LUNCH TIME DEMONSTRATION BY UNITED FORUM OF BANK UNIONS

Demokratic Front Correspondent, Chandigarh – 20 January :

                        On the call of the United Forum of Bank Unions (UFBU), the apex body of 9 trade unions of Bank Employees and Officers, lunch time demonstration was held today at three places in the tricity i.e. in front of Bank of India, Main Branch, Bank Square, Sector 17, Chandigarh, in front of SBI AO Building in Sector 68, Mohali and SBI AO Building, Sector 5, Panchkula against the following issues:

  1. Introduction of 5-day work week for Bankers.
  2. Updation of Pension for past retirees.
  3. Resolution of residual issues.
  4. Adequate recruitment in all cadres to ensure better customer service.
  5. Scrap New Pension Scheme and restore Old Pension Scheme.
  6. Immediate commencement of negotiations on Charter of Demands for wage revision.

                        More than 1000 members affiliated to UFBU participated in the lunch time massive demonstration at the three centres in Tricity.  A two day strike has also been planned by the UFBU for 30 & 31st January 2023. The loud sloganeering by the participants including large number of lady members showed the anger of the members against the approach of the IBA in resolving the pending issues and wage settlement.

                        Jagdish Rai, Shri T S Saggu, Shri B S Gill, Vipin Kumar Handa, Shri Harmeet Singh, Shri Ashok Goyal and other leaders from various constituents of UFBU shared their views. 

                        Jagdish Rai from AIBEA, said that all these months UFBU had displayed patience with a hope that IBA will come forward, discuss our demands and resolve the same amicably by way of mutual discussion and negotiations.  He said that as the talks did not materialize due to the non-serious approach of IBA, hence UFBU decided to come out on streets and express our resentment through strike action. 

                        Priyvrat from AIBOC said that undue delay on the part of IBA in resolving the pending and residual issues has forced us to come on the streets.  He said important issues like 5 day Banking, updation of Pension, Scraping of NPS and residual issues are still pending due to the non-serious approach of IBA.  

                        While opposing the delaying tactics of the IBA in resolving the pending issues including the commencement of negotiations on the Charter of Demands for the wage revision Com. Sanjay Sharma, the convenor of UFBU (tri-city) said that the IBA has forced us to go on agitational path.  He said that CLC will be holding a conciliation meeting with UFBU constituents and the IBA again on 24/01/2023 in Mumbai.  He said that if IBA can give a firm commitment to resolve the demands within an agreed time, UFBU may reconsider their agitation including the proposed strike.  

“बजट 2023-24’’  भारतीय आतिथ्य उद्योग की वृद्धि को देगा गति

                   इस क्षेत्र में छुपी संभावनाओं को संभव बना कर अर्थव्यवस्था में इज़ाफ़ा किया जा सकता है, नए रोज़गार पैदा होंगे और मूल्यवान विदेशी मुद्रा भी अर्जित की जा सकेगी

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 20 जनवरी :

                        पर्यटन और आतिथ्य उद्योग ऐसा क्षेत्र है जो अर्थव्यवस्था में अहम योगदान देता है। साल 2021 में इस क्षेत्र ने भारतीय अर्थव्यवस्था में 178 अरब डॉलर का योगदान किया जो की जीडीपी का 5.6 प्रतिशत है और रोज़गार का 6 प्रतिशत।

                        पर्यटन उद्योग में 5.30 करोड़ नौकरियां तैयार करने का सरकार का जो ध्येय है उसकी पूर्ति में आतिथ्य उद्योग ही सबसे आगे रहेगा। पर्यटन मंत्रालय द्वारा अक्सर जिस सर्वेक्षण का उल्लेख किया जाता है उसके मुताबिक कृषि, विनिर्माण, रेलवे और परिवहन के मुकाबले होटलों व रेस्टोरेंटों में अधिक रोज़गार का रुझान है। इस तरह से व्यावहारिक इन्सेंटिव के माध्यम से इस क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा दिया जाना बेहद अहम है।

