पेट के कैंसर से पीड़ित 42 वर्षीय महिला का फोर्टिस मोहाली में सीआरएस एचआईपीईसी सर्जरी के माध्यम से सफलतापूर्वक इलाज

सीआरएस एचआईपीईसी- एडवांस्ड एब्डॉमिनल कैंसर के लिए उम्मीद की नई किरण

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 28 फरवरी :

चंडीगढ़, 28 फरवरी, 2023: फोर्टिस मोहाली के सर्जिकल ऑन्कोलॉजी विभाग ने साइटोरेडक्टिव सर्जरी (सीआरएस) और एचआईपीईसी सर्जरी (हाइपरथर्मिक इंट्रापेरिटोनियल कीमोथेरेपी) के माध्यम से स्यूडोमाइक्सोमा पेरिटोनी (पीएमपी) पेट के कैंसर से पीड़ित 42 वर्षीय महिला का सफल इलाज किया। यह मामला इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि पीएमपी कैंसर अत्यंत दुर्लभ होता है, जिसकी घटना दर प्रति मिलियन लगभग 1-2 वर्ष है।

फोर्टिस अस्पताल मोहाली के सर्जिकल ऑन्कोलॉजी और रोबोटिक सर्जन कंस्लटेंट डॉ जितेंद्र रोहिला के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम ने रोगी का इलाज किया। सीआरएस और एचआईपीईसी को पीएमपी कैंसर के लिए गोल्ड स्टैण्डर्ड सर्जिकल उपचार के रूप में स्थापित किया गया है। यह एडवांस्ड एब्डॉमिनल ट्यूमर को खत्म करने के लिए जटिल सर्जरी और इंट्रा-एब्डॉमिनल कीमोथेरेपी का एक संयोजन है। साइटोरेडक्टिव सर्जरी (सीआरएस) में एब्डॉमिनल कैविटी के भीतर कैंसर के सभी स्थलों को हटाना शामिल है, जबकि एचआईपीईसी सर्जरी में पूर्ण सीआरएस सुनिश्चित करने के बाद ऑपरेशन थिएटर के अंदर पेट में हीटिड कीमोथेरेपी का प्रबंध करना शामिल है।

रोगी के पेट में गंभीर सूजन, मल त्यागने की आदतों में परिवर्तन और भूख न लगना था। उन्होंने तीन महीने पहले एक अन्य अस्पताल में संदिग्ध ओवेरियन कैंसर (गर्भाशय, दोनों अंडाशय और अपेंडिक्स को हटा दिया गया था) के लिए एक सर्जरी भी करवाई थी। डायग्नोस्टिक रिपोर्ट में अपेंडिक्स से उत्पत्ति के साथ एक म्यूसिनस ट्यूमर का पता चला। इसके बाद, आखिरकार रोगी ने पिछले महीने फोर्टिस मोहाली में डॉ. रोहिला से संपर्क किया, जहां मेडिकल जांच और सीटी स्कैन में म्यूसिनस एस्किट्स (पेट में जेली जैसा पदार्थ) और पूरे पेट की कैविटी में ट्यूमर जमा होने, पीएमपी कैंसर का संकेत मिला। ट्यूमर बोर्ड के साथ चर्चा के बाद, डॉ. रोहिला ने रोगी की सीआरएस और एचआईपीईसी सर्जरी की।

इस मामले पर चर्चा करते हुए, डॉ. रोहिला ने कहा, “यह एक जटिल सर्जरी थी जिसमें बोवेल रेसेक्शन और लीवर और आंतों से ट्यूमर को हटाना शामिल था। पूर्ण साइटोर्डक्शन में लगभग 8 घंटे लगे। ट्यूमर को हटाने के बाद, 90 मिनट के लिए एचआईपीईसी की गई। ऑपरेशन के बाद रोगी की सेहत में सुधार हुआ और सर्जरी के 10 दिन बाद उसे छुट्टी दे दी गई। वह अब पूरी तरह से ठीक हो गई हैं और आज सामान्य जीवन जी रही हैं।”

सीआरएस और एचआईपीईसी एक प्रमुख सर्जिकल प्रक्रिया है और इसके लिए प्रशिक्षित सर्जन, एनेस्थीसिया की अनुभवी टीम और आईसीयू क्रिटिकल केयर टीम, कीमोथेरेपी से संबंधित जटिलताओं का प्रबंधन करने के लिए अनुभवी मेडिकल ऑन्कोलॉजी टीम, विशेषज्ञ रेडियोलॉजी टीम और कैंसर के प्रकार, चरण और ग्रेड सहित सही निदान के लिए ऑन्कोपैथोलॉजी टीम की आवश्यकता होती है। इसके अलावा पोस्ट-ऑपरेटिव जटिलताओं का प्रबंधन करने के लिए एक इंटरवेंशन रेडियोलॉजी सुविधा, और सुचारू और शीघ्र रिकवरी सुनिश्चित करने के लिए एक रिहेबिलिटेशन टीम शामिल होती है।

सरकार व प्रशासन ग़लत प्रॉपर्टी सर्वे पर मौन क्यों – बतरा 

कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जगाधरी  – 28 फरवरी :

नगर निगम के भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ धरना दे रहे आगाज़ संस्था के संस्थापक सरदार बलबीर सिंह जी की दो दिवसीय भूख हड़ताल को कॉर्डिनेटर ज़िला कॉंग्रेस कमेटी एवं पूर्व चेयरमैन जिला परिषद यमुनानगर श्याम सुन्दर बतरा अपना और अपनी पार्टी कॉंग्रेस पार्टी की तरफ़ से समर्थन देने पहुँचे । उन्होंने फ़ूल माला पहनाकर सरदार बलबीर सिंह जी को सम्मानित किया और उनका और आगाज संस्था के पदाधिकारियों का हौंसला बढ़ाया ।

