पालिका अध्यक्ष ओम कालवा के कार्य और मौत की ओर बढती मील राजनीति

करणी दान सिंह राजपूतडेमोक्रेटिक फ्रंट, सूरतगढ़ :  

            नगर पालिका सूरतगढ़ में  कांग्रेस बोर्ड को 3 साल हो गए और लगातार नित्य नए आरोपों के घेरे में फंसता रहा है। कोई भी आरोप क्लियर नहीं हो रहे।

            ओमप्रकाश कालवा नगर पालिका अध्यक्ष पर लगातार भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे हैं और इन आरोपों की आंच मील परिवार तक पहुंच रही है और उनकी राजनीति पर बुरा असर डाल रही है। इसका प्रमुख कारण यह है कि पूर्व विधायक गंगाजल मील नगर पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश कालवा को सरंक्षण दिए हुए हैं। कांग्रेस पार्टी के पार्षद आरोप लगाते हैं उनकी भी सुनवाई नहीं कर रहे।

             आम जनता में यह चर्चा है कि गंगाजल मील ओमप्रकाश कालवा को बचा रहे हैं और खुद की राजनीति को जला रहे हैं। गंगाजल मील 2008 से 2013 तक विधायक रहे। उसके बाद 2013 के चुनाव में गंगाजल मील की पराजय हुई। 2018 में हनुमान मील की पराजय हुई। मील लगातार 10 साल से सत्ता की राजनीति से दूर रह गए। 

            आम जनता में चाहे यह माना जा रहा हो कि मील परिवार की चलती है।  मील परिवार चाहे जो कार्य करवा सकता है,तब नगर पालिका के भ्रष्टाचार पर ओमप्रकाश कालवा से जवाब तलब क्यों  नहीं हो रहा?  मील परिवार पर विशेषकर गंगाजल मील पर यह आरोप है कि वे ओमप्रकाश कालवा को सरंक्षण दे रहे हैं जिसके कारण नगरपालिका के अंदर भ्रष्टाचार बढ़ रहा है।

             पूरे शहर को गंदगी से नर्क बना दिया गया है। सड़कों की सफाई होती है। नालों की सफाई नहीं होती है बल्कि अब तो नालियों की सफाई भी नहीं होती। 

            नगर पालिका ने जेठमल मूंधड़ा पार्क को अपने कब्जे में लिया हुआ है। जनता मांग कर रही है खाली करने की। ओमप्रकाश कालवा कब्जा नहीं छोड़ रहे। इसके लिए आमरण अनशन की चेतावनी दी जा चुकी है।

             सैनी गार्डन के पास बाईपास पर बहुत बड़ा केशव पार्क है जिसके अंदर गंदा पानी डाला जा रहा है। लगातार मांग उठ रही है किसको संभाला जाए।40 लाख से अधिक खर्चा कर दिए जाने के बाद में नगरपालिका इसमें गंदा पानी डाल रही है।

            खुद नगर पालिका बोर्ड में कोई कार्य नहीं हो रहे। अभी जिला कलेक्टर सौरभ स्वामी की अध्यक्षता में पट्टे बांटने का कार्यक्रम हुआ जिसमें 512 पट्टे बांटने का विवरण दिया गया, घोषणा की गई,लेकिन असल में यह पट्टे बांटे नहीं गए। पट्टों को रोकने पर भी आरैप लग रहे हैं। लोगों से लिखवा कर के लिया जा रहा है की रजिस्ट्री करवाई जाए। रजिस्ट्री करवाने के लिए नगर पालिका ने पट्टे रोक रखें है। यह सबसे बड़ा आरोप है कि इसमें भ्रष्टाचार हो रहा है। रजिस्ट्री करवानी है तो तुरंत ही क्यों नहीं करवाई जा रही। 

             भूमि के कब्जों के आरोप भी लगातार लग रहे हैं जिन स्थानों पर अध्यक्ष के कब्जे के आरोप पहले पार्षद लगा चुके हैं, उन स्थानों पर अब अतिक्रमण हटाए जा रहे हैं।

            पहले दो महत्वपूर्ण अतिक्रमण अगस्त में हटाए गए थे उस समय भी आरोप लगा था कि नगरपालिका सत्ता उनको सरंक्षण दे रही है। 

            कुछ पार्षद कब्जा कर रहे हैं अतिक्रमण बेच रहे हैं यह आरोप भी लग रहे हैं और वे अध्यक्ष कालवा के खास बताए जाते हैं। अध्यक्ष ओमप्रकाश कालवा किसी भी आरोप का स्पष्टीकरण नहीं दे रहे इसलिए आम जनता में नगर पालिका बोर्ड की छवि धूमिल हो रही है।

             सीवरेज के मामले में लगातार नए नए आरोप लग रहे हैं जो प्रमाणित हो रहे हैं। शहर में उनके प्रमाण मौजूद हैं। हाल ही में नगर पालिका के भ्रष्टाचार ऊपर कांग्रेस पार्टी के ही नेता पूर्व पालिकाध्यक्ष बनवारीलाल मेघवाल ब्लॉक अध्यक्ष पार्षद परसराम भाटिया पार्षद बसंत कुमार बोहरा और 23 अन्य कांग्रेसी पार्षदों की ओर से भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए लेकिन आज तक उनका निस्तारण नहीं किया गया। आश्चर्यजनक यह है कि इन आरोपों पर गंगाजल मीलने कोई एक्शन नहीं लिया जो उनकी राजनीति को प्रभावित कर रहा है और बुरा असर डाल रहा है।

