हिसार दूरदर्शन केन्द्र को बंद करना सरकार का गलत फैसला : राड़ा

  • कांग्रेसी नेता बोले, स्थानीय मंत्री व मेयर को आगे आना चाहिए

पवन सैनी , डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 02 जनवरी :  

            वरिष्ठ नेता रामनिवास राड़ा ने हिसार में वर्षों से चल रहे दूरदर्शन केंद्र को बंद करके चंडीगढ़ में शिफ्ट करने की निंदा की है। उन्होंने कहा कि इससे भाजपा सरकार की मानसिकता को दर्शाता है।

                        राड़ा ने कहा की पूरे प्रदेश के साथ-साथ हिसार के लोगों की जनभावनाएं इसके साथ सालों से जुड़ी हुई हैं जिस पर भाजपा सरकार ने सीधा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि सबसे हैरानी की बात यह है कि दूरदर्शन को शिफ्ट करने के आदेश हो चुके हैं और सरकार के स्थानीय मंत्री, सांसद व मेयर अभी तक चुपी साधे हुए हैं।

            राड़ा ने कहा कि कई लोग दूरदर्शन केंद्र में कार्यरत है जो बेरोजगार हो जाएंगे। हिसार से प्रसारित दूरदर्शन हरियाणा चैनल को हिसार समेत हरियाणा के लाखों लोग देखते हैं जिसमें हरियाणा की अनमोल संस्कृति का प्रचार प्रसार होता है।

             राड़ा ने कहा कि कांग्रेस महासचिव व पूर्व केंद्र मंत्री कुमारी सैलजा भी इसका विरोध जता चुकी हैं। कांग्रेसी नेता राड़ा ने कहा कि सरकार को इस फैसले को तुरंत प्रभाव से वापस लेना चाहिए।  स्थानीय मंत्री व मेयर कासे इसके लिए प्रयास करना चाहिए।

संदीप सिंह के खिलाफ महिला आयोग पहुंची हरियाणा महिला कांग्रेस

  • सुधा भारद्वाज के नेतृत्व में आयोग को ज्ञापन दे की कार्रवाई की मांग
  • आयोग ने अभी तक नहीं लिया घटना का स्वत संज्ञान

डेमोक्रेटिक फ्रंट, संवाददाता, पंचकूला – 02 जनवरी  :

            हरियाणा में अपने ही विभाग की महिला कोच के उत्पीडऩ के बाद जांच का सामना कर रहे प्रदेश के निवर्तमान खेल मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ हरियाणा महिला कांग्रेस आज महिला अयोग पहुंच गई।
प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुधा भारद्वाज के नेतृत्व में महिला कांग्रेस का एक शिष्टमंडल आज हरियाणा महिला आयोग के कार्यालय पहुंचा।

            यहां आयोग की अध्यक्ष रेनु भाटिया के साथ मुलकात में महिला कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि हरियाणा की बेटियों ने खेलों के क्षेत्र में हरियाणा का नाम पूरे विश्व में रोशन किया है। इन बेटियों को खेलों के क्षेत्र में आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी जिन लोगों के पास थी,वही आज बेटियों की इज्जत से खिलवाड़ कर रहे हैं।

            हरियाणा के राज्य मंत्री संदीप सिंह द्वारा महिला कोच के साथ छेड़छाड़ के मामले में चंडीगढ़ पुलिस ने तो मामला दर्ज कर लिया है लेकिन हरियाणा पुलिस मंत्री को बचाने में जुटी हुई है। इस पूरे प्रकरण में महिला आयोग की भूमिका सवालों के घेरे में रही है। यह पूरा मामला राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियों में है।

            पीड़िता पंचकूला की ही रहने वाली है और संयोग से महिला आयोग का कार्यालय भी पंचकूला में ही है। ऐसे में आयोग ने अभी तक इस घटना का स्वत संज्ञान क्यों नहीं लिया यह हरियाणा वासियों की समझ से परे है। अभी तक आयोग की टीम ने पीडि़ता से मुलाकात करना भी उचित नहीं समझा है।