सभी ने सरकार विरोधी नारेबाज़ी की और नगर निगम को नरक निगम बताया । बतरा ने एक सवाल के जवाब में कहा वे आज सरदार बलबीर सिंह जी व आगाज़ संस्था को अपना व पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं राष्ट्रीय महासचिव बहन कुमारी सैलजा जी की तरफ़ से समर्थन देने आये हैं । बतरा ने कहा जब सर्वे करने वाली एजेंसी ने ग़लत सर्वे किया तो उसकी पेमेंट क्यों की गई इसका कोई जवाब सरकारी अफ़सर या जनप्रतिनिधि क्यों नहीं देते । जनता को जो प्रॉपर्टी आई डी ठीक करने के नाम पर प्रताड़ित किया जा रहा है व इसके साथ ही बतरा ने कहा परिवार पहचान पत्र विधवा व बुढ़ापा पेंशन काटकर गरीब जनता को जगह जगह धक्के खाने पर मजबूर किया जा रहा है उसका जवाब क्या है।

उन्होंने कहा परिवार पहचान पत्र के ज़रिए लोगों के बी पी एल राशन कार्ड काटे जा रहें हैं और आर्थिक रूप से सक्षम कुछ लोगों के बी पी एल बना दिये गए और सरकार है की परिवार पहचान पत्र का ढिंढोरा पीटने में लगी हुई है और जनता को गुमराह कर रही की पेंशन और राशन कार्ड अपने आप बन गए पर धरातल पर सच्चाई कुछ ओर ही है गरीब लोगों व माध्यम वर्ग के लिए महंगाई के इस दौर में पहले ही घर चलाना मुश्किल हो रहा है जो गरीब जनता का समय परिवार पहचान पत्र को दुरुस्त करने में या प्रॉपर्टी आई डी की कमियों को ठीक करने में समय व्यर्थ किया जा रहा है उसका जनता आने वाले चुनाव में हिसाब लेगी । यह सरकार केवल जनता को लूटने में लगी हुई है प्रॉपर्टी आईडी में अनप्रूवड में दिखाए जाने पर न तो बेच सकते है न ख़रीद सकते हैं ऐसे में व्यक्ति से मालिकाना हक़ भी छीन जाता है जनता से झूठ बोलकर कमल के फूल पर वोट लेकर चुने हुए प्रतिनिधि भी तमाशा देख रहें है । जनता को नेता न देखकर कमल का फूल देखने की बात करके वोट लेकर अब सत्ता के नशे में चूर हैं और जनता की आवाज़ सुनने वाला कोई नहीं है लोकतंत्र में जनता मालिक होती है मेरी शहर की सारी जनता से अपील है नेता को वोट देने से पहले उसकी परख करना भी ज़रूरी होता है 

मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करना भाजपा के षड़यंत्र का प्रमाण : एडवोकेट कर्मवीर सिंह बुटर

  • दिल्ली और पंजाब की उन्नति बनी भाजपा के गले की फ़ांस : कर्मवीर सिंहडेमोक्रेटिक फ्रंट              

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 28 फरवरी :

दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को आबकारी नीति के निष्पादन को लेकर सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है जिसको लेकर आम आदमी पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं में भारी रोष है।

इस बारे में पत्रकारों से बात करते हुए आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एडवोकेट कर्मवीर सिंह बुटर तथा पार्टी के नेता राय सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार को आम आदमी पार्टी की सफलता हज़म नही हो रही है और यही कारण है कि साफ़ व स्वच्छ छवि के धनी मनीष सिसोदिया को प्रताड़ित करने का काम किया जा रहा है।

कर्मवीर सिंह ने कहा कि दिल्ली सरकार की शिक्षा नीति भाजपा सरकार के गले की फांस बन चुकी क्योंकि न केवल देश की जनता अपितु अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी आम आदमी पार्टी के कार्यों की सराहना की जा रही है। बुटर ने कहा कि अभी हाल ही में द न्यूयॉर्क टाइम्स में छपे एक लेख में दिल्ली में प्रदान की जा रही बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं की सराहना की गई थी जिसका श्रेय आप संयोजक अरविंद केजरीवाल की जनकल्याणकारी नीतियों तथा मनीष सिसोदिया की कुशल कार्यशैली को जाता है।

कर्मवीर सिंह ने बताया कि केंद्रीय जांच ब्यूरो व प्रवर्तन निदेशालय ने मनीष सिसोदिया का घर ढूंढ लिया लेकिन लाखों करोड़ का घोटाला करने वाले भाजपा के चहिते पूंजीपति देश की कानून व्यवस्था के साथ खेल रहे हैं। लोकतांत्रिक व्यवस्था के अनुसार किसी भी प्रदेश की सरकार को यह अधिकार है कि वह प्रदेश के हित को ध्यान में रखकर नीतियों में परिवर्तन कर सकती है लेकिन भाजपा हाईकमान दिल्ली और पंजाब में होने वाली उन्नति हज़म नही हो रही।

राय सिंह ने कहा कि आम जनता के बच्चों को विश्व स्तरीय शिक्षा फ्री में उपलब्ध करवाना भाजपा की नजर में गुनाह है इसलिए इसलिए यह प्रपंच रचा गया, जाँच एजेंसियों को कोई सबूत नहीं मिला तो आप बच्चों की शिक्षा के काम में बाधा डालने का प्रयास किया गया है,ये किस प्रकार की जांच है? कर्मवीर ने कहा कि देश की जनता सब देख रही है असत्य पहले भी हारा है अब फिर से हारेगा।

बुटर ने कहा कि आम आदमी पार्टी के द्वारा किए जा रहे ऐतिहासिक परिवर्तन भाजपा की कार्यशैली के प्रश्नचिन्ह बन गए और यही कारण है कि आम आदमी पार्टी व जनता की आवाज़ को दबाने का असफल प्रयास किया जा रहा है। मौके पर निशान सिंह,राय सिंह,प्रदीप,पारस,धर्मपाल सुढल,जियालाल उपस्थित रहे।

