सेक्टर 7-18 की सडक़ की रिडव्ल्पमेंट पर खर्च होंगे 50 लाख रुपये : कुलभूषण गोयल


डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकूला – 07 जनवरी :

            सेक्टर 7-18 की सडक़ की रिडव्ल्पमेंट का कार्य शुरु हो गया है। पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल ने शनिवार को इस कार्य का निरीक्षण किया। वार्ड पार्षद रितु गोयल ने नारियल फोडक़र इसका शुभारंभ किया। महापौर ने संबंधित एक्सइएन और एजेंसी को कार्य करते हुए उच्च क्वालिटी सामग्री के प्रयोग करने का निर्देश दिया। इस कार्य में ग्रीन बफर जोन द्वारा अलग किए गए पैदल पथ के साथ-साथ साइकिल ट्रैक का निर्माण होगा। सुरक्षा के लिए रेलिंग लगाई जाएगी। जेब्रा क्रॉसिंग पर बोलार्ड की व्यवस्था होगी। साथ ही पेड़ों के चारों ओर रिफ्लेक्टिव टेप और साइनेज लगाए जाएंगे, ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके। पेड़ों के नीचे अलग से घास लगाई जाएगी। पंचकूला में यह पहली सडक़ होगी, जिसकी रिडव्ल्मपमेंट उच्च स्तर पर की जा रही है।

            महापौर ने बताया कि इस कार्य पर लगभग 50 लाख रुपये की लागत आएगी। इसमें सडक़ के दोनों और फुटपाथ के साथ मध्य में हरियाली और साथ में साईकिल ट्रैक बनेगा। इस अवसर पर वार्ड 3 की पार्षद रितु गोयल, पूर्व पार्षद सीबी गोयल, कार्यकारी अभियन्ताविजय गोयल, पार्षद सुरेश वर्मा व जय कौशिक मौजूद रहे।

            रितु गोयल ने वार्ड 3 में सौंदर्यीकरण का काम शुरू करवाने के लिए महापौर कुलभूषण गोयल व हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता का धन्यवाद किया। एक्सईएन विजय गोयल ने महापौर को आश्वासन दिया कि काम में कोई कोताही नहीं होगी और वह स्वयं मॉनिटरिंग करेंगे।

दृष्टिबाधित नागरिकों का समाज एवं राष्ट्र के नवनिर्माण में अहम योगदान : डिप्टी स्पीकर 

लुई ब्रेल के जन्मोत्सव पर जाट धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम में की शिरकत 

  हिसार/पवन सैनी

डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने कहा कि दृष्टिबाधित नागरिकों का समाज एवं राष्ट्र के नवनिर्माण में अहम योगदान है।         वे शनिवार को हरियाणा दृष्टिहीन कर्मचारी संघ के सौजन्य से स्थानीय जाट धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में मेयर गौतम सरदाना ओबीसी मोर्चा के प्रधान ईश्वर सिंह मालवाल भी उपस्थित थे। डिप्टी स्पीकर ने लुई ब्रेल के जन्मोत्सव पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने ब्रेल लिपि के माध्यम से दृष्टिबाधितों को दृष्टि देने का काम किया। दृष्टि बाधित व्यक्तियों ने अपनी योग्यता के अनुसार विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करके परचम लहराया है। उन्होंने संघ द्वारा प्रस्तुत किए गए मांग पत्र के संदर्भ में कहा कि वे मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मिलकर सभी मांगों को पूरा करवाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने कार्यक्रम में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गंगवा के विद्यार्थियों को वॉलिंटियर के तौर पर बेहतर कार्य पर प्रमाण पत्र वितरित किए।         मेयर गौतम सरदाना ने कहा कि दृष्टिबाधित समाज ने प्रत्येक क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति के लिए व्यक्ति को कड़ी मेहनत करनी चाहिए। हरियाणा दृष्टिहीन कर्मचारी संघ के राज्य प्रधान अनीस कुमार जैन, उप प्रधान आलोक नाथ, पूर्व प्रधान डॉ विजय अदलखा, बिरेंद्र कुमार, प्रोफ़ेसर गुलाब, बीर सिंह, प्राचार्य जय भगवान, मास्टर प्यारेलाल सहित संघ के अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे।         फोटो कैप्शन (01 से 08) : कार्यक्रम में उपस्थित डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा।

