नववर्ष की पूर्व संध्या पर सेक्टर-15 व 24 के विभिन्न पार्कों के 50 लाख रुपए के कार्य शुरू

सेक्टर-15 फ्लोरल गार्डन व सेक्टर-24 पार्क में मरम्मत व लैंडस्केपिंग का काम शुरू

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : वार्ड नंबर 12 के पार्षद सौरभ जोशी ने अपने कार्यों की कड़ियों में एक और कड़ी जोड़ते हुए सेक्टर-15 और 24 के निवासियों को नए साल की सौगात दी। उन्होंने अधिकारियों और निवासियों के साथ सेक्टर-15 में फ्लोरल गार्डन की मरम्मत एवं सौंदर्यीकरण तथा होटल पार्कव्यू सेक्टर-24 से सटे पार्क में विभिन्न विकास कार्यों की शुरुआत की।

पार्षद सौरभ जोशी द्वारा नगर-निगम के सदन एवं एफ एंड सीसी मिटिंग में विभिन्न एजेंडे पारित कराने के बाद उन कार्यों की शुरुआत कराने की श्रृंखला शुरु की गई। जिसमें फ्लोरल गार्डन, जिसे कई मरम्मत की आवश्यकता थी, में जॉगिंग ट्रैक की मरम्मत, ब्रिकवर्क(आवश्यकतानुसार) ग्रीन बेल्ट की दीवारों पर पेंटवर्क व रिपेयर, नई मोरबी टाइलों को लगाना, ग्रीन बेल्ट की ऐंट्री में घूमने वाली चखरी को ठीक करना इत्यादि है। इसके साथ-साथ सैक्टर-15 के विभिन्न नेबरहुड पार्कों और खासकर ओल्ड बुक मार्केट के पास वाले पार्क में पैदल-ट्रैक विशेष रूप पर बनाए जायेंगे।

जबकि सेक्टर-24 के पार्कव्यू होटल के साथ लगते पार्क का लैंडस्केपिंग और अन्य सिविल कार्यों से नवीनीकरण किया जाएगा। इन सब कार्यों पर लगभग रु. 50 लाख खर्च कर पार्कों को सुशोभित और नवीनीकरण किया जाएगा ।

मीत हेयर द्वारा भाषा विभाग की स्थापना की 75वीं वर्षगाँठ का लोगो जारी

पहली जनवरी को स्थापना की 75वें वर्षगाँठ के अवसर पर मुख्य कार्यालय और जि़ला कार्यालयों में होंगे विशेष समारोह

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : उच्च शिक्षा एवं भाषा मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर द्वारा भाषा विभाग पंजाब की स्थापना की 75वीं वर्षगाँठ का लोगो जारी किया गया। भाषा विभाग पहली जनवरी 2023 को अपनी स्थापना की 75वीं वर्षगाँठ मना रहा है और इस दिन मुख्य कार्यालय भाषा भवन पटियाला सभी जि़ला भाषा कार्यालयों में विशेष समारोह करवाए जाएंगे।  

मीत हेयर ने बताया कि 1 जनवरी 1948 को पंजाबी सेक्शन के नाम से स्थापित हुआ यह विभाग साल 1949 में पंजाबी विभाग और फिर साल 1956 से भाषा विभाग, पंजाब के नाम से जाना जाता है। विभाग अब तक 1632 पुस्तकों का प्रकाशन कर चुका है जिसमें कोशरचना और पंजाबी विश्व शब्दकोश जो पंजाबी भाषा में होने वाला पहला कार्य है। विद्यार्थियों एवं शोधार्थियों की सुविधा के लिए 35 के करीब शब्दावलियाँ पंजाबी भाषा में छापकर एक अनूठा कार्य किया है। पंजाबी की दुर्लभ रचनाएँ जैसे कि महान कोश, पंजाब की लोक कहानियाँ, गुलसितां बोस्तां, शहीदान-ए-वफ़ा आदि प्रकाशित की गईं।  