वीरेश शांडिल्य ने 300 वर्ष पुराने गोगा पीर पर चादर चढ़ाने की रस्म अदा की और सरबत का भला मांगा

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, अम्बाला – 28 फरवरी :

अम्बाला शहर मॉडल टाउन के नजदीक आदर्श नगर में 300 वर्ष पुराने गोगा पीर के वार्षिक समारोह में एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य बतौर मुख्यातिथि पहुंचे और उन्होंने गोगा पीर को चादर चढ़ाई और शीश नवाया।

गोगा माड़ी पर ही स्थित गौरखनाथ के आगे नतमस्तक हुए और सबका भला मांगा। आदर्श नदर गोगा माड़ी पहुंचने पर वीरेश शांडिल्य का जनार्दन ठाकुर, रमिंद्र गोयल, सोनू राणा, प्रीतपाल अंटाल, मुकेश पंडित, राजकुमार धीमान, मोहन लाल, प्रदीप राणा, हरिंद्र गुलाटी, जोगेंद्र लाल, दिनेश शर्मा, चरणजीत पराशर ने वीरेश शांडिल्य का पुष्प मालाएं पहनाकर स्वागत किया। शांडिल्य ने कहा कि अम्बाला जिला पीरो फकीरों, ऋषि मुनियों, देवी देवताओं का शहर है। और आज उनका सौभाग्य है कि आज आदर्श नगर में 300 साल पुरानी गोगा पीर पर दर्शन व शीश नवाने आया। उन्होंने कहा कि जब पंजाब में आतंकवाद चरम सीमा पर था और अम्बाला पंजाब का बार्डर एरिया है, उसके बावजूद भी अम्बाला का कुछ नहीं नुकसान नही हुआ। इसका कारण यह पीरो फकीरों की धरती है।

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने शीश नवाने के बाद कहा कि हमारा अम्बाला, हरियाणा सुख समृद्धि मिले। हर हाथ को काम, हर पेट को रोटी, हर सिर को छत मिले। कोई भी व्यक्ति इलाज के अभाव से मौत के मुंह में न जाएं, आपसी भाइचारा मजबूत हो। इस अवसर पर वीरेश शांडिल्य ने हजारों श्रद्धालुओं के बीच बैठकर लंगर ग्रहण किया।

राजस्थान चुनाव से पहले वसुंधरा राजे का बड़ा दांव, क्या नेता विपक्ष का पद खोलेगा CM बनने का दरवाजा? 

गुलाब चंद कटारिया को असम का राज्यपाल बनाए जाने के बाद राजस्थान में विपक्ष के नेता के खाली पद को लेकर बीजेपी नेताओं के बीच धक्का-मुक्की जारी है। उनकी पुरानी प्रतिद्वंद्वी वसुंधरा राजे ने भी इस ओर अपना पहला कदम बढ़ा दिया है। बीजेपी के लिए भी अंदरुनी कलह बड़ी बाधा है। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के बीच तकरार की खबरें अक्सर सुर्खियों में रहती है। ऐसे में बीजेपी के लिए राजस्थान की सत्ता को हासिल करना उतना आसान नहीं होगा और कांग्रेस को भी आपसी कलह के समस्या क्या तोड़ निकालना पड़ेगा। राजस्थान में 200 विधानसभा सीटें हैं और सरकार बनाने के लिए 101 सीटें चाहिए। यहां पिछले 6 चुनाव से बीजेपी और कांग्रेस बारी-बारी से सत्ता में आती है। ये सिलसिला 1993 से जारी है। 1993 से यहां कोई भी पार्टी लगातार दो बार चुनाव नहीं जीत सकी है।

वसुंधरा राजे और गुलाब चंद कटारिया
वसुंधरा राजे और गुलाब चंद कटारिया
  • राजस्थान बीजेपी में भी गुटबाजी हावी है। वसुंधरा राजे, गजेंद्र सिंह शेखावत, सतीश पूनिया और गुलाबचंद कटारिया खेमे के बीच आपसी खींचतान चलती रहती है
  • राजस्थान में बीजेपी प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के प्रभाव से बाहर निकालने की कोशिश में लगी है। यहीं कारण पार्टी के अंदर राजे के समर्थक और विरोधी खेमे के बीच टकराव ने पार्टी की चिंता बढ़ाई हुई है
  • पिछले दो दशक से वसुंधरा राजे बीजेपी पार्टी की एकछत्र नेता है। लेकिन पिछले पांच सालों में बीजेपी ने राज्य में नए नेताओं को उभारने की काफी कोशिश की है। हालांकि वसुंधरा राजे के सामने ये कोशिश कुछ खास असर नहीं कर पाई

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, राजस्थान – 28 फरवरी :

पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने बीजेपी के सीनियर लीडर गुलाबचंद कटारिया को असम का राज्यपाल बनाए जाने पर सम्मान में जयपुर में सिविल लाइंस स्थित अपने सरकारी निवास पर टी-ब्रेकफास्ट प्रोग्राम रखा। सियासी गलियारों में इसे वसुंधरा राजे की ब्रेकफास्ट डिप्लोमेसी के तौर पर देखा जा रहा है। चुनावी साल में कटारिया के अभिनंदन के साथ ही बीजेपी विधायकों से मेलजोल करने और सबसे मुलाकात करने के लिए राजे ने यह कार्यक्रम रखा। वसुंधरा राजे ने भगवान की प्रतिमा और गुलाबी फूलों का सुंदर गुलदस्ता गुलाबचंद कटारिया को भेंट किया और शॉल ओढ़ाकर कटारिया का अभिनंदन किया। इस मौके पर राजे ने राजस्थान के सभी बीजेपी विधायकों को निवास पर नाश्ते पर आमंत्रित किया। वसुंधरा राजे ने सभी विधानसभा सदस्यों के साथ वार्ता की और कटारिया को राज्यपाल पद की जिम्मेदारी के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दीं। कई पूर्व विधायक भी कार्यक्रम में पहुंचे।

