The Department of Biochemistry organized a lecture entitled “ Every tragedy can be an innovation” as a part of the lecture series being organized to celebrate 75th year of independence and National Science Day. The talk was delivered by Dr. K.S. Chahal, an alumnus of The John Hopkins University, USA and Chairman of the Board and Chief Scientist at Bezzzie Technologies involved in developing cutting edge technology focused on healthcare, environmental pollution and ecology- friendly energy generation. He is the recipient of the prestigious “ Golden Apple award for Excellence in Teaching “ for seven straight years. The talk was well attended by the faculty, research scholars and students of the department. During his talk he interacted with the students and motivated them to identify the problem and look for innovative solutions. He also encouraged the students to learn, share and collaborate in order to achieve their targets.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/02/Press-note-4-Photo-2.jpg480640Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-02-28 12:17:082022-02-28 12:18:32“ Every tragedy can be an innovation” part of the lecture series being organized to celebrate 75th year of independence
The Department of Library and Information Science in collaboration with the Department of Geology, Panjab University, Chandigarh, successfully organized a webinar today (i.e., February 28, 2022) through online mode. Dr. Shiv Kumar, Chairperson of the department started the webinar welcoming the speaker and participants. Prof. Rupak Chakravarty, Coordinator of today’s webinar introduced the speaker and theme of the webinar. Prof. Rajeev Patnaik, Speaker from Department of Geology, Panjab University, Chandigarh delivered the talk on “Chandigarh 3 million years ago”. He highlighted about Chandigarh, situated at the Himalayan foothills called the Siwaliks, houses some of the amazing fossils going back in time to almost 3 million years. The continuous movement of the Indian plate has uplifted sedimentary layers dating back millions of years. Starting from the receding of Tethys, when the ancestors of whales and sharks lived very close to the northern margin, followed by the development of the Himalayan Foreland Basin that housed creatures such as a variety of Elephants, Horses, Giraffes, Camels, Tortoises, Sabretooth tigers, Birds, Crocodiles, fishes etc. The talk delved into how fossils were unearthed in the vicinity of Chandigarh. How do we know about their age? Where these animals have come from? and How do we know what we know about their diet and ecology? Also, what are the steps we should take to preserve this enormous heritage of ours? The talk was very informative and interesting. At the end, the question-answer session was conducted and the speaker satisfied the curiosity of participants about the conditions of that time. Today’s webinar was attended by 65 participants including many academicians from all over the country. Dr. Shiv Kumar presented a vote of thanks.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/02/Press-note-3-photos-1-1.jpg1409859Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-02-28 12:14:322022-02-28 12:14:34Webinar organized by Panjab University on “3 million years ago the vicinity of Chandigarh”
On the occasion of “National Science Day”, the Indian Science Congress Association (Chandigarh Chapter) in collaboration with the Centre for Medical Physics organized a distinguished lecture on “CHANGING LANDSCAPE OF LIFE SCIENCES RESEARCH” by Dr. A.K. Singh, CEO Biotech Park, Lucknow & former Director General (Life-Sciences) DRDO to celebrate National Science Day. The theme for National Science Day (NSD) of the year 2022 is ‘Integrated Approach in Science & Technology for Sustainable Future’. Dr. Vivek Kumar, Chairperson, Centre for Medical Physics welcomed all the participants. Prof. Baljinder Singh, Head of Nuclear Medicine Department, PGIMER introduced the distinguished speaker to the audience. Prof. R.C. Sobti has introduced the session chair Prof. Ved Prakash Kamboj, Former Director CDRI, Lucknow to the audience and motivated all for the application of new techniques in the life-sciences. Prof. Singh has elaborated the journey of human life from interaction of molecule towards the communication between different organs. He also discussed about the use of technology in the fields of agriculture, livestock, gene editing, healthcare, insects & production of affordable, easily available and efficient medicines including vaccines. Researchers are now using artificial intelligence in the areas of biological sciences for better understanding of the different mechanisms. He highlighted the significance of human genome project and its use for prediction of human health related disorders. The lecture was very interactive, integrative and informative. Prof. R.C. Deka, Former Director, AIIMS and Prof. R.C. Sobti, Former Vice-Chancellor, Panjab University & BBAU, Lucknow also attended the webinar. More than 100 students, research scholars, faculty members and scientists attended the webinar. Prof. M.C. Sidhu, Deptt. of Botany, P.U. has given vote of thanks.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/02/Press-note-2-Photos-2.jpg7841379Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-02-28 12:12:162022-02-28 12:12:18National Science Day celebrations at Panjab University
Prof. Raj Kumar, Vice-Chancellor, Panjab University held an interaction with faculty and branch Co-ordinators of University Institute of Engineering & Technology (UIET). Prof. Raj Kumar was greeted at PU main guest house by Dean University Instruction (DUI) Prof. Renu Vig, Director UIET Prof. J. K. Goswamy, Co-ordinator Electronics & Communication Engineering (ECE) Dr. Naresh Kumar and other senior faculty members.
Prof. J K Goswamy apprised the gathering that three PG courses of UIET in Computer Science Engineering, Electronics & Communication Engineering and Mechanical Engineering had successfully got NBA accreditation for 3 years and the process is underway for NBA accreditation for its six UG courses.
Dr. Naresh Kumar informed that presently, M.E. (ECE) at UIET is the only National Board of Accreditation ( NBA) accredited PG course in ECE in this region.