रोटरी क्लब यमुनानगर द्वारा आयोजित किया गया 3 दिवसीय आर.वाई.एल.ए कार्यक्रम

सुशील पंडित डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर –  06 जनवरी :

            रोटरी क्लब यमुनानगर द्वारा दिल्ली पब्लिक स्कूल में 3 दिवसीय रोटरी यूथ लीडरशिप अवॉर्ड्स (आर.वाई.एल.ए) का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम 6-8 जनवरी तक दिल्ली पब्लिक स्कूल में किया जा रहा है। क्लब के प्रधान अरुण ओबराए ने बताया कि इस कार्यक्रम में उत्तर भारत के विभिन्न स्कूलों से लगभग 200 छात्र व छात्राओं ने भाग लिया है। उद्घाटन समारोह में यमुनानगर के पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा मुख्य अतिथि रहे और दिल्ली पब्लिक स्कूल के चेयरमैन राम निवास गर्ग और राइट डायरेक्शंस के चेयरमैन विनय मित्तल विशिष्ट अतिथि रहे।मंच का संचालन पंकज मलिक और अरविंद गुप्ता द्वारा किया गया।  

            पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा ने क्लब को एक सफल कार्यक्रम के लिए रोटरी क्लब के सदस्यों को बधाई दी और कहा की वह हमेशा रोटरी क्लब द्वारा किए जाने वाले सामाजिक कार्यक्रमों की सराहना करते हैं। प्रधान अरुण ओबराए ने बताया कि रोटरी क्लब की ओर से इस कार्यक्रम के चेयरमैन सुमीत छाबड़ा रहे।

            उन्होंने बताया कि इस तीन दिवसीय कार्यक्रम का मक़सद छात्र छात्राओं में आत्मविश्वास लाना है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में जहां पब्लिक स्कूलों के बच्चे भाग लेते हैं, वहीं क्लब द्वारा ऐसे छात्र छात्राओं को भी मौक़ा दिया जाता है जो इन सब सुविधाओं से वंचित रहते हैं। ऐसे छात्र छात्राओं की कार्यक्रम में भाग लेने की राशि रोटरी क्लब द्वारा दी जाती है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में बच्चों से रूबरू होने पूरे देश से प्रसिद्ध वक्ता आते हैं हो बच्चों को अलग अलग विषयों के बारे में बताते हैं जैसे सेल्फ कॉन्फिडेंस, पॉजिटिव साइकोलॉजी, भारत की परम्परायें, आदि। क्लब के सहायक सचिव सुमीत गुप्ता ने बताया कि पढ़ाई के साथ साथ इस कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण हॉट एयर बैलून रहता है जिस में बैठ कर छात्र काफ़ी ऊँचाई तक जाते हैं। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में और भी बहुत से खेल करवाये जाते हैं और छात्र छात्राओं में मानसिक के साथ साथ शारीरिक चुस्ती भी आती है। 

            चेयरमैन सुमीत छाबड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि शूलिनी विश्वविद्यालय के वाईस चांसलर प्रोफेसर अतुल खोंसला, आर्ट ऑफ़ लिविंग से पौलोमी मुखर्जी, मेलबर्न विश्वविद्यालय से व्यावहारिक सकारात्मक मनोविज्ञान में मास्टर ऑफ साइंस अनिका कुमार, प्रसिद्ध बाल मनोवैज्ञानिक डॉ हरीश शर्मा जैसे प्रसिद्ध वक्ताओं ने भाग लिया।