कटारिया के सम्मान में ब्रेकफास्ट कार्यक्रम में 65 विधायकों की उपस्थिति,  वसुंधरा राजे के नेतृत्व में तैयार भाजपा - News Of Rajasthan
कटारिया के सम्मान में ब्रेकफास्ट कार्यक्रम

 भारतीय जनता पार्टी में दरकिनार कर दी गईं राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले सियासी दबाव बनाने की कोशिश कर रही हैं। उनके समर्थकों का मानना ​​है कि राजस्थान में विपक्ष के नेता का पद (LoP) सीएम चेहरा बनने की दिशा में उनका पहला कदम है। गुलाब चंद कटारिया को असम का राज्यपाल बनाए जाने के बाद राजस्थान में विपक्ष के नेता के खाली पद को लेकर बीजेपी नेताओं के बीच धक्का-मुक्की जारी है। उनकी पुरानी प्रतिद्वंद्वी वसुंधरा राजे ने भी इस ओर अपना पहला कदम बढ़ा दिया है।

बीजेपी सूत्रों के मुताबिक वसुंधरा राजे के अलावा विपक्ष के नेता पद के लिए कई दावेदार हैं। इनमें विपक्ष के उप नेता राजेंद्र राठौड़, खुद सतीश पूनिया और आरएसएस के करीबी माने जाने वाले पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी भी शामिल हैं। वसुंधरा राजे गुट का मानना ​​है कि अगर उन्हें नेता प्रतिपक्ष नियुक्त किया जाता है तो अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत से उनके मुख्यमंत्री बनने की संभावना काफी बढ़ जाएगी। दो बार के सीएम को हाल के दिनों में सतीश पूनिया के नेतृत्व वाले राज्य नेतृत्व द्वारा पार्टी के दिन-प्रतिदिन के कामकाज से अलग कर दिया गया है।

भारतीय जनता पार्टी को एक और याद दिलाने के लिए कि राज्य में किसी भी राजनीतिक युद्धाभ्यास में उन्हें नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है, वसुंधरा राजे ने चूरू जिले के सालासर धाम में 4 मार्च को बड़े पैमाने पर शक्ति प्रदर्शन की घोषणा की है। जाहिर तौर पर यह वसुंधरा राजे के 70 साल पूरे होने की याद में मनाया जाने वाला समारोह है। हालांकि, उनका जन्मदिन 8 मार्च को है, लेकिन इस बार होली उस दिन ही पड़ रही है, इसलिए एडवांस में ही समारोह आयोजित किया जा रहा है।

सालासर धाम राजस्थान के सबसे बड़े तीर्थ स्थलों में से एक है। चूरू सतीश पूनिया का गृह जिला भी है। पूनिया और वसुंधरा राजे प्रतिद्वंद्वी और सीएम पद के साथी दावेदार हैं। राजस्थान भाजपा अध्यक्ष के रूप में पूनिया का तीन साल का कार्यकाल पिछले साल समाप्त हो गया था, लेकिन वह पद पर बने हुए हैं। क्योंकि पार्टी ने अभी तक एक नया अध्यक्ष नियुक्त नहीं किया गया है। दरअसल, पूनिया ने पिछले साल कहा था कि यह उनकी निजी राय है कि नेताओं को 70 साल की उम्र में रिटायर हो जाना चाहिए।

भारतीय जनता पार्टी ने भी साल 2023 के विधानसभा चुनाव की तैयारियों के लिए इस बार राजस्थान में गुजरात मॉडल लागू किया है। बीजेपी का मानना है कि इसी मॉडल के दम पर पीएम नरेंद्र मोदी ने साल 2001 से 2013 तक सत्ता में बने रहे। ऐसे में उसी मॉडल पर राजस्थान में पहली बार चुनाव लड़ने पर पार्टी को फायदा मिल सकता है। 

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि हम हमारा फोकस है कि इस बार सत्ता में हम संगठन के ताकत के बूते पर आएं। इस चुनाव में हमने संगठन की योजनाओं को फोकस किया है। उन्होंने कहा कि केंद्र की तरफ से भी हमें यही निर्देश मिला है कि हमारा बूथ सशक्त हो।

मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, कहा – केस में हम हस्तक्षेप नहीं करेंगे, सीधे नहीं सुन सकते आपकी याचिका, पहले HC जाइए

अभ‍िषेक मनु स‍िंघवी ने सीजेआई की बेंच से कहा कि अरनब गोस्वामी और विनोद दुआ को सुप्रीम कोर्ट ने सीधे राहत दी थी। बेंच ने कहा कि अरनब गोस्वामी का केस पहले हाईकोर्ट गया था। उसके बाद वो सुप्रीम कोर्ट में आया था। जबकि विनोद दुआ का मामला कुछ आलोचनात्मक खबरों को लेकर था। सिंघवी का कहना था कि मनीष सिसौदिया ने सीबीआई के सारे समन का जवाब दिया। वो जांच में शामिल भी हुए। लिहाजा उनको रिमांड पर लेना गलत है। सिंघवी का कहना था कि एजेंसी की दलील है कि सिसौदिया जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे। लेकिन ये आरोप सरासर गलत है। सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने सिंघवी से दो टूक कहा कि ये सारी चीजें दिल्ली हाईकोर्ट को क्यों नहीं बताते। उनकी अर्जी पर विचार करने से मना कर दिया गया। सिसौदिया 4 मार्च तक सीबीआई की कस्टडी में हैं। उन्होंने भारतीय संविधान के आर्टिकल 32 के तहत सुप्रीम कोर्ट से अपने मामले में दखल देने की अपील की थी।

  • मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट जाने को कहा
  • गिरफ्तार होने के बाद सीधे सुप्रीम कोर्ट में की थी अपील
  • कोर्ट ने कहा- हाईकोर्ट समान रूप से ऐसे मामले में सुनवाई को सक्षम

अजय सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़/नई दिल्ली :

