10 से 13 मार्च तक ओम स्टर्लिंग ग्लोबल यूनिवर्सिटी में होगा स्पाइन कबड्डी  लीग सीजन-2 का आयोजन : योगेश शर्मा

हिसार/पवन सैनी  
स्पाइन स्पोर्ट्स ग्रुप के द्वारा आज ओम स्टर्लिंग ग्लोबल यूनिवर्सिटी के सभागार में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। प्रेस कांफ्रेंस में मुख्य रूप से स्पाइन स्पोर्ट्स ग्रुप के चैयरमैन योगेश शर्मा ने बताया कि 10 से 13 मार्च तक ओम स्ट्रेलिंग ग्लोबल यूनिवर्सिटी में स्पाइन कबड्डी लीग सीजन-2 का आयोजन किया जाएगा। इस लीग में खेलने से पहले 8 से 12 फरवरी को एक कैंप का आयोजन भी किया जाएगा और 12 फरवरी को यूनिवर्सिटी के सभागार में स्पाइन कबड्डी लीग सीजन-2 की ट्रॉफी अनवेलिंग का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा प्रतियोगिता के तीनों दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिसमें हरियाणा के प्रसिद्ध कलाकार एम.डी., के.डी., राजू पंजाबी, खासा आला चाहर, अमित ढुल अपनी प्रस्तुति देंगे। वहीं कबड्डी लीग में अनेक प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जिनमें योगेश्वर दत्त, बबीता फोगाट, बॉक्सर जय भगवान, ओलंपियन रवि दहिया, बॉक्सर मनोज कुमार, बॉक्सर मनीष कौशिक व विश्व पर्वतारोही अनीता कुंडू आदि भी पहुंचेंगे। उन्होंने ओम स्टर्लिंग ग्लोबल यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ. पुनीत गोयल और प्रो चांसलर डॉ पूनम गोयल का धन्यवाद व्यक्त किया

गन्ना का भाव व वोकेशनल टीचरों का मानदेय बढ़ाना स्वागत योग्य : कैप्टन

हिसार/पवन सैनी  
भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र ने कहा है कि हरियाणा सरकार हर वर्ग के हितों को ध्यान में रखकर काम कर रही है। उन्होंने प्रदेश में वोकेशनल टीचरों के मानदेय में बढ़ोतरी किए जाने व गन्ना किसानों को 620 करोड़ का भुगतान किए जाने का स्वागत किया है। भाजपा जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र, वीरचक्र ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने गन्ने के रेट में 10 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ोतरी करने के साथ—साथ यह सुनिश्चित किया है कि किसानों को उनकी राशि के भुगतान में अनावश्यक देरी न हो। कैप्टन भूपेन्द्र ने हरियाणा सरकार द्वारा वोकेशनल टीचरों का मानदेय बढ़ाने का भी स्वागत किया और कहा कि इससे इन टीचरों को राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में सरकार ने वोकेशनल टीचरों का वेतन बढ़ाकर 32 हजार से ज्यादा कर दिया है जबकि पहले इन्हें केवल 30 हजार 500 रुपये मिलते थे।

सरपंचों का धरना 15वें दिन भी रहा जारी

हिसार/पवन सैनी  
राइट टू रिकॉल व ई—टेंडरिंग के खिलाफ हिसार के खंड विकास कार्यालय में सरपंचों का धरना 15वें दिन भी जारी रहा। धरना की अध्यक्षता हिसार सरपंच एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष व प्रधान आजाद सिंह हिंदुस्तानी एवं गंगवा सरपंच भगवान दास ने की। धरने पर किसान सभा नेता सतबीर रुहिल, रणधीर सिंह बामल, सज्जन कुमार, बलराज, पृथ्वी सिंह पूनिया, सन्दीप धीरनवास, बलराज मलिक, नरेंद्र मलिक, बीडीसी प्रदीप बेनीवाल, सुरेंद्र मान, सूबे सिंह बूरा, रमेश मिरकां, ईश्वर सिंह फोगाट, भगवान दास, नफे सिंह, कैलाश ग?वाल व बलजीत सिंह सरसाना सहित अनेक संगठनों के पदाधिकारी पहुंचे और आंदोलन का समर्थन किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में आजाद सिंह हिन्दुस्तानी ने कहा कि राज्य कमेटी के फैसले के अनुसार अब राज्य के गांवों में जाने पर सरकार के सांसदों, विधायकों व मंत्रियों का विरोध किया जाएगा।  उन्होंने कहा कि राइट टू रिकॉल भी सरकार का मनमाना फैसला है। इस फैसले से केवल सरपंचों पर दबाव बनाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पंचायती राज अधिनियम 1994 के तहत मिले अधिकारों में कटौती करके सरकार पंचायतों के पर काटने जैसे काम कर रही है।

