दुकानदारों के गूगल-पे पर किस्तों में डलवाते थे रिश्वत, उन्हें कमीशन देकर लेते थे कैश

                        वित्त विभाग में करप्शन का नया तरीका:दुकानदारों के गूगल-पे पर किस्तों में डलवाते थे रिश्वत, उन्हें कमीशन देकर लेते थे कैश पंजाब के वित्त विभाग में बड़े स्तर पर अधिकारियों व कर्मचारियों के होने वाले तबादलों में नया खेल उजागर हुआ है। इसमें ऑनलाइन ट्रांजेक्शन प्लेटफार्म ‘गूगल पे’ के जरिए 4 साल से करप्शन का खेल चल रहा था

दुकानदारों के गूगल-पे पर किस्तों में डलवाते थे रिश्वत, उन्हें कमीशन देकर  लेते थे कैश | The shopkeepers used to get bribes in installments on Google  Pay, they used to take cash

अजय सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

            पंजाब के वित्त विभाग में बड़े स्तर पर अधिकारियों व कर्मचारियों के होने वाले तबादलों में नया खेल उजागर हुआ है। इसमें ऑनलाइन ट्रांजेक्शन प्लेटफार्म ‘गूगल पे’ के जरिए 4 साल से करप्शन का खेल चल रहा था। विभागीय जांच में खुलासा हुआ है कि तबादलों के लिए रिश्वत गूगल पे के जरिए ली जाती थी। इसके जरिए करीब एक करोड़ रुपए की लेन-देन के सबूत मिले हैं। वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने इसकी पुष्टि की है।

            उन्होंने कहा कि विजिलेंस ब्यूरो को भ्रष्टाचार में शामिल आला अधिकारियों व कर्मचारियों की पहचान कर उनके खिलाफ ठोस कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इस मामले का खुलासा इस संबंध में मिली शिकायतों के बाद हुआ। जांच में सामने आया कि गूगल पे के जरिये रिश्वत लेने का ये सिलसिला 4 साल से पूर्व कांग्रेस सरकार के समय से चला आ रहा है।

            चार अफसर और कर्मचारी जांच के घेरे में, रिश्वत लेने वाले अफसरों ने ऐसे जानकारों से सेटिंग की थी जो दुकानदार थे। किस्तों में गूगल पे पर उन्हें पेमेंट की जाती और अफसर दुकानदारों से कैश ले लेता। अगर दुकानदार के खाते में अलग-अलग दिनों में 20-20 हजार डाले जाते तो अफसर उनसे 35 हजार कैश ले लेता था। इससे दुकानदार को भी कमीशन मिल जाता था।

            वित्त विभाग में ट्रांसफर करनी और रुकवानी बिना पैसों के नहीं होती थी। गूगल पे का लेन-देन पकड़ में भी नहीं आता था। शुरुआती जांच में विजिलेंस ऐसे 4 अधिकारियों व कर्मियों के बैंक खातों और गूगल से होने वाली ट्रांजेक्शन की जांच में जुट गया है। आरोपियों के फोन के जरिए उनके रिश्तेदारों-जानकारों के नंबर लेकर उनके खातों की भी जांच की जा रही है।

            ट्रांसफर-पोस्टिंग को 80 हजार से 5 लाख तक की रिश्वत ली जाती थी। विभाग ने कुछ दिन पहले ही विभाग के सुपरिंटेंडेंट, सीनियर सहायक, जूनियर सहायक और सीनियर सहायक सस्पेंड किया है। इसमें भी ट्रांजेक्शन गूगल पे से ही की गई थी।

            वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने माना कि वित्त विभाग में ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर पैसों के लेन-देन का खुलासा हुआ है। जांच जारी है। यह भ्रष्टाचार पूर्व सरकार के समय से चला आ रहा है।

स्वतंत्रता आंदोलन में सैनी समाज का बड़ा योगदान : मनोहर लाल


मुख्यमंत्री ने महाराजा शूरसेन सैनी जयंती समारोह को किया संबोधित


पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 20 दिसम्बर : 

