पर्यटन मंत्रालय अप्रैल में वैश्विक पर्यटन शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा
डेमोक्रेटिक फ्रंट, संवाददाता, चंडीगढ़, 17 जनवरी :
भारत सरकार का पर्यटन मंत्रालय 10-12 अप्रैल 2023 को नई दिल्ली में देश का पहला वैश्विक पर्यटन शिखर सम्मेलन आयोजित करेगा जिसमें जी-20 के सभी सदस्य देश भाग लेंगे। सीआईआई इस आयोजन का उद्योग भागीदार है।
सीआईआई उत्तरी क्षेत्र मुख्यालय, चंडीगढ़ में शिखर सम्मेलन से पहले आयोजित एक रोड शो में विभिन्न उत्तरी क्षेत्र के राज्यों के पर्यटन मंत्रालय के अधिकारियों ने जोर दिया कि कैसे जी20 2023 में अपने साल भर के नेतृत्व के दौरान देश को एक प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में स्थापित करने के लिए केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय का मुख्य क्षेत्र होगा।
अरुण श्रीवास्तव, उप महानिदेशक-प्रचार, पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार ने साझा किया कि शिखर सम्मेलन का आयोजन इस क्षेत्र में, विशेष रूप से आतिथ्य क्षेत्र में निवेश और व्यापार के विभिन्न अवसरों को प्रदर्शित करने के लिए किया जा रहा है। यह वैश्विक आगंतुकों को भारतीय पर्यटन उत्पादों और सेवाओं का पता लगाने की अनुमति देगा जो स्थानीय विशेषज्ञों को वैश्विक मांग को पूरा करने और इस क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा करने का अवसर प्रदान करेगा।
2030 के लिए सरकार के लक्ष्य का उल्लेख करते हुए, श्री श्रीवास्तव ने कहा कि कोविड से पहले, भारत में विदेशी पर्यटकों का आगमन 11 मिलियन तक पहुंच गया था और उत्पन्न विदेशी मुद्रा 2 लाख करोड़ रुपये थी, जो देश में 13 प्रतिशत से अधिक प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार प्रदान करती थी। 2030 तक, हम 56 बिलियन अमरीकी डालर के जीडीपी में विदेशी मुद्रा योगदान का लक्ष्य बना रहे हैं, जिससे 140 मिलियन रोजगार के अवसर पैदा होंगे।
सुमीत सिहाग, निदेशक, उद्योग, चंडीगढ़ प्रशासन ने साझा किया कि विकास के उद्देश्यों को पर्यटन के माध्यम से प्राप्त किया जा सकता है, जिसमें रोजगार सृजन, निजी निवेश को आकर्षित करना, विरासत और परंपरा को संरक्षित करना, पर्यावरण को संरक्षित करना, पर्यटन उत्पादों को खेल, मनोरंजन और अवकाश गतिविधियों में शामिल करना, आतिथ्य के लिए संसाधन विकसित करना आदि शामिल है। उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ में धार्मिक पर्यटन, ईको-टूरिज्म और आईटी और शिक्षा क्षेत्र द्वारा संचालित पर्यटन में महत्वपूर्ण संभावनाएं हैं।
पंजाब सरकार द्वारा प्रस्तावित विभिन्न योजनाओं के बारे में बात करते हुए पंजाब सरकार के पर्यटन और सांस्कृतिक मामलों के सचिव श्री गुरकीरत कृपाल सिंह ने कहा कि मध्य एशिया के लिए राष्ट्र के प्रवेश द्वार के रूप में, पंजाब में बहुत सारे सांस्कृतिक आदान-प्रदान हुए हैं जहां महत्वपूर्ण ऐतिहासिक मूल्य की बहुत सी घटनाएँ घटित हुई हैं। पंजाब सरकार पंजाब के दृष्टिकोण से लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए नई पहलों की एक श्रृंखला शुरू कर रही है। पंजाब की आगामी पहलों में, एडवेंचर टूरिज्म, जल पर्यटन और कारवां पर्यटन सूची में सबसे ऊपर है।