फसलों की गिरदावरी की मांग को लेकर किसान सभा ने डीसी को सौंपा ज्ञापन

हिसार/पवन सैनी  
भारी ठंड से बर्बाद हुई फसलों जिनमें सरसों, चना, हरा चारा, सब्जियों की सही गिरदावरी करने की मांग को लेकर आज जिला किसान सभा के प्रतिनिधिमंडल ने जिला उपायुक्त व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन दिया। सभा के जिला प्रधान शमशेर सिंह नंबरदार व हलका प्रधान बलजीत सिंह मांजू के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि उपरोक्त फसलें जो ठंड से शत-प्रतिशत खराब हो चुकी है, उनकी ठीक ढंग से गिरदावरी करवाई जाए। गिरदावरी करने से पहले गांव के सरपंच, नंबरदार और किसान सभा के प्रधान व सचिव को सूचित करके गिरदावरी ठीक की जाएगी। किसान नेताओं ने जिला के सभी उपमंडल अधिकारी व तहसीलदारों को भी ज्ञापन दिए। किसान सभा के प्रतिनिधिमंडल में तहसील प्रधान सूबे सिंह बूरा, तहसील सचिव रमेश मिरकां, ईश्वर सिंघराण, भगवान सिंह, सतवीर भाकर, नफे सिंह चिडोद, प्रकाश गढ़वाल, महावीर सरसाना, महेंद्र सरसाना, लक्ष्मण शाहपुर, राजवीर न्योली, मूलाराम सरपंच चिडोद, वजीर लाडवा, नरेंद्र लाडवा, सतबीर रुहिल, आनंद देव सांगवान, बलराज सहरावत, सतपाल लाडवा, ईश्वर नंबरदार सिंघराण आदि शामिल रहे। किसान सभा ने सर्वसम्मति से सरपंचों के आंदोलन का समर्थन किया है।

पंजाब पुलिस द्वारा अंतर-राज्यीय फार्मा ड्रग कार्टेल का पर्दाफाश; दो जेल कैदियों समेत चार व्यक्ति 5.31 लाख फार्मा ओपीओयड्ज़ के साथ गिरफ्तार

पुलिस ने जेल के कैदियों द्वारा दी गई सूचना के आधार पर फार्मा ओपीओय्ड स्पलायर को भी किया गिरफ़्तार: डीआईजी गुरप्रीत भुल्लर  

