कोरोना को लेकर अलर्ट मोड में केंद्र

            प्रिसिंपल सेक्रेटरी राजेश भूषण ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र भेजा है। इस पत्र में कहा है कि सभी राज्यों से यह आग्रह किया जाता है कि वह जहां तक संभव हो रोजाना कोरोना के पॉजिटिव मामलों के सैंपल निर्धारित INSACOG, जीनोम सिक्वेसिंग लैबोरेट्री में भेजना सुनिश्चित करें। पत्र में कहा गया है कि इसके लिए केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की तरफ से इस संबंध में हर संभव मदद की जाएगी।

हिमाचल के CM सुखविंदर सिंह सुक्खू कोरोना पॉजिटीव
  • केंद्र की तरफ से सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के सचिवों को लिखा गया पत्र
  • चीन, अमेरिका, रूस के साथ ही चीन में कोरोना के बढ़ते मामलों का दिया गया हवाला
  • सभी राज्यों से रोजानों कोरोना पॉजिटिव मामलों के सैंपल INSACOG भेजने को कहा

अजय सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़/नई दिल्ली :  

            दुनिया के कई देशों में कोरोना वायरस के अचानक बढ़े मामलों से चिंतित केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को चिट्ठी लिखकर नए मामलों की जीनोम सीक्वेंसिंग करने का निर्देश दिया है। इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बड़ी बैठक बुलाई है। स्वास्थ्य मंत्री बुधवार सुबह 11:30 बजे होने वाली इस बैठक में स्वास्थ्य विशेषज्ञों से देश में कोरोना वायरस संक्रमण के हालात और तैयारियों पर चर्चा करेंगे।

            हाल के दिनों में पड़ोसी देश चीन के अलावा अमेरिका, जापान, कोरिया और ब्राजील में कोविड-19 संक्रमण के केस तेजी से बढ़े हैं। इसे लेकर केंद्र सरकार भी अलर्ट मोड में आ गई है और सभी राज्यों को सतर्क रहने के लिए आगाह किया है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल के CM सुखविंदर सिंह सुक्खू कोरोना पॉजिटीव, भारत जोड़ो यात्रा के पश्चात प्रधानमंत्री से मिलने गए

            अमेरिका समेत 10 से ज्यादा देशों में कोरोना के मरीजों में अचानक इजाफा हुआ है। यहां मौतों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है। अमेरिका में सोमवार को 19 हजार 893 नए केस सामने आए। 117 लोगों की मौत हुई।

            दुनिया में सोमवार को सबसे ज्यादा 55 हजार केस जर्मनी में मिले हैं। यहां 161 लोगों की जान गई है। इसके अलावा जापान में 72,297 केस और 180 सबसे ज्यादा मौतें दर्ज की गई हैं। ब्राजील में 29,579 केस आए हैं और 140 लेागों ने जान गंवाई है। दक्षिण कोरिया में 26,622 केस आए हैं और 39 मौतें हुई हैं। फ्रांस में 8,213 केस के साथ ही 178 लोगों ने जान गंवाई है।

            दुनियाभर में जहां कोरोना केस बढ़े हैं, वहीं भारत में एक्टिव केस की संख्या में तेजी से कमी आ रही है। भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) के मुताबिक 20 दिसंबर को सुबह 8 बजे तक की स्थिति में देश में कुल 3 हजार 490 एक्टिव केस थे, जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम हैं।

            स्वास्थ्य मंत्री ने 19 दिसंबर को संसद में बताया था कि भारत में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 220 करोड़ को पार कर चुका है। यह संख्या कोरोना की सभी उपलब्ध वैक्सीन की पहली, दूसरी और प्रिकॉशन डोज को मिलाकर है। देश में 18 जनवरी 2021 को दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान शुरू किया गया था।