सिटी ब्यूटीफुल के संदर्भ में सीआईआई चंडीगढ़ के चेयरमैन और कैला इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर राजीव कैला ने कहा कि चंडीगढ़ को एकीकृत पर्यटन सर्किट बनाने के लिए पड़ोसी राज्यों के साथ सहयोग का पता लगाना चाहिए जो दोनों राज्यों में पर्यटन विकास को पारस्परिक रूप से लाभान्वित करेगा। समानांतर में, नए पर्यटन उत्पाद बनाने पर ध्यान देने की आवश्यकता होगी जो जीवन शैली पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए उन्मुख हों ताकि इसे सभी क्षेत्रों के लिए आकर्षक बनाया जा सके।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/01/CII_1.jpeg8531280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-01-17 14:02:212023-01-17 14:02:55जी-20 : भारतीय पर्यटन क्षेत्र सकल घरेलू उत्पाद में 56 बिलियन यूएसडी विदेशी मुद्रा का योगदान करेगा
शहर में सार्वजनिक स्थान/ सडक किनारों पर वाहनो पार्क ना करें : एसीपी ट्रैफिक
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 16 जनवरी :
पुलिस प्रवक्ता से जानकारी देते हुवे बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में एसीपी ट्रैफिक ममता सौदा के नेतृत्व में शहर में अवैध स्थानों पर वाहनो की पार्किंग तथा सड़क किनारो पर वाहनों की पार्किंग को लेकर ट्रैफिक जाम की समस्या से समाधान हेतु आज मंगलवार ट्रैफिक सहायक कार्यालय पुलिस आयुक्त में ट्रक युनियन के साथ मीटींग का आयोजन किया गया । मीटिंग के दौरान एसीपी ट्रैफिक नें ट्रैफिक नियमों की पालना हेतु उचित दिशा निर्देश दिए गये । इसके अलावा एसीपी ट्रैफिक नें कहा कि सडक किनारे या अन्य सार्वजनिक स्थानों पर लोग वाहनों को खडा करते है जो गलत जगह पर एक वाहन के खडा होनें से ट्रैफिक में जाम की स्थिति पैदा हो जाती है जिसकी वजह से आमजन को समस्य़ा का सामना करना पडता है जिस सबंध में एसीपी ट्रैफिक नें कहा शहर में ट्रैफिक पुलिस तैनात जो नाकांबदी या गस्त करते हुए अगर कोई वाहन अवैध स्थान पर वाहन खडा पाया गया तो तुरन्त मोटर वाहन अधिनियम 1988 के तुरन्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी । इसके साथ ही एसीपी ट्रैफिक नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि वाहन चालक चाहे दो पहिया हो या चाहे चार पहिया अपनें विवेक से वाहन को सही जगह पर वाहन का पार्क करें । ताकि आमजन को किसी प्रकार की समस्या ना झेलनी पडे । इसके अलावा कहा कि अगर आमजन आपसी सहयोग औऱ विवेक से चलें तो कुछ हद तक ट्रैफिक जाम की स्थिति को सुधारा जा सकता है ।
इसके साथ ही एसीपी ट्रैफिक नें कहा ट्रक यूनियन के अधिकारियो को कहा कि हाईवे पर एक लाईन में वाहन को चलाएं और सर्दी के मौसम में वाहनों पर रेडियम टेप का इस्तेमाल करें । और ट्रैफिक नियमों की पालना करें और वाहनों को अवैध जगहों पर पार्क ना करें ना ही वाहन चलाते समय नशे इत्यादि का सेवन करें ।मीटिंग के दौरान शहरी इन्सपेक्टर ट्रैफिक श्री जगपाल सिंह, ट्रक युनियन के प्रैजिडेंट हरभजन सिंह, वाइस प्रैजिडेंट प्रदीप कुमार, प्रेम सिंह, पुरण लाल ,राजकुमार, सेन्टर यूनियन प्रैजिडेंट अमनप्रीत सिंह, सजन सिंह, हरिन्द्र सिंह, गुरजेंट, सतविन्द्र सिंह, सतीश कुमार तथा रोहित कुमार उपस्थित रहे ।
अवैध शराब सहित 1 आरोपी गिरफ्तार