Prof. Raj Kumar congratulated faculty members of these departments for getting PG accreditation. He motivated the other department faculty members to work towards getting all UG and PG courses accredited at UIET. He stressed the importance of working for amplifying the current strengths and removing the deficiencies. He suggested to start integrated courses in collaborative mode with other reputed institutions and undertake consultancy projects with industry. He further expressed his support for strengthening courses and taking PU to achieve greater heights.
Prof. Renu Vig informed that there is laboratory maintenance and upgradation fund that can be utilised for improving lab infrastructure. Discussion was held on the importance of offering Choice Based Credit System( CBCS) in all departments which is the first step for implementation of NEP 2020 in the university.
Prof. Raj Kumar gave a hearing to all the issues faced by faculty members. He offered his full support to enhance the research and academics. He asked DUI to process the pending files so that growth can be achieved in UIET.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/02/Press-note-1-Photo-1-1.jpg8531280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-02-28 12:02:502022-02-28 12:02:53Interaction of Rof Raj Kumar, Vice-Chancellor with Faculty Members of UIET
पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन व कांग्रेस विधायक प्रदीप चौधरी के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के नाम डीसी पंचकूला को सौंपा ज्ञापन
नगर निगम पंचकूला के क्षेत्र में है तो नग्गल जलौली टोल प्लाजा,नियमानुसार नही लग सकता टोल प्लाजा : चंद्रमोहन
पंचकूला, 28 फरवरी 2022:
यमुनानगर फोरलेन एनएच 73 पर निर्मित नग्गल टोल प्लाजा को यहां से हटाकर नेशनल हाइवे फीस(डिटरमिनेशन ऑफ रेट्स एंड कलेक्शन)रूल्स 2008 के रूल 8 के तहत नगर निकाय क्षेत्र के 10 किलोमीटर की सीमा के बाहर स्थानांतरित करने, या फिर 10 किलोमीटर के दायरे में आने वाले स्थानीय निवासियों को टोल मुक्त करने के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के नाम डीसी पंचकूला महावीर कौशिक को मिनी सचिवालय पंचकूला में पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन व कांग्रेस विधायक प्रदीप चौधरी के नेतृत्व में जिला पंचकूला के कांग्रेसियों ने ज्ञापन सौंपा।केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा बीओटी के आधार पर हरियाणा के पंचकूला से यमुनानगर तक फोरलेन का निर्माण किया गया है जिसमे एक टोल प्लाजा नग्गल गांव के पास लगाया गया है जिससे जिला पंचकूला के हजारो किसानों,कर्मचारियों व आमजनमानस की जेब पर आर्थिक बोझ बढ़ गया है क्योंकि यह इलाका पिछड़ा व अर्ध पहाड़ी क्षेत्र है,यहां रोजगार के साधनों का आभाव है व लोग स्व रोजगार कर खेती आदि पर ही अधिकतर निर्भर है।
चंद्रमोहन ने डीसी पंचकूला को बताया कि यह टोल प्लाजा नगर निगम पंचकुला के क्षेत्र में है जोकि नियमो के विरुद्ध है।नेशनल हाइवे फीस(डिटरमिनेशन ऑफ रेट्स एंड कलेक्शन)रूल्स 2008 के रूल 8 के भी तहत नगर निकाय क्षेत्र के 10 किलोमीटर की सीमा तक टोल प्लाजा नही लगाया जा सकता जबकि नग्गल टोल प्लाजा तो नगर निगम पंचकूला की सीमा में ही स्थित है।
कांग्रेस विधायक प्रदीप चौधरी ने कहा कि यह टोल प्लाजा व आसपास के निवासियो को दफ्तर,अस्पताल,विद्यालय,महाविद्यालय,शिक्षण संस्थान आदि कार्यो के लिए हररोज पंचकूला आना पड़ता है।यहाँ तक कि नगर निगम कार्यालय, लघु सचिवालय,न्यायलय,किसान मंडी,अनाज मंडी आदि भी पंचकूला में है।ऐसे में टोल प्लाजा लगने से स्थानीय निवासियों पर आर्थिक बोझ बढ़ गया है।इलाके के लोगो व स्थानीय निवासियों द्वारा निरंतर मांग की जा रही है कि इस टोल प्लाजा को हटाया जाए लेकिन उनकी मांग को पूरा नहीं किया जा रहा है।