            कांग्रेस नेता पूर्व पालिकाध्यक्ष बनवारी मेघवाल ने 13 दिसंबर 2022 को पत्रकार वार्ता में बहुत बड़े आरोप खुले आरोप नगर पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश कालवा अधिशासी अधिकारी विजय प्रताप सिंह और लेखा अधिकारी सुनील मेघवाल पर लगाए और अनेक प्रमाण दिए हैं। नगर पालिका के अध्यक्ष पर जो भी आरोप लगाए जा रहे हैं उनका सीधा असर गंगाजल मील की राजनीति पर पड़ रहा है।

            अध्यक्ष ओमप्रकाश कालवा अविश्वास प्रस्ताव के जरिए तो नहीं हटाया जा सकता, असंभव है, लेकिन जो भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे हैं उनसे जांच के दौरान जनता की मांग पर सरकार ने एक्शन लिया और अध्यक्ष को जांच के दौरान निलंबित किया तो यह गंगाजल मील की  छवि खराब करने वाला कार्य होगा। सरकार जनता की मांग को ज्यादा दिन ठुकरा नहीं सकती. किसी दिन एक्शन हुआ तो गंगाजल मील की राजनीति पर सीधी चोट पहुंचेगी। ओमप्रकाश कालवा के बीसियों कार्य ऐसे हैं जिनके ऊपर जांच हो सकती है और जांच के दौरान ओमप्रकाश कालवा को डीएलबी सस्पेंड कर सकती है।

             ऐसा हुआ तो सरंक्षण देने वाले गंगाजल मील परिवार की राजनीति पर भारी असर होगा। मील परिवार को 2023 का चुनाव लड़ना है। मील परिवार को हनुमान मील की राजनीति को बचाना है या ओमप्रकाश कालवा को बचाना है सरंक्षण देना है यह अपने भविष्य को सोचकर मील परिवार को शीघ्र ही तय करना होगा। यदि मील  परिवार विशेषकर गंगाजल मील नहीं जागते हैं तो अगले चुनाव में मील का उदय होना मुश्किल रहेगा।

             कांग्रेस पार्टी के पास में नगर पालिका बोर्ड में बहुमत है वे एक अध्यक्ष को इस्तीफा देने के लिए कह सकते हैं और दूसरा व्यक्ति  अध्यक्ष नियुक्त कर सकते हैं। यदि ओमप्रकाश कालवा त्यागपत्र देने से इनकार करते हैं तो उन्हें भ्रष्टाचार के आरोपों में बोर्ड के नीति निर्देशन का पालन नहीं करने के आरोप में निलंबित किया जा सकता है, और ऐसी स्थिति में कार्यवाहक अध्यक्ष दूसरा चुना जा सकता है। मील के सामने इस रास्ते के अलावा अब अन्य कोई रास्ता बचा भी नहीं है.

सूरतगढ़ : नया चेहरा चाहिए जाट गैर जाट की कोई चर्चा नहीं ग्रामीण टिब्बा क्षेत्र

करणी दान सिंह राजपूत, डेमोक्रेटिक फ्रंट, सूरतगढ़ :  

             विधानसभा चुनाव 2023 में अब केवल 1 वर्ष बाकी है। राजनैतिक गतिविधियां तेज हो रही है लेकिन कोई भी टिकटार्थी भ्रष्टाचार के मामले में डायरेक्ट फाइट नहीं करना चाहता। कागजी कार्यवाही और वर्ष भर में दो चार प्रदर्शन वह भी एक-दो घंटे के होते रहे हैं। 

            अब बात करते हैं आगामी चुनाव में किस प्रकार के लोगों को जनता पसंद कर रही है। पुराने चेहरों पर कोई चर्चा नहीं करना चाहता।

             सूरतगढ़ टिब्बा क्षेत्र में जोकि ठेठ ग्रामीण क्षेत्र है और सिंचाई के साधन आज भी बहुत कम है। उस क्षेत्र में अधिकांश लोगों का मानना है, लोग चाहते हैं कि भारतीय जनता पार्टी में कांग्रेस पार्टी में नए चेहरे आएं। 

            पुरानों की बात नहीं कर रहे।नए चेहरों के अलावा जाट और गैर जाट की भी कोई चर्चा गांवों में नहीं है और इस विषय को कोई छू भी नहीं रहा है। नया चेहरा चाहिए ईमानदार चेहरा जो पब्लिक में खड़े होकर किसानों के मजदूरों के खड़े होकर काम करवा सके। कुछ ऐसे लोग प्रत्याशी बनने को मुंह धो रहे हैं जिनको विभागों में काम करने कराने की रत्ती भर जानकारी नहीं है। ऐसे चेहरे भी नये के नाम पर आना चाहते हैं जो जनता के बीच में किसी एक कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए।

            पार्टियों के टिकट पर ही आश्रित ऐसे लोग मात खा सकते हैं। भाजपा जिसे टिकट दे देगी वह हर हालत में जीत जाएगा कि चर्चा भी यदा कदा होती है जो बड़ाई में होती है लेकिन धरातल पर ऐसा कहीं दिखाई नहीं देता। भाजपा कांग्रेस मेंकड़ी टक्कर ही होगी। दोनों पार्टियों को इस हालत में सोचना होगा। भाजपा बड़ाई में चोट भी खा सकती है। पिछले 2018 के चुनाव में भाजपा केवल 10,000 से कुछ अधिक वोटों से ही जीती। कांग्रेस मेहनत करती और 6000 वोट ले लेती तो भाजपा की जीत नहीं थी। कांग्रेस के मील परिवार ने चुनाव के वोटिंग के सात दिन में मेहनत नहीं की और मात खा गए। भाजपा 2013 में राजेंद्र भादू और 2018 में रामप्रताप कासनिया के विधायक बनने के बाद बड़बोलेपन पर है। लोग रामप्रताप कासनिया के विरुद्ध हैं और खुली चर्चा भी करते हैं। ऐसी स्थिति में लगातार 10 साल तक सीट पर काबिज भाजपा को नया जनप्रिय चर्चित नया चेहरा खोजना होगा। सर्वे में ऐसे चेहरों के नाम आने की संभावना है।

