शीतलहर से बचाव के उपायों को अमल में लाएं और ठंड से बचें : उपायुक्त

  • जरूरतमंद, व बेसहारा लोगों की मदद करते हुए उन्हें राहत पहुंचाना प्रशासन का मुख्य उद्देश्य
  • बस्तियों में रहने वाले बच्चों को इनर वियर वितरित किए जाने के दिए निर्देश

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 16 जनवरी :     

                        भीषण ठंड के मद्देनजर उपायुक्त उत्तम सिंह ने सभी एसडीएम व संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक ली और उन्हें जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि सर्दी के कारण से किसी की जान न जाए इसके लिए पुलिस व संबंधित विभागों के अधिकारी रात के समय संवेदनशील स्थलों का दौरा करें यदि उन्हें कोई ऐसा व्यक्ति दिखे जिसके पास ठंड से बचने के साधन नहीं है, उसे तुरंत कंबल देते हुए नजदीकी रैन बसेरे/आश्रय केंद्र तक पहुंचाएं।

                        उन्होंने रैन बसेरों के अलावा धर्मशालाओं व अन्य उपयुक्त स्थलों को आश्रय केंद्र के रूप में प्रयोग करने की भी हिदायत  दी। बस्तियों में रहने वाले गरीब बच्चों को उपायुक्त ने इनर वियर वितरित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस संबंध में आज ही एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाए जिस पर संबंधित विभागों के अधिकारियों को जोड़ा जाए। ग्रुप में आने वाली सूचना पर जल्द से जल्द राहत कार्य किए जाएं। जिले में प्रशासन की ओर से खोले गए रैन बसेरे आमजन को ठंड व शीत लहर के प्रकोप से बचाने में मददगार साबित हो रहे हैं। प्रशासन की ओर से शहर में जो भी व्यक्ति खुले में घूमता हुआ पाया जाता है तो उसे रैन बसेरे में आश्रय देकर उसकी मानवीय आधार पर मदद की जा रही है।

                        उपायुक्त उत्तम सिंह ने बैठक में हिदायत देते हुए कहा कि जिले में खोले गए रैन बसेरों में आमजन की सुविधा के लिए कंबल, रजाई, भोजन सहित अन्य व्यवस्थाओं का प्रबंध सुनिश्चित किया जाए ताकि किसी भी व्यक्ति को कोई परेशानी न आए। उन्होंने कहा कि रेडक्रॉस कर्मचारियों द्वारा लोगों को ठंड से बचाने के लिए फुटपाथ पर ठिठुरते लोगों को रैन बसेरा में पहुंचाया जा रहा है।

पंजाब पुलिस ने एक हफ्ते में 258 नशा-तस्कर 41 किलो हेरोइन, 13.55 किलो अफीम, 53 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार, 20.48 लाख रुपए की ड्रग मनी बरामद

