डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 05 जनवरी :
आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में 75 लाख सूर्यनमस्कार अभियान के उदघाटन समारोह का आयोजन 11 जनवरी, 2023 को प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र भानू में होने के पूर्व आज से केन्द्र में योगाभ्यास प्रशिक्षण आरम्भ
ईश्वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक, प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल भानू के मार्गदर्शन में आयूष विभाग हरियाणा सरकार के सौजन्य एवं हरियाणा योग आयोग द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में 75 लाख सूर्य नमस्कार अभियान के उदघाटन समारोह का आयोजन 11 जनवरी 2023 को प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल से होना सुनिश्चित हुआ है । प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र में 75 लाख सूर्य नमस्कार उदघाटन से पूर्व योगाभ्यास किया गया, यह अभ्यास लगातार जारी रहेगा इस अवसर पर केन्द्र के समस्त पदाधिकारी मौजूद रहे।
आयूष विभाग हरियाणा सरकार के सौजन्य एवं हरियाणा योग आयोग द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में पंतजलि योग समिति एवं अन्य सामाजिक संस्थाओं एवं आईटीबीपी के सहयोग से प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल भानू में उदघाटन समारोह का आयोजन किया जाना है ।
दयानन्द सरस्वती। उल्लेखनीय है कि आजादी के अमृत महोत्सव के दिव्य अवसर पर स्वामी विवेकानन्द जयंती से महर्षि दयानन्द सरस्वती जयंती तक हरियाणा योग आयोग द्वारा मातृभूमि की वंदना का कार्यक्रम 75 लाख सूर्य नमस्कार अभियान का आयोजन दिनांक –11 जनवरी से 14 फरवरी 2023 तक प्रदेश भर में किया जाना निर्धारित हुआ है ।
75 लाख सूर्यनमस्कार के उदघाटन समारोह के पूर्व प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र में योगाभ्यास निरन्तर जारी रहेगा । योग प्रशिक्षक द्वारा योगा के दौरान में ग्रीवा चालन, स्कन्द संचालन, कटी चालन, घुटना संचालन, तडासन, वृक्षासन, पादहस्तासन, त्रिकोणासन, भद्रासन, वज्रासन, उष्ट्रासन, शशकासन, उत्तानमंडूकासन,मकरासन, भुजंगासन, सेतुबंधासन, उत्तानपादासन, पवनमुक्तासन, शवासन ,कपालभाति, अनुलोम –विलोम, शीतली प्राणायाम , भ्रामरीप्राणायाम, एवं ध्यान इत्यादि योग क्रियाओं को करवाया गया।
इस अवसर पर ईश्वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक महोदय द्वारा सभी पदाधिकारीरियों से आव्हान किया गया कि केन्द्र के सभी पदाधिकारी योगाभ्यास करें तथा महोदय द्वारा बताया गया कि योग मानव को निरोग का विश्वास देता है भारत के अध्यात्मिक केन्द्रों ने जिस योग –उर्जा को सदियों से पोषित किया , आज वो योग उर्जा विश्व स्वास्थ को दिशा दे रही है, आज योग वैश्विक सहयोग का पारस्परिक आधार बन रहा है , आज योग मानव मात्र को निरोग जीवन को विश्वास दे रहा है।