             अभी 6 और 7 दिसंबर 2022 को मेरा 2 विशेष कार्यक्रमों में जाना हुआ।  जहां हर कार्यक्रम में 20 -30 गांवों के लोग एकत्रित हुए।

             मैं कार्यक्रमों में शामिल भी हुआ और लोगों से राजनीतिक विचार पूछने के लिए भी जानने के लिए भी बातचीत करता रहा।अनेक लोग ऐसे भी मिले जो बीच 30 साल पहले मेरे से मिल चुके थे।

            भारतीय जनता पार्टी के चाहने वाले बहुत मिले लेकिन बात वही आयी कि नया चेहरा होना चाहिए। पुराने चेहरों में वर्तमान भाजपा विधायक रामप्रताप कासनिया पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह भादू और अशोक नागपाल की कोई चर्चा नहीं करना चाहता।

            कांग्रेस पार्टी में भी नया चेहरा विशेष करके गंगाजल मील के नाम की कोई चर्चा नहीं है।  आश्चर्य तो यह मिला कि कांग्रेस पार्टी में डूंगरराम गेदर के नाम की भी भरपूर चर्चा कहीं सुनी नहीं गई। डूंगर बसपा से चुनाव लड़ चुके।बहुत अच्छे वोट मिले। बसपा से पिछली बार तीसरे नंबर पर पहुंचे उससे पहले दूसरे नंबर पर थे। कांग्रेस पार्टी में प्रवेश करने के बाद में राजस्थान शिल्प एवं माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष बने। राज्यमंत्री तक का दर्जा मिल गया लेकिन गांवों में कहीं चर्चा नहीं है। अब महीनों तक किसी कार्यक्रम में नहीं होते। स्वागत समारोह में कहा था कि हनुमान मील के साथ मिलकर कांग्रेस पार्टी को मजबूत करेंगे। अब कहीं दिखाई नहीं देते। 

            कांग्रेस पार्टी ने पिछले चुनाव में युवा चेहरे का माहौल चला था जिसमें गंगाजल मील को हरचरण सिंह सिद्धू को ऊपर जाकर टिकट नहीं मिली। मील परिवार को संकेत था नए युवा चेहरे का तो उन्होंने हनुमान मील को उतारा। हनुमान मील ने  भारतीय जनता पार्टी से टक्कर ली और करीब 10,000 कुछ वोटों से पराजित हुए। यह टक्कर बहुत जबरदस्त थी। यदि नील परिवार थोड़ी मेहनत करता तो यहां हनुमान मील की जीत भी संभव थी। प्रेस का मानना है कि  कांग्रेस मेहनत करती और 6 हजार वोट और ले लेती तो जीत जाती।  मील परिवार ने वोटिंग के एक सप्ताह में ढील दिखाई और मात खाई। 

            इस बार भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पार्टी में ही प्रमुख टक्कर होने की स्थिति बनी हुई है। अन्य पार्टियों में बहुजन समाज पार्टी और आम आदमी पार्टी भी अपने प्रत्याशी मैदान में उतारेगी लेकिन अभी दोनों पार्टियों में कोई गंभीरता दिखाई नहीं दे रही।दोनों पार्टियों द्वारा वर्तमान प्रदेश कांग्रेस सरकार के कार्यक्रमों पर और भाजपा की केंद्रीय मोदी सरकार के प्रति कहीं कुछ दिखाई नहीं दे रहा।

दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा महाजन धर्मशाला में इस ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ

डिम्पल, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कालावाली – 14 दिसंबर :

            दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा  कालावाली के निवासियों को अध्यात्म, विज्ञान व भक्ति रस के आनंद से परिचित करवाने के लिए आयोजित की जा रही श्री कृष्ण कथा से पूर्व भव्य कलश यात्रा निकाली गई। इस कलश यात्रा में बड़ी संख्या में सौभाग्यवती महिलाएँ पीताम्बर वस्त्रों में कलश लेकर चली। असंख्या सौभाग्य शाली स्त्रियों ने अपने सिर ऊपर कलश धारण किए और श्री कृष्ण कथा का संदेश शहर में सर्वत्र वितरित करते हुए व विश्व शांति की कामना का प्रचार, प्रसार करते हुए कथा स्थल पहुंचीं। तत्पश्चात् श्रीमद्भागवत महापुराण का पूजन किया गया।

            इस मे शहर के मुख्य अतिथि प्रदीप जैन, सूरज सिंगला ठेकेदार प्रधान महादेव नंदी गोशाला कालावाली, सुरेश बांसल, आर के मजीठिया अध्यक्ष विश्व हिन्दू परिषद, दिनेश जैन उप प्रदान विश्व हिन्दू परिषद, हेतराम जी वाइस सेक्ट्री कृषि उपज मंडी, अश्वनी कुमार( राजू),पवन जिंदल , चरणदास चंनी, नंदन जैन व अन्य सदस्य मौजूद थे

            हमारे शास्त्रें में आता है कि कलश के अग्रभाग में देवताओं का निवास होता है एवं यह कलश हमारे मस्तिष्क में स्थित अमृृृत का प्रतीक है और यह यात्रा हमें संकेत करती है उस दिव्य अमृत को प्राप्त करने की ओर कलश में आम के पेड़ के पत्तों को रखा जाता है। आम का वृक्ष सदाबहार होने के साथ फल प्रदान करने वाला भी है। ठीक इसी प्रकार प्रभु की कथा सदाबहार है भाव युगों-युगों से चली आ रही हैं इतना ही नहीं यह कथा प्रभु की प्राप्ति का फल भी प्रदान करती है।भागवत महापुराण को वेदों का सार कहा गया है। जो युगों-युगों से मानव जाति को लाभान्वित करता आ रहा है।

