चार दिवसीय एक्सपो आर्कएक्स का आगाज़ परेड ग्राउंड में

परेड ग्राउंड में इंटीरियरएक्सटीरियर शो की शुरुआतएक्सपो आर्किटेक्चर, कंस्ट्रक्शन और डेकोर से असंख्य रेंज को प्रदर्शित करती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़  –  10 फरवरी : 

                        चंडीगढ़ के मेयर अनूप गुप्ता ने आज यहां सेक्टर 17 के परेड ग्राउंड में चार दिवसीय आर्किटेक्चर एक्सपो आर्कएक्स का उद्घाटन किया। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ आर्किटेक्ट्स (आईआईए), चंडीगढ़ चैप्टर, माइंड्स मीडिया एंड मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से चंडीगढ़ के सेक्टर 17 स्थित परेड ग्राउंड में 10 से 13 फरवरी तक इंटीरियर, एक्सटीरियर और कंस्ट्रक्शन मेटेरियल पर एक एग्जीबिशन आर्कएक्स आयोजित कर रहा है। एग्जीबिशन का समय सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक है और जिसमें प्रवेश निःशुल्क होगा।

                        एग्जीबिशन को एसोचैम के द ग्रीन एंड इको-फ्रेंडली मूवमेंट (जीईएम), चंडीगढ़ चैप्टर और फायर एंड सिक्योरिटी एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एफएसएआई) के चंडीगढ़ चैप्टर का समर्थन प्राप्त है।

                        एग्जीबिशन को तीन खंडों में वर्गीकृत किया गया है, जिनमें से प्रत्येक में आर्किटेक्चर, कंस्ट्रक्शन और होम डेकोर को शामिल किया गया है।

                        उन सभी लोगों के लिए जो अपने घरों और ऑफ्फिसस के इंटीरियर्स की साज सज्जा का नवीनीकरण करना चाहते हैं, यह एक्सपो उनके लिए वरदान साबित हुआ है। एग्जीबिशन में मॉड्यूलर किचन, बाथ, सैनिटरीवेयर, लाइटिंग और सजावटी सामान, इंटीरियर और एक्सटीरियर सजावट में नए प्रोडक्ट्स और मोर्डरन डिजाइनों की एक विशाल विविधता है।

माइंड्स मीडिया के वाइस प्रेसिडेंट बी.एस. राणा और इंदर ढींगरा ने इस अवसर पर कहा कि सिटी ब्यूटीफुल में इस मेगा शो का आयोजन करना हमारे लिए सौभाग्य की बात है। इस एक्सपो को आयोजित करने का मूल उद्देश्य विश्व स्तर पर बढ़ते इंटीरियर्स और आर्किटेक्चरल ट्रेंड्स के बारे में जागरूकता फैलाना है। होम डेकोर से लेकर कंस्ट्रक्शन टेक्नोलॉजी तक, इसमें सभी के लिए समान रूप से कुछ न कुछ है”,

                        एफएसएआई, चंडीगढ़ चैप्टर के प्रेसिडेंट सुरिंदर बाहगा ने कहा कि आर्कएक्स  लेटेस्ट ट्रेंड्स की एक पहल है। आज की बुद्धिमान दुनिया में, इंटीरियर और आर्किटेक्चरल उद्योग में विकसित हो रहे ट्रेंड-सेटर्स के साथ बने रहना अत्यंत महत्वपूर्ण है और यह एक्सपो उसी का प्रमाण है।

                        आयोजन स्थल पर एक फूड कोर्ट में विभिन्न किस्में उपलब्ध हैं जो निश्चित रूप से आपको आकर्षित करेंगी। एक्सपो के अन्य आकर्षणों में डिजाइनर फैंस, होम ऑटोमेशन, डाइनिंग सेट, ऑफिस फर्नीचर, एथनिक और कार्वेड फर्नीचर, डेकोरेटिव लैंप और लाइट, क्रॉकरी, बर्तन और म्यूरल, ब्लाइंड्स, एक्वैरियम, कलाकृतियाँ और हस्तशिल्प, बंकर बेड, ग्लास पेंटिंग और अन्य सजावटी वस्तुओं की एक श्रृंखला शामिल हैं।

आईआईए चंडीगढ़ चैप्टर के चेयरमैन आर्किटेक्ट शिव देव सिंह ने कहा कि बिल्कुल नए संदर्भ और एक यूनिकआर्किटेक्टचुअल लैंडस्केप्स के समावेश के साथ, एक्सपो ने विशाल प्रोडक्ट्स और टेक्नोलॉजी को अपनाया है।

                        देश भर से 120 से अधिक बड़े ब्रांड आ रहे हैं और अपने आगंतुकों के लिए भवन बनाने और फिर से डिजाइन करने के लिए नवीनतम और आधुनिक उत्पादों और सेवाओं का प्रदर्शन कर रहे हैं।