            महिला कांग्रेस अध्यक्ष ने मांग की कि महिला आयोग न केवल पीडि़ता के बयान दर्ज करे बल्कि आरोपी तथा आरोपी को बचाने के लिए काम कर रही पुलिस को भी तलब करे।


            आयोग की अध्यक्ष ने महिला कांग्रेस से ज्ञापन लेकर इस मामले में उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस महासचिव इंदु शर्मा, पंचकूला जिला मीडिया संयोजक कमल हांडा, पंचकूला जिला उपाध्यक्ष गीता कांगड़ा भी मौजूद थी।

महीना बदला, साल बदला, लेकिन बेरोजगारी कम होने की बजाय बढ़ती गई – हुड्डा

  •          हर बार बेरोजगारी के मामले में अपना ही रिकॉर्ड तोड़ता है हरियाणा- हुड्डा
  •          हिसार दूरदर्शन को बंद करने का फैसला वापिस ले सरकार- हुड्डा
  •          बेरोजगारों, गरीबों व किसानों के हितों को कुचलने के लिए उठ रहा है सरकार का हर कदम- हुड्डा
  •          परिवार पहचान पत्र को हथियार बनाकर सरकार काट रही है बुजुर्गों की पेंशन व गरीबों के राशन कार्ड- हुड्डा
  •          इतनी अहंकारी ना बने सरकार कि उसे गरीब और जरूरतमंदों का दर्द दिखना भी बंद हो जाए- हुड्डा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, संवाददाता, चंडीगढ़ – 02 जनवरी :

              महीना बदलता है, साल बदलता है, कैलेंडर बदलता है लेकिन बीजेपी-जेजेपी सरकार का रिकॉर्ड नहीं बदलता। यह सरकार हरियाणा को बेरोजगारी के मामले में हरियाणा को हमेशा पहले पायदान पर लाकर खड़ा कर देती है। यह कहना है पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का। हुड्डा ने बेरोजगारी को लेकर आए सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनामी (सीएमआईई) के ताजा आंकड़ों पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि एकबार फिर हरियाणा ने देश में सबसे ज्यादा 37.4 प्रतिशत बेरोजगारी का आंकड़ा छुआ है। यह राष्ट्रीय औसत से साढ़े 4 गुना ज्यादा है।

              पिछले महीने हरियाणा में 30.6% बेरोजगारी दर थी। हरियाणा हर बार बेरोजगारी के मामले में अपना ही रिकॉर्ड तोड़ता है।

              भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि एक तरफ बेरोजगारी नए आयाम छू रही है। वहीं, गठबंधन सरकार लगातार बेरोजगार युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है। हरियाणा के सरकारी विभागों में लगभग 2 लाख पद खाली पड़े हैं। उन पर पक्की भर्ती करने की बजाय सरकार कौशल रोजगार निगम के जरिए ठेका प्रथा को बढ़ावा दे रही है। लगातार सरकारी विभागों और पदों को खत्म किया जा रहा है।

              इसी कड़ी में एक कदम आगे बढ़ते हुए सरकार ने किसानों व सम-सामयिक मुद्दों पर ज्ञानवर्धक चर्चा, प्रदेश के समाचारों व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रसारण के लिए बनाए गए हिसार दूरदर्शन को बंद करने का फरमान सुनाया है। इस फैसले की वजह से चैनल में काम करने वाले दर्जनों कर्मचारी बेरोजगार हो जाएंगे और करोड़ों रुपये का इंफ्रास्ट्रक्चर बेकार हो जाएगा। साथ ही दूरदर्शन से जुड़े हरियाणवी कलाकार और अन्य विशेषज्ञ अपनी कला व विशेषज्ञता लोगों तक नहीं पहुंचा पाएंगे। सरकार को चैनल बंद करने या इसे शिफ्ट करने का फैसला वापिस लेना चाहिए।

              भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि मौजूदा सरकार का हर कदम बेरोजगारों, गरीबों व किसानों के हितों को कुचलने के लिए उठ रहा है। परिवार पहचान पत्र को हथियार बनाकर लगातार बुजुर्गों की पेंशन और गरीब परिवारों के राशन कार्ड काटे जा रहे हैं। अब तक सरकार लगभग 5 लाख बुजुर्गों की पेंशन और 10 लाख बीपीएल परिवारों के पीले राशन कार्ड पर कैंची चला चुकी है। गरीब परिवारों की अनाप-शनाप आय दिखाकर उनको कल्याणकारी योजनाओं से वंचित किया जा रहा है। जरूरतमंद परिवारों को पहले तेल , दाल, नमक आदि से वंचित किया अब बुढ़ापा पेंशन और गरीबों के राशन के अलावा, आयुष्मान भारत, विवाह शगुन,गरीब को घर के लिए मिलने वाले अनुदान समेत किसी भी कल्याणकारी योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा। हुड्डा ने नसीहत दी कि सरकार को इतने अहंकार में नहीं डूबना चाहिए उसे गरीब और जरूरतमंदों का दर्द दिखना भी बंद हो जाए।

‘द स्काई यार्ड’  कैफे का जीरकपुर में भव्य उद्घाटन

  • द स्काई यार्ड में रेशम अनमोल, हर्ष पंधीर, विक्की धालीवाल का लाइव कंसर्ट हुआ

डेमोक्रेटिक फ्रंट, संवाददाता, जीरकपुर – 02 जनवरी :

            द स्काई यार्ड – रेस्ट्रो, लाउंज एवं कैफे के भव्य उद्घाटन के अवसर पर प्रसिद्ध पंजाबी गायकों – रेशम अनमोल, हर्ष पंधीर और विक्की धालीवाल का एक लाइव म्यूजिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कैफे आज यहां पीआर 7 रोड (इंटरनेशनल एयरपोर्ट रोड) पर लॉन्च हुआ।

            कैफे के उद्घाटन समारोह में जगत गुरु श्री पंचानंद जी महाराज, अध्यक्ष – पटियाला काली माता मंदिर, ज्वालाजी और कामाख्या मंदिर गुवाहाटी, हलका डेराबस्सी के विधायक कुलजीत रंधावा, और पूर्व विधायक लतिका शर्मा विशेष अतिथि के तौर पर शामिल हुए।

            द स्काई यार्ड के निदेशक कुलवंत नैन और अक्षय कौशिक ने कहा कि कैफे में तरह-तरह के पेय, स्नैक्स और भोजन परोसा जाता है। यह कैफे किटी पार्टी, जन्मदिन की पार्टी सहित अन्य छोटे समारोहों के लिए एक आदर्श स्थान है।

नववर्ष आगमन पर वार्ड नम्बर 24 में लगाया गया चाय समोसे का लंगर

डेमोक्रेटिक फ्रंट, संवाददाता, चंडीगढ़ – 02 जनवरी :

            वार्ड नंबर 24 के अधीन आते सेक्टर 53 के कम्युनिटी सेंटर में आज नववर्ष के उपलक्ष्य में बिल्डिंग एंड रोड्स के स्टाफ के साथ मिलकर चाय समोसे का लंगर लगाया गया और भगवान से नए साल में सबके लिए बेहतर स्वास्थ्य, उन्नति, खुशहाली, सुख- समृद्धि की मंगलकामना की गई। 

            इस अवसर पर जे ई गगनदीप सिंह, फोरमैन शेखर, सुपरवाइजर पट्टी कंडा स्वामी, राजकुमार शर्मा, राजू पलसोरा आदि ने नए साल पर खुशी जाहिर की वार्ड नंबर 24 के पार्षद ने जे ई गगनदीप सिंह को सिरोपा डालकर सम्मानित किया।