            श्री कृष्ण जो स्वत: ही अपने नाम को परिभाषित कर रहे है। श्री कृष्ण अर्थात जो चैतन्य, सौन्दर्य, ऐश्वर्य से युगत है, ये वो कृष्ण कथा है, जो हमारे जड़वत जीवन में चैतन्यता का संचार करती है। जो हमारे जीवन को सुन्दर बनाती है, जो सिर्फ मृत्यु लोक में ही संभव है। यह एक ऐसी अमृत कथा है जो देवताओं के लिए भी दुर्लभ है। इसलिए परीक्षित ने स्वर्गामृत की बजाए कथामृत की ही माँग की। इस स्वर्गामृत का पान करने से पुण्यों का तो क्षय होता है पापों का नहीं। किन्तु कथामृत का पान करने से उसे पूर्ण गुरु के द्वारा तत्व से अपने भीतर जान लेता है उसके संपूर्ण पापों का नाश होता है।

              दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा महाजन धर्मशाला में इस ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ 14 दिसंबर से 18 दिसंबर तक सांय 6 बजे से लेकर 9 बजे तक होने जा रहा है। आध्यात्मिक जाग्रति के प्रसार हेतु श्री कृष्ण कथा का भव्य आयोजन संस्थान का एक विलक्षण प्रयास है। जिसमें प्रभु की अनन्त लीलाओं में छिपे गूढ़ आध्यात्मिक रहस्यों को कथा प्रसंगों के माध्यम से उजागर किया जाएगा। प्रतिदिन कथा का शुभांरभ भागवत पूजन व समापन पावन आरती से होगा।

            सर्व श्री आशतोष महाराज जी की शिष्या कथाव्यास सुश्री जयंती भारती कथा प्रसंगों के विलक्षण रहस्यों को आध्यात्मिक रहस्यों सहित प्रस्तुत करेगी। कथा के दौरन स्वामियों व साध्वियों द्वारा सुमधुर भजनों का गायन भी किया जाएगा।

गोदरेज मॉल मैनेजमेंट पर 15 करोड़ की ठगी के आरोप, डीजीपी से शिकायत 

  • बिजनेसमैन अमित सिंगला ने मॉल में खरीदा ऑफिस, लेकिन अब तक नहीं हुई रजिस्ट्री 
  • मॉल मैनेजमेंट के खिलाफ एफआईआर के लिए डीजीपी को लिखा लेटर
  • विरोध के तौर पर पुलिस हेडक्वार्टर में ऑफिस की चाबियां लेकर पहुंचे सिंगला

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

            सेक्टर-27 के रहने वाले बिजनेसमैन अमित सिंगला ने इंडस्ट्रियल एरिया स्थित गाेदरेज माॅल में ऑफिस स्पेस खरीदा। 11 हजार स्क्वायर फीट के ऑफिस के लिए उन्होंने 15 करोड़ रुपए खर्च कर दिए। लेकिन अभी तक कंपनी ने ऑफिस की रजिस्ट्री उनके नाम करवाई है। मंगलवार को उन्होंने मॉल मैनेजमेंट के खिलाफ डीजीपी चंडीगढ़ को शिकायत दी। उन्होंने मॉल मैनेजमेंट पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किए जाने की मांग की है।

            सिंगला का कहना है कि उन्होंने 15 करोड़ रुपए खर्च कर दिए लेकिन कंपनी ने उन्हें अब तक रजिस्ट्री नहीं दी है। उन्हें अब सूत्रों से पता चला है कि लैंड ऑनर ने खुद ही मॉल मैनेजमेंट को एनओसी देने से मना कर दिया है। सिंगला ने कहा कि ये झगड़ा लैंड ऑनर और मॉल का है, लेकिन परेशान उन्हें होना पड़ रहा है। मंगलवार को वे पुलिस हेडक्वार्टर में अपने दफ्तर की चाबियां लेकर पहुंचे और बाहर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने मांग उठाई कि अगर उनके केस में एफआईआर दर्ज नहीं तो उनके ऑफिस की चाबियां ही रख ली जाएं क्योंकि रजिस्ट्री न होने पर वे ऑफिस का क्या करेंगे।

            सिंगला ने बताया कि उनका कंस्ट्रक्शन और इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट का बिजनेस है। उनके ज्यादातर प्रोजेक्ट बॉर्डर राेड ऑर्गेनाइजेशन(बीआरओ) और नेशनल हाईवेज के साथ होते हैं। उन्होंने बताया कि वे चंडीगढ़ में अपना ऑफिस बनाना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने गोदरेज प्रॉपर्टीज कंपनी से 5 ऑफिस यूनिट बुक करवाए। इसमें से 3 यूनिट के उन्होंने करीब 8 करोड़ रुपए कंपनी को जमा करवा दिए। इन 3 यूनिट का कुल एरिया 11 हजार स्क्वायर फीट है। इस ऑफिस पर उन्होंने 7 करोड़ रुपए इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार करने में लगा दिए। लेकिन एक साल बीतने के बाद भी कंपनी ने ऑफिस की रजिस्ट्री उनके नाम पर नहीं करवाई। वे लगातार कंपनी से बात करते रहे लेकिन कंपनी ने उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की। आखिर में उन्होंने अब कंपनी के खिलाफ क्रीमिनल कंप्लेंट फाइल की।