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 16 जनवरी :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार, पुलिस चौकी सेक्टर 19 इन्चार्ज सतिन्द्र नरवाल के नेतृत्व में अवैध शराब सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान रोशन सिंह पुत्र बाबू राम वासी देवी नगर सेक्टर 3 पंचकूला के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये आरोपी के पास से अवैध शराब अग्रेजी की 6 बोतल बरामद की गई औऱ आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 20 में हरियाणा आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।
एसआईटी नें अवैध वसूली मामलें में आरोपी को किया गिरफ्तार
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 16 जनवरी :
पुलिस प्रवक्ता से जानकारी देते हुवे बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार, अवैध वसूली के मामलें में गठित एसआईटी इन्चार्ज एसीपी सुरेन्द्र कुमार यादव के नेतृत्व में सलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया . गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान लखविन्द्र सिंह उर्फ लक्की पुत्र शमेशर सिंह वासी गोविन्दपुर मनीमाजर चण्डीगढ के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये आऱोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता वासी गुरु नानक इन्कलेव ढकौली मौहाली नें शिकायत दर्ज करवाई कि उसका पेट्रोल पंप का बिजनेस है औऱ माह जून 2020 में वह एक व्यकित शिवसूद व्यकित से मिले औऱ कहा कि आपका पेट्रोल पंप का काम अधुरा पडा है जिसको पुरा करवानें हेतु वह आपके वाजीब रेट पर ट्राईसिटी के टॉप के फाइंसर से ब्याज पर पैसे उधार पर पैसे दिलवा देगा । फिर उसके बाद उसनें शिकायतकर्ता व उसके पति को नरेन्द्र खिलन, अनिल भल्ला, आकाश भल्ला व साहिल भल्ला से मिलवानें हेतु पंचकूला बुलाया और शिकायतकर्ता नें 10-15 लाख रुपये लेनें हेतु कहा फिर उन्होनें शिकायतकर्ता के पास से खाली चैक खाली कागजो पर हस्ताक्षर करवाये फिर और कहा अनिल भल्ला नें 2 तथा नरेन्द्र खिलन नें 2 लाख रुपये नकद दिए । उसके बाद अनिल भल्ला नें कहा कि हम 2 महीनें में आपको बैंक से 50 लाख रुपये तक का लॉन करा देगें और फिर उसके बाद 2 महीने बाद हमने पूछा कि बैंक लोन का क्या हुआ तो साहिल भल्ला ने अनिल भल्ला से मेरी बात कराई कि आप अपने फ्लैट की रजिस्ट्री की कापी भेज दो तो मैंने कोपी भेज दी । अगले दिन 10 लाख रुपये मुझे व मेरे पति को नरेन्द्र के घर पर अनिल व नरेन्द्र ने नकद दिए फिर आकाश के खाते से शिकायतकर्ता के खाते में 7 लाख रुपये ट्रांस्फर हुये । फिर करीब 3 महीने तक लोन नहीं हुआ तो शिकायतकर्ता नें वापिस आकाश के खाते में 7 लाख रुपये ट्रांस्फर कर दिये । 2021 में इन्होने कहा कि बैंक लोन नही हो पाऐगा । फिर शिकायतकर्ता नें कहा कि हमनें आपको उधार ली हुई रकम से ज्यादा अदा कर चुके है और हमारे चैक तथा कागजात वापिस करो तो अनिल भल्ला वगैरा हमें धमकाने लगे कि हमारे बारे में पूछ लेना लोगों से कि हम क्या है अगर भविष्य में कागजात के बारे में मांग की तो जान से मार देंगे । दिनांक 02.04.2022 को अनिल भल्ला, साहिल भल्ला, और आकाश भल्ला नें शिकायतकर्ता व उसके पति को उनके पेट्रोल पंप पर गाली गलोच