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : एनडीपीएस अधिनियम के मामलों में पीओज़/फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए अभियान में महत्वपूर्ण वृद्धि देखी गई, क्योंकि गिरफ्तार हुए फरार आरोपियों की संख्या 623 तक पहुंची
चीनी डोर के खिलाफ कार्रवाई: पंजाब पुलिस ने बरामद किए 10,269 चीनी डोर के बंडल, 188 लोग गिरफ्तार
चंडीगढ़, 16 जनवरी:
मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देश पर शुरू की गई नशों के विरुद्ध चल रही निर्णायक जंग के बीच पंजाब पुलिस ने नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सबस्टेंस (एनडीपीएस) के तहत पिछले सप्ताह में राज्य भर में नशों का कारोबार कर रहे 31 व्यावसायिक समेत 194 प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज कर 258 नशा-तस्करों/आपूर्तिकर्ताओं को गिरफ्तार किया है।
पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) मुख्यालय सुखचैन सिंह गिल ने सोमवार को यहां साप्ताहिक पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि पुलिस ने 41.26 किलो हेरोइन, 13.55 किलो अफीम, 53.25 किलो गांजा, 4.81 क्विंटल चूरा पोस्त भी बरामद की है। और फार्मा ओपिओइड की 5.28 लाख टैबलेट्स/कैप्सूल्स/इंजेक्शन्स/ शीशियों के अलावा उनके कब्जे से 20.48 लाख रुपये की ड्रग मनी बरामद की।
उन्होंने कहा कि पिछले सप्ताह एनडीपीएस मामलों में 15 और घोषित अपराधियों (पीओज़)/भगोड़ों को गिरफ्तार करने के साथ 5 जुलाई, 2022 को पीओज़/भगोड़ों को गिरफ्तार करने के लिए विशेष अभियान शुरू होने के बाद से गिरफ्तारियों की कुल संख्या 623 तक पहुंच गई है।
आईजीपी ने कहा कि पंजाब पुलिस ने चीनी पतंग की डोर का व्यापार करने वाले विक्रेताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है और 176 प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज करने के बाद 10,269 चीनी डोर के बंडल बरामद किए गए हैं और इस खतरनाक चीनी डोर को बेचने में शामिल 188 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देशानुसार पंजाब पुलिस चीनी डोर को खरीदने एवं बेचने में शामिल पाए गए लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी।
जि़क्रयोग्य है कि पुलिस महानिदेशक (डीजीपी), पंजाब गौरव यादव ने सभी सी.पीज़/एसएसपीज़ को सख़्त हिदायतें दी थीं कि वह हरेक मामले, ख़ास तौर पर नशों की बरामदगी से जुड़े मामलों की बारीकी से पड़ताल करें, भले ही उनसे मामूली मात्रा में ड्रग्स की बरामदगी हुई हो।  
इस बीच, पंजाब को नशा-मुक्त राज्य बनाने के लिए मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत मान के निर्देश पर पंजाब पुलिस द्वारा सीमावर्ती राज्य में नशों के खतरे से निपटने के लिए व्यापक नशा विरोधी मुहिम शुरू की गई है। डीजीपी ने सभी सीपीज़/एसएसपीज़ को सख़्ती से आदेश दिया है कि वे अपने अधिकार क्षेत्र में सभी हॉटस्पॉट्स की पहचान करें जहां ड्रग्स के खरीदने व बेचने का चलन आम है और अपने अधिकार क्षेत्र में सभी शीर्ष ड्रग तस्करों की भी पहचान करें। उन्होंने पुलिस प्रमुखों को गिरफ्तार किए गए सभी नशा-तस्करों की संपत्ति को प्रभावी ढंग से ज़ब्त करने के भी निर्देश दिए, ताकि उनकी अवैध कमाई ज़ब्त की जा सके।

मनुष्य को कभी अहंकार नहीं करना चाहिए : रामचरण गुप्ता

  • बाबा बालकनाथ मंदिर में नववर्ष पर सत्संग व भंडारे का आयोजन

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 16 जनवरी :     

            तरसेम नगर स्थित सिद्ध बाबा बालकनाथ एवं दुर्गा माता मंदिर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नववर्ष के उपलक्ष्य में मंदिर प्रांगण में सत्संग व भंडारे  आयोजन किया।  श्रद्धालुओं को प्रवचन देते हुए मंदिर के मुख्य सेवक रामचरण गुप्ता ने  कहा कि हमें कभी अहंकार नहीं करना चाहिए। अंहकार मनुष्य का सबसे बड़ा शत्रु है। उन्होंने कहा कि हमें सत्संग के लिए कुछ समय अवश्य निकालना चाहिए। सत्संग के लिए निकाला गए दो पल कभी व्यर्थ नहीं जाते। बच्चों की भी पढ़ाई के साथ-साथ धार्मिंक कार्यों में रुचि बढ़ानी चाहिए ताकि वे गलत रास्ते पर भटकने की बजाय अच्छे संस्कारवान बने।