भाषाओं संबंधी मंत्री ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार भाषाओं के विकास और पंजाबी मातृभाषा को बनता मान-सम्मान देने के लिए प्रतिबद्ध है। हाल ही में भाषा विभाग द्वारा मनाए गए पंजाबी माह के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा राज्य में सभी बोर्डों पर पंजाबी भाषा को प्राथमिकता देने का ऐलान किया गया। अन्य भाषाओं का भी सम्मान करते हुए बोर्ड पर पंजाबी के बाद अन्य कोई भी भाषा लिखी जा सकती है। भाषा विभाग द्वारा भी पंजाबी, हिन्दी, संस्कृत और उर्दू भाषाओं के विकास के लिए महत्वपूर्ण कार्य किया है। भाषा विभाग द्वारा अलग-अलग भाषाओं में 4 पत्रिकाएँ प्रकाशित की जाती हैं।  

मीत हेयर ने समूह पंजाबियों को भाषा विभाग का यह स्थापना दिवस सामूहिक रूप में मनाने का न्योता देते के साथ ही पंजाबियों को यह यकीन दिलाया कि राज्य सरकार की यह संस्था निरंतर और आगे बढ़ती रहेगी।  

पंजाब सरकार ने गायों की लम्पी स्किन बीमारी से प्रभावी तरीके से निपटा

1.54 करोड़ रुपए के साथ गॉट पॉक्स वैक्सीन की 10 लाख डोज़ हवाई जहाज़ द्वारा मँगवाई

राज्य भर में गऊधन के इलाज के लिए 1.37 करोड़ रुपए की दवाएँ मुहैया करवाई गईं

15 फरवरी, 2023 से शुरू की जायेगी मेगा टीकाकरण मुहि

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :  सरकार ने राज्य की गायों में फैले सक्रमण की बीमारी लम्पी स्किन को प्रभावी तरीके से निपटा है। जहाँ सरकार ने राज्य में बीमारी की रोकथाम के लिए हर स्थिति पर करीब से नजर रखने और भविष्य की रणनीतियाँ बनाने के लिए मंत्री समूह का गठन किया, वहीं तुरंत अपेक्षित वैक्सीन और दवाएँ मंगवाईं और निचले स्तर तक प्रभावी इलाज मुहैया करवाने के लिए समर्पित टीमें बनाईं। इसके साथ ही भविष्य की योजना बनाते हुए राज्य सरकार ने 15 फरवरी, 2023 से मेगा टीकाकरण मुहिम शुरू करने का भी फ़ैसला किया है।  

पशु पालन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने बताया कि इस बीमारी पर काबू पाने के लिए सरकार ने 1.54 करोड़ रुपए मूल्य की गॉट पॉक्स वैक्सीन की 10 लाख डोज़ जहाज़ द्वारा मंगवाईं और राज्य भर में पशुओं के इलाज के लिए 1.37 करोड़ रुपए की दवाएँ मुहैया करवाई गईं। उन्होंने बताया कि करीब 9.5 लाख गायों को टीके लगाए गए।  

मंत्री समूह, जिसमें वित्त मंत्री एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा, कृषि मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल और पशु पालन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर शामिल हैं, ने पशु पालन विभाग के अधिकारियों को हिदायत की कि राज्य की करीब 25 लाख गायों की 100 प्रतिशत आबादी को कवर करने के लिए टीकाकरण मुहिम 15 फरवरी, 2023 से शुरू करके 30 अप्रैल, 2023 तक मुकम्मल की जाए और इसको समयबद्ध तरीके से ख़त्म करने के लिए योजना बनाई जाए। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि वैटरनरी बायलॉजीकल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट, हैदराबाद (तेलंगाना) से किफ़ायती दरों पर गायों की आबादी के मुताबिक करीब 25 लाख डोज़ खरीदने के लिए योजना बनाई जाए। कैबिनेट मंत्रियों ने भैंसों को गोट पॉक्स के टीके लगाने सम्बन्धी सुझाव देने के लिए 7 सदस्यीय विशेषज्ञ समिति भी बनाई है।  

अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि राज्य में किसानों और खासकर पशु पालकों को बीमारियों और इनसे बचाव संबंधी बताने के लिए जागरूकता मुहिम आरंभ की जाए, जिससे पशु पालक अपने स्तर पर भी आगामी एहतियात अपना सकें।  

बता दें कि बीमारी की रोकथाम के लिए पशु पालन विभाग द्वारा 673 टीकाकरण टीमें गठित की गई थीं। इसके अलावा बैचलर ऑफ वैटरनरी साइंस (बी.वी.एस.सी.) के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों और इंटर्नज़ को भी टीकाकरण और जागरूकता मुहिमों में शामिल किया गया। इन टीमों द्वारा राज्य में बीमारी के इलाज और नियंत्रण के लिए सरकारी दिशा-निर्देशों की नियमित पालना सुनिश्चित बनाई गई।  

वैटरनरी इंस्पेक्टरों के पद दोगुने किए

पंजाब के नौजवानों को रोजगार के अधिक से अधिक अवसर प्रदान करने की अपनी प्रतिबद्धता के अंतर्गत एक और बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान की सरकार ने पिछली सरकार द्वारा पशु पालन विभाग में वैटरनरी अफसरों की घटाए गए पद दोगुने करके 418 कर दिए हैं।  

पशु पालन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने बताया, ‘‘विभाग में वैटरनरी अफसरों के 353 पदों को पिछली कांग्रेस सरकार ने घटाकर 200 कर दिया था। हमारी सरकार ने राज्य में सत्ता संभालते ही इन पदों सम्बन्धी केस को विचारा और इन पदों को 200 से बढ़ाकर 418 किया गया। उन्होंने बताया कि वैटरनरी अफसरों के इन पदों पर पंजाब लोक सेवा आयोग (पी.पी.एस.सी.) द्वारा भर्ती प्रक्रिया मुकम्मल कर ली गई है और जल्द ही योग्य उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे।’’  

कैबिनेट मंत्री ने बताया कि हाल ही में पशु पालन विभाग में 152 वैटरनरी इंस्पेक्टरों (वी.आईज़.) की भर्ती की गई है। इसी तरह विभाग द्वारा 60 और वैटरनरी इंस्पेक्टरों की भर्ती के लिए विज्ञापन पहले ही जारी किया जा चुका है।

चंडीगढ़ पुलिस का ‘वी केअर फ़ॉर यु’ का दावा हुआ खोखला

मौली जागरां में नशेड़ीयो ने की युवक की हत्याराकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : चंडीगढ़ पुलिस का ‘वी केअर फ़ॉर यु’ का स्लोगन सिर्फ पुलिस की गाड़ियों पर लिखने भर का रह गया है। पुलिस अपनी सक्रियता और सब कुछ ठीक होने का दावा करती रहती है और अपराधी बेखौफ हो कर अपराध  को अंजाम अंजाम दे जाते है। इसका जीता-जागता उदहारण चंडीगढ़ के मौली जागरां में एक युवक की हत्या का है। नए साल के आगमन को लेकर शहर में पुलिस के अलर्ट होने के बावजूद कुछ नशेड़ीयो ने एक युवक की जान ले ली।
चंडीगढ़ के मौली जागरां में एक युवक की चाकू से वार कर हत्या कर दी गयी। मृतक की पहचान 22 वर्षीय आशीष के रूप में हुई है। आशीष मौली जागरां में अपने दो भाइयों योगेश और मिथुन के साथ रहता था, और भेलपुरी बेचने का काम करता था। हमले में आशीष का भाई योगेश भी घायल हो गया। वह आशीष को बचाने आया था तो नशेड़ीयो ने उसे भी नही बख्शा। नशेड़ीयो ने आशीष पर बार बार चाकू से वार किए, जिस से उसके पेट की आंते भी बाहर आ गयी। यह एक ऐसा खौफनाक मंजर था कि जिसने भी आशीष की खून से लथपथ लाश देखी उसके रोंगटे खड़े हो गए।