                        आतिथ्य उद्योग में तीव्रता से सामान्य स्थिति की बहाली के लिए सरकार का सहयोग अत्यंत महत्व का है तभी यह क्षेत्र अपनी पूरी क्षमता से नौकरियां पैदा कर पाएगा जहां महिलाओं व दिव्यांगों समेत सभी योग्य लोगों को, सभी श्रेणियों में काम मिल सकेगा। यह स्थिति तीन तरीकों से हासिल की जा सकेगी, टैक्स और टैक्स की दरों को तार्किक रख कर, नीतिगत हस्तक्षेपों से, सरल अनुपालन और कारोबार करने में आसानी।

                        भारतीय आतिथ्य उद्योग की शीर्ष संस्था होटल ऐसोसिएशन ऑफ इंडिया ने इसी मुद्दे पर अपने सुझाव भारत सरकार के समक्ष केन्द्रीय बजट 2023-24 हेतु प्रस्तावित किए हैं।

                        ये सिफारिशें इन शीर्षकों के तहत जमा की गई हैं: (1) प्रत्यक्ष कर (2) कस्टम व सेंट्रल ऐक्साइज़ (3) नीति एवं अन्य मुद्दे (4) अप्रत्यक्ष कर। केन्द्रीय बजट 2023-24 के लिए होटल ऐसोसिएशन ऑॅफ इंडिया का बजट-पूर्व मैमोरेंडम बहुत विस्तृत था।

                        वित्त मंत्रालय ने 30 नवंबर को परामर्श हेतु ऐसोसिएशन को आमंत्रित किया था जहां प्रतिनिधियों ने अपनी प्रमुख सिफारिशें पेश की थीं।

ऐसोसिएशन के निवेदन को मंत्रालय के अधिकारियों व अध्यक्ष द्वारा सहानुभूति पूर्वक सुना गया।

                        उद्योग को आशा है की इस वर्ष के बजट में कुछ अनुकूल नीतिगत घोषणाएं होंगी जिनसे न सिर्फ इस क्षेत्र की तेज़ी से रिकवरी होगी बल्कि होटलों की दीर्घकालीन वृद्धि और विकास भी होगा। होटलों के निर्माण में बड़ी पूंजी लगती है और उन्हें लाभकारी होने में भी लंबा वक्त लगता है तथा इनके परिचालन की लागत भी अत्यधिक व स्थायी होती है।

                        होटल निवेश को ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए सुविधापूर्ण फाइनेंसिंग और परिचालन लागत घटाना गेम चेंजर साबित हो सकते हैं, इसके अलावा होटलों की क्षमताओं में इज़ाफा होगा जिससे की देश में होटल रूम्स की वर्तमान कमी को पूरा किया जा सकेगा। प्रत्यक्ष और अपरोक्ष रूप से रोज़गार उत्पन्न करने की होटलों की जो क्षमता है उसे हर कोई अच्छी तरह जानता है। इसके अलावा, होटलों की वजह से इंफ्रास्ट्रक्चर व कनेक्टिविटी बेहतर होती है तथा उस इलाके व उसकी आसपास की जगहों पर लोगों का जीवन स्तर भी बेहतर होता है।

rashifal

राशिफल, 20 जनवरी 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 20 जनवरी 2023:

aries
मेष/aries

20 जनवरी 2023 :

मानसिक शान्ति के लिए किसी दान-पुण्य के काम में सहभागिता करें। रुका हुआ धन मिलेगा और आर्थिक हालात में सुधार आएगा। सामाजिक गतिविधियाँ मज़ेदार रहेंगी, लेकिन अपने रहस्य किसी के सामने उजागर न करें। आपका महबूब आज आपको बड़ी ख़ूबसूरती से कुछ ख़ास करके चौंका सकता है। आपमें बहुत-कुछ हासिल करने की क्षमता है- इसलिए अपने रास्ते में आने वाले सभी मौक़ों को झट-से दबोच लें। आपका व्यक्तित्व ऐसा है कि ज्यादा लोगों से मिलकर आप परेशान हो जाते हैं और फिर अपने लिए वक्त निकालने की कोशिश करने लग जाते हैं। इस लिहाज से आज का दिन आपके लिए बहुत उम्दा रहने वाला है। आज आपको अपने लिए पर्याप्त समय मिलेगा। सुबह जीवनसाथी से आपको कुछ ऐसा मिल सकता है, जिससे आपका सारा दिन ख़ुशगवार गुज़रेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

20 जनवरी 2023 :

