राष्ट्रीय महासचिव कुमारी सैलजा जी को बधाई देंने दिल्ली पहुँचे हजारों कार्यकर्ता : बतरा 

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 28 दिसंबर:

            काँग्रेस पार्टी के 138 वें स्थापना दिवस के अवसर पर काँग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने काँग्रेस पार्टी मुख्यालय पहुँचकर कार्यभार संभाला । पूरे प्रदेश भर से भारी संख्या में काँग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुँचकर कुमारी सैलजा को बधाई दी ।

            यमुनानगर से भी कोर्डिनेटर जिला काँग्रेस कमेटी एवं पूर्व चेयरमैन जिला परिषद जिला यमुनानगर श्याम सुन्दर बतरा हरियाणा की कद्दावर नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा को राष्ट्रीय महासचिव बनने पर बधाई देने पहुँचे ।

            उन्होंने प्रेस को सम्बोधित करते हुए बताया कुमारी सैलजा को राष्ट्रीय महासचिव की जिम्मेवारी मिलने से पूरे देश मे हरियाणा प्रदेश का मान सम्मान काँग्रेस पार्टी ने बढ़ाया है  मैं अपनी तरफ से व जिला काँग्रेस की तरफ से काँग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मालिककार्जुन खड़गे व पूर्व अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी व हमारे नेता राहुल गाँधी का धन्यवाद करता हूँ व आभार प्रकट करता हूँ और सभी हरियाणा वासियों को बधाई देता हूँ हमारी नेता कुमारी सैलजा को राष्ट्रीय महासचिव बनाये जाने पर पार्टी कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है।

             उन्होंने कहा बहन कुमारी सैलजा जी ने पार्टी के प्रति पूरी कर्तव्यनिष्ठा एवं ईमानदारी से कार्य किया उन्होंने पार्टी को हमेशा सर्वोपरि माना है उनको महासचिव बनाने से हरियाणा प्रदेश का मान सम्मान पूरे देश मे बढ़ा है।

            इस मोके पर भारी संख्या में काँग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे और निर्मल चौहान,इंदरजीत गोराया , ओम सलूजा , विनय काम्बोज पार्षद, मोहम्मद इस्लाम, पवन चोपड़ा, एडवोकेट जब्बार, सतनाम सिंह आदि भी मौजूद रहे।

सोहाना नगर खेड़ा हनुमान मंदिर में जरूरतमंदों को बांटे 150 कंबल

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता,मोहाली – 28 दिसम्बर :

             कड़ाके की ठंड को देखते हुए विश्वास फाउंडेशन ने आज बुधवार को गुरुदेव श्री स्वामी विश्वास जी के आशीर्वाद से व इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी जिला शाखा मोहाली के सहयोग से 150 गर्म कंबल ठण्ड के बचाव हेतू बाँटे। यह कंबल सेक्टर 77 सोहाना नगर खेड़ा के पास हनुमान मंदिर के हाल में जरुरतमन्द लोगों को बांटे गए। इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी जिला शाखा मोहाली विश्वास फाउंडेशन के साथ मिलकर समय समय पर रक्तदान शिविर का आयोजन करती रहती है व सदैव लोगो की सेवा में लगी रहती है। इसके इलावा जब कभी भी रेडक्रॉस सोसाइटी को किसी भी प्रकार की कोई सहायता की जरूरत होती है तो विश्वास फाउंडेशन हमेशा सहयोग के लिए तत्पर रहती है।   

            विश्वास फाऊंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास व सचिव इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी कमलेश कौशल ने बताया की यह कंबल गाँव सोहाना के आस पास व सेक्टरों में तरपाल से बनी झुग्गिओं में रह रहे जरूरतमंदों को मंदिर में इकठा करके वितरित किए गए। इस कंबल वितरण में उनके साथ विश्वास फाउंडेशन से ऋषि सरल विश्वास, ऋषि मोहित विश्वास व भाई कनहिया जी केयर सर्विस एण्ड वेल्फेयर सोसाइटी रेजिस्टर्ड से केके सैनी चेयरमैन, संजीव राबड़ा प्रेसीडेंट, किरण कलसी, मेघा व सिमरन भी उपस्थित रहे। कम्बल मिलते ही सभी के चेहरे खिल उठे। नर सेवा ही नारायण सेवा है। जरूरतमंदों की मदद में सदैव कार्य करना परम् धर्म है।