                        महाराजा शूरसैनी बहुत ही प्रतापी, वेदों के ज्ञाता, न्यायप्रिय, धर्मात्मा एवं प्रजापालक राजा थे। उनके राज्य में पूर्ण समाजवाद था। उन्हीं के नाम पर शूरसैनी प्रदेश मथुरा के पास का इलाका कहलाया। उन्हीं के नाम पर सौर सैनी भाषा और उन्हीं से आगे चलकर शूरसैनी वंश चला और सैनी जाति का जन्म हुआ। शूरसैनी जाति की प्रशंसा न सिर्फ इतिहास में मिलती है, बल्कि महाभारत में भी शूर सैनियों का यश गाया गया है।  यह बात मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने महाराजा शूरसेन सैनी की जयंती के अवसर पर हिसार में सैनी सीनियर सैकेंडरी स्कूल के प्रांगण में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में उपस्थित जन समूह को चंडीगढ़ से वर्चुअल माध्यम से संबोधित करते हुए कही।  समारोह में शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता, विधान सभा उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा, उत्तर प्रदेश से राज्य मंत्री जसवंत सैनी, कुरूक्षेत्र से सांसद नायब सिंह सैनी, मेयर गौतम सरदाना, पार्टी महामंत्री पवन सैनी, पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु, पूर्व सांसद कैलाशो सैनी, पूर्व मंत्री हरिसिंह सैनी, विधायक विनोद भयाना, भव्य बिश्रोई, समारोह के संयोजक जवाहर सिंह सैनी, सीनियर डिप्टी मेयर अनिल मानी, रवि सैनी, सैनी सभा ट्रस्ट के प्रधान ओमप्रकाश राड़ा, कर्मबीर सैनी, जसवंत सैनी, सुरेन्द्र सैनी, सहित प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से समाज के अनेक जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

सैनी समाज का इतिहास जितना गौरवशाली, उतना ही महान

                        मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि सैनी समाज का इतिहास जितना गौरवशाली, उतना ही महान है और उतना ही प्राचीन भी है। ऋग्वेद में श्रेणी नामक वीर जाति का वर्णन मिलता है, उसी वंश में आगे चलकर महाराजा ‘शूरसैनी’ ने शूरसैनीगण की स्थापना की थी। सैनी समाज ने सामाजिक क्रांति के अग्रदूत महात्मा ज्योतिबा फूले, भारत की प्रथम महिला शिक्षिका सावित्री बाई फूले जैसे समाज सुधारक और श्री लिखमीदास जैसे संत, बल्लभगढ़ रियासत के सेनापति गुलाब चंद सैनी जैसे वीर यौद्धा, बिहार में सामाजिक क्रांति के सूत्रधार बाबू जगदेव प्रसाद कुशवाहा जैसे समाज सेवक, हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद कुशवाहा जैसे खिलाड़ी, परमवीर चक्र विजेता कैप्टन गुरु वचन सलारिया, परमवीर चक्र विजेता सूबेदार जोगिंदर सिंह सैनी जैसे वीर सैनिक, चंडीगढ़ स्थित रॉक गार्डन के निर्माता पद्मश्री नेकचन्द सैनी जैसे कलाकार, भारत में बाघों की जनसंख्या एवं उनके अस्तित्व को बचाने के लिए कार्य करने वाले पद्मश्री कैलाशचंद सांखला जैसे वन्य प्राणी संरक्षक सहित अनेक महापुरुष दिए हैं। स्वतंत्रता आंदोलन में भी सैनी समाज का बड़ा योगदान है और देश के नव-निर्माण में सैनी समाज का योगदान प्रशंसनीय है।