            एरिया पार्षद जसबीर सिंह बंटी ने कहा कि नववर्ष आगमन के उपलक्ष्य में राहगीरों के लिए चाय और समोसे का लंगर लगाया गया था। दूसरा सर्दी का भी मौसम है। गर्म गर्म चाय इस मौसम में राहत के पल देती है। उन्होंने कहा कि लंगर शुरू करने के पहले परमपिता परमात्मा से अरदास की गई है कि नववर्ष 2023 सबके लिए बेहतर स्वास्थ्य, उन्नति,खुशहाली, सुख- समृद्धि लेकर आए और सबके घर मे खुशियाँ बरसे।

एयर मार्शल पंकज मोहन सिन्हा ने भारतीय वायु सेना में पश्चिमी वायु कमान का कार्यभार संभाला 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 2 जनवरी :

            रक्षा मंत्रालय ने कहा कि एयर मार्शल पंकज मोहन सिन्हा ने 1 जनवरी 2023 को भारतीय वायु सेना की पश्चिमी वायु कमान का कार्यभार ग्रहण कर लिया है।एयर मार्शल पंकज मोहन सिन्हा पुणे की राष्ट्रीय रक्षा अकादमी से स्नातक हैं और वे जून 1985 में एक लड़ाकू विमान पायलट के रूप में भारतीय वायु सेना में नियुक्त किये गए थे। श्री सिन्हा वेलिंगटन के प्रतिष्ठित डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज के पूर्व छात्र भी रहे हैं।

            वे एक अनुभवी फाइटर पायलट हैं और ‘ए’ श्रेणी के मान्यता प्राप्त फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर, फाइटर स्ट्राइकर लीडर, इंस्ट्रूमेंट रेटिंग इंस्ट्रक्टर तथा परीक्षक के रूप में विभिन्न पदों कार्यरत रहे हैं। एयर मार्शल सिन्हा के पास 4500 घंटे से अधिक का उड़ान अनुभव है।श्री सिन्हा ने 37 साल से अधिक के अपने सेवा काल में कई महत्वपूर्ण कमान और स्टाफ नियुक्तियों पर कार्य किया है। इनमें फाइटर स्क्वाड्रन के कमांडिंग ऑफिसर और फ्लाइंग स्टेशन पर मुख्य उड़न प्रशिक्षक (फ्लाइंग) जैसी नियुक्तियां शामिल हैं।

            इसके अतिरिक्त, उन्होंने ब्रिटेन में रॉयल एयर फोर्स वैली में ट्रेनिंग कोऑर्डिनेशन ऑफिसर के रूप में कार्य किया है, जहां पर उन्होंने हॉक विमान उड़ाया था। एयर मार्शल पंकज वायु सेना मुख्यालय में प्रधान निदेशक कार्मिक अधिकारी, एक प्रतिष्ठित वायु सेना स्टेशन के कमांडिंग वायु अधिकारी, वायुसेना प्रमुख के वायु सहायक और वायु सेना मुख्यालय में वायु सेना संचालन (आक्रमण) के प्रमुख सहायक के रूप में भी कार्यरत रहे हैं। वे एक प्रमुख लड़ाकू स्क्वाड्रन के कमोडोर कमांडेंट हैं और वर्तमान नियुक्ति पर आने से पहले वायु सेना मुख्यालय में वायु संचालन महानिदेशक के पद पर थे।एयर मार्शल पंकज मोहन सिन्हा को ‘विशिष्ट सेवा पदक’ और ‘अति विशिष्ट सेवा पदक’ से सम्मानित किया जा चुका है।

            मोहन सिन्हा ने एयर मार्शल एस प्रभाकरन का स्थान लिया है, जो भारतीय वायुसेना में 39 साल से अधिक की विशिष्ट सेवा देने के बाद 31 दिसंबर 2022 को सेवानिवृत्त हो गए हैं।

भारत विकास परिषद ने दुर्घटनाओं से बचाव के लिए वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाई  

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 2 जनवरी :