                        उन्होंने गुरु की महिमा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में गुुरु अवश्य बनाना चाहिए। गुरु ही ऐसे हैं जो हमारी जीवन रूपी नैया को पार लगासकता है। गुरु के बिना हमारा जीवन अधूरा है। जीवन के दौरान मनुष्य के सामने आने वाली दिक्कतों को गुरु के स्मिरण मात्र से ही दूर किया जा सकता है। गुरु हमारे लिए एक मार्गदर्शक के रूप में होते हैं जो हमें सही दिशा दिखाते। जिसके पास गुरु का आशीर्वाद होता है, वह जिंदगी में कभी पीछे मुडक़र नहीं देखता।

                        राम चरण गुप्ता ने कहा कि जैसे मधुमक्खी शहद इक_ा करती ही रह जाती है लेकिन अंत में कोई शिकारी ही उस शहद को लूट जाता है। उसी तरह मानव को भी धन संचय न करके अपनी कमाई को परमार्थ कार्य में लगाना चाहिए अन्यथा धन का दुरुपयोग होता है। उन्होंने कहा कि हमें दान-पुण्य के अलावा जरूरतमंदों की भी मदद करनी चाहिए।

                        उन्होंने कहा कि हमें जीवों को यातनाएं देने की बजाय उन्हें प्यार करना चाहिए। जीव भी हमारी प्रकृति का अहम् हिस्सा है। जीव प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से मानव जाति के लिए फायदेमंद होते हैं। उन्होंने कहा कि हमें बुजुर्गों का मान सम्मान करना चाहिए। बुजुर्गों के अनुभवों से हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है।

                        माता-पिता को वृद्धावस्था में बोझ न समझें। सत्संग में हरियाणा, राजस्थान व हिमाचल प्रदेश से भी श्रद्धालुओं ने भाग लिया। रात्रि को भंडारे में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

मान सरकार ने राज्य के नौजवानों को रोज़गार देने का वायदा निभाया : कुलदीप सिंह धालीवाल

कहा,  पंजाब सरकार ने नौजवानों को 10 महीनों में 25 हज़ार से अधिक सरकारी नौकरियाँ दीं

ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग में 122 जूनियर इंजीनियरों को बाँटे नियुक्ति पत्र

 पंजाब सरकार ने राज्य के नौजवानों को रोज़गार देने का वायदा निभाया है और अब तक राज्य के नौजवानों को लगभग 10 महीनों के कार्यकाल के दौरान 25 हज़ार से अधिक सरकारी नौकरियाँ मुहैया करवाई गई हैं।

पंजाब के ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने आज विकास भवन, एस. ए. एस. नगर में ग्रामीण विकास और पंचायत विभाग पंजाब के तकनीकी विंग में नये भर्ती हुए 122 जूनियर इंजीनियरों को नियुक्ति पत्र बाँटने के मौके पर यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार अपने किये वायदे के मुताबिक काम कर रही है और राज्य के नौजवानों को सरकारी नौकरियां मुहैया करवा रही है। उन्होंने कहा कि खाली पदों को योग्य नौजवानों को सरकारी नौकरियों देकर भरना राज्य को ‘रंगला पंजाब’ बनाने की दिशा में और आगे ले जाना है। 
 धालीवाल ने विभाग में अलग-अलग कैडर के अन्य खाली पड़े पदों को जल्दी भरने की जानकारी सांझा करते हुये कहा कि इससे पहले ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग में 20 उप मंडल अफ़सर, 43 जूनियर ड्राफ्समैनस और 5 क्लर्कों को भर्ती किया गया है।

उन्होंने नव नियुक्त जूनियर इंजीनियरों को सरकारी नौकरी की बधाई देते हुये कहा कि वह ईमानदारी और मेहनत से अपनी सेवाएं जन हित में निभाएं और पंजाब की तरक्की में अपना योगदान डालें। उन्होंने कहा कि नये भर्ती किये गए अधिकारियों और कर्मचारियों से राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में विकास के कामों में तेज़ी आयेगी और अलग-अलग चल रहे प्रोजेक्टों की गुणवत्ता में भी सुधार आऐगा।

इस मौके पर ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव के. सिवा प्रसाद, डायरैक्टर गुरप्रीत सिंह खैहरा, तेजपाल सिंह मुख्य इंजीनियर, संजीव गर्ग संयुक्त डायरैक्टर, धीरज गोयल निगरान इंजीनियर, तेजिन्दर सिंह मुलतानी निगरान इंजीनियर, महेश्वर चंद्र शारदा कार्यकारी इंजीनियर और विभाग के डिप्टी डायरैक्टरज़ भी उपस्थित थे।