चंडीगढ़ स्मार्ट सिटी व नगर निगम ने किया साईकल टूर का आयोजन

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

            स्वस्थ सड़कें क्षमता निर्माण कार्यशाला में स्मार्ट सिटी- नगर निगम की ओर से आयोजित साईकल टूर में देशभर से 35 शहरों से आये 100 से ज़्यादा अधिकारियों ने भाग लिया। प्रतिभागियों ने साईकल से संबंधित बुनियादी ढांचे, साईकल ट्रैक, चौराहों और जंक्शन का अनुभव किया। रूट्स को बहुत सावधानी से प्लान कर सुनिश्चित किया गया। 

            साइक्लिंग टूर को 2 टीमों में बांटा गया, पहली टीम को टीम कॉर्बुसिर व दूसरी टीम को टीम नेकचंद नाम दिया गया। पहली टीम सेक्टर 10 लीजर वैली और दूसरी टीम ने सेक्टर 26 के श्री गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज से टूर की शुरुआत की। दोनो टीमों को टूर के दौरान एक पहेली को अलग-अलग टुकडों में सवाल के रूप में खोजने को कहा गया था और खोजने के बाद अपने अंतिम गंतव्य में एकत्रित करना था। इस में कॉर्बुसिर टीम विजेता रही।

            स्मार्ट सिटी मिशन व आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के डिरेक्टर ने कहा कि, “चंडीगढ़ एक केस स्टडी है कि कैसे साइक्लिंग को हमारे देश में प्राथमिकता दें और कैसे लोकप्रिय बनाया जा सकता है।”

            निगम कमिश्नर अनंदिता मित्रा ने कहा कि चंडीगढ़ शहर को साईकल 4 चेंज चैलेंज में टॉप 11 शहरों में चुना गया और स्ट्रीट 4 पीपल चैलेंज में भी अग्रिन शहरों में रहा। क्योंकि चंडीगढ़ में 200 किलोमीटर के सुरक्षित साईकल ट्रैक बने हुए हैं और हमारे द्वारा भारत की सबसे बड़ी सार्वजनिक साईकल शेयरिंग सिस्टम और हेल्थी स्ट्रीट्स पॉलिसी को अपनाने की कोशिश की गई है। 

            इस कार्यक्रम में नगर निगम की जॉइंट कमिश्नर ईशा कंबोज, चंडीगढ़ स्मार्ट सिटी लिमिटेड के एडिशनल चीफ़ एग्जीक्यूटिव ऑफीसर अनिल कुमार गर्ग, चंडीगढ़ स्मार्ट सिटी लिमिटेड के चीफ़ जर्नल मैनेजर एन पी सिंह के अलावा चंडीगढ़ स्मार्ट सिटी व नगर निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों ने भाग लिया।

मोर्निंग स्टार पब्लिक स्कूल में प्रदर्शन का आयोजन

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 20 दिसम्बर : 

                        बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक, वैज्ञानिक, भारतीय संस्कृति व आध्यात्मिकता आदि की शिक्षा भी अवश्य ग्रहण करनी चाहिए जिससे बच्चे को उसकी सफलता की सीढ़ी पर चढऩे में आसानी रहेगी। यह बात कैमरी रोड स्थित मोर्निंग स्टार पब्लिक स्कूल में बच्चों द्वारा लगाई गई विज्ञान प्रदर्शनी के शुभारंभ पर  एक्सिस बैंक के शाखा प्रबंधक दिनेश भाटिया ने कही।  

            विज्ञान प्रदर्शनी के शुभारंभ से पूर्व स्कूल की प्रचार्या मंजू झांब, सुरेंद्र झांब व आए मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्जवलित किया गया। विज्ञान प्रदर्शनी में विज्ञान अध्यापक कृष्ण कड़वासरा का विशेष सहयोग रहा। विज्ञान प्रदर्शनी में 25 वर्किंग मॉडल प्रदर्शित किए गए सभी बच्चों ने अपने मॉडल के माध्यम से विज्ञान की नवीनता को दिखाया।