पैसे न देने पर नशेड़ियों ने की हत्यामिली जानकारी के अनुसार इस वारदात को वहां के कुछ नशेड़ीयो ने अंजाम दिया। शुक्रवार की रात करीब साढ़े दस बजे आशीष अपने घर से किसी काम की वजह से बाहर निकला तो इसी दौरान कुछ नशेड़ी युवकों ने उसे रोक कर उस से पैसे मांगे तो आशीष ने मना कर दिया, जिससे वह सभी इतने गुस्से में आ गए कि उन्होंने आशीष पर चाकू से हमला कर दिया, आशीष अपने को बचाने के लिए भागता रहा लेकिन नशेड़ी तब तक वार करते रहे जब तक आशीष की सासें थम नही गयी।

तीन आरोपियों को किया गिरफ्तारइस वारदात की सूचना मिलने के बाद मौली जागरां पुलिस मौके पर पोहुँची और और कार्यवाही शुरू की। पुलिस नर इस हत्या में शामिल तीन युवकों को गिरफ्तार किया है और उनके खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी। वारदात की सूचना मिलते ही मनीमाजरा के थाना प्रभारी जसपाल सिंह अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ क्राइम सीन पर पोहुँचे। खून से लथपथ आशीष को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

मौली जागरां में दहशत का माहौलबेशक चंडीगढ़ पुलिस ने कार्यवाही में तेजी दिखाते इस हत्या में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन इस वारदात से मौली जागरां के लोग दहशत में आ गए हैं। स्थानीय लोगो का कहना है कि मौली जागरां में क्राइम का ग्राफ बोहुत ऊपर आ गया है। यहां आए दिन कोई न कोई वारदात होती रहती, अपराधियों ने पूरे मौलीजागरां में आतंक फैला रखा है, और पुलिस सांप निकलने के बाद डंडे पिटती रहती है।

Rashifal

राशिफल, 31 दिसम्बर 2022

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 31 दिसम्बर 2022:

aries
मेष/aries

31 दिसम्बर 2022 :

आपमें से जो दफ़्तर में ओवरटाइम कर रहे थे और ऊर्जा की कमी से जूझ रहे थे, आज उन्हें फिर वैसी ही समस्याओं से दो-चार होना पड़ सकता है। व्यापारियों को आज व्यापार में घाटा हो सकता है और अपने व्यापार को बेहतर बनाने के लिए आपको पैसा खर्च करना पड़ सकता है। बुज़ुर्ग रिश्तेदार अपनी बेजा मांगों से आपको परेशान कर सकते हैं। थोड़े बहुत टकराव के बावजूद भी आज आपका प्रेम जीवन अच्छा रहेगा और आप अपने संगी को खुश रखने में कामयाब होंगे। मौज-मस्ती के लिए घूमना संतोषजनक रहेगा। आप एक बेहतरीन जीवनसाथी होने की ख़ुशक़िस्मती को शिद्दत से महसूस कर पाएंगे। लंबे समय के बाद आप भरपूर नींद का मज़ा ले पाएंगे। इसके बात आप बहुत शान्त और तरोताज़ा महसूस करेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

31 दिसम्बर 2022 :