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका मिला है। मनीष सिसोदिया की याचिका पर सुनवाई करने से सुप्रीम कोर्ट ने इनकार कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अभी इस स्टेज पर दखल नहीं दे सकते, साथ ही कोर्ट ने सिसोदिया हाई कोर्ट में याचिका दाखिल करने की सलाह दी है। मनीष सिसोदिया मामले में सुप्रीम कोर्ट से राहत ना मिलने पर आम आदमी पार्टी (आआपा) का बयान भी सामने आया है। पार्टी ने कहा है कि हम कोर्ट का सम्मान करते हैं, हम हाई कोर्ट जाएंगे।

मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ ने सिसोदिया के वकील एएम सिंघवी से कहा, “आपने याचिका में अर्णब गोस्वामी और विनोद दुआ के केस का हवाला दिया। दोनों केस बिलकुल अलग हैं। आपको निचली अदालत से बेल लेनी चाहिए। एफआईआर रद्द करवाने के लिए हाईकोर्ट जाना चाहिए।” उन्होंने कहा, “हम इस मामले में हस्तक्षेप नहीं कर सकते। ये मामला दिल्ली में हुआ इसका अर्थ ये नहीं इसे सीधे सुप्रीम कोर्ट ले आया जाए।”

बता दें कि मनीष सिसोदिया ने सुप्रीम कोर्ट में गिरफ्तारी को चुनौती दी थी जिसपर सीजीआई की बेंच ने सुनवाई की और मनीष सिसोदिया के वकील अभिषेक मनु सिंघवी को फटकार लगाई।

कॉन्ग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर दिल्ली के डिप्टी सीएम की गिरफ्तारी और सीबीआई की कार्रवाई को चैलेंज किया था। सिंघवी ने सर्वोच्च न्यायालय से इस पर शीघ्र सुनवाई की अपील की थी। सीजेआई ने याचिका स्वीकार करते हुए मंगलवार की शाम सुनवाई की। सुनवाई के दौरान CJI जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने मनीष सिसोदिया के वकील अभिषेक मनु सिंघवी से कहा कि आपको पहले हाईकोर्ट जाना चाहिए था। आप सीधे सुप्रीम कोर्ट से जमानत क्यों माँग रहे हैं।

कोर्ट ने फटकार लगाते हुए कहा कि सीधे सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने की परंपरा अच्छी नहीं है। कोर्ट के फैसले पर आम आदमी पार्टी ने कहा है कि हम इसका सम्मान करते हैं और जमानत लेने के लिए हाईकोर्ट में याचिका डाली जाएगी।

इसके पहले दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सीबीआई (CBI) ने सोमवार (27 फरवरी, 2023) दोपहर को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया था। इस दौरान जाँच एजेंसी ने CBI के स्पेशल जज एमके नागपाल से सिसोदिया की 5 दिन की कस्टडी माँगी थी। सुनवाई के बाद कोर्ट ने सिसोदिया को 4 मार्च तक की रिमांड पर भेज दिया था। सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को IPC की धारा 120-B (आपराधिक साजिश रचने के आरोप में) तथा 477-A (धोखाधड़ी करने की कोशिश करने के आरोप में) व भ्रष्टाचार अधिनियम निवारण की धारा-7 के तहत गिरफ्तार किया है।

जेल में बंद मंत्री सत्येंद्र जैन और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिया इस्तीफा, मुख्यमंत्री केजरिवाल ने किया मंजूर

दिल्ली के उपमुख्यंत्री मनीष सिसोदिया और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने मंगलवार को इस्तीफा दे दिया। पहले सत्येंद्र जैन और अब मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी से आम आदमी पार्टी के 10 साल के इतिहास में अरविंद केजरीवाल के सामने सबसे बड़ी चुनौती है। सिसोदिया दिल्ली में एजुकेशन सेक्टर में आए बदलाव के पोस्टर बॉय हैं। पार्टी के कई नेता बताते हैं कि एक तरह से दिल्ली की सरकार वही चलाते हैं। पार्टी के राष्ट्रीय स्तर पर प्रसार में भी सिसोदिया की भूमिका अहम रही है।

Delhi:उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और मंत्री सत्येंद्र जैन ने दिया इस्तीफा, मुख्यमंत्री  ने किया मंजूर - Manish Sisodia And Satyendar Jain Resign From Their Posts  Cm Arvind ...
सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया ने दिया इस्तीफा, केजरिवाल ने किया मंजूर

अजय सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़/नई दिल्ली :

दिल्‍ली के डिप्‍टी सीएम मनीष सिसोदिया और दिल्‍ली के मंत्री सतेंद्र जैन ने मंत्री पद से इस्‍तीफा दे दिया है। दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्‍ली के डिप्‍टी सीएम मनीष सिसोदिया और दिल्‍ली के मंत्री सतेंद्र जैन का इस्‍तीफा स्‍वीकार कर लिया है। अब दिल्ली के मुख्‍यमंत्री ये इस्‍तीफा मंजूरी के लिए उप–राज्‍यपाल के पास भेजेंगे। 

दिल्‍ली के डिप्‍टी सीएम मनीष सिसोदिया को शनिवार को सीबीआई ने दिल्‍ली की नई आबकारी नीति घोटाले के मामले में गिरफ्तार किया था। सिसोदिया पांच दिन की सीबीआई रिमांड पर हैं। सीबीआई मनीष सिसोदिया से पूछताछ कर रही है।

इसके अलावा दिल्‍ली सरकार के मंत्री सतेंद्र जैन मनी लांड्रिंग के मामले में तिहाड़ जेल में बंद हैं। गिरफ्तारी के कई महीने बाद भी उनको कोर्ट से जमानत नही मिल पाई है।