                        एग्जीबिशन के विभिन्न खंडों में बाथ और सेनेटरी, नेचुरल स्टोन, मार्बल और ग्रेनाइट, टाइलें और सिरेमिक्स, वॉटर टेक्नोलॉजीस, डिजाइनर डोर और विंडो, फ्लोरिंग, रूफिंग, घर के सामान, घर और कार्यालय के फर्नीचर, किचन और बाथ टेक्निक, बिजली आदि कुछ एक नाम शामिल हैं।

                        आर्कएक्स में “चंडीगढ़: ग्रोथ वर्सेज प्रिजर्वेशन” पर एक सेमिनार आयोजित किया गया। उद्घाटन भाषण आर्किटेक्ट सुरिंदर बाहगा ने दिया और जिसके उपरांत स्मार्ट सिटी पर प्रस्तुति दी। पैनल चर्चा में मेयर अनूप गुप्ता, प्रसिद्ध आर्किटेक्टस में चंडीगढ़ हेरिटेज कमेटी सुमित कौर, प्रैक्टिसिंग आर्किटेक्ट नमिता सिंह, चंडीगढ़ कॉलेज ऑफ आर्किटेक्चर की प्रिंसिपल संगीता बग्गा, रेजिडेंट वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन के कन्वीनर विनोद वशिष्ठ, चीफ आर्किटेक्ट, यूटी चंडीगढ़ कपिल सेतिया, और होस्ट और मॉडरेटर आर्किटेक्ट शिल्पा दास शामिल थे। आर्किटेक्ट शिल्पा दास द्वारा “फ्रॉम सेक्टर टू नैबरहूड” पर प्रस्तुति दी गई।

                        आर्किटेक्ट्स कॉन्क्लेव एक्सपो का एक हिस्सा है, जिसमें नवीनतम आर्किटेक्टचुअल कॉन्सेप्ट्स और शहर के आर्किटेक्टचुअल पहलुओं से संबंधित मुद्दों पर चर्चा शामिल हैं। इस क्षेत्र में योगदान देने वाले आर्किटेक्टस को इस अवसर पर सम्मानित किया जाएगा, और दूसरे दिन युवा आर्किटेक्टस द्वारा संचालित एक सेमिनार का आयोजन किया जाएगा।

चैरिटेबल लैब बंद कराने पहुंची प्रशासन की टीम, मेयर बैठे धरने पर 

महिला कांग्रेस ने मेयर के धरने पर बैठने को बताया सियासी स्टंट

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : चंडीगढ़ सेक्टर 24 स्थित भारत विकास परिषद चैरिटेबल ट्रस्ट की क्लिनिकल लैब को बिल्डिंग वायलेशन के चलते प्रशासन की टीम सील करने पहुंची जिसकी सूचना मेयर को मिली तो वह वहां धरने पर बैठ गए।मिली जानकारी अनुसार प्रशासन के लोगों ने लैब सेंटर से सभी स्टाफ और टेस्ट कराने आए मरीजों और उनके परिजनों को बाहर निकाल दिया और लैब को खाली कराते हुए उसे सील कर दिया। इधर, प्रशासन की इस कार्रवाई को देखते हुए चैरिटेबल ट्रस्ट के डायरेक्टर और अन्य मेंबर्स मौके पर पहुंचे। इस बीच चंडीगढ़ के मेयर अनूप गुप्ता भी मौके पर पहुंच गए। उनके साथ बीजेपी के सीनियर नेता रामवीर भट्टी भी मौजूद रहे। वहीं प्रशासन जब अपनी कार्रवाई से नहीं रुका तो चंडीगढ़ के मेयर अनूप गुप्ता सहित चैरिटेबल ट्रस्ट के डायरेक्टर और अन्य मेंबर्स वहीं धरने पर बैठ गए और प्रशासन की कार्रवाई का विरोध किया फिलहाल, धरने को देखते हुए प्रशासन को पीछे हटना पड़ा। प्रशासन द्वारा दोबारा लैब खोल दी गई और जिसके बाद लैब में काम फिर से शुरू हो गया। बताते हैं कि, प्रशासन ने ट्रस्ट को कुछ समय की मोहलत दी है। वहीं जानकारी के अनुसार, भारत विकास परिषद चैरिटेबल ट्रस्ट की यह लैब साल 1992 से चल रही है। ट्रस्ट के लोगों में कई राजनीतिक और गणमान्य लोग जुड़े हुए हैं।

काफी मरीज टेस्ट कराने पहुंचते हैं

बताते हैं कि, रोजाना काफी संख्या में यहां मरीजों का टेस्ट होता है। एमआरआई से लेकर सीटी स्कैन, ईसीजी इको इत्यादि टेस्ट सस्ते दामों में हो जाते हैं।