की औऱ धमकाया और कहा कि कि तुम लाइन पर आ जाओ वरना तुम्हारी 2/2 फाईले हमारे पास पड़ी है , इन कागजो से तुम्हारी जिन्दगी नरक बना देंगे । हमारे पेपर्स से फर्जी कागजात तैयार करके हमारे फ्लैट की बिक्री संबंधी कागज तैयार करके अनिल भल्ला व नरेन्द्र खिलन वगैरा ने जीरकपुर को शिकायतकर्ता के खिलाफ शिकायत दी औऱ दिनांक 08.04.2022 को शिकायतकर्ता के खाता का चेक 35 लाख रुपये का चेक गौरव पाहवा बैंक में लगवाया । फिर शिकायतकर्ता नें कहा कि हमनें अनिल भल्ला को करीब 57 लाख रुपये अदा कर चुके है और उसके बावजूद भी उन्होनें शिकायतकर्ता के पैसे वापिस नही किए । जिस बारे थाना में शिकायत दर्ज करवाई जिसकी शिकायत पर थाना सेक्टर 05 पंचकूला में भा.द.स. की धारा 120बी, 420, 467, 468, 471, 384, 506, 406, के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी तफतीश हेतु पुलिस उपायुक्त के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया । एसआईटी द्वारा आगामी कार्रवाई करते हुए उपरोक्त मामलें में सलिप्त आरोपी उपरोक्त को कल दिनांक 16 जनवरी को गिरफ्तार पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया । जिस आरोपी नें शिकायतकर्ता के बैंक चैक नकोदर ब्रांच में लगाया था ।
नशा करके वाहन चालक सडक दुर्घटना मामलें में किया गिरफ्तार
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 16 जनवरी :
पुलिस प्रवक्ता से जानकारी देते हुवे बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार पुलिस चौकी सेक्टर 16 इन्चार्ज गुरपाल सिंह के नेतृत्व में नशा करके वाहन चलानें पर हुई सडक दुर्घटना के मामलें में चालक को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान रविकुमार पुत्र राम लक्खन वासी इन्द्रिरा कालौनी सेक्टर 17 पंचकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता नितिन रमेश कुमार वासी महादेव कालौनी सुरजपुर पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह ड्राईविंग का काम करता है और दिनांक 09.01.2023 को वह सवारी को लेकर सेक्टर 16 पंचकूला में रिहायसी क्षेत्र में गया था तभी उस दौरान एक पीछे से चालक लापरवाही व तेज रफ्तारी से पिक चलाता हुआ आया और सीधा टक्कर शिकायतकर्ता की वैगनार में मारी और उसकी गाडी अनयिन्त्रित होकर बिजली के खम्बे में लगी जिससे बिजली के खम्भा भी टुट गया उसके बाद शिकायतकर्ता व चालक को इलाज के लिए नागरिक अस्पताल सेक्टर 6 में भर्ती करवाया गया । जो पिकअप ड्राईवर के मुंह से शराब की बदबू आ रही थी जिसनें शराब पी रखी थी । जिसकी शिकायत पर थाना सेक्टर 14 में भा.द.स की धारा 279,337,427 तथा लोक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम 1984 तथा मोटर व्हीकल एक्ट 1988 के तहत मामला दर्ज किया गया था । जिस मामलें में आरोपी को कल दिनांक 16.01.2023 को गिरफ्तार किया गया ।
एसीपी ट्रैफिक ममता सौदा नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि नशे चाहे कोई भी हो नशा करके वाहन बिल्कूल भी ना चलाएं, क्योकि नशे करके आप खुद को और दुसरो की जिन्दगी के प्रति लापरवाह हो रहे हो । जिस कारण सडक दुर्घटनाएं में मौत होती है इसलिए ऐसी गल्ती कभी ना करें ।
पुलिस ने अवैध खनन मामले में ट्रैक्टर ट्रॉली को किया जब्त