चंद्रमोहन,प्रदीप चौधरी,सुधा भारद्वाज, विजय बंसल,शशि शर्मा,उपेंद्र आहलूवालिया, रवीन्द्र रावल , व कांग्रेस नेताओ ने डीसी के मार्फत नितिन गडकरी से मांग की है कि नेशनल हाइवे फीस(डिटरमिनेशन ऑफ रेट्स एंड कलेक्शन)रूल्स 2008 के रूल 8 के तहत नगर निकाय क्षेत्र के 10 किलोमीटर की सीमा के बाहर नग्गल टोल प्लाजा को यहां से हटाकर स्थानांतरित किया जाए।इसके साथ ही नग्ग्ल टोल प्लाजा के 10 किलोमीटर के दायरे में आने वाले स्थानीय निवासियों को टोल मुक्त किया जाए।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/02/image-1.png12001600Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-02-28 11:57:442022-02-28 11:58:07नग्गल जलौली टोल को हटाए सरकार,हटाना नही तो 10 किमी के दायरे में स्थानीय निवासियों को टोल मुक्त करे : चंद्रमोहन
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा कोअपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।
28 फरवरी 2022:
आपको काफ़ी समय से चल रही बीमारी से छुटकारा मिल सकता है। आज आपको अपनी संतान की वजह से आर्थिक लाभ होने की संभावना नजर आ रही है। इससे आपको काफी खुशी होगी। दोस्तों के साथ शाम को घूमने बाहर जाएँ, इससे आपको बहुत फ़ायदा होगा। एक प्यारी-सी मुस्कुराहट से अपने प्रेमी का दिन रोशन करें। आज आपका मन ऑफिस के काम में नहीं लगेगा। आज आपके मन में कोई दुविधा होगी जो आपको एकाग्र नहीं होने देगी। जब आपको लगता है कि आपके पास घर वालों या अपने दोस्तों के लिए टाइम नहीं है तो आपका मन खराब हो जाता है। आज भी आपकी मन स्थिति ऐसी ही रह सकती है। क्या आपको लगता है कि शादी महज़ समझौतों का नाम है? अगर हाँ, तो आप आज हक़ीक़त महसूस करेंगे और जानेंगे कि यह आपके जीवन की सबसे अच्छी घटना थी।
अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
28 फरवरी 2022:
आज आप खेल-कूद में हिस्सा ले सकते हैं, जो आपको तन्दुरुस्त बनाए रखेगा। बिना किसी की सलाह लिये बिना आज आपको पैसा कहीं भी इनवेस्ट नहीं करना चाहिए। किसी धार्मिक स्थल या संबंधी के यहाँ जाने की संभावना है। रोमांस आपके दिल पर क़ाबिज़ है। किसी भी तरह की साझीदारी करने से पहले उसके बारे में अपनी अंदरूनी भावना की बात ज़रूर सुनें। जो लोग घर सेे बाहर रहते हैं आज वो अपने सारे काम पूरे करके शाम के समय किसी पार्क या एकांत जगह पर समय बिताना पसंद करेंगे। आपका जीवनसाथी आज आपके लिए कुछ बहुत ख़ास करने वाला है।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
28 फरवरी 2022 :
नियमित व्यायाम के माध्यम से वज़न को नियन्त्रित रखें। आज किसी पार्टी में आपकी मुलाकात किसी ऐसे शख्स से हो सकती है जो आर्थिक पक्ष को मजबूत करने के लिए आपको अहम सलाह दे सकता है। आपका ज्ञान और हास-परिहास आपके चारों ओर लोगों को प्रभावित करेगा। रोमांस के लिहाज़ से बहुत अच्छा दिन नहीं है, क्योंकि आप आज सच्चा प्यार ढूंढने में विफल हो सकते हैं। करिअर के नज़रिए से शुरू किया सफ़र कारगर रहेगा। लेकिन ऐसा करने से पहले अपने माता-पिता से इजाज़ता ज़रूर ले लें, नहीं तो बाद में वे आपत्ति कर सकते हैं। आज ऐसे बर्ताव करें जैसे कि आप ‘सुपर-स्टार’ हैं, लेकिन सिर्फ़ उन चीज़ों की ही प्रशंसा करें जो उसके क़ाबिल हैं। आपके और आपके जीवनसाथी के बीच कोई बाहरी व्यक्ति दूरी पैदा करने की कोशिश कर सकता है, लेकिन आप दोनों चीज़ें संभाल लेंगे।
अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
28फरवरी 2022:
बिना वजह अपनी आलोचना करते रहना आत्मविश्वास को कम कर सकता है। उधार मांगने वाले लोगों को नज़रअन्दाज़ करें। आपमें से कुछ गहने या घरेलू सामान ख़रीद सकते हैं। जो अपने प्रिय के साथ छुट्टियाँ बिता रहे हैं, ये उनकी ज़िन्दगी के सबसे यादगार लम्हों में से होंगे। काम और घर पर दबाव आपको थोड़ा ग़ुस्सैल बना सकता है। इस राशि के उम्रदराज जातक आज के दिन अपने पूराने मित्रों से खाली समय में मिलने जा सकते हैं। अपने जीवनसाथी के साथ आप प्यार और रुमानियत से भरे पुराने दिन एक बार फिर जी पाएंगे।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
28फरवरी 2022 :