            इस अवसर पर मनोनीत पार्षद, सतीश सुरलिया, सन्नी धमीजा, दिव्या सैनी व बच्चों ने भाग लिया।

जिम्नास्टिक में छात्र मयंक रहा प्रथम

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 20 दिसम्बर : 

                        हिसार नागोरी गेट स्थित  एचकेएसडी गल्र्स सीनियर सैकेंडरी स्कूल के छात्र मयंक गर्ग पुत्र अजय गर्ग ने जिम्नास्टिक  प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपना व स्कूल का नाम रोशन किया है।

            अम्बाला में आयोजित तीन दिवसीय हरियाणा राज्य प्राथमिक खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता में कक्षा चौथी के मयंक गर्ग ने प्रथम स्थान हासिल किया। मयंक को ट्राफी एवं मैडल देकर सम्मानित किया गया।

            स्कूल की प्राचार्या रेनु मल्होत्रा ने इस शानदार उपलब्धि पर मयंक को शाबाशी देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।    

विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक से दिया लोगों को बिजली व पर्यावरण बचाने का संदेश

स्कॉटिश स्कूल में मनाया गया ऊर्जा संरक्षण सप्ताह

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 20 दिसम्बर : 

                        सेक्टर 16-17 स्थित स्कॉटिश स्कूल में ऊर्जा संरक्षण सप्ताह के उपलक्ष्य में अनेक कार्यक्रम किए गए। स्कूल में इस सप्ताह के दौरान विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को ऊर्जा का अनावश्यक उपयोग न करने और कम से कम ऊर्जा का प्रयोग कर कार्य करना सिखाया गया।

            प्रधानाचार्य ममता सिंधु ने बताया कि बच्चों को गतिविधियों के माध्यम से समझाना बेहद असरदार रहता है और बच्चे इसे बहुत जल्दी खेल-खेल में समझ लेते हैं। पहले दिन बच्चों के लिए ऊर्जा संरक्षण पर स्लोगन व कविता लेखन का आयोजन करवाया गया। अगले दिन बच्चों ने प्यारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया और ऊर्जा संरक्षण का संदेश दिया।  सातवीं और नौवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए भाषण प्रतियोगिता रखी गई।

            अंतिम दिन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया व विजेता टीम को सम्मानित किया गया। इसके अलावा बच्चों को सोलर कुकर के माध्यम से सौर ऊर्जा का उपयोग करना सिखाया गया। बच्चों ने सभी गतिविधियों में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। सातवीं और आठवीं कक्षा के बच्चों ने टाउन पार्क में जाकर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को बिजली व पर्यावरण बचाने का संदेश दिया। बच्चों ने लोगों को प्लास्टिक का उपयोग न करने को कहा व लोगों को अपने द्वारा बनाए गए कपड़े के बैग भी दिए।

            प्रधानाचार्या ममता सिंधु ने सभी बच्चों व विज्ञान अध्यापकों का हौसला बढ़ाया। विद्यार्थियों को भविष्य में प्राकृतिक संसाधनों को बचाने के लिए कहा ताकि हमारा भविष्य उज्ज्वल हो सके।

सिम्पल दौड़ प्रतियोगिता में थिया सैनी दौड़ी सबसे तेज

शैमरॉक पब्लिक स्कूल में खेल प्रतियोगिता के विजेताओं किया सम्मानित

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 20 दिसम्बर : 

                        शैमरॉक पब्लिक स्कूल में खेल प्रतियोगिता के विजेता विद्यार्थियों को मैडल वितरित किए गए। सिम्पल दौड़ प्रतियोगिता में थिया सैनी प्रथम स्थान पर रही। इवानी द्वितीय और नविका तृतीय स्थान पर रही। रिंग रेस में सानवी ने प्रथम, सात्विका द्वितीय तथा हेजल तृतीय स्थान पर रही।