किसी पुराने दोस्त से मुलाक़ात आपका मन ख़ुश कर देगी। आपके पिता की कोई सलाह आज कार्यक्षेत्र में आपको धन लाभ करा सकती है. आपकी स्वच्छन्द जीवनशैली घर में तनाव पैदा कर सकती है, इसलिए देर रात तक बाहर रहने और ज़्यादा ख़र्च करने से बचें। आज प्यार की कमी महसूस हो सकती है। प्रेमी को वक्त देने की कोशिश करेंगे लेकिन किसी जरुरी काम के आ जाने के कारण आप उनको समय दे पाने में कामयाब नहीं हो पाएंगे। कोई व्यक्ति आपके जीवनसाथी में काफ़ी दिलचस्पी दिखा सकता है, लेकिन दिन के आख़िर तक आपको एहसास होगा कि इसमें कुछ ग़लत नहीं है। आपकी ऊर्जा आज बेवजह के कामों में जाया हो सकती है। जीवन को सही से जीना चाहते हैं तो टाइम टेबल के हिसाब से चलना सीखें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

31 : दिसम्बर 2022

ख़ुद को ज़्यादा आशावादी बनने के लिए प्रेरित करें। इससे न सिर्फ़ आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और व्यवहार लचीला होगा, बल्कि डर, ईर्ष्या और नफ़रत जैसे नकारात्मक मनोभावों में भी कमी आएगी। आर्थिक तंगी से बचने के लिए अपने तयशुदा बजट से दूर न जाएँ। दोस्त शाम के लिए कोई बढ़िया योजना बनाकर आपका दिन ख़ुशनुमा कर देंगे। आपके प्रिय का अस्थिर बर्ताव आज रोमांस को बिगाड़ सकता है। आज आपको ढेरों दिलचस्प निमंत्रण मिलेंगे- साथ ही आपको एक आकस्मिक उपहार भी मिल सकता है। जीवनसाथी यह जता सकता है कि आपके साथ रहने का क्या-क्या ख़ामियाज़ा उसे भुगतना पड़ रहा है। बच्चों को साथ समय का पता नहीं चलता आज आप भी अपने बच्चों के साथ वक्त बिताकर यह जान जाएँगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

31 : दिसम्बर 2022

खेलों और आउटडोर गतिविधियों में भागीदारी आपकी खोयी ऊर्जा को फिर से इकट्ठा करने में आपकी मदद करेगी। आपके पिता की कोई सलाह आज कार्यक्षेत्र में आपको धन लाभ करा सकती है. परिवार की किसी महिला सदस्य की सेहत चिंता की वजह बन सकती है। आज के इस ख़बसूरत दिन प्रेम-संबंध में आपकी सभी शिकायतें ग़ायब हो जाएंगी। आज के दिन घटनाएँ अच्छी तो होंगी, लेकिन तनाव भी देंगी – जिसके चलते आप थकान और दुविधा महसूस करेंगे। जीवनसाथी से निकटता आज आपको ख़ुशी देगी। रात को आज आप अपने किसी करीबी से कई देर तक फोन पर बात कर सकते हैं और अपने जीवन में चल रही बातों को बता सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

31 2022

v

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

31 दिसम्बर 2022 :

खेलों और आउटडोर गतिविधियों में भागीदारी आपकी खोयी ऊर्जा को फिर से इकट्ठा करने में आपकी मदद करेगी। आपके पिता की कोई सलाह आज कार्यक्षेत्र में आपको धन लाभ करा सकती है. परिवार की किसी महिला सदस्य की सेहत चिंता की वजह बन सकती है। आज के इस ख़बसूरत दिन प्रेम-संबंध में आपकी सभी शिकायतें ग़ायब हो जाएंगी। आज के दिन घटनाएँ अच्छी तो होंगी, लेकिन तनाव भी देंगी – जिसके चलते आप थकान और दुविधा महसूस करेंगे। जीवनसाथी से निकटता आज आपको ख़ुशी देगी। रात को आज आप अपने किसी करीबी से कई देर तक फोन पर बात कर सकते हैं और अपने जीवन में चल रही बातों को बता सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

31 दिसम्बर 2022 :