पंजाब मैरिज पैलेस और रिजौर्ट्स एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने रोड एक्सैस फीस सम्बन्धी मंत्री हरभजन सिंह ई.टी.ओ. के साथ की मुलाकात  

  इस साल की फीस बिना देरी के भरी जाये और बाकी सालों के बकाए संबंधी लिखित प्रस्ताव दिया जाये, जिस संबंधी विचार किया जायेगा: हरभजन सिंह ई.टी.ओ  

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

 राज्य में रोड एक्सैस (सडक़ तक पहुँच) की सरकारी फीस सम्बन्धी पंजाब मैरिज पैलेस और रिजौर्ट्स एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल आज यहाँ लोक निर्माण मंत्री हरभजन सिंह ई.टी.ओ को मिला। बैठक के दौरान मंत्री ने कहा कि मौजूदा फीस मैरिज पैलेस वाले भरें और पुराने बकाए संबंधी प्रस्ताव तैयार करके दें जिस संबंधी विचार किया जाएगा।  

 इससे पंजाब मैरिज पैलेस और रिजौर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुखदेव सिंह सिद्धू और जनरल सचिव मनविन्दर सिंह गोल्डी की अध्यक्षता में लोक निर्माण मंत्री हरभजन सिंह ई.टी.ओ को मिले, जिन्होंने मैरिज पैलेस और रिजौर्ट्स को रोड एक्सैस (सडक़ तक पहुँच) के लिए पिछले 8 साल से फीस ना भरने सम्बन्धी नोटिस मिलने का मामला ध्यान में लाया।

 इस सम्बन्धी पंजाब मैरिज पैलेस और रिजौर्ट्स एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल की सहमति के साथ फ़ैसला लिया गया कि इस साल की फीस बिना देरी के भरी जाये और बाकी सालों के बकाए संबंधी लिखित प्रस्ताव दिया जाये, जिस संबंधी विचार किया जाएगा।

परिवहन मंत्री द्वारा सडक़ हादसों में मृत्यु दर 50 प्रतिशत कम करने का लक्ष्य

  • पंजाब राज्य सडक़ सुरक्षा परिषद की अहम बैठक के दौरान समूह विभागों को सडक़ सुरक्षा मापदण्ड यकीनी बनाने की हिदायत
  • सडक़ हादसों के घायलों की मदद करने वालों को गणतंत्र दिवस पर सम्मानित करने के लिए डिप्टी कमिश्नरों को निर्देश

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

            पंजाब के परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने सडक़ हादसों में हो रही मौतों की दर 50 प्रतिशत कम करने के लिए संबंंधित विभागों को लक्ष्य दिया है।  

            पंजाब राज्य सडक़ सुरक्षा परिषद् की अहम बैठक के दौरान कैबिनेट मंत्री ने कहा कि कुछ समय पहले एक बैठक में सड़क सुरक्षा मापदण्डों संबंधी सुझाव देते हुए मुख्यमंत्री ने विभाग को सडक़ हादसों में हो रही मौतों को कम करने पर ज़ोर दिया था। उन्होंने कहा कि राज्य में सडक़ हादसों में रोज़ाना 14 मौतें हो रही हैं, जिन पर मुख्यमंत्री ने चिंता ज़ाहिर करते हुए कहा था कि इनको पहल के आधार पर कम करने के कार्य किए जाएँ।  

            परिवहन मंत्री ने कहा कि तेज़ और आधुनिक इमरजेंसी देखभाल सुविधाओं के द्वारा 10 में से 3 जानों को सीधे तौर पर बचाया जा सकता है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को इमरजैंसी और ट्रॉमा देखभाल सुविधाओं को और अधिक दुरूस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य में लेवल-2 के पाँच ट्रॉमा केयर सैंटर खन्ना, जालंधर, पठानकोट, फिऱोज़पुर और फाजिल्का में बने हुए हैं, जहाँ स्टाफ की कमी पूरी होने से सडक़ हादसों में मृत्यु दर कम करने की दिशा में मदद मिल सकती है।

            इसके अलावा यह फ़ैसला भी लिया गया कि राज्य में चल रहीं सभी ऐंबूलैंस जैसे एन.एच.ए.आई (1033), परिवहन विभाग (112), स्वास्थ्य विभाग (108) आदि को एक ऐप के द्वारा एक प्लेटफॉर्म पर लाकर पब्लिक फ्रेंडली बनाया जाएगा।
 
            इसी तरह मंत्री ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एन.एच.ए.आई.), लोक निर्माण विभाग, पंजाब मंडी बोर्ड और स्थानीय सरकार विभागों को अपने अधीन आने वाले अधिक हादसों वाले स्थानों (ब्लैक स्पॉट्स) को प्राथमिकता के आधार पर दुरुस्त करने के भी आदेश दिए। यह भी फ़ैसला लिया गया कि सम्बन्धित विभागों के सिविल इंजीनियरों को 15 दिनों का विशेष प्रशिक्षण कोर्स करवाया जाएगा।  

            बैठक के दौरान यह फ़ैसला भी लिया गया कि सडक़ों से सम्बन्धित सभी एजेंसियाँ जैसे कि एन.एच.ए.आई., लोक निर्माण विभाग, पंजाब मंडी बोर्ड और स्थानीय सरकार विभाग द्वारा, ख़ासकर सडक़ के दुर्घटना प्रभावित क्षेत्रों और हाईवेज के एंट्री एवं एग्जिट स्थानों पर अगले 2 महीनों के दौरान बोर्ड लगाए जाएंगे। दो महीनों के उपरांत इस सम्बन्धी की गई कार्यवाही की परिवहन मंत्री स्वयं समीक्षा करेंगे।
 