 मिलन फाउंडेशन ने जरूरतमंदों बांटे कंबल व शॉल

  • हर त्योहार को प्रेम—प्यार व भाईचारे के साथ मनाना चाहिए : अमरजीत कौर

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 16 जनवरी :

                         मिलन फाउंडेशन संस्था की ओर से बुजुर्गों और जरूरतमंदों को कम्बल व शॉल वितरित किए गए। मिलन फाउंडेशन की हर त्योहार व अन्य सामाजिक अवसरों पर समाज कल्याण के कार्यों में हमेशा भागीदारी रहती है।

                        मिलन फाउंडेशन संस्था की अध्यक्ष अमरजीत कौर ने बताया कि हर त्योहार समाज के किसी न किसी कल्याण से जुड़ा है। हर त्योहार हमे समाज की भलाई करने की प्रेरणा देता है। मकर संक्रांति जहां सर्दी से बसंत की और प्रकृति रूप से ले जाता है, वहीं बड़े बुजुर्गों को सम्मान देने का कार्य भी करता है। इस दिन हर कोई बड़े बुजुर्गो का आशीर्वाद लेना चाहता है और कोई न कोई पुण्य या गरीबों व जरूरतमंदों की सहायता भी करता है। इस दिन विशेषकर कन्याओं व शादीशुदा लड़कियों का उपहार स्वरूप देकर उनका सम्मान किया जाता है।

                        अमरजीत कौर ने बताया की मकर सक्रांति उमंग व उल्लास का त्योहार होता है। मकर संक्रांति पर गर्म चीजों गुड़ व तिल का उपहार के साथ, गीतों के साथ नृत्य भी किया जाता है। उन्होंने कहा कि त्योहार समाज की भाईचारे व सहयोग को बढ़ाते है इसलिए हमें भी त्योहारों से सीख लेकर हर त्योहार को प्रेम—प्यार व भाइचारे के साथ मनाना चाहिए।

प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र, भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल, भानू में 99वें पुरूष कमाण्‍डों एवं 5वॉ महिला कमाण्‍डों कोर्स का हुआ समापन समारोह

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकुला – 16 जनवरी :

                        प्रा‍थमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, भानू, पंचकूला (हरियाणा) में श्री ईश्‍वर सिंह दूहन, महानिरीक्षक के कुशल मार्गदशर्न में दिनांक-16.01.2023 को 99वें पुरूष कमाण्‍डो एवं 5वॉ महिला कमाण्‍डो कोर्स के समापन समारोह का आयोजन किया। श्री ईश्‍वर सिंह दूहन, महानिरीक्षक इस समारोह के मुख्‍य अतिथि थे। इस अवसर पर श्री विक्रांत थपलियाल सेनानी एवं अन्‍य पदाधिकारी उपस्थित थे।

                        पुरूष कमाण्‍डो एवं महिला कमाण्‍डो कोर्स की अवधि क्रमश 10 एवं 06 सप्‍ताह की होती है। इन 10 एवं 06 सप्‍ताह में पुरूष एवं महिला प्रशिक्षणार्थियों को कठोर प्रशिक्षण के साथ-साथ विषम परिस्थितियों में चुनौतियों से निपटने के लिए मानसिक एवं शारीरिक रूप से तैयार किया जाता है। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षणार्थियों को विभिन्‍न कौशलों के बारे प्रशिक्षण दिया जाता है, जैसे- स्‍लेदरिंग, फायरिंग, आब्‍सटिकल, स्‍वीमिंग इत्‍यादि का कठोर प्रशिक्षण दिया जाता है। जो जवान सफलतापूर्वक इस कोर्स को पूरा कर लेते हैं उन्‍हें हाई कमीशन, वीआईपी डयूटी, एनएसजी एवं दूसरे देशों में स्थित भारतीय उच्‍चायोग आदि डयूटियों में तैनात किया जाता है। पूर्व में भी भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल के कमांडो ने श्रीलंका, अफगानिस्‍तान में भारतीय उच्‍चायोग में सफलतापूर्वक डयूटियां की है।