सैनी समाज में 30 प्रतिशत विद्यार्थियों के बल पर आगे बढ़ेगा समाज

                        मनोहर लाल ने कहा कि सरकार की परिवार पहचान पत्र एक अनूठी योजना है, जिससे हर परिवार का डाटा सरकार के पास उपलब्ध है। इस डाटा के अनुसार सैनी समाज के परिवारों की संख्या 1.96 लाख है जो जनसंख्या के हिसाब से 8 लाख से अधिक बनती है। इसमें 30 प्रतिशत जनसंख्या विद्यार्थियों की है। जिस समाज में विद्यार्थियों की संख्या इतनी अधिक हो उसे आगे बढऩे से कोई नहीं रोक सकता।  इस अवसर पर उन्होंने सैनी सीनियर सैकेंडरी स्कूल के जीर्णोद्धार व नव निर्माण के लिए अपने ऐच्छिक कोष से 31 लाख रुपये देने की घोषणा की। इसके अलावा, उन्होंने शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता व विधानसभा उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा की ओर से 11-11 लाख रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने सैनी समाज के प्रतिनिधियों की मांग पर विचार करते हुए कहा कि प्रथम महिला शिक्षिका सावित्री बाई फूले के नाम पर शिक्षण संस्थान का नाम रखा जाएगा। इसके लिए समाज के लोग व प्रतिनिधि जिस शहर या क्षेत्र में कॉलेज या स्कूल का नाम रखने के लिए सरकार को बताएंगे, उस शिक्षण संस्थान का नाम सावित्री बाई फूले के नाम पर रख दिया जाएगा।

            मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने धर्मशाला के लिए जमीन देने की मांग पर घोषणा करते हुए कहा कि समाज के लोगों को आवेदन करना होगा और नियमानुसार धर्मशाला के लिए प्लॉट आवंटित किया जाएगा। इसके अलावा, अन्य मांगों पर भी विचार कर उन्हें पूरा किया जाएगा।

दिव्य ज्योति जागृति संस्थान की और महाजन धर्मशाला में पांच दिवसों से चल रही श्री कृष्ण कथा

डिम्पल अरोड़ा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कालावाली 20 दिसम्बर : 

            दिव्य ज्योति जागृति संस्थान की और महाजन धर्मशाला में पांच दिवसों से चल रही श्री कृष्ण कथा का भव्य आयोजन प्रभु की कृप्या से संपन्न हुआ।

            कथा के समापन दिवस पर मंडी के कुछ अतिथि गणों ने कथा व्यास साध्वी जयंती भारती एवं उनके साथ आई कथा टीम में साध्वी शुबानंदा भारती, साध्वी नवप्रीत भारती, साध्वी चंतरप्रभा भारती, साध्वी भगवती भारती, साध्वी इशदीपा भारती, साध्वी रेनू भारती और तबला वादक स्वामी राजदीप जी को बड़ी श्रद्धा भावना से समानित किया स्मानित के लिए विषेश रूप से उदय भान एस डी एम काला वाली ,डा राज कुमार रोहतक हॉस्पिटल ,प्रदीप जैन प्रधान न्यू आड़तिया एसोएसियन, सुरेश बांसल, सूरज सिंगला ठेकेदार प्रधान महादेव नंदी शाला, कविश उपाअध्यक्ष आड़तिया एसोएसियन, नरेश (शशी)सिंगला प्रधान प्राचीन दुर्गा मंदिर के सभी सदस्य,दिनेश जैन विश्व हिन्दू परिषद् समिति के सभी सदस्य, राजेन्द्र शर्मा भरत विकास परिषद् समिति के सभी सदस्य, नंदन जैन प्रधान जय मां चिंतपूर्णी संकीर्तन मण्डल के सभी सदस्य,दर्शन गर्ग MC सपरिवार, रोहित सिंगला (राघव इंटर प्राइजेज सपरिवार) सुनील बिला अध्यक्ष जय मां चिंतपूर्णी सेवा समिति के सभी सदस्य, सालासर पैदल यात्रा संघ के सदस्य लक्की बांसल,अनिल कुमार, मनीष जिन्दल ऊर्फ डेनी सपरिवार,जगसीर तायल जग्गी सपरिवार, जनक राज सपरिवार, लवकेश (ल़बा) पहुंचे।

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 20 December, 2022

यातायात पार्क में यातायात सबंधी स्कूली बच्चो चित्रो के माध्यम से दी शिक्षा

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 20 दिसम्बर : 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्दशानुसार सडक सुरक्षा अभियान के तहत एसीपी ट्रैफिक श्रीमति ममता सौदा के नेतृत्व में स्कूल, कॉलेज इत्यादि में यातायात सबंधी जानकारी दी जा रही है इसी अभियान के तहत ट्रैफिक पुलिस पंचकूला द्वारा आज दिनांक 20 दिसम्बर को भवन विधालय स्कूल सेक्टर 15 पंचकूला के स्कूली बच्चो को ट्रैफिक पार्क सेक्टर 12 पंचकूला में बच्चो की विजिट करवाकर बच्चो को जागरुक किया जा रहा है विजिट के दौरान स्कूली बच्चो को मोटरसाईकिल में चलते समय हेल्मेट तथा कार मे सीट बैल्ट लगानें तथा यातायात सबंधी सकेत बारें जागरुक किया गया ।