आज आपके पास अपनी सेहत और लुक्स से जुड़ी चीज़ों को सुधारने के लिए पर्याप्त समय होगा। आज घर से बाहर बड़ों का आशीर्वाद लेकर निकलें इससे आपको धन लाभ हो सकता है। रिश्तेदारों के यहाँ छोटी यात्रा आपके भागदौड़ भरे दिन में आराम और सुकून देने वाली साबित होगी। संभव है आज आप अपने प्रिय को टॉफ़ी और कॉकलेट वग़ैरह दें। नई चीज़ों को सीखने की आपकी ललक क़ाबिल-ए-तारीफ़ है। अगर आप किसी परिस्थिति से घबराकर भागेंगे- तो वह आपका पीछा हर निकृष्ट तरीक़े से करेगी। कहते हैं कि स्त्रियाँ शुक्र और परुष मंगल ग्रह के रहने वाले हैं, लेकिन आज के दिन विवाहित शुक्र और मंगल एक-दूसरे में घुल जाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

20 : जनवरी 2023

मौज-मस्ती और मनपसंद काम करने का दिन है। आर्थिक तौर पर सुधार के चलते आप आसानी से काफ़ी वक़्त से लंबित बिल और उधार चुका सकेंगे। आपको अपना बाक़ी वक़्त बच्चों के संग गुज़ारना चाहिए, चाहे इसके लिए आपको कुछ ख़ास ही क्यों न करना पड़े। अपने प्रिय की ईमानदारी पर शक न करें। लाभदायक दिन है, इसलिए कोशिश करें और आगे बढें। अच्छे मौक़े आपका इंतज़ार कर रहे हैं। अपने बच्चों को आज समय का सदुपयोग करने की सलाह दे सकते हैं। आज आपका वैवाहिक जीवन हँसी-ख़ुशी, प्यार और उल्लास का केन्द्र बन सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

20 : जनवरी 2023

लंबे समय से चली आ रही अपनी बीमारी का इलाज अपनी मुस्कान से करें, क्योंकि यह सभी परेशानियों की सबसे कारगर दवा है। आज किया गया निवेश आपकी समृद्धि और आर्थिक सुरक्षा में इज़ाफ़ा करेगा। ख़ुद को घरेलू कामकाज में लगाए रखें। साथ ही कुछ वक़्त अपने शौक़ के लिए भी ज़रूर निकालें, ताकि आपकी रफ़्तार बरक़रार रहे और शरीर व मन चुस्त रहे। अपने प्रिय की पुरानी बातों को माफ़ करके आप अपनी ज़िंदगी में सुधार ला सकते हैं। व्यापारियों के लिए अच्छा दिन है। व्यवसाय के लिए अचानक की गयी कोई यात्रा सकारात्मक परिणाम देगी। लोगों के साथ बात करने में आज आप अपना बहुमूल्य समय बर्बाद कर सकते हैं। आपको ऐसा करने से बचना चाहिए। आपका जीवनसाथी आपको इतना बेहतरीन पहले कभी महसूस नहीं हुआ। आपको उनसे कोई बढ़िया सरप्राइज़ मिल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

20 : जनवरी 2023

आपके हँसी-मज़ाक़ का लहज़ा किसी दूसरे को आपकी तरह इस क्षमता को विकसित करने के लिए प्रेरित कर सकता है। आपसे उसे यह सबक़ मिलेगा कि ज़िंदगी की ख़ुशी बाहरी चीज़ों में नहीं, बल्कि ख़ुद के ही भीतर है। अपने ख़र्चों पर क़ाबू रखें और आज हाथ खोलकर व्यय करने से बचें। जिन लोगों से आपकी मुलाक़ात कभी-कभी ही होती है, उनसे बातचीत और संपर्क करने के लिए अच्छा दिन है। आज आपके प्रिय को आपके अस्थिर रवैये के चलते आपसे तालमेल बिठाने में काफ़ी दिक़्क़त का सामना करना पड़ेगा। अहम लोगों से बातचीत करते वक़्त अपने आँख-कान खुले रखिए, हो सकता है आपके हाथ कोई क़ीमती बात या विचार लग जाए। दूसरों को राज़ी करने की आपकी प्रतिभा आपको काफ़ी फ़ायदा पहुँचाएगी। पड़ोसियों का दख़ल शादीशुदा ज़िन्दगी में दिक़्क़त पैदा करने की कोशिश कर सकता है, लेकिन आप व आपके जीवनसाथी के बीच का बंधन बहुत मज़बूत है और इसे तोड़ना आसान नहीं है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