आपको काफ़ी समय से चल रही बीमारी से छुटकारा मिल सकता है। जिन लोगों ने किसी अनजान शख्स की सलाह पर कहीं निवेश किया था आज उन्हें उस निवेश से फायदा होने की पूरी संभावना है। अगर आप पार्टी करने की सोच रहे हैं, तो अपने अपने अच्छे दोस्तों को बुलाएँ। ऐसे कई लोग होंगे, जो आपका उत्साह बढाएंगे। रोमांस के लिहाज़ से बहुत अच्छा दिन नहीं है, क्योंकि आप आज सच्चा प्यार ढूंढने में विफल हो सकते हैं। अगर आप कामकाज के लिए ज़रूरत से ज़्यादा दबाव बनाएंगे तो लोग भड़क सकते हैं – कोई भी फ़ैसला लेने से पहले दूसरों की ज़रूरतों को समझने की कोशिश करें। भरपूर रचनात्मकता और उत्साह आपको एक और फ़ायदेमंद दिन की ओर ले जाएंगे। आपके वैवाहिक जीवन से सारा मज़ा खो सा गया मालूम होता है। अपने जीवनसाथी से बात करें और कुछ मस्तीभरी योजना बनाएँ।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
28 फरवरी 2022 :
शकी स्वभाव के चलते आपको हार का मुँह देखना पड़ सकता है। आप जीवन में पैसे की अहमियत को नहीं समझते लेकिन आज आपको पैसे की अहमियत समझ में आ सकती है क्योंकि आज आपको पैसे की बहुत आवश्यकता होगी लेकिन आपके पास पर्याप्त धन नहीं होगा। घरेलू काम थका देने वाला होगा और इसलिए मानसिक तनाव की वजह भी बन सकता है। आप साथ में कहीं घूमने-फिरने जाकर अपने प्रेम-जीवन में नयी ऊर्जा का संचार कर सकते हैं। कामकाज के मोर्चे पर आपको सबसे स्नेह और सहयोग प्राप्त होगा। जिंदगी में चल रही आपाधापी के बीच आज आपको अपने लिए पर्याप्त समय मिलेगा और और आप अपने पसंदीदा कामों को कर पाने में कामयाब हो पाएंगे। अगर आप वैवाहिक तौर पर लंबे समय से कुछ नाख़ुश हैं, तो आज के दिन आप हालात बेहतर होते हुए महसूस कर सकते हैं।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
28 फरवरी 2022 :
ज़्यादा यात्रा करना झुंझलाहट पैदा कर सकता है। माली सुधार की वजह से ज़रूरी ख़रीदारी करना आसान रहेगा। आपसी संवाद और सहयोग आपके और आपके जीवनसाथी के बीच रिश्ते को मज़बूत बनाएगा। आपके ज़हन में काम का दबाव होने के बावजूद आपका प्रिय आपके लिए ख़ुशी के पलों को लाएगा। एक अहम प्रोजेक्ट- जिसपर आप काफ़ी अरसे से काम कर रहे थे- टल हो सकता है। भरपूर रचनात्मकता और उत्साह आपको एक और फ़ायदेमंद दिन की ओर ले जाएंगे। आपका जीवनसाथी हाल में हुई खटपट को भुलाकर अपने अच्छे स्वभाव का परिचय देगा।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
28 फरवरी 2022 :
दूसरों के साथ ख़ुशी बांटने से सेहत और खिलेगी। नौकरी पेशा से जुड़े लोगों को आज धन की बहुत आवश्यकता पड़ेगी लेकिन बीते दिनों में किये गये फिजुलखर्च के कारण उनके पास पर्याप्त धन नहीं होगा। आपके नज़दीकी लोग निजी जीवन में परेशानियाँ खड़ी कर सकते हैं। आपकी ऊर्जा का स्तर ऊँचा रहेगा- क्योंकि आपका प्रिय आपने लिए बहुत सारी ख़ुशी की वजह साबित होगा। कार्यक्षेत्र के नज़रिए से आज का दिन आपका है। इसका भरपूर फ़ायदा उठाएँ। अगर आप शादीशुदा हैं और आपके बच्चे भी हैं तो वो आज आपसे शिकायत कर सकते हैं क्योंकि आप उनको पर्याप्त समय नहीं दे पाते। जीवनसाथी के साथ आज की शाम वाक़ई कुछ ख़ास होने वाली है।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
28 फरवरी 2022 :
शाम के समय थोड़ा आराम कीजिए। आपकी ग़ैर-यथार्थवादी योजनाएँ आपके धन को कम कर सकती हैं। रिश्तेदारों और दोस्तों से अचानक उपहार मिलेगा। आज ही लंबे वक़्त से चले आ रहे झगड़ों को सुलझा लें, क्योंकि हो सकता है कि कल बहुत देर हो जाए। जो कला और रंगमंच आदि से जुड़े हैं, उन्हें आज अपना कौशल दिखाने के लिए कई नए मौक़े मिलेंगे। अपने काम से आराम लेकर आज आप कुछ समय अपने जीवनसाथी के साथ बिता सकते हैं। वैवाहिक जीवन के कुछ साइड इफ़ेक्ट्स भी होते हैं; आज आपको इनका सामना करना पड़ सकता है।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
28 फरवरी 2022 :
अपनी सेहत के बारे में ज़रूरत से ज़्यादा चिंता न करें। निश्चिंतता बीमारी की सबसे बड़ी दवा है। आपका सही रवैया ग़लत रवैये को हराने में क़ामयाब रहेगा। यदि शादीशुदा हैं तो आज अपने बच्चों का विशेष ख्याल रखें क्योंकि यदि आप ऐसा नहीं करते तो उनकी तबीयत बिगड़ सकती है और आपको उनके स्वास्थ्य पर काफी पैसा खर्च करना पड़ सकता है। शाम के समय कुछ हँसी-ख़ुशी भरा वक़्त अपने बच्चों के साथ गुज़ारें। आज आपको अपने प्रिय का एक अलग ही अन्दाज़ देखने को मिल सकता है। आपका दिमाग़ काम-काज की उलझनों में फँसा रहेगा, जिसके चलते आप परिवार और दोस्तों के लिए समय नहीं निकाल पाएंगे। आज खाली वक्त का सही उपयोग करने के लिए आप अपने पुराने मित्रों से मिलने का प्लान बना सकते हैं। आप अपने जीवनसाथी के साथ कुछ बहुत रोमांचक काम कर सकते हैं।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