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 16 जनवरी :
पुलिस प्रवक्ता से जानकारी देते हुवे बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार पुलिस चौकी अमरावती इन्चार्ज अकिंत ढांडा द्वारा बुर्जकोटिया की घग्गर नदी से अवैध खनन करते हुए अवैध खनन कर रहे ट्रैक्टर ट्राली को पकडा गया । जो मौके पर चालक ट्रैक्टर ट्राली को छोडकर फरार हो गया और मौका पर माइनिंग विभाग पंचकूला की टीम को बुलाकर मौका पर ट्रैक्टर ट्राली को जब्त करके पुलिस कब्जा में लिया गया । इसके अलावा पुलिस चौकी अमरावती अकिंत ढाडा नें कहा कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार से अवैध खनन बर्दाश्त नही किया जायेगा और इस प्रकार की गतिविधियों पर पुलिस की निगरानी लगातार जारी है ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/12/drunk6.jpg12001600Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-01-17 13:34:372023-01-17 13:48:48Police Files, Panchkula – 17 January, 2023
12 जनवरी को नॉमिनेशन भरने के बाद कांग्रेस समेत आ.आ.पा. और भाजपा अपने काउंसलर्स को दूसरी पार्टियों के संपर्क से बचाने के लिए टूर पर चली गई थी। इन्होंने पंजाब, हरियाणा और हिमाचल में डेरे लगाए थे। कांग्रेस अपने कुफरी टूर को हिमाचल प्रदेश के मुख्य मंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के दरबार तक ले गई थी। आ.आ.पा. के काउंसलर्स रोपड़ के एक रिसोर्ट में रुके थे। वहीं, भाजपा मोरनी से आगे हिमाचल के कुमारहटी में चली गई थी।
चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में बीजेपी के अनूप गुप्ता ने जीत हासिल की
नए मेयर बने भाजपा के अनूप गुप्ता को 15 वोट मिले
अनूप गुप्ता के प्रतिद्वंद्वी और आ.आ.पा. के प्रत्याशी जसबीर को 14 वोट मिले
राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 17 जनवरी :
केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में आम आदमी पार्टी के बहुमत वाले नगर निगम में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है. चुनाव में बीजेपी के अनूप गुप्ता ने जीत दर्ज की। मेयर पद के लिए हुए इस चुनाव में बीजेपी और आ.आ.पा. के उम्मीदवार के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली, आखिर में बीजेपी समर्थित उम्मीदवार ने आ.आ.पा. समर्थित उम्मीदवार को एक वोट से हरा दिया।
भाजपा के ही कंवरजीत सिंह सीनियर डिप्टी मेयर चुने गए हैं। कंवरजीत सिंह ने आ.आ.पा. की तरुणा मेहता को हराय। इस चुनाव का कांग्रेस और अकाली दल पहले ही बहिष्कार कर चुके थे।
पिछले साल भी बीजेपी ने चंडीगढ़ नगर निगम के मेयर पद पर आ.आ.पा. को महज एक वोट से हराकर जीत हासिल की थी। दोनों पार्टियों को 14-14 वोट मिले थे। हालांकि, आ.आ.पा. उम्मीदवार अंजू कात्याल के एक वोट को अमान्य घोषित कर दिया गया था। जिससे भाजपा की सरबजीत कौर के लिए निगम में शीर्ष कुर्सी पर कब्जा करने का मार्ग प्रशस्त हो गया था।