एसीपी ट्रैफिक नें कहा कि हम सभी को यातायात नियमों की पालना करनें हेतु अपना कर्तव्य समझकर नियमों की पालना करनी चाहिए क्योकि यातायात नियमों की पालना करनें से आप खुद को सुरक्षित रख सकतें है । ड्राईविंग करते समय किसी प्रकार का नशा इत्यादि का सेवन ना करें ना ही मोबाइल का प्रयोग करें जरुरत पडनें पर अपनी वाहन को साइड सही स्थान पर पार्क करके मोबाइल का प्रयोग करें ।

ऑनलाइन पीजी बुक करवानें के नाम पर साइबर ठगी के मामलें में महिला आरोपी गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 20 दिसम्बर : 

पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार साइबर से जुडे मामलों ततपर्ता से साईबर अपराधियो को गिरफ्तार करनें हेतु साइबर थाना सेक्टर 12 प्रभारी योगविन्द्र सिंह के नेतृत्व में एएसआई दीदार सिंह के द्वारा साइबर धोखाधडी ऑनलाइन पीजी बुक करवानें के नाम पर साइबर ठगी के मामलें में महिला सलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार की गई महिला आरोपी की पहचान सुमन रानी पत्नी जोगिन्द्र पाल सिंह उम्र 53 साल वासी मुक्तसर पंजाब के रुप में हुई । गिरफ्तार की गई महिला आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 16.11.2022 को साइबर पीडीत नें थाना में शिकायत दर्ज करवाई कि उसनें पीजी रुम लेनें हतु गुगल पर सर्च करके प्राप्त नम्बर पर कॉल करके बातचीत की थी । जिन्होनें पीजी रुम बुकिंग करनें हेतु पहले 2000 रुपये लिये उसके कुछ देर बाद पीडित के आधार कार्ड इत्यादि लेकर दोबारा 10010/- रुपये की राशि लेनें हेतु जिस राशि को साइबर पीडित द्वारा भेजनें के बाद दोबारा फिर से 10010/- की दोबारा ट्राजेक्शन करवा ली उसके बाद उन्होनें कॉल उठाना बंद कर दिया जिस बाद पीडिता नें साइबर थाना में शिकायत दर्ज करवाई जिस शिकायत पर साइबर थाना में 419/420 भा.द.स. की धारा के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में साइबर थाना द्वारा आगामी कार्रवाई करते हुए उपरोक्त मामलें में सलिप्त महिला आरोपी को आज दिनांक 20.12.2022 को गिरफ्तार किया गया । जिस महिला आरोपी नें अपना मोबाइल नम्बर साइबर अपराधियो के साथ मिलकर उनके बैंक खातो के साथ अटैच किया हुआ था जिस महिला सलिप्त आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि किसी भी बैक, साइट, शिक्षा या अन्य किसी भी सस्था का कस्टमर केयर नम्बर सीधा गुगल ना सर्च करके बल्कि उस कम्पनी या बैंक की आधिकारिक वेबसाइट से लेकर ही कस्टमर केयर से बात करें इसके अलावा अगर किसी व्यकित के साथ कोई साइबर अपराध घटित होता है तो तुरन्त राष्ट्रीय साइबर हेल्प लाईन नम्बर 1930 पर कॉल करें अन्यथा www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करवाएं ।