            मौक़े पर सचिव जयदीप सिंह चावला, पंकज मलिक, संजय मल्होत्रा, संजय पहुजा, अरविंद गुप्ता, रवींद्र अग्रवाल, विशाल मेहता, मुनीश धीमान, विभोर पहुजा, आशीष लूथरा, चिराग़ विनायक, रमन गुप्ता, पीडीजी अजय मदान, पीडीजीएन राजपाल सिंह, रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3080 आर.वाई.एल.ए चेयरमैन ऐ. पी सिंह, राजन सपरा, प्रिया सपरा, शिव गोहरी, रजत गुलाटी, मीनू तलुजा, सम्राट चानना, शैल चानना, मंदाकिनी पहुजा, प्रेरणा लूथरा, रजनीश गर्ग, लीना गुप्ता, हरप्रीत सिंह, हरविंदर सिंह, मंदीप विज, हेमा विज, करण बिन्दलिश, आदि मौजूद थे।

श्री अग्रवाल सेवा समिति का वार्षिक उत्सव 8 जनवरी 2023 को महाराजा अग्रसेन भवन में होगा

हिसार/पवन सैनी

श्री अग्रवाल सेवा समिति के प्रधान शिवकुमार गोयल ने जारी बयान में कहा कि समिति का 27 वां वार्षिक उत्सव महाराजा अग्रसेन भवन में 8 जनवरी 2023 रविवार को हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कान्फैड़ के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में होगा। जिस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शहरी निकाय मंत्री डॉक्टर कमल गुप्ता व पूर्व कैबिनेट मंत्री व प्रमुख समाज सेवी श्रीमती सावित्री जिंदल होगी। ‌ वशिष्ठ अतिथि प्रमुख समाज सेवी नारायण दास बंसल, रामकुमार रालवासिया, अंजनी खारिया वाला, शकुंतला राजलीवाली, विपिन गोयल, राम बाबू अग्रवाल, विनोद जैन, योगेश मित्तल, कमल सर्राफ, कृष्ण कुमार गोरखपुरिया होंगे ‌। संस्था के प्रधान ने कहा कि यह संस्था हमेशा समाजिक कार्यों में आगे रहती है और अग्रवाल समाज के हित में अनेकों सालों से कार्य कर रही है। इस समिति के साथ समाज का हर व्यक्ति जुड़ा हुआ है। वार्षिक उत्सव में स्कूल के बच्चों द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। कार्यक्रम के उपरांत भोजन प्रसाद सामूहिक रूप से होगा।

डॉ. बलबीर सिंह ने पंजाब के कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली

मुख्यमंत्री ने नये मंत्री को बधाई दी

उम्मीद जतायी कि स्वास्थ्य विभाग डॉ. बलबीर के नेतृत्व अधीन सफलता की नयी इबारत लिखेगा

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित ने यहाँ पंजाब राज भवन में मुख्यमंत्री भगवंत मान की मौजूदगी में संक्षिप्त और प्रभावशाली समारोह के दौरान डॉ. बलबीर सिंह को कैबिनेट मंत्री के तौर पर पद और भेद गुप्त रखने की शपथ दिलायी।
यह जानकारी देते हुये आज यहाँ मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि इससे मुख्यमंत्री सहित मंत्रीमंडल में शामिल मंत्रियों की कुल संख्या 15 हो गई है।

इससे पहले मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव ए. वेनू प्रसाद ने राज्यपाल की आज्ञा से समागम की कार्यवाही चलाई। शपथ लेने के बाद डा. बलबीर ने शपथ पर हस्ताक्षर किये, जिस पर राज्यपाल ने भी हस्ताक्षर किये।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने डॉ. बलबीर को नयी ज़िम्मेदारी के लिए बधाई देते हुये कहा कि नये मंत्री बने डॉ. बलबीर पहले ही निःस्वार्थ भाव से जनता की सेवा कर रहे हैं। उन्होंने उम्मीद जतायी कि डा. बलबीर इसी लगन और समर्पण के साथ लोगों की सेवा करते रहेंगे। भगवंत मान ने कहा कि राज्य सरकार स्वास्थ्य विभाग को पहले ही सबसे अधिक प्राथमिकता दे रही है और डा. बलबीर जैसा मेहनती और पेशेवर मनुष्य विभाग को और बुलन्दियों पर लेकर जायेगा।

विधान सभा स्पीकर के नेतृत्व में पंजाब विधान सभा के कम्प्यूट्राइजेशन और डिजीटाईजेशन का जायज़ा