                        पुरूष कोर्स में कॉस्‍टेबल सुनील कुमार प्रथम वाहिनी को बेस्‍ट फिजिकल, कॉस्‍टेबल विरेन्‍द्र कुमार 16वीं वाहिनी को बेस्‍ट फायरर, कॉस्‍टेबल धनेश्‍वर सूत्रधर 14वीं वाहिनी को बेस्‍ट ऑउट डोर एवं कॉस्‍टेबल सुनील कुमार प्रथम वाहिनी को सर्वश्रेष्‍ठ ट्रेनिज एवं महिला कोर्स में कॉस्‍टेबल चिमी चिरिंग क्षेत्रीय मुख्‍यालय, डिब्रूगढ को बेस्‍ट फिजिकल, कॉस्‍टेबल हेमा 11वीं वाहिनी को बेस्‍ट फायरर, कॉस्‍टेबल रीना देवी 11वीं वाहिनी को बेस्‍ट ऑउट डोर एवं कॉस्‍टेबल चिमी चिरिंग क्षेत्रीय मुख्‍यालय, डिब्रूगढ को सर्वश्रेष्‍ठ ट्रेनिज घोषित किया गया। ईश्‍वर सिंह दूहन महानिरीक्षक द्वारा सभी विजेताओं को ट्रॉफी देकर सम्‍मानित किया। 

                        इस अवसर पर श्री ईश्‍वर सिंह दूहन, महानिरीक्षक द्वारा ने सभी प्रशिक्षार्णियों को कोर्स में सफल होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी और आशा व्‍यक्‍त की, कि जो आपने उच्‍च दर्जे का प्रशिक्षण प्राप्‍त किया है, आप लोग अपनी-अपनी वाहिनी में भी अन्‍य पदाधिकारियों को लाभांवित करेगें।  

2 घंटे लगातार नाले में पड़ा तड़पता रहा बारहसिंघा

  • वन्य जीव प्राणी विभाग नहीं पहुंचा मौके पर तो ग्रामीणों ने निकाला बाहर

कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 16 जनवरी :

                        कस्बा बिलासपुर में गांव आंबवाला मार्ग पर नाले में गिरकर बारहसिंघा लगातार दो घंटे लगे तड़पता रहा। ग्रामीणों ने बारहसिंघा को नाले में गिरने की सूचना वन्य प्राणी विभाग को दी। वन्य प्राणी विभाग के कर्मचारी काफी देर तक मौके पर नही पहुंचे।  2 घंटे बीतने के बाद भी विभाग के कर्मचारी नही आए तो आसपास के राहगीरों ने लगभग दो घंटे की कडी मशक्कत के पश्चात बारसिंघा को बाहर निकाला। घायल अवस्था में बारहसिंघा को ग्रामीणों ने नाले से बाहर निकाला।

                        ग्रामीण मनोज शर्मा ,रिंकू ,लवली सैनी , गुरमेज सिंह, हरपाल सिंह रोहित काका ने बताया कि सोमवार को लगभग बारह बजे एक बारहसिंघा बिलासपुर के विश्राम गृह के पास दौडता हुआ आया। बारहसिंघा के पीछे कुते लगे हुए थे। कुछ ही देर में बारहसिंघा राजकीय स्कूल के पास से होता हुआ गांव आंबवाला मार्ग के समीप पहुंच गया। जहां दौडते हुए सड़क के समीप नाले में गिर गया। नाले में गहराई व गंदगी अधिक होने के कारण नाले में ही छटपटाता रहा। काफी देर तक बारहसिंघा नाले में छटपटाता रहा। पास से गुजर रखे मनोज शर्मा, रिकू, लवली सैनी, रोहित हरपाल सिंह ने नाले में सीढी लगाकार व मोटे डंडों की सहायता से बारहसिंघे के गले व कमर में रस्सी डाल बारहसिंघे को बाहर निकाला। लगभग डेढ घंटे की कडी मशक्कत के पश्चात बारहसिंघे को बाहर निकाला गया। जैसे ही बारहसिंघा बाहर निकला कर भागने लगा तो अचानक दोबारा से नाले में गिर गया। जिसको दोबार मशक्कत के पश्चात बाहार निकाला गया। बारहसिंघा के कमर, गदर्न पर चोट के निशान थे। वन्य जीव प्राणी विभाग की लापरवाही को लेकर ग्रामीणों ने रोष प्रकट किया है।