नगालैंड – त्रिपुरा – मेघालय चुनाव का एग्जिट पोल

एग्जिट पोल के जरिए चुनाव में जनता ने कौन से दल पर भरोसा जताया और किस दल को लेकर उसका रुझान है इसका अनुमान लगाया जाता है। अगले साल लोकसभा चुनाव होने जा रहे हैं इसलिए ये विधानसभा चुनाव इस लिहाज से भी काफी अहम माने जा रहे हैं। पूर्वोत्तर के राज्यों में उग्रवाद और घुसपैठ और विकास जैसे मुद्दे आम रहते हैं इसलिए इन चुनावों में भी यही मुद्दे छाए रहे हैं। अब एग्जिट पोल के जरिए ये अनुमान लगाया जाएगा कि कौन से दल पर जनता ने ज्यादा विश्वास जताया है।

अजय सिंगला। डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ :

पूर्वोत्तर के तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव के परिणाम दो मार्च को आने हैं, लेकिन सोमवार को एक्जिट पोल के अनुमानों के अनुसार त्रिपुरा में भाजपा की पहले से ज्यादा सीटों के साथ दमदार वापसी हो सकती है। कांग्रेस-वामदलों और भाजपा गठबंधन के बीच संघर्ष में पहली बार आए टिपरा मोथा की करामात कुछ खास क्षेत्र तक ही सीमित रह सकती है। फिर भी इसे नौ से ज्यादा सीटें मिलती दिख रही हैं।

पूर्वोत्तर भारत के तीन राज्यों त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड में विधानसभा चुनाव करवाए गए हैं, और मतगणना, यानी चुनाव परिणाम 2 मार्च, 2023 को घोषित किए जाएंगे। अलग-अलग मीडिया हाउस की ओऔर से कराए गए एक्ज़िट पोल में चुनावी नतीजों के रुझान सामने आ गए हैं। पोल ऑफ एक्ज़िट पोल के मुताबिक अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस राज्य में कौन सा दल सत्ता में आ सकता है। त्रिपुरा में एक ही चरण में 16 फरवरी को मतदान करवाया गया था, जबकि मेघालय और नागालैंड में भी एक ही चरण में सोमवार, 27 फरवरी को मतदान करवाया गया।

सोमवार को वोटिंग खत्म होने के बाद जी न्यूज-मेट्राइस,न्यूज 18-सी वोटर्स, इंडिया टुडे- एक्सिस माय इंडिया और टाइम्स नाउ-ईटीजी रिसर्च ने एग्जिट पोल जारी किए। नीचे दिए ग्राफिक्स में अलग-अलग राज्यों में इन एग्जिट पोल्स के अनुमान देख सकते हैं।

चुनाव आयोग ने नॉर्थ-ईस्ट के तीन राज्यों त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में विधानसभा चुनाव का ऐलान 18 जनवरी को किया था। तीनों राज्यों में फरवरी की 16 और 27 तारीख को वोटिंग हुई। सभी राज्यों में मतगणना 2 मार्च को होगी

राशिफल, 28 फरवरी 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 28 फरवरी 2023 :

aries
मेष/aries

28 फरवरी 2023 :

स्वास्थ्य के लिहाज़ से बहुत अच्छा दिन है। आपकी ख़ुशमिज़ाजी ही आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी करेगी। दिन की शुुरुआत भले ही अच्छी हो लेकिन शाम के वक्त किसी वजह से आपका धन खर्च हो सकता है जिससे आप परेशान होंगे। परिवार के लोगों से अपनी परेशानियां साझा करके आप हल्का महसूस करते हैं, लेकिन कई बार आप अपने अहम को आगे रखकर घर वालों को जरुरी बातें नहीं बताते। आपको ऐसा नहीं करना चाहिए ऐसा करके परेशानी और भी बढ़ेगी कम नहीं होगी। सैर-सपाटे पर जाने का कार्यक्रम बन सकता है, जो आपकी ऊर्जा और उत्साह को तरोताज़ा कर देगा। आज आपने जो नई जानकारी हासिल की है, वह आपको अपने प्रतिस्पर्धियों पर बढ़त दिलाएगी। घर के कामों को पूरा करने के बाद इस राशि की गृहणियां आज के दिन फुर्सत में टीवी या मोबाइल पर कोई मूवी देख सकती हैं। आपका जीवनसाथी आपकी बहुत तारीफ़ करेगा और आप पर बहुत स्नेह उढ़ेलेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

28 फरवरी 2023 :

आपका सबसे बड़ा सपना हक़ीक़त में बदल सकता है। लेकिन अपने उत्साह को क़ाबू में रखें, क्योंकि ज़्यादा ख़ुशी भी परेशानी का सबब बन सकती है। आप पैसा बना सकते हैं, बशर्ते आप अपनी जमा-पूंजी पारम्परिक तौर पर निवेश करें। आज आपका ऊर्जा से भरपूर, ज़िंदादिल और गर्मजोशी से भरा व्यवहार आपके आस-पास के लोगों को ख़ुश कर देगा। आप साथ में कहीं घूमने-फिरने जाकर अपने प्रेम-जीवन में नयी ऊर्जा का संचार कर सकते हैं। आज के दिन कार्यक्षेत्र में चीज़ें वाक़ई बेहतरी की ओर बढ़ सकेंगी, अगर आप आगे बढ़कर उन लोगों से भी दुआ-सलाम करें जो आपको ज़्यादा पसंद नहीं करते। यह ऐसा दिन है जब आप खुद को समय देने की कोशिश करते रहेंगे लेकिन आपको अपने लिए समय नहीं मिल पाएगा। आप अपने जीवन की कुछ यादगार शामों में से एक आज अपने जीवनसाथी के साथ बिता सकते हैंं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