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़/फतेहगढ़ साहिब : फ़तेहगढ़ साहिब पुलिस ने जेल से चल रहे अंतर-राज्यीय फार्मास्यूटीकल ड्रग कार्टेल का पर्दाफाश करते हुए दो जेल कैदियों और एक सप्लायर समेत चार व्यक्तियों को गिरफ़्तार किया और उनके कब्ज़े से 5.31 लाख फार्मा ओपीओयड्ज़ बरामद किए हैं।  
गिरफ़्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान सन्नी कुमार निवासी लुधियाना और रणजीत सिंह उर्फ रिंकू निवासी लुधियाना के रूप में हुई है, जबकि ईशान गुप्ता और रवि कुमार को केंद्रीय जेल लुधियाना से प्रोडक्शन वॉरंट पर लाया गया था।  
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस डीआईजी रोपड़ रेंज गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि फ़तेहगढ़ पुलिस ने 23 जनवरी 2023 को विशेष नाकाबंदी के दौरान सन्नी कुमार को काबू करके उसके कब्ज़े से 19,590 नशीलियें गोलियाँ बरामद की थीं।  
एसएसपी फ़तेहगढ़ साहिब डॉ. रवजोत गरेवाल ने बताया कि पूछताछ के दौरान मुलजि़म ने खुलासा किया कि वह ईशान गुप्ता और रवि कुमार के निर्देशों पर ग्राहकों को नशीली गोलियाँ सप्लाई करता था, जोकि केंद्रीय जेल लुधियाना से मोबाइल फ़ोन के द्वारा उससे संपर्क करते थे। इस सम्बन्धी लुधियाना में एफआईआर दर्ज की गई है। उन्होंने आगे कहा कि मुलजि़म द्वारा किए गए खुलासे के उपरांत पुलिस ने दोनों मुलजि़मों को प्रोडक्शन वॉरंट पर लाया गया। पुलिस ने उनके पास से एक सैमसंग गुरू मोबाइल फ़ोन भी बरामद किया, जिसका प्रयोग वह जेल में कर रहे थे।  
डीआईजी ने बताया कि दोनों मुलजि़मों ने खुलासा किया है कि उन्होंने रणजीत रिंकू के द्वारा सन्नी को फार्मा ड्रग सप्लाई करवाई थी और पुलिस द्वारा शनिवार को उसे भी गिरफ़्तार कर लिया गया है। उन्होंने आगे बताया कि मुलजि़म रणजीत रिंकू द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर पुलिस टीमों ने लुधियाना में उसके द्वारा बताए गए स्थानों से लोमोटिल की 3.60 लाख गोलियाँ और ट्रामाडोल की 1.51 लाख गोलियाँ बरामद कीं।  
एसएसपी फ़तेहगढ़ साहिब ने बताया कि उन्होंने मुलजि़म रणजीत रिंकू का पुलिस रिमांड हासिल कर लिया है और मुख्य सप्लायर का पता लगाने के लिए और पूछताछ की जा रही है। इस मामले में और बरामदगी होने की उम्मीद है।  
जि़क्रयोग्य है कि इस सम्बन्धी एफआईआर नं. 15 तारीख़ 23.1.2023 को थाना गोबिन्दगढ़, फ़तेहगढ़ साहिब में एन.डी.पी.एस एक्ट की धारा 22सी और 29 के तहत मामला दर्ज किया गया।  
बताने योग्य है कि फ़तेहगढ़ साहिब पुलिस द्वारा यह कार्यवाही पंजाब में फार्मास्यूटीकल ओपीओयड्ज़ की सप्लाई चेन और गठजोड़ को तोडऩे की कोशिश में लगातार कार्यवाहियों का हिस्सा है।

panchkula police

Police Files, Panchkula – 31 January, 2023

पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हुए 4 सब इंस्पेक्टर, एसीपी ने दी विदाई

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 31 जनवरी :

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में लघु सचिवालय सेक्टर 1 पंचकूला में पुलिस विभाग में सेवाएं देनें के बाद 58 वर्ष की आयु में विभाग से रिटायर्ड होनें वाले 4 कर्मचारियो के लिए एक सादा कार्यक्रम का आयोजन किया गया । आयोजन में एसीपी राजकुमार कौशिक नें रिटायर्ड होनें वाले कर्मचारियो को स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए विदाई दी । एसीपी नें कहा कहा कि पुलिस विभाग में नौकरी के दौरान समय-समय पर विषम परिस्थितियां आती रहती है, जिनसे निपटते हुए विभाग को लंबी सेवा देने के बाद सकुशल सेवानिवृत होने वाले सभी कर्मचारी बधाई के पात्र है ।

 पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इस अवसर पर इन्सपेक्टर बिजेन्द्र सिंह वेलफेयर शाखा, पुलिस विभाग से रिटायर हो चुके कर्मचारिय समेत कार्यालय पुलिस उपायुक्त पंचकूला के कर्मचारी तथा अधिकारी मौजूद रहे । पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि रिटायरमेंट होने वाले कर्मचारियों में एसआई दयान्नंद, एसआई अजीरामल, एसआई सतपाल, एसआई इंदराज शामिल हैं जो 58 वर्ष की आयु में पुलिस विभाग से सेवानिवृत हो गए ।

जुआ खेलनें वालें 3 आरोपी गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 31 जनवरी :

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें, अवैध शराब की तस्करी इत्यादि करनें वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई की जा रही है जिस कार्रवाई के तहत थाना प्रभारी पिन्जोर इन्सपेक्टर हरविन्द्र सिंह के नेतृत्व में जुआ खेलनें वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान राजेश कुमार पुत्र बाबू राम वासी गाँव राम नगर खौली पिन्जोर, दीपक कुमार पुत्र सुरेन्द्र वासी शिव कालौनी पिन्जोर तथा श्रीकांत पुत्र रामफल वासी रामपुर सियूडी पिन्जोर पंचकूला के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये तीनो आरोपियो के पास से 3390/- रुपये बरामद करके आरोपियो के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत थाना पिन्जोर में मामला दर्ज किया गया ।

मेयर ने सेक्टर 42 सी में नए ओपन एयर जिम का किया शुभारंभ

मेयर ने ट्री गार्ड के साथ पौधरोपण भी किया

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़  –  31 जनवरी :

                        चंडीगढ़ नगर निगम मेयर अनूप गुप्ता ने बुधवार को एरिया पार्षद जसबीर सिंह बंटी और स्थानीय निवासियों की उपस्थिति में वार्ड नंबर 24 के अधीन आते सेक्टर 42 सी में नए ओपन एयर जिम के उदघाटन के साथ साथ ट्री गार्ड के साथ वृक्षारोपण भी किया। इस अवसर पर अंबिका देवी (शिव माता), कल्पना संदिल, शिल्पा राणा, तजिंदर कौर, गुरविंदर चहल, शिव कुमार, अमन भुकर, गगनजोत,आर सी गोयल, आरसीडब्ल्यूए अध्यक्ष राज कुमार शर्मा,विनोद शर्मा, आरडब्ल्यूए अध्यक्ष शरद शर्मा, शशि कुमार सचिव इत्यादि उपस्थित थे।

                        मेयर अनूप गुप्ता ने अपने संबोधन में एरिया पार्षद जसबीर सिंह बंटी द्वारा वार्ड में किए जा रहे विकास कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि शहर के ग्रीन बेल्ट्स में लगाए जा रहे ओपन एयर जिम का सभी आयु वर्ग के लोग फायदा उठा रहे हैं। इनके इस्तेमाल से युवा व बजुर्ग अपने स्वास्थ्य का भरपूर ख्याल रख पा रहे हैं। 

                        एरिया पार्षद जसबीर सिंह बंटी ने कहा कि युवाओं को बिना किसी प्रकार का भुगतान किए शारीरिक कसरत करने का अवसर मिलेगा। इसके अलावा यह वरिष्ठ नागरिकों तथा महिलाओं के लिए भी लाभदायक होगा जो इसका उपयोग कर अपने शरीर को स्वस्थ रख सकेंगे। ओपन एयर जिम का फायदा यह भी है कि लोग सुबह शाम जब भी उन्हें टाइम सेट बैठता है, उसी के अनुसार वो इसका उपयोग कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि कईबार लोगों को हल्का व्यायाम करना होता है। लेकिन मार्किट में जिम की भारी भरकम फीस वो भरना नही चाहते। इस प्रकार के ओपन एयर जिम से उन्होंने न केवल भारी भरकम फीस भरने से छुटकारा मिलता है, बल्कि वो अपने स्वास्थ्य और बॉडी अनुसार व्यायाम कर सकते हैं।