            सिम्पल रेस में नर्सरी कक्षा की तासी सैनी प्रथम रही। मुख्याध्यापिका तमन्ना धवन ने मैडल पहनाकर बच्चों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं बच्चों में खेलों के प्रति रूचि व उत्साहवर्धन करती हैं।

हरिमोहन रूंख’ की काव्य कृति ‘म्हारो काळजो’ का विमोचन और चर्चा

 करणीदानसिंह राजपूत, डेमोक्रेटिक फ्रंट, सूरतगढ़ –  20 दिसम्बर :

                        संभाग भर के साहित्यकारों की गरिमामय उपस्थिति में 18 दिसंबर को चर्चित कवि एवं वरिष्ठ पत्रकार डॉ. हरिमोहन सारस्वत ‘रूंख’ की राजस्थानी काव्य कृति ‘म्हारो काळजो’ का विमोचन किया गया।

 राजस्थान साहित्य अकादमी के इस विमोचन कार्यक्रम में अध्यक्षता करते हुए शिक्षाविद डॉ. मदन सैनी ने कहा कि साहित्यकार को मां के समान प्रसव पीड़ा भोगनी पड़ती है तब जाकर कहीं एक कृति का जन्म होता है। 

                        वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. मंगत बादल ने कहा कि ‘म्हारो काळजो’ कृति का शीर्षक ही पाठकों के मन में पढ़ने की उत्कंठा जगाता है। 

            इस अवसर पर खास मेहमान के रूप में बोलते हुए डॉ संदेश त्यागी ने कहा कि भले ही एक पेड़ कट जाए लेकिन यदि रूंख के त्याग से कविता बचती है तो बहुत बड़ी बात है। मंच पर सपत्निक 

             उपस्थित कवि रूंख ने नूतन कृति से कुछ कविताओं का वाचन भी किया। महाजन फील्ड फायरिंग रेंज स्थापना के लिए जब 34 गांव खाली कराए गए और लोगों को अन्यत्र बसाया गया। उस समय विस्थापित होने की कविता सुनाई गई तब अधिकांश आंखें नम हो गई।

            इस मौके पर मंच पर आशीर्वाद स्वरूप कवि रूंख की माताजी श्रीमती राज सारस्वत, आंचल प्रन्यास की अध्यक्ष आशा शर्मा, कवि राजूराम बिजारणियां, डॉ. गौरी शंकर प्रजापत, डॉ. प्रशांत बिस्सा व सिद्धार्थ रूंख भी उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि मानवीय संवेदना और थार की संस्कृति के रंग उकेरती यह कृति सूर्य प्रकाशन मंदिर द्वारा प्रकाशित की गई है। डॉ. प्रशांत बिस्सा का वक्तव्य साहित्यकारों में जोश पैदा करने वाला था।

पूर्व मुख्यमंत्री जयराम की प्रधान मंत्री मोदी से हुई भेंट

                        हिमाचल विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 25 और कांग्रेस ने 40 सीटें हासिल की हैं। हिमाचल में हर पांच साल बाद सरकार बदलने का रिवाज कायम रहा है। हिमाचल प्रदेश में भाजपा विधायक दल की मीटिंग 21 दिसंबर को होगी। इस मीटिंग में नेता प्रतिपक्ष का चयन हो सकता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मीटिंग करते पूर्व सीएम जयराम ठाकुर। - Dainik Bhaskar
  • जयराम बोले-मुझे जो जिम्मेदारी अब आलाकमान देगा, उसके लिए मैं तैयार हूं।
  • हिमाचल की नई सरकार है। प्रधानमंत्री ने कहा कि हम पूरे तरीके से सहयोग देंगे।

अजय सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़/नयी दिल्ली/शिमला :  

            हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी सत्ता से बेदखल हो गई है। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने बाजी मारी और सरकार का गठन किया है। रिवाज बदलने का दावा करने वाली भाजपा को जनादेश नहीं मिला है। ऐसे में अब पार्टी में हार को लेकर मंथन का दौर जारी है। इसी कड़ी में मंगलवार को पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। संसद भवन में जयराम ठाकुर पीएम से मिले और हार के कारणों पर चर्चा की।

            विधानसभा चुनाव में पार्टी को मिली हार का बड़ा कारण उन्होंने पुरानी पैंशन बहाली को बताया। जिस पर कर्मचारियों के एक वर्ग को नाराजगी का सामना करना पड़ा। दूसरा बड़ा कारण पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ अपनी ही पार्टी के नेताओं का चुनाव लडऩा रहा है, जिससे पार्टी को 21 स्थानों पर बगावत का सामना करना पड़ा।

            कई स्थानों पर भीतरघात के कारण भी हार का मुँह देखना पड़ा। जिन पर शीघ्र गाज गिर सकती है। अब भाजपा के सत्ता में बाहर होने के बाद आलाकमान को नेता प्रतिपक्ष का चयन करना है। इसके बाद पार्टी मिशन-2024 यानि लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाएगी।

            पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हुई मुलाकात के बाद कहा कि भाजपा प्रदेश में हार के कारणों का फीडबैक ले रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के दौरान उनकी तरफ से अपेक्षित सहयोग देने के लिए आभार जाताया गया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बावजूद अपेक्षित सहयोग देने का आश्वासन दिया है।

            उन्होंने कहा कि अब भाजपा वर्ष, 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी करेगी। इसके अलावा नेता प्रतिपक्ष के पद पर केंद्रीय नेतृत्व निर्णय लेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब भाजपा विपक्ष में है और पार्टी विधानसभा के अंदर और बाहर जनहित से जुड़े मामलों को उठाएगी।

दिल्ली के उपराज्यपाल ने केजरीवाल सरकार से 97 करोड़ रुपए वसूलने का दिया निर्देश

            उपराज्यपाल वी. के सक्सेना ने बकाया राशि का भुगतान करने के साथ ही एक और आदेश जारी किया है। दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव को दिए गए इस आदेश में कहा गया है कि सितंबर, 2016 के बाद से सभी विज्ञापनों की जांच की जाए। ये भी जांचा जाए कि ये विज्ञापनों के प्रकाशन में सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस का उल्लंघन तो नहीं किया गया है। उपराज्यपालने कहा है कि अगर कहीं भी अवैध तरीके से सरकारी पैसा खर्च किया गया है तो उसे भी वसूला जाए। उपराज्यपालने ‘शब्दार्थ’ के लिए विशेष निर्देश जारी किए हैं। ‘शब्दार्थ’, केजरीवाल सरकार द्वारा गठित सार्वजनिक एजेंसी है। फिलहाल यहां 35 लोग कॉन्ट्रैक्ट (निजी) आधार पर काम करते हैं। इस संस्था में काम करने के लिए 38 कर्मचारियों को स्वीकृति दी गई थी। LG ने कहा है कि कॉन्ट्रैक्ट और प्राइवेट लोगों को नौकरी देने के बजाए इस संस्था को सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा संचालित किया जाए। पार्टी प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज का कहना है कि दिल्ली के मुख्य सचिव को निर्देश देने का एलजी विनय सक्सेना के पास कोई कानूनी शक्ति नहीं है।

lg instructed to recover rs 97 crore from kejriwal government
  • उपराज्यपालने ‘शब्दार्थ’ के लिए विशेष निर्देश जारी किए हैं
  • दिल्ली के मुख्य सचिव को निर्देश देने का एलजी विनय सक्सेना के पास कोई कानूनी शक्ति नहीं है : सौरभ भारद्वाज

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़/नयी दिल्ली :