            कैबिनेट मंत्री ने ए.डी.जी.पी. (ट्रैफिक़) अमरजीत सिंह राय को राज्य में ट्रैफिक़ नियमों के लागूकरण को सुनिश्चित बनाने की हिदायत करते हुए भूसा ढोहने वाले वाहन चालकों को जागरूक करने और इस कारण होने वाले हादसों संबंधी जानकारी देने के लिए भी कहा। उन्होंने परिवहन विभाग के अधिकारियों को इस सम्बन्धी एस.डी.एम्ज़. को भी पत्र लिखने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि इसी तरह सरिया लादकर ले जाने वाले वाहनों और भारी वाहनों के पीछे लोहे की रॉड लगाना सुनिश्चित बनाने के साथ-साथ इस धुंध के सीजन में ट्रैक्टर- ट्रॉलियाँ, तीन पहिया और दो पहिया वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाने की विशेष मुहिम शुरु की जाए। इस विशेष मुहिम में राज्य के सभी एस.डी.एम. और ट्रैफिक़ पुलिस के अधिकारी भी शामिल होंगे।

            परिवहन मंत्री ने सचिव परिवहन विकास गर्ग को निर्देश दिया कि सडक़ हादसों के घायलों की मदद करने वालों को 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर सम्मानित करने के लिए डिप्टी कमिश्नरों को पत्र लिखें।

            मंत्री के स्थानीय सरकार विभाग के अधिकारियों को सुप्रीम कोर्ट की हिदायतों के मुताबिक शहरों में सडक़ों के साथ-साथ फुटपाथ और साइकिल ट्रैक बनाने की ओर विशेष रूप से ध्यान देने के लिए कहा।  
 
डिजीलॉकर के दस्तावेज़ दिखाने पर नहीं कटेगा चालान: मंत्री
 
                  परिवहन मंत्री स. लालजीत सिंह भुल्लर ने ए.डी.जी.पी. (ट्रैफिक़) को हिदायत की कि चालक द्वारा डिजीलॉकर में कोई भी दस्तावेज़ पेश करने पर उसे मान्यता दी जाए। उन्होंने कहा कि वैश्विक स्तर पर स्मार्ट कार्ड में लगने वाली चिप की कमी के कारण विभाग द्वारा लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट आदि जारी करने में देरी हो रही है। इसलिए ट्रैफिक़ पुलिस डिजीलॉकर सेवाओं को मान्यता दे।  
 
            बैठक के दौरान प्रमुख सचिव परिवहन श्री विकास गर्ग, डायरैक्टर जनरल लीड एजेंसी श्री आर. वेंकट रत्नम, स्टेट ट्रांसपोर्ट कमिश्नर श्री मौनिश कुमार, ए.डी.जी.पी. (ट्रैफिक़) श्री ए.एस. राय और एन.एच.ए.आई. सहित लोक निर्माण विभाग (बी.एंडआर.), स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, पंजाब मंडी बोर्ड, स्कूल शिक्षा आदि सम्बन्धित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

कृषि विभाग पंचकूला द्वारा प्राकृतिक खेती को बढावा देने के उदेश्य से गांव ठाकुर दव्वारा (भौज पौंटा) में किसान गोष्ठी का किया आयोजन

डेमोक्रेटिक फ्रंट

कोरल पुरनूर 

डेमोक्रेटिक फ्रंट

कोरल पुरनूर 

पंचकूला, 14 दिसंबर- कृषि विभाग पंचकूला द्वारा प्राकृतिक खेती को बढावा देने के उदेश्य से मोरनी खण्ड के गांव ठाकुर दव्वारा (भौज पौंटा) में किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डा0 सुरेन्द्र सिंह दहिया, अतिरिक्त निदेशक, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, हरियाणा, पंचकूला ने मुख्य अतिथि के तौर पर भाग लिया।
डा0 राजेश लाठर, कृषि वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केन्द्र पंचकूला ने किसानों से प्रश्न-उतर करते हुए प्राकृतिक खेती के लाभों से अवगत कराया। विभिन्न फसलों में रासायनिक उर्वरकों एवं कीटनाशकों के अंधाधुन्ध प्रयोग से बिगडती मृदा संरचना व भूमि की उपजाऊ शक्ति में कमी से उत्पन्न मानव-स्वास्थय स्थिति पर प्रकाश डालते हुए इसके कारण व निवारण से किसानों को जागरूक किया। प्राकृतिक खेती के अंतर्गत किसी भी फसल पर विभिन्न बिमारियों व कीटों आदि से सुरक्षा हेतु घर पर ही कम लागत पर छिडकाव हेतु बनाने वाली विभिन्न दवाओं जैसे नीमास्त्र, अग्नि अस्त्र, फंगीसाइड व दंशपर्णी, अर्क दवा, जीवा तथा प्राकृतिक खाद जैसे जीवा मृत, बीजामृत, गुड/जल अमृत, जवैरलिक, घनजीवामृत आदि बनाने व इसके प्रयोग की विधियों बारे किसानों को विस्तार से बताया।
डा0 सुरेन्द्र दहिया ने चर्चा के दौरान किसानों को बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा लागू की गई प्राकृतिक खेती स्कीम के अंतर्गत किसानों को देसी गाय की खरीद पर 25000 रूपए प्रति गाय की दर से अनुदान राशि प्रदान की जा रही है तथा विभिन्न प्रकार की देसी दवाईयां व देसी खाद बनाने हेतु 750 रूपए प्रति ड्रम की दर से कुल चार ड्रमों के लिए 3000 रूपए राशि अनुदान के तौर पर भी दी जा रही है। इस प्रकार  म्ुाख्य अतिथि ने प्राकृतिक खेती को अधिक से अधिक अपनाने हेतु किसानों को आह्वान किया।
डा0 सुरेन्द्र सिंह यादव, उप कृषि निदेशक पंचकूला ने बताया कि पंचकूला जिले में प्राकृतिक खेती को बढावा देने हेतु किसान-गोष्ठियों का आयोजन किया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक किसानों को जागरूक किया जा सके। इसी श्रृंख्ला में आगामी तिथियों में जिले के अन्य खण्डों में भी किसान गोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा।  
डा0 बलबीर भान, उपमण्डल कृषि अधिकारी, ने प्राकृतिक खेती स्कीम के साथ-2 विभाग द्वारा क्रियान्वित अन्य किसान हितैषी स्कीमों के अंतर्गत प्रदान की जा रही सुविधाओं के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी। इस अवसर पर डा0 रविन्द्र हुड्डा, गुण नियंत्रण निरिक्षक तथा डा0 अजय नरवाल, खण्ड कृषि अधिकारी, मोरनी भी उपस्थित रहे।