            ठंड और कोहरे का असर जारी है इसके चलते सड़कों पर विजिबिलिटी अक्सर कम होती है जिसके कारण अक्सर दुर्घटनाएं होती हैं।इसे देखते हुए भारत विकास परिषद जैतो की ओर से परिषद के सलाहकार रुलिया सिंगला की अध्यक्षता में बांसल मोटर कोटकपूरा रोड पर साइकिल, साइकिल रिक्शा, मोटरसाइकिल रेहडा, रेहडा, ट्रैक्टर-ट्रॉली तथा अन्य वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाई गई।

            प्रशासन की तरफ से ए.एस.आई.राजेंद्र सिंह बाजा, ए.एस.आई. सतपाल सिंह व हवलदार जगमीत सिंह ने रिफ्लेक्टर लगाने की शुरुआत की।

            इस अवसर पर परिषद के संरक्षक प्रह्लाद राय गर्ग,अध्यक्ष राजीव गोयल बिट्टू बादल,महासचिव मुकेश बा़ंसल, कोषाध्यक्ष सुमेश कोचर,सोसवा प्रभारी मेजर सिंह, विजय बा़ंसल गंगावाले,सुरेंदर महेश्वरी, विजय सिंगला गुरदर्शन जैन,राजीव सिंगला व गगन बंसल उपस्थित हुए।

            ट्रैफिक पुलिस ने विजिबिलिटी कम होने के कारण होने वाली दुर्घटनाओं से बचाव के लिए लोगों को अपने वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप का इस्तेमाल करने की सलाह दी तथा इसके साथ ही वे सभी खंभों और बेरिकेड्स पर भी रिफ्लेक्टिव टेप लगाने को प्रेरित किया।

निरंकारी सत्गुरु का नववर्ष पर मानवता को ब्रह्मज्ञान का ठहराव ही जीवन में मुक्ति मार्ग को  प्रशस्त करता है:  निरंकारी सत्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 2 जनवरी :

            “ब्रह्मज्ञान की प्राप्ति से जीवन में वास्तविक भक्ति का आरम्भ होता है और उसके ठहराव से हमारा जीवन भक्तिमय एंव आनंदित बन जाता है।“ उक्त् उद्गार निरंकारी सत्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज द्वारा ग्राउंड, निरंकारी चौक बुराड़ी रोड, (दिल्ली) में आयोजित ‘नववर्ष’के विशेष सत्संग समारोह में उपस्थित सभी श्रद्धालुओं को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए गए। इस कार्यक्रम का लाभ लेने हेतु दिल्ली एंव एन.सी.आर.सहित अन्य स्थानों से भी हजारों की संख्या में भक्तगण उपस्थित हुए और सभी ने वर्ष के प्रथम दिन सत्गुरु के साकारमयी दिव्य दर्शनों एंव पावन प्रवचनों से स्वयं को आनन्दित एंव कृतार्थ किया।

            सत्गुरु माता जी ने ब्रह्मज्ञान का महत्व बताते हुए फरमाया कि ब्रह्मज्ञान का अर्थ हर पल में इसकी रोशनी में रहना है और यह अवस्था हमारे जीवन में तभी आती है जब इसका ठहराव निरंतर बना रहे, तभी वास्तविक रूप में मुक्ति संभव है। इसके विपरीत यदि हम माया के प्रभाव में ही रहते है तब निश्चित रूप से आनंद की अवस्था और मुक्ति प्राप्त करना संभव नहीं। जीवन की सार्थकता तो इसी में है कि हम माया के प्रभाव से स्वयं को बचाते हुए अपने जीवन के उद्देश्य को समझे कि यह परमात्मा क्या है और हम उसे जानने हेतु प्रयासरत रहे। इस संसार में निरंकार एंव माया दोनों का ही प्रभाव निरंतर बना रहता है।