20 : जनवरी 2023

दूसरों की आलोचना में समय ख़राब न करें, क्योंकि इसका बुरा असर आपके स्वास्थ्य पर भी पड़ सकता है। आज यदि आप अपने दोस्तों के साथ कहीं घूमने जा रहे हैं तो पैसा सोच समझकर खर्च करें। धन हानि हो सकती है। एक ख़ुशनुमा और बढ़िया शाम के लिए आपका घर मेहमानों से भर सकता है। रोमांस के लिहाज़ से रोमांचक दिन है। शाम के लिए कोई ख़ास योजना बनाएँ और जितना हो सके, इसे उतना रुमानी बनाने की कोशिश करें। लगता है कि आपके विरष्ठ आज देवदूतों जैसा व्यवहार करने वाले हैं। घर के छोटे सदस्यों के साथ गप्पें लगाकर आज आप अपने खाली समय का अच्छा इस्तेमाल कर सकते हैं। यह दिन आपके सामान्य वैवाहिक जीवन से कुछ हटकर होने वाला है। आपको अपने जीवनसाथी की ओर से कुछ ख़ास देखने को मिल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

20 : जनवरी 2023

आज का दिन ऐसे काम करने के लिए बेहतरीन है, जिन्हें करके आप ख़ुद के बारे में अच्छा महसूस करते हैं। आज निवेश के जो नए अवसर आपकी ओर आएँ, उनपर विचार करें। लेकिन धन तभी लगाएँ जब आप उन योजनाओं का भली-भांति अध्ययन कर लें। दोस्तों और परिवार के साथ मज़ेदार समय बीतेगा। आपको प्यार में ग़म का सामना करना पड़ सकता है। आज कार्यक्षेत्र में आपके किसी पुराने काम की तारीफ हो सकती है। आपके काम को देखते हुए आज आपकी तरक्की भी संभव है। कारोबारी आज अनुभवी लोगों से करोबार को आगे बढ़ाने की सलाह ले सकते हैं। परोपकार और सामाजिक कार्य आज आपको आकर्षित करेंगे। अगर आप ऐसे अच्छे कामों में थोड़ा समय लगाएँ, तो काफ़ी सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं। उबाऊ होती शादीशुदा ज़िन्दगी के लिए कुछ रोमांच ढूंढने की ज़रूरत है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

20 : जनवरी 2023

अपने शरीर की थकान मिटाने और ऊर्जा-स्तर को बढ़ाने के लिए आपको पूरे आराम की ज़रूरत है, नहीं तो शरीर की थकावट आपके मन में निराशावादिता को जन्म दे सकती है। आज आप अपने घर के वरिष्ठ जनों से पैसे की बचत करने को लेकर कोई सलाह ले सकते हैं और उस सलाह को जिंदगी में जगह भी दे सकते हैं. आपके माता-पिता की सेहत पर ज़्यादा ध्यान दिए जाने की ज़रूरत है। ज़िंदगी में एक नया मोड़ आ सकता है, जो प्यार और रोमांस को नयी दिशा देगा। कामकाज के सिलसिले में आपके ऊपर ज़िम्मेदारियों का बोझ बढ़ सकता है। छात्रोंं के दिमाग में आज प्यार का बुखार छा सकता है और इस वजह से उनका काफी समय बर्बाद हो सकता है। आपका जीवनसाथी आपको ख़ुश करने के लिए आज काफ़ी कोशिशें करता नज़र आएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

