एंटी नारकोटिक्स सेल नें हैरोइन तस्करी के मामलें में महिला आरोपी को किया गिरफ्तार
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 13 जनवरी :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार एटीं नारकोटिक्स सेल इन्चार्ज सुरेन्द्र पाल के नेतृत्व में नशीला पदार्थ हैरोइन की तस्करी के मामलें सलिप्त महिला आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार की गई महिला आरोपी की पहचान अनिता पत्नी रवि कुमार वासी बिहारी कालौनी मढावाला पिन्जोर पंचकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक दिनांक 01.01.2023 को एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम द्वारा नशीला पदार्थ 104 ग्राम हैरोईन सहित आरोपी बब्लू उर्फ कल्लू पुत्र बाबू राम वासी बिहारी कालौनी गांव मंढावाला पंचकूला को गिरफ्तार किया गया था । जिस मामलें में आरोपी के पास से अवैध नशीला पदार्थ हैरोईन बरामद करके आरोपी के खिलाफ थाना पिन्जोर में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी जांच कार्रवाई करते हुए एंटी नारकोटिक्स की टीम द्वारा मामलें महिला आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार की गई महिला आरोपी को पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।
सीसीटीवी कैमरो निगरानी में 19210 वाहन चालकों के किए चालान
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 13 जनवरी :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में जिला पंचकूला में लगे सीसीटीवी कैमरो द्वारा निगरानी करते हुए ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करनें वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई करते हुए वर्ष 2022 में 19210 वाहन चालको के चालान किए गये है सीसीटीवी कैमरो की निगरानी में बिना हेल्मेट, सीट बेल्ट, गल्त रास्तो को प्रयोग तथा वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग करनें पर नियमों की उल्लंघना करनें पर वाहन चालको के चालान काटे गये ।
एसीपी ट्रैफिक श्रीमति ममता सौदा नें बताया कि पचंकूला में चौराहों व अन्य अलग-2 स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरो की निगरानी में ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करनें वालों वाहन चालको के खिलाफ ऑनलाइन चालान प्रक्रिया के माध्यम से ट्रैफिक नियम तोडनें वाले के घर ट्रैफिक पुलिस का चालान पहुंच जाएगा ।
एसीपी ट्रैफिक श्रीमति ममता सौदा नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि ट्रैफिक में हैल्मेट, सीट बैल्ट का प्रयोग करें, ट्रैफिक नियमों की पालना करें ,किसी भी प्रकार का वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग करें ना ही नशे इत्यादि का सेवन करें । क्योकि आपको आपकी एक छोटी चूक किसी बडी मुश्किल में डाल सकती है और कभी -2 तो जिन्दगी से भी बात धौना पड सकता है इसलिए सभी वाहन चालको से अपील है कि ट्रैफिक नियमों की पालना करके खुद की सुरक्षा औऱ ट्रैफिक पुलिस का सहयोग करें ।
घर में तोडफोड व मारपिटाई करनें वालें दो आरोपियों को भेजा जेल
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 13 जनवरी :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार अपऱाधो की रोकथाम एंव अपराधियो की धरपकड करते हुए पुलिस चौकी सेक्टर 16 पंचकूला उप.नि. गुरपाल सिंह के नेतृत्व में सेक्टर 16 पंचकूला में घर में मारपिटाई व तोडफोड करनें के मामलें 2 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान नवरत्न पुत्र ब्रिजेश वासी इन्द्रिरा कालौनी सेक्टर 17 पंचकूला तथा मोहित कुमार पुत्र अमरनाथ वासी राजीव कालौनी सेक्टर 17 पंचकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता अकुंश वासी राजीव कालौनी सेक्टर 16 पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 28.12.2022 को उसके घर पर महिलाओं सहित 10/15 व्यक्तियों नें घर में घुसकर समान की तोडफोड व लडाई झगडा मारपिटाई की है जिस बारे थाना में प्राप्त शिकायत पर भा.द.स. की धारा 148,149,380,454,427,506,34 के तहत थाना सेक्टर 14 पंचकूला में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में कल दिनांक 12 जनवरी को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
पोक्शो एक्ट मामलें में आरोपी गिरफ्तार
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 13 जनवरी :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार अपऱाधो की रोकथाम एंव अपराधियो की धरपकड करते हुए पुलिस चौकी इन्चार्ज बरवाला कवंलजीत के नेतृत्व में पोक्शो एक्ट के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान राहूल वासी गाँव बतौड पंचकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक पीडिता नें पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई कि उसका बेटे के साथ उपरोक्त आरोपी नें गल्त काम करनें की कोशिश की है जिसकी शिकायत पर थाना चण्डीमन्दिर में धारा 8 पोक्शो एक्ट 2012 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी कार्रवाई करते हुए उपरोक्त मामलें में आरोपी को कल दिनांक 12 जनवरी को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।