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : पंजाब विधान सभा के स्पीकर स. कुलतार सिंह संधवां की अध्यक्षता अधीन हुई पंजाब विधान सभा को कम्प्यूट्राईजेशन और डिजीटाईजेशन करने सम्बन्धी उच्च स्तरीय कमेटी की मीटिंग के दौरान अलग-अलग विभागों को यह कार्य जल्द से जल्द करने के निर्देश दिए गए।

आज विधान सभा सचिवालय स. संधवां की अध्यक्षता अधीन विधान सभा के कम्प्यूट्राईजेशन और डिजीटाईजेशन करने सम्बन्धी उच्च स्तरीय कमेटी की जायज़ा मीटिंग में संसदीय कार्य मंत्री इन्दरबीर सिंह निज्जर, लोक निर्माण मंत्री हरभजन सिंह ई. टी. ओ, सहित अलग-अलग विभागों के उच्च अधिकारी उपस्थित थे।

इस जायज़ा मीटिंग के दौरान पंजाब विधान सभा की कम्प्यूट्राइजेशन और डिजीटाईजेशन करने सम्बन्धित कमेटी को अधिकारियों ने बताया कि इस काम की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और इस काम को दो महीनों में मुकम्मल कर लिया जायेगा।

हल्के में चहुंमुखी विकास कर शिक्षा मंत्री कंवरपाल बने विकास पुरुष : कर्म सिंह 

कोशिक खान डेमोक्रेटिक फ्रंट, छछरौली  –  06 जनवरी :

            भारतीय जनता पार्टी के मंडल छछरौली मीडिया प्रभारी  व ठेकेदार एसोसिएशन के अध्यक्ष कर्म सिंह नरवाल  ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा की शिक्षा मंत्री चौ० कँवरपाल हरियाणा की आनबान शान एकमात्र ऐसा चेहरा है। जिन्होंने हरियाणा प्रदेश ओर ज़िला यमुनानगर को  एक नयी दिशा प्रदान की है।

            उनके प्रयासों से ज़िले में मेडिकल कोलेज के लिए सरकार से मंजूरी लेना, सरकारी अस्पतालों की बिल्डिंग बनवाना , प्रतापनगर ओर छछरौली में आईटीआई बनवाना ,घाड़ क्षेत्र में लड़कियों का कोलेज बनवाना ,प्रतापनगर में बस स्टैंड बनवाना, गाँवों में अनेक बारात घर बनवाना,छछरौली से लेकर शाहपुरा तक सड़क व पुल का का निर्माण करवाना,अनेक गाँवों के रास्ते पक्के करवाना,सड़कें बनवाना, गली ओर नालियाँ बनवाना, गाँवों में पानी के लिए ट्यूबल लगवाना,खेतों के रास्ते पक्के करवाना,छछरौली में तहसील को नई लुक देना, कोलेज की बिल्डिंग को दुगना करना,धर्मशालाएँ बनवाना,संस्कृत माडल स्कूल बनवाना, स्कूलो की दशा सुधारना आदि अनेकों कार्य माननीय शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने हल्के में करवाए है l

            सभी कार्यों को देखते हुए हल्के की जनता ने उनको विकासपुरुष का नाम दिया है।

पंजाब पुलिस ने केंद्रीय एजेंसियों और बीएसएफ के साथ सांझे ऑपरेशन में फाजिल्का से 31 किलो हेरोइन के साथ एक फ़ौजी जवान को उसके साथी समेत किया गिरफ्तार

गिरफ्तार किये नशा तस्कर भारत-पाक सरहद के द्वारा तस्करी के द्वारा लाई नशे की खेप हासिल करने के उपरांत भागने की कर रहे थे कोशिश : डीजीपी गौरव यादव


राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़/फाजिल्का :  पंजाब पुलिस ने केंद्रीय एजेंसियों और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के साथ एक ज्वाइंट ऑपरेशन में सीमा पार से नशीले पदार्थों की तस्करी के नेटवर्क के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल करते हुये एक फौजी और उसके सहयोगी को हेरोइन के 29 पैकेट, जिनका वजन 31.02 किलोग्राम बनता है, सहित गिरफ्तार किया है।