ट्रांसपोर्ट चौक पर स्थापित स्मार्ट एयर प्यूरीफिकेशन टॉवर के स्टडी टूर पर आया चंद्रपुर महापालिका का डेलिगेशन 

  • चंद्रपुर देश के सर्वाधिक प्रदूषित शहरों में से एक है

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़  –  31 जनवरी :

                        चंद्रपुर महापालिका महाराष्ट्र के कमिश्नर विपिन पालीवाल के नेतृत्व में मुख्य अभियंता, उप अभियंता व विभिन्न विभागों के अधिकारियों सहित एक डेलिगेशन चण्डीगढ़ के ट्रांसपोर्ट चौक पर स्थापित स्मार्ट एयर प्यूरीफिकेशन टॉवर की कार्यप्रणाली को समझने पहुंचा।

                        कमिश्नर विपिन पालीवाल ने बताया कि चंद्रपुर एक इंडस्ट्रियल टाउन है और भारत के सर्वाधिक प्रदूषित शहरों में से एक है, इसलिए भारत सरकार के नेशनल क्लीन एयर मिशन के तहत वे चण्डीगढ़ के सफल एवं कार्यकुशल स्मार्ट एयर प्यूरीफिकेशन टॉवर के मॉडल की कार्यप्रणाली समझकर उसे चंद्रपुर में इंस्टॉल करने की संभावनाएं तलाशने आए हैं। यहां टॉवर निर्माता कम्पनी की टीम ने उन्हें टॉवर की सारी कार्यप्रणाली समझाई व हरसम्भव सहायता प्रदान करने का भरोसा दिलाया।

                        उल्लेखनीय है कि चण्डीगढ़ पॉल्यूशन कंट्रोल कमेटी के सहयोग से स्थापित ये टॉवर 7 सितम्बर 2022 कार्यरत है व अब तक कई हज़ारों करोड़ क्यूबिक प्रदूषित हवा को साफ़ कर चुका है।   

पंजाबी गीत”तस्कर” में गन कल्चर और नशे को परोसे जाने के विरुद्ध वकील सुनील मल्लन ने खोला मोर्चा

सरकार, पुलिस प्रशासन से गायक व इस गीत से जुड़े तमाम लोगों पर आपराधिक मामला दर्ज किए जाने की मांग की

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़  –  31 जनवरी :

                        पिछले कुछ समय से यूथ के बीच पंजाबी गानों का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है। उसकी वजह ये भी है कि इन गानों में गन कल्चर, नशा, द्विअर्थी भाषा और  मॉडल्स में छोटे छोटे कपड़े जोर शोर से परोसे जा रहे है। इससे कल्चर से कई युवा प्रभावित भी हो रहे हैं. वो इस चीज को तथाकथित स्वैग से जोड़ते हैं. यहां हथियारों का प्रदर्शन करना एक फैशन बन गया है. यहां गानों से लेकर समारोह में हथियारों को लेकर चलना आम बात है। बनिस्बत सरकार की सख्त नीति के बाबजूद भी ऐसे गीत पूरी तरह से म्यूजिक चैनल्स, विवाह शादी व अन्य समारोह में जोर शोर से बज रहे हैं। इस पर पूरी तरह से लगाम लगाए जाने के लिए एक नामी वकील सुनील मल्लन ने बीड़ा उठाया है और एक रोड मैप तैयार किया है।

                        उन्होंने आज चंडीगढ़ में प्रेसवार्ता में कहा कि पंजाबी गीतों में पिछले कुछ सालों से गन कल्चर, नशा, द्विअर्थी और अभद्र भाषा और  मॉडल्स द्वारा छोटे छोटे कपड़े पहनने का प्रचलन काफी हद तक बढ़ गया है। जिसको देख देख और सुन कर युवा पीढ़ी गुमराह होती जा रही है। सुनील मल्लन ने कहा कि मौजूदा समय मे युवा ऐसे गीत संगीत से इतने प्रभावित हो रहे है कि इन्ही नक्शे कदम पर चलने की अग्रसर हैं। युवा नशे और हथियारों में अपना भविष्य तलाश रहे हैं। अगर ऐसा ही रहा तो देश की युवा पीढ़ी पथभ्रष्ट हो गलत रास्ते पर चल पड़ेगी। इसके लिए ऐसे गीत संगीत पर लगाम लगाया जाना चाहिए।