            कमलेश कुमार कौशल सचिव इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी ने मोहाली के एनजीओ व नगरवासियों को अपील की है के जिस तरह विश्वास फाउंडेशन की तरफ से हर साल कंबल वितरण किए जाते है इसी तरह से और सभी नगरवासी इस नेक कार्य के लिए बढ़ चढ़ कर सहयोग करें। क्योंकि मोहाली में बहुत सारी इमारतों का निर्माण हो रहा है उस कार्य में प्रवासी व गरीब मजदूरों का भरपूर योगदान है। सर्दियों के दिनों में ऐसा करने से ठंड से राहत मिलेगी हम ये नेक कार्य करके पुण्य की भागीदारी निभाएंगे और ऐसा कार्य करने से अपने आपको मानसिक संतुष्टि मिलती है। असहायो पर सबकी दया नही होती बल्कि भगवान की जिसपर कृपा होती है वही इस तरह के पुन्य कार्य करते हैं। जिसका कोई सहारा नहीं होता उसका भगवान ही सहारा होता है।

जिप चुनाव में भाजपा और कांग्रेस का साथ न देकर आप ने जनमत को रखा सर्वोपरि: पंजेटा

कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 28 दिसंबर:

 
            जिला परिषद चुनाव में चेयरमैन बनाने के लिए हमेशा की तरह भाजपा द्वारा अपने चीर परिचित अंदाज़ में जनता की भावनाओं से खेला गया । भाजपा ने हमेशा की तरह सत्ता और धन का दुरुपयोग करके ऑपरेशन लोटस को यमुनानगर और अंबाला के अंदर बड़े ही अमानवीय व्यवहार के साथ अंजाम दिया |यमुनानगर में बसपा और इनेलो ने भाजपा का चेयरमैन बनवाने में पूर्ण समर्थन किया |आम आदमी पार्टी अपने सिद्धांतों के साथ कभी समझौता नहीं करती|

            आम आदमी पार्टी हमेशा आम इंसान और किसान के लिए ज़मीनी संघर्ष करती है और आम जन से जुड़े मुद्दों को हमेशा उठाती है और रहेंगी!

            आम आदमी पार्टी सिर्फ़ और सिर्फ़ जनता के सामने झुकती है और किसी सत्तारूढ़ शक्ति से ना ये डरी है और न ही भविष्य में कभी डरेगी! 

गन्ने के दामों में बढ़ोतरी ना होने को लेकर किसान शिक्षा मंत्री के आवास पर धरना देकर करेंगे सरकार का पुतला दहन

कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 28 दिसंबर:

            गन्ने के दाम में बढ़ोतरी की मांग को लेकर 29 दिसंबर को यमुनानगर के किसान शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुज्जर के निवास स्थान पर 2 घंटे का धरना देंगे और बीजेपी सरकार का पुतला जलाएंगे। अबकी बार हरियाणा सरकार ने गन्ने का दाम नहीं बढ़ाया गन्ने के मूल्य में वृद्धि की मांग को लेकर लगातार किसान प्रदर्शन कर रहे हैं देश में सबसे अधिक गन्ने का रेट देने का वादा करने वाली हरियाणा सरकार आज पंजाब सरकार से कम रेट गन्ने का दे रही है। पंजाब में ₹380 प्रति कुंटल गन्ने के दाम है जबकि हरियाणा सरकार ने गन्ने के दाम ₹362 प्रति क्विंटल तय किए हैं।

            लगातार बढ़ रही महंगाई और अन्य खर्च को देखते हुए किसान मांग करते हैं कि गन्ने का दाम ₹450 प्रति क्विंटल किया जाए। कल पूरे हरियाणा प्रदेश में बीजेपी के विधायकों और मंत्रियों के निवास स्थान पर किसान गन्ने की होली जलाएंगे और सरकार के पुतले जलाएंगे।

            यमुनानगर जिले के किसान भारतीय किसान यूनियन चढ़ूनी के नेतृत्व में सुबह 10:00 बजे अग्रसेन चौक पर इकट्ठे होंगे और वहां से प्रदर्शन करते हुए शिक्षा मंत्री के निवास स्थान पर जाकर प्रदर्शन कर सरकार का पुतला जलायेगे।

दीनदुखियों की सहायता करना भी ईश्वर की पूजा के समान है : जगजीत सिंह

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 28 दिसंबर:

            यमुनानगर के गुरुद्वारा सिंह सभा सरोजनी कॉलोनी में स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया। इस बारे में जानकारी देते हुए बसपा के जिला प्रभारी सरदार जगजीत सिंह ने बताया कि वीर बाल दिवस के उपलक्ष में गुरुद्वारा साहिब के प्रधान निर्मल सिंह, सैक्ट्री जसविंदर सिंह तथा गुरुद्वारा कमेटी और संगत के सहयोग से एक विशेष मेडिकल कैंप लगाया गया। इस शिविर में मुख्य अतिथि आईपीएस बद्दी हिमाचल प्रदेश मोहित मोहित चावला रहे। इस अवसर पर अतिथि के रूप में पहुँचे बीएसपी प्रभारी सरदार जगजीत सिंह ने भी गुरुद्वारा सहिब में पहुंचकर संगत के दर्शन किए और गुरुघर का आशीर्वाद ग्रहण किया।