                        ग्रामीणों का कहना है कि जब बारहसिंघा नाले में गिरा तो उसके कुछ देर बाद ही विभाग को सूचना कर दी गई थी उसके बावजूद भी समय रहते वन्य जीव प्राणी विभाग का कोई भी कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा। ग्रामीणों का कहना है कि बारहसिंघा भारी-भरकम था। नाले में गिरकर बारहसिंघा छटपटाता रहा। ग्रामीणों ने साहस करते हुए बारहसिंघा को नाले से बाहर निकाला तो पता चला कि बारहसिंघा नाले में गिरने की वजह से घायल भी हो गया है। विभाग के इंसपेकट्टर सुनील कुमार ने बताया कि मौके पर कर्मचारी भेजे गए थे बारहसिंघा मौके पर नही मिला है। बारहसिंघा की तलाश कर उसका उपचार करवा जंगल में छोड दिया जाएगा।

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 16 January, 2023

जुआ खेलते दो आरोपी गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला/16 जनवरी :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिह के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में जुआ खेलनें वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए कल दिनांक 15 जनवरी को दो आरोपियो को दो अलग-2 स्थानों से जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान निखिल प्रभाकर पुत्र राकेश कुमार वासी सुभाष नगर यादव कालौनी पिन्जोर तथा राजेन्द्र कुमार पुत्र सुच्चा सिंह वासी गांव रामपुर पिन्जोर को गिरफ्तार किया गया । दोनों आरोपियो से 9860/- रुपये की जुआ राशि बरामद की गई और दोनो आरोपियो के खिलाफ अलग थाना में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया ।

पब्लिक प्लेस पर शराब पीनों वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई, 6 गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला/16 जनवरी : 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिह के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में सार्वजनिक स्थान पर शराब पीनें वालो के खिलाफ कडी कार्रवाई करते हुए इन्चार्ज पुलिस चौकी सेक्टर 19 सतिन्द्र नरवाल के नेतृत्व में सेक्टर 19 पंचकूला सार्वजनिक स्थान पर शराब पीनें वाले 6 आरोपियो को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ हरियाणा आबकारी अधिनियम 2020 के तहत कानूनी कार्रवाई की गई । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान जगमोहन पुत्र मदन सिंह वासी महेश नगर अम्बाला हाल सेक्टर 19 पंचकूला, गौरव पुत्र रणबीर वासी सेक्टर 19 पंचकूला, सुरेन्द्र पुत्र सोहन लाल वासी सेक्टर 19 पंचकूला, जयदीप पुत्र सोहन लाल वासी सेक्टर 19 पंचकूला , राजेन्द्र सिंह पुत्र हर लाल सिंह वासी सेक्टर 19 पंचकूला तथा राकेश कुमार पुत्र रामस्वरुप वासी सेक्टर 19 पंचकूला के रुप में हुई । इन्चार्ज पुलिस चौकी सेक्टर 19 सब इन्सपेक्टर सतिन्द्र नरवाल नें कहा कि सार्वजनिक स्थान पर शराब पीना व जुआ खेलना बिल्कूल बर्दाश्त नही किया जायेगा और आगे भी इस प्रकार की असामाजिक गतिविधि में कोई व्यकित शामिल पाया गया तो उसके खिलाफ तुरन्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी ।

हरियाणा के खिलाडियों के लिए ग्रुप C में 3% कोटा सभी विभागों में बहाल हो – दीपेन्द्र हुड्डा