28 फरवरी 2022 :
बेकार का तनाव और चिंताएँ ज़िंदगी का रस निचोड़कर आपको पूरी तरह चूस सकती हैं। भलाई इसी में है कि इन आदतों को छोड़ दें, नहीं तो इनसे केवल आपकी परेशानियों में बढ़ोतरी ही होगी। आर्थिक तौर पर सुधार तय है। अपने परिवार को पर्याप्त समय दें। उन्हें महसूस होने दें कि आप उनका ख़याल रखते हैं। उनके साथ अच्छा वक़्त बिताएँ और शिकायत करने का मौक़ा न दें। आप इस दिन को अपनी ज़िन्दगी में कभी नहीं भूलेंगे, अगर आप प्यार में डूबने के मौक़े को आज यूँ ही न गवाएँ तो। नयी परियोजनाओं और ख़र्चों को टाल दें। इस राशि वालों को आज के दिन अपने लिए समय निकालने की शख्त जरुरत है अगर आप ऐसा नहीं करते तो आपको मानसिक परेशानियां हो सकती हैं। आप महसूस करेंगे कि आपके जीवनसाथी में शहद से भी ज़्यादा मिठास है।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
28 फरवरी 2022 :
अच्छी चीज़ों को ग्रहण करने के लिए आपका दिमाग़ खुला रहेगा। माता या पिता की सेहत पर आपको आज बहुत धन खर्च करना पड़ सकता है। इससे आपकी आर्थिक स्थिति बिगड़ेगी लेकिन साथ ही रिश्तों में मजबूती आएगी। परिवार के सदस्य कई चीज़ों की मांग कर सकते हैं। आपको अपने प्रिय के साथ समय बिताने की ज़रूरत है, ताकि आप दोनों एक-दूसरे को अच्छी तरह से जान व समझ सकें। सहकर्मियों और कनिष्ठों के चलते चिंता और तनाव के क्षणों का सामना करना पड़ सकता है। व्यस्त दिनचर्या के बावजूद भी आज आप अपने लिए समय निकालपाने में सक्षम होंगे। खाली वक्त में आज कुछ रचनात्मक कर सकते हैं। यह दिन आपके जीवन में वसंत-काल की तरह है – रोमानी व प्यार से भरा; जहाँ सिर्फ़ आप और आपका जीवनसाथी साथ हों।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/02/bhagwan_shiv_3.jpg547835Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-02-28 01:53:382022-02-28 01:54:49राशिफल, 28 फरवरी 2022
पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।
नोटः आज सोम प्रदोष व्रत है।
विक्रमी संवत्ः 2078,
शक संवत्ः 1943,
मासः फाल्गुऩ,
पक्षः कृष्ण पक्ष,
तिथिः त्रयोदशी रात्रि 03.17 तक है,
वारः सोमवार।
विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही,शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।
नक्षत्रः उत्तराषाढ़ा प्रातः 07.02 तक है,
योगः वरीयान दोपहर काल 02.25 तक,
करणः गर,
सूर्य राशिः कुम्भ चंद्र राशिः मकर,
राहु कालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक,
सूर्योदयः 06.52, सूर्यास्तः 06.16 बजे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/02/panchang-Monday-final.jpg7021248Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-02-28 01:36:542022-02-28 01:37:46पंचांग 28 फरवरी 2022
वर्ष 1870 में सक्स-कोबर्ग के राजकुमार अल्फ्रेड एवं गोथा प्रयागराज (तब, इलाहाबाद) के दौरे पर आए थे। इस दौरे के स्मरण चिन्ह के रूप में 133 एकड़ भूमि पर इस पार्क का निर्माण किया गया जो शहर के अंग्रेजी क्वार्टर, सिविल लाइन्स के केंद्र में स्थित है। वर्ष 1931 में इसी पार्क में क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानी चन्द्र शेखर आज़ाद को अंग्रेज़ों द्वारा एक भयंकर गोलीबारी में वीरगति प्राप्त हुई। आज़ाद की मृत्यु 27 फ़रवरी 1931 में 24 साल की उम्र में हो गई।
मैं भगतसिंह का साधक, मृत्यु साधना करता हूँ | मैं आज़ाद का अनुयायी, राष्ट्र आराधना करता हूँ |
: राष्ट्रीय चिंतक मोहन नारायण
स्वतन्त्रता संग्राम के इतिहास डेस्क : डेमोक्रेटिक फ्रंट