            जगजीत सिंह ने भी सभी गणमान्य लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पिछले सात दिनों से चारों साहिबजादों और माता गुजर कौर की शहादत को सिख समाज के साथ अन्य सभी समुदायों द्वारा भी भाव से परिपूर्ण होकर मनाया जा रहा है।

            उन्होंने बताया कि इस दौरान कीर्तन दरबार, प्रभात फेरी और समाजसेवा करके इन महान आत्माओं को याद किया जा रहा है। जगजीत सिंह ने कहा कि मानवीय संवेदनाओं को ध्यान में रखकर किया गया हर काम गुरुओं के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होती है और इसी उपलक्ष्य में लगाया गया यह स्वास्थ्य जाँच शिविर भी मानवता को समर्पित है। उन्होंने कहा कि इन शिविरों के माध्यम से अनेकों जरूरतमंद लोगों की सहायता की जा सकती है जो स्वंम में एक बहुत बड़ी पूजा है इसलिए हमें उस परमपिता परमात्मा की पूजा करने के साथ साथ दीनदुखियों की सहायता भी करनी चाहिए।

            गुरुद्वारा सहिब के सेक्रेटरी सरदार जसविंदर सिंह ने कहा कि इस आयोजन से उत्साहित साध संगत को देखकर कार्यक्रम की सफलता का पता चल रहा है और भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन किए जाएंगे। 

चार साहिबजादो की शहादत को समर्पित रक्तदान शिविर व लंगर का हुआ आयोजन

  • हाईवे से गुरूद्वारा साहिब तक रास्ता पक्का करने की मांग की : बुटर

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 28 दिसंबर:

            गुरु गोविंद सिंह जी के चारों साहिबजादों व माता गुजर कौर की शहादत को समर्पित दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस बारे में जानकारी देते हुए एडवोकेट कर्मवीर सिंह बुटर ने बताया कि हल्का रादौर के गांव सुडल व सुडैल के गुरु तेग बहादुर सिंह जी के गुरुद्वारा साहिब में स्थानीय गांव वासियों व साध संगत के सहयोग से रक्तदान शिविर व विशाल लंगर का आयोजन किया गया। कर्मवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि यह ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब नेशनल हाईवे के नजदीक होने के कारण यहाँ विशेष कार्यक्रम के अलावा भी प्रतिदिन भारी संख्या में श्रद्धालुओं का आना जाना लगा रहता है लेकिन हाईवे से लेकर गुरुद्वारा साहिब तक रास्ता कच्चा होने के कारण आने वाले श्रद्धालुओं को विभिन्न प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

            उन्होंने स्थानीय प्रशासन व मौजूदा सरकार का आह्वान करते हुए कहा कि गुरुद्वारा गुरु तेग बहादुर साहिब से लेकर हाइवे तक रास्ता पक्का किया जाए ताकि साध सँगत के साथ साथ स्थानीय लोगों को भी पक्के रास्ते का लाभ मिल सके। बुटर ने कहा कि गुरुद्वारा साहिब के नजदीक चौक का नाम भी श्री गुरू तेग बहादुर चौक रखा जाए ताकि गुरूओं की गाथा के प्रति नई पीढ़ी भी जागरूक रहें। उन्होंने कहा कि हमें गुरुओं व महापुरुषों के बलिदान को सदैव याद रखना चाहिए और उनके दिखाए गए मार्ग पर चलकर मानव कल्याण के कार्यों के प्रति स्वंम को समर्पित करना होगा।

            इस अवसर पर रक्तदान शिविर में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने रक्तदान किया मौके पर एडवोकेट कर्मवीर सिंह व गणमान्य लोगों ने रक्तदाताओं को बैच लगाकर सम्मानित किया। मौके पर दर्शन सिंह चिमा , धर्मपाल सुडल,सिमरत सिंह ,प्रदीप , परमिंदर सिंह बुटर,परबजीत सिंह बुटर, कृष्णपाल सुडल ,गोल्डी सुडैल, हरजीत सुडल, जसपाल रटौली ,मैजर सिंह रेलवे वर्कशाप,रामशरण सुडल व गणमान्य लोग मौजूद रहे।