20 : जनवरी 2023

परिवार के कुछ सदस्य अपने ईर्ष्यालु स्वभाव से आपके लिए झुंझलाहट की वजह बन सकते हैं। लेकिन अपना आपा खोने की ज़रूरत नहीं है, नहीं तो हालात बेक़ाबू हो सकते हैं। याद रखें, जिसे सुधारा नहीं जा सकता, उसे स्वीकार करने में ही भलाई है। आपके पास आज पैसा भी पर्याप्त मात्रा में होगा और इसके साथ ही मन में शांति भी होगी। शाम के समय सामाजिक गतिविधियाँ उससे कई बेहतर रहेंगी, जितनी आपने उम्मीद की थी। आपको पहली नज़र में किसी से प्यार हो सकता है। सेमिनार और गोष्ठियों में हिस्सा लेकर आज आप कई नए विचार पा सकते हैं। घर में पड़ी कोई पुरानी वस्तु आज आपको मिल सकती है जिससे आपको अपने बचपन के दिनों की याद सता सकती है और आप उदासी के साथ अपने दिन का काफी समय अकेले बिता सकते हैं। क्या आपको पता है कि आपका जीवनसाथी वाक़ई आपके लिए फ़रिश्ता है। उनपर ग़ौर करें, यह बात आपको ख़ुद-ब-ख़ुद दिख जाएगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

20 : जनवरी 2023

आपको लंबे समय से महसूस हो रही थकान और तनाव से आराम मिलेगा। इन परेशानियों से स्थायी निजात पाने के लिए जीवन-शैली में बदलाव लाने का सही समय है। जेवर और एंटीक में निवेश फ़ायदेमंद रहेगा और समृद्धि लेकर आएगा। ज़रूरत के वक़्त आपको दोस्तों का सहयोग मिलेगा। आज का दिन प्रेम के रंगों में डूबा रहेगा लेकिन रात के वक्त किसी पुरानी बात को लेकर आप झगड़ सकते हैं। आज कार्यालय में आपको कुछ अच्छा समाचार सुनने को मिल सकता है। यात्रा के दौरान आप नयी जगहों को जानेंगे और महत्वपूर्ण लोगों से मुलाक़ात होगी। आपका जीवनसाथी हाल में हुई खटपट को भुलाकर अपने अच्छे स्वभाव का परिचय देगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

20 : जनवरी 2023

आप खाली समय का आनंद ले सकेंगे। अगर आपको लगता है कि आपके पास पर्याप्त धन नहीं है तो आज घर के किसी बड़े से धन संचित करने की सलाह लें। वैवाहिक बंधन में बंधने के लिए अच्छा समय है। व्यक्तिगत संबंध संवेदनशील और नाज़ुक रहेंगे। दफ़्तर में कोई आपकी योजनाओं में अड़ंगा लगा सकता है- इसलिए आँखें खोलकर रखिए और अपने चारों तरफ़ हो रही गतिविधियों के प्रति सजग रहिए। इस राशि के छात्र आज मोबाइल पर सारा दिन बर्बाद कर सकते हैं। मुमकिन है कि वैवाहिक जीवन में ठहराव से तंग आकर आपका जीवनसाथी आपके ऊपर फूट पड़े।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

20 : जनवरी 2023

शराब से दूर रहें, क्योंकि इससे आपकी नींद में खलल पड़ेगा और आप गहरे आराम से महरूम रह सकते हैं। आपका कोई दोस्त आपसे आज बड़ी रकम उधार मांग सकता है, अगर आप उनको यह रकम देते हैं तो आप आर्थिक तंगी में आ सकते हैं। तनाव का दौर बरक़रार रहेगा, लेकिन पारिवारिक सहयोग मदद देगा। सम्हल कर दोस्तों से बात करें, क्योंकि आज के दिन दोस्ती में दरार पड़ने की आशंका है। अगर आप सही लोगों को अपनी क्षमताएँ और प्रतिभा दिखाएंगे, तो जल्दी ही लोगों की निगाहों में आपकी नयी और बेहतर छवि होगी। हितकारी ग्रह कई ऐसे कारण पैदा करेंगे, जिनकी वजह से आज आप ख़ुशी महसूस करेंगे। आपके और आपके जीवनसाथी के दरमियान कोई अजनबी नोंकझोंक की वजह बन सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

पंचांग, 20 जनवरी 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 20 जनवरी 2023 :

चतुर्दशी तिथि

नोटः  चतुर्दशी तिथि का क्षय है14. चतुर्दशी के देवता हैं शंकर। इस तिथि में भगवान शंकर की पूजा करने से मनुष्य समस्त ऐश्वर्यों को प्राप्त कर बहुत से पुत्रों एवं प्रभूत धन से संपन्न हो जाता है। यह उग्र अर्थात आक्रामकता देने वाली तिथि हैं