            दिल्ली के उपराज्यपाल वी. के सक्सेना ने मुख्य सचिव को सरकारी विज्ञापनों की आड़ में राजनीतिक विज्ञापन प्रकाशित करने के मामले में आम आदमी पार्टी (आआपा) से 97 करोड़ रुपए वसूलने का निर्देश दिया है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि दिल्ली सरकार के सूचना एवं प्रचार निदेशालय (DIP) ने 2016 में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा गठित सरकारी विज्ञापनों में सामग्री के नियमन से संबंधित समिति (CCRGA) के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए बताया कि ऐसे विज्ञापनों पर 97.14 करोड़ रुपए (97,14,69,137 रुपए) खर्च किए गए जो नियम के अनुरूप नहीं थे।

            दिल्ली सरकार के सूचना एवं प्रचार निदेशालय (DIP) ने 30 मार्च, 2017 को आआपा के संयोजक (अरविंद केजरीवाल) को एक पत्र लिखा था। इस चिट्ठी में निर्देश दिया गया था कि वह राज्य के खजाने को 42 करोड़ 26 लाख 81 हजार 265 रुपये तुरंत भुगतान करें। साथ ही बकाया 54 करोड़ 87 लाख 87 हजार 872 रुपये का भुगतान संबंधित विज्ञापन एजेंसियों या प्रकाशक को 30 दिनों के भीतर करें। पत्र में कहा गया कि ये पैसे आम आदमी पार्टी के विज्ञापनों पर खर्च किए गए थे, जिनका भुगतान सरकारी खजाने से किया गया था। DIP के पत्र में इस बात पर जोर दिया गया था कि सरकार द्वारा इन विज्ञापनों का भुगतान सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस का उल्लंघन है।

            लेकिन DIP के पत्र के 5 साल 8 महीने बीत जाने के बाद भी आआपा ने इस आदेश का पालन नहीं किया. यानी पैसों का भुगतान नहीं किया गया। इस पत्र में जिन 97 करोड़ से ज्यादा राशि का जिक्र किया गया है उसी पर अब उपराज्यपाल ने आदेश जारी किया है। भुगतान के लिए अरविंद केजरीवाल की पार्टी को 15 दिन का समय दिया गया है।

            उपराज्यपालने बकाया राशि का भुगतान करने के साथ ही एक और आदेश जारी किया है। दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव को दिए गए इस आदेश में कहा गया है कि सितंबर, 2016 के बाद से सभी विज्ञापनों की जांच की जाए। ये भी जांचा जाए कि ये विज्ञापनों के प्रकाशन में सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस का उल्लंघन तो नहीं किया गया है। उपराज्यपालने कहा है कि अगर कहीं भी अवैध तरीके से सरकारी पैसा खर्च किया गया है तो उसे भी वसूला जाए।

Delhi Political Advertisements AAP Leader Saurabh Bhardwaj Said LG Vinay Saxena no legal power to give instructions Delhi Political Advertisements: AAP से 97 करोड़ रुपये वसूलने के LG के आदेश पर बोले सौरभ भारद्वाज- 'यह उनका नया लव लेटर'

            आआपा प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने इस मसले पर मीडिया से बातचीत में एलजी के निर्देश को नया प्रेम पत्र करार दिया है। उन्होंने कहा कि एमसीडी में हार के बाद से बीजेपी बौखलाई हुई है। आम आदमी पार्टी अब एक राष्ट्रीय पार्टी है। आआपा ने एमसीडी में उससे सत्ता छीन ली है। उपराज्यपाल सब कुछ बीजेपी के इशारे पर कर रहे हैं। यही दिल्ली की जनता को परेशान कर रहा है। भारद्वाज ने दावा किया कि दिल्ली के लोग जितने चिंतित हैं, बीजेपी उतनी ही खुश है।

            सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली के मुख्य सचिव को जारी उपराज्यपाल का निर्देश कानून की नजर में टिक नहीं पाएगा। दिल्ली एलजी के पास ऐसी कोई शक्ति नहीं है। वह इस तरह के निर्देश जारी नहीं कर सकते। अन्य राज्य सरकारें भी विज्ञापन जारी करती हैं। भाजपा की विभिन्न राज्य सरकारों ने विज्ञापन जारी किए, जो यहां प्रकाशित हुए हैं। हम पूछना चाहते हैं कि विज्ञापनों पर खर्च किए गए 22 हजार करोड़ रुपये बीजेपी से कब वसूल किए जाएंगे? जिस दिन पैसा वसूल हो जाएगा, हम भी 97 करोड़ रुपये देंगे।

महाठग सुकेश चंद्रशेखर का केजरीवाल की पार्टी पर बड़ा आरोप, कहा- मैंने AAP को दिए 60 करोड़ रुपये

            ठग सुकेश चंद्रशेखर बोला, “AAP को 60 करोड़ दिए:जैकलीन के साथ पहली बार कोर्ट में पेश हुआ, पत्नी की 26 कारें जब्त होंगी 200 करोड़ रुपए के ठगी के आरोप में जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने एक बार फिर आम आदमी पार्टी (AAP) को 60 करोड़ रुपए देने का आरोप लगाया है।”

महाठग सुकेश चंद्रशेखर का बड़ा दावा- आम आदमी पार्टी को दिए 60 करोड़ रुपए-VIDEO
  • सुकेश चंद्रशेखर लगातार दोहरा रहा अपना आरोप
  • बीजेपी ने पूछा सवाल- असली महाठग आखिर कौन है
  • गिफ्ट को लेकर जैकलीन फर्नांडीज की भी हुई कोर्ट में पेशी

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़/नई दिल्ली :

            200 करोड़ रुपये की महाठगी के आरोपी सुकेश चंद्रशेखर ने फिर कहा कि उसने आम आदमी पार्टी(आआपा) को 60 करोड़ रुपये दिए। सुकेश ने कोर्ट में सुनवाई के बाद पत्रकारों से कहा कि उसने सारी बातें लिखित में अदालत को बता दी हैं। वह मंगलवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में सीबीआई के विशेष जज के सामने पेश हुआ। दरअसल, सुकेश एआईएडीएमके पार्टी से जुड़े ‘दो पत्ती चुनाव चिन्ह’ के मामले में कोर्ट में पेश हुआ। उसके बाद उसकी पेशी 200 करोड़ रुपये की महाठगी में पटियाला हाउस कोर्ट में भी हुई। उसके बयान पर बीजेपी ने आप पर सवाल खड़ा किया और पूछा कि असली ठग कौन है, सुकेश या अरविंद केजरीवाल?

            इस बारे में आआपा की फौरी प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। इससे पहले आआपा के नेता सुकेश चंद्रशेखर के इस बयान को सिरे से नकार चुके हैं। उनका कहना है कि सुकेश बीजेपी की भाषा का बोल रहा है और जेल से बाहर आने के बाद वह बीजेपी का हाथ थामेगा। दूसरी ओर, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज भी पेशी के लिए पहुंचीं. उसके मामले की जांच कर रही ईडी का आरोप है कि जैकलीन ने सुकेश चंद्रशेखर से जबरदस्त महंगे गिफ्ट लिए हैं।

            इस मामले में आरोप तय करने को लेकर सुनवाई छह जनवरी 2023 तक टाल दी गई है। वहीं जैकलीन फर्नांडिज ने 23 दिसंबर से पांच जनवरी 2023 तक बहरीन जाने की इजाजत मांगी थी, इस पर सुनवाई 22 दिसंबर को होगी।

            जैकलीन के साथ उनके वकील प्रशांत पाटिल और शक्ति पांडे भी कोर्ट पहुंचे थे। इससे पहले इस मामले में 12 दिसंबर को जैकलीन फर्नांडिस पटियाला हाउस कोर्ट में पेश हुईं थी। उस दौरान मामले की सुनवाई 20 दिसंबर तक के लिए टाल दी गई थी।