                  सुनील मल्लन ने आगे कहा कि गन कल्चर पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। इसीलिए राज्य सरकार गन कल्चर के विरुद्ध सख्त हो गई है। पंजाब की भगवंत मान सरकार ने गन कल्चर पर लगाम कसने के लिए नया आदेश जारी किया है। सार्वजनिक समारोहों, धार्मिक स्थलों, विवाह समारोहों या दूसरे किसी भी कार्यक्रमों में हथियारों को ले जाने और प्रदर्शित करने पर रोक है। सोशल मीडिया पर भी हथियारों के प्रदर्शन पर रोक है। इसके अलावा आगामी दिनों में अलग-अलग इलाकों में रैंडम चेकिंग की जाएगी। हिंसा और हथियारों का महिमामंडन करने वालों पर पूरी तरह से प्रतिबंध होगा। लेकिन इसके बाबजूद भी सब जगह गाने बज रहे हैं। पुलिस प्रशासन भी इन गीतों को परोसे जाने पर नाकाम हो चुका है। अपने गानों में हथियार, नशा और अभद्र भाषा पेश करने वाले गायक सिद्धू मुससेवाला, मनकीरत औलख, रैपर बादशाह और हनी सिंह के खिलाफ भी मामला दर्ज करवा चुके हैं। 

                        लेकिन अब हाल ही में एक नया गाना “तस्कर” म्यूजिक चैनलज पर जोर शोर से चल रहा है। जिसमे हथियार, नशा और अभद्र भाषा को पेश किया गया है। उनका कहना है कि सरकार, पुलिस और चैनल्स स्वयं क्यों इसका संज्ञान नही लेते, क्यों ऐसे गानो को चलने से नही रोकते, क्यों ऐसे सिंगर्स और गीतकार पर एक्शन लेते। उन्होंने इस गीत के गायक श्री बराड़, म्यूजिक कंपोजर, फतेह करण, माही शर्मा, वाणी, प्रेम चहल, मनीष कुमार, समीर चारेगांवकर, डी जे टीम, पोस्टर मेकिंग टीम, सी ई ओ/ एम डी ऑफ सोप्टिफाई, एप्पल म्यूजिक, विंक, रेसो,  और यू ट्यूब चैनल्स पर इस गाने को प्रोमोट करने को लेकर मुख्यमंत्री, डी जी पी और एस एसपी मोहाली से मामला दर्ज किए जाने की मांग की है।

            सुनील मल्लन ने वहीं यह भी कहा कि उन्होंने रैपर हनी सिंह के गीत “25 पिंडों” के खिलाफ 03 सितंबर 2022 को चंडीगढ़ पुलिस को शिकायत दी थी। लेकिन चंडीगढ़ पुलिस इस मामले पर आज तक कोई एक्शन नही ले पाई और न ही रैपर हनी सिंह के खिलाफ एक्शन लेते हुए कोई कार्रवाई की।

                        संजीव मल्लन ने आगे जोर देते हुए कहा कि अगर ऐसे गानों पर अंकुश न लगाया गया तो युवा पीढ़ी को तबाह होते देखने के अलावा कोई चारा नही बचेगा। देश, संस्कृति, संस्कार और माँ बाप का कौन सहारा होगा। वहीं उन्होंने कहा कि सामाजिक कुरीति के खिलाफ अगर कोई भी आगे आना चाहते हैं, वो उनसे संपर्क कर सकता है। वो अपनी टीम की तरफ से उन्हें पूरा सहयोग देंगे। वहीं युवा पीढ़ी को इस दलदल से बचाने के लिए उन्होंने इस नेक कार्य के लिए लीगल फर्टेर्निटी से युवा और फ्रेश वकीलों को भी आमंत्रित करते हुए वालंटियर तौर पर अपने साथ जुड़ने की अपील की। 