चंडीगढ़ के मेयर का धरने पर बैठना सियासी स्टंट 

 वहीँ दूसरी और चंडीगढ़ महिला कांग्रेस की अध्यक्षा दीपा दुबे ने मेयर का धरने पर बैठने को सियासी स्टंट बताया है, उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ के मेयर अनूप गुप्ता चंडीगढ़ की जनता के सामने क्यों आंख मिचौली कर रहे हैं । जबकि चंडीगढ़ की सांसद किरण खेर बीजेपी की है, चंडीगढ़ के प्रशासक व पंजाब के गवर्नर बीजेपी के हैं और चंडीगढ़ प्रशासन बीजेपी की और बीजेपी के नेताओं की बातें सुनता है, और इस समय केंद्र में भी बीजेपी की सरकार है। लेकिन मेयर अनूप गुप्ता और कुछ बीजेपी के नेता धरने पर बैठकर सियासी पैंतरे के तहत वाह-वाही बटोर रहे थे कि शहर की जनता के उनसे बड़ा हितैषी और कोई नहीं है । दीपा सवाल किया कि तब क्या बीजेपी के नेताओं को नहीं पता था कि खुद की बीजेपी शासित प्रशासन द्वारा इतना पुराना भारत विकास परिषद चैरिटेबल ट्रस्ट को सील करने के लिए आर्डर जारी करवाएं गए ? उन्होंने आगे कहा कि यह सिर्फ सियासी ड्रामा और स्टंट ही कहा जा सकता है। उन्होंने मेयर को नसीहत दी कि वह केवल एक विशेष राजनीतिक दल के ही मेयर नहीं है बल्कि चंडीगढ़ के प्रथम नागरिक हैं और मेयर हैं उनको ऐसे धरने पर बैठना शोभा नहीं देता और चंडीगढ़ के हर हिस्से में आम जनता और मध्यम लोगों के घरों को सील प्रशासक के अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है तब बीजेपी के नेता और बीजेपी के मेयर क्यों मूक दर्शक बने रहते हैं ? धरने पर बैठने की बजाए नगर सांसद से मिले, साथ ही सीनियर नेताओं की मदद से प्रशासन के अधिकारियों के समक्ष बात रखे। ट्रस्ट को सील किया जाना कहीं से भी तर्क संगत नहीं है अगर वहां पर मरीजों को चिकित्सा इलाज और सुविधाएं मिलती आई हैं। दीपा ने कहा कि हमारी संवेदना ट्रस्ट में अपना इलाज कराने वाले सभी चंडीगढ़ के नागरिकों के लिए है लेकिन चंडीगढ़ बीजेपी के नेता इसको सियासी स्टंट ना बनाएं।
———- Forwarded message ———
From: Rakesh Shah <photorakesh3466@gmail.com>
Date: Fri, 10 Feb 2023, 20:55
Subject:
To: Rakesh Shah <photorakesh3466@gmail.com>

चैरिटेबल लैब बंद कराने पहुंची प्रशासन की टीम, मेयर बैठे धरने पर महिला

कांग्रेस ने मेयर के धरने पर बैठने को बताया सियासी स्टंट

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : चंडीगढ़ सेक्टर 24 स्थित भारत विकास परिषद चैरिटेबल ट्रस्ट की क्लिनिकल लैब को बिल्डिंग वायलेशन के चलते प्रशासन की टीम सील करने पहुंची जिसकी सूचना मेयर को मिली तो वह वहां धरने पर बैठ गए।मिली जानकारी अनुसार प्रशासन के लोगों ने लैब सेंटर से सभी स्टाफ और टेस्ट कराने आए मरीजों और उनके परिजनों को बाहर निकाल दिया और लैब को खाली कराते हुए उसे सील कर दिया। इधर, प्रशासन की इस कार्रवाई को देखते हुए चैरिटेबल ट्रस्ट के डायरेक्टर और अन्य मेंबर्स मौके पर पहुंचे। इस बीच चंडीगढ़ के मेयर अनूप गुप्ता भी मौके पर पहुंच गए। उनके साथ बीजेपी के सीनियर नेता रामवीर भट्टी भी मौजूद रहे। वहीं प्रशासन जब अपनी कार्रवाई से नहीं रुका तो चंडीगढ़ के मेयर अनूप गुप्ता सहित चैरिटेबल ट्रस्ट के डायरेक्टर और अन्य मेंबर्स वहीं धरने पर बैठ गए और प्रशासन की कार्रवाई का विरोध किया फिलहाल, धरने को देखते हुए प्रशासन को पीछे हटना पड़ा। प्रशासन द्वारा दोबारा लैब खोल दी गई और जिसके बाद लैब में काम फिर से शुरू हो गया। बताते हैं कि, प्रशासन ने ट्रस्ट को कुछ समय की मोहलत दी है। वहीं जानकारी के अनुसार, भारत विकास परिषद चैरिटेबल ट्रस्ट की यह लैब साल 1992 से चल रही है। ट्रस्ट के लोगों में कई राजनीतिक और गणमान्य लोग जुड़े हुए हैं।