क्राइम ब्रांच नें 2 चोरी की वारदातों का खुलासा करते हुए 3 आरोपियो को किया गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 20 दिसम्बर : 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार इन्सपेक्टर क्राइम ब्रांच सेक्टर 26 पंचकूला मोहिन्द्र सिंह व उसकी टीम द्वारा चोरी की दो मामलों में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान रीषभ रावत उर्फ पलान्तू पुत्र बाबू लाल वासी गांव केशवापुर बांगर मायु जिला ऊना उतर प्रदेश हाल सेक्टर 12-ए पंचकूला, अनिकेत पुत्र जयपाल तथा रोहित उर्फ गटू पुत्र पाला राम झुग्गी झोपडी खडक मगोंली पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 13.12.2022 को गौरव चोपडा वासी सेक्टर 12 पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि घर से दिनांक 13.12.2022 को 3 सैलेंडर चोरी कर लिये गये जिस बारे थाना में प्राप्त सूचना पर धारा 380 भा.द.स. के तहत थाना सेक्टर 05 पंचकूला में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी कार्रवाई क्राइम ब्रांच सेक्टर 26 पंचकूला के द्वारा अमल में लाई गई जिस मामलें रिषभ रावत उर्फ प्लांटू पुत्र बाबू लाल को कल दिनांक 19 दिसम्बर को गिरफ्तार किये गये जिस आरोपी को पेश अदालत 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

इसके अलावा दुसरे मामला शिकायतकर्ता रीता देवी वासी खडक मगोंली पंचकूला की शिकायत पर थाना सेक्टर 07 में 457/380 भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में 16/17 दिसम्बर 2022 की रात को नामालूम व्यकित नें घर में घुसकर घर से सिलाई मशीन, सिलेण्ड, गैस चुल्हा तथा 2 मोबाइल फोन चोरी करके ले गये । जिस बारे थाना में प्राप्त शिकायत पर थाना सेक्टर 07 में मामला दर्ज किया गया । जिस चोरी के मामलें में उपरोक्त मामलें में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । जिस मामलें में दो आरोपियो को पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

डॉ. इन्दरबीर सिंह निज्जर ने 10 जूनियर ड्राफ्टसमैन, 09 क्लर्क, 04 कृषि सब-इंस्पेक्टरों और एक बेलदार को नियुक्ति और पदोन्नति पत्र सौंपे

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : 

            पंजाब सरकार राज्य के नौजवानों को रोजग़ार के मौके प्रदान करने के लिए हर संभव यत्न कर रही है। इस दिशा में एक कदम आगे बढ़ाते हुए आज भू और जल संरक्षण और स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. इन्दरबीर सिंह निज्जर ने भू और जल संरक्षण विभाग के 10 जूनियर ड्राफ्टसमैनों, 09 क्लर्कों, 04 कृषि सब-इंस्पेक्टरों और 01 बेलदार को आज यहाँ म्युनिसिपल भवन सैक्टर 35 चंडीगढ़ में नियुक्ति और पदोन्नति पत्र सौंपे।

            समागम के दौरान अपने संबोधन में डॉ. इन्दरबीर सिंह निज्जर ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान अपने चुनावी वायदे के अनुसार नौजवानों के लिए रोजग़ार के नये मौके प्रदान कर रहे हैं, जिससे नौजवानों के दिमाग़ को राज्य की तरक्की के लिए इस्तेमाल किया जा सके।

            कैबिनेट मंत्री ने भू और जल संरक्षण विभाग के अधीन नव-नियुक्त/पदोन्नत किये कर्मचारियों को बधाई देते हुये उनको अपनी ड्यूटी पूरी ईमानदारी और तनदेही के साथ निभाने की अपील की। उन्होंने नव-नियुक्त कर्मचारियों को भ्रष्टाचार के विरुद्ध ज़ीरो टॉलरैंस की नीति अपना कर काम करने की अपील की। उन्होंने कहा कि विभाग में स्टाफ की कमी के कारण तकनीकी चैकिंग, प्रोजैक्ट अनुमानों की पड़ताल और विभाग के अन्य ज़रूरी कामों को पूरा करने में दिक्कत आ रही थी परन्तु इस बैच के आने से विभाग को बड़ी राहत मिलेगी।

            कैबिनेट मंत्री ने राज्य के भूजल की बिगड़ रही स्थिति के मद्देनजऱ चल रहे भू और जल संरक्षण कामों में नयी पहलकदमियां और अन्य नये प्रोग्राम बनाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि राज्य में ख़ास कर कृषि क्षेत्र में बड़े स्तर पर पानी बचाओ मुहिम शुरू करने की ज़रूरत है।

            विभाग में अन्य स्टाफ की कमी के बारे कैबिनेट मंत्री ने भरोसा दिया कि राज्य सरकार इन मुद्दों पर तनदेही से काम कर रही है और खाली पदों को पारदर्शी ढंग से भरने के लिए यत्न किये जा रहे हैं।