आज मास शिवरात्रि व्रत

आज मास शिवरात्रि व्रत है : आज यानी , 20 जनवरी को साल 2023 की पहली मासिक शिवरात्रि है। प्रत्येक माह की ये मासिक शिवरात्रि भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती को समर्पित है। इसलिए इस दिन व्रत रखा जाता है और भगवान शिव के साथ माता पार्वती की विधि-विधान से पूजा की जाती है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, जो व्यक्ति मासिक शिवरात्रि का व्रत रखता है उसे शिव जी का आशीर्वाद प्राप्त होता है। उसके जीवन में सुख-शांति बनी रहती है। शास्त्रों के अनुसार संतान प्राप्ति, रोगों से मुक्ति के लिए भी मासिक शिवरात्रि का व्रत रखा जाता है। माना जाता है कि भगवान शिव की पूजा करने और मासिक शिवरात्रि का व्रत करने से असंभव और कठिन कार्य भी आसानी से पूरे हो जाते हैं। इसके अलावा इस दिन पूजा के बाद शिव जी की चालीसा पढ़ने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं।

विक्रमी संवत्ः 2079, 

शक संवत्ः 1944, 

मासः माघ, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः त्रयोदशी प्रातः 10.00 तक है, 

वारः शुक्रवार। 

विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः मूल दोपहर कालः 12.40 तक है, 

योगः व्यातिपात, सांय काल 06.57 तक, 

करणः वणिज, 

सूर्य राशिः मकर, चंद्र राशिः धनु, 

राहु कालः  प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 07.18, सूर्यास्तः 05.46 बजे। 

गौ माता का दूध पीया, सांडों बछड़ों को लावारिस छोड़ा और मैं जिंदा हूं

करणी दान सिंह राजपूत, डेमोक्रेटिक फ्रंट,  सूरतगढ़  – 19 जनवरी :                         भयानक सर्दी बदन को चीरती शीतलहर ऊपर से वर्षा और ऐसी स्थिति में असहाय निराश्रित बेसहारा लावारिस छोड़े हुए सांड और बछड़े गौ माता के पुत्र किन परिस्थितियों में जी रहे हैं? कंकड़ पत्थर मलबे में गंदगी में जीना भी कोई जीना होता है। विचार करिए!                         मैंने गौ माता का दूध पीया और गौ माता के पुत्रों को लावारिस छोड़ दिया मैं जिंदा हूं। मेरे जिंदा होते हुए वे लावारिस हो गये। मालिक जीवित है तो वे लावारिस कैसे हो गये? मालिक मरता है तब कोई लावारिस होता है फिर ये लावारिस हो गये। कोई आवारागर्दी नहीं की मगर  लोग आवारा पशु कहने लगे।                         मैं सारे दिन धर्म कर्म की बात करता हूं। कोई भी कथा और प्रवचन सुनने से वंचित नहीं रहता। वहां पर चढावा भी देता हूं। सुबह शाम पूजा पाठ करता हूं।                         गौ माता को पालना गौ माता की सेवा करना प्रवचन सुनता हूं। यह सब कुछ सुनते हुए देखते हुए कोई भी समारोह खाली नहीं छोड़ता। उनमें उपस्थित होता हूं। मेरे धर्म-कर्म में कोई कमी नहीं छोड़ता।                         मैंने गौमाता को पाला। गौ माता का दूध पीया। उसके बाद में मैंने गौ माता के वंशज को बछड़ों और सांडों को लावारिस छोड़ दिया। मैं मालिक जिंदा हूं और वे लावारिस। सांडों की तो बात ही छोड़ो मैंने तो गौ माता के दूध मुहे बछड़ों तक को लावारिस छोड़ दिया।

 

2 दिन तक शहीदे आजम भगत सिंह के छोटे भाई कुलतार सिंह की सेवा का मौका मिला था : वीरेश शांडिल्य

पंचकूलाडेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, अम्बाला – 19 जनवरी :