राष्ट्रिय स्वतन्त्रता के ध्येय को जीने वाले स्वाधीनता संग्राम के अनेकों क्रांतिकारियों में से कुछ योद्धा बहुत ही विरले हुए। जिनकी बहादुरी और स्वतंत्रता प्राप्ति की प्रबल महात्वाकांक्षा ने उन्हें जनमानस की स्मृति में चिरस्थायी कर दिया। उनके शौर्य की कहानियों को दोहराए बिना राष्ट्र की स्वाधीनता का इतिहास बया ही नहीं किया जा सकता है। जब भी हम देश के क्रांतिकारियों, आजादी के संघर्षों को याद करते है तो हमारे अंतर्मन में एक खुले बदन, जनेऊधारी, हाथ में पिस्तौल लेकर मूछों पर ताव देते बलिष्ठ युवा की छवि उभर कर आ जाती है। मां भारती के इस सपूत का नाम था चंद्रशेखर आजाद. जिनकी आज पुण्यतिथि है।
इस घटना के तार जुड़े है, 13 अप्रैल 1919 को अमृतसर के जलियांवाला बाग में हुए भीषण नरसंहार से जिसके बाद से ही देश भर के युवाओं में राष्ट्रचेतना का तेजी से प्रसार हुआ। बाद में जिसे सन 1920 में गांधीजी ने असहयोग आन्दोलन का रुप दिया। इस समय चन्द्रशेखर भी बतौर छात्र सडकों पर उतर आये। महज 15 साल की उम्र के चंद्रशेखर को आन्दोलन में भाग लेने वाले क्रांतिकारियों के साथ गिरफ्तार किया गया। मामले में जब कोर्ट में जज के सामने इन्हें पेश किया गया तब कोई नहीं जानता था कि यहां भारत का इतिहास गढ़ा जाने वाला है जो सदियों के लिए इस देश की अमर बलिदानी परंपरा में एक उदाहरण जोड़ देगी। जज को दिए सवालों के जवाब ने चंद्रशेखर के जीवन को नई दिशा दी. उन्होंने जज के पूछने पर अपना नाम आजाद, पिता का नाम स्वतंत्रता, घर का पता जेल बताया। जिससे अंग्रेज जज तिलमिला उठा और उसने उन्हें 15 कोड़ों की सजा सुना दी। कच्ची उम्र के इस बालक के नंगे बदन पर पड़ता हर एक बेत (कोड़ा) चमड़ी उधेड़ कर ले आता। लेकिन इसके मुंह से बुलंद आवाज के साथ सिर्फ भारत माता की जय… वंदे मातरम के नारे ही सुनाई देते। वहां मौजूद लोगों ने आजाद की इस सहनशीलता और राष्ट्रभक्ति को देख दांतों तले उंगलियां दबा ली।
आजादी की लड़ाई को नई दिशा देने वाले इस विरले योद्धा का जन्म झाबुआ जिले के भाबरा गांव (वर्तमान के अलीराजपूर जिले के चन्द्रशेखर आजाद नगर) में 23 जुलाई सन् 1906 को पण्डित सीताराम तिवारी के यहां हुआ था। इस वीर बालक को अपनी कोख से जन्म देने वाली और अपने रक्त व दूध से सींचने वाली वीरमाता थी जगरानी देवी। चंद्रशेखर ने अपना बचपन आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में गुजारा था। जहां वे भील बालकों के साथ खूब धनुष-बाण चलाया करते थे, जिसके कारण उनका निशाना अचूक हो गया था। उनका यह कौशल आगे चलकर भारत की स्वाधीनता के संघर्ष में खूब काम आया।
अपने क्रांतिकारी जीवन की शुरुआत तो आजाद ने अहिंसा के आंदोलन से की थी लेकिन उन्होंने अंग्रेजों के बढ़ते अत्याचारों और अपमान को अधिक समय तक नहीं सहा और मां भारती को परतंत्रता की बेड़ियों से मुक्त कराने के लिए सशस्त्र क्रान्ति का मार्ग चुन लिया। आजाद के साथ क्रांतिकारी तो कई थे लेकिन राम प्रसाद बिस्मिल से उनकी खूब बनी। इनकी जोड़ी ने अंग्रेजों की जड़ें हिला कर रख दी।
एक समय तक देश के सभी युवा गांधीजी के नेतृत्व में आजादी की लड़ाई लड़ रहे थे लेकिन फरवरी सन् 1922 में ऐतिहासिक चौरी-चौरा घटना ने सशस्त्र क्रांति की चिंगारी को हवा दे दी। उस समय में ब्रिटिश भारत के संयुक्त प्रांत उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के चौरी चौरा शहर में गांधीजी के असहयोग आंदोलन में प्रदर्शनकारियों का पुलिस से संघर्ष हुआ। भीड़ पर काबू करने के लिए पुलिस ने गोलियां चलाईं जिसके बाद हालात तेजी से बिगड़े और भीड़ ने 22 पुलिसकर्मियों को थाने में बंद कर आग के हवाले कर दिया. इस घटना में हुई 3 नागरिकों और 22 पुलिसकर्मियों की मौत से आहत महात्मा गांधी ने तुरंत ही प्रभावी रुप से चल रहे असहयोग आंदोलन को रोक दिया। जिससे युवा क्रांतिकारियों के दल में भारी रोष उठा और उन्होंने अपना मार्ग गांधी से अलग कर लिया।
इसके बाद ही चंद्रशेखर आजाद हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन से जुड़े और उसके सक्रिय सदस्य बने। इसी दौरान उन्होंने राम प्रसाद बिस्मिल के नेतृत्व में 9 अगस्त 1925 को काकोरी लूट को अंजाम दिया और फरार हो गए। ब्रिटिश सरकार ने इसमें हिंदुस्तान रिपब्लिकन ऐसोसिएशन के कुल 40 क्रान्तिकारियों के विरुद्ध सशस्त्र युद्ध छेड़ने, सरकारी खजाना लूटने व यात्रियों की हत्या करने का मुकदमा चलाया जिसमें राजेन्द्रनाथ लाहिड़ी, पण्डित राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खाँ तथा ठाकुर रोशन सिंह को फांसी दे दी गई और अन्य को कठोर कारावास के लिए कालापानी भेज दिया गया।