चंडीगढ़ के नए मेयर अनूप गुप्ता ने मेयर की कुर्सी संभालने के बाद कहा कि पिछले मेयर की तरह उनका भी कार्यकाल विकास की दिशा में चलेगा। पिछली मेयर के कामों और उपलब्धियों को आगे लेकर जाया जाएगा। चंडीगढ़ की स्वच्छता में और सुधार किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि डोर-टू-डोर गार्बेज कलेक्शन को और अधिक बेहतर बनाया जाएगा। वहीं शहर की पार्किंग्स को स्मार्ट किया जाएगा और FASTag से जोड़ा जाएगा। पार्कों को और अधिक डेवलप और मेंटेन किया जाएगा। गांव की सड़कों और सीवरेज सिस्टम को मजबूत किया जाएगा। इसी साल में यह काम पूरा करने का उन्होंने आश्वासन दिया है।
कांग्रेस प्रधान हरमोहिंदर सिंह लक्की पहले ही साफ कर चुके हैं कि पिछली बार की तरह इस बार भी कांग्रेस मेयर चुनावों से वॉकआउट कर चुकी है। कांग्रेस ने साफ किया है कि वह विपक्ष में बैठ कर शहर की जनता के मुद्दों को उठाती रहेगी। पार्टी के सभी 6 काउंसलर्स अभी तक आउट ऑफ स्टेशन हैं।
12 जनवरी को नॉमिनेशन भरने के बाद कांग्रेस समेत आ.आ.पा. और भाजपा अपने काउंसलर्स को दूसरी पार्टियों के संपर्क से बचाने के लिए टूर पर चली गई थी। इन्होंने पंजाब, हरियाणा और हिमाचल में डेरे लगाए थे। कांग्रेस अपने कुफरी टूर को हिमाचल प्रदेश के मुख्य मंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के दरबार तक ले गई थी। आ.आ.पा. के काउंसलर्स रोपड़ के एक रिसोर्ट में रुके थे। वहीं, भाजपा मोरनी से आगे हिमाचल के कुमारहटी में चली गई थी।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/01/Chandigarh-MCC-Results.jpeg450650Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-01-17 13:24:512023-01-17 13:26:42सिर्फ 1 वोट से चंडीगढ़ मेयर सीट जीती BJP
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।
डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 17 जनवरी 2023:
17 जनवरी 2023 :
आपका प्रबल आत्मविश्वास और आज के दिन का आसान कामकाज मिलकर आपको आराम के लिए काफ़ी वक़्त देंगे। दिन बहुत लाभदायक नहीं है- इसलिए अपनी जेब पर नज़र रखें और ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्चा न करें। घरेलू ज़िन्दगी में कुछ तनाव का सामना करना पड़ सकता है। आज प्रेम-संबंधों में अपने स्वतन्त्र विवेक का इस्तेमाल कीजिए। अगर आप थोड़ी देर अनुभवी लोगों की संगत में गुज़ारेंगे, तो आपको काफ़ी ज्ञान मिलेगा। आज आप बिना किसी वजह के कुछ लोगों के साथ उलझ सकते हैं। ऐसा करना आपके मूड को तो खराब करेगा ही साथ ही इससे आपका कीमती समय भी बर्बाद होगा। रोमानी गाने, महकती मोमबत्तियाँ, लज़ीज़ खाना और पेय – यह दिन आपके और आपके जीवनसाथी के लिए ही बना है।
अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
17 जनवरी 2023 :
आज के दिन ऐसी चीज़ों पर काम करने की ज़रूरत है, जो आपकी सेहत में सुधार ला सकती हैं। बिन बुलाया कोई मेहमान आज घर में आ सकता है लेकिन इस मेहमान की किस्मत की वजह से आज आपको आर्थिक लाभ हो सकता है। रिश्तेदारों के यहाँ जाना उससे काफ़ी बेहतर रहेगा, जितना आप सोच सकते हैं। आप और आपका महबूब आज प्यार के समुन्दर में गोते लगाएंगे और प्यार की मदहोशी को महसूस करेंगे। कड़ी मेहनत और पर्याप्त कोशिश अच्छा फल देगी। आज जीवनसाथी के साथ समय बिताने के लिए आपके पास पर्याप्त समय होगा। आपके प्रेम को देखकर आज आपका प्रेमी गदगद हो जाएगा। वैवाहिक जीवन के लिहाज़़ से यह बढ़िया दिन है। साथ में एक अच्छी शाम गुज़ारने की योजना बनाएँ।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327