                        एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि उन्होंने शहीद-ए-आजम भगत सिंह की कुर्बानियों व अंग्रेजी हुकूमत द्वारा दी यातनाओं को तो इतिहास में पढ़ा है या उनके गांव खटकड़कलां या फिर फिरोजपुर भारत पाक सीमा हुसैनीवाड़ा पर भगत सिंह का इतिहास देखा। लेकिन वह बड़े भाग्यशाली हैं कि उन्होंने वर्ष 2000 में 2 दिन तक चंडीगढ़ के पीजीआई में भगत सिंह के छोटे भाई कुलतार सिंह की सेवा की और इस दौरान  उन्हें उस वक्त के हरियाणा के राज्यपाल बाबू परमानंद से भी मिलने का मौका मिला जो भगत सिंह को पीजीआई में मिलने आए थे। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि इस दौरान भगत सिंह के पारिवारिक सदस्यों से भी नजदीक से मिलने का मौका मिला। उन्होंने कहा कि भगत सिंह के छोटे भाई जो बीमार थे उन्होंने भगत सिंह के बारे में हमें बहुत कुछ बताया।

                        एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि उन्हें गर्व होता है कि वह भगत सिंह के छोटे भाई से मिले। जिस भगत सिंह ने अंग्रेजी हुकूमत की दीवारें और नीवें हिलाकर रख दी थी और 23 साल की उम्र में देश को आजादी दिलवाने के लिए भगत सिंह फांसी के फंदे को चूम गया था। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि भगत सिंह की सोच पर पहरा दे रहे हैं और जो लोग भारतीय तिरंगे को ललकारते हैं, जो शहीदों का अपमान करते हैं और जो उस पंजाब को खालिस्तान बनाना चाहते हैं, जहां भगत सिंह रहता था, वह उनके खिलाफ भगत सिंह की तरह ही आर पार की लड़ाई लड़ रहे हैं और इस राष्ट्र के लिए वह शहीदे आजम भगत सिंह की तरह कोई भी कुर्बानी देने को तैयार है ।

मनोनीत पार्षद उमेश घई को सम्मानित करने के अवसर पर सीनियर सिटीजन को साइबर क्राइम से बचने को किया आगाह एसएचओ रिजवी ने 

पंचकूलाडेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 19 जनवरी :

                        सीनियर सिटीजन ब्रदर हुड सेक्टर 37 ने मनाया लोहड़ी का त्यौहार मनोनीत पार्षद उमेश गई वह एरिया पार्षद योगेश ढींगरा सहित एरिया एसएचओ ईरान रिजवी रही मौजूद

                        सेक्टर 37 के कम्युनिटी सेंटर में लगभग 125 सीनियर सिटीजन ने सीनियर सिटीजन ब्रदर हुड संस्था के तले लोहड़ी का त्यौहार मनाया इस मौके पर एसएचओ  ईरान रिजवी ने इलाके के सीनियर सिटीजन को साइबर क्राइम व चोरों से बचने हेतु सैर पर जाते वक्त गहने ना पहनने की सलाह दी । उन्होंने एरिया वासियों को अकेले रह रहे बुजुर्गों के बारे में आगाह करने की बात की ताकि पुलिस बीटबॉक्स के सिपाही उनकी नियमित रूप से देखरेख करते रहें।

                        मनोनीत पार्षद उमेश भाई ने कहा आरडब्लूए शहर की सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है और इसके लिए हर संभव प्रयास उनके द्वारा किया जाएगा। एरिया पार्षद योगेश ढींगरा ब्रदर हुड के प्रेसिडेंट हरदेव चौधरी ने सभी मुख्य अतिथियों को सम्मानित भी किया।

लक्ष्मी नारायण मंदिर सेक्टर 6 में नवग्रह और गणेश जी की मूर्ति स्थापित

पंचकूलाडेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकूला – 19 जनवरी :

                        लक्ष्मी नारायण मंदिर सेक्टर 6 में वीरवार को नवग्रह और गणपति जी की मूर्ति स्थापित की गई। हवन और पूजन के बाद पंडितों ने पूरे विधि विधान के साथ मूर्ति स्थापित की। इस अवसर पर पंचकूला के महापौर और मंदिर के पैटर्न कुलभूषण गोयल ने सभी को मूर्ति स्थापित होने पर शुभकामनाएं दी।

                        कुलभूषण गोयल ने बताया कि नवग्रह का अर्थ है नौ ग्रह। नवग्रह में भगवान सूर्य, चंद्र, मंगल, बुध, गुरु, शुक्र, शनि, राहु और केतु शामिल हैं। इनका हमारे जीवन में विशेष महत्व रहता है। पिछले काफी समय से मंदिर में नवग्रह स्थापित करने का प्रस्ताव था।