अपने साथियों के बलिदान के बाद आजाद ने उत्तर भारत के सभी क्रांतिकारी दलों को एकजुट करके हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन आर्मी (HSRA) का गठन किया। जिसमें उनके साथी भगतसिंह, राजगुरु, सुखदेव, जयदेव कपूर समेत कई क्रांतिकारी थे. जिन्होंने साथ मिलकर उग्र दल के नेता लाला लाजपतराय की हत्या का बदला अंग्रेजी अफसर सॉण्डर्स का वध करके लिया। आजाद कभी नहीं चाहते थे कि भगतसिंह खुद दिल्ली पहुँच कर असेम्बली बम काण्ड की घटना को अंजाम दे क्योंकि वो जानते थे कि इसके बाद एक बार फिर संगठन बिखर जायेगा लेकिन भगत नहीं माने और इस घटना को अंजाम दिया गया।
जिसने ब्रिटिश सरकार की रातों की नींद हराम कर दी लेकिन हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन आर्मी (HSRA) बिखर गया। आजाद ने असेम्बली बम कांड के मुकदमे में गिरफ्तार हुए अपने साथियों को छुड़ाने के लिए भरसक प्रयास किए, वे इस संदर्भ में पंडित गणेश शंकर विद्यार्थी और पंडित जवाहरलाल नेहरू से भी मिले लेकिन बात नहीं बनी। उन्होंने वीरांगना दुर्गा भाभी (क्रांतिकारी भगवती चरण वोहरा की धर्मपत्नी) को भगतसिंह, राजगुरु, सुखदेव की फांसी रुकवाने के लिए गांधीजी के पास भी भेजा लेकिन गांधीजी ने भी उन्हें निराश कर दिया और उनके तीन और साथी आजादी के लिए फांसी पर झूल गए।
इन सारी घटनाओं के बावजूद चंद्रशेखर आजाद अंग्रेजों की नजरों से अब तक बचे हुए थे। वो अपने निशानेबाजी की कला के साथ वेश बदलने की कला में भी माहिर थे। जिसने अंग्रेजों के लिए उन्हें पकड़ने की चुनौती को और बढ़ा दिया था, कहा जाता है कि आजाद को सिर्फ पहचानने के लिए उस समय अंग्रेजी हुकूमत ने 700 लोगों को भर्ती कर रखा था बावजूद उसके वो कभी सफल नहीं हो पाए। लेकिन उन्हीं के संगठन हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन आर्मी (HSRA) के सेंट्रल कमेटी मेम्बर वीरभद्र तिवारी आखिर में अंग्रेजो के मुखबिर बन गए और वो दिन आया जब मां भारती के इस लाल को इलाहाबाद के अलफ्रेड पार्क (वर्तमान में प्रयागराज के चंद्रशेखर आजाद पार्क) में घेर लिया गया।
ये दिन था 27 फरवरी 1931 का, आजाद अपने साथी क्रांतिकारी सुखदेव राज से मिलने पहुंचे थे। वे दोनों पार्क में घूम ही रहे थे कि तभी अंग्रेज अफसर नॉट बावर अपने दल-बल के साथ वहां पर आ धमका जिसके बाद दोनों ओर से धुंआधार गोलीबारी शुरू हो गई। अचानक हुए इस घटनाक्रम में आजाद को एक गोली जांघ पर और एक गोली कंधे पर लग चुकी थीं। बावजूद इसके उनके हाव भाव सामान्य बने हुए थे। वे अपने साथी सुखदेव के साथ एक जामुन के पेड़ के पीछे जा छिपे और स्थिति को हाथ से निकलता देख अपने साथी सुखदेव को वहां से सुरक्षित निकाल दिया। इस दौरान आजाद ने 3 गोरे पुलिसवालों को भी ढेर कर दिया लेकिन अब उनके शरीर में लगी गोलियां अपना असर दिखाने लगी थीं।
वहीं नॉट बावर अपने सिपाहियों के साथ अंधाधुंध गोलियां बरसा रहा था, आखिरकार आजाद की पिस्तौल खाली होने को आ गई! अब पास की गोलियां भी खत्म हो चुकी थीं लिहाजा इस वीर योद्धा ने अपनी पिस्तौल में बची अंतिम गोली को स्वयं की नियति में ही लिखने का साहसिक फैसला कर लिया। आजाद के मूर्छाते नेत्रों में अब भी उनका ध्येय ‘आजाद थे, आजाद है और आजाद रहेंगे!’ स्पष्ट था। अब पार्क में सन्नाटा पसर गया नॉट बावर के तरफ से भी फायरिंग थम गई थीं आजाद हर्षित मन से जीवन की अंतिम घड़ियों में अपने देश की माटी और उसकी आबोहवा को महसूस कर रहे है और यकायक उनकी पिस्तौल आखिर बार गरजी और ये वो क्षण था जब उन्होंने उस पिस्तौल में बची अंतिम गोली को अपनी कनपटी पर दाग लिया था।
मां भारती ने अपने लाल को खो दिया था लेकिन उसका ख़ौफ अंग्रेजों में इस कदर हावी था कि गोरे सिपाही उसके मृत शरीर के पास तक आने से कतरा रहे थे और लगातार उन पर गोलियां बरसाए जा रहे थे। आखिर में चंद्रशेखर आजाद की इस बहादुरी से नॉट बावर इतना प्रभावित हो चुका था कि उसने खुद टोपी उतार कर आजाद को सलामी दी और उनकी पिस्तौल को (जिसे आजाद ‘बमतुल बुखारा’ कहते थे) अपने साथ अपने देश ले गया था, जिसे आजादी के बाद वापस भारत लाया गया।