28 : फरवरी 2023

दूसरों की आलोचना करने की आपकी आदत के कारण आपको भी आलोचना का शिकार होना पड़ सकता है। अपना ‘सेंस ऑफ़ ह्यूमर’ दुरुस्त रखें और पलटकर तल्ख़ जवाब देने से बचें। ऐसा करने पर आप आसानी से दूसरों की कड़ी टिप्पणियों से निजात पा लेंगे। जिन लोगों ने किसी से उधार लिया है उन्हें आज किसी भी हालत में उधार चुकाना पड़ सकता है जिससे आर्थिक स्थिति थोड़ी कमजोर हो जाएगी। आपके बच्चे के पुरुस्कार वितरण समारोह का बुलावा आपके लिए ख़ुशनुमा एहसास रहेगा। वह आपकी उम्मीदों पर खरा उतरेगा और आप उसके ज़रिए अपने सपने साकार होते हुए देखेंगे। अपने दोस्त से बहुत लम्बे समय बाद मिलने का ख़याल आपके दिल की धड़कन को बढ़ा सकता है। आप क़ामयाबी ज़रूर हासिल करेंगे – बस एक-एक करके महत्वपूर्ण क़दम उठाने की ज़रूरत है। अगर आप सोचते हैं कि यार दोस्तों के साथ आवश्यकता से अधिक वक्त बिताना आपके लिए सही है तो आप गलत हैं ऐसा करने से आपको आने वाले वक्त में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा और कुछ नहीं। आपको महसूस होगा कि आपका वैवाहिक जीवन बहुत ख़ूबसूरत है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

28 : फरवरी 2023

आप खाली समय का आनंद ले सकेंगे। अगर आपका धन से जुड़ा कोई मामला कोर्ट-कचहरी में अटका था तो आज उसमें आपको विजय मिल सकती है और आपको धन लाभ हो सकता है। दोस्तों का साथ राहत देगा। अप्रत्याशित रोमांस आपको अचानक मिल सकता है, अगर आप दोस्तों के साथ शाम को बाहर घूमने जाते हैं तो। काम में धीमी प्रगति हल्का-सा मानसिक तनाव दे सकती है। देर शाम तक आपको कहीं दूर से कोई अच्छी ख़बर सुनने को मिल सकती है। आप अपने जीवन की कुछ यादगार शामों में से एक आज अपने जीवनसाथी के साथ बिता सकते हैंं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

28 : फरवरी 2023

भरे-पूरे और संतुष्ट जीवन के लिए अपनी मानसिक दृढ़ता में वृद्धि कीजिए। रात के समय आप आज आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है क्योंकि आपके द्वारा दिया गया धन आज आपको वापस मिल सकता है। वैवाहिक बंधन में बंधने के लिए अच्छा समय है। जो लोग अपनेे प्रेमी से दूर रहते हैं उन्हें आज अपने प्रेमी की याद सता सकती है। रात के वक्त प्रेमी से घंटों फोन पर बात कर सकते हैं। आपको पता लग सकता है कि आपके बॉस आपसे इतने रूखेपन से क्यों बात करते हैं। वजह जानकर आपको वाक़ई तसल्ली होगी। जो भी आपसे मिले, उसके साथ विनम्र और सुखद व्यवहार करें। बहुत कम लोग ही आपके इस आकर्षण का राज़ जान पाएंगे। आज के दिन जीवन साथी पर किया गया संदेह आने वाले दिनों में आपके वैवाहिक जीवन पर बुरा प्रभाव डाल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

28 : फरवरी 2023

किसी ऊँचे और ख़ास इंसान से मिलते समय घबराएँ नहीं और आत्मविश्वास बनाए रखें। यह सेहत के लिए उतना ही ज़रूरी है, जितना काम-धंधे के लिए पैसा। उधार मांगने वाले लोगों को नज़रअन्दाज़ करें। बच्चे आपको अपनी उपलब्धियों से गर्व का अनुभव कराएंगे। रोमांस को झटका लगेगा और आपके क़ीमती तोहफ़े भी आज जादू चलाने में विफल रहेंगे। योग्य कर्मियों को पदोन्नति या आर्थिक मुनाफ़ा हो सकता है। कई कामों को छोड़कर आप आज अपने पसंदीदा कामों को करने का मन बनाएंगे लेकिन काम की अधिकता के कारण आप ऐसा नहीं कर पाएँगे। आपको अपने जीवनसाथी का सख़्त और रुखा पहलू देखने को मिल सकता है, जिसके चलते आप असहज महसूस करेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

28 : फरवरी 2023

आउटडोर गतिविधियां काफ़ी थकावटी और तनाव देने वाली साबित होंगी। अटके हुए मामले और घने होंगे व ख़र्चे आपके दिमाग़ पर छा जाएंगे। आज के दिन बिना कुछ ख़ास किए आप आसानी से लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में क़ामयाब रहेंगे। आपके महंगे तोहफ़े भी आपके प्रिय के चेहरे पर मुस्कान लाने में नाकाम साबित होंगे, क्योंकि वह उनसे क़तई प्रभावित नहीं होगा/ होगी। यह वह दिन है जब आपको अपनी अहम योजनाओं पर रोशनी डालने के लिए ख़ास और बड़े लोगों से मिलना चाहिए। जिन लोगों के घर वाले शिकायत करते हैं कि वो घरवालों को पर्याप्त समय नहीं देते वो आज घरवालों को समय देने के बारे में सोच सकते हैं लेकिन ऐन वक्त पर किसी काम के आने की वजह से ऐसा नहीं हो पाएगा। लोगों की दख़लअन्दाज़ी वैवाहिक जीवन में परेशानी खड़ी कर सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

28 : फरवरी 2023

विश्वास कीजिए कि ख़ुद पर यक़ीन ही बहादुरी की असली परख है, क्योंकि इसी के बल पर आप लम्बे वक़्त से चली आ रही बीमारी से निजात पा सकते हैं। जेवर और एंटीक में निवेश फ़ायदेमंद रहेगा और समृद्धि लेकर आएगा। दोस्तों को अपने उदार स्वभाव का ग़लत फ़ायदा न उठाने दें। अपने प्रिय की बातों के प्रति आप ज़रूरत से ज़्यादा संवेदनशील रहेंगे- आपको अपने जज़्बात पर क़ाबू रखने की ज़रूरत है और ऐसा कुछ करने से बचें जो मामले को और भी बिगाड़ दे। आपके लिए आज बहुत सक्रिय और लोगों से मेल-जोल भरा दिन रहेगा। लोग आपसे आपकी राय मांगेंगे और जो भी आप कहेंगे, उसे बिना सोचे मान लेंगे। आपका आकर्षक और चुम्बकीय व्यक्तित्व सभी के दिलों को अपनी तरफ़ खींचेगा। मुमकिन है कि वैवाहिक जीवन में ठहराव से तंग आकर आपका जीवनसाथी आपके ऊपर फूट पड़े।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