                         इस अवसर पर विक्रम भौजिया,चेयरमैन विजय धीर, पैटर्न कुलभूषण गोयल, महासचिव संदीप सिंगला, वित्त सचिव हरगोबिंद गोयल, महिला मंडल से तारा गुप्ता, उर्मिल धीर, उर्मिल सहगल, अंजू गोयल मौजूद रहे। 

स्वामी दीप्तानंद अवधूत आश्रम में निर्वाण महोत्सव 22 को

पवन सैनी/हिसार
खरड़ अलीपुर स्थित स्वामी दीप्तानंद अवधूत आश्रम में सतगुरु बंदी छोड़ हरिहरानंद जी महाराज के समाधि स्थल पर उनकी आठवां निर्वाण महोत्सव 22 जनवरी रविवार को मनाया जाएगा। 21 जनवरी को अमावस्या को रात्रि 8 बजे से प्रभु इच्छा तक सत्संग का आयोजन किया जाएगा। 22 जनवरी को सुबह 8.15 हवन, 10.15 बजे 31 अखंड पाठों का संपूर्ण को भोग, 11 बजे से 2 बजे तक सत्संग, 2 बजे से अटूट भंडारा चलाया जाएगा। इस अवसर पर हरियाणा के पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली, डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा, सतबीर सिंह वर्मा आदि शिरकत करेंगे। इस अवसर पर सतगुरु बंदी छोड़ घीसासंत जी महाराज की अमृतवाणी के 31 अखंड पाठों का शुभारंभ स्वामी श्री कृष्णानंद ने सतगुरु की पूजा वंदना कर स्वामी अमृतानंद, स्वामी जितेंद्रानंद, स्वामी ब्रह्मानंद, स्वामी सुखदेवानंद, बलबीरानंद व साध संगत की उपस्थिति में शुभारंभ किया। इस अवसर पर बोलते हुए स्वामी श्री कृष्णानंद ने बताया कि महापुरुषों की वाणी का हमारे जीवन में विशेष महत्व है। महापुरुष हमें पल पल जीवन का रास्ता दिखाते हैं। संसार सागर से पार हो जाते हैं। सतगुरु बंदी छोड़ दीप्तानंद जी महाराज, हरिहरानंद जी महाराज ने अपने जीवन में महापुरुषों की वाणी को जीवन में उतारकर वैसा ही आचरण किया।

हमारे बड़े बुजुर्ग हमारा स्वाभिमान : बिजेंद्र लोहान

भैणी अमीरपुर के सैकड़ों बुजुर्गों को किया सम्मानित

पवन सैनी/हिसार
समाजसेवी बिजेन्द्र सिंह लोहान ने कहा है कि हमारे बड़े बुजुर्ग हमारा स्वाभिमान हैं, हमारी धरोहर हैं। उन्हें सहेजने की जरूरत है। यदि हम परिवार में स्थायी सुख, शांति और समृद्धि चाहते हैं तो परिवार में बुजुर्गों का सम्मान करें। ये हरियाणा आईस स्केटिंग एवं हरियाणा कुश्ती एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में भैणी अमीरपुर में आयोजित बुजुर्ग सम्मान समारोह के दौरान बोल रहे थे। इससे पहले लोहान गोत्र के प्रधान शमशेर सिंह, सतरोल खाप के प्रधान रामनिवास लोहान कार्यकारी अभियंता अनिल नरवाल, कैप्टन महावीर लोहान, भैणी अमीरपुर के सरपंच प्रीतम लोहान ने भी अपने विचार रखे। गुरुवार को भैणी अमीरपुर में आयोजित इस सम्मान समारोह में बुजुर्गों को मान-सम्मान का प्रतीक लोई/चादर ओढ़ा कर सम्मानित किया गया।  सम्मान समारोह के दौरान सृष्टि इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक अनूप लोहान, पूर्व नपा चेयरमैन शमशेर सैनी, हरियाणा आइस स्केटिंग के सह-सचिव दीपक कोहाड़, कोच सुभाष लोहान, मास्टर रामस्वरूप, पार्षद संदीप लोहान आदि मौजूद थे।