            अतः हमें स्वयं को निरंकार से जोड़कर भक्ति करनी है।अपने जीवन में सेवा, सुमिरण, सत्संग को केवल एक क्रिया रूप में नहीं, एक चैक लिस्ट के रूप में नहीं कि केवल अपनी उपस्थिति को जाहिर करना है अपितु निरंकार से वास्तविक रूप में जुड़कर अपना कल्याण करना है।सत्गुरु माता जी ने उदाहरण सहित समझाया कि जिस प्रकार एक विद्यालय में सभी छात्र शिक्षा ग्रहण करने आते है और जिन छात्रों को ज्ञान समझ नहीं आता उनके संदेह निवारण हेतु वहां पर अध्यापक उपस्थित होते है जो उनकी शंकाओं का निवारण कर उन्हें सही मार्गदर्शन देते है जिसके उपरांत उन शिक्षाओं से अपने जीवन को सफल बना लेते है। वही दूसरी ओर कुछ छात्र संकोच अथवा किसी अन्य कारण से उन शंकाओं को अपने मनों में बिठा लेते है और फिर वहीं शंका नकारात्मक भावों में परिवर्तित हो जाती है, जिसके प्रभाव में आकर उन शंकाओं का वह निवारण नहीं करते और परिणामस्वरूप वह जीवन में कभी सफल नहीं बन पाते।

            सत्गुरु का भाव केवल यही कि ब्रह्मज्ञान लेने मात्र से जीवन में सफलता संभव नहीं अपितु उसे समझकर, जीवन में उसके ठहराव से ही कल्याण संभव है। अन्यथा हमारा जीवन ज्ञान की रोशनी में भी अंधकारमयी बना रहता है और अपना अमोलक जन्म हम भ्रम भुलेखो में ही व्यतीत कर देते है। मुक्ति मार्ग का उल्लेख करते हुए सत्गुरु ने फरमाया कि मुक्ति केवल उन्हीं संतों को प्राप्त होती है जिन्होंने वास्तविक रूप में ब्रह्मज्ञान की दिव्यता को समझा और उसे अपने जीवन में अपनाया। जीवन की महत्ता और मूल्यता तभी होती है जब वह वास्तविक रूप से जी जाए दिखावे के लिए नहीं। वास्तविक भक्ति तो वह है जिसमें हम सभी हर पल, हर क्षण में इस निरंकार प्रभू से जुड़े रहे।अंत में सत्गुरु ने सबके लिए यही अरदास करी कि हम सभी अपने उत्तम व्यवहार एंव भक्तिमय जीवन से समस्त संसार को प्रभावित करते हुए सुखद एंव आनंदमयी जीवन जीएं। सभी संतों का जीवन निरंकार का आधार लेते हुए शुभ एंव आनन्दित रूप में व्यतीत हो।

कैप्शन – सत्गुरू माता सुदीक्षा जी महाराज व श्रद्धालुओं की बेमिसाल भीड़ का दृश्य।

अनिल कुमार लाहोटी ने रेलवे बोर्ड के अध्‍यक्ष एवं मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी का पदभार संभाला

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 2 जनवरी :

            रेल मंत्रालय ने कहा कि श्री अनिल कुमार लाहोटी ने आज रेलवे बोर्ड (रेल मंत्रालय) के नये अध्‍यक्ष एवं मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) का पदभार ग्रहण किया।मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने 1 जनवरी 2023 से श्री अनिल कुमार लाहोटी की अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी, रेलवे बोर्ड के पद पर नियुक्ति को मंजूरी दी है । उन्होंने 17.12.2022 को रेलवे बोर्ड में सदस्य, इंफ्रास्ट्रक्चर  के रूप में पदभार संभाला था ।