  •          बीजेपी-जेजेपी सरकार की नीतियाँ न तो खिलाड़ियों के हित में हैं न ही देश के हित में हैं – दीपेन्द्र हुड्डा
  •          सांसद दीपेन्द्र ने खिलाड़ियों की मांगों का किया पूर्ण समर्थन, कहा हरियाणा में काँग्रेस सरकार बनते ही ‘पदक लाओ पद पाओ’ की पुरानी नीति फिर लागू होगी – दीपेन्द्र हुड्डा
  •          हुड्डा सरकार की लागू ‘पदक लाओ, पद पाओ’ नीति खत्म कर और खेल कोटा चंद विभागों तक सीमित कर सरकार खिलाड़ियों के भविष्य पर कुठाराघात कर रही – दीपेन्द्र हुड्डा
  •          BJP-JJP सरकार आखिर खिलाड़ियों के पीछे ही क्यों पड़ी है? – दीपेन्द्र हुड्डा

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चण्डीगढ़ – 16 जनवरी :

                   सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि सभी सरकारी विभागों की ग्रुप-सी सेवाओं में 3% खेल कोटा बहाल करने की खिलाड़ियों की मांग जायज है और वो उनका पूर्ण समर्थन करते हैं। सरकार खिलाड़ियों की भावनाओं और उनके भविष्य को देखते हुए उनकी मांग तुरंत माने और पहले की तरह खेल कोटा बहाल करने में कोई आनाकानी न करे। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी हरियाणा की पहचान हैं और इस पहचान को देश-विदेश तक पहुंचाने के लिए हुड्डा सरकार ने उम्दा खेल नीति बनाकर लागू की। हुड्डा सरकार के समय शुरू की गई हरियाणा की खेल नीति को देश भर में मिसाल माना जाता है। इस नीति के तहत मेडल विजेता प्रतिभाशाली खिलाडिय़ों को सीधे डीएसपी व अन्य सम्मानजनक सरकारी पदों पर नौकरियां मिलने के कारण प्रदेश के युवाओं में खेल को करियर बनाने का नया जुनून तैयार हुआ था। जिसका परिणाम ये हुआ कि ओलिंपिक, कामनवेल्थ, एशियन गेम्स और विश्व चैंपियनशिप में हरियाणा के खिलाडिय़ों ने सबसे ज्यादा मेडल जीतकर देश की झोली में डाले और पूरी दुनिया में देश-प्रदेश का नाम रोशन किया। लेकिन हरियाणा सरकार ने ‘पदक लाओ, पद पाओ’ नीति को खत्म कर और खेल कोटा चंद विभागों तक सीमित कर न केवल खिलाडिय़ों को आत्मविश्वास को तोडऩे का काम किया है बल्कि उनके भविष्य पर भी कुठाराघात किया है। खेल कोटा चंद विभागों तक सीमित कर सरकार पिछले दरवाजे से खेल कोटा पूरी तरह खत्म करने की साजिश रच रही है। मौजूदा बीजेपी-जेजेपी सरकार की नीतियाँ न तो खिलाड़ियों के हित में हैं न ही देश के हित में हैं। क्योंकि इससे देश अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पिछड़ जाएगा।

                        दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि समझ में नहीं आता कि ये सरकार आखिर खिलाड़ियों के पीछे क्यों पड़ी है। सरकार युवाओं को खेल की ओर प्रोत्साहित करना चाहती है या खेलने से रोकना चाहती है? दीपेन्द्र हुड्डा ने बताया कि हाल ही में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान उन्होंने हरियाणा के भीम अवार्डी, अर्जुन अवार्डी, द्रोणाचार्य अवार्डी खिलाड़ियों समेत अन्य प्रतिभावान खिलाड़ियों की मुलाकात राहुल गांधी से कराई। खिलाड़ियों ने राहुल गांधी विस्तार से बताया कि पहले खेल कोटे के तहत हर विभाग में भर्ती होती थी। लेकिन मौजूदा सरकार ने ‘पदक लाओ, पद पाओ’ की नीति खत्म कर दी। इतना ही नहीं, हरियाणा में जितनी सुविधाएं खिलाड़ियों को पहले मिला करती थीं, सोची समझी साजिश के तहत उनमें भी भारी कटौती की गई है।