काफी मरीज टेस्ट कराने पहुंचते हैं

बताते हैं कि, रोजाना काफी संख्या में यहां मरीजों का टेस्ट होता है। एमआरआई से लेकर सीटी स्कैन, ईसीजी इको इत्यादि टेस्ट सस्ते दामों में हो जाते हैं।

चंडीगढ़ के मेयर का धरने पर बैठना सियासी स्टंट 

 वहीँ दूसरी और चंडीगढ़ महिला कांग्रेस की अध्यक्षा दीपा दुबे ने मेयर का धरने पर बैठने को सियासी स्टंट बताया है, उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ के मेयर अनूप गुप्ता चंडीगढ़ की जनता के सामने क्यों आंख मिचौली कर रहे हैं । जबकि चंडीगढ़ की सांसद किरण खेर बीजेपी की है, चंडीगढ़ के प्रशासक व पंजाब के गवर्नर बीजेपी के हैं और चंडीगढ़ प्रशासन बीजेपी की और बीजेपी के नेताओं की बातें सुनता है, और इस समय केंद्र में भी बीजेपी की सरकार है। लेकिन मेयर अनूप गुप्ता और कुछ बीजेपी के नेता धरने पर बैठकर सियासी पैंतरे के तहत वाह-वाही बटोर रहे थे कि शहर की जनता के उनसे बड़ा हितैषी और कोई नहीं है । दीपा सवाल किया कि तब क्या बीजेपी के नेताओं को नहीं पता था कि खुद की बीजेपी शासित प्रशासन द्वारा इतना पुराना भारत विकास परिषद चैरिटेबल ट्रस्ट को सील करने के लिए आर्डर जारी करवाएं गए ? उन्होंने आगे कहा कि यह सिर्फ सियासी ड्रामा और स्टंट ही कहा जा सकता है। उन्होंने मेयर को नसीहत दी कि वह केवल एक विशेष राजनीतिक दल के ही मेयर नहीं है बल्कि चंडीगढ़ के प्रथम नागरिक हैं और मेयर हैं उनको ऐसे धरने पर बैठना शोभा नहीं देता और चंडीगढ़ के हर हिस्से में आम जनता और मध्यम लोगों के घरों को सील प्रशासक के अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है तब बीजेपी के नेता और बीजेपी के मेयर क्यों मूक दर्शक बने रहते हैं ? धरने पर बैठने की बजाए नगर सांसद से मिले, साथ ही सीनियर नेताओं की मदद से प्रशासन के अधिकारियों के समक्ष बात रखे। ट्रस्ट को सील किया जाना कहीं से भी तर्क संगत नहीं है अगर वहां पर मरीजों को चिकित्सा इलाज और सुविधाएं मिलती आई हैं। दीपा ने कहा कि हमारी संवेदना ट्रस्ट में अपना इलाज कराने वाले सभी चंडीगढ़ के नागरिकों के लिए है लेकिन चंडीगढ़ बीजेपी के नेता इसको सियासी स्टंट ना बनाएं।

SJVN has recorded Profit After Tax (PAT) of Rs. 1349.48 crores for three quarters of current financial year

Chandigarh : Sh. Nand Lal Sharma, Chairman and Managing Director, SJVN, today informed that SJVN has recorded Profit After Tax (PAT) of Rs 1349.48 crores for three quarters of current financial year which is 37.98 % more than the corresponding period of previous fiscal.  Speaking after the Board Meeting of Company today, Sh. Sharma stated that for the third quarter Profit After Tax increased by 25.06%, which is Rs. 290.98 Crores compared to Rs. 232.67 Crores during corresponding period last year.Sh. Nand Lal Sharma lauded collective efforts and hard work of the employees. “These positive growth percentiles are result of optimum utilization of our operating units, relentless quest to excellence, adopting best financial practices and strategic focus on capacity addition in the portfolio of the company.” Sh. Sharma informed that SJVN’s Net Worth has jumped to Rs. 14,261.09 crores at the end of 3rd quarter of 2022-23 as compared to Rs. 13581.36 crores during last year. SJVN has also upped its Earning Per Share (EPS) registering an increase of 38.15% as compared to corresponding period of previous year.  Similarly, Company has accounted an increase of 11.37% in the Profit Before Tax (PBT). Displaying an excellent financial performance during first three quarters of current fiscal, the Company has earned total Revenues of Rs. 2715.48 crore from operations during these three quarters.
Further, Sh. Sharma informed that on 3rd of January this year Hon’ble President of India, Smt. Droupadi Murmu, laid the foundation stone of SJVN’s 1000 MW Bikaner Solar Power Project. He further told that in a major development Cabinet Committee on Economic Affairs, chaired by Hon’ble Prime Minister Sh. Narendra Modi has approved investment of Rs. 2614 crore for 382 MW Sunni Dam Hydro Electric Project in Himachal Pradesh.
In line with the commitment of Government of India to achieve 500 GW of installed capacity from non-fossil fuel sources by 2030, SJVN has re-engineered its Business Model and has given a major thrust to its Renewable Energy portfolio. Addition of various Hydro & Renewable Energy Projects in the kitty of SJVN has resulted in upscaling of Shared Vision to achieve installed capacity of 25,000 MW by 2030 & 50,000 MW by 2040.