            अनिल कुमार लाहोटी,इंडियन रेलवे सर्विस ऑफ इंजीनियर्स के 1984 बैच के अधिकारी हैं। इन्हें भारत सरकार द्वारा अनुमोदित इंडियन रेलवे मेनेजमेंट सर्विस की लेवेल-17 की पहली पेनल में शामिल किया गया। उन्होंने माधव इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस, ग्वालियर से सिविल इंजीनियरिंग में गोल्ड मेडल के साथ स्नातक किया है और रुड़की विश्वविद्यालय (आईआईटी, रुड़की) से मास्टर ऑफ इंजीनियरिंग (स्ट्रक्चर्स) किया है। रेलवे में अपने 36 वर्षो से अधिक के सेवा काल के दौरान, उन्होंने मध्य, उत्तर, उत्तर मध्य, पश्चिम और पश्चिम मध्य रेल और रेलवे बोर्ड में विभिन्न पदों पर कार्य किया है।

            इससे पूर्व, वह मध्य रेल के महाप्रबंधक के पद पर कार्यरत थे और कई महीनों तक पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक का अतिरिक्त प्रभार भी संभाला था। महाप्रबंधक के रूप में उनके कार्यकाल में सबसे अधिक संख्या में किसान रेल चलाने और  राजस्व  के मामले में उन्हें अब तक का सबसे अधिक माल और पार्सल यातायात (टन में) प्राप्त करने का श्रेय प्राप्त है। उन्होंने गैर-किराया, स्क्रैप की बिक्री और व्यापक टिकट जांच अभियान द्वारा राजस्व में रिकॉर्ड सुधार का कार्य भी किया है। उन्होंने मुंबई में वातानुकूलित उप-नगरीय सेवाओं के विस्तार के जटिल मुद्दे का सफलतापूर्वक परिचालन और समाधान किया है।

            उनके कार्यकाल के दौरान, मध्य रेल ने बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के निष्पादन और कमीशनिंग में बड़े स्तर पर सुधार किया तथा मुंबई में दिवा और ठाणे के बीच लंबे समय से प्रतीक्षित 5वीं और 6वीं लाइन की शुरुआत की श्री लाहोटी ने मंडल रेल प्रबंधक, लखनऊ, उत्तर रेलवे के पद पर भी कार्य किया,जहां उन्होंने भीड़-भाड़ वाले गाजियाबाद-प्रयागराज-डी.डी.यू.मार्ग के विकल्प के रूप में लखनऊ-वाराणसी-डीडीयू मार्ग पर माल ढुलाई में सुधार के लिए कई पहल की हैं । उन्होंने लखनऊ मंडल के स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं और स्वच्छता मानकों में सुधार के विशेष कार्य किये ।

            उन्होंने लंबे समय से चली आ रही बाधाओं को दूर करने सहित बुनियादी ढांचे के उन्नयन के लिए कई कार्य किए और भविष्य में यातायात में वृद्धि के लिए नेटवर्क क्षमता के विस्तार के महत्वपूर्ण कार्यों की मंजूरी के लिए व्यापक योजना बनाई।उत्तर रेलवे में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) और मुख्य इंजीनियर (निर्माण) के रूप में  लाहोटी ने बुनियादी ढाँचे के विकास के लिये नई लाइनों, ट्रैक के दोहरीकरण और मल्टी-ट्रैकिंग, यार्ड रीमॉडेलिंग, महत्वपूर्ण पुलों, स्टेशन निर्माण आदि के कई कार्यों का निष्पादन किया। दिल्ली में आनंद विहार टर्मिनल’ और नई दिल्ली स्टेशन के प्रतिष्ठित ‘अजमेरी गेट’ साइड स्टेशन भवन की योजना और निर्माण उनके द्वारा किया गया है। आप विश्व स्तर के स्टेशन के रूप में नई दिल्ली स्टेशन के पुनर्विकास और वाणिज्यिक विकास की योजना से भी जुड़े रहे।