एसजेवीएन ने धौलासिद्ध जलविद्युत परियोजना की बांध कंक्रीटिंग के कार्य का किया शुभारंभ 

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, शिमला   31 जनवरी :

                        एसजेवीएन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नन्द लाल शर्मा ने हिमाचल प्रदेश में निर्माणाधीन 66 मेगावाट धौलासिद्ध जलविद्युत परियोजना का दौरा किया। इस दौरे के दौरान नन्द लाल शर्मा ने सनोटू, हमीरपुर में बांध कंक्रीटिंग कार्य का बटन दबाकर शुभारंभ किया। डैम पिट और नदी के दोनों किनारों पर खुदाई का कार्य पूरा होने के साथ आज बांध की कंक्रीटिंग का कार्य आरंभ हो गया है। अब यह परियोजना निर्माण के अग्रिम चरण में प्रवेश कर चुकी है। नन्द लाल ने सलासी, हमीरपुर में परियोजना कर्मचारियों के लिए गैर-पारिवारिक आवासीय परिसर का भी उद्घाटन किया। 

                        एसजेवीएन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नन्द लाल शर्मा ने बताया कि परियोजना में कार्यरत कर्मचारियों की सुविधा के लिए इस बैचलर आवास का निर्माण त्वरित गति से किया गया है। यह परियोजना स्थलों पर कर्मचारियों की 24×7 उपलब्धता की सुविधा के साथ परियोजना निष्पादन में भी तीव्रता लाएगा। इस दौरान शर्मा ने विभिन्न परियोजना घटकों पर चल रही निर्माण गतिविधियों की मॉनीटरिंग की  और इनकी विस्तृत समीक्षा की। 

                        विद्युत गृह स्थल पर खुदाई का कार्य भी पूरा कर लिया गया है और विद्युत गृह की पहले चरण की कंक्रीटिंग जल्द ही शुरू होगी। टेल रेस चैनल की खुदाई का कार्य भी पूरा होने वाला है। शर्मा ने कार्य की गति पर संतोष व्यक्त किया।

                        नन्द लाल शर्मा ने विभिन्न परियोजना स्थलों पर तैनात कर्मचारियों और ठेकेदारों के कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी को दिसंबर 2024 की निर्धारित समय सीमा के भीतर परियोजना को पूरा करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर परियोजना के प्रमुख परमिंदर अवस्थी के साथ परियोजना के अधिकारीगण भी उपस्थि‍त रहे। 

                        माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा 27 दिसंबर 2021 को 66 मेगावाट की धौलासिद्ध जलविद्युत परियोजना की आधारशिला रखी गई थी। ब्यास नदी पर निष्पादित की जा रही इस रन ऑफ रिवर परियोजना की अनुमानित लागत 687 करोड़ रुपए है और परियोजना का वित्तीय क्लोजर हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक के साथ हस्ताक्षरित किया गया है। परियोजना की कमीशनिंग पर इससे 304 मिलियन यूनिट वार्षिक विद्युत का उत्पादन होगा। परियोजना से उत्पादित विदयुत का लेवेलाइज्ड टैरिफ 4.46 रूपए प्रति यूनिट होगा।

                        धौलासिद्ध जलविद्युत परियोजना क्षेत्र के समग्र सामाजिक-आर्थिक विकास में प्रमुख योगदान दे रही है। परियोजना की तीव्र निर्माण गतिविधियों के फलस्वरूप प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के कई अवसर सृजित हुए हैं। इस परियोजना से स्थानीय व्यवसायों को भी बढ़ावा मिला है। सीएसआर पहलों के तहत, विभिन्न सामुदायिक परिसंपत्तियों का निर्माण किया जा रहा है जो स्थानीय लोगों और हिमाचल प्रदेश राज्य को लाभान्वित कर रही हैं।