28 : फरवरी 2023

अपने ख़राब मूड को शादीशुदा ज़िंदगी में तनाव का कारण न बनने दें। इससे बचने की कोशिश करें, नहीं तो बाद में पछताना पड़ेगा। धन की आवाजाही आज दिन भर होती रहेगी और दिन ढलने के बाद आप बचत करने में भी सक्षम हो पाएंगे। कोई चिट्ठी या ई-मेल पूरे परिवार के लिए अच्छी ख़बर लाएगी। अपने प्रिय की पुरानी बातों को माफ़ करके आप अपनी ज़िंदगी में सुधार ला सकते हैं। सहकर्मी आपको काफ़ी सहयोग देंगे और कार्यक्षेत्र में विश्वास की नींव पर नए रिश्तों की शुरुआत होगी। कर्म-काण्ड/हवन/पूजा-पाठ आदि का आयोजन घर मे होगा। आज का दिन उन्माद में घिर जाने का है; क्योंकि आप अपने जीवनसाथी के साथ प्रेम के चरम का अनुभव करेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

28 : फरवरी 2023

बहुत-कुछ आपके कंधों पर टिका हुआ है और फ़ैसले लेने के लिए स्पष्ट सोच ज़रूरी है। रात के समय आप आज आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है क्योंकि आपके द्वारा दिया गया धन आज आपको वापस मिल सकता है। दिन के उत्तरार्ध में अचानक आई कोई अच्छी ख़बर पूरे परिवार को ख़ुशी देगी। आज अपने प्रिय से दूर होने का दुःख आपको टीस देता रहेगा। नई शुरू की परियोजनाएँ उम्मीद के मुताबिक़ परिणाम नहीं देंगी। खाली समय का पुरा आनंद उठाने के लिए आपको लोगों से दूर होकर अपने पसंदीदा काम करने चाहिए। ऐसा करके आपमें सकारात्मक बदलाव भी आएंगे। उबाऊ होती शादीशुदा ज़िन्दगी के लिए कुछ रोमांच ढूंढने की ज़रूरत है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

28 : फरवरी 2023

अपने मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान दें, जो आध्यात्मिक जीवन के लिए आवश्यक है। मस्तिष्क जीवन का द्वार है, क्योंकि अच्छा-बुरा सब-कुछ इसी के माध्यम से आता है। यही ज़िंदगी की समस्याएँ दूर करने में सहायक सिद्ध होता है और सही सोच से इंसान को आलोकित करता है। निवेश के लिए अच्छा दिन है, लेकिन उचित सलाह से ही निवेश करें। दिन के उत्तरार्ध में अचानक आई कोई अच्छी ख़बर पूरे परिवार को ख़ुशी देगी। आपकी ऊर्जा का स्तर ऊँचा रहेगा- क्योंकि आपका प्रिय आपने लिए बहुत सारी ख़ुशी की वजह साबित होगा। इस राशि के जातकों को कार्यक्षेत्र में आवश्यकता से अधिक बोलने से बचना चाहिए नहीं तो आपकी छवि पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है। इस राशि के कारोबारियों को किसी पुराने निवेश की वजह से आज घाटा होने की संभावना है। आज आप कोई नई पुस्तक खरीदकर किसी कमरे में खुद को बंद करके पूरा दिन गुजार सकते हैं। आप शादीशुदा ज़िन्दगी से जुड़े चुटकुले सोशल मीडिआ पर पढ़कर खिलखिलाते हैं। लेकिन आज जब आपके वैवाहिक जीवन से जुड़ी कई प्यारी चीज़ें आपके सामने आएंगी, तो आप भावुक हुए बिना नहीं रह सकेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

28 : फरवरी 2023

थोड़ा विश्राम करें और काम के बीच-बीच में जितना हो सके, उतना आराम करते रहें। नौकरी पेशा से जुड़े लोगों को आज धन की बहुत आवश्यकता पड़ेगी लेकिन बीते दिनों में किये गये फिजुलखर्च के कारण उनके पास पर्याप्त धन नहीं होगा। एक ख़ुशनुमा और बढ़िया शाम के लिए आपका घर मेहमानों से भर सकता है। शाम को प्रिय के साथ रोमांटिक मुलाक़ात और साथ में कहीं लज़ीज़ खाना खाने के लिहाज़ से बढ़िया दिन है। आपके मानवीय मूल्य और सकारात्मक रवैया करिअर के मोर्चे पर आपको सफलता दिलाएंगे। आंतरिक गुण जहाँ आपको संतोष देंगे, वहीं सकारात्मक सोच क़ामयाबी देगी। कोई आध्यात्मिक गुरू या बड़ा आपकी सहायता कर सकता है। यह शादीशुदा ज़िन्दगी के सबसे ख़ास दिनों में से एक है। आपको प्रेम की गहराई का अनुभव करेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

पंचांग, 28 फरवरी 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 28 फरवरी 2023 :

विक्रमी संवत्ः 2079, 

शक संवत्ः 1944, 

मासः फाल्गुन, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः नवमी रात्रि कालः 04.19 तक है, 

वारः । 

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर मंगलवार को धनिया खाकर, लाल चंदन, मलयागिरि चंदन का दानकर यात्रा करें।

नक्षत्रः रोहिणी प्रातः काल 07.19 तक है, 

योगः विष्कुम्भक सांय काल 04.25 तक, 

करणः बालव, 

सूर्य राशिः कुम्भ, चंद्र राशिः वृष, 

राहु कालः अपराहन् 3.00 से 4.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.52, सूर्यास्तः 06.16 बजे।