            रेलवे बोर्ड में कार्यकारी निदेशक  के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान श्री अनिल कुमार लाहोटी ने विशेष रूप से परिचालन की गति बढ़ाने और उच्च एक्सल लोड की ढुलाई के लिए सुरक्षा, बुनियादी ढांचे के रखरखाव, पुनर्वास और स्थायी मार्ग के उन्नयन पर कई नीतियों और योजनाओं की पहल की । उन्होंने ट्रैक रखरखाव की गुणवत्ता में सुधार के लिए अत्याधुनिक मशीनों के साथ ट्रैक रखरखाव के पूर्ण मशीनीकरण के लिए एक व्यापक मास्टर प्लान तैयार किया और उसे कार्यान्वित भी किया । समुचित शोध के पश्चात् उन्होंने उद्देश्य आधारित रखरखाव मानदंड तैयार किया और ट्रैक रखरखाव संगठन के लिए कम लागत रखरखाव मॉडल विकसित करने की पहल की है। उन्हें भारतीय रेलवे पर रेल ग्राइंडिंग मेंटेनन्स (रखरखाव) की विस्तृत योजना बनाने और इसके सफल कार्यान्वयन का भी श्रेय है।

            उन्होंने  स्ट्रैटेजिक मेनेजमेंट (सामरिक प्रबंधन) और लीडरशिप प्रोग्राम (नेतृत्व कार्यक्रम) में कार्नेगी मेलॉन यूनिवर्सिटी, पिट्सबर्ग, यूएसए; बोकोनी स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, मिलान, इटली; और इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस, हैदराबाद से प्रशिक्षण लिया है। उन्होंने हांगकांग, जापान, ब्रिटेन, जर्मनी और स्विटजरलैंड में स्टेशनों के विकास एवं रेलवे भूमि पर वाणिज्यिक विकास का अध्ययन किया है। उन्होंने ट्रैक प्रौद्योगिकी और ट्रैक अनुरक्षण मशीनों के विकास के सिलसिले में कई देशों का दौरा भी किया है।

उत्तराखंड प्रकोष्ठ ने गरीब तबके के परिवारजनों को बांटा राशन व कंबल

डेमोक्रेक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 2 जनवरी :

            भाजपा चंडीगढ़ के उत्तराखंड प्रकोष्ठ ने प्रकोष्ठ के चेयरमैन भूपेंद्र शर्मा के नेतृत्व में नए वर्ष पर शहर के विभिन्न हिस्सों में सेक्टर 45 व दड़वा में गरीब तबके के लोगों व मजदूरों को राशन व कम्बल बांटे और भगवान से उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। इतना ही नही नव वर्ष पर वे जय माँ धारी देवी  संकीर्तन मंडली  द्वारा आयोजित कीर्तन दरबार में मुख्यातिथि के रुप में शामिल हुए और जहां उन्होंने संकीर्तन मंडलियों को धार्मिक गतिविधियों को बनाये रखने के साथ साथ सामाजिक गतिविधियों में भी उत्साहपूर्वक हिस्सा लेने की अपील की, ताकि दोनों गतिविधियों का निर्वाह हो सके। 

            वही दूसरी ओर भूपेंद्र शर्मा को नव वर्ष पर दड़वा में उत्तराखंड मातृ संगठन- जो सामाजिक संगठन है, ने उनके सामाजिक व कल्याणकारी छवि के चलते सम्मानित किया। इस दौरान संगठन के पदाधिकारियों के साथ मिलकर उन्होंने विशाल भंडारे का आयोजन किया और गरीब व जरूरतमंद लोगों को ऊनी कपड़े व राशन वितरीत किया।

            इस अवसर पर भूपेंद्र शर्मा ने कहा कि वे सामाजिक कार्यों को करने के प्रतिबद्ध हैं और समय समय पर लोगों की परेशानियों को हल करने का प्रयास भी करते रहते हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी जरूरतमंद व गरीब या मजदूर उनसे किसी भी प्रकार की सहायता ले सकता है और इसके लिए वे सदैव तत्परता से काम करेंगे।

            भूपेंद्र शर्मा के साथ इस दौरान वीरपाल सिंह नेगी, बुद्धि चंद डोंडियल, प्रकाश चंद  शर्मा शशि पांडे महावीर प्रसाद भंडारी उपस्थित थे।