हरियाणा के शिक्षा मंत्री श्री कवंरपाल ने पंचकूला के यवनिका पार्क में आयोजित प्रथम पंचकूला पुस्तक मेले का किया उद्घाटन

– विद्यार्थी अपनी पढाई से संबंिधत किताबों के साथ-साथ अन्य किताबों का भी करें अध्ययन -कंवरपाल

-बच्चे पर्यावरण संरक्षण की दिशा में दे सकते हैं बेहतर योगदान -शिक्षा मंत्री

डेमोक्रेटिक फ्रंट

कोरल पुरनूर 

पंचकूला, 14 दिसम्बर- हरियाणा के शिक्षा एवं वन मंत्री श्री कवंरपाल ने आज पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित यवनिका टाउन पार्क में आयोजित प्रथम पंचकूला पुस्तक मेले का रिबन काट कर उद्घाटन किया। इस पुस्तक मेले में हिन्दी, अंग्रेजी, पंजाबी भाषा के 40 से अधिक प्रकाशकों की पुस्तकें शामिल की गई हैं।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए श्री कंवरपाल ने कहा कि पुस्तक मेले में लोगों को अपने ज्ञान में वृद्धि करने के साथ-साथ अपने पसंदीदा लेखकों को पुस्तकों को खरीदने का अवसर भी मिलेगा।
उन्होंने उपस्थित विद्यार्थियों से अहवान किया कि वे पढाई से संबंिधत किताबें पढने के साथ-साथ अन्य पुस्तकों का भी अध्ययन करें ताकि उनके ज्ञान में वृद्धि हो। उन्होंने कहा कि इंटरनेट के इस युग में लोगों का पुस्तकों के प्रति रूझान कम हुआ है जो कि एक चिंता का विषय है। उन्हांेने कहा कि हालांकि इंटरनेट पर कम समय में अधिक जानकारी हासिल की जा सकती है परंतु किताबों के माध्यम से अर्जित किया गया ज्ञान लंबे समय तक स्मरण रहता है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि लोगों में किताबों में रूचि पैदा करने के लिए यह पुस्तक मेला सहायक सिद्ध होगा।
श्री कंवरपाल ने कहा कि पेड़ होंगे तो पुस्तकें होंगी। इसलिए  पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड़ों को अनावश्यक काटने से रोकना होगा। उन्होंने कहा कि बच्चों में सोच में बदलाव लाने की श्रमता है और वे पर्यावरण संरक्षण की दिशा में बेहतर योगदान दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए स्कूलों और काॅलेजों में कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना चाहिए ताकि वे स्वयं पर्यावरण संरक्षक बनने के साथ-साथ दूसरों को भी प्रेरित करें।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए हरियाणा पावर युटिलिटिज के अध्यक्ष श्री पी के दास ने कहा कि बेहतर जिंदगी का रास्ता बेहतर किताबों से होकर गुजरता है। उन्होने कहा कि पुस्तकें श्रेष्ठ मानव समाज की रचना का आधार है। उन्होने विद्यार्थियों को आहवाहन करते हुए कहा कि जो पढेगा वही बढेगा।
अपने स्वागतीय भाषण में एच एस वी पी के प्रशासक श्री धर्मवीर सिंह ने कहा कि प्रतिदिन पुस्तक मेले में 2 हजार विद्यार्थियों की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है।
इस अवसर पर महानिदेशक स्कूल शिक्षा श्री अंशज सिंह, हरेडा के चेयरमैन श्री स्वतंत्र कुमार, डा. प्रदीप नौटियाल, निदेशक ए. के. रहेजा, निदेशक सुनील सेट्टी, निदेशक कुलदीप, मुख्य अभियंता मनमोहन माटा, जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, उप निदेशक नीता सगम, सहित शिक्षा विभाग से ें शिक्षक तथा विद्यार्थी भी उपस्थित थे।

 ऊर्जा संरक्षण दिवस पर संयोजित हुआ ऊर्जा संरक्षण रैली
पंचकूला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों के छात्रों के सहयोग से ऊर्जा संरक्षण दिवस पर ऊर्जा संरक्षण रैली का आयोजन किया गया। अक्षय ऊर्जा  विभाग के अधिकारियों के नेतृत्व में जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक एवं पूनम अहलावत के समन्वय में सैंकड़ो विद्यार्थियों का समूह यवनिका पार्क पहुंचा। जिनका स्वागत श्री पी के दास अध्यक्ष हरियाणा पावर युटिलिटिज ने श्री स्वतंत्र कुमार अध्यक्ष हरेडा एवं श्री एस. नारायणन महानिदेशक हरेडा एवं महानिदेशक हरेडा एवं महानिदेशक स्कूल शिक्षा श्री अंशज सिंह ने किया।