खादी स्वदेशी का सबसे बड़ा प्रतीक : मनोज कुमार

खादी और ग्रामोद्योग आयोग के अध्यक्ष मनोज कुमार ने किया ग्रामोद्योग महोत्सव का शुभारंभ
हिसार/पवन सैनी
खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) की ओर से पुराना राजकीय कॉलेज मैदान में जोनल स्तर की पीएमईजीपी प्रदर्शनी-खादी ग्रामोद्योग महोत्सव का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का उद्घाटन खादी और ग्रामोद्योग आयोग के अध्यक्ष मनोज कुमार द्वारा किया गया। इस अवसर पर मेयर गौतम सरदाना तथा डॉ. प्रतिमा गुप्ता भी उपस्थित थी। प्रदर्शनी के शुभारंभ अवसर पर खादी और ग्रामोद्योग आयोग अध्यक्ष मनोज कुमार ने पीएमईजीपी उद्यमियों, खादी कारीगरों एवं मीडिया के साथ बातचीत की। उन्होंने बताया कि हिसार कपास उत्पाद का क्षेत्र है इसलिए यहां पर एक प्रोडक्शन यूनिट खोलने पर विचार किया जा रहा है।  इसके अलावा यहां पर खादी और ग्रामोद्योग आयोग का केंद्र या उप-केंद्र भी खोला जाएगा। उन्होंने युवाओं को खादी और ग्रामोद्योग कार्यक्रम और बेरोजगारी उन्मूलन योजनाओं के माध्यम से रोजगार प्राप्त करके आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि खादी स्वदेशी का सबसे बड़ा प्रतीक और आत्मनिर्भरता का सशक्त साधन है। आज खादी के उत्पाद बाजार की प्रतिस्पर्धा में नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। खादी विकास के सपने को साकार करने और आत्मनिर्भर भारत के लिए प्रेरणा का स्रोत बन सकती है। आज हर वर्ग की पसंद को ध्यान में रखते हुए खादी में नए-नए डिजाइन तैयार किए जा रहे हैं ताकि हमारे ग्रामीण दूरदराज के इलाकों में खादी के काम ग्रामोद्योग गतिविधियों में अधिक से अधिक कारीगर आय के स्रोत पैदा कर सकें।
केवीआईसी अध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि खादी और ग्रामोद्योग आयोग द्वारा देश भर में पीएमईजीपी योजना के माध्यम से लगभग 8.40 लाख यूनिट स्थापित की गई हैं, जिनके माध्यम से लगभग 68.75 लाख लोगों को रोजगार उपलब्ध हुआ है। हरियाणा प्रदेश में पीएमईजीपी के अन्तर्गत लगभग 9 हजार यूनिट्स स्थापित हुई हैं, जिनके माध्यम से लगभग एक लाख लोगों को रोजगार प्राप्त हुआ है। इस वित्तीय वर्ष 2022-23 में हरियाणा राज्य में पीएमईजीपी योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को 84.82 करोड़ रुपये मार्जिन मनी सब्सिडी स्वीकृत की गई, जिससे लगभग 17 हजार लोगों को रोजगार उपलब्ध होगा।
इस अवसर पर उन्होंने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से सिरसा जिले में मधुमक्खी पालन के अन्तर्गत 10 प्रशिक्षित लाभार्थियों को 100 मधुमक्खी बॉक्स एवं 10 महिलाओं को डोना-पत्तल बनाने की मशीनें एवं प्रमाण-पत्र भी वितरित किए। केवीआईसी ने इस प्रदर्शनी में चरखा कताई एवं पोटरी उत्पाद निर्माण का जीवंत प्रदर्शन भी किया, जोकि प्रदर्शनी का एक प्रमुख आकर्षण है। यह क्षेत्रीय स्तर की प्रदर्शनी खादी प्रेमियों, नए खादी ग्राहकों और आगंतुकों के लिए 18 फरवरी 2023 खुली रहेगी। इस अवसर केवीआईसी जोनल के उप-मुख्य कार्यकारी अधिकारी, राज्य निदेशक अंबाला सहित अन्य उच्च अधिकारी एवं विभिन्न बैंकों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

पंजाब पुलिस ने बीएसएफ के साथ संयुक्त अभियान में तरनतारन से तीन किलो हेरोइन और एक पिस्तौल की बरामद

डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि इस खेप को पाकिस्तान स्थित तस्करों ने ड्रोन के इस्तेमाल से किया था एयरड्रॉप