            मुख्य भूमि पाल और विभाग के प्रमुख श्री महिन्दर सिंह सैनी ने भी नव- नियुक्त और पदोन्नत हुए कर्मचारियों को बधाई दी और आशा अभिव्यक्त की कि इससे विभाग के क्षेत्रीय स्तर के कामकाज को मज़बूती मिलेगी और विभाग का काम और भी सुचारू ढंग से चलाया जा सकेगा।

पन्ना प्रमुख है भाजपा संगठन की महत्वपूर्ण इकाई, भाजपा संगठन का उद्देश्य राष्ट्र की सेवा करना है : कंवरपाल गुर्जर

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 20 दिसंबर :

            हरियाणा सरकार में शिक्षा वन व पर्यटन मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि भाजपा का जगाधरी विधानसभा स्तरीय 25 दिसंबर को प्रस्तावित विशाल पन्ना प्रमुख सम्मेलन की तैयारियों के सिलसिले में वह लगातार जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक बूथ पर जाकर भाजपा पन्ना प्रमुखों से मुलाकात कर रहे हैं,शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि कार्यकर्ताओं से संवाद जरूरी है ,जितना ज्यादा हम कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे उतना ज्यादा मजबूत संगठन बनेगा ,कार्यकर्ता का हौंसला संवाद से बढ़ता है व वरिष्ठ नेताओं को भी संगठन के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिलती है।

            शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने विशाल पन्ना प्रमुख सम्मेलन के लिए जगाधरी शहर के पुराने रेलवे रोड, स्कूल रोड, श्रीनगर कॉलोनी, गोमती गली, द्वारका पुरी, गोपाल नगर, भारत सेवक नगर, गांधी धाम ,अमर विहार कॉलोनी,बूथ नंबर 45 ,46 47, 48, गांव कुटीपुर, बहादरपुर, मांडखेडी,शिवपुरी कॉलोनी,गनौली, शेरपुर मोड आदि जगहो पर कार्यकर्ताओं से लगातार बैठकें की इस दौरान भाजपा नेता निश्चल चौधरी,भाजपा जगाधरी अध्यक्ष विपूल गर्ग, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण शर्मा पिन्नी,भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग,सीएम विंडो सदस्य अशोक मेंहदीरत्ता ,अध्यक्ष कल्याण सिंह,वरिष्ठ नेता विजय सिंगला,महामंत्री प्रियंक शर्मा,महामंत्री जगदीश धीमान, महामंत्री सीमा गुलाटी,जेएन कश्यप, सोम प्रकाश नंबरदार , राजपाल, प्रदीप गोयल,प्रदीप मित्तल,सुतीक्ष्ण बंसल,पवन विग,कुलदीप राणा मांडखेडी, उपस्थित रहे।

विधायक घनश्याम दास ने मुकंद लाल फुटबाल नर्सरी के खिलाडिय़ों को परिचय प्राप्त करने के बाद किट वितरित की


सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 20 दिसंबर :

            विधायक घनश्याम दास ने खिलाडिय़ों को मार्गदर्शन देते हुए कहा कि खिलाड़ी खेल के मैदान से मात्र अपना खेल ही नहीं सीखता बल्कि अनुशासन, टीम भावना से काम करना, कभी हार ना मानना एवं नेतृत्व करने की क्षमता जैसे गुण भी स्वाभाविक रूप से उसमें विकसित होते हैं।

            उन्हें कहा कि एक अच्छा खिलाड़ी बनने के साथ-साथ हमें एक अच्छा नागरिक भी बनना है जो अपने देश के लिए खेले भी और उसके हित के लिए राष्ट्रीयता की भावना से काम भी करे। उन्होंने सभी खिलाडिय़ों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं भी दी। 


            इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी राजेंद्र गुप्ता, जिला फुटबाल संघ के अध्यक्ष भारत भूषण जुयाल, महासचिव राजेश भारद्वाज, कोषाध्यक्ष आशीष शर्मा, मुकंद लाल कालेज की खेल विभाग से श्रीमती बबीता सूद एवम नर्सरी कोच रजत जुयाल उपस्थित रहे।

शहर के जैन मंदिरों में हुआ विशेष कार्यक्रमों का आयोजन

84 दिन के कठोर तप से हुई प्रभु को केवल ज्ञान की प्राप्ती- चक्रेश

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 20 दिसंबर :