बेहतर ज़िन्दगी के लिए अपनी सेहत और व्यक्तित्व में सुधार लाने कि कोशिश करें। बिना किसी अनुभवी शख्स की सलाह के आज ऐसा कोई भी काम न करें जिससे आपको आर्थिक हानि हो। अगर आप सामाजिक जलसों और कार्यक्रमों में भाग लेंगे, तो आप अपने संगी-साथियों की फ़ेहरिस्त में इज़ाफ़ा कर सकते हैं। काफ़ी वक़्त फ़ोन न करके आप अपने प्रिय को तंग करेंगे। यात्राओं से तुरंत लाभ तो नहीं होगा, लेकिन इसके चलते अच्छे भविष्य की नींव रखी जाएगी। आपकी व्यस्त दिनचर्या के चलते आपका जीवनसाथी आपके ऊपर शक़ कर सकता है। लेकिन दिन के अन्त तक वह आपकी बात समझेगा और आपको गले लगाएगा। आपके दिन की शुरुआत शानदार रहेगी और इसलिए आज पूरे दिन आप ऊर्जावान महसूस करेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

31 दिसम्बर 2022 :

अवांछित विचार दिमाग़ में छा सकते हैं। ख़ुद को शारीरिक व्यायाम का मज़ा लेने दें, क्योंकि खाली दिमाग़ शैतान का घर होता है। दीर्घावधि निवेश से बचिए और अपने दोस्तों के साथ बाहर जाकर कुछ ख़ुशी के पल बिताएँ। घरेलू मामलों और काफ़ी समय से लंबित घर के काम-काज के हिसाब से अच्छा दिन है। आप महसूस करेंगे कि प्यार में बहुत गहराई है और आपका प्रिय आपको सदा बहुत प्यार करेगा। शहर से बाहर यात्रा ज़्यादा आरामदेह नहीं रहेगी, लेकिन आवश्यक जान-पहचान बनाने के लिहाज़ से फ़ायदेमंद साबित होगी। अगर थोड़ी-सी कोशिश की जाए तो जीवनसाथी के साथ आज का दिन आपकी ज़िन्दगी के सबसे रोमानी दिनों में से एक हो सकता है। अच्छे मित्र आपका कभी साथ नहीं छोड़ते यह बात आज आपको समझ आ सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

31 दिसम्बर 2022 :

गाड़ी चलाते समय सावधान रहें। जो लोग अब तक पैसे को बिना वजह ही उड़ा रहे थे आज उन्हें अपने आप पर काबू रखना चाहिए और धन की बचत करनी चाहिए। हालात को क़ाबू में रखने के लिए अपने भाई की मदद लें। विवाद को ज़्यादा तूल देने की बजाय उसे दोस्ताना तरीक़े से हल करने की कोशिश करें। दिन को ख़ास बनाने के लिए स्नेह और उदारता के छोटे-छोटे तोहफ़े लोगों को दें। आपके द्वारा आज खाली समय में ऐसे काम किये जाएंगे जिनके बारे में आप अक्सर सोचा करते हैं लेकिन उन कामों को कर पाने में समर्थ नहीं हो पाते। आपका जीवनसाथी आपको इतना बेहतरीन पहले कभी महसूस नहीं हुआ। आपको उनसे कोई बढ़िया सरप्राइज़ मिल सकता है। आपके दिन की शुरुआत शानदार रहेगी और इसलिए आज पूरे दिन आप ऊर्जावान महसूस करेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

31 दिसम्बर 2022 :

कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। हिम्मत न हारें और इच्छित फल पाने के लिए कड़ी मेहनत करें। इन नाकामियों को तरक़्क़ी का आधार बनाएँ। मुश्किल घड़ी में रिश्तेदार भी काम आएंगे। विदेशों में पड़ी आपकी जमीन आज अच्छे दामों में बिक सकती है जिससे आपको मुनाफा होगा। किसी पारिवारिक भेद का खुलना आपको चकित कर सकता है। रोमांस रोमांचक होगा- इसलिए उससे संपर्क करें जिससे आप प्रेम करते हैं और दिन का भरपूर लुत्फ़ लें। आज के दिन में आप बहुत व्यस्त रहेंगे लेकिन शाम के वक्त अपने मनपसंद कामों को करने के लिए भी आपके पास पर्याप्त समय होगा। जीवनसाथी के साथ आज की शाम वाक़ई कुछ ख़ास होने वाली है। किसी दोस्त की सहायता करके आज आप अच्छा महसूस कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

31 दिसम्बर 2022 :

अपने ऊँचे आत्मविश्वास का आज सही इस्तेमाल करें। भागदौड़ भरे दिन के बावजूद आप फिर ऊर्जा और ताज़गी पाने में क़ामयाब रहेंगे। आपका कोई पड़ोसी आज आपसे धन उधार मांगने आ सकता है, आपको सलाह दी जाती है कि उधार देने से पहले उनकी विश्वसनीयता अवश्य जांच लें नहीं तो धन हानि हो सकती है। आपको ऐसी परियोजनाएँ शुरू करनी चाहिए, जो पूरे परिवार के लिए समृद्धिलाएँ। सोशल मीडिआ पर अपने प्रिय के पिछले 2-3 संदेश देखिए, आपको एक ख़ूबसूरत ताज्जुब का एहसास होगा। आपके घर वाले आज आपसे कई परेशानियां शेयर करेंगे लेकिन आप अपनी ही धुन में मस्त रहेंगे और खाली समय में कुछ ऐसा करेंगे जो करना आपको पसंद है। अपने जीवनसाथी के साथ आप आज एक शानदार शाम गुज़ार सकते हैं। स्वयंसेवी कार्य या किसी की मदद करना आपकी मानसिक शांति के लिए अच्छे टॉनिक का काम कर सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

31 दिसम्बर 2022

सेहत को लेकर ज़्यादा देखभाल की ज़रूरत है। कार्यक्षेत्र में या करोबार में आपकी कोई लापरवाही आज आपको आर्थिक नुक्सान करा सकती है। आपका ज्ञान और हास-परिहास आपके चारों ओर लोगों को प्रभावित करेगा। सावधान रहें, क्योंकि प्यार में पड़ना आज के दिन आपके लिए दूसरी कठिनाइयाँ खड़ी कर सकता है। बिना किसी को बताए आज आप अकेले वक्त बिताने घर से बाहर जा सकते हैं। लेकिन आप अकेले तो होंगे लेकिन शांत नहीं आपके दिल में आज के दिन कई चिंताएं हैं होंगी। रिश्तेदारों के चलते जीवनसाथी से वाद-विवाद हो सकता है, लेकि आख़िर में सब ठिक हो जाएगा। अपने प्रिय के साथ पर्याप्त समय बिताने की संभावना है। ऐसा हो भी क्यों न, ऐसे पल ही तो किसी संबंध को प्रगाढ़ बनाते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Panchang

पंचांग, 31 दिसम्बर 2022

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य कराना चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क, 31 दिसम्बर 22 :

नोटः आज पंचक प्रातः 11.47 से पंचक समाप्त हो रहे हैं।

विक्रमी संवत्ः 2079, शक संवत्ः 1944, मासः पौष, पक्षः शुक्ल पक्ष, तिथिः नवमी सांयः 06.34 तक है, वारः शनिवार। 

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। शनिवार को देशी घी,गुड़, सरसों का तेल का दानदेकर यात्रा करें।

नक्षत्रः रेतवी, प्रातः कालः 11.47 तक है, 

योगः शिव प्रातः काल 07.24 तक, 

करणः कौलव, 

सूर्य राशिः धनु, चन्द्र राशिमीन, 

राहु कालः प्रातः 9.00 बजे से प्रातः 10.30 तक, 

सूर्योदयः 07.18, सूर्यास्तः 05.31 बजे।