यह जानकारी देते हुये डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि पठानकोट में सिपाही के पद पर तैनात सेना के 26 वर्षीय जवान को उसके सहयोगी परमजीत सिंह उर्फ पम्मा वासी गांव महलम जिला फाजिल्का सहित गिरफ्तार किया गया है। हेरोइन की बरामदगी के अलावा पुलिस ने इनके कब्जे से हुंडई वर्ना कार (यूपी 80 सीडी 0023) और दो मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं।

डीजीपी गौरव यादव ने आगे बताया कि केंद्रीय एजेंसियों और बीएसएफ के साथ तालमेल करके फाजिल्का के एसएसपी भूपिंदर सिंह सिद्धू के नेतृत्व में सदर फाजिल्का के क्षेत्र में घेराबंदी की और तलाशी अभियान चलाया गया।  तलाशी अभियान के दौरान वेरना कार की तलाशी लेने पर, उसमें सवार लोगों में से एक ने पहचान पत्र दिखाते हुये स्वयं को भारतीय फौज का जवान बताया और जब पुलिस ने कार की तलाशी के लिए जोर डाला तो वे कार चलाकर भाग गये। पुलिस टीमों ने तुरंत कार्यवाही करते हुये सभी जगह नाके लगा दिये और तस्करों को गंगनके-शमसाबाद रोड पर लगाये नाके पर काबू करने में सफलता हासिल की ।

उन्होंने बताया कि पुलिस टीमों ने वाहन की तलाशी लेने पर कार में से 29 पैकेट हेरोइन के बरामद किये ।

डीजीपी ने दोहराया कि पंजाब पुलिस पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की दूरदर्शी सोच अनुसार राज्य से नशे के खतरे को जड़ से खत्म करने के लिए वचनबद्ध है।

डीआईजी फिरोजपुर रेंज रणजीत सिंह ढिल्लों ने बताया की प्राथमिक जांच दौरान यह बात सामने आई है कि दोनों दोषी पाइप की मदद से सरहदी कँटीली तार के उस पार पाकिस्तान स्थित तस्करों की तरफ से भेजी गई नशों की खेप बरामद करके सरहदी जिले से फरार होने की कोशिश में थे। उन्होंने कहा की आगे जांच जारी है।

ज़िक्रयोग्य है कि इस सम्बन्धित एफ. आई. आर नं. 7 तारीख 07. 01. 2023 को एन. डी. पी. एस एक्ट की धाराओं 21-सी, 23 और 29 के अधीन थाना सदर फाजिल्का में केस दर्ज किया गया है

Rashifal

राशिफल, 07 जनवरी 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 07 जनवरी 2023:

aries
मेष/aries

07 जनवरी 2023 :

आज आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और प्रगति निश्चित है। तंग आर्थिक हालात के चलते कोई अहम काम बीच में अटक सकता है। अगर आप अपनी घरेलू ज़िम्मेदारियों को अनदेखा करेंगे, तो कुछ ऐसे लोग नाराज़ हो सकते हैं जो आपके साथ रहते हैं। आपके ईमानदार और ज़िंदादिल प्यार में जादू करने की ताक़त है। जो लोग घर सेे बाहर रहते हैं आज वो अपने सारे काम पूरे करके शाम के समय किसी पार्क या एकांत जगह पर समय बिताना पसंद करेंगे। आज से पहले शादीशुदा ज़िन्दगी इतनी अच्छी कभी नहीं रही। घर से बाहर रहने वाले जातकों को आज अपने घर की बहुत याद सताएगी। अपने मन को हल्का करने के लिए आप घर वालों से कई देर तक बात कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

07 जनवरी 2023 :

भागमभाग भरे दिन के बावजूद आपकी सेहत पूरी तरह दुरुस्त रहेगी। आर्थिक जीवन में आज खुशहाली रहेगी। इसके साथ ही आप कर्जों से भी आज मुक्त हो सकते हैं। रिश्तेदारों और दोस्तों से अचानक उपहार मिलेगा। अपने दिल की बात ज़ाहिर करके आप ख़ुद को काफ़ी हल्का और रोमांचित महसूस करेंगे। घर के कामों को पूरा करने के बाद इस राशि की गृहणियां आज के दिन फुर्सत में टीवी या मोबाइल पर कोई मूवी देख सकती हैं। किसी बच्चे या बूढ़े के स्वास्थ को लेकर हुई परेशानी अप्रत्यक्ष रूप से आपके वैवाहिक जीवन को प्रभावित कर सकती है। अपने जीवनसाथी या दोस्तों के साथ ऑनलाइन मूवी देखकर आप अपने लैपटॉप व इंटरनेट का सही इस्तेमाल कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