            श्री सुपाश्र्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर अतिक्षय क्षेत्र बुडिय़ा व श्री पाश्र्वनाथ दिगम्बर जैन चैताल्य भाई कन्हैया साहिब चौंक के प्रांगण में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बूडिय़ा मंदिर प्रधान भूषण कुमार जैन व मंदिर संचालक आनंद जैन ने की। कार्यक्रम के दौरान भगवान पाश्र्वनाथ चालीसा व भगवान प्रभु चालीसा का पाठ किया गया तथा प्रभु जी का अभिषेक, शंातिधारा, पूजा-प्रक्षाल व आरती की गई।

            जानकारी देते हुये दीपक जैन चक्रेश जैन ने कहा कि भगवान पाश्र्वनाथ जैन धर्म के 23 वें तीर्थंकर माने जाते हैं, जिन्होंने अज्ञान, अंधकार मध्य में क्रांति का बीज बन कर पृथ्वी पर जन्म लिया था। इनका जन्म पौष माह के कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि को विशाखा नक्षत्र में वाराणसी नगर में हुआ था। इनके शरीर का रंग नीला और चिन्ह सर्प माना जाता है। भगवान पाश्र्वनाथ को तीर्थंकर बनने के लिए पूरे नौ जन्म लेने पड़े। पूर्व जन्म के संचित पुण्यों और दसवें जन्म के तप के फल से ही वे 23 वें तीर्थंकर बने। उन्होंने आगे बताया कि भगवान पाश्र्वनाथ ने पौष माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को वाराणसी नगरी में दीक्षा की प्राप्ति की थी और दीक्षा प्राप्ति के दो दिन बाद खीर से पहला पारणा किया।

            भगवान पाश्र्वनाथ ने केवल 30 साल उम्र में ही सांसारिक सभी तरह की मोहमाया और गृह का त्याग कर संन्यास धारण कर लिया था। 84 दिन तक कठोर तप करने के बाद चैत्र मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को वाराणसी में ही घातकी वृक्ष के नीचे इन्होनें कैवल्य ज्ञान को प्राप्त किया। भगवान पाश्र्वनाथ का निर्वाण पारसनाथ पहाड़ पर हुआ था और भागवान पाश्र्वनाथ ने अहिंसा का दर्शन दिया।

            आशीष जैन ने बताया कि भगवान चंद्र प्रभु को पूजने से सभी कार्य मंगल होते है और कष्टों का निवारण हो जाता है। इनकी मूर्ति शांत और आकर्शक है, जोकि दिगम्बर भेष में दिखाई देती है। भगवान चंद्र प्रभू को देवों का देव कहा जाता है और इनके पूजन से सभी भक्तों के दुखों का नाश होता है।

            उन्होंने बताया पौषवद्यि ग्यारस को इनका जन्म हुआ और इनके जन्म के साथ-साथ सामाज में फैली बुराईयां व लोगों के कष्ट दूर हो गये। प्रभु जी ने काम, क्रोध, त्रिशणा आदि का त्याग कर मुनि दीक्ष प्राप्त की और तब इन्हे केवल ज्ञान की प्रप्ती हुई। प्रभु जी वीतरागी और दूसरों को हितउपदेशी बने।

            इस अवसर पर जैन सामाज के गण्मान्य व्यक्ति, महिलाएं तथा बच्चें उपस्थित रहे।

डॉक्टर गुलाब सिंह ने लिखी देश की राष्ट्रपति के जीवन पर पुस्तक अपराजिता

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 20 दिसंबर :

            पिछले 25 वर्षों से शिक्षण और लेखन के कार्य में व्यस्त डॉ गुलाब सिंह की लिखी हुई पुस्तक देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भी पसंद की थी और इन को कई पत्र लिखकर तथा व्यक्तिगत दूरभाष पर इनको हौसला अप्लाई किया था इसके अलावा डॉ  सिंह की कई ऐसी पुस्तकें रही हैं जिनको देश के पूर्व राष्ट्रपति मिसाइल मैन डॉक्टर कलाम तथा भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई द्वारा भी सराहा गया और इन्हें सम्मानित भी किया गया ।