व्साभार नागेश्वर पवार
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/02/download-3.jpg194259Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-02-27 17:28:272022-02-27 17:29:10 चन्द्रशेखर आजाद ने अंग्रेजों से लड़ने के लिए अहिंसा छोड़, सशस्त्र क्रान्ति का मार्ग चुना
उत्तरप्रदेश के पहले पाँच चरणों के चुनाव प्रचार से उनकी अनुपस्थिति ने पार्टी में कई लोगों को चौंका दिया था। राहुल गांधी ने गोवा, मणिपुर, उत्तराखंड और पंजाब में कई जनसभा को संबोधित किया लेकिन अभी तक उत्तर प्रदेश के चुनाव प्रचार से दूर रहे। हालांकि राहुल गांधी पिछले दिनों वाराणसी गए थे लेकिन उस दौरान वे सिर्फ गुरु रविदास मंदिर गए। राहुल गांधी का रविदास मंदिर दौरा भी पंजाब चुनाव को ध्यान में रखकर ही आयोजित किया गया था। हालांकि अगले कुछ दिनों में वह प्रयागराज और अमेठी का दौरा कर सकते थे, और वहां चुनाव प्रचार अभियान में भी शामिल हो सकते थे।
यू पी के लोगों से पूछना चाहता हूं कि आखिर वह किस मुद्दे पर वोट कर रहे हैं : चिदंबरम
यूपी के हर 16 व्यक्ति में से एक व्यक्ति नौकरी या काम के लिए यूपी छोड़कर बाहर जाता है : चिदंबरम
यूपी के लोग मेहनती हैं, यूपी ने 8 प्रधानमंत्री दिए हैं, बावजूद इसके यूपी गरीब रह गया है : चिदंबरम
यू पी में एक हजार लोगों पर एक डॉक्टर भी नहीं है : चिदंबरम
डेमोक्रेटिक फ्रंट, लखनऊ(ब्यूरो) :
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी घमासान जारी है। भाजपा से लेकर सपा पूरी ताकत के साथ इस चुनाव में उतरी है, मगर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की अब तक यूपी चुनाव में सक्रियता नहीं दिखी है। आज यानी रविवार को जब कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम लखनऊ में प्रेस वार्ता कर रहे थे, तब उन्हें भी राहुल गांधी से जुड़े एक सवाल का सामना करना पड़ा। पी चिदंबरम ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के यूपी चुनाव में प्रचार न करने के सवाल पर चुप्पी साध ली।
दरअसल, पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने रविवार को राजधानी लखनऊ स्थित कांग्रेस मुख्यालय पर प्रेस वार्ता की और कहा कि यूपी में आधा चुनाव हो चुका है और कांग्रेस हर विधानसभा में अकेले दम पर मजबूती से लड़ रही है। यूपी की योगी सरकार पर निशाना साधते हुए चिदंबरम ने कहा कि यूपी के लोग मेहनती हैं, यूपी ने 8 प्रधानमंत्री दिए हैं, बावजूद इसके यूपी गरीब रह गया है।
पी चिदंबरम ने कहा कि पिछले 5 साल में यूपी की बिल्कुल भी तरक्की नहीं हुई और यूपी की प्रति व्यक्ति आय देश की औसत प्रति व्यक्ति आय से आधी से भी कम है. चिदंबरम ने नीति आयोग समेत कई अन्य एजेंसियों के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि यूपी के 12 जिलों में 50 फ़ीसदी से भी अधिक लोग ग़रीब हैं। चिदंबरम ने कहा यूपी के दो जिलों में करीब 60 फ़ीसदी लोग गरीब हैं और इन जिलों में से एक बलरामपुर है, जहां आज वोटिंग हो रही है।
उन्होंने आगे कहा कि यूपी के शहरों में हर चार में से एक युवा बेरोजगार है, जबकि यूपी में सरकारी नौकरियों में काफी वैकेंसी है। यूपी की नवजात मृत्यु दर 35 फ़ीसदी बताते हुए चिदंबरम ने कहा कि यहां पर एक हज़ार लोगों पर 36 फीसदी डॉक्टर हैं, यानी एक हजार लोगों पर एक डॉक्टर भी नहीं है। चिदंबरम ने कहा कि मैं यूपी के लोगों से पूछना चाहता हूं कि आखिर वह किस मुद्दे पर वोट कर रहे हैं, क्योंकि यूपी कई पैमानों में देश में सबसे नीचे के पायदान पर है। चिदंबरम ने कहा कि यूपी के हर 16 व्यक्ति में से एक व्यक्ति नौकरी या काम के लिए यूपी छोड़कर बाहर जाता है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/02/P.-Chidambaram-Reuters.jpg6531160Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-02-27 14:53:102022-02-27 14:55:28पी चिदंबरम ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के यूपी चुनाव में प्रचार न करने के सवाल पर चुप्पी साध ली
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.