आई-क्यू प्रमुख हॉस्पिटल ने आई केयर चेन ने अपनी नई सुविधा का शुभारंभ किया

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 28 दिसंबर:

            अग्रणी अस्पताल आई केयर चेन आई-क्यू ने यमुनानगर में अपनी नई सुविधा का उद्घाटन किया। नया भवन एक स्टैंडअलोन संपत्ति है और पुराने आई क्यू अस्पताल का उन्नयन है जहां ब्रांड दस वर्षों से अधिक समय से स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रहा था। नई सुविधा आकार और सर्वोत्तम सर्जनों, रेटिना और सुपर स्पेशियलिटी उपचार सुविधाओं, मॉड्यूलर ऑपरेटिंग थिएटर और उन्नत मशीनरी तक पहुंच के मामले में मीलों आगे है। डॉ. सीमांचल गोयल, एक प्रमुख मोतियाबिंद और मेडिकल रेटिना सर्जन नई सुविधा के विजिटिंग ग्लूकोमा सलाहकार के साथ नियमित सलाहकार होंगे। आई-क्यू का सुपर-स्पेशियलिटी आई हॉस्पिटल बसंत नगर, यमुनानगर के प्रमुख स्थान सैफायर होटल के पास स्थित है। नियमित आधार पर, नई सुविधा पिछली सुविधा की तुलना में चार गुना अधिक रोगियों को संभालने में सक्षम होगी, जिसमें अब तक लगभग 1.5 लाख रोगियों की देखभाल की जा चुकी है और 10000 से अधिक सर्जरी की जा चुकी हैं। आई-क्यू की यह सुविधा अधिकांश टीपीए और ईसीएचएस के साथ सूचीबद्ध है, और एनएबीएच मानकों के लागू होने के साथ हरियाणा सरकार की योजना नवीनीकरण और आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना के लिए तत्पर है।

            इस अवसर पर बोलते हुए, ईवाईई-क्यू के संस्थापक और सीएमडी डॉ. अजय शर्मा ने कहा कि यमुनानगर में एक नई सुविधा का उद्घाटन करते हुए मुझे बेहद खुशी हो रही है, जो स्थानीय लोगों को गुणवत्ता, उचित मूल्य और आसानी से सुलभ नेत्र सेवाओं और उत्पादों तक पहुंच बनाने में सक्षम बनाएगी। बिना परेशानी के। अस्पताल विभिन्न नेत्र स्थितियों के निदान और उपचार के लिए अत्याधुनिक उपकरणों से लैस है। हम अपने रोगियों को यह भी आश्वस्त करना चाहेंगे कि, देश भर के अन्य सभी आई-क्यू सुपर-स्पेशियलिटी अस्पतालों की तरह, सभी नेत्र उपचार प्रक्रियाएं यमुनानगर में I Lasik तकनीक का उपयोग करके किया जाएगा, जो एक दर्द रहित, गैर-इनवेसिव ब्लेड रहित दृष्टि सुधार प्रक्रिया है।

            आई-क्यू के सह-संस्थापक और सीईओ रजत गोयल ने कहा, “भारत अद्वितीय जनसांख्यिकीय परिवर्तनों का सामना कर रहा है, जो विश्व स्तर पर भी देखा जा रहा है। जैसे-जैसे लोग लंबे समय तक जीवित रहेंगे, 60 वर्ष से अधिक आयु के अधिक लोगों को आंखों की समस्याएं होंगी। इसलिए, हमारे विशेषज्ञों की टीम दृष्टि की पूरी श्रृंखला को संबोधित करने के लिए तैयार है- उम्र बढ़ने के साथ होने वाली नेत्र संबंधी बीमारियों को सीमित करती है। इसके अतिरिक्त, आई-क्यू में हम अन्य उम्र से संबंधित स्वास्थ्य रुग्णता जैसे उच्च रक्तचाप, मधुमेह, के लिए स्वास्थ्य जांच की पहली पंक्ति के रूप में आंखों की देखभाल को प्राथमिकता देते हैं। गिरने, अवसाद और मनोभ्रंश का खतरा।विशेषज्ञों की एक टीम द्वारा अपने संबंधित क्षेत्रों में समृद्ध अनुभव के साथ, आई-क्यू की सुपर-स्पेशियलिटी नेत्र अस्पतालों की श्रृंखला पूरे भारत में सस्ती कीमत पर सर्वोत्तम गुणवत्ता वाली नेत्र देखभाल प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

            डॉ. अजय शर्मा और रजत गोयल द्वारा 2007 में स्थापित आई-क्यू वर्तमान में भारत के विभिन्न राज्यों में 37 अस्पतालों और नाइजीरिया में दो अस्पतालों का संचालन करती है।