            डॉक्टर सिंह लेखन और अध्यापन के अलावा अन्य सामाजिक कार्यों में भी अपनी भागीदारी निभाते हुए सरकार की महत्वपूर्ण योजना बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ तथा स्वच्छता जैसी जरूरी मुद्दों पर भी समय-समय पर अपनी कलम चलाई है अपने शब्दों में इस को जीवंत रूप देने का प्रयास किया है।

 स्लम एरिया में जाकर के बच्चों को अक्षर ज्ञान देना भी इनकी दिनचर्या में शामिल है इनका मानना है कि शिक्षा ही है जो हमें हमारा अधिकार दिलाती है और शिक्षित व्यक्ति अपना हक मांगना जानता है युवा वर्ग उन्होंने आह्वान किया है कि जलजोग में भी पढ़ाई की आदत ना छोड़े और पुस्तकों से अच्छा कोई मित्र नहीं होता हमारा ज्ञान हमें भी हमसे अलग चलने में हमारी मदद करता है।

 पूर्व राष्ट्रपति डॉ कलाम परिवार सहित किया था सम्मानित ।

            डॉ सिंह पिछले 20 सालों से लेखन कार्य से भी जुड़े हैं इस कोशिश के चलते इनकी 1 दर्जन से अधिक पुस्तकें प्रकाशित हैं तथा इतनी ही प्रकाश अधीन है वर्तमान में कई पुस्तकों का लेखन जारी है इन के कुछ प्रमुख पुस्तकों में रामेश्वरम से रायसीना तथा करना जरूरी है जो राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम तथा वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जीवन दर्शन पर लिखी गई है पूर्व राष्ट्रपति डॉ अब्दुल कलाम ने डॉ गुलाब सिंह को सपरिवार राष्ट्रपति भवन बुलाकर के सम्मानित किया था। 

यह इनके जीवन का मकसद ।

            आज कल डॉक्टर गुलाब सिंह कई संवेदनशील मुद्दों को सोते हुए पुस्तकों के सीजन में व्यस्त हैं पिछले वर्ष करुणा जैसी महामारी से निपटने के लिए रोना योद्धाओं को समर्पित हमने दिए जलाए का भी काव्यसंग्रह लिखा जिसे शिक्षा मंत्री कंवरपाल जी सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने सराहा ।

सामाजिक संस्था और कई राज्यपाल मुख्यमंत्री ने भी इन्हें समय-समय पर सम्मानित किया है। डॉ सिंह के जीवन का उद्देश्य यही है चलो वहां दिया जलाएं जहां अभी अधूरा है 

बॉक्स

            आजकल सामाजिक सरोकारों में भागीदारी के साथ एक नई पुस्तक वीर वधु के लिखने में मशगूल है। देश के राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी के संघर्षपूर्ण जीवन से प्रभावित होकर के डॉ सिंह ने अपराजिता नाम का यह काव्य संग्रह लिखा है जो बहुत ही अंदर से छूता हुआ दिखाई देता है इनकी हार्दिक इच्छा है कि इसे भेंट करने राष्ट्रपति भवन पहुंचकर एक संघर्षशील महिला को अपनी भावनाएं समर्पित करें।

Sacred  Heart Ex Students Reunion organised

SHES REUNION 2022

Demokratic Front Correspondent,  Chandigarh 20 December 2022: 

Sacred Heart ex Students (SHES) organised a reunion inviting all the past batches at  JW Marriott, Chandigarh.

The reunion was  well-attended by alumni’s from across four  decades from 80s to 2006. The ladies from different batches interacted, shared their best school memories, played games, and took a trip down the memory lane. Ms Promila from the 1976 batch was ecstatic at meeting old faces “Its great to be back. Meeting our school Teachers Anupam ma’am & Inderpreet ma’am after so many years was amazing. They even recognised most of us and reminded us of a few silly mischiefs that we did in our youth.” shared Ms Promila 

SHES current President Deepti Bunger said “Its quite challenging to organise such an event when most of our alumnus is spread across the world. However, with the constant support of Principal Sister Arti & Founder Aarti Mehta we managed to reach out to a large number. A big thank you to my team members & alumni Geeta, Raashi, Rakinder & Sukhpreet for organising the event and Sheenu for sponsoring the gift hampers.”