07 : जनवरी 2023

अगर आपकी योजना बाहर घूमने-फिरने की है तो आपका वक़्त हँसी-ख़ुशी और सुकून भरा रहेगा। आज के दिन धन हानि होने की संभावना है इसलिए लेन-देन से जुड़े मामलों में जितना आप सतर्क रहेंगे उतना ही आपके लिए अच्छा रहेगा। आपकी परेशानी आपके लिए ख़ासी बड़ी हो सकती है, लेकिन आस-पास के लोग आपके दर्द को नहीं समझेंगे। शायद उन्हें लगता हो कि इससे उन्हें कोई लेना-देना नहीं है। प्यार-मोहब्बत के लिहाज़ से दिन थोड़ा मुश्किल रहेगा। इस राशि के लोग बड़े ही दिलचस्प होते हैं। ये कभी लोगों के बीच रहकर खुश रहते हैं तो कभी अकेले में हालांकि अकेले वक्त गुजारना इतना आसान नहीं है फिर भी आज दिन में कुछ समय आप अपने लिए जरुर निकाल पाएंगे। किसी पड़ोसी, दोस्त या रिश्तेदार की वजह से वैवाहिक जीवन में अनबन मुमकिन है। बच्चों को साथ समय का पता नहीं चलता आज आप भी अपने बच्चों के साथ वक्त बिताकर यह जान जाएँगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

07 : जनवरी 2023

दौड़-भाग भरा दिन आपको तुनकमिज़ाज बना सकता है। अपने अतिरिक्त धन को सुरक्षित जगह पर रखिए, जो आने वाले वक़्त में आप फिर पा सकें। आपका मज़ाकिया स्वभाव आपके चारों ओर के वातावरण को ख़ुशनुमा बना देगा। आपका महबूब आज आपको बड़ी ख़ूबसूरती से कुछ ख़ास करके चौंका सकता है। खाली समय का पुरा आनंद उठाने के लिए आपको लोगों से दूर होकर अपने पसंदीदा काम करने चाहिए। ऐसा करके आपमें सकारात्मक बदलाव भी आएंगे। आपके जीवनसाथी का आन्तरिक सौन्दर्य बाहर भी पूरी तरह महसूस होगा। आज के भाग-दौड़ भरे दौर में हम अपने परिवार को कम समय ही दे पाते हैं। लेकिन परिवार के साथ बेहतरीन लम्हे गुज़ारने का यह उम्दा मौक़ा है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

07 : जनवरी 2023

शारीरिक और मानसिक लाभ के लिए ध्यान व योग करना उपयोगी रहेगा। रात के समय आप आज आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है क्योंकि आपके द्वारा दिया गया धन आज आपको वापस मिल सकता है। अपना अतिरिक्त समय निःस्वार्थ सेवा में लगाएँ। यह आपको और आपके परिवार को ख़ुशी और दिली सुकून देगा। आप आज प्यार की मनोदशा में होंगे- और आपके लिए काफ़ी मौक़े भी होंगे। घर पर मिले किसी पुराने सामान को देखकर आज आप खुश हो सकते हैं और सारा दिन उस सामान को साफ करने में बिता सकते हैं। आपको महसूस होगा कि शादी के वक़्त किए गए सारे वादे सच्चे हैं। आपका जीवनसाथी ही आपका हमदम है। कोई फिल्म या नाटक देखकर आज आपका मन पहाड़ों में जाने का कर सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