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :  पंजाब पुलिस ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के साथ संयुक्त अभियान में तरनतारन के गांव मियांवाल के सीमावर्ती इलाके से एक-एक किलो के हेरोइन के तीन पैकेट के साथ एक 0.30 बोर की पिस्तौल, मैगज़ीन एवं पाँच जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। इस खेप को पाक स्थित तस्करों ने सीमा पार से एक ड्रोन का उपयोग करके एयरड्रॉप किया था।
पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव ने कहा कि गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात को खेमकरण इलाके में भारत-पाक सीमा के पास ड्रोन की आवाज़ सुनने पर एक नागरिक द्वारा दी गई सूचना के आधार पर तरनतारन जि़ले की पुलिस टीमों ने तुरंत सूचना बीएसएफ के साथ साझा की और संयुक्त रूप से उस क्षेत्र में एक तलाशी अभियान शुरू किया, जो भारत-पाक सीमा से 1 किलोमीटर के दायरे में था।
उन्होंने कहा, ‘‘आसपास के खेतों की गहन जाँच करने पर पुलिस और बीएसएफ की टीमों ने मियांवाल के इलाके से एक 0.30 बोर की पिस्तौल, मैगज़ीन एवं पाँच जिंदा कारतूस के साथ 3 किलो हेरोइन की खेप सफलतापूर्वक बरामद की है।’’
गौरतलब है कि एक दिन पहले ही पंजाब पुलिस ने अमृतसर में राम तीरथ रोड पर एक विशेष नाका लगाने के दौरान एक किशोर के कब्जे से 15 पैकेट हेरोइन जिनका वजऩ 15 किलोग्राम था, और 8.40 लाख रुपए की ड्रग मनी बरामद करने के बाद गिरफ्तार किया था। इस खेप को भी पाक स्थित तस्करों द्वारा ड्रोन का उपयोग करके एयरड्रॉप किया गया था और आरोपी पार्सल को अमृतसर के सीमावर्ती गांव कक्कड़ से प्राप्त करने के बाद डिलीवरी करने जा रहा था।
अधिक जानकारी साझा करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) तरनतारन गुरमीत चौहान ने कहा कि पाक तस्करों की पहचान का पता लगाने के लिए जाँच की जा रही है, जिन्होंने ड्रोन के माध्यम से खेप भेजी थी, और उनके भारतीय सहयोगियों का भी पता लगाने के लिए जाँच की जा रही है, जो इस खेप को प्राप्त करने वाले थे।
गौरतलब है कि तरनतारन के खेमकरण पुलिस थाने में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21-सी, 23, 27-ए और 29 और एयरक्राफ्ट एक्ट की धारा 10, 11 और 12 के तहत केस एफआईआर नंबर 8 दिनांक 10/2/2023 दर्ज किया गया है।

पी.एस.डी.एम. द्वारा कपूरथला, जालंधर और लुधियाना में सैंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना के लिए समझौता सहीबद्ध  

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : नौजवानों में कौशल की कमी को दूर करने के लिए पंजाब सरकार के नेतृत्व अधीन पंजाब कौशल विकास मिशन (पी.एस.डी.एम.) द्वारा कपूरथला, जालंधर और लुधियाना जि़लों में तीन सैंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित करने के लिए औद्योगिक ऐसोसीएशनों के साथ समझौते सहीबद्ध किए गए हैं।  
एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया यह समझौते सचिव, रोजग़ार सृजन कौशल विकास एवं प्रशिक्षण, पंजाब और एम.डी., पी.एस.डी.एम. के स्तर पर ऐसोसीएटिड चैंबजऱ् ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (ऐसोचैम), स्पोटर््स गुड्ज़ मैनुफ़ेक्चरिंग और एक्सपोर्ट एक्सीलेंस (एसजीएमईए) जालंधर और मैट्रो टायर/रबड़, कैमिकल और पैट्रो कैमिकल स्किल डिवैल्पमैंट काउंसिल (आरसीपीएसडीसी) के साथ सहीबद्ध किए गए हैं। कम से कम 2700 उम्मीदवारों को मुफ़्त कौशल प्रशिक्षण प्रदान करके रोजग़ार/स्वरोजग़ार का लाभ दिया जाएगा।  
प्रवक्ता ने आगे बताया कि सैंटर ऑफ एक्सीलेंस, फगवाड़ा में ऐसोचैम 2000 उम्मीदवारों को प्रशिक्षण देकर ऑटोमोटिव मशीन ऑपरेटर, फि़टर इलैक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक असेंबली में रोजग़ार मुहैया करवाएगी। इसके साथ ही मैट्रो टायरीन सीओई लुधियाना 500 उम्मीदवारों को रबड़ प्रोडक्ट क्वालिटी अशोरैंस सुपरवाइजऱ, रबड़ कैलंडर ऑपरेटर, रबड़ प्रोडक्ट इंटरनल मिक्सर ऑपरेटर, टायर फि़टर (सर्विसिंग एंड मेनटेनेंस), असिस्टेंट ऑपरेटर (टायर रीट्रीडिंग बिल्डिंग एंड क्यूरिंग), रबड़ एक्स्ट्ररूडर ऑपरेटर, रबड़ मोल्डिंग/क्यूरिंग सुपरवाइजऱ ट्रेडों में प्रशिक्षण देकर रोजग़ार मुहैया करवाएगी। इसी तरह, सीओई जालंधर द्वारा स्टीचिंग ऑपरेटर (गुड्ज़ एंड गारमेंट्स), कटिंग ऑपरेटर (स्पोटर््स गुड्ज़) और कटर ( गुड्ज़ एंड गारमेंट्स) के ट्रेडों में 200 उम्मीदवारों को प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिनकी संख्या 200 उम्मीदवारों तक बढ़ाई जा सकती है। यह प्रशिक्षण 30 अप्रैल, 2023 से पहले शुरू हो जाएगा और इच्छुक उम्मीदवार अधिक जानकारी और उपरोक्त कौशल प्रशिक्षण पाठ्यक्रमों में दाखि़ला लेने के लिए जि़ला कौशल विकास या रोजग़ार सृजन कार्यालयों के साथ संपर्क कर सकते हैं।