                        दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि हुड्डा सरकार ने हरियाणा को खेलो का गढ़ बनाने हेतु गाँव से शहरों तक देश में सर्वाधिक स्टेडियमों का निर्माण करवाया था। खिलाड़ियों को तमाम आधुनिक सुविधाएं मुहैया करायी, उन्हें प्रोत्साहित किया। मौजूदा बीजेपी-जेजेपी सरकार ने हुड्डा सरकार में खेलों को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई योजनाओं में कटौती की है। इसका उदाहरण देते हुए सांसद दीपेन्द्र ने बताया कि हुड्डा सरकार द्वारा शुरू स्पैट प्रतियोगिता को बीजेपी सरकार ने बंद कर दिया। खिलाड़ियों के डाईट भत्तों को महज़ कागज़ों तक समेट दिया। पदक विजेता खिलाड़ियों की ईनाम राशि में कटौती की गई। कई साल तक खिलाड़ियों के सम्मान समारोह और ईनाम राशि रोकी गई। हुड्डा सरकार में गांवों के स्तर पर बने खेल स्टेडियम्स की अनदेखी की गई। न उनका रखरखाव किया गया और न ही उनमें कोच आदि नियुक्त किए गए। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि भविष्य में कांग्रेस सरकार बनने पर फिर से खिलाड़ियों को वही सम्मान और भविष्य की सुरक्षा प्रदान की जाएगी। पदक विजेता खिलाड़ियों को उच्च पदों पर नियुक्ति और खेल कोटे में सरकारी नौकरियां दी जाएंगी। स्कूल स्तर पर ही खिलाड़ियों को डाइट, भत्ते व कोचिंग उपलब्ध करवाई जाएगी।

हरियाणा की बेटी ने आगरा में जीता मिसेज मलिका-ए-ताज का ख़िताब


डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चण्डीगढ़ – 16 जनवरी :

                        हरियाणा के जिला अंबाला की बेटी नीलम रोहिल्ला ने मिसेज मलिका-ए-ताज 2023 खिताब अपने नाम कर जिले के साथ प्रदेश का नाम रोशन किया है।  

                        उत्तर प्रदेश के आगरा जिला में अस्तित्व एंटरटेनमेंट की डायरेक्टर अर्चना उनियाल  द्वारा  मिस /मिसेज  मलिका-ए-ताज 2023 का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न राज्यों से 25 प्रतिभागियों को फाइनल के लिए चुना गया।  इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि ला एंड जस्टिस मिनिस्टर श्री एसपी सिंह बघेल ने महिला सशक्तिकरण संबंधी प्रोत्साहन करने पर जोर दिया। तीन जजों की टीम द्वारा मिसेज नीलम रोहिल्ला जोकि डिफेंस कॉलोनी, अंबाला कैंट में रहती है को विजेता घोषित किया गया।

                        बता दे कि मिसेज नीलम 13 नवंबर 2022 में मिसेज़ हरियाणा 2022 – 23 की विजेता रह चुकी हैं जिसमें स्मृति सिन्हा ने उनको अपनी प्रतिभा को निखारने कि प्रेरणा दी थी और उसमें भी उनका पूरा योगदान रहा है। 40 साल की नीलम हाउस वाइफ होने के साथ साथ एक 16 साल के बेटे की माँ ने मल्लिका -ए -ताज का खिताब अपने नाम किया और सभी हाउस वाइफ को ये संदेश दिया कि सपने को पूरा करने के लिए कोई उम्र नहीं होती है। उनके सपने को पूरा करने में पति नरेश रोहिल्ला जोकि एक भूतपूर्व सैनिक हैं का भी बहुत बड़ा सहयोग रहा है।

                         उन्होंने ये प्रतियोगिता जीत कर साबित कर दिया कि वो अपनी जैसी लाखो हाउस वाइफ के लिए एक प्रेरणा स्रोत है। सपनों को पूरा करने के लिए उम्र कोई बाधा नहीं है।