07 : जनवरी 2023

आपकी उम्मीद एक महक से भरे हुए ख़ूबसूरत फूल की तरह खिलेगी। आज किसी पार्टी में आपकी मुलाकात किसी ऐसे शख्स से हो सकती है जो आर्थिक पक्ष को मजबूत करने के लिए आपको अहम सलाह दे सकता है। परिवार के साथ सामाजिक गतिविधियाँ सभी को ख़ुश रखेंगी। आपके लिए अपने प्रिय से दूर रहना बहुत मुश्किल होगा। भरपूर रचनात्मकता और उत्साह आपको एक और फ़ायदेमंद दिन की ओर ले जाएंगे। आपका जीवनसाथी आपकी ज़रूरतों को अनदेखा कर सकता है, जिसके चलते आप चिड़चिड़े हो सकते हैं। कोई फिल्म या नाटक देखकर आज आपका मन पहाड़ों में जाने का कर सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

07 : जनवरी 2023

आज के दिन आप बिना झंझट विश्राम कर सकेंगे। अपनी मांसपेशियों को आराम देने के लिए तैल से मालिश करें। आर्थिक रुप से आज आप काफी मजबूत नजर आएंगे, ग्रह नक्षत्रों की चाल से आज आपके लिए धन कमाने के कई मौके बनेंगे. ऐसी जानकारी ज़ाहिर न करें, जो व्यक्तिगत और गोपनीय हो। दूसरों की दख़लअन्दाज़ी गतिरोध पैदा कर सकती है। यात्राओं से तुरंत लाभ तो नहीं होगा, लेकिन इसके चलते अच्छे भविष्य की नींव रखी जाएगी। जीवनसाथी की ख़राब सेहत के चलते आप चिंताग्रस्त हो सकते हैं। अपने साथी के लिए कोई बेहतरीन पकवान बनाना आपके फीके पड़े रिश्तों में गर्मजोशी भर सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

07 : जनवरी 2023

बेकार का तनाव और चिंताएँ ज़िंदगी का रस निचोड़कर आपको पूरी तरह चूस सकती हैं। भलाई इसी में है कि इन आदतों को छोड़ दें, नहीं तो इनसे केवल आपकी परेशानियों में बढ़ोतरी ही होगी। धन आपके लिए जरुरी है लेकिन धन को लेकर इतने संजीदा न हो जाएं कि अपने रिश्तों को ही खराब कर दें। आज के दिन आपको जो खाली समय मिलने वाला है, उसका भरपूर लाभ लें और अपने परिवार के साथ कुछ प्यार भरे पल गुज़ारें। अपने प्रिय को नज़रअंदाज़ करना घर पर तनाव का कारण बन सकता है। ऑफिस से जल्दी घर जाने का प्लान आज आप ऑफिस पहुंचकर ही कर सकते हैं। घर पहुंचकर आप मूवी देखने या किसी पार्क में परिवार के लोगों के साथ जाने का प्लान बना सकते हैं। ख़राब मिज़ाज के चलते आप महसूस कर सकते हैं कि आपका जीवनसाथी आपको बेवजह तंग कर रहा है। आपका कोई दोस्त आज आपकी जमकर तारीफ कर सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

07 : जनवरी 2023

नफ़रत की भावना महंगी पड़ सकती है। यह न केवल आपकी सहन-शक्ति घटाती है, बल्कि आपके विवेक को भी ज़ंग लगा देती है और रिश्तों में हमेशा के लिए दरार डाल देती है। रात के समय आप आज आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है क्योंकि आपके द्वारा दिया गया धन आज आपको वापस मिल सकता है। नाती-पोतों से आज काफ़ी ख़ुशी मिल सकती है। अप्रत्याशित रोमांस आपको अचानक मिल सकता है, अगर आप दोस्तों के साथ शाम को बाहर घूमने जाते हैं तो। जिंदगी में चल रही आपाधापी के बीच आज आपको अपने लिए पर्याप्त समय मिलेगा और और आप अपने पसंदीदा कामों को कर पाने में कामयाब हो पाएंगे। आपको महसूस होगा कि आपका जीवनसाथी इससे बेहतर पहले कभी नहीं हुआ। इंटरनेट सर्फ़िंग करना आपकी अंगुलियों की अच्छी वर्जिश करने के साथ-साथ आपके ज्ञान को भी बढ़ा सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

