कर लोगों में निशुल्क वितरित कर चुके हैं| उन्होंने कहा कि लोग अपने बच्चों को मोबाइल फोन केवल अति आवश्यक के समय दें और बच्चों की अनदेखी ना करे| उनकी दिनचर्या एवं मित्रों पर पैनी नजर बनाए रखें ताकि उनमें कोई भी गलत लत पनपने ना पाए|