पंजाब और चंडीगढ़ के पुलिस प्रमुखों ने की समन्वय बैठक

डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने पंजाब पुलिस और चंडीगढ़ पुलिस के दरमियान तालमेल पर दिया ज़ोर

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : डायरैक्टर जनरल ऑफ पुलिस (डीजीपी), पंजाब गौरव यादव और डीजीपी केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ प्रवीर रंजन की संयुक्त अध्यक्षता अधीन पंजाब पुलिस और चंडीगढ़ पुलिस के दरमियान आज यहाँ पंजाब पुलिस मुख्यालय में समन्वय बैठक की गई, जिससे दोनों बलों के दरमियान बेहतर तालमेल को सुनिश्चित बनाया जा सके।  
बैठक में एडीजीपी कानून और व्यवस्था, पंजाब अर्पित शुक्ला, इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (आईजीपी) रोपड़ रेंज गुरप्रीत सिंह भुल्लर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) चंडीगढ़ मनीषा चौधरी और एसएसपी एसएएस नगर सन्दीप गर्ग भी उपस्थित थे।  
बैठक के दौरान पंजाब और चंडीगढ़ में सक्रिय गैंगस्टरों और अपराधियों के विरुद्ध रणनीति और कार्य-योजना तैयार करने के लिए विस्तृत चर्चा की गई।  
दोनों बलों के दरमियान बेहतर तालमेल कायम रखने के लिए आंतरिक तंत्र विकसित करने की ज़रूरत पर ज़ोर देते हुए डीजीपी गौरव यादव ने प्रस्ताव दिया कि क्षेत्र में गैंगस्टरों की गतिविधियों के बारे में विचार-विमर्श करने के लिए पड़ोसी राज्यों के जि़ला पुलिस प्रमुखों और एसएसपीज़ के बीच तिमाही या द्विमासिक बैठकें आयोजित की जाएंगी, क्योंकि इन क्षेत्रों में होने वाली आपराधिक गतिविधियों और इसके तरीके समान हैं।  
उन्होंने क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जानकारी साझा करने के लिए नवीनतम प्रौद्यौगिकी का प्रयोग करने की ज़रूरत पर भी ज़ोर दिया। उन्होंने एसएसपी मोहाली को ट्राईसिटी में अपराध के रुझान और कानून व्यवस्था की स्थिति के बारे में विचार-विमर्श करने के लिए एसएसपी चंडीगढ़ और डीसीपी पंचकुला के साथ नियमित बैठकें करने के भी निर्देश दिए।  

पंजाब पुलिस द्वारा कनाडा आधारित आतंकवादी लखबीर लंडा का सहयोगी अपने तीन साथियों समेत जालंधर से गिरफ़्तार