07 : जनवरी 2023

अपनी नकारात्मक भावनाओं और वृत्तियों पर लगाम लगाकर रखें। आपकी रुढ़िवादी सोच/ पुराने ख़याल आपकी प्रगति में रोड़ा बन सकते हैं, उसकी दिशा बदल सकते हैं और आपकी राह में आगे कई बाधाएँ खड़ी कर सकते हैं। इस राशि के कारोबारियों को आज अपने घर के उन सदस्यों से दूर रहना चाहिए जो आपसे पैसा मांगते हैं और फिर लौटाते नहीं हैं। दोस्तों की परेशानियों और तनाव के चलते आप अच्छा महसूस नहीं करेंगे। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा। जो लोग घर सेे बाहर रहते हैं आज वो अपने सारे काम पूरे करके शाम के समय किसी पार्क या एकांत जगह पर समय बिताना पसंद करेंगे। ऐसा लगता है कि आपके जीवनसाथी आज आपके ऊपर ख़ास ध्यान देंगे। व्यक्ति पैसे के चक्कर में स्वास्थ्य गँवाता है, फिर स्वास्थ्य के लिए पैसा – स्वास्थ्य अमूल्य धरोहर है, इसलिए आलस्य त्यागकर अपनी शारीरिक सक्रियता को बढ़ाना फ़ायदेमंद रहेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

07 : जनवरी 2023

आउटडोर खेल आपको आकर्षित करेंगे- ध्यान और योग आपको फ़ायदा पहुँचाएंगे। आज के दिन घर के किसी इलेक्ट्रोनिक सामान के खराब हो जाने की वजह से आपका धन खर्च हो सकता है। आपका ज्ञान और हास-परिहास आपके चारों ओर लोगों को प्रभावित करेगा। आपके प्यार को न सुनना पड़ सकता है। आपकी संप्रेषण अर्थात कम्यूनिकेशन की क्षमता प्रभावशाली साबित होगी। जन्मदिन भूलने जैसी किसी छोटी-सी बात को लेकर जीवनसाथी से तक़रार मुमकिन है। लेकिन अन्ततः सब ठीक हो जाएगा। प्यार के रिश्ते को मजबूती देने के लिए आज आप अपने पार्टनर के सामने शादी का प्रस्ताव रख सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

07 : जनवरी 2023

आज आपको आराम करने और क़रीबी दोस्तों व परिवार के साथ ख़ुशी के कुछ पल बिताने की ज़रूरत है। जो लोग काफी वक्त से आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे उन्हें आज कहीं से धन प्राप्त हो सकता है जिससे जीवन की कई परेशानियां दूर हो जाएंगी। दिन चढ़ने पर किसी पुराने दोस्त से सुखद मुलाक़ात होगी। आज के दिन किसी के साथ छेड़खानी करने से बचें। आज आपको ढेरों दिलचस्प निमंत्रण मिलेंगे- साथ ही आपको एक आकस्मिक उपहार भी मिल सकता है। ज़्यादा ख़र्चे की वजह से जीवनसाथी से खट-पट हो सकती है। टी. वी. देखना टाइम पास करने का एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है परन्तु लगातार देखने से आँखों में दर्द संभव है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

पंचांग, 07 जनवरी 2023

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य कराना चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क, 07 जनवरी 23 :

माघ कृष्ण पक्ष प्रारम्भ

नोटः आज से माघ कृष्ण पक्ष प्रारम्भ है।

विक्रमी संवत्ः 2079, 

शक संवत्ः 1944, 

मासः माघ, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः प्रतिपदा प्रात कालः 07.08 तक है, 

वारः शनिवार। 

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। शनिवार को देशी घी,गुड़, सरसों का तेल का दानदेकर यात्रा करें।

नक्षत्रः पुनर्वसु, रात्रिः कालः 03.08 तक है, 

योगः ऐन्द्र प्रातः काल 08.54 तक, 

करणः बालव, 

सूर्य राशिः धनु, चंद्र राशिः मिथुन, 

सूर्योदयः 07.19, सूर्यास्तः 05.36 बजे। 

राहु कालः प्रातः 9.00 बजे से प्रातः 10.30 तक,