चालीस से अधिक प्रकाशकों से सजा प्रथम पंचकूला पुस्तक मेला
  इस पुस्तक मेले में नेशनल बुक ट्रस्ट, नेशनल स्कूल आफ ड्रामा, राजकमल प्रकाशन, राधा कृष्ण प्रकाशन, आधार प्रकाशन, हरियाणा ग्रन्थ अकादमी, हरियाणा साहित्य अकादमी, पंजाब बुक सेंटर, वाणी प्रकाशन, भारतीय ज्ञान पीठ, किताब घर, संवाद प्रकाशन, सेतु प्रकाशन, गीता प्रेस साहित्य अकादमी जैसे देशभर से 40 से अधिक प्रकाशक हिस्सा ले रहे है।

पुस्तक प्रश्नोत्तरी एवं चित्रकला शिविर रहा आकर्षण का केन्द्र
विविध शिक्षण संस्थानों से आये विद्यार्थियों ने एन बी टी के संपादक श्री विजेन्द्र के संयोजन में पुस्तक प्रदर्शनी आयोजित की गई। वही विविध शिक्षण संस्थाओं से आये विद्यार्थियों ने चित्रकला प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। जिसका संयोजन स्टेट लाईब्रेरी चण्डीगढ़ की नीजा सिंह ने किया।

द्वितीय सत्र में इन्द्रधनुष आडिटोरियम में हुआ ‘‘स्वतंत्रता आंदोलन में आनंद मठ एक विचार’’ विषय पर हुआ विमर्श
पुस्तक मेले के उद्घाटन दिवस पर उच्च शिक्षा विभाग के माध्यम से  इन्द्रधनुष सभागार में स्वतंत्र आंदोलन में आनंद मठ एक विचार विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए कोलकाता से आयी प्रसिद्ध साहित्यकार प्रो. सोमाबद्योपाध्याय ने कहा कि वंदेमातरम स्वतंत्र आंदोलन का बीज मंत्र है। उस समय लोग आनंद मठ को गीता के समान पवित्र  समझकर अपने घरों मंे रखते थे। उन्होंने कहा कि आनंद मठ को आज के संदर्भ में रखकर पढ़ना चाहिए। आनंद मठ आज उतना ही प्रासंगिक है जिसना उस समय में था।
यह पुस्तक मेला सुबह 10 बजे से सायं 7 बजे तक खुला रहेगा। कल दिनांक 15 दिसम्बर 2022 को ‘‘स्त्री का समाज और समाज में स्त्री’’ विषय पर विमर्श का आयोजन किया जायेगा।

बेटी को न्याय की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी ने प्रदर्शन कर आईजी को सौंपा ज्ञापन

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 14 दिसंबर :  

            आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने समीपवर्ती गांव की 13 वर्षीय बेटी को इंसाफ दिलाने की मांग को लेकर क्रांतिमान पार्क से लेकर आईजी कार्यालय तक प्रदर्शन कर आईजी को ज्ञापन सौंपा।

            इस मौके पर जिला प्रधान एडवोकेट संजय बूरा, संगठन मंत्री वीएल शर्मा, वीना कतीरा, डॉ. शक्ति चौधरी बैनीवाल, प्रवक्ता एडवोकेट वीरेंद्र शर्मा, सचिन ग्रोवर, वीरेंद्र नरवाल, दलबीर किरमारा, जगदीश तायल, वीनू जैन, श्रीकांत योगी, भीम सिंह महेशवाल, सीताराम, चरणजीत, सौरव छाबड़ा, ललित भाटिया, जगदीश राय, रामनाथ,  रतन बंसल, कमल सोलंकी, शक्ति सिंह, जगदीप ग्रेवाल, अशोक शर्मा शास्त्री, संजय चौहान, शुभम रहेजा, कृष्ण कुमार, सज्जन कुमार, सतबीर, जयप्रकाश, सत्यवान, सुनील, अनिल आदि लोग उपस्थित रहे।  

सत्संग से होती है इच्छाशक्ति दृढ़ : साध्वी रेखा

पवन सैनीडेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 14 दिसंबर :  

                        श्री योगवेदांत सेवा समिति द्वारा श्रीमद् भागवत गीता जयंती व तुलसी पूजन के निमित, एक दिवसीय सत्संग का आयोजन किया गया।

                        सत्संग में साध्वी रेखा (अहमदाबाद वाले) ने प्रवचन देते हुए कहा कि अगर हम नित्यप्रति सत्संग प्रवचन करते हैं या सुनते हैं तो इससे हमारी आंतरिक शक्ति बढ़ती है। रोग हमारे तन से दूर भागेंगे और इच्छाशक्ति दृढ़ होती है। उन्होने कहा कि आज हम अपनी संस्कृति को भूलते जा रहे हैं जबकि संत गुरु संस्कृति के बारे में सही मार्ग दिखाते हैं।  ‘मंगल फैलाए तेरा नाम हरि तेरे नाम में आनंद आ जाए’, ‘तेरे नाम में जो मन लग जाए’, ‘गुरु द्वार मेरा मंदिर है मेरा गुरुदेव मेरे भगवान शरणम गुरु की सार’, ‘भक्ति मिलती शांति मिलती बापू के दरबार में भक्तजनों के कष्ट मिटते बापू के दरबार में’, ‘झूठी दुनिया से मन को हटा लो ध्यान गुरु के चरणों में लगा ले नसीबा तेरा जाग जाएगा’ आदि से उपस्थित साधकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

                        इसके अलावा साध्वी रेखा ने बच्चों के लिए विशेष प्रवचन दिए। आरती के उपरान्त आश्रम से जुड़े संचालक संतोष भाई व समिति प्रधान ओपी चौधरी की देखरेख मे भंडारे के प्रसाद का वितरण हुआ।