मुलजि़मों के कब्जे से चार पिस्तौल, गोला-बारूद और दो मोटरसाईकल बरामद

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :  पंजाब पुलिस ने कनाडा आधारित आतंकवादी लखबीर सिंह उर्फ लंडा के सहयोगी को उसके तीन साथियों समेत गिरफ़्तार करके उनके कब्जे से चार पिस्तौल और गोला-बारूद बरामद किया है। यह जानकारी आज यहाँ डायरैक्टर जनरल ऑफ पुलिस (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव ने दी।  
गिरफ़्तार मुख्य दोषी की पहचान विजय कुमार उर्फ तोती निवासी गाँव भीखा नंगल, करतारपुर के तौर पर हुई है, जबकि उसके तीन साथियों की पहचान अमरदीप सिंह उर्फ पटवारी, सूरज सिंह और राहुल लहौच के तौर पर हुई है, जो जालंधर के रहने वाले हैं।  
सभी मुलजि़मों का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है और मुख्य मुलजि़म विजय उर्फ तोती नशों, ग़ैर-कानूनी हथियारों, अपहरण और फिरौती से सम्बन्धित 18 आपराधिक मामलों का सामना कर रहा है।  
डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि यह जानकारी मिलने कि दोषी विजय अपने गिरोह के सदस्यों के साथ मिलकर करतारपुर क्षेत्र में अपराध को अंजाम देने की साजिश रच रहा है, जालंधर ग्रामीण की पुलिस टीम ने तुरंत जालंधर के दुरगी क्षेत्र में ड्रेन के नज़दीक विशेष नाका लगाया और दो मोटरसाईकलों पर सवार चारों मुलजि़मों को सफलतापूर्वक गिरफ़्तार कर लिया।  
उन्होंने बताया कि पुलिस ने दोनों मोटरसाईकलों को कब्ज़े में ले लिया और मुलजि़मों के पास से चार पिस्तौल जिनमें 10 जि़दा कारतूसों समेत दो .32 बोर देसी पिस्तौल, दो जि़दा कारतूसों समेत एक 9 एम.एम. देसी पिस्तौल और 1 जि़दा कारतूस समेत .12 बोर देसी पिस्तौल शामिल हैं, बरामद किए हैं।  
इस सम्बन्धी और अधिक जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एस.एस.पी.) जालंधर ग्रामीण ने बताया कि गिरफ़्तार किए गए दो मुलजि़म कपूरथला पुलिस को अपहरण करने के मामलों में भी वांछित थे, जिन्होंने कपूरथला जिले के गाँव गाजी गडाना के एक निवासी को अगवा करके उसकी रिहाई के लिए 3 करोड़ रुपए की माँग की थी। यह मामला कपूरथला के थाना ढिल्लवां में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की सम्बन्धित धाराओं के अंतर्गत दर्ज किया गया था।  
गौरतलब है कि इस सम्बन्धित भारतीय दंड संहिता (आइपीसी) की धारा 379-बी, 386, 392 और 506 और आम्र्स एक्ट की धारा 25 के अंतर्गत थाना करतारपुर में एफ.आई.आर. नं. 16 के अधीन नया मामला दर्ज किया गया है।

ओडीएम कॉलेज की छात्राओं ने एचएयू का किया शैक्षणिक भ्रमण

हिसार/पवन सैनी
ओडीएम महिला महाविद्यालय की बीएससी प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ष की छात्राओं ने डॉ. ईशू सिंघल के नेतृत्व में हरियाणा कृषि विद्यालय का शैक्षणिक भ्रमण किया। डॉ. उपेंद्र बाल्यान ने छात्राओं को विभिन्न यंत्रों की कार्य प्रणाली की जानकारी दी व विस्तारपूर्वक समझाया। डॉ. सुभाष काजला ने छात्राओं को  पौधों और उनके औषधीय गुणों के बारे में बताया। इस शैक्षणिक भ्रमण से छात्राओं को जैव विविधता व उससे संबंधित तकनीकों की जानकारी मिली। कॉलेज निदेशक डॉ. अजीत सिंह ने बताया कि महाविद्यालय द्वारा इस प्रकार की गतिविधियां करवाने का एकमात्र उद्देश्य छात्राओं का सर्वांगीण विकास में योगदान देना है।

देश की बहुमूल्य धरोहर है युवा शक्ति : प्रो. काम्बोज

हिसार/पवन सैनी
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि महाविद्यालय द्वारा शुक्रवार को गांव शाहपुर के राजकीय प्राइमरी स्कूल में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत वार्षिक शिविर का समापन हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बी.आर काम्बोज मौजूद रहे। कुलपति प्रो. बी.आर काम्बोज ने बताया कि किसी भी काम को करने से पहले क्या-क्या व्यवस्थाएं करनी है या किसी भी समस्या का समाधान कैसे करना है, यह हमें टीम-वर्क से सीखने को मिलता है। इसी का एक ही प्रारूप एनएसएस कैंप होते है, जिसमें पहले विद्यार्थियों का चरित्र-विकास पर जोर दिया जाता है और उसके बाद लीडरशिप जैसे गुणों को विकसित कर विद्यार्थियों का सर्वांगिण विकास किया जाता है। उन्होंने बताया कि आज की युवा शक्ति देश की बहुमूल्य धरोहर है, जिस पर जन-जन का विकास टिका है। कार्यक्रम के दौरान हकृवि के कुलपति प्रो. बी.आर काम्बोज ने संयुक्त रूप से हकृवि और संकल्प अस्पताल द्वारा लगाए गए निशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का भी उद्घाटन किया, जिसमें बाल रोग विशेषज्ञ नरेंद्र सोनी, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सोनिका व हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. संगीत ने करीब 200 मरीजों के स्वास्थ्य को जांचा और फ्री दवाईयां भी दी। लडक़ों में नितिन व लड़कियों में सोनाली को सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवक चुना।  गांव शाहपुर में आयोजित 7 दिवसीय एनएसएस कैंप में हकृवि के कुलपति प्रो. बी.आर काम्बोज ने बेहतरीन कार्य करने पर 15 स्वयंसेवकों को प्रोत्साहन पुरस्कार देकर सम्मानित किया।